बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रैपुरा ग्राम में बेघर हुए दलितों को भूखंड आवंटित


रैपुरा ग्राम में बेघर हुए दलितों को  भूखंड आवंटित




सागर 26 जून 2023 । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के विगत दिवस ग्राम रैपुरा में बेघर हुए परिवारों से मिलने के पश्चात दिए गए निर्देशों के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा रैपुरा ग्राम में हटाए गए अतिक्रमण द्वारा बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना के तहत भू-खण्ड का आवंटन किया गया। 


जहां पर वह अपना मकान बना सकेंगे। अभी बेघर हुए परिवारों को पास के ही प्राथमिक एवं आंगनवाड़ी विद्यालय में अस्थाई रूप से ठहराया गया है। जहां उनकी समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।



     कलेक्टर से दीपक आर्य ने बताया कि अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को समस्त्त कार्रवाई हेतु अधिकृत किया गया है, शीघ्र ही सभी बेघर हुए परिवारों को भूखंड देने की कार्रवाई की जाएगी। 


उन्होंने बताया कि मंत्री श्री राजपूत के निर्देश के तत्काल पश्चात अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी के द्वारा कार्रवाई करते हुए आज बेघर हुए परिवारों को भूखंड आवंटित किए गए और उनको चिन्हिंत भी कराया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive