तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर: पुलिस उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक/ आरक्षकों के तबादले

सागर: पुलिस उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक/ आरक्षकों के तबादले


सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने जिले में उपनिरीक्षकों/सहायक ऊनि/प्रधान आरक्षकों/ आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। देखे सूची।
















---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री गोपाल भार्गव के स्टाफ के एक सदस्य और एक सम्भागीय अधिकारी ,भाजपा नेता सहित 18 निकले कोरोना पॉजिटिव ★ रविवार का लॉक डाऊन खत्म,लेकिन सतर्कता जरूरी:कलेक्टर

मन्त्री गोपाल भार्गव के स्टाफ के एक सदस्य  और एक सम्भागीय अधिकारी (राजस्व ) सहित 18  निकले कोरोना पॉजिटिव

★  रविवार का लॉक डाऊन खत्म,लेकिन सतर्कता जरूरी:कलेक्टर

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कल रविवार का लॉक डाऊन खत्म हो गया है।  प्रदेश के लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के संक्रमित होने के बाद उनके स्टाफ़ में लंबे समय से जुड़े एक सदस्य , सागर  सम्भाग के डिप्टी कमिश्नर, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सहित 21 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संजीव दुबे और उनकी पत्नी की रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिलने पर वे भोपाल में भर्ती  हुए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


वही आज दो बुजुर्गों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वही छह मरीज स्वस्थ्य हुए। 
सागर जिले में  आज शाहगढ़ में तीन, देवरी , गढाकोटा, ढाना, और केंट व  दीनदयाल नगर मकरोनिया में  दो दो मरीज, सूबेदार वार्ड, आफिसर्स कालोनी, टैगोर वार्ड खुरई, रेलवे  कॉलोनी बीना, शास्त्री वार्ड और बहेरिया क्षेत्र में एक एक मरीज संक्रमित  निकले। आज सागर जिले के देवरी और सागर के एक एक बुजुर्ग मरीज की संक्रमण से मौत ही गयी। 

जिले में मरीजो की कुल संख्या 12 56 हो गई है। जिले में स्वस्थ्य होकर घर वापिसी का आंकड़ा 879 है। वही अभी तक कुल 66 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कलेक्टर की शहरवासियों से अपील
रविवार के लॉकडाउन ख़त्म होने पर बरतें विशेष सावधानी

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि, कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक समस्त सावधानियों का पालन करें। प्रत्येक रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब नहीं लगेगा। बेशक़ अनलॉक के चलते बाज़ार आदि सब खुले रहेंगे परंतु शहरवासियों से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक समस्त सावधानियों जैसे मास्क लगायें अथवा किसी कंपड़े से मुँह, नाक को ढकें, फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें। साथ ही हाथों को बार-बार सेनेटाईजर अथवा साबुन से धोयें। सावधानी एवं सजगता ही संक्रमण को फैलने से रोकेगी।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


सागर।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को नमन करते हुए कहा कि, सागर वह जिला है। जहां पूरा जिला पंचायत का मुखिया महिला प्रतिनिधि है और महिला प्रतिनिधि होने के बावजूद भी जिला लगातार विकास की ओर चल रहा है। उन्होंने 15वें वित्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी करने के दौरान सागर जिले में जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत गेहूरास बुजुर्ग सरपंच श्रीमति हेमलता सिंह से चर्चा की।
सीएम ने चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत में 14वें वित्त से हुए निर्माण कार्य, मनरेगा एवं प्रवासी श्रमिकों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


इसके साथ ही वीसी में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमता दिव्या अशोक सिंह व सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढवाले उपस्थित रहे।
वीसी में जिले से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए, ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने हेतु मातृ शक्ति को नमन भी किया।       

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

किसानों की योजनाओं को कांग्रेस ने बन्द किया: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

किसानों की योजनाओं को कांग्रेस ने बन्द किया: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि, मैं आज जो कुछ भी हूं कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं, मुझे जब भी उनके ऋण चुकाने का मौका मिलेगा, मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। मन्त्री श्री सिंह आज सुरखी के पडरई सेक्टर में पार्टी के कार्यक्रमा को सम्बोधित कर रहे थे। इसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने की।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोनकाल में जहा पूरा विश्व आर्थिक रूप से टूट गया है वही भारत देश की स्थिति किसानों की बदौलत अन्य देशों की तरह भयावह नही हो सकी है कमलनाथ की पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को बंद करने का काम किया था जबकि हमारी सरकार ने सत्ता में वापसी पर किसानों को इक्कीस सौ करोड रुपए की फसल बीमा राशि का आवंटन उनके खाते में किया था और जल्द ही 4500 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि का आवंटन किसानों के खाते में किया जाएगा
भाग्योदय तीर्थ और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर की दो महिलाओं की मृत्यु


कांग्रेस ने सुरखी का विकास रोका:गोविंद राजपूत

कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कांग्रेस सरकार ने हमेशा सुरखी की विकास को रोकने का काम किया है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं को अब भगवान राम पर सियासत करने से बाज आना चाहिए । परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी का उपचुनाव हमारे लिए धर्म युद्ध है जिसमें जनता को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का समय आ गया है। 
परिवहन  ने इसी सत्र से पड़रई में हायर सेकेंडरी स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की तथा पड़रई क्षेत्र मे नलजल योजना 65 लाख, गोदाम 28 लाख, तथा पड़रई से हार तक के लिये 45 लाख का रोड मंजूर करते हुये 1 लाख 35 हजार रूपये पुलिया निर्माण के लिये पडरई क्षेत्र को राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने दिये।

 मंत्री द्वय ने  शिक्षक दिवस का अवसर होने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रताप गौर,  राजेश खरे, कैलाश ठाकुर, मंगल सिंह ठाकुर, राकेश अहिरवार, श्रीमती सुधा, श्रीमती आभा, पूरन पटेल, श्री नंदराम पटेल, श्रीमती रेखा, श्रीमती अनीता, श्री राकेश पटेल, श्री राघवेंद्र सिंह सीएसी एवं निलेश चैहान बीएसी शामिल है।
कार्यक्रम  में  हरिराम सिंह , लक्ष्मन सिंह,  अरविंद त्रिपाठी,  दीपक शर्मा,  सिंह ओरिया, विक्रम लंवरदार, अनिल सिंह, रामराज ठाकुर, गोपाल दादा, सेवाराम राजपूत, राधे पाठक, खेमचंद पटेल, जगदीश ठाकुर, निरंजन सिंह, महेश सिंह, मेधराज सिंह राजेश पटेल, सेवाराम राजपूत, राजकुमार सिंधई, रामराज ठाकुर, इंद्राज सिंह, देवेेंद्र नामदेव, त्रिलोक राजपूत, लाला राम पटैल, महेश सिंह, रामराज ठाकुर, सहित ताजपुर, सेमरा, तथा आस-पास ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा

मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा

सागर।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को नमन करते हुए कहा कि, सागर वह जिला है। जहां पूरा जिला पंचायत का मुखिया महिला प्रतिनिधि है और महिला प्रतिनिधि होने के बावजूद भी जिला लगातार विकास की ओर चल रहा है। उन्होंने 15वें वित्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी करने के दौरान सागर जिले में जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत गेहूरास बुजुर्ग सरपंच श्रीमति हेमलता सिंह से चर्चा की।
सीएम ने चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत में 14वें वित्त से हुए निर्माण कार्य, मनरेगा एवं प्रवासी श्रमिकों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इसके साथ ही वीसी में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमता दिव्या अशोक सिंह व सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढवाले उपस्थित रहे।
वीसी में जिले से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए, ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने हेतु मातृ शक्ति को नमन भी किया।       

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

शिक्षक दिवस पर किया नयी शिक्षा नीति का विरोध कांग्रेस सेवादल ने


शिक्षक दिवस पर किया नयी शिक्षा नीति का विरोध कांग्रेस सेवादल ने


सागर।  शिक्षक दिवस  पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन को श्रृद्धांजलि देते हुये शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये हुये ऐतेहासिक कार्यों को याद किया और साथ ही साथ केन्द्र सरकार द्वारा थोपी गयी नयी शिक्षा नीति में व्याप्त कमियों को भी जनता के सामने उजागर कर दिया ।
इस अवसर पर सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा कि भविष्य में सिर्फ आर्थिक रूप से सुदृढ़ परिवार ही अपने बच्चों को पढा लिखा पायेगे मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा बडी जटिल हो जायेगी अतः केन्द्र सरकार को तुरंत ही इस नीति पर पुनः विचार करना चाहिये ।पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन ने कहा कि आने वाले दिनों में नयी शिक्षा नीति भारतीय संविधान के लिये घातक है शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि भारतीय संविधान ने हर भारतीय को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिया है जिसे केन्द्र सरकार अपनी हिटलरशाही रवैये से छीनने का प्रयास कर रही है और सांप्रदायिकता को बढावा दे रही है केन्द्र को तुरंत ही इस नीति को रोकना चाहिये।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक विजय साहू सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,नितिन पचौरी,राहुल व्यास,जयदीप यादव,राकेश गुप्ता,आदर्श यादव,शुभम् तिवारी,विक्की यादव,अरविंद राजपूत, नीरज सोनी नवीन यादव बिट्टू सैनी अजुर्न नागर्चआदि उपस्थित रहे ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भाग्योदय तीर्थ और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर की दो महिलाओं की मृत्यु

भाग्योदय तीर्थ और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सागर की दो महिलाओं की मृत्यु

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर जिले में सितम्बर माह के चौथे दिन  20 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमे बीएमसी के डॉक्टर, भाग्योदय तीर्थ के डॉक्टर और एक कर्मचारी, स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल है। वही आज 4 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। आज सागर जिले की दो बुजुर्ग महिलाओं का दुखद निधन हो गया। इसके अलावा टीकमगढ़ के व्यक्ति की सागर में इलाज के दौरान मौत हुई।

सागर जिले के  गढाकोटा ,देवरी,  ,शाहगढ़ में 2- 2 मरीज, ढाना में तीन,सागर के केंट और भाग्योदय तीर्थ  में दो - दो मरीज , बाघराज, सनराईज सिटी, पटकुई, सदर और बीएमसी में एक एक मरीज पॉजिटिव निकले। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1238 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले 873 है । सागर के बड़ा बाजार श्याम भंडार गली में  एक 82 वर्षीय और रामपुरा निवासी 73 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में मौतो की संख्या 64 हो गई। वही टीकमगढ़ के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई ।



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

शादीशुदा महिला को प्यार में फंसाकर तलाक कराया, फिर अपने वादे से मुकरा , कोर्ट ने 2 महीने में शादी करने की शर्त पर जमानत दी

शादीशुदा  महिला को प्यार में फंसाकर तलाक कराया, फिर अपने वादे से मुकरा , कोर्ट ने 2 महीने में शादी करने की शर्त पर जमानत दी

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने अनोखा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रेप के आरोपी को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह पीड़ित महिला से शादी करे और दो महीने के अंदर इसके दस्तावेज भी पेश करे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो जमानत खुद निरस्त हो जाएगी।

अधिवक्ता सुधांशु व्यास के मुताबिक पीड़ित महिला शादीशुदा थी। आरोपी ने महिला को अपने प्यार में फंसाकर उससे रिश्ते बनाए। यहां तक कि शादी करने का वादा कर महिला का पति से तलाक तक करा दिया। महिला ने जब पति से तलाक ले लिया, तब आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इस पर महिला ने उस पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी ने जमानत के लिए पहले जिला एवं सत्र न्यायालय में अर्जी दायर की थी। वहां से अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


2017 से रिलेशनशिप में थे

मामला देवास के सिटी कोतवाली इलाके का है। 2017 से आरोपी और महिला रिलेशनशिप में थे। आरोपी के झांसे में आकर महिला ने जनवरी 2020 में पति से तलाक ले लिया था। महिला की शिकायत पर आरोपी को जेल भेज दिया गया था। अब आरोपी ने जमानत की अर्जी में महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा है। महिला ने भी कोर्ट में पत्र देकर कहा है कि वह आरोपी से शादी के लिए तैयार है। उसे उसकी जमानत से भी कोई ऐतराज नहीं है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने पहुचा आरोपी, अदालत ने भेजा जेल

सागर: गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने पहुचा आरोपी, अदालत ने भेजा जेल

सागर। न्यायालय- श्रीमती पूजा पाठक बौरासी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी,  सागर के न्यायालय ने आरोपी संजय रजक का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार खातेकर ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अपराधिक प्रकरण क्रमांक 4913/15 के आरोपी संजय रजक के पास से अवैध रूप में 7 पेटी शराब कुल 63 लीटर शराब जप्त होने पर धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा गिरिफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी संजय रजक को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा विचारण के दौरान न्यायालय के समक्ष सुनवाई की समस्त तारीखो पर उपस्थित रहने की शर्त पर जमानत का लाभ प्रदान किया गया था किन्तु आरोपी संजय रजक दिनांक 13.11.2019 को न्यायालय के समक्ष नियत तिथि को ना तो स्वयं उपस्थित हुआ और ना ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी अनुपस्थिति का आवेदन प्रस्तुत किया। दिनांक 13.11.2019 को आरोपी की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय ने जमानत मुचलका को निरस्त कर उसके विरूद्ध गिरिफतारी वांरट जारी किया। जारी गिरिफतारी वारंट को निरस्त कराने के उद्देश्य से आरोपी न्यायालयीन सुनवाई तिथि पर उपस्थित हुआ। आरोपी के अधिवक्ता ने धारा 70(2) दप्रसं एवं 437 दंप्रसं जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी संजय रजक  का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

20 वर्ष से फरार आरोपी की अंतरिम जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी संजना मालवीया, रहली जिला सागर  के न्यायालय ने 20 वर्ष के फरार आरोपी कुंजी का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी आशीष त्रिपाठी ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण क्रमांक 830/1997  में आरोपी कुंजी को वर्ष 2001 में स्थाई गिरफतारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी 20 वर्ष से फरार है। दिनांक 29.08.2020 को चैकी बलेह थाना रहली द्वारा आरोपी कुंजी को प्रकरण क्रमांक 830/1997 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के पालन में गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए तर्क प्रस्तुत किया कि प्रकरण वर्ष 1997 का है तथा आरोपी वर्ष 2001 से फरार है। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर मूल अभिलेख के अभाव में अंतरिम जमानत आवेदन निरस्त करने के आदेश दिया।


नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- श्रीमान उमाशंकर अग्रवाल अपर सत्र न्यायाधीश बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पप्पू सौर का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी ताहिर खान ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.02.2020 को रात्रि करीब 07ः00 बजे फरियादी खेत पर गया था तब उसकी लडकी जो कि नाबालिग है, घर पर थी। दिनांक 19.02.2020 को सुवह खेत से घर आया तो उसकी पत्नि ने बताया कि सुवह करीब 04ः00 बजे से अभियोक्त्री दिखाई नही दे रही है। गाॅव में सभी जगह तलाश की गई लेकिन नाबालिग अभियोक्त्री का कोई पता नही चला। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना बहरोल में दर्ज कराई गयी। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री दस्तायाव हुई तब अभियोक्त्री ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे गुजरात ले जाकर उसके साथ गलत काम किया गया।  आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के महत्वपूर्ण तर्कों से सहमत होकर आरोपी पप्पू सौर का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ऑनलाईन शिक्षा से वंचित छात्र के दिव्यांग पिता को कलेक्टर ने दिया र्स्माट फोन

ऑनलाईन शिक्षा से वंचित छात्र के दिव्यांग पिता को कलेक्टर ने दिया र्स्माट फोन

सागर ।  शासन की ऑनलाईन षिक्षा योजना को बढावा देने के लिये प्रांरभ की गई डिजीलेप योजना को उस समय चार चांद लग जब कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ऑनलाईन शिक्षा  से वंचित छात्र राजवीर राजपूत के दत्तक दिव्यांग पिता  जगदीश राय को कार्यालय में बुलाकर स्मार्ट फोन प्रदान किया।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि खुरई तहसील निवासी ग्राम तलापार के जगदीष पिता चंदन सिंह राय ने बच्चों की पढ़ाई हुते आर्थिक सहायता की मांग की थी जिसका परीक्षण करने पर पाया कि आखों से दिव्यांग जगदीष राय ने श्रीमती मीना राजपूत के पुत्र राजवीर राजपूत को ऑनलाईन पढ़ाई हेतु स्मार्ट फोन की आवष्यकता है। जिसको देखते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने तत्परता से ऑनलाईन पढ़ाई को बढ़ावा देने के उद्देष्य से शुक्रवार को दिव्यांग श्री जगदीष राय एवं मीना राजपूत को कलेक्टर कार्यालय बुलाकर स्मार्ट फोन के साथ 1000 रू. की राषि प्रदान की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
स्टेट बैंक का  फील्ड आफीसर और चपरासी 10 हजार की रिश्वत  लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही  -

दिव्यांग जगदीष राय बताते है। कि पुत्र राजवीर राजपूत के पिता का बचपन में निधन हो जाने के बाद उनके देखभाल हेतु मैने श्रीमती मीना राजपूत से चर्चा की कि मैं आपके पुत्र की पढ़ाई के साथ-साथ देखभाल करना चाहता हॅू जिस पर श्रीमती मीना राजपूत तैयार हो गई और मैने प्राथमकि शाला तलापार के षिक्षक श्री जयनारायण समाधिया से बात कर राजवीर को बढ़ाने की जानकारी ली तो श्री समाधिया ने पुत्र राजवीर का एडमीषन कर लिया। आज राजवीर खुरई स्थित पं. केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 11 वीं में कृषि विषय से अध्ययनरत है और अब कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया स्मार्ट फोन से ऑनलाईन पढाई कर सकेगा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मकरोनिया नगरपालिका में 21 करोड़ केविकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

मकरोनिया नगरपालिका में 21 करोड़ केविकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। मकरोनिया नपा में 21 करोड़ रु के विकास कार्यों का भूमिपूजन सोमवार को
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 7 सितंबर, सोमवार को मकरोनिया नगर पालिका में करेंगे। 
मन्त्री श्री सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, पार्किंग काम्प्लैक्स, शाॅपिंग कम कम्यूनिटी काम्प्लैक्स सहित 21 करोड़* रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही मकरोनिया नपा क्षेत्र में नये विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के विशेष पैकेज की सौगात भी प्रदान करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय -

आज नपा अध्यक्ष श्रीमती सुशीला संतोष रोहित ने तत्ससंबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सीएमओ श्री आहिरवार, पार्षद गण श्रीमती विनीता तीरथ सिंह, श्री राजा रिछारिया, श्री बाबूलाल रोहित सहित उपयंत्री द्वय व कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय

MP: 5 सितम्बर से शुरू होगी बस सेवा , मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसिएशन का निर्णय


सागर। एमपी में बसों का आवागमन कल 5 सितम्बर से शुरू हो जाएगा।  शासन की कोविड सम्बन्धी  गाइड लाइन का पालन करते हुए यात्री बसें  शुरू होंगी। प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में बस संचालन काफी हद तक व्यवस्थित होने की संभावना है। बस स्टैंड पर सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा,टेम्प्रेचर मापा जाएगा,मास्क के बिना यात्रा नहीं करने दी जाएगी।  अगस्त तक का टेक्स माफ,सितम्बर का आधा टेक्स रहेगा,किराया बढ़ाने को लेकर सोमवार तक स्थिति स्प्ष्ट हो जायेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश बस आनर्स  एशोसिएशन ने आज सागर में पत्रकार वार्ता में दी ।

मध्यप्रदेश बस आनर्स  एशोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष पांडे,  कोषाध्यक्ष अतुल दुबे और महामंत्री जय कुमार जैन ने मीडिया को बताया कि विगत तीन दिनों से मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसियशन के पदाधिकारी  की इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह  से प्रदेश के बस ऑपरेटरों की मांगों के सम्बंध में
चर्चा चल रही थी। उन्होने दूरभाष पर हुई चर्चा पर अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है कि अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक का टैक्स माफ कर शून्य किया जावेगा एवं सितम्बर माह का टैक्स 50% टैक्स माफ किया जावेगा,
बढती हुई डीजल की कीमत के अनुपात में कल भोपाल में परिवहन अपर प्रमुख सचिव मिश्रा जी के साथ बस ऑपरेटर प्रतिनिधियों की बैठक कराकर यात्री किराये में वृद्धि की जावेगी, एवं कोरोनाकाल मे यात्री वाहनों को नॉनयुज में रखने के लिए सरल प्रक्रिया की जावेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले,
सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह के उक्त निर्णय का मध्यप्रदेश बस ऑनर्स एसोसियशन हृदय से धन्यवाद करता है।  परिवहन मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत,नगरी प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह , इन्दौर कलेक्टर का  लोग हृदय से आभारी है। 
कल 5 सितम्बर  से यात्री की उपलब्धता के
अनुसार यात्री बसों का संचालन प्रारम्भ किया जावेगा। बस मालिको का कहना है कि जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी सम्बंधित रूट पर  चालू होंगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मध्यप्रदेश बस आनर्स एसोसिएशन एवं राजेश पाण्डेय, उत्तम सिंग, छुट्टन तिवारी, हनुमत सिंग, साक्षी पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, विनोद भट्ट, ऋषि राठौर, संतोष जैन, तारिक कुरैशी, सुरेन्द तिवारी (देवरी), राजेन्द्र सिंह बरकोटी , विमल सिंग, देविन्द्र मिश्रा, मनीष दुबे, कल्लू भैया, पंकज राठौर, इन्द्रपाल सिंग, अनिल लखेरा, सुमित समैया, समस्त बस आपरेटर्स सागर सहित सभी ने इसका समर्थन किया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

स्टेट बैंक का फील्ड आफीसर और चपरासी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

स्टेट बैंक का  फील्ड आफीसर और चपरासी 10 हजार की रिश्वत  लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही 

टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस सागर ने स्टेट बैंक की  टीकमगढ़ जिले की दिगौड़ा शाखा के फील्ड आफीसर और चपरासी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी अंतव्यवसायी योजना के तहत स्वीकृत लोन की दूसरी किश्त निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। यह जानकारी लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने दी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


लोकायुक्त पुलिस के मूताबिक स्टेट बैंक शाखा के फील्ड ऑफिसर और चपरासी आवेदक देवेंद्र कुमार अहिरवार से10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे । परेशान होकर इस  की शिकायत देवेंद्र ने सागर लोकायुक्त से की । लोकायुक्त की टीम ने आज दिगौड़ा स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने से आरोपी फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा और चपरासी राकेश कुमार केवट को पैसों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । राजेंद्र नगर के रहने वाले आवेदक देवेंद्र अहिरवार  का अंतव्यवसायी योजना के तहत लोन स्वीकृत हुआ था । जिसकी दूसरी किश्त की 2 लाख की रकम पर दोनों 10 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे थे । टीम में DSP राजेश खेड़े , निरीक्षक अभिषेक वर्मा और के एल कर्चुली के
शामिल रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


   
Share:

समाजवादी चिंतक हरीश अड्यालकर नहीं रहे , समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी चिंतक हरीश अड्यालकर नहीं रहे , समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि


नागपुर। लोहिया अध्ययन केंद्र के महासचिव व समाजवादी चिंतक हरीश अड्यालकर का गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।
समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध श्री अड्यालकर ने करीब 45 वर्ष पूर्व लोहिया अध्ययन केंद्र की स्थापना की थी। लोहिया के प्रति निष्ठा, समर्पण और हिंदी की सेवा के लिए वे देशभर में जाने जाते थे। समाजवादी नेता मधु लिमये, जॉर्ज फर्नांडीस, कर्पूरी ठाकुर, रघु ठाकुर से उनके करीबी संबंध रहे। डा. लोहिया की जन्मशताब्दी पर उन्होंने 'लोहिया : तब और अब' का प्रकाशन भी किया था और लगातार एक वर्ष तक देशभर से अतिथि विद्वानों के व्याख्यान का आयोजन भी किया।
कामगार नेता श्री अड्यालकर ने सन 1974 मेंे जॉर्ज के नेतृत्व में हुए देशव्यापी रेल हड़ताल की नागपुर रेलवे स्टेशन पर अगुवाई की थी। इस मामले में वे भूमिगत भी रहे और जेल भी गए। सादा जीवन और ईमानदार छवि के लिए विख्यात श्री अड्यालकर के सभी दलों के राजनेताओं, साहित्यकारों, विचारकों से संबंध थे।  
अहिंदी भाषी श्री अड्यालकर आजीवन  हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए आजीवन समर्पित रहे। लोहिया अध्ययन केंद्र की ओर से 'सामान्यजन संदेश' का प्रकाशन कर रहे थे जिसके 129 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। केंद्रीय हिंदी संस्थान तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सहयोग से विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। आकाशवाणी से निरंतर उनकी वार्ता और नाटकों का प्रसारण होता रहा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


श्री हरीश अड्यालकर जी के निधन का पीड़ादायक समाचार मिला,  एकदम हतप्रभ हूँ: रघु ठाकुर


नागपुर की कल्पना बगेर हरीश भाई के मेरे लिए असम्भव सी है। पिछले पचास वर्षों के साथी जिनका सम्पूर्ण समर्पण लोहिया जी के विचारों के लिए था। नागपुर का लोहिया अध्यन केंद्र बनाना व चलाना एक ही व्यक्ति की देन है। सामान्य जन संदेश नामक त्रेमासिक पत्रिका का निरन्त र प्रकाशन उन्हीं की क्षमता थी। 
 रेल की नौकरी करते हुए अपने वेतन को सार्वजनिक जीवन पर खर्च कर काम करने का जज्बा उनका था। लम्बे समय तक किराये के मकान में रहे। किरायेका घर छूटने के बाद कहाँ रहें यह समस्या थी। तब स्थानीय मित्रों ने श्री सुरेश अग्रवाल बाबू की पहल पर उनका सत्कार आयोजित किया तथा बाबू ने पैसा इकट्ठा कर एक मकान उन्हे खरीद कर दिया। इसी मकान में वे आखिर तक रहे। अस्सी वर्ष की उम्र के बाद भी प्रतिदिन लोहिया अध्यन केंद्र जाना केंद्र का काम देखना उसकी व्यवस्था की चिंता करना पत्रिका निकालना उसकी सामग्री तैयार करना  हाथ मे कमजोरी के बाद भी एक उंगली से टाइप करना यह अदभुत समर्पण की मिशाल थी। 
 भारी अस्वस्थता के बाद भी लोहिया के लिए जीना ही उनका संकल्प था। तीस अगस्त को मुझे फोन पर बीमारी का हाल बताया और साथ में सामान्य जन के लिए जरूरतों को कहा। फिर नागपुर आने के लिए कहा। मैने उन्हे बताया कि अभी कोरोना के चलते रेल लगभग बन्द जैसी है। आप स्वस्थ हो जाये फिर मै आऊंगा। नागपुर में श्री सुरेश बाबू श्री अटलबहादूर और श्री प्रकाश दुबे से उन्हे सदेव उम्मीद रहती थी जिसे वे व्यक्त करते थे। 
लोहिया अध्यन केंद्र को नागपुर की बौद्धिक गतिविधियों का केंद्र बनाना उन्हीं का परिश्रम व लगन का परिणाम है। 
उनके साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा। जब वे किराये के मकान कुंडेकर भवन में रहते थे तब भी उन्हीं के घर ठ हरता था। उनकी बेटी व बेटा नितिन दोनों मुझे बचपन से प्रिय रहे हैं। नितिन को लेकर उनकी चिंताएं रहती थी।  परंतु वे आश्वस्त भी रहते थे कि सुरेश बाबू उनकी देखभाल करेंगे। 
 उनकी मृत्यु का कारण उम्र व अन्य बीमारियों के अलावा कोविड भी बताया जा रहा है। अथ उनकी अंतिम क्रिया में शामिल होना और उन्हे आखिरी विदाई देने को भी नहीं पहुँच पा रहा हूँ। नागपुर में हरीश भाई कोई दूसरा होगा कल्पना भी कठिन है। 

एक सच्चे समाजवादी साथी को विनम्र श्रद्धांजलि। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

धमकी देकर लड़की को ले जाकर बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त


धमकी देकर लड़की को ले जाकर बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

सागर। न्यायालय- नीलेन्द्र तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी रमाकांत पिता ओमप्रकाश चैबे उम्र 18 साल  का जमानत आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार मालवीय ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी ने अपनी मां एवं मामा के साथ  थाना भानगढ़ आकर रमाकांत के खिलाफ जबरदस्ती गलत काम करने वा धमकी देने के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि पीड़िता कक्षा दसवीं तक पढ़ी है।  गांव का ही रमाकांत चैबे  जिसका पीड़ित के घर आना जाना था। जिसके चलते आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती  कर ली।  दिनांक 2 जून 2020 को रमाकांत ने पीड़िता को धमकी दी  कि उसके साथ चलो नहीं तो वह उसकी  मां और भाई को जान से मार देगा। पीड़िता डर गई और उसके साथ चली गई। आरोपी रमाकांत उसे बीना इटावा में किराए के एक मकान में ले गया  और कमरे में बंद उसके  साथ चार-पांच दिन तक गलत काम करता रहा। आरोपी रमाकांत चैबे ने जबरदस्ती शादी का दबाव बनाकर उससे तहसील में शादी कर ली और उसे गांव के पास छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके भाई को जान से मार देगा। पीड़ित के घर वालो ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने थाना उपस्थित होकर उसके साथ घटित घटना के बारे में बताया। उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अरोपी को गिरिफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रमाकांत चैबे  का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

भिंड : व्यक्ति को जिंदा जलाने वाले आरोपी की जमानत खारिज

भिंड : व्यक्ति को जिंदा जलाने वाले आरोपी की जमानत खारिज

 भिण्ड। न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश भिण्ड के न्यायालय में पेट्रोल से जलाकर हत्या करने वाले  आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बंटू द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। 
जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इन्द्रेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि दिनांक 06/11/2019 को फरियादी नीरज शर्मा द्वारा जली हालत में जेएमएच अस्पताल ग्वालियर में रिपोर्ट लेख करायी कि उसके मकान के बगल में मकान बना हैं। चार साल पहले की बात हैं उसके बाबा भगवती शर्मा की मृत्यु हो गई थी तब उसके परिवार के धर्मेन्द्र उर्फ बन्टू शर्मा ने उसका सोने चांदी का सामान रख लिया था और अन्य सामान भी रख लिया था। वह वापस नहीं किया इस कारण उससे बुराई हैं। दिनांक 06/11/2019 को दोपहर करीब 2 बजे उसके चाचा धर्मेन्द्र उर्फ बंटू आया और उसने अपना सोने-चांदी का सामान मांगा इसी बात पर धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ बंटू, ब्रजेश, राजेश, संजू, रवि, वंदना सभी लोग आये और बोले कि तुम्हारा आज पूरा सामान देता हूं कहकर रवि शर्मा ने उसके उपर जान से मारने की नियत से पेट्रोल डाली और संजू ने माचिस जलाकर उसमें आग लगा दी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


धर्मेन्द्र उर्फ बंटू ने कट्टा उसके ऊपर अड़ा दिया, ब्रजेश, राजेश, वंदना ने उसे पकड़ लिया। वह चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर उसका भाई सूरज, राहुल, माता राजकुमारी आये जिन्होंने आग बुझायी और अस्पताल में लाकर ईलाज के लिए भर्ती किया। जिस पर से थाना कोतवाली भिण्ड द्वारा अपराध क्रमांक 642/19 धारा 147,148,149,307,302,452,201 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ईलाज के दौरान फरियादी नीरज की मृत्यु हो गयीं थीं।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शाजापुर: आपराधिक अपील में आरोपी को 8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास


शाजापुर: आपराधिक अपील में आरोपी को  8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास 

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र  न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आपराधिक अपील  में आरोपी सुरेश उर्फ रांका पुत्र नारायणसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी खडी डोडिया को  धारा 14 मध्‍य प्रदेश राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 में दोषी पाते हुए न्‍यायिक अभिरक्षा में बितायी गयी अवधि 8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास  एवं 5000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। 
 
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार आरोपी सुरेश को जिला मजिस्‍ट्रेट शाजापुर द्वारा आदेश दिनांक 15/04/2014 के माध्यम से एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था। उसके बाद भी आरोपी दिनांक 14/02/2015 को थाना अवं‍तिपुर बडोदिया क्षेत्र में उपस्थित पाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना अवंतिपुर बडोदिया पर अपराध क्रमांक 38/2015 धारा 188 भादवि एवं धारा 14/15 मध्‍य प्रदेश राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया। माननीय अधीनस्थ  न्‍यायालय  द्वारा आरोपी को धारा 14/15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया था। अपीलार्थी/ आरोपी द्वारा उक्‍त निर्णय के विरूद्ध अ‍पील प्रस्‍तुत की गई थी। अपील न्‍यायालय द्वारा भी आरोपी को धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में दोषी पाते हुए न्‍यायिक अभिरक्षा में बितायी गयी अवधि 8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास से एवं 5000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। 
उक्‍त आपराधिक  अपील में अभियोजन की ओर से अन्तिम तर्क श्री संजय मोरे अतिरिक्‍त डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गये ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नाबालिंग छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी को हुआ तीन साल की सजा

नाबालिंग छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी को हुआ तीन साल की सजा

भोपाल।  विशेष न्‍यायालय (पॉक्‍सों) श्रीमती वंदना जैन द्वारा नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर ने जाने वाले तथा छेडछाड करने वाले आरोपी समीर शेख उर्फ सागर  पिता अनवर शेख उम्र 24 वर्ष निवासी 227 हरिजन बस्‍ती कॉम्‍पलेस के पास टीला जमालपुर भोपाल म.प्र. को 363, 354ए भादवि  एवं 7/8 पॉक्‍सो अधिनियम में दोषी पाते हुये धारा 363 भादवि में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्‍ड से दंडित किया । विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक अनिता सिंह, श्रीमती सीमा अहिरवार  एवं श्रीमती सरला कहार द्वारा प्रस्‍तुत किये गये साक्ष्‍यो एवं यह तर्क दिया कि वर्तमान समय में बालिकाओ के साथ लैंगिक शोषण के अपराध में निरन्‍तर वृद्धि हो रही है । आरोपी द्वारा नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर उसके साथ अश्‍लील छेडखानी की है। आरोपी का यह कृत्‍य किसी भी दृष्टि से क्षम्‍य नही है। ऐसे अपराधियो को न्‍यायालयो द्वारा कठोरतम दंड देकर समाज में एक उदाहरण प्रस्‍तुत करना चाहिए उकत्‍ तर्को से सहमत हुये न्‍यायालय को दोषसिद्ध कर सजा दी। 
मीडिया सेल प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.01.18 को पीडिता उम्र 16 वर्षीय ने थाना श्‍यामलाहिल्‍स भोपाल में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह टी.टी. नगर मॉडल स्‍कूल में 9वीं कक्षा में पढती है। वह प्रतिदिन स्‍कूल सिटी बस एसआर-4 से आती जाती है। करीब तीन चार दिन पहले दिनांक 22.07.18 को आईजी बंगला के पास आरोपी समीर शेख उर्फ सागर मिला और बहला फुसला कर जबरदस्‍ती अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर शहर में इधर उधर घुमाता रहा और उसे केरवा डैम ले गया वहां पर एकांत में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्‍ती अश्‍लील छेडखानी की। उसने उक्‍त बात अपनी मां को बताया । मां ने उसे कहा कि जब वह लडका कल तुम्‍हे ले कर जाएगा तो हम लोग पीछे-पीछे आ जाएगें। दूसरे दिन करीबन 11 बजे आरोपी पीडिता को जबरदस्‍ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर एलाईट  स्‍कूल टीला से बैठाकर घुमाता रहा फिर एमएलबी कॉलेज के पास ग्रांउड में ले गया और वहां पर आरोपी पीडिता की सीने पर हाथ रखकर गलत हरकत, छेडखानी करने लगा। तभी पीडिता की मां और बहन आ गई और उन्‍होंने 100 नम्‍बर पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया । फिर वहां से आरोपी को थाने लाया गया। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने दी स्व राजोरिया जी को श्रद्धांजलि

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने दी स्व राजोरिया जी को श्रद्धांजलि


सागर। भाजपा के संभागीय मीडिया प्रभारी  बड़ा बाजार छात्र संघ सह-सयोजक  प्रदीप राजोरिया के पिता श्री रूपनारायण राजोरिया जी के निधन पर बड़ा बाजार छात्र संघ के समस्त कार्यकर्ताओ ने  श्रद्धांजलि अर्पित की है।संघ ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को अपनी शरण में ले ओर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।
 जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ संरक्षक लालचंद घोसी , सयोजक नरेंद्र चौबे, अध्यक्ष अर्पित मिश्रा अंशुल सोनी निखिल साहू सौरभ ताम्रकार  समस्त कार्य कार्य करताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 21 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज ,

सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

सागर । सागर जिले में सितम्बर माह में तीसरे दी 21 मरीज पॉजिटिव निकले। तीन दिनों में 50 से अधिक मरीज निकले । वही सागर ,दमोह , टीकमगढ़ और छत्तरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजो की सागर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 5 संदिग्ध मरीजो की भी मौत हो गई। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उधर आज 12 पेशेंट  स्वस्थ्य  होकर घर वापिस हुए। आज संक्रमित मिले मरीजो में कटरा के बड़े किराना व्यापारी, सैन्य हॉस्पिटल सागर के डॉक्टर और छत्तरपुर के डॉक्टर शामिल है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को 17 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बीना में तीन मरीज  मिले है। जिसमंे 53 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय दो पुरुष बीना, 62 वर्षीय पुरुष बरियाघाट वार्ड, 35 और 28 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला सनराईज मेगा सिटी, 83 वर्षीय पुरूष चकराघाट, 27 वर्षीय पुरुष  शाहगढ़, 36 एवं 40 वर्षीय पुरुष   कैंट, 29 वर्षीय महिला लालकुर्ती सागर, 38 एवं 56 वर्षीय पुरुष तथा 40 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर मकरोनिया, 49 वर्षीय पुरुष  पटकुई, 63 वर्षीय पुरुष  मण्डी सागर एवं मढ़िया अग्रसेन और ,खुरई जिला सागर निवासी शामिल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज  सागर ,दमोह और टीकमगढ़ के एक एक और छत्तरपुर के तीन कुल छह संक्रमित मरीजो कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। वही पाँच सन्दिग्ध की मौत हुई है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने छत्तरपुर के पूर्व cmho डॉ वाजपई के निधन पर श्रध्दांजलि दी है। 

जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1218 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों 869 हो गए। जिले में अभी तक 62 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

सागर  । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के आव्हान पर किसानों  की प्राकृतिक आपदा एवं कीट व्याधि से हुई फसलों के नुकसान को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च निकाला  पूर्व मंत्री एवं  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन घनघोरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जैन के नेतृत्व में रैली निकालक तहसीलदार को ज्ञापन   दिया।


कांग्रेस ने कहा कि  अगर किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा  तथा 4 सितंबर  दिन शुक्रवार को सुरखी में किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि किसानों पर आए संकट को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है  राजस्व मंत्री मुआवजा दिलाने मे कोई रुचि नहीं ले रहे हैं उनका उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां ही हैं। 

By Election in MP: मप्र के उप-चुनाव में अब 'राम' की एंट्री


 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार रही है 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया एवं अनेक सुविधाए दी ।
आज किसान की फसल चौपट हो गई  मगर शिवराज सरकार मुआवजा के लिए सिर्फ हवाई सर्वे कर रहे हैं मैदानी स्तर पर किसानों की मदद नहीं हो रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि  सुरर्खी विधानसभा के साथ धोखा हुआ है इस धोखे का जवाब किसान भाइयों को चुनाव में गोविंद राजपूत को हरा कर लेना है ।सभा को वरिष्ठ किसान नेता कृष्णा सिंह , उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर अमित दुबे राम जी, जबलपुर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा जैन तथा  प्रमिला राजपूत भावना रोहण , रक्षा राजपूत रमाकांत यादव दिलीप पटैल राजेश गर्ग  राजेन्द्र चौबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोनी एवं आभार महेन्द्र यादव ने व्यक्त किया है ।

इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वदेश जैन गुड्डू भैया सुरेन्द्र सुहाने बुन्देल सिंह बुन्देला कमलेश साहू जितेन्द्र रोहण सिंटू कटारे देवेन्द्र तोमर अवधेश तोमर शैलेन्द तोमर डॉण्संजय पारासर डॉ एनण्पी पटैल रमाकांत यादव विनोद यादव राजेन्द्र चौबे अमित दुबे प्रेमनारायण चौबे आनंद तोमर दिनेश दीक्षित अशोक भारद्वाज दिलीप पटैल रिंकू केशरवानी कमलेश अहिरवार उमा नवैया  इन्द्रा पाठक अर्चना राय शारदा खटीक मीरा यादव हेमकुमारी आदि कांग्रेस के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

सागर। सागर बीना रोड रेलवे गेट नंबर 11 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बंद फाटक को तोड़ता हुआ एवं फाटक पर खड़े राहगीर और पिकअप वाहन एवं महिला को कुचलता हुआ बुलेरो गाडी से जा टकराया, जिसमे एक महिला नफीसा सागर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई,दूसरी तरफ ड्यूटी पर जा रहे ट्रैक मैन संजय के चिल्लाने पर बुलेरो और पिकअप में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है।
इस घटना का लाईव वीडियो भी सामने आया है। जिसमे फाटक तोड़ते हुए ट्रक साफ दिखाई दे रहा है।

देखे घटना का लाईव वीडियो

 जिसकी जानकारी गेटमैन पुष्पेंद्र राजपूत के द्वारा स्टेशन पर दी गई जहां संबंधित विभागों ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी, मौके पर पहुंचकर जरूवाखेड़ा पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए, आवाजाही को रोका, जहां फाटक पर घटना घटित होने से सागर बीना रोड पर लंबे जाम की स्थिति बन गई,।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज 25 नए  मरीज निकले। इनमे स्मार्ट सिटी सागर के एक अधिकारी, किराना व्यापारी आदि शामिल है। आज सागर के दो और छत्तरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वही छह लोग स्वस्थ्य हाकर डिस्चार्ज हुए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज मकरोनिया ,केंट और गढाकोटा में तीन तीन,  गोपालगंज और लक्ष्मीपुरा में दो दो रहली,,शनिचरी, ढाना, चकराघाट, शिवमंदिर, रामपुरा, विजय टाकीज रोड़, लाजप्तपुरा मोतीनगर इलाको में मरीज मिले।आज एक 565 वर्षीय गौरझामर के  यक्ति मोत हो गई। वही 83 वर्षीय चकराघाट निवासी बुजुर्ग मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाये गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही छत्तरपुर के एक व्यक्ति कि मोट हो गए।

जिले में मरीजो की कुल संख्या 1199 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 857 है। उधर मौतो का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरीय विकास एवं आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह के कार्यो का निरीक्षण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश


नगरीय विकास एवं  आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह  के कार्यो का निरीक्षण,  मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब जो भी प्रोजेक्ट बनायें उनमें पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, स्कूल, हॉस्पिटल और बस स्टाप के लिए जगह सुरक्षित रखें। सभी प्रोजेक्ट में सीवेज, सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों में भर्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने अटल आश्रय आवास योजना में चल रहे प्रोजेक्ट की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल.आई.जी. मकानों की बिक्री के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनायें। कोसमी बैतूल का प्रोजेक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन*


🔹 कारण सहित बतायें क्यों हो रहा विलंब

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश में डिपाजिट वर्क सहित अन्य योजनाओं में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रोजेक्ट वार कारण सहित यह जानकारी दें कि कार्य में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरे किये जाएं।

🔹 7 सिंतबर को करेंगे सागर और दमोह के कार्यों का निरीक्षण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के दीनदयाल परिसर और दमोह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रोजेक्ट में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री सिंह ने भोपाल के गौरव एवं नेवरी आवास परिसर, कीलनदेव, सफायर पार्क सहित इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, सनावद, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, ईशागढ़, मूंगावली, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
श्री सिंह ने कहा कि नये प्रोजेक्ट के साइट तलाशें, जहाँ काम हो सके। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में भी मकानों का प्रोजेक्ट बनायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री भरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरीय विकास एवं आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह के कार्यो का निरीक्षण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

नगरीय विकास एवं  आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह  के कार्यो का निरीक्षण, 
मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब जो भी प्रोजेक्ट बनायें उनमें पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, स्कूल, हॉस्पिटल और बस स्टाप के लिए जगह सुरक्षित रखें। सभी प्रोजेक्ट में सीवेज, सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों में भर्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने अटल आश्रय आवास योजना में चल रहे प्रोजेक्ट की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल.आई.जी. मकानों की बिक्री के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनायें। कोसमी बैतूल का प्रोजेक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन*


🔹 कारण सहित बतायें क्यों हो रहा विलंब

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश में डिपाजिट वर्क सहित अन्य योजनाओं में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रोजेक्ट वार कारण सहित यह जानकारी दें कि कार्य में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरे किये जाएं।

🔹 7 सिंतबर को करेंगे सागर और दमोह के कार्यों का निरीक्षण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के दीनदयाल परिसर और दमोह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रोजेक्ट में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री सिंह ने भोपाल के गौरव एवं नेवरी आवास परिसर, कीलनदेव, सफायर पार्क सहित इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, सनावद, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, ईशागढ़, मूंगावली, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
श्री सिंह ने कहा कि नये प्रोजेक्ट के साइट तलाशें, जहाँ काम हो सके। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में भी मकानों का प्रोजेक्ट बनायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री भरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

रामशिला पूजन कार्यक्रम के रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की ।

इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन अनके जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन बनकर आया है जिस भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों से हम सपना देख रहे थे उसका भूमि पूजन  प्रधानमंत्री  नरेंन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा हो चुका है, आज से दस दिन तक सम्पूर्ण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाओं का पूजन होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उसके बाद इन चांदी की शिलाओं को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। इससे राम मंदिर में सुरखी विधानसभा के क्षेत्रवासियों का अशं जुड़ जायेगा। रथ पूजन उपरांत सागर से रथ सोमला, तालचिरी, सुमरेडी, बिहारीखेड़ा, और कल्याणपुर ग्रामों को रवाना किए गये।
राम शिलाओं के पूजन एवं रथों की रवानगी के समय महूगंज विधायक प्रदीप पटेल, जिला अघ्यक्ष गौरव सिरोठिया यात्रा के संयोजक डाॅ. अनिल तिवारी, सहसंयोजक नरेंद्र चैबे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडे विशेष रूप से उपस्थित थें।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाज पा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, हीरा सिंह राजपूत, वीरेंन्द्र पाठक, कमलेश बधेल, आकाश गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, रीतेश मिश्रा, आशीष जैसीनगर, गंगाराम अहिरवार, अरविंद अहिरवार, सहित सौकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर : भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव, आज 18 मरीज नए मिले , दो मरीजो का निधन

सागर : भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव, आज 18 मरीज नए मिले, दो मरीजो का निधन


सागर । (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगस्त माह में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद सितम्बर के पहले दिन 18 कोविड मृजी मिले।  सागर जिले के भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  के बड़े पिताजी और माता जी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उनको भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वे बीना की पूर्व विधायक सुशीला सिरोठिया  की जेठ- जेठानी है।
आज सागर जिले के बीना में दो , खुरई, शाहगढ़,  बरा- बण्डा, शाहपुर, मालथौन  सागर के   बाहुबली कालोनी पटेल के बगीचा में दो, पुव्याऊ टोरी ,इतवारी टोरी, इतवारा बाजार,मोहननगर, शांति बिहार मकरोनिया और कटरा में एक एक मरीज मिला है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

आज सागर के पुरव्याऊ टोरी निवासी एक बुजुर्ग और दमोह जिले के एक व्यक्ति की दुखद म्रत्यु हो गई। जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1174 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 851 है। अभी तक जिले में 59 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

Archive