बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गुलाबचंद जैन पटना वालों की समाधि हुई : भव्यछपक आसन्न सागर की हुई समाधि10 प्रतिमाधारी थे

गुलाबचंद जैन पटना वालों की समाधि हुई : भव्यछपक आसन्न सागर की हुई समाधि10 प्रतिमाधारी थे


तीनबत्ती न्यूज : 07 अगस्त ,2023
सागर: आर्यिका दृढमतिमाताजी, ब्रह्मचारिणी सविता दीदी और ब्रह्मचारिणी अनीता दीदी के गृहस्थ जीवन के पिता 94 वर्षीय गुलाबचंद जैन पटना वालों की भाग्योदय तीर्थ के संत भवन में 26 दिन की सल्लेखना के बाद समाधि पूर्वक मरण हो गया ।वे 94 वर्ष के थे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से 30 जुलाई को मुनि श्री अजितसागर महाराज ने 10 प्रतिमाओं के व्रत दिये थे। 


उनका नाम परिवर्तन कर भव्यछपक आसन्न सागर रखा गया था 
मुकेश जैन ढाना ने बताया कि 14 जुलाई से उनकी सल्लेखना चल रही है सिर्फ दो गिलास जल लेकर के धर्म ध्यान किया। 7 अगस्त को सुबह से उन्होंने स्वयं जल का भी त्याग कर दिया। पूरे मुनिसंघ ने उनकी सल्लेखना समाधि में धर्म आराधना कराई।


 उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई 90 वर्ष की है। तीन भाई अशोक जैन, विनोद जैन और प्रमोद जैन है। 8 अगस्त को सुबह 6:15 बजे  भाग्योदय से डोला उठेगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive