तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

18- प्लस में साग़र जिले में दूसरे जिलो के लोगो वेक्सीनेशन , मन्त्री गोपाल भार्गव बोले इस सम्बंध में सीएम से चर्चा करेंगे ★ अभी पहला डोज वाले सवा तीन लाख से अधिक लोग

18-  प्लस में साग़र जिले में दूसरे जिलो के लोगो  वेक्सीनेशन , मन्त्री गोपाल भार्गव बोले इस सम्बंध में सीएम से चर्चा करेंगे
★ अभी पहला डोज वाले सवा तीन लाख से अधिक लोग

सागर । कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर वेक्सीनेशन साग़र जिले में तेजी चल रहा है। 18 प्लस के लिए वैक्सीन कग रही है। इसके आन लाईन स्लाट बुंकिंग चल रही है। वेक्सीनेसन को लेकर कुछ विसंगतिया भी सामने आ रही है। इस  दौरान कुछ केंद्रों पर साग़र जिले के बाहर के लोगो के वैक्सीन लगवाने की जानकारी सामने आई है। वही जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के सेंटरो पर साग़र शहर के लोगो को वैक्सीन लगाने स्लाट आये । शहर से लोग ग्रामीण क्षेत्रो में जाते नजर आए। ऐसे में  ग्रामीण इलाको में वैक्सीननेशन कम होगा। 
इस मामले में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेने आये मन्त्री गोपाल भार्गव का कहना है कि  वैसे तो कोई भी व्यक्ति कही भी वैक्सीन लगवा सकता  है। लेकिन जिले को प्राथमिकता मिलना चाहिए। इस सम्बंध में यदि केंद्र से कोई सेटअप होगा तो कुछ करना सम्भव नही है।  यदि राज्य सरकार से इसमें कोई गुंजाईश होगी तो मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा ।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

साग़र जिले में प्रथम डोज वाले 3 लाख 33 हजार : कलेक्टर

उधर कलेक्टर दीपक  सिंह ने बताया कि सागर ज़िले में ऐसे व्यक्ति जिन्हें वैक्सीनेशन का प्रथम डोज़ लग चुका है, उनकी संख्या 3,33,758 है। इसी प्रकार सैकंड डोज़ पूर्ण होने वाले व्यक्तियों की संख्या 50,800 है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 15 मई को प्रथम डोज़ वैक्सीनेशन की संख्या 653 है जबकि द्वितीय डोज़ वाले व्यक्तियों की संख्या 278 है। जिले में वेक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर ने आज साग़र जिले के वैक्सीन सेंटरो और कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया। 

आन लाईन बुंकिंग 

जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि  18 वर्ष से उपर की आयु के हितग्राही ऑन लाईन बुकिंग प्रातः 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सत्र हेतु पोर्टल खोला जाता है। 18 वर्ष के उपर के हितग्राही अपना ऑन लाईन स्लॉट बुकिंग कराकर चिन्हित टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते हैं।
दिनांक 16 मई दिन रविवार को षहरी क्षेत्र सागर में 45 वर्ष से उपर के आयु के हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।  
शहरी क्षेत्र सागर
1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2. पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3. दीनदयाल नगर मैदान मकरोनिया (ड्राईव रन)। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र जिले मेडिकल स्टोरों में अनियमितताओं की शिकायतो, दो दर्जन की जांच ,दो स्टोर सील

साग़र जिले मेडिकल स्टोरों में अनियमितताओं की शिकायतो, दो दर्जन की जांच ,दो स्टोर सील 



साग़र। सागर सागर जिले  एवं तहसील में संचालित मेडिकल स्टोरों में अधिक भीड़ होना पाये जाने , फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने एवं नियमानुसार अन्य अनियमितताएं की जा रही है की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है शिकायत मिलने के उपरांत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय  अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त मेडिकल स्टोरों की जांच की जाए  शिकायतें सही  मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर
 सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदारो ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ  मेडिकल शॉप्स की जांच प्रारंभ की गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारीया ने पुलिस अधिकारियों के साथ नगर पालिका क्षेत्र में प्रकाश मेडिकल स्टोर एवं रचना मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया,निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार पंचनामा तैयार किया गया एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु ड्रग इंस्पेक्टर को प्रेषित किया।नगर पुलिस अधीक्षक शहर  कुशवाहा  नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया एंव अनुभाग के समस्त एस.डी.ओ.पी के द्वारा एस.डी.एम एंव तहसीलदार  के साथ शहर एंव देहात के समस्त मेडीकल शाॅप चैक किये जा रहे  है। सागर  में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया गया ।वहीरहतगढ़ अनुभाग मैं  रहतगढ़ मे 04 , नरयावली मे 02 चैक किये गये  देवरी अनुभाग मैं  केसली मे 04 , गौरझामर मे 01  खुरई अनुभाग मैं मालथौन मे 03 , खुरई 03  रहली अनुभाग मैं रहली मे 04 चैक किये गये जिसमे से 01 को सील किया गया ।
बीना अनुभाग  मैं बीना मे 01 सील किया गया ।

खुरई में दो  मेडिकल स्टोर को सील 

खुरई शहर मे  कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण तहसीलदार  खुरई श्री इसरार खान, थाना प्रभारी खुरई शहर श् अनूप सिंह ठाकुर एवं प्रशासनिक टीम द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित हो रहे  मेडिकल स्टोर के लाइसेंस शर्तों  के पालन संबंधी दस्तावेज एवं सुविधा को चेक किया गया जो दो मेडिकल स्टोर बांके बिहारी मेडिको एजेंसी टैगोर वार्ड खुरई के  बिल रजिस्टर एवं रेफ्रिजरेटर नहीं पाया गया एवं हिंदुस्तान मेडिकल सुभाष वार्ड खुरई के पास लाइसेंस बिल रजिस्टर रेफ्रिजरेटर नहीं पाया गया जो मेडिकल संचालकों द्वारा लाइसेंस शर्तों के अनुरूप मेडिकल स्टोर संचालित करते नहीं पाए जाने पर टीम द्वारा दोनों मेडिकल स्टोर को सील किया गया परसा चौक ड्रग हाउस मेडिकल स्टोर को चेक करने पर संचालक के पास लाइसेंस पाया गया बिल रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिलने से उक्त मेडिकल संचालक को हिदायत दी गई उक्त कार्यवाही के संबंध में प्रथक से प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी महोदय को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: सिर कटी लाश के अंधे कत्ल का खुलासा, मामूली विवाद पर तीन भाइयों ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: सिर कटी लाश के अंधे कत्ल का खुलासा, मामूली विवाद पर तीन भाइयों ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


साग़र।  साग़र के मोतीनगर थाना क्षेत्र में कल शुक्रवार को सिर कटी लाश के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामूली विवाद के चलते तीन भाईयों ने मिलकर हत्या की थी। 
पुलिस के मूताबिक  थाना मोतीनगर में दिनांक 14.05.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि कुम्हारो का कुआ सूबेदार वार्ड में एक रस्सी से बंधी पोटली में मानव पैर दिख रहे है।  मौके पर  पोटली को खुलवाकर देखा गया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति (पुरूष) उम्रकरीबन 40-45 वर्ष की सिर कटा शरीर(धड) बरामद हुआ जिस पर पत्थर बंधे हुये थे।
जिससे प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति की सिर काट कर हत्या होना एवं साक्ष्य
छिपाने के लिये सिर काट कर कुआ में पोटली बनाकर पत्थर बंधा कर फेक देना प्रतीत पाया गया।  पुलिस ने  अपराध धारा 302,201 ता.हि. का पाये जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की परिस्थियों को देखते हये अज्ञात
व्यक्ति की पहचान व आरोपी का तलाश पुलिस के लिये के लिये एक बड़ी चुनौती थी। 
थाना प्रभारी सतीश सिंह के अनुसार
पहचान के लिये मृतक के शरीर पर पहनी हुई अंगूठियां, हाथ की कलाई में पहने हुये
धागे व बैंड, अंतःवस्त्र(जांघिया) एवं मृतक के दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में विकृति थी। शव शिनाख्तगी के क्रम में सूचना संकलन के दौरान कई गुमशुदा एवं
संभावित लोगो से मिलान कार्यवाही के दौरान सूचना मिली की गौड बाबा मंदिर के पास एक 45 वर्षीय पुरूष लगडा यादव रहता है। जिसकी मध्यमा अंगुली में ठीक वैसी ही विकृति है जैसे मृतक के हाथ में है। एवं वह भी करीब 3 दिनों से दिखाई नही दिया है।
पुलिस को प्राप्त इस क्लू के आधार पर पुलिस ने गौड़ बाबा मंदिर के आस पास पूछताछ एवं तलाश किया। जो सूचना मिली कि गौड बाबा मंदिर के पास कोरी समाज का एक टूटा हुआ कमरा था, जिसमें मृतक का आना जाना रहता था। जिसकी तलाश किया तो उस कैमरे में कई भौतिक साक्ष्य प्राप्त हये थे। जो संदेह के आधार पर कोरी परिवार के
संजय कोरी, अजय कोरी व बादल कोरी से एफ.एस.एल. अधिकारी की उपस्थिती मे वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया जिन्होने अतंतः घटना से स्वीकार कर बताया कि लगडू  उर्फ महेश यादव पिती स्व. रम्मा यादव उम्र- 45 वर्ष आये दिन हम लोगो के साथ गाली गलौच करता था। जिससे हम परेशान थे। तो गुस्से में आकर मंगलवार को हम तीनो ने मिलकर लगडू यादव का गला काट कर सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी एवं लाश
ठिकाने लगाने के लिये साडी एवं प्लास्टिक की तिरपाल में बांध कर कुआ में डालना व सिर को सुलभ काम्पलेक्स सूबेदार वार्ड के सेप्टिक टैंक में डालना बताया। जो सुलभ काम्पलेक्स सूबेदार वार्ड के सेप्टिक टैंक से मृतक का कटा हुआ सिर बरामद किया गया।
मृतक के परिजनो पत्नि व भाई के द्वारा भी मृतक के सिर व धड को देखकर उसे लगडूउर्फ महेश यादव पिता स्व. रम्मा यादव उम्र- 45 वर्ष का होना पहचाना। पुलिस को आरोपियो के कमरे से लाश से संबंधित कई भौतिक साक्ष्य भी बरामद हुये हैं। जिससे आरोपीगण की घटना में संलिप्तता की क्रमशः सिद्ध पाई गई। जो आरोपीगण संजय पिता देवेन्द्र कोरी उम्र- 40 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड, अजय पिता देवेन्द्र कोरी उम्र- 36 वर्ष नि.सूबेदार वार्ड सागर, बादल पिता देवेन्द्र कोरी उम्र- 25 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड सागर के विरूद अपराध सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही पुलिस के द्वारा चंद घंटो में कर अंधे कत्ल का खुलासा किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर करें कार्य -मंत्री गोपाल भार्गव ★ डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न


चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर करें कार्य
-मंत्री गोपाल  भार्गव
★ डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न

सागर । चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।साथ ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण का इलाज पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए और आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए। इस अवसर पर सागर सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक  शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, श्री हीरा सिंह राजपूत, श्रीमती लता वानखेड़े, श्री प्रभु दयाल पटेल, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, नगर दंडाधिकारी श्री सीएल वर्मा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड सहित समिति के सदस्य, अधिकारी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्देश दिए कि, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड केयर अस्पताल में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे मरीज़ों को उचित उपचार मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि, मृत्यु दर को कम करने के लिए समस्त डॉक्टर पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ इलाज करें। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश शासन उन्हें शीघ्र ही प्रोत्साहन राशि से सम्मानित भी करेगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर एवं रेट की पर्याप्त मात्रा में रैपिड रिस्पांस टीम एवं एमएमयू के पास उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए जिससे अधिक से अधिक सैंपलिंग की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत सागर जिले की पंजीकृत समस्त अस्पतालों में अधिक से अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित पात्र हितग्राहियों को भर्ती कर इलाज किया जाए।
मंत्री श्री भार्गव ने जिले में संचालित समस्त ट्रिपल सी के संचालन की सराहना करते हुए कहा कि ये सेंटर संपूर्ण सुविधाओं के साथ संचालित किए जा रहे हैं। और इससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल आदि पर लोड भी कम हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पारदर्शिता रखने के लिए डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट, उनके मोबाइल नंबर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्थापित हेल्पडेस्क पर सार्वजनिक किए जाएँ।

बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, आयुष विभाग के वे चिकित्सक जो इस कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और समाज के एक बड़े वर्ग को स्वस्थ करने का कार्य कर रहे हैं उन पर की जा रही कार्यवाही को स्थगित किया जाना चाहिए और जो बगैर डिग्री धारी चिकित्सक हैं उन पर कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। इस विषय पर  मंत्री महोदय ने निर्देशित किया कि आयुष चिकित्सक प्राथमिक स्तर पर एलोपैथिक दवाइयां देकर मरीजों का उपचार करें परंतु सर्जरी जैसा कोई कार्य न करें। उन्होंने कहा कि, निजी चिकित्सालय जो आयुषमान कार्ड धारी रोगियों का इलाज करने हेतु सबद्घ है, वह आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का सुचारू रूप से इलाज सुनिश्चित करें और अपनी रेट लिस्ट सार्वजनिक करें। इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा यूनिट लगाए जाने की मांग भी रखी।जिस पर मंत्री श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री  चर्चा करने की बात की।
 
कलेक्टर श्री सिंह ने बताई ब्लैक फंगस से संबंधित कार्य योजना


कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि, ब्लैक फंगस के इलाज से संबंधित एक ट्रीटमेंट कमेटी बनायी गई है, जिसमें ऑप्थ्ल्मोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण खरे, मैडिसन डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर ज्योति तिवारी, ईएनटी डिपार्टमेंट से एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर नीतू बजाज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि, ब्लैक फंगस के उपचार से संबंधित वार्ड नंबर 26 में दस बेड रिज़र्व रखे गए हैं। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की स्थिति के बारे में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि, यहाँ एलएमओ टैंक की उपलब्धता -26 किलो लीटर, डी- टाइप सिलेंडर -203 , बी- टाइप सिलेंडर- 55 और
वर्तमान स्थिति में प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता- 8 किलोलीटर है। जबकि, पीक के समय में ऑक्सीजन की आवश्यकता 9 किलोलीटर की होती है। उन्होंने कहा कि, आगामी दो माह में 480 किलोलीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। 
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सागर ज़िले में ऐसे व्यक्ति जिन्हें वैक्सीनेशन का प्रथम डोज़ लग चुका है, उनकी संख्या 3,33,758 है। इसी प्रकार सैकंड डोज़ पूर्ण होने वाले व्यक्तियों की संख्या 50,800 है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 15 मई को प्रथम डोज़ वैक्सीनेशन की संख्या 653 है जबकि द्वितीय डोज़ वाले व्यक्तियों की संख्या 278 है।


 
Share:

"आजादी का अमृत महोत्सव " पर संगोष्ठी, देश की अखंडता, सांस्कृतिक विरासत एवं अस्मिता हेतु ऐसे आयोजन से देश लाभान्वित : डॉ० नजमा हेपतुल्ला, राज्यपाल मणिपुर


"आजादी का अमृत महोत्सव " पर संगोष्ठी, 

देश की अखंडता, सांस्कृतिक विरासत एवं अस्मिता हेतु ऐसे आयोजन से देश लाभान्वित :  डॉ० नजमा हेपतुल्ला, राज्यपाल मणिपुर 



महू। "आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू, (मध्यप्रदेश तथा हेरीटेज सोसाईटी, पटना, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक वर्षीय साप्ताहिक राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, संगोष्ठी एवं व्याख्यानमाला का उद्घाटन कार्यक्रम,  मुख्य अतिथि मणिपुर राज्य की महामहिम राज्यपाल डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का परिचय भाषण डॉ. नीरू मिश्रा, पूर्व निदेशक,  भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षा  कुलपति ब्राउस, प्रोफेसर आशा शुक्ला, ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी सम्मानित जनो का स्वागत करते हुए यह बतलाने का प्रयास किया कि किसी भी संस्था का चरित्र उसके सामाजिक दायित्व बोध और उसके क्रियान्वयन से होता है ।उसी श्रंखला में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री जी के संकल्प अनुसार यह विश्वविद्यालय आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष भर प्रत्येक सप्ताह बुधवार को किसी एक स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो को इन कार्यक्रम के माध्यम से न केवल याद करेगा वल्कि उनके त्याग और बलिदान की गाथा विस्तृत वर्णन रिपोर्ट के माध्यम से समाज को उपलब्ध भी कराएगा। मणिपुर राज्य की महामहिम राज्यपाल डॉ० नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी से व्याप्त भय के दौर में हम यह आजादी का अमृत महोत्सव मना कर, हम वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रहे है निश्चित ही यह हमारे समाज के युवाओं के मन में एक नवीन ऊर्जा एवं उत्साहवर्धक होगा। आजादी के संघर्ष को जानने का यह अवसर माननीय प्रधानमंत्री जी की संकल्पना से साकार प्रतीत हो रहा है। भारत का गौरवशाली इतिहास, आजादी के लिए सामूहिक बलिदान, त्याग, भाईचारा, प्रेम, बंधुत्व एकता एवं हमारी सांस्कृतिक एकता का परिचायक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे नौजवानो में उन्नत संस्कारो एवं एकता की भावना विकसित हो सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने अपने  उदबोधन में स्पष्ट रूप से यह बताने का प्रयास किया कि आजादी की लड़ाई में नार्थ ईस्ट भारत जिसमे मणिपुर राज्य का भी अहम योगदान रहा है साथ ही साथ यहां की महिलाओ ने भी अपने त्याग और शौर्य से अपनी भागीदारी की है। मणिपुर राज्य की महिलाओ की भूमिका भी सराहनीय रही है। देश की अखंडता, सांस्कृतिक विरासत एवं अस्मिता हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम से पूरा देश लाभान्वित होगा। धन्यवाद ज्ञापन हेरीटेज सोसाईटी पटना के महानिदेशक डॉ अनंतआशुतोष द्विवेदी ने किया। निश्चित रूप से आज का यह उदघाटन सत्र आने वाले कार्यक्रमों को तथा समाज के नौजवानो को हमारे गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम की पुनः न केवल याद दिलाएगा अपितु उनमे राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने में सफल होगा।  कार्यक्रम में प्रशासनिक संयोजक अजय वर्मा जी, कुलसचिव , अकादमिक संयोजक प्रोफेसर डी. के वर्मा डीन , डॉ० मनीषा सक्सेना, डीन ब, सहायक कुलसचिव सुश्री संध्या मालवीय एवं सभी पदाधिकारी शिक्षक गण, हेरीटेज सोसाईटी पटना के सम्मानित प्रबुद्ध जन, शोधार्थी एवं विद्यार्थी गण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ  अजय दुबे द्वारा किया गया।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल ने मनायी परशुराम जयंती

कांग्रेस सेवादल ने मनायी परशुराम जयंती

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने बडे बाजार के रामबाग मंदिर प्रांगण पर गरीब-निर्धन-दिव्यांग और मजदूरी करने वाले 15 द्ररिद नारायण ब्राह्मणों को राशन के पैकिट वितरित कर परशुराम जयंती मनायी।
इस दौरान भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का पूजन कर जय परशुराम जी के नारों का उद्घोष किया और ईश्वर से जल्द से जल्द इस महामारी को समाप्ति के लिये प्रार्थना की।
आज के राशन वितरण मे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.अमित दुबे रामजी का विशेष योगदान रहा।सेवादल अध्यक्ष ने सभी विप्रों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,मास्क लगाने,साफ-सफाई रखने और नजदीक के वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की।आज शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,लकी यादव,अरविंद राजपूत,विधाचरण गुप्ता,दीपक नागार्च, अर्जुन नागार्च ,छोटू शुक्ला,निक्की यादव,साहिल नामदेव, गगन,नवीन,आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार

साग़र पुलिस ने एक कार से पकड़ी 154 लीटर अवैध देशी शराब, आरोपी फरार



साग़र। साग़र की बहेरिया पुलिस ने एक कार से 154 लीटर देशी अवैध शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 70 हजाररूप्ये की आंकी गई है। 

पुलिस के मूताबिक पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन में, अति.
पुलिस अधीक्षक सागर, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना बहेरिया पुलिस को रात्रि में  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क. एमपी 20 सीए 9055 से भारी मात्रा में अवैध शराब गढ़ाकोटा तरफ जाने वाली है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये।  थाना प्रभारी बहेरिया केनेतत्व में कार का इंतजार किया।  रात्रि करीब 2.20 बजे कार काफी तेज गति से निकली जिसे रोकने का प्रयास किया जो बगल से कट मारकर भाग निकली। 
जिसका पीछा किया तो ग्राम गुडा रोड पर गाडी को खडी करके अंधेरे का लाभ लेकर आरोपी भाग गया। कार की तलासी ली तो देशी शराब प्लेन की 14 पेटियां जिसमें कुल610 क्वार्टर भरी हुई एवं लाल मसाला शराब की 04 पेटियां जिनमें कुल 160 क्वॉर्टर भरे हुये थे। कुल देशी शराब 154 लीटर कीमती 70900  एवं कार कीमती पांच लाख रुपयों जो पुलिस द्वारा जप्त कर थाना लाई गई। थाना बहेरिया मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क. 168/21 धारा 34(2)
आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राशन वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा: मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

राशन वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★  निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
 
सागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी, मालथौन और खुरई में 51 गरीब परिवारों को 5 माह का 56 क्विंटल खाद्यान्न वितरित कर, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन के कारण लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है। ऐसे में गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच माह तक निःशुल्क खाद्यान्न दिये जाने की घोषणा की है। जिसके तहत आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के बांदरी, मालथौन और खुरई में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ताकि लोगों तक इसका प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ढिलाई और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की है कि जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से माता पिता की मृत्यु हो गई है, उनके असहाय बच्चों को प्रतिमाह 5 हजार रूपए की पेंशन दी जाएगी। इसके पहले स्ट्रीट वेंडर योजना से और किसानों के खातों में भी रूपए डाले गए हैं।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के खुरई अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज की सबसे अच्छी व्यवस्था है। अब तक 97 लोग यहां से ठीक हो चुके हैं। निःशुल्क उपचार की पूरी व्यवस्था है। चार एम्बूलेंस उपलब्ध कराये गए हैं और खुरई अस्पताल में जरूरी उपचार सामग्री खरीदने के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। आगे चलकर खुरई अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा। खुरई अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों को नाश्ता और खाने की निःशुल्क व्यवस्था है। अन्य शहर जाने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था भी निःशुल्क है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पेयजल संकट: राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं : कमिश्नर मुकेश शुक्ला ★ मानसून आने तक जारी रहेगी साग़र में एक दिन छोड़ एक दिन सप्लाई

पेयजल संकट: राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं : कमिश्नर  मुकेश शुक्ला
★ मानसून आने तक जारी रहेगी साग़र  में एक दिन छोड़ एक दिन सप्लाई


सागर । सम्भागीय मुख्यालय साग़र में पेयजल संकट लफातर बना हुआ है। 
राजघाट बांध का जलस्तर घट रहा है। वही लंबे समय से पाईप लाईन फट रही है। जिससे सागरवासी अक्सर पानी के लिए परेशान ही नजर आते है। पिछले दिनों चार और पांच दिनों के अंतर से पेयजल सप्लाई हुआ।  नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते पेयजल संकट बना रहता है। 

कमिश्नर पहुचे राजघाट
 
साग़र सम्भाग के आयुक्त और निगम प्रशासक मुकेश शुक्ला आज प्रशाज़न के साथ राजघाट पेयजल आवर्धन योजना को देखने राजघाट पहुचे। जहां घटते जलस्तर का जायजा लिया। 
उन्होंने कहा कि  राजघाट में पानी की पर्याप्त मात्रा मौजूद है और मानसून आने तक एक दिन छोड़कर एक दिन पानी सप्लाई नियमित रूप से किया जाएगा। साथ ही पानी की लिफ्टिंग कराने के लिए राजघाट में प्लेटफॉर्म बनाकर पम्प के माध्यम से लिफ्ट का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि, बेबस नदी पर बने सागर के लाइफलाइन-राजघाट में पानी की उपलब्धता एवं शहर में सप्लाई किए जाने को लेकर आज यह निरीक्षण किया गया है।
संभाग आयुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी के वाष्पीकरण के कारण पानी की कमी हो जाती है किंतु, नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। इसे शहर तक पहुंचाने के लिए वर्तमान में दो पम्प के माध्यम से लिफ्ट का कार्य किया जाना प्रारंभ किया जाएगा और आने वाले समय में दो और पंप लगाकर पानी लिफ्ट किया जाएगा। इससे शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी की सप्लाई की जा सकेगी।
उक्त विचार संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के साथ सागर की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजघाट के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार , उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, निगम कइंजीनियरों सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: 15 मई को इन टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

SAGAR: 15 मई को इन टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

सागर।जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 15 मई को कोविड 19 वैक्सीनेशन सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा। आनलाईन बुंकिंग हेतु प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक मंगलवार, बुधवार, शुक्र्रवार एवं रविवार को सत्र हेतु खोला जाता है।  
शहरी क्षेत्र सागर
1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्अेंड के पास।
2. पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3. पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4. न्यू कैंट स्कूल सदर।
5. हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6. कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7. हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8. पंडित रविशंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।

ग्रामीण क्षेत्र सागर
1. उत्कृष्ट विघालय बीना।
2. कन्या हाईस्कूल बण्डा।
3. कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
4. कन्या हाईस्कूल रहली।
5. नगर भवन शाहगढ़।
6. मंगल भवन जैसीनगर।
7. जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
8. उत्कृष्ट हाईस्कूल मॉलथौन।
9. हाईस्कूल राहतगढ़।
10. पंचायत भवन केसली।
11. कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के वर्चुअल चुनाव , राकेश जैन अध्यक्ष एवं सुभाष जैन बने महामंत्री


 

दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के वर्चुअल चुनाव ,  राकेश जैन अध्यक्ष एवं सुभाष जैन बने महामंत्री

सागर ।  कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नया संगठन बनाने की बजाय पुराने संगठन को नई ऊर्जा के साथ गठन करने की कोशिश अक्षय तृतीया के दिन कामयाब हुई । 
संगठन की गठन प्रकिया को संपन्न कराने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों ने ये ज़िम्मेदारी दयोदय गौशाला के अध्यक्ष वीरेन्द्र मालथौन को सौंपी । 
समाज की सर्वसम्मति से पहले पाँच लोगों का निर्देशक मंडल बनाया गया । जिसमें महेश बिलहरा , संतोष घड़ी , अशोक जैन काका , आर के जैन नेहानगर , डॉ अरूण सराफ को शामिल किया गया है । तत्पश्चात जैन समाज के प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र से प्रमुख पदों हेतु नामांकन जमा करने का आग्रह किया गया । पाँच पदों के लिए पाँच नामांकन प्राप्त हुए । पाँच पदों पर पाँच अलग-अलग लोगों को ज़िम्मेदारी देने के लिए समाज जनों से वर्चुअल माध्यम से मत देने के लिए एक मोबाईल नंबर दिया गया । जिस पर गुरूवार की रात्रि से शुक्रवार की दोपहर तक चयन की इस प्रकिया में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं ने भी भाग लिया । कुल 1012 लोगों ने अपना मत भेजा । प्राप्त मतों मे प्राथमिकता के आधार पर 
राकेश जैन ट्रांसपोर्ट को अध्यक्ष, सुभाष जैन खाद को महामंत्री , सुनील जैन पाईप को कोषाध्यक्ष, मनोज जैन लालो को उपाध्यक्ष एवं प्रदीप समैया को मंत्री पद के रूप में चयनित किया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

गठन प्रकिया के प्रभारी वीरेन्द्र मालथौन ने बताया कि इस बार समाज में नए लोगों को समाज के संचालन की ज़िम्मेदारी दी गई , जिसमें प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है । कार्यकारिणी का विस्तार सामंजस्य के साथ परिस्थितियों के अनुकूल होने पर किया जाएगा । इन सभी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा । इस दौरान महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के अलावा संगठन को मज़बूत बनाने का कार्य किया जाएगा । ऐसा प्रयास होगा कि अगला चुनाव लोकतांत्रिक तरीक़े से संपन्न हो सके ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

साग़र। सागर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी में भारतीय जनता पार्टी  और उनके अनुवांशिक संगठनों की संलिप्तता पाए जाने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री शर्मा जी पहले यह बताएं कि कोरोना जैसी महामारी के समय में कालाबाजारी कर रहे लोगों पर उनकी क्या राय है। श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार संभव नहीं है।जब प्रदेश के विभिन्न जिलों क्रमशः सागर,जबलपुर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल,नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं।किंतु कालाबाजारीयों पर पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह नाकाफी है पुलिस द्वारा सागर, जबलपुर आदि अन्य प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर न लेने के कारण रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है।  जिनकी जड़ें नागपुर से लेकर भाजपा मुख्यालय तक जुड़ी हुई हैं। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


उन्होंने माँग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सही मायने में कालाबाजारियों पर ठोस कार्यवाही कराना चाहती हैं तो कालाबाजारी के समूचे प्रकरणों की जाँच सी. बी.आई से कराये अन्यथा कांग्रेस पार्टी खामोश रहने वाली नही है।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

BHMS डाक्टरो ने उपेक्षा को लेकर दिया विधायक को ज्ञापन, शैलेंद्र जैन ने स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री से की चर्चा

BHMS डाक्टरो ने उपेक्षा को लेकर दिया विधायक को ज्ञापन,  शैलेंद्र जैन ने  स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री से की चर्चा

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन बीएचएमएस डिग्री धारी चिकित्सकों के समर्थन में आगे आए हैं। उनका कहना है कि बगैर डिग्री धारी चिकित्सकों पर आवश्यक रूप से कार्यवाही की जाना चाहिए परंतु जो डिग्री धारी चिकित्सक ग्रामीण अंचलों में और शहरी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य कर रहे हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए। 
आज बीएचएमएस डिग्रीधारी चिकित्सकों ने विधायक शैलेंद्र जैन को एक ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में इन चिकित्सकों द्वारा बताया गया है कि प्रशासन द्वारा हम चिकित्सकों से एनआरएचएम और covid 19 जैसे संस्थागत कार्यों में सेवाएं ली जा रही हैं। यहां पर हम एलोपैथिक दवाइयां लिख रहे हैं   किंतु निजी क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां लिखने पर कार्यवाही की जा रही है। इस तथ्य के आधार पर विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से दूरभाष पर चर्चा की और इन चिकित्सकों का पक्ष मंत्रियों के समक्ष रखा। मंत्रीद्वय से विधायक जैन ने कहा कि इस कोरोना काल में डिग्री धारी चिकित्सक एक बड़े वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य कर रहे है। चूंकि शासकीय सेवा में इन को लेकर एलोपैथिक दवाइयां दे रहे हैं परंतु निजी क्लीनिक पर यही दवाइयां देने पर इन पर कार्यवाही की जा रही है यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा मैं इन चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करता हू और इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा करूंगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


हमे झोलाछाप कहा जा रहा है....BHMS डाक्टर्स

इस मौके पर डक्टर्स ने कहा कि महामारी में भी उचित इलाज दे रहे हैं वही हम लोगों को झोलाछाप नाम देकर अपमानित किया जा रहा है जबकि हम लोग 5 साल की पढ़ाई करके डिग्री कंप्लीट की है इस तरह का व्यवहार यदि हम लोगों से किया जाता है तो हम लोग जल्द ही पूरे जिले के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।वही डॉक्टर नीलेंद्र राजपूत ने  कहा कि हम सभी आयुष डॉक्टर सरकार की दुहरी नीति को समझ नही पाते है एक ओर सरकार हम सभी चिकित्सक की आस्थायी नियुक्ति देकर हम से कोविड महामारी मैं कोविड केअर सेंटर, आर आर टी,एम एम यू,फीवर क्लिनिक, क्यारंटीन सेंटर मैं काम कराती है और दूसरी और अगर हम इस महामारी अगर अपनी क्लीनिक पर मरीजों की मदद कर रहे तो हमारी क्लिनिक पर छापामारी कराई जाती है
जबकि हम आयुष चिकित्सक( आयुर्वेद, होम्योपैथ) बहुत ही कम पैसे मैं सिर्फ और सिर्फ सेवा मात्र पैसे लेकर अपनी जान पर खेलकर इन मरीजों की सेवा मैं लगे हुए है।  हम लोग हर गांव मुहल्ला कस्वा जहाँ पर डॉक्टर तो छोड़ो दूर दूर तक एक नर्स का मिलना दूभर है ।  हम लोग वहां जाकर लोगो की सेवा में लगे हुए है। 
और हम लोगो के साथ दुर्व्यवहार करके हमको अपमानित किया जाता है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

साग़र। सागर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी में भारतीय जनता पार्टी  और उनके अनुवांशिक संगठनों की संलिप्तता पाए जाने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री शर्मा जी पहले यह बताएं कि कोरोना जैसी महामारी के समय में कालाबाजारी कर रहे लोगों पर उनकी क्या राय है। श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार संभव नहीं है।जब प्रदेश के विभिन्न जिलों क्रमशः सागर,जबलपुर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल,नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं।किंतु कालाबाजारीयों पर पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह नाकाफी है पुलिस द्वारा सागर, जबलपुर आदि अन्य प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर न लेने के कारण रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है।  जिनकी जड़ें नागपुर से लेकर भाजपा मुख्यालय तक जुड़ी हुई हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने माँग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सही मायने में कालाबाजारियों पर ठोस कार्यवाही कराना चाहती हैं तो कालाबाजारी के समूचे प्रकरणों की जाँच सी. बी.आई से कराये अन्यथा कांग्रेस पार्टी खामोश रहने वाली नही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : 45 वर्ष से अधिक के पात्र व्यक्ति ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सागर के टीकाकरण केन्द्र

SAGAR : 45 वर्ष से अधिक के पात्र व्यक्ति ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सागर के  टीकाकरण केन्द्र



सागर ।  जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि दिनांक 14.05.2021 को  45 वर्ष से अधिक के हितग्राही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र सागर में कोविड-19 का टीकाकरण किया जावेगा ।
ग्रामीण टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
1. कन्या हाई स्कूल बण्डा,
2. नगर भवन शाहगढ़ ,
3. कन्या हाई स्कूल रहली
4. कन्या हाई स्कूल गढाकोटा,
5. जे .वाय. एस.एस होस्पिटल खुरई,
6. एक्सीलेंश विद्यालय बीना ,
7. एक्सीलेंश हाई स्कूल मालथौन,
8. मंगल भवन जैसीनगर,
9. हाई स्कूल रहातगढ,
10. पंचायत भवन केसली
11. कन्या हाई स्कूल क्षीर देवरी
शहरी क्षेत्र सागर टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
1. हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार,
2. आर्ट एण्ड कॉर्मस महाविद्यालय तहसीली,
3. एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड के पास,
4. हाई स्कूल रजाखेड़ी
5. पी.टी.सी.ग्राउंड सागर में शाम 4.00 बजे से 7.00 तक ड्र्ाईव रन के तहत
6. प.रविशंकर शुक्ल उ.मा.क.शाला मोतीनगर
जिला टीकाकरण अधिकारी जिला सागर ने बताया कि उपरोक्त कोविड - 19 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही केन्द्रों पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते है। समस्त खण्डचिकित्सा अधिकारी शहरी क्षेत्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि जो लक्ष्य दिया गया है शत-प्रतिशत पूर्ण करें साथ ही शेष हितग्राहियों को फोन द्वारा बुलाकर उनका टीकाकरण अवश्य कराया जावे। टीकाकरण के बाद भी मॉस्क अवश्य पहने, बार-बार हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मदद..... ★ कोरोना दवा किट मुफ्त में बांट रही है पूर्व विधायक पारुल साहू , खुद बना रही है पैकिट ★ एंटीजन किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो ताकि लोग खुद कोरोना टेस्ट कर सके

मदद.....
★ कोरोना दवा किट मुफ्त में बांट रही है पूर्व विधायक पारुल साहू , खुद बना रही है पैकिट 
★ एंटीजन किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो ताकि लोग खुद कोरोना टेस्ट कर सके

★ वही उनके पति नीरज केशरवानी कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कोरोना मरीजो को  अपडेट किट उपलब्ध करा रहे है। यह होम आईशोलेशन में मददगार साबित होगी

★ एक पैकिट में बाकायदा दवाओं के नाम ,कब कौन सी गोली लेना है, सब कुछ लिखा है, अच्छी कम्पनियों की दवा है । 

 
साग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। कोरोना संक्रमण  मे सही समय पर दवा मिले या थोड़ी बहुत लक्षण दिखे तो क्या करें?  इसका उपाय निकाला साग़र जिले की सुरखी से पूर्व कांग्रेस विधायक पारुल साहू केसरी और उनका परिवार ने और लोगो को मदद कर रही है। पारुल का मानना है कि लोगो को अभी भी दवा नही मिल पा रही है। सेम्पलिंग में देरी होने से संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में दवा जरूरी है। उन्होंने एक  मेडिकल किट तैयार की है। इसमे सरकार द्वारा तय कोरोना दवाओं को एक पैकिट में रखकर लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
जिसमे एंटीबायोटिक , विटामिन गोली ,  सर्दी खासी बुखार की गोली है।  ब्रांडेड कमनियो की दवाएं है। इनको एक व्यवस्थित तरीके से पैक कर हास्पिटल से और लोगो के जरिये बंटवा रही है । उन्होंने खुद कैंट बोर्ड हॉस्पिटल के बाहर से इसकी शुरुआत की । करीब एक महीने में एक हजार से अधिक लोगो को मुहैया करा चुकी है। पैकिट को प्रिंट कराकर इसमे दवा के डिटेल और हिदायतें लिखवाई है। लोगो को यह तरीका कारगर भी लग रहा है और लाभ भी मिला है। 

देखे.. पारुल साहू का वीडियो

एंटीजन टेस्ट किट मिले दवा दुकानों पर
पूर्व विधायक पारुल साहू कहती है कि केयर सेंटर पर इनको बांट रही हूँ। मेरी सरकार से अपील है कि लोगो एंटीजन किट मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराए। ताकि लोग खुद अपना टेस्ट कर सके। मेरे पति पाजिटिव हुए थे। इसके बाद एक और किट तैयार की है जो कोरोना पाजिटिव व्यक्ति इनको डक्टर्स की सलाह से ले सकता है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पहले पांच दिन अहम: नीरज 

उधर कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लोटे पूर्व विधायक पारुल साहू के पति नीरज केशरवानी कहते है कि कोविड में पहले पांच दिन बड़े अहम होते है । इनमे यदि इलाज तुरंत शुरू हो जाये तो संक्रमण बढ़ने का खतरा कम रहता है । ऐसे में यह मेडिकल किट एक कारगर माध्यम है। हम जल्दी उबर सकते है। मेने एक अपडेट किट तैयार की है। जो कोरोना पाजिटिव मरीजो के लिए उपयोगी है। 

दिनभर आते है लोगो के मेसेज

नीरज बताते है कि इन पैकेट के बांटने से अच्छा रिस्पॉन्स आया है। लोगो को मदद मिल रही है। दिनभर लोगो के मेसेज आते है। उसके मूताबिक इनको किट मुहैया कराई जा रही है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार



साग़र। कोतवाली पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी आदेश का उल्लंघन कर राजश्री गुटखा का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो आरोपियों के पास से सवा लाख रुपये का गुटखा और जर्दा पकड़ा है। पुलिस ने आपे भी जब्त किया है। 
थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी साग़र के द्वारा पारित आदेश क्रमांक/ 189/ रीडर /जी द /2021 Sagar दिनांक 7:05 2021 में संपूर्ण सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आदेश दिनांक से दिनांक 17 मई 2021 के प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा सर्वसाधारण के लिए पालानार्थ निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है! इस दौरान पुलिस को राजश्री गुटखा की कालाबाजारी और अवैध रूप से परिवहन की सूचना भी मिल रही थी। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आदेश के परिपालन में सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साग़रके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवल आर्य के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक आपे क्रमांक एम पी 15 एल ए 12597 को चेक किया गया ।जिसमें 5 बोरा राजश्री गुटखा एवं दो बोरी जर्दा के कीमती करीबन ₹1,25,000  एवं आपे  कीमती ₹2,00000 में  आरोपी राहुल जैन पिता दीप चंद्र जैन उम्र 30 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर एवं आरोपी क्रमांक 2, सुरेश मोहनानी पिता किशन चंद्र उम्र 40 साल निवासी थाना मोती नगर के विरुद्ध अपराध धारा 188 ,270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के मूताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय मे  परिवहन की अनुमति है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक प्रदीप लारिया

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक  प्रदीप लारिया  


साग़र। भाजपा के वरिष्ठ विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा पीपीई किट पहनकर नरयावली विधानसभा के संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया का निरिक्षण किया। जहा उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य,दवाई ,चाय, नास्ता,खाना  सहित भाप एबं ऑक्सीजन व्यबस्था की जानकारी ली। कोविड सेंटर पर पायी गई अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर से दूरभाष पर बात की ,साथ ही मकरोनिया कोविड सेंटर को अनदेखा करते हुए ,एक चिकित्सक को हटाने पर विधायक द्वारा आपत्ति लेते हुए एक चिकित्सक की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से आज 03 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,जिन्हें विधायक लारोया  द्वारा फूलमाला पहनाकर एबं मीठा खिलाकर,शुभकामनाओ सहित उनको घर के लिए विदा किया गया।
संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से अब तक 35 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है
इसके साथ ही आज प्रदीप लारिया द्वारा नरयावली विधानसभा के केरबना कोविड सेंटर एबं कर्रापुर कोविड सेंटर सहित कर्रापुर हास्पिटल का निरिक्षण किया एबं प्राप्त अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर  से चर्चा की।
इस अवसर पर मकरोनिया नगर मंडल के अध्यक्ष कपिल कुशवाह  ,पूर्व एल्डरमेन  विवेक सक्सेना जी, डॉ परशुराम , पप्पू बंसल  संजय चौधरी , पप्पू बाल्मिक सहित स्वास्थ्य विभाग एवं  नगरपालिका का स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महामृत्युंजय जाप ,त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " विषय पर कार्यशाला आयोजित

''महामृत्युंजय जाप ,त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " विषय पर कार्यशाला आयोजित


महू। डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू द्वारा विषय ''महामृत्युंजय जाप त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " पर योग अध्ययन शाला के माध्यम से एक राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें योगाचार्य डॉ अजय दुबे द्वारा महामृत्युंजय  और गायत्री श्लोक के जाप के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा विभिन्न योगासन का महत्व बताते हुए उपस्थित समस्त श्रोताओं से ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करते हुए योगासन करवाएं तथा यह बताया गया कि सभी लोग नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो हमारा शरीर निरोगी रहेगा योगाभ्यास से हम अपनी सांसो पर कंट्रोल कर ह्रदय को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं यही नहीं विभिन्न योग को करने से क्या-क्या लाभ होते हैं 1. Kapalbhati का अभ्यास  से कफ दोष का निवारण होता है
2.Ujjayi प्राणयाम के अभ्यास से metabolism control रहता है.

3Bhastrika के अभ्यास से वर्तमान समय मे लंग की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. 
4 Sheetali और sheetakari के अभ्यास से चरम रोग एवं ऊर्जावान, गर्मियों में करने से अधिक लाभकारी है. 

5. Nadishodhan के अभ्यास से बंद नासिका को खोलने में सक्षम है. 

6.Brahmari के अभ्यास से मन की शांति और सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
  
महामृत्युंजय के अभ्यास से हमारी उम्र बड़ती है और अकस्मात मौत से बच सकते हैं 

त्राटक के अभ्यास से migrane से मुक्ति, गुस्सा कम होना. फोकस का बढ़ना, नकारात्मक भाव से सकारात्मक भाव. बातों पर प्रकाश डालते हुए आपने योग की महत्ता और उस पर श्लोक के प्रभाव को समझाया । डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू  विषय ''महामृत्युंजय जाप त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " पर योग अध्ययन शाला के माध्यम से एक राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य डॉ अजय दुबे द्वारा महामृत्युंजय  और गायत्री श्लोक के जाप के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा विभिन्न योगासन का महत्व बताते हुए उपस्थित समस्त श्रोताओं से ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करते हुए योगासन करवाएं तथा यह बताया गया कि सभी लोग नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो हमारा शरीर निरोगी रहेगा योगाभ्यास से हम अपनी सांसो पर कंट्रोल कर ह्रदय को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं ।
 सायं कालीन सत्र में विश्वविद्यालय के सम्मानित शिक्षकों के अलावा 10 राज्यों के लगभग 100 से अधिक  योग प्रेमियों ने सहभागिता की ।   देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के प्रोफ़ेसर आर के शुक्ला जी भी इस कार्यक्रम में पधारे थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  कुलपति  प्रोफेसर आशा शुक्ला  ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निशा अग्रवाल ने किया ।अंत में इस कार्यक्रम का आभार डॉ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नर्स डे : वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्सों का सम्मान किया कांग्रेस सेवादल ने

नर्स डे : वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्सों का सम्मान किया कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर सेवादल ने पाली क्लीनिक चमेली चौक की नर्स स्टाफ और रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर नर्सों के बीच उनका मिठाई खिलाकर ,पुष्प माला भेंट कर और पुष्प बरसाकर सम्मान कर नर्स डे मनाया। पाली क्लीनिक और वैक्सीनेशन सेंटर  के पूरे स्टाफ टेक्नीशियन, सफाईकर्मी आदि सभी का सम्मान किया गया इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने देश की सभी नर्सों को नमन करते हुये कहा कि आज दुनियाभर के ज़्यादातर देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस इस भयंकर महामारी के बीच ख़ास महत्व रखता है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी होती हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर महीनों तक कोविड-19 के लाखों मरीज़ो की देखभाल करती हैं।
इस दौरान अस्पताल की हेड नर्स सेवादल परिवार को धन्यवाद देते हुये भावुक हो गयी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


तत्पश्चात् सेवादल ने इतवारी वार्ड और 15 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर अपने अभियान को आज 12 वें दिन भी आगे बढाया, राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरित किया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया गया ।
आज के अभियान मे शहराध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,कल्लू पटैल, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश नामदेव,अरविंद राजपूत,लकी यादव,अंकुर यादव,विक्की यादव,राहुल सैन,विक्की सैन आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोतवाली थाना की कार्यशैली से प्रभावित लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीज के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ियां देने की घोषणा की

कोतवाली थाना की कार्यशैली से प्रभावित लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीज के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ियां देने की घोषणा की


साग़र। कोरोना काल मे मदद के नए नए रूप देखने मिल रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र की सजगता और सख्ती से भीड़ भाड़ नियंत्रित करने और थाना प्रभारी नवल आर्य की मानवीयता देखकर एक लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीजो के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में लकड़ियां देने की घोषणा की है। टाल मालिक सरदार नरेंद्र सिंह अजमानी के अनुसार थाना प्रभारी जिस किसी के लिए अपनी मंजूरी देंगे उनको लकड़ियां उपलब्ध कराएंगे। 

कोरोना काल मे सबसे घने  बस्ती वाले क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है। इसका श्रेय कोतवाली थाना पुलिस के8 कार्यशैली को जाता है। थाना प्रभारी नवल आर्य क्षेत्र में लोगो को घर से वाहर नही निकलने और मास्क लगाने का संकल्प भी दिलाते है। वहो लोगो को राशन आदि उपलब्ध कराते है। इसी से प्रभावित होकर लोग कोरोना काल मे थाना के जरिये मदद के लिए सामने आ रहे है। 

लकड़ी के लिए सम्पर्क करें
मोबाइल नम्बर
श्री नवल आर्य ,थाना प्रभारी कोतवाली 
94254 48230

श्री नरेन्द्र सिंह अजमानी
8959383111
Share:

SAGAR : किल कोरोना सर्वे 193245 घरों का सर्वे, 902057 व्यक्तियों में सर्दी,खॉंसी,बुखार के 8051 मरीज मिले

SAGAR : किल कोरोना सर्वे 193245 घरों का सर्वे, 902057 व्यक्तियों में सर्दी,खॉंसी,बुखार के  8051 मरीज मिले 

सागर।डॉ.एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि जिले में किल कोरोना सर्वे दिनाकं 7 मई से चल रहा है। अभी तक सर्वे दल द्वारा 193245 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 902057 व्यक्तियों की जानकारी दल द्वारा ली गई जिसमें सर्दी,खॉंसी,बुखार (आईएलआई) के 8051 मरीजों को खोजा गया मेडीसिन किट में दी गई दवा को कितने दिन, कब कौन सी दवा खाना, की जानकारी की पर्ची रखी गई ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो ।
 सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का थर्मल स्क्रीनर से तापमान को मापा जाना एवं आक्सीमीटर से आक्सीजन का लेवर की जांच करना तत्पश्चात कोई संर्दी,खॉंसी ,बुखार से पीड़ित मिलते है। तो प्रपत्र में जानकारी ली जाकर उपचार हेतु मेडीसिन किट प्रदान की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर मरीज को होम आईसोलेट करना या कोविड केयर सेंटर पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
      आमजन से अपील है कि सर्वे दल जब आपके घर आये तो तुरंत जांच कराये मोबाईल नं. सही दर्ज करायें ताकि आवश्यकता पडने पर संपर्क किया जा सकते । कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़नें हेंतु किल कोरोना सर्वे द्वारा मंद लक्षण वाले व्यक्तियों को फीवर क्लीनिक में भेजना या आवश्यकता अनुसार होम आईसोलेट करना तथा ऐसे व्यक्ति जिसके घर में पर्याप्त जगह नहीं है तो उन्हे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया  जाना ताकि ग्राम/वार्ड में संक्रमण की चैन को   हम सब मिलकर तोडे । 
Share:

SAGAR: आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 18 कोविड मरीज भर्ती , हॉस्पिटल में ही बन सकते है कार्ड

SAGAR: आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 18 कोविड मरीज भर्ती , हॉस्पिटल में ही बन सकते है कार्ड


सागर।  मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले एवं पंजीकृत अस्पतालों के द्वारा पात्र हितग्राहियों का निःशुल्क उपचार किया जाए इस संबंध में मुख्य सचिव श्री इक़बाल सिंह बैस की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर्स मौजूद थे। सागर से कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस बैठक में भाग लिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी गई है। इस योजना के अंतर्गत सागर के 9 निजी अस्पतालों को भी पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में सागर ज़िले में क़रीब 15 लाख 82 हज़ार पात्र हितग्राही हैं जिससे सागर की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या आयुष्मान योजना के तहत पात्र है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, वर्तमान में सागर ज़िले में क़रीब 2 हज़ार मरीज़ उपचाररत हैं इनमें से लगभग 15 सौ व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जबकि 5 सौ व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज़ जो आयुष्मान कार्डधारी हैं, उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है और उसका आयुष्मान कार्ड नहीं है तो संबंधित अस्पताल तत्काल कार्ड बना सकता है और संबल कार्डधारी, राशन , पात्रता पर्ची के आधार पर संबंधित का इलाज शुरू कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में अधिक से अधिक पात्र आयुष्मान कार्ड धारियों को भर्ती कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएँ। इस संबंध में आयुष्मान मित्र तैनात करें एवं जनता की सुविधा को जागरूक करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि आज दिनांक तक सागर में कुल 18 व्यक्ति आयुष्मान योजना के तहत लाभ लेकर भर्ती हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

पायलोनेफ्राइटिस बीमारी से पीड़ित वैष्णवी की सफल सर्जरी, तीन दिन में डिस्चार्ज होकर पहुंचेगी घर : शैलेन्द्र जैन

पायलोनेफ्राइटिस बीमारी से पीड़ित वैष्णवी की सफल सर्जरी, तीन  दिन में डिस्चार्ज होकर पहुंचेगी घर :  शैलेन्द्र जैन

सागर |  शहर के बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी जो कि किडनी की गंभीर बीमारी (पायलोनेफ्राइटिस) से पीड़ित होने की सूचना जैसे ही विधायक शैलेंद्र जैन को लगी थी बिटिया के घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली और उसके इलाज का पूरा आश्वासन  परिवार को दिया था  
उल्लेखनीय है कि बिटिया के पिता ऑटो चालक है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वे बिटिया का अपने खर्चे पर इलाज करा सकें इसके बाद विधायक जैन ने सागर श्री अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बेटी वैष्णवी के इलाज मैं रियायत देने का आग्रह किया इसे प्रबंधन ने स्वीकार किया प्रारंभिक जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला की बेटी वैष्णवी का ऑपरेशन कर इन्फेक्शन को दूर किया जाएगा डॉ. चंद्रकांत मुन्जेवार (यूरोलोजिस्ट) ने बिटिया वैष्णवी की पूर्ण जाँच के बाद पाया की उनके अपर पोल किडनी के नॉन फंक्शनल टी. बी के कारण थी तथा सर्जरी के दौरान यूट्रास (बायीं साइड) में स्ट्रेकचर है जिसकी सर्जरी लगभग दो माह के बाद किया जाएगा | 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

विधायक जैन ने बताया कि बिटिया वैष्णवी 3 दिन पश्चात अपने घर वापस आ जाएगी और लगभग 2 माह बाद एक छोटी सर्जरी डॉक्टर मुंजेवार के अनुसार और की जाएगी जिसके बाद बिटिया पूर्णत स्वस्थ होगी।
उल्लेखनीय है कि बिटिया वैष्णवी के इलाज में प्रारंभिक रूप से जांचों में ₹50000 का खर्च आया था जिसे विधायक जैन और सागर श्री अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से वहन किया था और सर्जरी में लगभग ₹160000 का खर्च आया है ₹70000 मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान  से एवं शेष ₹90000 की राशि का वहन विधायक जैन और सागर की अस्पताल प्रबंधन ने किया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकाकरण चाही गई व्यवस्था होनी चाहिए या थोपी गई' , जानिये वैक्सीनेशन से कैसे बनते हैं कीर्तिमान ★ होमेन्द्र देशमुख, वीडियो जर्नलिस्ट

टीकाकरण चाही गई व्यवस्था होनी चाहिए या थोपी गई' , जानिये वैक्सीनेशन से कैसे बनते हैं कीर्तिमान

होमेन्द्र देशमुख, वीडियो जर्नलिस्ट 


उत्तर पूर्वी बिहार में नेपाल से बहकर आने वाली कोसी नदी मधुबनी सहरसा और दरभंगा जिले के हजारों एकड़ जमीन को रेत और दलदली मैदान में बदलती रही है । असम में ब्रम्हपुत्र की तरह बिहार में कोसी नदी की बाढ़ से इस क्षेत्र के लोगों का गहरा नाता है । सपाट जमीन पर फैली वही कोसी, पहले उन्हें बाढ़ से तबाह करती है और फिर वही बाढ़ इस क्षेत्र को उपजाऊ जमीन, पीने का जल और जीवन देती है । वहां का जनजीवन मैदानी इलाकों में तालाब की भांति खेतों गांवों मैदानों में फैली कोसी के आँचल और उसके इर्दगिर्द ही अपनी आजीविका जीती है ।  तालाबों झीलों कहीं नाले बन कर नस-नस की तरह फैले जल के स्रोत ही यहां के पीने के पानी का भी कभी स्रोत था , जिसने यहां की ग्रामीण आबादी को पोलियो जैसा भयंकर अभिशाप दिया था । जलजनित वायरस से होने वाले इस रोग ने तब यहां भयंकर महामारी का रूप ले लिया था ।
सन 2003 में  केंद्रीय और बिहार राज्य  स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम में शामिल एक युवा डॉक्टर ने जब अपने एम्बेसेडर कार से उतर कर कोसी नदी के ऐसे ही बैक वाटर वाले खुले जल-स्रोत से एक पनिहारिन को पानी भरते देखा तो वह , उस महिला के और करीब पहुच गए । गांव की वह औरत तैरते खरपतवार को हटाकर पीने का पानी भर रही थी और किनारे उसका मासूम बच्चा शौच कर रहा था । बच्चे के शौच के कुछ अंश,  बेशक ! बहकर उसके पानी के घड़े में ही वापस भर रहा था । 
उस युवा डॉक्टर के लिये वह बड़ा शॉकिंग था क्योंकि शौच मिले उस पानी के दो बूंद भी पोलियो के "दो बूंद" पर भारी पड़ रहा था । 
 लेकिन जाहिर है बिहार के अधिकारियों के लिए पिछड़े इलाके में शामिल इस क्षेत्र के लिए वह सामान्य बात थी । और गांव गांव शहर शहर पिछले कुछ सालों से चल रहे उस 'दो बूंद' के पोलियो 'वैक्सीन' का कोई विशेष फायदा नही मिल रहा था । 

वह युवा डॉक्टर थे मप्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र एन एच आर एम के वर्तमान उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, और मप्र में "प्रभारी कोविड वैक्सीनेशन" डॉ संतोष शुक्ला ।

जल-जन्य महामारी पोलियो के यहां फैलाव और बिहार के अति पिछड़े इस क्षेत्र को पोलियो से बचाने का सूत्र डॉक्टर शुक्ला के हाथ लग गया । और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सहायक आयुक्त राष्ट्रीय टीकाकरण के दायित्व को निभाते उन्होंने चंद महीनों में इस क्षेत्र को पोलियो मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

डॉ संतोष शुक्ला ने इसके पिछले साल 2002 में  ही विश्व भर मे सबसे ज्यादा पोलियो से प्रभावित उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ मऊ और गाजीपुर में पोलियो प्रभावित क्षेत्रों में 500 मीटर और 5000 मीटर के पैकेट बनाकर 48 घण्टों में विशेष वैक्सीनेशन कर चंद महीनों में पोलियो से इन क्षेत्रों को जड़ उखाड़ फेंका था । केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय में डॉ संतोष शुक्ला को इस नई नई जिम्मेदारी ने अपने खास शैली और रिसर्च के साथ बनी रणनीति ने अप्रत्याशित सफलता दिलाई और मंत्रालय में उनका महामारी इरिडिकेशन का  काम बढ़ गया । 

डॉ शुक्ला ने यहां 'रिंग इम्युनाइजेशन' पद्धति अपनाई और देश में पोलियो के लिए सुर्खियों का दाग और उसे धोने के लिए चैलेंज बने  उत्तरप्रदेश के  इन क्षेत्रो में ग्रामीण क्षेत्रों में पीड़ित से 500 मीटर से 5 किमी और शहरी क्षेत्रों में  50 मीटर से 500 मीटर तक के पैकेट बनाए और 48 घण्टों में टारगेटेड आबादी का वैक्सीननेशन करवाया । इस नवाचार पद्धति को तब "महामारी प्रत्युत्तर टीकाकरण" नाम दिया गया ।
इस आशातीत सफलता से अभिभूत डॉ शुक्ला को अगले साल बिहार सरकार के अधिकारियों के  साथ कोसी नदी से लगे उन्ही जिलों में पोलियो के उन्मूलन के  लिए काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई और वह उन क्षेत्रों के दौरे पर निकले थे , जो बिहार में देश का एक और बड़ा पोलियो प्रभावित क्षेत्र था और पोलियो उन्मूलन के दो बूंद लेने के बावजूद यहां  लगातार केस आने का कारण किसी को समझ नही आ रहा था ।

कहते हैं -'एक चित्र सौ शब्द समान' ।  तब डॉ शुक्ला ने उस मां बेटे की बोलती तस्वीरें केंद्र सरकार और WHO को भेजा तो यहां  इम्यूनाइजेशन की कोशिशों  को मिल रहे असमान्य  झटकों को समझने में समय नही लगा । उनके इसी रिपोर्ट को आधार मानकर पूरे देश मे पुनः  गम्भीर श्रेणी के ऐसे 107 ब्लॉक को चिन्हित किया गया जहां पोलियो को केवल टीकाकरण से ही नही बल्कि पीने के साफ पानी, सड़क और बिजली के अतिरिक्त इंतजाम  कर  वैक्सीनेशन की बहुत महत्वपूर्ण स्ट्रेटजी बनाई गई । यह सम्भवतः विश्व मे नया रहा होगा । उस नए स्ट्रेटजी के साथ डॉ शुक्ला ने अपने एक साल पहले अपनाए उत्तरप्रदेश के पैटर्न पर ही बिहार के दरभंगा में अभियान चलवाया और उसे जल्द  पोलियो से मुक्त क्षेत्र बना दिया ।

यह अनुभवी अधिकारी इस समय मप्र में इस समय कोविड वैक्सीनेशन का कमान सम्हाले हुए हैं  जो मप्र राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन NHRM में उप संचालक रहते मप्र कोविड इम्यूनाइजेशन के प्रभारी भी हैं ।
19 नवंबर 1985 को देश मे UPI का जन्म हुआ तब पोलियो से बुरी तरह प्रभावित सागर जिले  के टीकाकरण अधिकारी के पद पर उन्होंने मप्र सरकार के चिकित्सा सेवा को ज्वाइन किया । मप्र के इसी सागर जिले से अपने नौकरी की शुरुआत करने वाले  इस अधिकारी को आज देश मे  सबसे वरिष्ठ 'इन सर्विस इम्यूनाइजेशन विशेषज्ञ अधिकारी' के रूप में जाना जाता है । 
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की अपनी पढ़ाई करते-करते ही स्टूडेंट संतोष शुक्ला को तब भोपाल में फैली बड़ी माता (small Pox) के इरिडिकेशन (उन्मूलन)में वालिंटियर के रूप में काम करने का अनुभव  किसी महामारी के  वैक्सीनेशन से उन्मूलन का पहला अनुभव था ।
1985 में देश के 16 जिलों में पोलियो की जबरदस्त रोगी मिले जिसमें मप्र का सागर भी एक था । डॉ शुक्ला यहां अपने पेशे में, इस दूसरी महामारी के उन्मूलन में लग गए ।  यह लंबा अनुभव काम आया और उन्हें केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग में जाकर काम करने का भी मौका मिला ।  उत्तरप्रदेश और बिहार की घटनाएं उन्ही दिनों के थे।
2011 में वापस मध्यप्रदेश लौटे डॉ शुक्ला को 2015 में गर्भवती माता और नवजात के टिटनेस के टीके पर काम करने का बड़ा अवसर मिला । पिछले तीन चार सालों से वे प्रदेश में खसरा के उन्मूलन के लिए पहले चरण में ढाई करोड़ बच्चों को टीका लगवा चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि 2023 तक मध्यप्रदेश को खसरा मुक्त कर देंगे । इसी बीच अचानक आए वैश्विक महमारी कोरोना से मध्यप्रदेश को  वैक्सीनेशन से इरिडिकेशन का दायित्व उन्हें सौपा गया है ।
डॉ शुक्ला का कहना है कि उत्तरप्रदेश में अपने नेतृत्व में किये उसी ''रिंग इम्यूनाइजेशन'' और ''महामारी प्रत्युत्तर टीकाकरण'' के पैटर्न को मध्यप्रदेश के  कोविड इम्यूनाइजेशन में भी कुछ जगह अपनाया है और उनका दावा है कि कोविड इरिडिकेशन में वही पैटर्न कारगर साबित होगा । इस पैटर्न में शहरी क्षेत्र में 500 लोगों को और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 किमी का पैकेट बनाकर आवागमन रोक कर इम्यूनाइजेशन किया जा सकता है । 
अपने दायित्वों के इतर डॉ संतोष शुक्ला का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के बजाय  उन क्षेत्रों को इंटरनल  लॉक फ्री किया जाना चाहिए जहां की आबादी में कोई कोरोना नही है ।  पैकेट आधारित वैक्सीनेशन की तरह पैकेट आधारित इरिडिकेशन भी करना होगा उनका दावा है कि जिसको वह अपना रहे हैं । 
उनका कहना है कोरोना एक आतंकी वायरस है । कोई भी वायरस हवा में रहेगा ही । हम उसे पूरी तरह नष्ट नही कर सकते लेकिन उस वायरस से लड़ाई के बजाय हमे उससे बचने या उसकी हमले के प्रवृत्ति को समझ कर स्वयं में कड़ाई  वाले नियम बरतनी होंगे । इसके लिए वह उसी "एस एम एस"- सेनेटाइजर मास्क और सोशल डिस्टेन्स पर आकर अपनी बात खत्म  करना चाहते हैं ..

अंततः , इम्यूनाइजेशन अभियान के प्रभारी के बतौर उनका मानना है  कोरोना खत्म नही होगा न ही उसे खत्म कर सकते है। वातावरण या किसी खास वस्तु में विद्यमान किसी  वायरस को खत्म नही किया जा सकता उसे समूल खत्म करने उस से लड़ने के बजाय उसके हमले होने के पहले अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करना ही इम्यूनाइजेशन है । 
भोपाल में 1975 के अपने पहले टीकाकरण अभियान में सिखाया गया था कि इम्यूनाइजेशन थोपी गई व्यवस्था नही बल्कि लोगों द्वारा चाही गई आवश्यकता होनी चाहिए ,यह आज बहुत महत्वपूर्ण बात है । और सरकारें चाहती हैं कि जनता खुद वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हों और बढ़ चढ़ कर आगे आएं ।

 --------------------   
डॉ सन्तोष शुक्ला..
2005 में केंद्रीय सरकार के एक प्रतिनिधि मंडल का  रवांडा में प्रतिनिधित्व किया ।
वर्ष 2008 में महाराष्ट्र के गन्ना क्षेत्र में रात्रिकालीन अंडर फ्लडलाइट टीकाकरण प्रारंभ कराया, जिससे हजारों किमी में फैले खेतिहर मजदूरों के बच्चों के टीकाकरण का नायाब तरीका निकाला।
2009 में  पंजाब में लुधियाना के नरकीय जीवन यापन करते हुए चाल में रह रहे गरीब बच्चों का  टीकाकरण सुनिश्चित कराया।
2010 में जालंधर और  अमृतसर के शहरी क्षेत्र के गली-गली ,मुहल्ले-मुहल्ले की कार्य योजना बनाई , जिससे पंजाब भी पोलियो-मुक्त हो सका।
2011 में बंगाल के 'आखरी केस' हेतु 7 जिलों का सर्विलांस ऑडिटर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

2014 के पोलियो विक्ट्री के जश्न में रैपिड रेस्क्यू टीम सदस्य हैसियत से विशेष रूप से शामिल हुए ।
------------------------

 होमेन्द्र देशमुख, वीडियो जर्नलिस्ट,एबीपी न्यूज़, भोपाल 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive