बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: जल शक्ति मिशन के पाईप चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा: पीएचई के ठेकेदार ने खरीदे चोरी के पाइप

Sagar:  जल शक्ति मिशन के पाईप चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा: पीएचई के ठेकेदार ने खरीदे चोरी के पाइप


सागर। केसली थाना पुलिस ने जल शक्ति मिशन के पायीप चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाती है। इन पाइप को चोरी करके पीएचई के एक ठेकेदार को बेचे जा रहे थे। ठेकेदार के पास से इनको बरामद भी किया गया। 

पुलिस के मुताबिक दिनांक 08.06.23 को फरियादी ठेकेदार मन्टू कुमार सोलंकी ने ग्राम गुटौरी पाना से जल शक्ति मिशन के एचडीपीई 110 एमएम प्लास्टिक पाईप चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई क।उसके कान्टेक्ट के जल शक्ति मिशन के एचडीपीई 110 एमएम प्लास्टिक पाईप बडी मात्रा में ग्राम गुटौरी पाना से चोरी हो गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर मामला का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने एवं चोरी गये पाईप बरामदगी हेतु दिशा निर्देशित किया। ज्योति ठाकुर  अति० पुलिस अधीक्षक बीना एवं पूजा शर्मा एसडीओपी  देवरी के निर्देशन में 24 घंटे के अन्दर घटना के संदेही / आरोपी विनोद लोधी नि० झांसी, रवि राजपूत नि० ग्राम भौंहारा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई ।जिन्होने गुटौरी पाना के अरविन्द लोधी के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से बाड़े से करीब 500 मीटर पाईप ट्रेक्टर से कई बार भरकर पीएचई ठेकेदार हर्ष पाठक को करीब 90000 रू० में बेंचना बताया ।जो करीब 500 मीटर पाईप पीएचई ठेकेदार हर्ष पाठक के कब्जे से भौंहारा रोड एवं ग्राम जमुनिया से बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 150000 रूपये पायी गई। जिसके संबंध में पीएचई विभाग से जानकारी प्राप्त कर एवं पाईप के संबंध अन्य क्षेत्रवासी से पूछताछ कर विवेचना की जावेगी ।

उक्त कार्यवाही में पूजा शर्मा एसडीओपी देवरी के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरी0 नेहा सिंह गुर्जर, उप निरी० सत्यव्रत धाकड़, आर0 1489 पुष्पेन्द्र, आर0 901 नीलेश आर0 821 पवन, आर0 508 कछेदी सायबर सेल सागर से प्रधान आरक्षक अमर एवं आरक्षक अमित की सराहनीय भुमिका रही ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive