बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

छतरपुर : आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चौकी प्रभारी ASI को गिरफ्तार कर भेजा जेल

छतरपुर : आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चौकी प्रभारी ASI को गिरफ्तार कर भेजा जेल



तीनबत्ती न्यूज : 7 जुलाई ,2023
छतरपुर: छतरपुर जिले में आत्महत्या के एक मामले में उकसाने को लेकर  एक ASI को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। छतरपुर जिले के  तत्कालीन कुपी चौकी प्रभारी ASI श्रीकांत पाठक और एक अन्य दुर्जन सिंह पर दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। जहां अब पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ASI श्रीकांत पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।


देखे। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना




ये है मामला

मामला जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कुपी का है जहां उक्त घटना हुई थी और उसी मामले में 2 माह की मर्ग जांच के बाद अपराध दर्ज हुआ है। 13 मई को नाथूराम विश्वकर्मा ने पुलिस की प्रताड़ना से तांग आकर आत्महत्या की थी, जिसपर परिजनों ने चौकी प्रभारी पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। 


मामले में मृतक नाथूराम विश्वकर्मा का दुर्जन सिंह से विवाद हुआ था जिसपर तत्कालीन चौकी प्रभारी पर चौकी के अंदर मारपीट के आरोप लगे थे। उक्त मामले में एसपी अमित सांघी  ने 2 सप्ताह पहले ही कुपी चौकी प्रभारी को हटा दिया था।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive