बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जहां 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी करने वाला है. वहीं इसी बीच दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक किया जाएगा.  इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 1 जनवरी से 7 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आपको बता दें,  छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देने दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा. परीक्षा होम सेंटर पर ही ली जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in पर उपलब्ध है.
      सोसल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड की फेक  डेटशीट सर्कूलेट हो रही है, जिसपर सीबीएसई की स्पोकपर्सन  रमा शर्मा ने बताया कि "सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा  12वीं की बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2020 तय समय से पहले आ  सकती है.  बोर्ड आधिकारिक रूप से परीक्षा कार्यक्रम की  विस्तार रूप से जानकारी देगा.  जो इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं वह समय- समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic को देखें.
इस बीच, बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है. संबद्ध स्कूलों के साथ बोर्ड द्वारा साझा किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 मुख्य परीक्षा के लिए 2 मार्च, 2020 से शुरू होगी. वहीं एंसीलरी या छोटे विषयों की परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होगी. जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी





Share:

जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेस

जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेस

सागर । प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बने  लगभग एक वर्ष पूरा होने को  है।किंतु कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नही मिल रहा है। यह बात  जिला काँग्रेस के प्रवक्ता /महामन्त्री देवेंद्र फुसकेले पप्पू ने कही। उन्होंने एक बयान में कहा  कि पार्टी हाईकमान के स्पस्ट निःर्देश थे कि जिन  मंत्रियो के दरवाजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खुले नही रहंगे। उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया  जाएगा। किंतु कमलनाथ सरकार के कई मन्त्री कार्यकर्ताओं से बात करने में परहेज कर रहे है । पार्टी के वरिष्ठ नेताओ की शिकायत है कि मंत्रीगण उनके मोबाइल फोन भी अटेंड नही करते है। सत्ता से जुड़े नेताओं ने ऐसा कॉकस तैयार कर  लिया है कि राशन दुकानों से लेकरबिभिन्न लाभ के पदों पर होने वाली नियुकितयो में अपने समर्थकों को उपकृत कर रहे है ।प्रदेश में भाजपा की सत्ता के दौरान जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजन सम्मान और लाभ से वंचित है । वही मौकापरस्त लोग सत्ता से जुड़कर मलाई खा रहे है ।
         फुसकेले ने सीएम कमलनाथ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राष्ट्रीय महासचिव दीपक वाबरिया से आग्रह किया है कि वे कांग्रेसजनों के साथ हो रहे पक्षपात को तत्काल समाप्त कराए और काँग्रेस के संघर्ष के साथियों को न्याय दिलाये। फुसकेले ने  कहा कि सागर जिले में नोटरी के पद पर हाल ही में  नियुक्तियां हुई है । इनका संघर्ष से कोई नाता नही रहा है ।उन्होंने कहा कि उन नेताओं के नाम सार्वजनिक  किये  जाए जिनकी सिफारिश से नियुक्तियां हुई है ।
Share:

30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्ज



30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्ज

सागर । सागर जिले के कुख्यात 30 हजार के  इनामी अपराधी ब्रजेश दांगी  को पुलिस ने केसली के पास मुहली के जंगलों में मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ लिया है । उसने  पकड़ने गए पुलिस दल पर फायरिंग की थी।  इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किए । उस पर सागर जिले में 43 आपराधिक मामले दर्ज है ।
         पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया किथाना गौरझामर के ग्राम सरखेड़ा निवासी बृजेश पिता जगत सिंह ठाकुर वर्ष 1999 से लगातार आपराधिके गतिविधियों लिप्त था। सागर जिले के लगभग आधा दर्जन थानों में बृजेश के विरूद्ध लगभग 43 प्रकरण पंजीबद्ध
थे। जिसमें मारपीट, बलबा, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, एससी/एसटी एक्ट, अपहरण, लूट जैसे गंभीर अपराध थे ।उसकी इन्हीं आपराधिक प्रवृत्तियों के कारण वर्ष 2013 में उसे जिलादण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया था। किन्तु वह जिला बदर अवधि में पुनः अवैध हथियार के साथ थाना देवरी में जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर पकडा गया था। वर्ष 2015 में उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) केअंतर्गत कार्यवाही की गई एवं उसे पुनः जेल में निरूद्ध कर दिया गया था। निरुद्ध अवधि के उपरांत रिहा होने परउसने पुनः मारपीट, गुण्डागर्दी, अपहरण, लूटपाट के अपराध घटित किये। वह कई मामलों में फरार था। लगातार तलाश की जा रहीथी तथा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन द्वार, उसके गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गयाथा
इस तरह चला घटनाक्रम
    पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीना)  विक्रम सिंह को विगत दिनों मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी बृजेश पुनः सागर आने वाला है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) देवरी  अजीत पटैल के नेतृत्व में बृजेश दांगी की तलाश हेतु विशेष दल का गठन किया गया । बृजेश की केसली थाना क्षेत्र में उपस्थिति मिलने पर एसडीओपी देवरी श अजीत पटैल के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरझामर  आशाराम अहिरवार, थाना प्रभारी ,केसली   एन.के. जगेत एवं थाना प्रभारी महाराज पुर श् चंद्रजीत यादव  पृथक- पृषक टीम गठित कर केसली क्षेत्र में मुहली गांव के पास स्थित जंगल में भोर के समय घेराबंदी कर सचिंग प्रारंभ की गई।  बृजेश के जगल
में छिपे दिखने पर पुलिस द्वारा उसे आत्म समर्पण  के लिए चिल्लाकर बोला गया किन्तु अचानक पुलिस को देखकर बृजेश दांगी निवासी सरखेडा द्वारा पुलिस दल पर देशी कट्टे से जानलेवा दो फायर किये गये अतः पुलिस
दल ने भी अविलंब पॉजीशन लेकर आत्मरक्षार्थ दो फायर किये जिससे बृजेश ने जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस दल ने घेराबंदी कर उसे जीवित गिरफ्तार कर लिया है । उसके विरूद्धविधिसंगत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने संयुक्त पंजीयक सहकारिता विभाग  सागर के एक स्टेनोग्राफर  को 50 हजार की रिश्वत लेते  रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है ।निलंबित  समिति प्रबंधक से अपने पक्ष में आदेश करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
        घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक रामावतार पटेल जो  ग्राम लखेरी तहसील राजनगर जिला छतरपुर के समिति प्रबंधक के पद पर था ।जिसे निलंबित कर दिया गया था ।जिसकी बहाली का उसके पक्ष में  आदेश करने के एवज में  स्टेनोग्राफर  राशि की मांग कर रहा था ।शिकायत को सही पाते हुए लोकायुक्त टीम ने उसे बुधवार को सिविल लाइन कालीचरण चौराहे  पर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में भरस्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही में ले लिया है ।
Share:

सौर ऊर्जा से दौड़ेंगे रेल इंजन, बीना में हुआ रेलवे के पहले सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास

सौर ऊर्जा से दौड़ेंगे रेल इंजन, बीना में हुआ रेलवे के पहले सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास

सागर।  अब रेल पटरियों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले रेल इंजन दौड़ते नज़र आएंगे। भारतीय रेल का पहला सोलर प्लांट मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर स्थापित होगा । आज इसका शिलान्यास सांसद राजबहादुर सिंह ,विधायक महेश राय और भोपाल रेलमंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने किया। 
      रेल अधिकारियों के मुताबिक  यह पहला सोलर प्लांट है। जिसे भेल BHEL ने आधुनिक तकनीक के साथ बनाया है ।  इसकी बिजली से सीधे इंजन चलेंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट भारतीय  है । पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बीना मे रेल्वे ऒर बीएचईएल द्वारा स्थापित  होने वाले सोलर प्लांट से ट्रेने चलाई जाएगी ।ऒर रेल्वे को  हर साल एक करोड सॆतीस लाख रुपये की बचत होगी 
      बीना मे बी एच ई एल द्वारा रेल्वे की जमीन पर लगाये जा रहे मेगा सोलर प्लांट की ऊर्जा से ट्रेने चलाई जाएगॉ। इस अवसर पर  भोपाल रेल्वे डी आर एम उदय बोरवणकर ने कहा कि यह पहला पायलट प्रोजेक्ट है । इसके बाद हमारे प्रयास होंगे कि देशभर में सोर ऊर्जा से रेल पटरियों पर इजन दौड़े। भेल ने काफी रिसर्च करके इसे बनाया है । बिजली सीधे रेलवे  कनेक्शनों से जुड़ती हुई इंजन को सप्लाई होगी। सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि यह बीना को बड़ी सौगात है । रेलवे का यह प्रोजेक्ट पर्यावरण की दृष्टि से बढ़िया है ।
        कार्यक्रम के बाद  एम.ए.सिद्दीकी पी.आर.ओ रेल मंडल भोपाल ने बताया कि  भारत मे मे पहला पायलट प्रोजेक्ट हॆ।जिससे  बनने वाली ऊर्जा का उपयोग सीधे ट्रेनो के संचालन मे किया जाएगा।ऒर रेल्वे को प्रतिवर्ष एक करोड सॆतीस लाख रुपये की बचत होगी। 1.7 मेगावाट का यह पायलट प्रजोक्ट स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। 
इस प्रोजेक्ट में रेल विभाग का पैसा खर्च नही होगा । भेल द्वारा इसे निशुल्क लगाया जा रहा है । इसमे संचलान में पहले साल सिर्फ 40 लाख रुपये रेलवे को भेल के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
Share:

सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड


सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
 सागर।  सागर के  सिंधी कॉलोनी निवासी
विकास उर्फ गुड्डू पंजवानी की आत्महत्या के  मामले में मोतीनगर पुलिस ने तीन सूदखोरों के
खिलाफ उसे प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए
मजबूर करने का केस दर्ज किया है। वहीं
आरोपियों को संरक्षणदेने पर दो आरक्षकों
को सस्पेंड कर दियागया है। मंगलवा रको मृतक के परिजनपहले मोतीनगर थानेपहुंचे और फिर एसपी अमित सांधी से मिले थे।
    परिजनों का आरोप है कि विनोद पोपटानी उर्फकि भूरा, दीपक उर्फ टीटक तलरेजा, निक्की
छावड़ा गुड्ड से हर दिन व्याज के 1000 रुपए
लेने आते थे। इसके बाद उसका मोबाइल व बाइकछीन ली थी। हर दिन घर आकर गाली-
गलौज कर रहे थे। एक दिन का ब्याज न दे
पाने पर तीनों ने उसके कपड़े उतारकर पीटा
था। जिससे उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
आरोपियों को मोतीनगर थाने के आरक्षक
रणवीर और लोकमन का संरक्षण था। एसपी
सांधी ने इन दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर
दिया है।  मृतक केचाचा विनोद पंजवानी ने बताया कि आरक्षक का रणवीर व लोकमन का आरोपियों के घरआना जाना था इसलिए उनके हौसले बुलंदहैं। घटना के एक दिन पहले एक वर्थडे पार्टीमें दोनों आरक्षक किन् भूरा, टीटक तलरेजा,निक्की छाबड़ा के साथ थे।। परिजनों का आरोपहै कि तीनों बदमाशों का पुराना आपराधिकरिकॉर्ड है। आए दिन अपमानित करने औरमारपीट के कारण गुड्डू  ने आत्महत्या कर ली।परिजनों ने एसपी से मांग की है कि आरोपियोंके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द :थाना प्रभारी 
    मोतीनगर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने
बताया कि विनोद पोपटानी उर्फ बिन्नू
भूरा, दीपक उर्फ टीटक तलरेजा, निक्की
छाबड़ा के खिलाफ धारा 306 के
तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की
गिरफ्तारी जल्द होगी। दोनों आरक्षकों को
सस्पेंड कर दिया गया है। 

Share:

Archive