बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

परिचय सम्मेलन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर : मेयर संगीता तिवारी ▪️अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय परिचय का समापन, मंगल भवन निर्माण के लिए आए लोग


परिचय सम्मेलन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर : मेयर संगीता तिवारी 

▪️अग्रवाल समाज का  तीन दिवसीय परिचय  का  समापन, मंगल भवन निर्माण के लिए आए लोग

 


सागर .15 जनवरी 2023 .अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन सह संगीतमय अग्र भागवत कथा हुआ भक्तिमय समापन | आयोजन के तृतीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सागर नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहां कि अग्रवाल समाज धर्म और परमार्थ के लिए हमेशा आगे रहता है, मै सागर नगर के विकास के साथ अग्रवाल समाज के कुल पिता अग्रसेन जी के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सिद्धात और उनकी राज्य की प्रजा के लिए आदर्श शासन प्रणाली का अनुशरण करते हुए महापौर के रूप नगर की जनता की खुशहाली के लिए कार्य कर रही हूं। अग्रवाल समाज का यह आयोजन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर साबित होगा |
महापौर संगीता सुशील तिवारी द्वारा अनाथ बेसहारा बेटियों परवरिश कर रही शोभा देवी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष नौगांव की दीदी माँ सुश्री तृप्ति अग्रवाल,पॉवर लिफ्टिंग मे राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली आयुषि अग्रवाल सहित राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाज की बाल प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ जन का शाल श्रीफल से अमृत सम्मान किया गया | 



देर शाम तक चला परिचय सम्मेलन

अग्रवाल समाज के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन अंतिम दिन मंच से परिचय का दौर देर शाम तक चला जिसमे लगभग सवा सौ युवक युवतियों के परिचय कराये गए एवं संपर्क मिलन समिति की महिला सदस्यों द्वारा विवाह के इच्छुक परिवार का आपस मे मेल मिलाप कराया गया। आयोजन स्थल पर ही ज्योतिषाचार्य डॉ.प्रमोद शास्त्री जी ने कुंडली मिलान भी किया गया | मोहन अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति को अभी तक आपसी सहमति से पांच संबध तय होने की जानकारी प्राप्त हुयी है |


महाराजा अग्रसेन की आर्दश रहा शासन

भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचिका कमलेश गर्ग जी ने महाराजा अग्रसेन जी आदर्श शासन व्यवस्था, धर्म अहिंसा के साथ समाजवाद में उनके योगदान महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों के जन्म एवं उनके पुत्रों के नाम से अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के नामकरण एवं महाराजा अग्रसेन जी की मोक्ष मार्ग का संगीतमय वृतांत सुनाया गया | 

अग्र भागवत कथा में श्रीमती सरला-शिव कुमार भीमसरिया मुख्य यजमान एवं श्रीमति लता-सीताराम अग्रवाल,श्रीमति मीना-अशोक अग्रवाल,श्रीमति ऊषा-कमल अग्रवाल,श्रीमति सीमा-मनोज अग्रवाल,श्रीमति मोनिका-गीतेश अग्रवाल,श्रीमति राजकुमारी-राकेश गर्ग,श्रीमति मंजू-वीरेन्द्र अग्रवाल,श्रीमति ममता-शैलेन्द्र अग्रवाल यजमान रहे |



मंगल भवन के निर्माण में समाज के लोग आए सामने

सागर नगर मे अग्रवाल समाज के मांगलिक भवन के निर्माण मे महाराजा अग्रसेन जी के एक रूपये एक ईट के सहयोग के नारे से प्रभावित होकर सागर नगर में अग्रवाल समाज की मांगलिक भवन की आधारशिला हेतु श्रीमती शशिकांत अग्रवाल एवं उनके पुत्र पुत्रवधुओ द्वारा 111000 रू., समाजसेवी स्वर्गीय घनश्याम अग्रवाल की स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती शरद अग्रवाल एवं उनके पुत्र गीतेश अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल ने 251000 रू, डिफेंस सप्लायर श्री जी एल अग्रवाल ने 151000 रूपये, श्री किशन अग्रवाल ने 51000 रूपये एवं अग्रवाल समाज नौगांव द्वारा 11000 रूपये की राशि भेंट की गई |


सफल आयोजन पर जताया आभार

परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन पर समाज के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी सहयोगी एवं बाहर से आये समाज जन का आभार व्यक्त किया |
राष्ट्रीय कथावाचिका कमलेश गर्ग जी एवं अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने आयोजन व्यवस्था मे लगी आवास समिति,अग्र भागवत समिति,भोजन समिति,संपर्क मिलन समिति,पंजीयन समिति मंच संचालन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया |


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में रवि अग्रवाल,द्वारका अग्रवाल,ओपी पोद्दार,डॉ.आर के गर्ग,बालकृष्ण अग्रवाल, रज्जन अग्रवाल, संदीप गुप्ता,शरद अग्रवाल,कैलाश पोद्दार,ओ पी अग्रवाल,अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वैलर्स,राजेन्द्र अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल,कमल अग्रवाल पंक्षी डालचंद अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,मिन्टू अग्रवाल,शरध पोद्दार, विकास अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल, किशन अग्रवाल,बीएम अग्रवाल,बंशीधर अग्रवाल,रामेश्वर अग्रवाल,करोड़ीलाल अग्रवाल,देवेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,रामशंकर अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,जगदीश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,पियूष अग्रवाल,हरिकिशन अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,श्याम अग्रवाल ,हिमांशु अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,श्रीमति चित्रा अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,मधु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल,लता अग्रवाल,मुकुल अग्रवाल,विभाशा शाह, दीपा अग्रवाल,रीति अग्रवाल,रितु अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल,प्रज्ञा अग्रवाल, ममता अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,सुचिता अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल ,रोशनी अग्रवाल,मोना अग्रवाल,समीक्षा अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल,मयूरी पोद्दार सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित रहे |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive