बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

संत रविदास मंदिर निर्माण: समरसता यात्रा जारी: सागर में चरण पादुका पहुंची वार्डो में▪️संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में

संत रविदास मंदिर निर्माण: समरसता यात्रा जारी: सागर में चरण पादुका पहुंची वार्डो में

▪️संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में


तीनबत्ती न्यूज :6 अगस्त ,2023
सागर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर में 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास जी मंदिर व समरसता लोक का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं। इसके लिए पूरे जिले में समरसता उप यात्राएं निकाली जा रही है। अनेक तरह के रचनात्मक और प्रेरक आयोजन किए जा रहे है। 


सागर : चरण पादुका यात्रा दूसरे दिन पहुंची तुलसीनगर सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में 

सागर विधानसभा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका यात्रा दूसरे दिन तुलसीनगर सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में पहुंची जहां म विधायक  शैलेंद्र जैन ,निगम अध्यक्ष श्रीवृंदावन अहिरवार एवं तुलसीनगर वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल ने चरण पादुका का पूजन एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के चित्र की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी को प्रसाद देते हुए यात्रा में 12 अगस्त के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र देकर उन्हें ढाना हवाई पट्टी आने हेतु आमंत्रित किया।

इस दौरान सभी लोगों को 12 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया यात्रा का समापन शास्त्री वार्ड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में आरती कर किया गया। यात्रा के समापन पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि हम सभी सागर वासियों के लिए अत्यंत  गौरव का विषय है कि हमारे प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे सागर को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए चुना है और शायद ही किसी मंदिर के लिए इतनी बड़ी राशि दी गई होगी 100 करोड रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण होना है । जिसमें सिर्फ मंदिर निर्माण ही नहीं होगा स्थानीय तौर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे पर्यटन बढ़ेगा और पूरे देश से लोग यहां आएंगे। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म ठेकेदार, जगन्नाथ गुरैया ,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा, श्रीकांत जैन,रामू अहिरवार,नरेश धानक,कन्हई पटेल,महेश अहिरवार,देवेंद्र अहिरवार,ब्रजेश त्रिवेदी,अमित कच्छवाहा, गरीबदास जाटव, सुनील गोस्वामी,गोलू कोरी, भरत अहिरवार,जय सोनी,शैलेंद्र नामदेव,राहुल वैद्य,निखिल अहिरवार,शुभम सूर्यवंशी, चिराग सबलोक, राधे श्याम ठेकेदार,राजकुमार बंसल,अर्पित अहिरवार,नितिन साहू,कुलदीप खटीक,राहुल खटीक,राहुल अहिरवार, कल्याण अहिरवार,कृष्ण कुमार पटेल,प्रीतम पटेल,संजय अहिरवार,प्यारेलाल पटेल,मुन्ना राठौरया उपस्थित थे।

संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में हुईः मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

▪️मालथौन नगर पहुंची खुरई विधानसभा की समरसता यात्रा



संत रविदास मंदिर निर्माण कार्यक्रम के  प्रचार-प्रसार एवं संत रविदास जी के जीवन प्रसंगों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक समरसता यात्रा का आयोजन किया गया है। रविवार को समरसता यात्रा मालथौन के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जब मालथौन नगर में प्रवेश हुई तो ढोल, नगाड़े, डीजे के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति के भाईयों ने यात्रा की अगवानी की।


समरसता यात्रा मालथौन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर संत श्री रविदास मंदिर पहुंची जहां पर समरसता सभा का आयोजन किया गया। नगर में यात्रा के स्वागत हेतु तोरण द्वार व ध्वजा लगाई गई थी। समरसता सभा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार संत श्री रविदास जी के आदर्शों का अनुकरण करते हुए अनूसूचित जाति वर्ग को पूरी गरिमा, सम्मान देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री भूपेन्द्र भैया जब सांसद थे तब उन्होंने 22 अप्रैल 2012 को सागर में संत श्री रविदास महाकुंभ की शुरूआत की थी। जिसमें संत, महात्माओं, पुजारियों एवं समाज के माते-मुखियों का सम्मान कर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी।



मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि 22 अप्रैल को आयोजित महाकुंभ में की गई घोषणा के अनुसार 14 फरवरी 2017 को मकरोनिया सागर में संत श्री रविदास जी संग्रहालय व मंगलभवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी ने किया था। उन्होंने बताया कि विगत 8 फरवरी 2023 को सागर में आयोजित संत श्री रविदास महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा सागर में 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर एवं स्मारक निर्माण कराने की घोषणा की गई थी। इसी के अनुरूप 12 अगस्त 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संत श्री रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारने का न्यौता दिया।

उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, ग्रामों में संत श्री रविदास जी के मंदिर, धर्मशाला निर्माण के साथ ही सागर संभाग का एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान एवं उसमें संत श्री की भव्य प्रतिमा की स्थापना उनके जन्म जयंती के अवसर पर की गई। इसके साथ ही मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा वार्ड का नामकरण भी संत रविदास जी के नाम से किया गया। मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि आज खुरई में जिले एवं संभाग के संत शिरोमणि श्री रविदास जी के अने अनेक अनुयायी एवं संत सुंदर प्रतिमा एवं भव्य पार्क का भ्रमण कर आध्यात्मिक लाभ लेने पहुंच रहे हैं। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंन्देला, रावराजा राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, नीलकमल सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, यात्रा सहप्रभारी राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, अनुजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र अहिरवार, भीकम अहिरवार, पूर्व पार्षद शंकर अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार, नगर परिषद के सभी पार्षद, पदाधिकारी एवं अनु.जा. वर्ग के सैकड़ों नागरिक, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल हुए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive