बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

करवा चौथ : जाने पूजा का मुहूर्त और चंद्रमा के उदय का समय

करवा चौथ : जाने  पूजा का मुहूर्त और चंद्रमा के उदय का समय


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्तूबर ,2023

▪️पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
इस वर्ष करवा चौथ 1 नवंबर 2030 को पड़ रही है  ।  करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है  ।  भुवन विजय पंचांग के अनुसार चतुर्थी 31 तारीख के रात के 10:42 से प्रारंभ होकर 1 तारीख को रात के 10:39 तक रहेगी  ।  करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी  आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं  ।   यह निर्जला उपवास होता है  ।  
______________

देखे : चुनावी रंग: सागर में BJP प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने तली पुड़िया...तो उनकी बहू व कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पूड़ी बेलती दिखी


__________________
करवा चौथ इस बार मृगसिरा नक्षत्र में मनाई जा रही है।  इस वर्ष के करवा चौथ में कुछ विशेष योग है जिसमें प्रमुख है सर्वार्थ सिद्धि योग जो पूरे दिन रहेगा । इसके अलावा परिध योग प्रातः काल  से दिन के 2:07 तक रहेगा  ।  इसके उपरांत शिव योग प्रारंभ हो जाएगा जो अगले दिन तक रहेगा  ।  एक महत्वपूर्ण बात यह भी है की करवा चौथ के दिन चंद्रमा वृष राशि में है जहां पर की यह उच्च का होता है।
इस वर्ष करवा चौथ की पूजा शाम 5:36 से शाम को 6:54  तक की जा सकती है  ।  व्रत का पारण महिलाएं चंद्रमा को अर्ध देने के  उपरांत पति के हाथों जल पीकर  करती हैं  । 


 इस वर्ष चंद्रमा नई दिल्ली में 20:14 उदित होगा  ।  कोलकाता में 19:45 पर ,  चेन्नई में 20:42 पर और मुंबई में 20:58 पर होगा  ।  इसी प्रकार मध्य प्रदेश के शहरों में चंद्रमा सागर में 20:22 मिनट पर ,  उज्जैन में 20:36 पर , भोपाल में 20:29 मिनट पर , जबलपुर में 20:18 पर  ,  इंदौर में 20:37 पर और ग्वालियर में 20:17 पर होगा ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive