तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस

 भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गया स्थापना दिवस


सागर।भारतीय मजदूर संघ का 68 वा स्थापना दिवस  नगर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य, डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि एवं आशीष सिंह प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ के विशेष आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया की अध्यक्षता में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर नगर विधायक शैलेंद्र  जैन ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने एवं कार्यालय के सम्पूर्ण निर्माण तक सहयोग करने की घोषणा की, उन्होंने अपने उद्बोधन में आकर भारतीय मजदूर संघ को संक्षिप्त रूप बीएमएस के रूप में कहने पर अपना एतराज जताया और कहा कि यदि हम उसे भारतीय मजदूर संघ ही कहेंगे तो उसका जो मूल रूप और उद्देश्य  है वह सार्थक होगा।
डॉ सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ शोषित पीड़ित बंचित जन के कल्याण में लगा रहता अतः आपके संघठन के माध्यम से कोई भी विषय मेरे संज्ञान में आयेगा मैं तत्परता से मदद करुंगा।

 इस अवसर पर पधारे सुनील सीरोठिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, राजेश पंडित प्रदेश अध्यक्ष एम आर संघ, डॉ प्रदीप पाठक, प्रदेश महामंत्री कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, रीतेश तिवारी पार्षद इन्द्रानगर सागर का मंच पर स्वागत किया गया।
 मंच संचालन जिला मंत्री दीपक मिश्रा एवं राकेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने किया।
 आभार विकास उपाध्याय ज्ञापित किया।
   इस अवसर पर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ, बिजली कर्मचारी संघ, कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ, गल्ला मंडी तुलावटी एवं मजदूर संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ,एम आर संघ, आऊटसोर्सिंग कर्मचारी संघ, बुन्देलखण्ड दुग्ध कर्मचारी संघ,लोक सेवा कर्मचारी संघ, बीड़ी मजदूर महासंघ, पेंशनर्स कर्मचारी संघ, पश्चिम मध्य रेलवे परिषद्, कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ, भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ,नगर निगम कर्मचारी प्रकोष्ठ, बीना रिफाइनरी कर्मचारी एवं मजदूर संघ। के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमके सक्सेना प्रदीप सिंह राहुल जैन राजीव श्रीवास्तव राज शेखर सेन दिनेश कनौजिया अजय साहू श्रीमती माया चौबे प्रदीप तिवारी ओ पी श्रीवास्तव हरीश कुशवाहा डीके तिवारी संतोष आठिया प्रमोद श्रीवास एवं जितेंद्र साहू उपस्थित थे।
Share:

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण

आकाशवाणी सागर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को होगा  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण 


सागर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकाशवाणी से रविवार शाम 7.35 मिनट से ख़ास कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट का प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को युवा छात्र आकाश दुबे द्वारा बतौर गेस्ट आरजे प्रस्तुत किया जायेगा और इनके साथ पूनम चौरसिया व शिवा तिवारी अन्य प्रतिभागी होगें। कार्यक्रम में आज़ादी के महत्व, देश के आज़ादी के नायकों का योगदान,महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति, कृषि अर्थव्यवस्था, खेलों में संभावना, स्टार्ट अप, चिकित्सा विज्ञान, योग, ई गवर्नेंस , नागरिक कर्तव्य व अधिकार जैसे विषयों पर परिचर्चा की जाएगी।
आकाशवाणी के खास  कार्यक्रम हैशटैग एयर नेक्स्ट के लिए पिछले दिनों सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से छात्रों का चयन एक टैलेंट हंट के माध्यम से किया गया था । आकाशवाणी द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत पूरे देश भर के युवाओं को गेस्ट आरजे के रूप में मौका दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रसारण मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों द्वारा एक साथ किया जाएगा। छात्रों के चयन में महाविद्यालय के डॉ अमर कुमार जैन का खास योगदान रहा। कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग उदघोषक जयशेखर व संपादन कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी सागर दीपक निषाद का है।
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, ★ नवनिर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने जताई सहमति, तीनो मंत्रियों ने दी बधाई

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हीरासिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय, 
★ नवनिर्वाचित 24 जिला पंचायत सदस्यों ने जताई सहमति, तीनो मंत्रियों ने दी बधाई

सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत सागर जिला पंचायत का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। आज एक बैठक में 26 में से 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदसयो ने सहमति जताई है।
शनिवार को होटल रॉयल पैलेस में जिले के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी 24 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (वर्चुअल) राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मध्यप्रदेश खनिज विभाग के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, अशोक सिंह बामोरा,आकाश सिंह राजपूत, जिला भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। 



नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हीरा सिंह राजपूत के नाम पर सहमति जताते हुए कहा कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी एवं योग व्यक्ति हैं इस पद के लिए उन्होंने सभी को बधाइयां देते हुए क्षेत्र में विकास करने की अपील की। सभी की गरिमामय उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने मिलन समारोह में एक दूसरे के लिए जीत की शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश में एकमात्र निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बने हीरा सिंह राजपूत के लिए अपना मत प्रकट करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ऐसे ही अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए जो सभी क्षेत्रों में विकास कर सके तथा जिसे विकास करने की ललक हो। 


सदस्यों का कहना था कि हीरा सिंह राजपूत अनुभवी और योग्य व्यक्ति हैं जो जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हम सभी को स्वीकार हैं। सभी 24 सदस्यों ने इस मिलन समारोह में हीरा सिंह राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कही। इस अवसर पर आयोजन में आए मंत्री, विधायक, सांसद तथा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी विजय हुए प्रत्याशियों को बधाइयां व शुभकामनाएं दीं।



Share:

अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मालिमथ


अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मालिमथ

सागर, 23 जुलाई-2022
अल्प प्रवास पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशश्री रवि  मालिमथ के सागर पहुंचने पर  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह ,संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री राज कुमार त्रिपाठी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर ने पुष्प गुच्छ  देकर उनका स्वागत किया।

मुख्य न्यायाधीश श्री  रवि मालिमथ के सागर आगमन पर उनको पुलिस विभाग द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मालिमथ के साथ रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट श्री राम कुमार चौबे ओएसडी श्री अभिषेक  गौर साथ थे। ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी ,जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी सहित अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।         
Share:

मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ए.डी.जी. एनसीसी डायेक्टर का विजिट★ विभिन्न प्रतिभाओं में चयनित ग्रुप के 8 कैडेटस पुरस्कृत

मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ए.डी.जी. एनसीसी डायेक्टर का विजिट

★ विभिन्न प्रतिभाओं में चयनित ग्रुप के 8 कैडेटस पुरस्कृत



सागर दिनांक 23 जुलाई 2022
महार रेजीमेंट सेंटर में 7 म.प्र. बालिका बटालियन एनसीसी सागर द्वारा कैम्प कमाण्डेट कर्नल आदित्य जे. पॉल के नेतृत्व में 17 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित  किया गया है।  सी. ए. टी. सी-2 प्री टी. एस.सी. षिविर में मेजर जनरल अजय कुमार महाजन एडीजी एवं ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ग्रुप कमाण्डर ने विजिट किया। जिसमें 7 म.प्र. गर्ल्स बटालियन के कैडेटस ने उन्हें गार्ड ऑनर दिया।


एडीजी द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं में चयनित ग्रुप के 8 कैडेटस को पुरस्कृत किया। तत्पष्चात केम्प कमाण्डेट ने एडीजी महोदय को फायरिंग ऑब्स्टेकल टेन्ट पिचिंग एवं लाईन एरिया के बारे में बी्रफ किया और कैडेस एवं एनसीसी अधिकारियों से षिविर के बारे में चर्चा की एवं षिविर में कैडेटस के साथ लंच किया।

डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट मेजर छवि पारीक के मार्गदर्षन में विभिन्न गतिविधियों में संलग्न 248 कैडेस 5 ए.एन.ओ एवं समस्त एनसीसी स्टॉफ की प्रषंसा करते हुये कैडेटस को विषेष रूप से प्रोत्साहित किया। 
Share:

मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, पूरे प्रदेश में लगभग 75000 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित


मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, पूरे प्रदेश में लगभग 75000 विद्यार्थी होंगे सम्मिलित

सागर 23 जुलाई। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं 23 जुलाई से प्रारम्भ हो गई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एल एस सोलंकी ने बताया कि स्नातक स्तर की परीक्षाएं दिनांक 23 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हो गई है , वही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 1 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 600 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित होंगी। इन परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए सभी 11 क्षेत्रीय केंद्रों के स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है। कुलसचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है। आज परीक्षाओं का बेहद ही सफलतापूर्वक संचालन सभी केंद्रों पर किया गया ।
 क्षेत्रीय केंद्र सागर के निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने बतलाया कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाडी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित परीक्षा केंद्रों में प्राचार्य की निगरानी में परीक्षायें सम्पन्न हो रही हैं।
Share:

नगरनिगम चुनाव की जीत पर भाजपा करेगी कार्यकर्ताओं को सम्मानित 24 जुलाई को

नगरनिगम चुनाव की जीत पर भाजपा करेगी कार्यकर्ताओं को सम्मानित 24 जुलाई को 


सागर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं आभार सभा आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारियों के संदर्भ में आज धर्म श्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि स्थानीय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के देवदुर्लभ कार्यकर्ता को जाता है जिनके अथक परिश्रम से भाजपा ने एक नया इतिहास रचा है इसलिए भाजपा आगामी 24 जुलाई को मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में सेक्टर प्रभारी नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद, सेक्टर प्रभारी, वार्ड प्रभारी, मतदान अभिकर्ता गण, अभिकर्ता बूथ प्रभारियों का सम्मान करेगी। साथ ही नगर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करेगी।


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, श्रीमती लता वानखेड़े, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, जिला पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।



बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृंदावन अहिरवार, मोनू चौहान, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले, कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन, सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चौबे, अंशुल हर्षे, रिशांक तिवारी, संचित शुक्ला, सुबोध पराशर, यकर्ति जड़िया, आबिद पठान, हेमंत यादव उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।


स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस की मदद से चंद घंटों में पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपियों को पकड़ा★ आईटीएमएस द्वारा प्रकरण हल करने में मिलती है मदद :ASP विक्रम सिंह                                                   
Share:

कांग्रेस अध्यक्षा सोेेेेेेेेनिया गांधी की ईडी में पेशी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्षा  सोेेेेेेेेनिया गांधी  की ईडी में  पेशी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

सागर। भाजपानीत केंद्र सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये और सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया गांधी जी (सांसद) की नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेशी कराये जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण ईकाई ने आज प्रदर्शन किया।  शहर कमेटी के प्रदर्शन में सध्यक्ष रेखा चौधरी बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ,महापौर प्रत्याशी निधि जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मोर्चा संगठन अध्यक्ष पार्षद गण एवं कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही।               अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी मोदी सरकार, महंगाई, बरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसानों के साथ हो रहे अन्याय से ध्यान भटकाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संवैधानिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक मर्यादाओं को तार-तार कर  प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से बगैर कोई सवाल उठाए ही उन्हें परेशान कर ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है। 
 विधायक तरवार सिंह लोधी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला देने वाले आजादी के आंदोलन के दौरान प्रकाशित अखबार नेशनल हेराल्ड से प्रतिशोध ले रही है। 
 महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि अंग्रेजी मानसिकता रखने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार जनहित के मद्दों से ध्यान भटकाने व जनता की आवाज को कुचलने की नापाक कोशिश कर रही है।
  विरोध प्रदर्शन में प्रवक्ता संदीप सबलोक
 उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, सुरेंद्र सुहाने रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, सैयद महजबीन अली सौरभ खटीक , शरद पुरोहित व ओंकार साहू पार्षद ताहिर खान सुलेखा राकेश राय शशि महेश जाटव रोशनी वसीम खान रिचा अनुज सिंह नीलोफर चमन अंसारी जमना प्रसाद सोनी राजाराम सरवैया लीलाधर सूर्यवंशी ,सुरेंद्र चौबे ,दीनदयाल तिवारी राजकुमार पचौरी अवधेश तोमर द्वारका चौधरी शैलेंद्र तोमर सुनील पावा रजिया खान उत्तमराव तावडे रंजीता राणा अनिल दक्ष कमलेश तिवारी बिल्ली रजक दुलीचंद सकवार अलीम खान तज्जू मुकेश खटीक सफीक खान मानसिंह चौधरी अनिल नेताजी रसीद राइन नीलू दीवान सुल्तान कुरेशी पवन रैकवार  प्रदीप जैन कुल्फी  छोटू सिलाकारी  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


ग्रामीण कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन ,दिया ज्ञापन


 जिला  कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण द्वारा वीरांगना अवंती बाई प्रतिमा मकरोनिया चौराहे पर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया।   कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संवैधानिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक मर्यादाओं को तार-तार कर मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग कर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को परेशान कर ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी मोदी सरकार, महंगाई, बरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, किसानों के साथ हो रहे अन्याय से ध्यान भटकाने के लिए अंग्रेजी मानसिकता रखने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार, सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला देने वाले आजादी के आंदोलन के दौरान प्रकाशित अखबार नेशनल हेराल्ड से प्रतिशोध ले रही है और जनहित के मद्दों से ध्यान भटकाने, जनता की आवाज को कुचलने की नापाक कोशिश कर रही है। 

विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन (गुड्डू भैया), प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, बंडा विधायक तरबर सिंह लोधी, महापौर सागर प्रत्याशी निधि जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन ,जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक, जिला शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी, जतिन चौकसे ,धन सिंह अहिरवार, पार्षद जित्तू  खटीक , संगीता अहिरवार पार्षद, इंजी निशांत आठिया पार्षद, सीमा चौधरी पार्षद, राकेश राय,उत्तम तावडे, ठाकुरदास कोरी, मुल्ले चौधरी ,राकेश रजक,  ,राकेश सरवैया,अमोल सिंह राजपूत, दीपक सिघई,कमलेश नायक, हर्षवर्धन कुर्मी ,राज कुर्मी ,राजा बुंदेला, सुधीर तिवारी,  मुकेश खटीक, अशरफ खान, धर्मेंद्र बघेल ,कमल जैन,गणेश पटेल,महेंद्र साहू,अनिल अहिरवार, दीपक कुर्मी, राजू खटीक ,रामअवतार ठाकुर,  ,जयराम लड़िया ,देवेंद्र अहिरवार कर्रापुर ,शुभम जैन, आशा जैन, रेवा राम रजक, अमित नायक, दिलीप जाटव, अनिल तिवारी,कमल रजक,लेखराज बम्होरी,, अम्बुज चौहान, कमल चौधरी,सुभाष चौधरी,सोनू शुक्ला,पवन नायक, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनोज पवार ने माना।
                       
                             
Share:

तिसाला पूजा : स्वर्ण रथ में सवार होकर लोगो को बुरी बलाओं से बचाने निकली मां शीतला देवी , जनप्रतिनिधियो सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

तिसाला पूजा : स्वर्ण रथ में सवार होकर लोगो को बुरी बलाओं से बचाने निकली मां शीतला देवी , जनप्रतिनिधियो सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल


सागर। बुन्देलखण्ड अंचल की प्रसिद्ध तिसाला पूजा पूरी परम्पराओं के साथ निकली। मा शीतला देवी जी भक्तों को बुरी बलाओं से बचाने शहर भ्रमण पर निकली। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जहां पंडाऔ द्वारा रथ के आगे नींबू एवं नारियल का उतारा कर भक्तों की बुरी बलाओं को अनिष्ट किया । पूजा में विधायक शेलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक पारुल साहू, सुनील जैन मेयर प्रत्याशी निधि जैन सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।



आयोजन समिति के सदस्य विकास केसरवानी एवं शिव लाल गुप्ता ने बताया कि शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से स्वर्ण रथ में सवार होकर मां शीतला देवी जी भक्तों को बुरी बलाओं से बचाने शहर भ्रमण पर निकली जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जहां पंडाऔ द्वारा रथ के आगे नींबू एवं नारियल का उतारा कर भक्तों की बुरी बलाओं को अनिष्ट किया।

* EX MLA पारुल साहू प्रसाद वितरण करती हुई

उल्लेखनीय है कि बड़ी पूजा तिशाला सार्वजनिक देवी पूजा है जिसमे मरहई माता का खप्पर भर उनकी रथ यात्रा निकली जाती है एवं उनकी पूजा की जाती है | 


यह एकमात्र ऐसी देवी पूजा एवं रथ यात्रा है जिसमे तामसी और सात्विक दोनों प्रकार की देवी पूजा की जाती है, ग्रह शांति एवं प्रेत शांति के लिए इस पूजा का विशेष महत्त्व है |  रथ यात्रा के 10  दिन पहले से देवी मंदिर मैं महागौरी महालक्मी महासरस्वती देवी का नौ दिन का पाठ रखा जाता है और दसवे दिन देवी रथ क सामने हवन कर पूर्ण आहुति दी जाती है | 

रथ यात्रा में अनेक अखाड़ा दल महिला अखाड़ा दल हाथी घोड़ा अनेक बैंड पार्टी धमाल पार्टी शहनाई पार्टी अनेक भजन मंडली रमतूला अनिल डमरु दल सहित अनेक चीजें शोभायात्रा के साथ चल रही थी जिसमें अखाड़ा के शिष्यों द्वारा हैरतअंगेज कर्तव्य दिखाए गए रथ यात्रा दोपहर 2:00 बजे भीतर बाजार से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग चूना की डांट कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद जयस्तंभ गुजराती बाजार राधा तिराहा डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए सेमरा नाका पुरानी सदर मकरोनिया रोड पर देर रात्रि विसर्जित की गई



 विधायक शैलेंद्र जैन ने  शीतला मा का लिया आशीर्वाद
 विधायक शैलेंद्र जैन ने केशरवानी समाज के द्वारा उनकी आराध्य माता शीतला मां कि तिशाला बड़ी पूजा रथयात्रा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
रथ यात्रा के साथ कई अखाड़े, बुंदेली राई, ढोल नगाड़ो के साथ प्रदर्शन करते हुए चलते है |  हर वर्ष दूर शहरों से एवं गावों से हज़ारों लोग लोग पूजा एवं रथ यात्रा में शामिल होते हैं एवं देवी रथ के सामने निम्बू नारियल द्वारा उतारा करवा कर अपने कस्टों का निवारण पाते है | इस अवसर पर राम राजीव डब्बू साहू विकास केशरवानी मनोहर साहू मोहन केशरवानी राजेश केसरवानी सहित अनेकों श्रद्धालु गण उपस्थित थे।


पूर्व विधायक सुनील जैन-निधि जैन ने किए दर्शन


आज निधि सुनील जैन जवाहर गंज वार्ड पहुंचे जहां वह शीतला माता के मंदिर में तिसला बड़ी पूजा मैं सम्मिलित हुए और उपस्थित विशाल जनसमुदाय ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद व साधुवाद करते किया और साथ ही साहू समाज के कई प्रमुख लोगों द्वारा महापौर प्रत्याशी निधि जैन और सुनील जैन पूर्व विधायक का पुष्पमाला हार और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया विशाल जन समुदाय ने उन्हें बहुत ही स्नेह और प्यार देते हुए कहां की आप ही मेरे महापौर हैं।
Share:

रोग निवारण हेतु सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन 24 जुलाई से : योगाचार्य विष्णु आर्य

रोग निवारण हेतु  सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन 24 जुलाई से : योगाचार्य विष्णु आर्य

सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ 24 जुलाई रविवार से शुरू होगा। इसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा। योग शिविर योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। 


योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग हमारे शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक शांति का एक माध्यम है। योगाभ्यास से हम अपने आपको स्वस्थ्य रख सकते है। उन्हीने  बताया कि 24 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले योग शिविर साइटिका, सरवाईकल, और मानसिक तनाव  से मुक्ति के लिए योगासन, ध्यान और प्राणायाम आदि को कराया जाएगा। शिविर  रोजाना सुबह समय : प्रातः 8:00 बजे से योग निकेतन परिसर ,भोपाल रोड सागर में आयोजित होगा। इसका उद्धघाटन कलेक्टर दीपक आर्य करेंगे। 
संस्था के अध्यक्ष राम नारायण यादव, महेश नेमा ,वीडी साहू , गगन ठाकुर, मनोहर सोनी, अमित गुप्ता, सुबोध आर्य सहित अनेक सदसयो से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है। 

,
Share:

SAGAR : सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पिछड़े वर्ग के राजकुमार पटेल हो सकते हैं निगम अध्यक्ष

SAGAR : सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पिछड़े वर्ग के राजकुमार पटेल हो सकते हैं निगम अध्यक्ष

सागर। सागर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी के जीतने के बाद अब पार्टी नगर निगम के लिए अध्यक्ष पद पर चौंकाने वाला नाम सामने ला सकती है । निगम अध्यक्ष पद को लेकर तेजी से समीकरण बदल रहे है।वैसे तो एक दर्जन से ज्यादा दावेदार लाबिग कर रहे हैं लेकिन पार्टी भविष्य की जमावट को देखते हुए पिछड़े वर्ग से नाम तलाश कर रही है।
इसमें फेस चेहरे के रूप में सभी 48 वार्डों में सर्वाधिक मतों से बाघराज वार्ड से जीतने वाले राजकुमार पटेल का नाम भी हो सकता है ।


पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी को पिछड़े वर्ग और खासकर कुशवाहा समाज से प्रतिनिधित्व देना है। जिले के तीनों मंत्री के विधानसभा क्षेत्रों में कुशवाहा पटेल समाज के मतदाता अच्छी खासी संख्या में है और स्वच्छ छवि राजकुमार पटेल विधानसभा चुनाव के दौरान समाज के मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में जोड़ते भी रहे हैं राजकुमार पटेल का पार्टी के प्रति समर्पण हमेशा से रहा है।


अपने से ज्यादा दिलाई महापोर को वोट

उन्होंने वार्ड के चुनाव में भी महापौर प्रत्याशी को आगे रखकर वोट मांगे और स्वयं से 100 ज्यादा वोटे महापौर प्रत्याशी को दिलाई जबकि लगभग 17 वार्ड में से हैं जहां भाजपा के पार्षद जीते हैं लेकिन महापौर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को बढ़त मिली है ।लंबे अरसे से कुशवाहा समाज को प्रतिनिधित्व देने की पार्टी की कोशिश रही है । जिला अध्यक्ष भी पार्टी ने एक बार बनाया था और बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण में भी उपाध्यक्ष कुशवाहा समाज से डालचंद पटेल को बनाया गया था ।सत्ता और संगठन की जब भी बैठक होती है कुशवाहा समाज को प्रतिनिधित्व बढ़ाए जाने की चर्चा होती है इस बात का समर्थन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी करते है।


जिस तरह सागर निगम निगम में अध्यक्ष बनने के लिए एक अनार सौ बीमार की स्थिति बन गई है और लगभग एक दर्जन दावेदार सक्रियता बनाए हुए हैं उसमें पार्टी नए चेहरे और पिछड़े वर्ग से तलाश कर रही है जिसमें सहज सरल और सागर नगर निगम में सर्वाधिक मतों से बाघराज वार्ड में जीत दर्ज कराने वाले राजकुमार पटेल पर पार्टी नेताओं की तलाश पूरी हो सकती है।


ये भी दावेदार
निगम अध्यक्ष के दावेदारों में विनोद तिवारी, शेलेन्द्र ठाकुर, शैलेश केशरवानी, अनूप उर्मिल, विरन्दावन अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, याकृति जड़िया, सविता साहू, मेघा दुबे आदि अपने अपने समीकरणों के हिसाब से निगम अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे है। 

Share:

स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस की मदद से चंद घंटों में पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपियों को पकड़ा★ आईटीएमएस द्वारा प्रकरण हल करने में मिलती है मदद :ASP विक्रम सिंह

स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस की मदद से चंद घंटों में पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपियों को पकड़ा
★ आईटीएमएस द्वारा प्रकरण हल करने में सराहनीय कार्य किया जा रहा : एडिशनल एसपी  विक्रम सिंह 
★ आईटीएमएस सिस्टम से शहर में अपराधों के नियंत्रण में मिली है मदद

सागर। 22 जुलाई 2022। सागर में गुरुवार को मोतीनगर थाना के करीला क्षेत्र से एक 15 साल की किशोरी को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने से अग़वा कर लिया गया था। इस घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में संपर्क कर लड़की का हुलिया एवं अपहरण का समय आदि जानकारियां आईटीएमएस की टीम को दीं, जिसके आधार पर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे कैमरों की रिकार्डिंग चेक की गई। खुरई रोड पर भाग्योदय के पास लगे आईटीएमएस के कैमरों में लड़की के हुलिए एवं हरे रंग के कपड़ों से पहचान कर अपहरणकर्ता द्वारा उपयोग हुई मोटरसाइकिल की पहचान की गई।



 आईटीएमएस की टीम ने ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे द्वारा रिकार्ड मोटरसाइकिल नंबर प्लेट का गाड़ी नंबर MP04VE7789 देख अपहरणकर्ता की जानकारी निकाली और पुलिस विभाग को दी। इसके साथ ही इस गाड़ी के शहर में मूवमेंट की जानकारी भी लगातार पुलिस विभाग को आईटीएमएस टीम देती रही। जिसके आधार पर पुलिस ने पीछा कर चंद घंटों में ही उक्त अपहरणकर्ता को पकड़ा व कार्रवाई की। 


स्मार्ट सिटी के सिस्टम से मिली मदद :ASP विक्रम सिंह

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने कहा की 21 जुलाई  दिन गुरूवार को नाबालिक युवती की गुमसुदगी का प्रकरण आया था।लगभग 4 बजे पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की एवं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में भी सूचना दी। त्वरित रूप से  आईटीएमएस के कैमरे की सहायता से उस आरोपी को चिन्हित किया गया और घटना के 3 घंटे के अंदर ही उस आरोपी को स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस सिस्टम की सहायता से पकड़ने में सहायता प्राप्त हुई जो की सराहनीय कार्य है। इसके साथ ही आईटीएमएस से अन्य अपराधों में भी सहायता प्राप्त हुई है।


उल्लेखनीय है कि सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आईटीएमएस सिस्टम से जहाँ एक ओर नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाकर यातायात व्यवस्थाओं को सुधारने में मदद मिली है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा सका है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की मदद से अब तक वाहन चोरी, डबल नंबर प्लेट वाले वाहन, गुमशुदा व्यक्ति, अपहरण, एक्सीडेंट सहित अन्य अपराधों के कुल लगभग 200 से अधिक प्रकरणों में पुलिस विभाग को सहायता मिली है।
Share:

SAGAR : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

SAGAR : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा 

सागर। न्यायालय-.पी. सिंह सिवाच, अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पूरन पिता गनेश गौंड़ 27 साल निवासी थाना अंतर्गत केसली जिला सागर को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाकर बलात्कार करने व गर्भवती करने का दोषी पाते हुए धारा 363 भादवि में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 366-ए भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूपये का अर्थदण्ड तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5(L)(J)II/6 अंतर्गत 20-20 वर्ष के कठोर कारावास व 5-5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विषेष लोक अभियोजक/वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीप्रसाद कुर्मी ने की।
अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी पीड़िता के पिता ने दिनांक-26.09.2021 को चौकी टड़ा थाना केसली में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री रात्रि में कहीं चली गई है, ढूढने पर नहीं मिली। जिसके आधार पर गुम इंसान लेख कर असल कायमी हेतु थाना केसली भेजे जाने पर असल गुम इंसान लेख कर गुम इंसान सूचना तथा फरियादी के बताए आधार पर अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध भादसं की धारा 363 पीड़िता को माता पिता की सहमति के बिना बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पीड़िता के गुड़गाव में होने की जानकारी मिलने पर गवाहों के समक्ष दिनांक-03.03.2021 को दस्तयाब किया गया। पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कर उसके कथन लेखबद्ध किये गये जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि पूरन उसे बहला फुसलाकर गॉंव से दमोह वहॉं से टेªन से हरियाणा ले गया था। पीड़िता के दस्तयाब होने पर उसे उसके माता पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपी पूरन के द्वारा पीड़िता के 16 वर्ष से कम आयु की होने का जानते हुए उसके साथ एक से अधिक बार बलात्संग कर उसको गर्भवती किया गया। जप्ती  गिरफ्तारी पत्रक तैयार कर एफ.एस.एल. ड्राफ्ट सहित अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेष किया गया।
न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से ठोस सबूत प्रस्तुत किये गये। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा साक्षियों को परीक्षित कराया गया। न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी पूरन गौंड को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित करने का निर्णय पारित किया।



Share:

सर्वसहमति से बुंदेल सिंह ललोई मालथौन जनपद अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

सर्वसहमति से बुंदेल सिंह ललोई मालथौन जनपद अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

सागर। मालथौन जनपद के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के चयन के लिए बनाई गई चयन समिति के सदस्यों व सभी जनपद सदस्यों ने एक राय से प्रत्याशी चयन हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को अधिकृत करते हुए कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह ही प्रत्याशी की घोषणा कर दें, मंत्री का निर्णय हम सभी को मान्य है। जिस पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने समिति सदस्यों, जनपद सदस्यों की राय लेते हुए जनपद अध्यक्ष हेतु बुंदेल सिंह ललोई को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। चयन समिति सदस्यों व नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्णय का स्वागत कर जनपद उपाध्यक्ष चयन हेतु मंत्री भूपेन्द्र सिंह को अधिकृत कर दिया है। 


     भाजपा चयन समिति सदस्यों एवं जनपद सदस्यों ने मंत्री कार्यालय सागर में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह से भेंट कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बुंदेल सिंह ललोई का स्वागत किया व अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर सहित चयन समिति के सभी सदस्य व सम्मानीय जनपद सदस्य उपस्थित थे। 
Share:

नगरनिगम अध्यक्ष पद के लिए दावेदार आये सामने

SAGAR : नगरनिगम अध्यक्ष पद के लिए दावेदार आये सामने 

@विनोद आर्य
--------------------
9424437885

सागर। नगरनिगम सागर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद अब निगम अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में खींचतान शुरू हो गई है।  नगरनिगम सागर में  48 वार्ड पाषदो में से भाजपा के 40 पार्षद जीते है। चूंकि महापौर पद महिला होने के नाते निगम अध्यक्ष के पद पर पुरुष बनाये जाने की उम्मीद है। निगम में 50 फीसदी आरक्षण के चलते 24 महिला पार्षद के साथ ही दो अनारक्षित वार्डो से महिला जीतकर आई है। कुल 27 महिला पार्षद है। 
भाजपा में निगम अध्यक्ष बनने वालो कि लम्बी कतार है। तीनो मंत्रियों और विधायक शेलेन्द्र जैन और जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया के दरबार मे हाजरी लगने लगी है। मौजूदा पार्षदों में सबसे वरिष्ठ विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, वृंदावन अहिरवार, शेलेन्द्र ठाकुर, शैलेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, हेमंत यादव आदि चहेरे सामने आए है।उधर महापोर पद पर सामान्य तबके का होने से अन्य वर्ग से अध्यक्ष बनने की चर्चाएं है। इसके साथ ही महिला वर्ग से भी अध्यक्ष बनने की चर्चाएं है । इसके अलावा भाजपा नए नाम भी लाकर  चोंका सकती है। नगरनिगम चुनाव में सर्वाधिक वोट से जीते  बाघराज वार्ड  के भाजपा पार्षद राजकुमार पटेल का भी नाम है 



विनोद तिवारी

पूर्व अध्यक्ष और छह दफा पार्षदी का चुनाव लड़ चुके विनोद तिवारी सबसे अनुभवी है। दो बार अध्यक्ष रह चुके विनोद तिवारी भगतसिंह वार्ड से एक हजार वोट के अंतर से चुनाव जीते है। वरिष्ठता के आधार पर मैदान में है। सामान्य तबके का सबसे बड़ा और अनुभवी चेहरा विनोद तिवारी  है।

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि

शैलेश केशरवानी

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी को संगठन का अनुभव है लेकिन पहली दफा नगर निगम में पहुच रहे है।  तिलकगंज वार्ड से चुनाव जीते शैलेश केशरवानी मेयर के प्रबंधन में भी एक्टिव रहे।

अनूप उर्मिल

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और दो दफा के पार्षद अनूप उर्मिल पिछड़ा वर्ग से आते है। कृष्ण गंज वार्ड से चुनाव जीते अनूप उर्मिल की पत्नी भी पार्षद रह चुकी है। खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के समर्थक अनूप है। उनकी प्रबल दावेदारी सामने आई है। 

शेलेन्द्र ठाकुर

भाजपा में लंबे समय तक मीडिया प्रमुख का दायित्व सम्भालने वाले शेलेन्द्र ठाकुर के पास लम्बा राजनीतिक अनुभव है। सागर विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष के अलावा  जनपद सदस्य भी रह चुके है। पहली दफा परकोटा वार्ड से चुनाव जीते शेलेन्द्र ठाकुर  नगरनिगम में एल्डरमेन रह चुके है इसलिए उनको निगम की कार्यप्रणाली का अनुभव है। 



दलित तबके से दो चेहरे  वृंदावन अहिरवार और धर्मेंद्र खटीक

महापौर संगीता तिवारी के सामान्य तबके का होने के कारण पार्टी ओबीसी चेहरे के अलावा दलित वर्ग पर भी दांव लगा सकती है। इस वर्ग से जिला महामंत्री और सुभाषनगर वार्ड से जीते वृंदावन अहिरवार का नाम तेजी से उछला। वृंदावन दूसरी दफा पार्षद  बने है। उनकी पत्नी माला अहिरवार भी पार्षद रही है। इसी तरह संतकबीर वार्ड से चुनाव जीते धर्मेंद्र खटीक गुड्डा भी प्रबल दावेदारी कर रँगे है। दूसरी दफा जीते धर्मेंद्र खटीक की पत्नी भी पार्षद रही है। धर्मेन्द्र भाजपा में कई पदों पर रहकर काम करते आये है। 

महिला अध्यक्ष बनने की भी चर्चाएं

महिला महापौर है तो महिला ही नगर निगम में अध्यक्ष बने । पूरे प्रदेश में इसका सन्देश जाएगा।  इस तर्क पर कुछ महिला पार्षद दावेदारी जता रही है। इनमे दूसरी दफा चुनाव जीती महिला पाषदो में  श्रीमती सविता जिनेश साहू , मेघा दुबे और याकृति जड़िया तो है ही। वही पहली दफा जीती  वनगरनिगम के अनुभवी पार्षद रहे  नरेश यादव की पत्नी रेखा यादवने भी दावेदारी जताई है।दयानन्द वार्ड से जीती सविता साहू दस साल महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी है। वही चंदशेखर वार्ड से चुनाव जीती मेघा दुबे  भी संगठन में पदाधिकारी है। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

संयुक्त संचालक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,मिली कई खामियां,दुरुस्त करने के दिये निर्देश

संयुक्त संचालक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,मिली कई खामियां,दुरुस्त करने के दिये निर्देश


 रहली ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली का निरीक्षण करने संयुक्त संचालक डॉ नीना गिडियन पहुंची जिनके द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम,स्वास्थ्य कार्य औरअस्पताल की व्यवस्था की जांच की गई जिसके अंतर्गत  डिलीवरी रूम की, पैथोलॉजी लैब, ICTC सेंटर, दवा वितरण केंद्र, अस्पताल की सफाई व्यवस्था आदि की जांच की गई  इस दौरान अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं पाई गई जिसे एक सप्ताह में दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।
 इस अवसर पर  डॉ बसंत नेमा, डॉ संदीप असाटी , डॉ एन एस राजपूत,लाखन सिंह ,एस पी सिंह ठाकुर, प्रशांत सेंधीया सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
Share:

खराब परीक्षा परिणाम से गुस्साए विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला ★ भाजपा नेता अभिषेक भार्गव पहुंचे विद्यार्थियों के बीच , दिया आश्वासन

खराब परीक्षा परिणाम से गुस्साए विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला 
★  भाजपा नेता अभिषेक भार्गव पहुंचे विद्यार्थियों के बीच , दिया आश्वासन


@आदेश अग्निहोत्री
सागर। बीएससी अंतिम वर्ष एवं बीए अंतिम वर्ष के खराब परीक्षा परिणाम से गुस्साए विद्यार्थियों ने मंगलवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय में प्रदर्शन किया तथा कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और किसी को भी मुख्य परिसर में नहीं जाने दिया। जो विद्यार्थी अंदर थे वे बाहर नहीं आ सके और किसी भी विद्यार्थी को कक्षाओं के भीतर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद सभी विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए गाँधी चौक पहुंचे और धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों की समस्याए सुनी और मौके पर कुलपति से फ़ोन पर बात कर विद्यार्थियों की समस्याओ से अवगत कराया तथा कुलपति ने कुछ विद्यार्थियों की कापियां दुवारा चेक करने का आश्वासन दिया | इस बारे में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने बातया कुलपति महोदय से बात की है विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि कॉपियो को रेनडमली विषय विशेषज्ञय द्वारा चेक किया जायेगा । ज्ञापन सौंपने वालो में हर्ष चौरसिया,राजेंद्र भदोरिया ,दीपेश सेन,सचिन तिवारी,मोहित ,सचिन, साहिबा खान,सेजल जैन,मनीषा साहू, भारती कुर्मी सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Share:

अखिलेश पाठक बने सागर के जिला शिक्षा अधिकारी

अखिलेश पाठक बने सागर के जिला शिक्षा अधिकारी



सागर। स्कूली शिक्षा विभाग भोपाल ने  सागर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भैंसा के प्राचार्य अखिलेश पाठक को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप पदस्थ करने के आदेश जारी किए है। इसके तारतम्य में आज अखिलेश पाठक ने जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया।
Share:

टीकमगढ़ : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़ : नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

टीकमगढ़। उक्‍त प्रकरण में पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक पॉक्‍सो एक्‍ट नर्मदांजलि दुबे ने  बताया कि पीडि़ता के पिता ने थाना कोतवाली टीकमगढ़ में इस आशय का लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 29/12/2016 की रात्रि 03:00 बजे उसकी पत्‍नी ने देखा तो उसकी लड़की घर पर नहीं थी रात्रि में बिना बताये कहीं चली गयी थी। उसके यहां एक वर्ष पूर्व आरोपी महेश यादव आया तब वह लोग गांव में आरोपी के घर गये जो घर पर नहीं मिला उसकी मां ने बताया कि मोटरसाईकिल से टीकमगढ़ तरफ चला गया तब उसे महेश पर शक हुआ कि उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। उक्‍त आवेदन के आधार पर थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गयी। विवेचना के दौरान अभियोक्‍त्री को दस्‍तयाब किया जाकर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया एवं उसके कथन न्‍यायालय के समक्ष लेखबद्ध कराये गये। अनुसंधान के दौरान घटनास्‍थल का नक्‍शामौका बनाया गया एवं साक्षीगण के कथन अंकित किये गये। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया। डीएनए परीक्षण हेतु पीडि़ता से जब्‍त आवश्‍यक स्‍त्रोत एवं आरोपी से जब्‍त दो एम.एल. रक्‍त सीलबंद कर एफ.एस.एल सागर ड्राफ्ट द्वारा भेजा गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना पश्‍चात् आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र० 920/2016 अंतर्गत धारा 363,366,376(2)(एन) भादवि तथा 3/4,5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया। माननीय विशेष न्‍यायालय पॉक्‍सो एक्‍ट टीकमगढ़ द्वारा उक्‍त प्रकरण में संपूर्ण विचारण पश्‍चात् मामले में आयी दस्‍तावेजी, मौखिक साक्ष्‍य एवं डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पारित अपने निर्णयानुसार नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं दुष्‍कर्म के *आरोपी महेश यादव को धारा 363,366 व 376(2)(एन) भादवि के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/-(पांच हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड, धारा 366 भादवि में 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5000/-(पांच हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड तथा धारा 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड* से दण्डित किया गया है।
Share:

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 22 जुलाई को★ भक्तों को बुरी बलाओ से बचाने स्वर्ण रथ में निकलेंगी मां शीतला देवी

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 22 जुलाई को

★ भक्तों को बुरी बलाओ से बचाने स्वर्ण रथ में निकलेंगी मां शीतला देवी

सागर। आयोजन समिति के सदस्य विकास केसरवानी, शिव लाल गुप्ता ने बताया कि तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा धूमधाम से 22 जुलाई को  शीतला माता मंदिर भीतर बाजार से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर चूना की डांट कीर्ति स्तंभ नमक मंडी मस्जिद गुजराती बाजार राधा तिराहा डिंपल पैट्रोल पंप होते हुए सेमरा वाग पुरानी सदर में विसर्जित होगी रथ यात्रा का 182 वा वर्ष है। रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की बुरी बला से बचाने के लिए रथ में शामिल पंडाऔं द्वारा नींबू एवं नारियल का उतारा कर समस्त बाधाओं को अनिष्ट किया जाएगा रथ यात्रा में करीब 50000 से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा में अनेक अखाड़ा दल भजन मंडली रमतूला बैंड पार्टी धमाल पार्टी शहनाई पार्टी हाथी घोड़ा महिला अखाड़ा शेर पार्टी सहित अनेक चीजें रथ यात्रा में शामिल रहेंगी ।

रथ यात्रा को लेकर भीतर बाजार में विगत 1 महीना से तैयारियां चल रही हैं स्वर्ण रथ भीतर बाजार के युवाओं द्वारा बनाया गया है। महिलाओं द्वारा लगातार 11 जुलाई से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें 5 दिनों तक महिलाओं द्वारा सतरंगी धार छोड़कर शहर की नाकेबंदी की गई। जिसके बाद महिलाओं द्वारा भीखी मांगी गई ।17 जुलाई को महिलाओं द्वारा गुजिया बनाकर सुबह 18 जुलाई को बिषोला पूजन किया गया 19 जुलाई को महिलाओं द्वारा बाजार लूटा गया एवं रात्रि जागरण शीतला माता मंदिर में किया गया। जिसके बाद लगातार अनेक भजन मंडलियों द्वारा शीतला माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा हैं ।रथ यात्रा प्रारंभ होने के पहले शहर के देवी जी के मंदिरों में समस्त देवी देवताओं का आह्वान किया जाएगा ।जिसके बाद शीतला माता मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ दोपहर 1 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ होगी भीतरा बाजार से लेकर डिंपल पैट्रोल पंप तक सैकड़ों स्थानों पर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा भीतर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है
Share:

SAGAR: लूट, बलात्कार व हत्या के आरोपियों को दोहरा आजीवन करावास

SAGAR: लूट, बलात्कार व हत्या के आरोपियों को दोहरा आजीवन करावास

                फ़ाइल फोटो
सागर। न्यायालय- आर. प्रजापति, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश सागर की न्यायालय ने आरोपी सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता लटोरी विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष एवं आरोपी गोलू अहिरवार पिता भगवानदास अहिरवार उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी संत रविदास वार्ड सागर को 60 वर्षीय महिला के साथ लूट, बलात्कार व हत्या करने का दोषी पाते हुए धारा 460, 397 भादवि में 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं धारा 376(घ), 302 भादवि में दोहरा आजीवन कारावास व 200-200 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कुमार कटारे एवं वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने की।
लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि दिनांक-26.08.2019 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई कि वह अपने घर में भाई व मां के साथ रहता है। हम लोग ड्राइवरी का काम करते हैं। दिनांक-18.08.2019 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर मैं और मेरे भाई ड्राइवरी का काम करने घर से बाहर चले गये थे। घर में मेरी मां अकेली थी। दिनांक-26.08.2019 को सुबह करीब सुबह 9.30 बजे मेरे पड़ोसी ने मुझे फोन पर बताया कि तुम्हारी मां 2-3 दिन से घर से नहीं निकली है हम मौहल्ले वालों ने तुम्हारे घर जाकर देखा तो तुम्हारी मां घर के कमरे में चादर ओढ़कर लेटी थी और उनके सिर से खून बह रहा था। जानकारी मिलने पर मैं घर आया घर पर पहुंचकर देखा तो मां के सिर पर चोट लगी देखी गले पर निशान थे और शरीर पर कपड़े नहीं थे पास में चूड़ियां टूटी हुई पड़ी थीं मां का मोबाइल नहीं था शरीर व कमरे की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति ने घर में घुसकर बलात्कर कर उनकी हत्या कर दी। मामले में मर्ग कायम किया गया। थाना मोतीनगर द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान शव का पोस्टमार्टम कराया गया घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये घटना का नक्शा मौका तैयार किया गया। घटनास्थल से जब्त वस्तुओं को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा गया। सीडीआर व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी गोलू व सुरेन्द्र से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक-23.08.2019 को रात्रि करीब 11-12 बजे हम लोगों ने महिला के घर पर चोरी की योजना बनाई थी। राड़ व सरिया लेकर घर में गये। घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गये इतने में महिला की नींद खुल गई वह चिल्लाई तो उसे धक्का दे दिया जिससे उसका सिर दीवाल से टकरा गया और सिर में से खून निकलने लगा और उसे घसीटकर कमरे में ले गये। महिला के कान के कुंडल व पैसे छीन लिये। महिला को देखकर गोलू की नीयत खराब हो गई। सुरेन्द्र ने महिला को पकड़ा और गोलू ने उसके साथ बलात्कार किया। फिर हम लोगों ने उस महिला का गला दबा दिया हम लोगों ने सोचा कि महिला मर गई है तो हम लोगों ने दूसरे कमरे का कुन्दा तोड़ा कुन्दा टेढ़ा होने से नहीं खुला फिर हम लोग घर से निकल आये। प्रकरण में आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त महत्वपूर्ण सामान जप्त किया गया। लूट का सामान भी आरोपीगण से जप्त कराया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण का डी.एन.ए. कराकर एफ.एस.एल. परीक्षण हेतु भेजा गया। एफ.एस.एल. रिपोर्ट में डी.एन.ए. प्रमाणित पाया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विचारण के द्वारा अभियोजन के द्वारा 23 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया। एफ.एस.एल. रिपोर्ट को प्रमाणित कराया गया। न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से आरोपीगण द्वारा घर में घुसकर लूट करने, मृतिका के साथ बलात्कार करने व उसकी हत्या करने के ठोस सबूत प्रस्तुत किये गये। न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी गोलू व सुरेन्द्र को दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का निर्णय पारित किया।


Share:

दिसम्बर 2022 तक होगा डेयरी विस्थापन का काम पूरा : निगमायुक्त

 दिसम्बर 2022 तक होगा डेयरी विस्थापन का काम पूरा :  निगमायुक्त 


सागर ।  शहर से दूध डेयरियों के विस्थापन करने के पूर्व प्रथम चरण के अंतर्गत ग्राम रतौना में लगभग 18.2 हेक्टेयर भूमि में सुविधायें और अधोसंरचना के कार्य नगर निगम द्वारा कराये जा रहे है इन कार्यो का नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निगम इंजीनियरों एवं निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया और कार्यो को और गति देते हुये दिसम्बर  2022 तक अधोसंरचना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये जिसपर निर्माण एंजेसी द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कर देंगे।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने स्थल पर अधोसंरचना के अंतर्गत चल रहे प्रशासनिक भवन निर्माण, सी.सी.रोड निर्माण, डब्ल्यू.बी.एम.रोड निर्माण कार्य, टंकी निर्माण कार्य, बाह्य विद्युतीकरण सहित अन्य सभी कार्यो का अवलोकन किया और कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने और बाह्य विद्युतीकरण कार्य को 2 माह के भीतर पूरा करने के निर्देश संबंधित इंजीनियरों एवं निर्माण एजेंसी को दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के अंतर्गत शहर से डेयरियों को विस्थापित करने के पूर्व ग्राम रतौना में नगर निगम द्वारा अधोसंरचना के अंतर्गत निर्माण कार्य कराये जा रहे है ििजनमें डब्ल्यू.बी.एम.रोड, आर.सी.सी.नाली निर्माण, पुलिया निर्माण वाटर सप्लायी, ट्यूबबेल,, सम्पबेल, ओव्हर हेण्डटैंक, पाईप लाईन, फेंसिंग, प्रशासकीय भवन बाहरी विद्युतीकरण (स्ट्रीट लाईट) विटनरी अस्पताल, सीवर लाईन आदि।
जानवरों की संख्या के हिसाब से दिये जायेंगे प्लाट:- प्रोजेक्ट अंतर्गत जानवरों की संख्या के हिसाब से अलग-अलग माप के भूखण्ड दिये जोंयेगे, जिसमें 5 पशुधन तक रखने वाले 98 पशुपालको को 1000 वर्गफुट, 6 से 10 पशुधन रखने वाले 78 पशुपालको को 2000 वर्गफुट के विकसित भूखण्ड, 11 से 15 पशुधन रखने वाले 69 पशुपालको को 3000 वर्गफुट के विकसित भूखण्ड, 16 से 20 पशुधन रखने वाले 85 पशुपालको को 4000 वर्गफुट के विकसित भूखण्ड, 21 से 30 पशुधन रखने वाले 62 पशुपालको को 6000 वर्गफुट के विकसित भूखण्ड एवं 31 से 40 पशुधन रखने वाले 8 पशुपालको को 8000 वर्गफुट के विकसित भूखण्ड शासन की गाईनलाईन अनुसार उपलब्ध कराये जायेंगे। डेयरी प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर शहर की समस्त लगभग 392 डेयरी शिफ्ट होगी।
यह होगा फायदा:- डेयरियों के शहर से बाहर चले जाने से मवेशियों की वजह से होने वाली परेशानी दूर होगी वही ट्रेफिक जाम और मवेशियों से होने वाली दुघर्टनायें रूकेगी और मोहल्लों में जानवरों से होने वाली गंदगी से मुक्ति मिलेगी।
भविष्य की योजना:- फेस-1 का कार्य होने के उपरांत फेस-2 में मकरोनियॉ के पशुपालकों हेतु भूखण्ड विकसित किये जायेंगे एवं फेस-3 में पी.पी.पी.मोड पर प्रोसेसिंग यूनिट कोल्ड प्लांट, रिनूवल एनर्जी से संबंधित यूनिट लगाया जाना प्रभावित है साथ ही पशुओं के लिये ग्रास लेण्ड भी विकसित किये जाने की योजना है।

Share:

नगरीय निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकार दिया: कमलनाथ★ भाजपा के बड़े-बड़े नेता ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हैं, लेकिन भाजपा की सबसे बुरी हार वहीं हुई

नगरीय निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकार दिया: कमलनाथ
★ भाजपा के बड़े-बड़े नेता ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हैं, लेकिन भाजपा की सबसे बुरी हार वहीं हुई 

भोपाल, 20 जुलाई 2022। प्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के परिणाम आज घोषित हुए। पिछले चुनाव में नगर निगम में खाली हाथ रही कांग्रेस पार्टी ने इस बार पांच नगर निगम जीते और दो जगह पार्टी बहुत कम अंतर से हारी, 23 साल में कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
श्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए मैं प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। आज मध्य प्रदेश के सभी 16 नगर निगम के नतीजे सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा और छिंदवाड़ा में जीत हासिल कर चुकी है। बुरहानपुर और उज्जैन में जनता ने कांग्रेस को जिता दिया था, लेकिन षड्यंत्र की राजनीति और प्रशासन के दुरुपयोग से यह सीटें कांग्रेस के खाते में नहीं आ सकीं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि 1999 के बाद से जब से महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान से हो रहा है उसमें भी यह कांग्रेस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अगर पिछले 23 साल के नगर निगम चुनावों के परिणाम पर नजर डालें तो कांग्रेस पार्टी को 1999 में 2 सीट भोपाल और जबलपुर, 2004 में  भोपाल और देवास, 2009 में देवास, उज्जैन और कटनी और 2014 में कोई सीट नहीं मिली जबकि इस बार 2022 में हमने 5 नगर निगम जीते हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 16 नगर निगम जीते थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के हाथ से 7 नगर निगम निकल गए हैं। भाजपा यह चुनाव पूरी तरह से हारी है। लेकिन हार के बावजूद भाजपा वाले ढोल बजा रहे हैं। भाजपा की हालत यह है कि बच्चा किसी और के घर होता है और मिठाई भाजपा के लोग बांटने लगते हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि महाकौशल में कांग्रेस की जीत हुई है। ग्वालियर और चंबल में कांग्रेस पार्टी ने 57 साल का सबसे जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रीवा नगर निगम को जीतकर विंध्य क्षेत्र में भी कांग्रेस का परचम फहरा दिया है।
 

श्री कमलनाथ ने कहा कि ग्वालियर और चंबल में भाजपा के बड़े-बड़े नेता हैं, लेकिन उसी क्षेत्र में भाजपा की सबसे बुरी हार हुई है। इस सवाल पर कि क्या उन्होंने सिंधिया को सड़क पर ला दिया श्री कमलनाथ ने कहा कि वह किसी को सड़क पर लाने का काम नहीं करते। यह तो जनता ने सबक सिखाया है।
मालवा और निमाड़ में कांग्रेस को नगर निगम की सीट न मिलने के सवाल पर श्री कमलनाथ ने कहा कि मालवा में हम नगर निगम नहीं जीत सके लेकिन जीत का अंतर बहुत कम कर दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा था और 2023 में फिर से पार्टी यहां शानदार प्रदर्शन करेगी। नगर निगम में वोट प्रतिशत के सवाल पर श्री कमलनाथ ने कहा कि अभी सारे नगर निगम के वोटिंग प्रतिशत सामने नहीं आया है लेकिन हमारे शुरुआती आकलन के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के पार्षदों का अध्ययन करें तो पिछली बार से हमारे पार्षदों की संख्या बढ़ी है।
श्री कमलनाथ ने याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी जीरो से 5 नगर निगम तक तक पहुंची है जब सत्ताधारी दल ने पुलिस पैसा और प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया। उसके बावजूद प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जो समर्थन दिया है, उसके लिए हम प्रदेश की जनता के आभारी हैं। पहले गांव की जनता ने और अब शहर की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि अब प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। श्री कमलनाथ ने कहा कि 14 महीने बाद प्रदेश की जनता प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी। 
पत्रकार वार्ता के पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में कांग्रेसजनों ने नगर निगम की 5 सीटों पर विजयी होने पर आतिशवाजी कर खुशी का इजहार किया तथा परस्पर एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने श्री कमलनाथ जी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस और छात्र संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Share:

SAGAR : न्यायालय में झूठी गवाही देने वाले पति पत्नि को एक-एक साल की सजा

SAGAR : न्यायालय में झूठी गवाही देने वाले पति पत्नि को एक-एक साल की सजा

 

सागर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सागर के न्यायालय ने न्यायालय में मिथ्या कथन देने के आरोप में अभियुक्त श्रीमति उमारानी पत्नि जगमोहन कुर्मी उम्र 45 वर्ष तथा जगमोहन पिता कुंवरमन कुर्मी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम अनंतपुरा तहसील रहली जिला सागर को दोषी पाते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 193 के अंतर्गत 1-1 वर्ष का कठोर कारावास और 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमित जैन (जूनि.) ने की।


अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि माननीय न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय सागर के सत्र प्रकरण में दिनांक-06.02.2007 में पारित निर्णय अनुसार अभियोक्त्री और उसके पति को धारा 340 द.प्र.सं. के अंतर्गत नोटिस दिया गया कि क्यों न उसके विरूद्ध न्यायालय में असत्य कथन करने के आधार पर या असत्य कार्यवाही करने के आधार पर उन्हें अभियोजित किया जावे। उक्त नोटिस के जबाव संतुष्टिजनक न होने से न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध हस्तगत प्रकरण में प्रस्तुत परिवाद संस्थित करने का आदेश पारित किया गया तथा उक्त आदेश के आधार पर हस्तगत प्रकरण अभियुक्तगण के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 193 के अंतर्गत अपराध का प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें सूचना पत्र प्रेषित किया गया। 


साक्ष्य विवेचना के आधार पर अभियोजन अभियुक्तगण के विरूद्ध यह युक्तियुक्त संदेह के परे प्रमाणित करने में सफल रहा है कि अभियुक्तगण ने माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायालय सागर में दिनांक-18.09.2006 को सत्र प्रकरण क्रमांक-155/05 के विचारण के दौरान साक्ष्य में ऐसा कथन किया जिसके बारे में उन्हें ज्ञात था कि वह मिथ्या है। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए अभियुक्तगण भादवि की धारा 193 अंतर्गत 1-1 वर्ष के कठोर कारावास और  500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित करने का निर्णय पारित किया।



Share:

सिटी स्टेडियम की इंडोर बिल्डिंग से दिखने लगा क्रिकेट ग्राउंड का विहंगम दृश्य★ 29 अगस्त खेल दिवस तक होगा तैयार

सिटी स्टेडियम की इंडोर बिल्डिंग से दिखने लगा क्रिकेट ग्राउंड का विहंगम दृश्य

★ 29 अगस्त खेल दिवस तक होगा तैयार 


सागर। 20 जुलाई 2022
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सिटी स्टेडियम पुनर्विकास परियोजना में किए जा रहे निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत तक पूरे किए जा चुके हैं। खिलाडियों की भावनाओं से जुड़ी इस परियोजना को 29 अगस्त खेल दिवस तक पूरी तरह तैयार करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। 
सिटी स्टेडियम में जलभराव जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए इसकी परिधि में ड्रेनेज़ निर्माण कर ग्राउंड में बैकफिलिंग आदि कर लैंडस्कैपिंग का कार्य किया जा चुका है। क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने के लिए पिच निर्माण एवं घास लगाने का काम भी लगभग पूर्णता की ओर है। सिटी स्टेडियम की इंडोर बिल्डिंग का सीसी स्ट्रक्चर वर्क पूरा किया जा चुका है। बिल्डिंग से क्रिकेट ग्राउंड का विहंगम दृश्य अब दिखने लगा है। अब इस बिल्डिंग का इंटीरियर, एक्सटीरियर, फसाड, पेंटिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। इंटीरियर के साथ-साथ फ्लोरिंग, टाइल्स आदि का कार्य प्रगति पर है।
सर्विस बिल्डिंग का निर्माण भी किया गया है। अंडरग्राउंड वाटर टैंक, पंप हाउस रूम, इलेक्ट्रिकल रूम एवं डीजी सेट लगाने के लिए डीजी बेस का निर्माण भी किया जा चुका है। अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर फाइटिंग सिस्टम की पाइपलाइन बिछाने का काम भी प्रगतिरत है। इलेक्ट्रिकल एवं वायरिंग आदि के कार्य भी लगभग पूर्णता की ओर हैं। जल्दी ही सागर के खिलाडियों को सर्वसुविधायुक्त एक बेहतर सिटी स्टेडियम की सौगात मिलेगी। यहां खेल मानकों अनुसार बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में प्रेक्टिस कर सागर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। ग्राउंड की परिधि में जगह-जगह दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है। जिससे दर्शक भी यहां बैठकर खेलों का आनंद ले सकें। इंडोर गेम्स एवं अन्य सुविधाओं के लिए बनी बिल्डिंग में बनाए जा रहे कैफेटेरिया, बॉलिंग मशीन रूम, मल्टीपल यूज वाले तीन बैडमिंटन कोर्ट, जूडो, मार्शल आर्ट्स रूम, 10 मीटर शूटिंग रेंज, सिटिंग एरिया, मीडिया टेलीकास्ट रूम सहित टॉयलेट्स एवं स्टीम बाथ आदि सुविधाओं को पा कर खिलाडियों की प्रतिभा निखरेगी। साथ ही यहां दी जाने वाली सुविधाओं से प्रभावित होकर रणजी क्रिकेट आदि अन्य बड़े-बड़े प्रदेश और देश स्तर के खेलों का आयोजन यहां किया जा सकेगा। यहां से प्रशिक्षण लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सागर से भी निकलेंगे। 


इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा। इस परियोजना के पूरे होने के बाद सागर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहर में स्पोर्टस ईकोसिस्टम का निर्माण होगा। सिटी स्टेडियम में उत्कृष्टता के साथ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा आगामी खेल दिवस 29 अगस्त 2022 को विशेष उल्लास के साथ मनाने की तैयारियां की जा रहीं हैं।
Share:

Archive