बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आंधी-तूफान से हुआ नुकसान : सर्वे कराने कलेक्टर को लिखा पत्र एमएलए प्रदीप लारिया ने

आंधी-तूफान से हुआ नुकसान : सर्वे कराने कलेक्टर को लिखा पत्र एमएलए प्रदीप लारिया ने

 

नरयावली 04 जून 2023: पिछले दिनों चले आंधी तूफान और बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। बिजली  व्यवस्था बिगड़ गई। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा की और सर्व कराकर नुकसान की भरपाई को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा। 


कई गांवों की बिजली बंद

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरयावली, किषनपुरा, जरूआखेड़ा, ईशुरवारा, तोड़ापाली, हनौता पारीक्षत, सेमरा लहरिया, कनेरानीखर, नगना, ढांेगा, सामोस, ढाना, मुढिया, लुहारी, डाबरी, बेलईगुरू, कांचरी, मदनपुरा, खिरिया, बसोना, एवं आसपास के ग्रामों में अत्याधिक आंधी- तूफान से ग्राम वासियों के घर के छप्पर उड़ गये एवं अन्य सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है एवं विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से विद्युत सप्लाई बंद है।





कलेक्टर और बिजली विभाग को लिखा पत्र

 जिस पर विधायक प्रदीप लारिया ने तुरंत कलेक्टर सागर, एसडीएम सागर, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग से दूरभाष पर चर्चा कर पत्र लिखा। चर्चा के दौरान विधायक श्री लारिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को राजस्व टीम के साथ शीघ्र सर्वे कार्य कराये जाने एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल में सुधार कार्य कराया जाकर विद्युत सप्लाई चालू कराये जाने के निर्देश दिये।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive