तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

SAGAR: जमीनी विवाद पर ब्लू वेल्स स्कूल के संचालक दिलीप मलैया और उनकी पत्नी सुजाता मलैया पर प्राणघातक हमला★ विदिशा से आये तीन युवकों ने घर मे घुसकर मारे चाकू★ पूर्व विधायक सुनील जैन ने दिया ब्लड

SAGAR: जमीनी विवाद पर ब्लू वेल्स स्कूल के संचालक दिलीप मलैया और उनकी पत्नी सुजाता मलैया पर प्राणघातक हमला
★ विदिशा से आये तीन युवकों ने घर मे घुसकर मारे चाकू
★ पूर्व विधायक सुनील जैन ने दिया ब्लड


सागर। सागर के प्रतिष्टित मलैया परिवार के सदस्य और ब्लू वेल्स स्कूल की संचालक सुजाता मलैया और उनके पति दिलीप मलैया और एक अन्य पर तीन युवकों ने चाकूओ से हमला कर दिया। विदिशा में  जमीनी विवाद को लेकर तीन युवकों ने घर मे घुसकर प्राणघातक हमला किया। इसमें घायलों को इलाज के लिए चेतन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सुजाता मलैया की हालत गम्भीर बताई जाती है। उनको पूर्व विधायक सुनील जैन ने ब्लड भी दिया। 

पुलिस के मुताबिक 14 मई 2022 की  शाम लगभग 8:00 बजे ब्लू बेल्स स्कूल संचालक श्री दिलीप मलैया एवं श्रीमती सुजाता मलैया के घर में घुसकर विदिशा स्थित संपत्ति के विवाद पर से 3 लोगों द्वारा उन पर हमला कर घायल किया गया है।


 जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवं हमले का मुख्य आरोपी अमित कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उससे हमले में प्रयुक्त चाकू एवं बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर की जप्त की है अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी है । आरोपियों के बिरुद्ध थाना केंट में धारा 307, 498 एंव धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही जारी है।
Share:

BJYM का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: बीना ,सुरखी और खुरई में तैयारिया जारी

BJYM का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: बीना ,सुरखी और खुरई में तैयारिया जारी

सागर। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  वैभव पवार  , भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया के आह्वान पर BJYM के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  15 मई से 22 मई तक होने वाले "यूथ कनेक्ट" 'भाषण प्रतियोगिता' कार्यक्रम के तहत खुरई ,बीना और सुरखी विधानसभा में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया । 

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वैभव दुबे , जिला महामंत्री श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष श्री प्रतीक चौकसे , जिला उपाध्यक्ष श्री हरिओम भट्ट ,जिला उपाध्यक्ष  राम राजा ठाकुर जी,जिला मंत्री श् भूपेंद्र राय, जिला मंत्री श्री अंकित संकत ,जिला कार्यालय मंत्री श्री आदर्श मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी श्री शुभम नामदेव , जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री संचित नारायण शुक्ला,मंडल अध्यक्ष श्री विकास केशरवानी  एवं खुरई विधानसभा के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।
Share:

MP : महापौर, नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव सीधे जनता करेगी★ प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने अध्यादेश के लिए आयुक्त को किया सूचित: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

MP : महापौर व नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव सीधे जनता करेगी

★ प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने अध्यादेश के लिए आयुक्त को किया सूचित: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल।नगरीय निकायों और पंचायत चुनावों के बीच सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण के फैसले के बाद मचे घमासान के बीच शिवराज सरकार एक बड़ा बदलाव नगरीय निकायों के महापौर, नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कर रही  है।  अब नगर निगमों में महापौर, नगर पालिका एवं नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएंगे, यानी इन्हें सीधे जनता चुनेगी। इसके लिए नगरीय निकाय विभाग अध्यादेश बना रहा है। नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक चूंकि महापौर या अध्यक्ष पूरी जनता का होता है इसलिए सीधे चुनाव होना चाहिए। इसके अध्यादेश के लिए  आयुक्त को सूचित कर दिया गया है। 
शिवराज सरकार अध्यादेश के जरिये कमल नाथ सरकार के उस फैसले को पलट देगी, जिसके अनुसार महापौर और अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता द्वारा न करके पार्षदों के माध्यम से होना था। राज्य निर्वाचन आयोग की अभी तक कि चुनावी प्रक्रिया में कमलनाथ सरकार का अप्रत्यक्ष प्रणाली ही चल रही थी। प्रदेश के दो निकायों में अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही चुनाव हुए। 
  


प्रत्यक्ष प्रणाली में पार्षदो की खरीद फरोख्त नही होगी : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र 




नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महापौर या नगरपालिका का अध्यक्ष पूरे शहर का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए जनता से निर्वाचित होना चाहिए।इसमें पार्षदों की जोड़तोड़ खरीदफरोख्त की गुंजाईश नंही रहती है। निष्पक्षता से चुनाव होता है। जनता को अपना महापौर - अध्यक्ष चुनने का मौका मिलता है। एक अध्यादेश  बदलाव के लिए ला रहे है। आयुक्त को इसके बारे में सूचित कर दिया है।


शिवराज सरकार ला चुकी है अध्यादेश ,लेकिन समाप्त हो गया था

कमलनाथ सरकार के बदलने के बाद शिवराज सरकार अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के फैसले को पलटने विधानसभा में अध्यादेश लाई थी।  दिसंबर 2020 में पलटने के लिए कैबिनेट से पारित करवाया था। लेकिन विधानसभा से विधेयक पारित नहीं होने के चलते यह अध्यादेश स्वत: समाप्त हो गया था।वर्ष 2019 में तत्कालीन कमल नाथ सरकार ने मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में संशोधन कर महापौर, नगर पालिका एवं नगर परिषद के अध्यक्षों के सीधे निर्वाचन को खत्म कर दिया था। यानी इन पदों पर निर्वाचन पार्षदों द्वारा होने का नियम लागू हो गया था, जो आज भी प्रभावशील है। 




Share:

SAGAR : पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्‍यो को पकडा, ★ कार के कांच तोड़कर चुराए थे करीब चार लाख रुपये

SAGAR : पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्‍यो को पकडा, 
★ कार के कांच तोड़कर चुराए थे करीब चार लाख रुपये



सागर। पुलिस ने कार के कांच तोड़कर चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी का माल भी बरामद किया है । पुलिस के मुताबिक 2 मई को  करीबन 02.30 बजे दोपहर में सूचना प्राप्त हुई कि आदिनाथ पेट्रोल पंप एवं क्रेसर के संचालक संजय पिता कोमलचंद जैन उम्र 50 साल निवासी मूगावली जिला अशोक नगर की भगवानगंज चौराहा के पास आदर्श कार पार्लर के सामने पार्किंग में खड़ी बेगनार कार क्र एमपी 67 सी 1306 से ड्रायवर साईड के पीछे के गेट का कांच तोड़कर अज्ञात व्यत्ति द्वारा कार से एक बैग चोरी किया गया है। 

जिसमें लेटरपेड ,रबरसील, आधार-कार्ड आदि दस्तावेज एवं कुल 3 लाख 94 हजार रूपया नगद रखा हुआ था।सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की सूचना दी जाकर थाना पर अपराध क्र.363/22 धारा 379 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरूण नायक द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की त्वरित पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।  शीघ्र खुलासे हेतु टीम तैयार कर पतासाजी हेतु आदेशित किया गया। जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक  रवीन्द्र मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियानो की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गहन प्रयास किये गये,। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपियान 1.ज्योती नायडू पिता रामू नायडू उम्र 38 बर्ष 2. गणेश पिता विश्वनाथ नायडू उम्र 19 बर्ष, 3. बालमुर्गन नायडू पिता नारायण नायडू उम्र 40 बर्ष , 4. आरमुर्गम नायडू पिता आर मुत्थू नायडू उम्र 34 बर्ष , 5. विश्वनाथ नायडू पिता नारायण नायडू उम्र 44 बर्ष सभी निवासी ग्राम बाकीपाडा पोस्ट करंजीखुर्द थाना नवापुर जिला नंदुरवार महाराष्ट्र को प्रकरण में गिरफ्तार किया। उनके पास से चौरी किये गये मसरूका में एक बैग लेटरपेड, रबर-सील, आधार-कार्ड एवं 01 लाख 86 हजार 70 रूपये नगद बरामद किया जाकर विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई है एवं आरोपियान को  माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।


एमपी, यूपी और राजस्थान आदि में कई चोरियां

उल्लेखनीय है कि आरोपियानो से पूंछताछ पर उनके द्वारा गिरोह बनाकर अपने मूल निवास स्थान से दूर कई राज्यो में यथा मध्यप्रदेश में गुना, इटारसी, ग्वालियर, राजस्थान में धौलपुर, उत्तरप्रदेश में इटावा, आगरा, बनारस अन्य जगहो पर चोरी की घटना करना बताया गया है। इनके द्वारा विभिन्न जगहो पर ढेरे के रूप में रूकना एवं गिरोह बनाकर चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया है।

इनका रहा सराहनीय काम

उक्‍त कार्यवाही मे, थाना केन्ट से उपनिरी.गौरव सिहं तिवारी, उपनिरी विद्यानंद यादव ,प्र.आर.67 विश्वनाथ मिश्रा ,प्र.आर. 818 वीरेन्द्र शर्मा ,प्र.आर 74 भवानी शंकर व्यास आरक्षक 245 मनीष तिवारी ,आर.1066 लखन , आर 247 अभिषेक आर 1498 राकेन्द्र ,आर 255 रोहित, ,आर.1572 श्रीकांत चौबे,आर 659 दीपक एवं सायबर सेल आर.सौरभ,आर.अमित एवं सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Share:

आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का निधन

आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का निधन

सागर 14 मई. आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार कल रविवार की सुबह गोपालगंज मुक्तिधाम में किया जायेगा.कवि, लेखक, साहित्यकार, संगीतकार डॉ चतुर्वेदी ने 1982 में बस स्टैंड के समीप सागर संभाग के पहले संगीत महाविद्यालय की स्थापना की थी।


 उनका जन्म बनारस उप्र में हुआ. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में हिंदी विषय में  व्याख्याता के पद पर सेवाएं दीं. जिसके पश्चात उन्होने आदर्श संगीत कला निकेतन की सागर में शुरूवात की तथा आदर्श संगीत महाविद्यालय की स्थापना 1982 करके संस्थापक प्राचार्य रहे । वे अपने पीछे भाई शील कुमार डा प्रेम कुमार  पुत्र डा आनंद प्रसन्न प्रमोद और  पुत्री शोभा एवं  कल्पना ,नाती नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9.00 बजे गोपालगंज स्थित नाखरे गली से निकलेगी.

Share:

डीएलएड के ऑनलाइन फार्म भरने और परीक्षा की तिथियाँ बढ़ी



डीएलएड के ऑनलाइन फार्म भरने और परीक्षा की तिथियाँ बढ़ी
सागर 14 मई 2022
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डीएलएड द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिये ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अवधि बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन परीक्षा फार्म 17 मई 2022 तक भरे जा सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलएड द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षाएँ 2 जून से शुरू न होकर जुलाई 2022 के दूसरे हफ्ते में शुरू होंगीं। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।

Share:

गुना जिले में हुई घटना के अपराधियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई ,दोषियों को किसी भी स्थिति में न छोड़ा जाए, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश★ दिवंगत पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा★ ग्वालियर आईजी को हटाया, डी श्रीनिवास बने आईजी ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुलाई आपात बैठक

गुना जिले में हुई घटना के अपराधियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई ,दोषियों को किसी भी स्थिति में न छोड़ा जाए, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

★ दिवंगत पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा

★ ग्वालियर आईजी को हटाया, डी श्रीनिवास बने आईजी 

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने बुलाई आपात बैठक
भोपाल : दिनांक 14 मई, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात निवास पर आपात बैठक बुलाकर गुना जिले में कल मध्य रात्रि पुलिसकर्मियों और शिकारियों के मध्य हुई गोलीबारी की घटना और पुलिसकर्मियों की मृत्यु के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा तत्काल इस घटना के दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की विस्तृत जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना स्थल पर विलम्ब से पहुंचने पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर को दोषी मानते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना वर्चुअली शामिल हुए। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस घटना में शहादत देने वाले तीनों पुलिस के साथी सब इंस्पेक्टर श्री राजकुमार जाटव, आरक्षक श्री नीरज भार्गव और आरक्षक श्री संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने जीवन को न्यौछावर किया है। उन्हें शहीद का दर्जा देकर एक-एक करोड़ की सम्मान निधि परिवार को दी जाएगी, साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा।

★जाने पूरी घटना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जो शहीद हुए हैं उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार हो जिसमें जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित हों। शहीद पुलिस कर्मियों की अंत्येष्टि में मंत्री गण भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है। इस घटना में दोषी अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की पहचान हो गई है। 




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रकरण में सख्त कार्रवाई की जाए। यह कार्रवाई उदाहरण बनाना चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, एडीजी श्री आदर्श कटियार,ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय श्री योगेश चौधरी उपस्थित थे।

डी श्रीनिवास बने आईजी ग्वालियर, अनिल शर्मा हटाये गए


तीन पुलिस कर्मियों की शिकारियों द्वारा की गई हत्या के बाद सीएम के निःर्देश पर ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को हटा दिया गया। डी श्रीनिवास राव को नया आईजी बनाया। वे एडीजी एसएएफ हैं।  श्री निवास की चार महीने पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की पसंद नही होने के कारण जाईन नही हो पाए थे। 

Share:

MP: गुना में एक SI सहित तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, काले हिरण के शिकारियों से हुई मुठभेड़, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

MP: गुना में एक SI सहित तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, काले हिरण के शिकारियों से हुई मुठभेड़, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

MP Three Policemen Killed: भोपाल।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि काले हिरण के शिकारियों ने गोली मारकर तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. जिन पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है उसमें SI राजकुमार, हवलदार संतराम मीना और सिपाही नीरज भार्गव शामिल है। इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर समीक्षा कर रहे है। गृहमंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नही जाएगा। 

सीएम की बैठक में यह हुआ...पढ़े...क्लिक करे..


गुना के आरोन थानाक्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में एक एसआइ सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे आरोन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहरोक गांव की पुलिया से आगे मौनवाड़ा के जंगल में शिकारियों द्वारा ब्लैक बग हिरण और मोर का शिकार किया गया है।




 इस पर थाने से एसआइ राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीना सहित सात लोग दो चारपहिया और एक बाइक से जंगल की ओर रवाना हुए। इस दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिल से आए दो-तीन शिकारियों को पकड़ लिया। लेकिन तभी पीछे से आए शिकारियों के अन्य साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन पुलिसकर्मियों की गोलियां लगने से मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य भाग निकले।
इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव और संतराम शामिल की मौत हो गई हैं। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से से हिरण, मोर के शव भी बरामद किए हैं। जबकि आरोपित फरार हो गए हैं। 



सीएम शिवराज ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
गुना में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 9:30 बजे आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी, सीएस, एडीजी ईंट., पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हैं। डीजीपी और गुना प्रशासन के बड़े अधिकारी बैठक से वर्चुअली जुड़ेे हैं।



गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट

गृह मंत्री @drnarottammisra ने बताया कि गुना जिले के आरोन में 8 बदमाशों की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में हमारे जांबाज सब-इंस्पेक्टर श्री राजकुमार जाटव, हवलदार श्री नीरज भार्गव और सिपाही श्री संतराम की दुखद मृत्यु हो गई।






गृह मंत्री @drnarottammisra ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी गुना मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मैंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, ऐसी कार्यवाही जो बाकी अपराधियों के लिए नजीर बने। अपराधी कोई भी हो पुलिस से बचके कहीं नहीं जा सकेगा।


वन अमला सक्रिय
आरोन के जंगलों में हुए इस कांड के बाद वन विभाग ने शुरू की जांच। गुना डीएफओ और पूरे स्टाफ को किया गया सक्रिय। वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने विभाग की जांच एजेंसियों को भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो भोपाल से भी जांच एजेंसी होंगी रवाना।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने की गृहमंत्री के इस्‍तीफे की मांग

इस प्रकरण को लेकर सियासत भी गर्मानेे लगी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह बोले- गुना की घटना दुःखद है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह पुलिस को ही नहीं छोड़ रहे। गुना की घटना के बाद गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।


काँग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा का ट्वीट

गुना जिले में 3 पुलिसकर्मियों की शहीदी!घटना देर रात की है,आईजी,ग्वालियर की एक घंटे पहले की लोकेशन ग्वालियर में ही थी,ग्वालियर गुना सड़क मार्ग की दूरी तीन घंटों की है,ऐसे लापरवाह अधिकारियों की सुध कौन लेगा? किसी की हिम्मत नहीं, "महल की पसंद और मेहरबानी पर पोस्टिंग जो हुई है?"
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1525333600425586688?t=JKdcXK4Iby3dB89rM13Nzg&s=08
Share:

यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: BJYM जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

यूथ कनेक्ट कार्यक्रम: BJYM  जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  श्री वी डी शर्मा , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष म वैभव पवार जी , भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया के आह्वान पर 15 मई से 22 मई तक होने वाले भाजयुमो के "यूथ कनेक्ट" 'भाषण प्रतियोगिता' कार्यक्रम के तहत  जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने देवरी बंडा और नरयावली  विधानसभा में पहुंचकर कार्यक्रम स्थल और तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान युवाओं से चर्चा भी कार्यक्रम को लेकर की।

इस दौरान जिला महामंत्री  भानु प्रताप सिंह राजपूत,जिला उपाध्यक्ष  मोंटू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष  प्रतीक चौकसे , जिला उपाध्यक्ष श हरिओम भट्ट ,जिला कार्यालय मंत्री  आदर्श मिश्रा ,  जिला सोशल मीडिया प्रभारी संचित नारायण शुक्ला,  सत्यम पांडे  एवं देवरी विधानसभा के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे |
Share:

SAGAR: स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत,बहू को विदा कराने जा रहे था परिवार, एक की मौत 5 घायल

SAGAR: स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत,बहू को विदा कराने जा रहे था परिवार,  एक की मौत 5 घायल 


सागर। जिले के हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में छतरपुर हाइवे साठिया घाटी पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और स्कार्पियो की आमने-सामने से हुई टक्कर में शाहगढ़ के रामपुर निवासी 27 वर्षीय देवेंद्र यादव  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ग गए। घटना में मृतक के शव सहित दो युवा भी गाड़ी में बुरी तरह से फस गए जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।  


पुलिस के अनुसार स्कार्पियो में शाहगढ़ के रामपुर निवासी यादव परिवार सवार था जो बहु की विदा कराने खुद के ही स्कॉर्पियो वाहन से बड़ा मलहरा के पास ग्राम कमोदपुरा जा रहे थे। इसी दौरान हीरापुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित साठिया घाटी यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में देवेंद्र यादव उम्र 27 वर्ष निवासी रामपुर की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं हादसे में नरेंद्र पिता कल्याण यादव 20 वर्ष एवं सुदामा पिता रामलाल 32 वर्ष दोनों निवासी रामपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 


जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे के दौरान स्कार्पियो कार में नारायण यादव 32, जयराम यादव 35, उत्तम यादव 26 एवं दो बच्चे अंकेश 12, अभय 6 वर्ष सभी निवासी रामपुर को भी चोटें आई हैं।



Share:

शादी के सात वचन वरवधू के...आठवां वचन परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का★ आठवां वचन ..कन्यादान के साथ आप सब की सुरक्षा का

शादी के सात वचन वरवधू के...आठवां वचन परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का
★ आठवां वचन ..कन्यादान के साथ आप सब की सुरक्षा का 

सागर । आपके कन्यादान के साथ-साथ आप की सुरक्षा का में आठवां वचन देता हूं। सात वचन विवाह  के वरवधू के एवं आठवां वचन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत का। सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में यह वचन दिया। जैसीनगर मे 175 शादियां हुई।
 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विवाह के अवसर पर पंडित जी द्वारा वर वधु को सात वचन प्रदान किए जाते हैं जो कि जीवन भर उनका पालन वर-वधू द्वारा किया जाता है आज मैं आठवां वचन अपनी तरफ से आप लोगों को देता हूं और वह आठवां वचन आप सब की सुरक्षा का है उन्होंने कहा कि आज का दिन नचने गाने एवं खुशी मनाने का दिन है शादी उमंग एवं आनंद के साथ रहने से अपना परिवार प्रारंभ करें।


उन्होंने बुंदेली भाषा में बोलते हुए कहा कि दूधो नहाओ पूतो फलो उन्होंने बुंदेली भाषा में ही मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना बन्नी भी गुनगुनाए । मंत्री श्री राजपूत की पत्नी श्रीमती सविता राजपूत ने भी बुंदेलखंडी में बुंदेली भाषा में गारी गाकर वर वधु को शुभ आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर समस्त 175 वर वधु एवं उनके परिजन मंत्रमुग्ध होकर थिरकने  लगे।
मंत्री श्री राजपूत ने पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ सभी 175 बेटियों को अपनी ओर से साड़ियां भी प्रदान की ।

अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कन्यादान योजना के माध्यम से जो भी विवाह आयोजित किए जा रहे हैं । इसी के तहत आज जैसीनगर विकासखंड में आयोजित किए गए आने वाले दिनों में शेष विकास खंडों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे उन्होंने समस्त वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए शुभ आशीष प्रदान किया और नव दंपति को नए जीवन प्रारंभ करने की बधाई दी 
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त वर-वधू को ₹55000 की राशि से हमको गृहस्ती का सामान एवं वधु को ₹11000 की राशि का चेक भी प्रदान किया गया।जिसमें  मंगल  सूत ,पायल, वेनदी ,विचडी,सिलाई मशीन,पलग, गद्दा,चादर, रेडियो,कुकर, टेलीविजन,वर्तन शेट,कुर्सी टेबिल,दीवाल घड़ी,रजाई तकिया आदि है।


ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत  श्री राजू बडोनिया रश्मी बडोनिया श्री विष्णु नेमा श्री साहब सिंह श्री छतर सिंह श्री भगवानदास तिवारी श्री धीरज सिंह श्री ड़ब्बू आटिया अनुविभागीय अधिकारी सागर श्रीमती सपना त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैसीनगर श्री एस के खरे सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी एवं वर-वधू के परिवार के सदस्य मौजूद थे ।


Share:

OBC आरक्षण : भाजपा-कांग्रेस ने लगाए एक दूसरे पर आरोप★ कांग्रेस के कारण पिछडा वर्ग आरक्षण से वंचित : विधायक शेलेन्द्र जैन★आरक्षण खत्म करने भाजपा ने रचा षड्यंत्र, लेकिन कांग्रेस हर हाल में दिलाएगी हक : कांग्रेस

OBC आरक्षण : भाजपा-कांग्रेस ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

★ कांग्रेस के कारण पिछडा वर्ग आरक्षण से वंचित : विधायक शेलेन्द्र जैन

★आरक्षण खत्म करने भाजपा ने रचा षड्यंत्र, लेकिन कांग्रेस हर हाल में दिलाएगी हक : कांग्रेस
सागर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब भाजपा और काँग्रेस एक दूसरे पर आरोप  लगा रहे है। आज सम्भागीय मुख्यालय सागर में दोनो दलों के नेताओं ने मीडिया से चर्चा की और अपना अपना पक्ष रखा। 

कांग्रेस दोषी: विधायक शेलेन्द जैन

भाजपा विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण करने के संबंध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मध्यप्रदेश सरकार पारित आदेश में संशोधन का आवेदन दायर करके पुनः अदालत से आग्रह करेगी कि मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ ही पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न हों। बिना ओबीसी आरक्षण के नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कराये जाने की वर्तमान परिस्थिति कांग्रेस के कारण निर्मित हुई है। मध्यप्रदेश में तो 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल ही रही थी एवं सरकार द्वारा इसके अंतर्गत वार्ड परिसीमन, वार्डों का आरक्षण, महापौर तथा अध्यक्ष का आरक्षण, मतदाता सूची तैयार करना आदि समस्त तैयारी कर ली गई थी। यहां तक की ओबीसी एवं अन्य उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भी दाखिल कर दिया गया था, किन्तु कांग्रेस इसके विरूद्ध हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गई, जिससे होने वाले चुनाव प्रभावित हुए एवं व्यवधान उत्पन्न हुआ।
 मध्यप्रदेश सरकार ने आयोग बनाकर 600 पेज की जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की, उसमें प्रदेश में ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक परिस्थितियों के साथ एरियावाईज संख्या के आंकड़े विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए थे। जिसमें बताया गया था कि 48 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी मतदाताओं की औसत संख्या मध्यप्रदेश में है। कुल मतदाताओं में से अजा/अजजा के मतदाताओं के अतिरिक्त शेष मतदाताओं में अन्य पिछड़ावर्ग के मतदाताओं की संख्या 79 प्रतिशत है, यह भी आयोग की रिपोर्ट में पेश किया गया था । आयोग ने स्पष्ट अभिमत दिया था, कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तथा समस्त नगरीय निकाय चुनावों के सभी स्तरों में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को कम से कम 35 प्रतिशत स्थान आरक्षित होना चाहिए। वह कमलनाथ सरकार ही थी, जिसने विधानसभा में 8 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश लोकसेवा आरक्षण संशोधन विधेयक में यह भ्रामक और असत्य आंकड़ा प्रस्तुत किया कि अन्य पिछड़े वर्ग की मध्यप्रदेश में कुल आबादी सिर्फ 27 प्रतिशत है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तथा संगठन हमेशा से नगरीय / ग्रामीण निकायों के चुनाव का पक्षधर रहा है यह सर्वमान्य तथ्य है कि कमलनाथ ने अपनी सरकार के रहते पिछड़ा वर्ग के एक भी अभ्यर्थी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिलने दिया, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने मुख्यमंत्री बनने के एक महीने के भीतर ही यह संभव कर दिखाया था ।भाजपा यह भी चाहती है कि चुनाव पिछडे वर्ग के आरक्षण के साथ हो। शीघ्र चुनाव कराये जाने एवं अन्य पिछडा वर्ग आरक्षण के साथ कराये जाने का पुरजोर प्रयास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। 
पत्रकार वार्ता में संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया , जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन , सह जिला मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी ,मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे विक्रम सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष बंटी शर्मा सोनू उपाध्यक्ष उपस्थित रहें।

ओबीसी का आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा षड्यंत्र रच रही है, लेकिन कांग्रेस हर हाल में ओबीसी को उसका अधिकार दिलाएगी
 
आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% प्रत्याशियों को टिकट देगी। यह घोषणा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी ने पार्टी द्वारा तय की गई नीति के अनुसार की है। उक्त घोषणा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव कराने के आदेश के बाद पार्टी के आंतरिक निर्णय के अनुसार की गई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के आरक्षण के बिना स्थानीय चुनाव कराने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने माननीय न्यायालय के सामने ओबीसी के बारे में भ्रामक व आधे अधूरे तथ्य प्रस्तुत किए। उक्त आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन गुड्डू भैया व रेखा चौधरी ने संयुक्त रूप से यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। 
उन्होंने बताया कि इस संबंध में श्री कमलनाथ जी ने राज्य सरकार से यह कहा है कि वह प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से संविधान में संशोधन करने का आग्रह करें ताकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार मिल सके।
 जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा ओबीसी वर्ग के हित में उठाए गए इस ऐतिहासिक कदम के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ही ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिया था आज विपक्ष में होने के बावजूद वह ओबीसी वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार दे रहे हैं इससे पता चलता है की कमलनाथ जी की नियत सामाजिक न्याय करने की है जबकि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ बहानेबाजी करके ओबीसी हितेषी होने का पाखंड कर रहे जबकि असल में उनका चरित्र आरक्षण विरोधी है यह सर्वविदित तथ्य है कि मध्य प्रदेश और पूरे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग का हित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से किया है।
  जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र किया है ओबीसी आरक्षण समाप्त कराने के लिए शिवराज सिंह सरकार पहले जानबूझकर असंवैधानिक अध्यादेश लेकर आई और बाद में न्यायालय के दबाव में इस संवैधानिक अध्यादेश को वापस भी ले लिया भाजपा सरकार ने ओबीसी के खिलाफ यह जो काम किया है वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के गुप्त एजेंडे का हिस्सा है कांग्रेस पार्टी ने जब भी ओबीसी वर्ग को कोई अधिकार दिया है तब तक बीजेपी ने जो रास्ते से ओबीसी से वह अधिकार छीनने का काम किया है।
                  उन्होंने आगे कहा कि 2003 में भी कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27% किया था लेकिन उसके बाद बनी बीजेपी की सरकारों ने अगले 15 साल में अदालतों में एकदम खराब पैरवी करके ओबीसी के 27% आरक्षण को समाप्त हो जाने दिया 2018 में जब श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो इस सरकार ने ओबीसी को एक बार फिर 27% आरक्षण दिया इस आरक्षण को वर्तमान शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अदालतों में गलत तथ्य रखे और धीरे-धीरे इसे खत्म करती जा रही है।
 पत्रकार वार्ता के दौरान जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी मनोज पवार भी उपस्थित थे।
                   
Share:

आईटीआई बीना के प्राचार्य की जांच कराने मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संभागायुक्त को दिये निर्देश

आईटीआई बीना के प्राचार्य की जांच कराने मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संभागायुक्त को दिये निर्देश

 सागर।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीना (धनोरा) के प्राचार्य की कार्यप्रणाली की जांच कराने के निर्देश कमिश्नर सागर संभाग को दिये है।
ज्ञातव्य है कि गत दिनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीना (धनोरा) के प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव के विरूद्ध करीब एक दर्जन छात्रों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खुरई कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बताया गया कि संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी संजय पटैल के विरूद्ध झूठी शिकायत करने के लिए प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव छात्रों पर दबाब बना रहे हैं। संजय पटैल के विरूद्ध शिकायत नहीं करने पर प्राचार्य ने छात्रों को धमकी दी है कि उन्हें प्रेक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा और पाठ्यक्रम पूरा नहीं करने देंगे।  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कमिश्नर सागर संभाग को पत्र भेजकर कहा है कि उक्त वर्णित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली की जांच करवाकर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करावें। 

Share:

दलित युवती से गैंगरेप को बीता एक हफ्ता, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर, जंगलों में छिपा है आरोपी★ जैसीनगर पहुंचकर आईजी ने पुलिस व वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ की मीटिंग★ बाइक पर जीजा के साथ जा रही साली को उठा ले गए थे जंगल मे दुष्कर्मी

दलित युवती से गैंगरेप को बीता एक हफ्ता, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर  अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर, जंगलों में छिपा है आरोपी

★ जैसीनगर पहुंचकर आईजी ने पुलिस व वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ की मीटिंग

★ बाइक पर जीजा के साथ जा रही साली को उठा ले गए थे जंगल मे दुष्कर्मी


सागर।एमपी के सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ हुई गैंगरेप की  वारदात ने  जिले की कानून व्यवस्था को हिला कर रख दिया है। एक हफ्ता गुजर गया पुलिस अभीतक मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ नही पाई है। आरोपी चेनसिंह जंगलों में छिपा है। जिसकी तलाश में वन और पुलिस विभाग का महकमा लगा है। सागर झोंन के आईजी अनुराग वर्मा ने जैसीनगर पहुचकर वारदात को लेकर चर्चा की और निःर्देश दिए। आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित है। 

जीजा के साथ जा रही साली को उठाकर ले गए आरोपी और किया गैंगरेप

जैसीनगर में 5 मई को अपने जीजा के साथ साली घर जा रही थी । रास्ते मे हिस्ट्रीशीटर बदमाश चेनसिंह और उसके तीन साथीयो ने जीजा को जमकर मारापीटा और साली को जंगल मे ले गए। जीजा के सामने गैंगरेप किया। जीजा किसी तरह से भागकर पुलिस तक पहुचा और जानकारी दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी चेनसिंह फरार है। उस पर 20 हजार का इनाम रखा है। 
वारदात के दूसरे दिन कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक ने घटनास्थल को ढेखा और और आरोपी चेनसिंह के मकान पर बुलडोजर की कार्यवाई करते हुए मकान जमीदोज कर दिया। रेप ,लूट ,एवेध शराब मारपीट आदि के मामलों का आरोपी चेनसिंह अक्सर जंगलों में रहता है और वारदात को अंजाम देता है। पुलिस जंगलों में उसके ठिकानों को तलाश रही है। आसपास के चार थानों की पुलिस और वन विभाग का अमला जुटा है। 



आई जी अनुराग पहुचे जैसीनगर

दलित युवती के साथ गैंगरेप पुलिस के गले की फांस बन गया है।  सागर रेंज आईजी अनुराग आज जैसीनगर पहुंचे जहाँ, गैंगरेप सहित अन्य मामलों पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी ली।



मीडिया से बात करते हुए आईजी अनुराग ने बताया कि गैंगरेप की घटना एक हफ़्ते से ज्यादा समय बीत चुका हैं, पुलिस अपने खूफिया तंत्र के साथ स्ट्रेटजी बनाकर जंगल जंगल चैनसिंह कों पकडने के लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।



उन्होंने बताया चैनसिंह पर बीस हजार रुपये का इनाम रखा गया हैं, अगर कोई चैनसिंह के विषय मे जानकारी देता है तो उससे  बिना किसी पूछताछ के इनाम दिया जाएगा, उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा

अपराधी आसमान में हो या पाताल में बच नहीं पाएगा :गोविंद सिंह राजपूत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर में हुई गैंगरेप की पीड़िता के घर पहुचे । परिवहन मंत्री ने पीड़िता के परिजनों को 2 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता देते हुए पीड़ित युवती के लिए अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।श्री राजपूत ने कहा कि अपराधी चाहे आसमान में हो या पाताल में हम उसे खोज निकालेंगे और कड़ी से कड़ी सजा कानून उसे देगा । पीड़ित परिवार के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र तथा भाजपा परिवार है हर समय उनकी मदद के लिए हम लोग तैयार हैं ।ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा श्री राजपूत ने एसपी तथा कलेक्टर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो जाना चाहिए । उन्होंने युवती के इलाज की सारी जिम्मेदारी लेते हुए परिजनों को आश्वासन दिया कि इलाज के अलावा जो भी आवश्यकता होगी वह पूरी की जाएगी।


कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

अनुसूचित जाति वर्ग की युवती के साथ घटित गैंगरेप की घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। 
गठित जांच कमेटी में सुरेन्द्र चौधरी पूर्व मंत्री,  स्वदेश जैन अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस , सागर, श्रीमति पारूल साहू केशरी पूर्व विधायक सुरखी विधानसभा, श्रीमति प्रमिला सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष जैसीनगर, अखलेश मोनी केशरवानी कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर को शामिल किया जा कर संपूर्ण घटनाक्रम का जांच प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रँगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रँगे हाथों पकड़ा

शाजापुर। : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने  आज एक पटवारी को ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक योगेश पिता महेश प्रसाद पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गिरवर तहसील व जिला शाजापुर की ग्राम महुपुरा स्थित भूमि का नामांतरण दिनांक 8.3.2022 को तहसीलदार शाजापुर द्वारा आवेदक के नाम से किया गया था। उक्त आदेश में त्रुटिवश 2000 वर्ग फीट भूमि की जगह 2000 वर्ग मीटर लेख कर दिया गया था, उक्त त्रुटि सुधार हेतु ग्राम महुपुरा के हल्का पटवारी आत्माराम धानुक द्वारा योगेश पाटीदार से ₹3000 रिश्वत की मांग की गई।


रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

MP : रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए आज शाजापुर स्थित पटवारी के निजी कार्यालय पर आवेदक से ₹3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ।इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया गया है।लोकायुक्त उज्जैन की टीम की द्वारा की गई कार्यवाही में प्रमुख रुप से उप पुलिस अधीक्षकगण राजकुमार सरार्फ, सुनील तालान एवं आरक्षकगण अनिल अटोलिया, हितेश ललावत, संजय पटेल, सुनील परसाई एवं पंच साक्षीगण शामिल रहे।


Share:

SAGAR : लोकायुक्त ने 2 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकड़ा, पीएम आवास की किश्त जारी करने के एवज में ली रिश्वत

SAGAR : लोकायुक्त ने 2 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकड़ा, पीएम आवास की किश्त जारी करने के एवज में ली रिश्वत

सागर। पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के बदले में रिश्वत लेने के खूब मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक मामले में लोकायुक्त पुलिस सागर ने रहली जनपद के वादीपुरा के रोजगार सहायक को लेते 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीएम आवास की अंतिम किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। 



लोकायुक्त सागर के प्रभारी एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक:-  रामगोपाल कुर्मी s/o अनंदीलाल कुर्मी उम्र  43 वर्ष   निवासी ग्राम वादीपुरा तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर  ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे आरोपी आशीष कुर्मी s/o हरगोविंद कुर्मी उम्र 31वर्ष रोजगार सहायक ग्राम पंचायत वादीपुरा जनपद पंचायत रहली तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर द्वारा फरियादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंतिम किस्त डालने के एवज में ₹5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। 




आज लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक मंजु सिह,व निरीक्षक रोशनी जैन व स्टाफ की टीम  ने  रोजगार सहायक आशीष कुर्मी को  डूंडखेड़ा खेड़ा स्थित किराने की दुकान के पास रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा और कार्यवाई की ।                       



Share:

नगरीय निकायों के चुनाव ईव्हीएम और पंचायतों के मतपत्र से होंगे★ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

नगरीय निकायों के चुनाव ईव्हीएम और पंचायतों के मतपत्र से होंगे
★ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
सागर 12 मई 2022 । नगरीय निकायों के चुनाव में ईव्हीएम और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में मतपत्र और मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। पंचायतों का चुनाव भी ईव्हीएम से करवाने पर 3 माह से अधिक समय लगेगा, क्योंकि ईव्हीएम की संख्या सीमित है। इसलिए मतपेटियों के माध्यम से पंचायतों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह बात प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।



इस दौरान सागर एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा, मास्टर ट्रेनर श्री वाय पी सिंह उपस्थित रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में और पंचायतों के चुनाव 3 चरणों में करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों चुनाव साथ में कराना है, इसलिए ऐसी तैयारी रखें कि किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी समस्या हो, तो उन्हें अथवा सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को तुरंत बताएं।


उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा कर जानकारी आयोग को उपलब्ध कराएं। निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना प्रोद्योगिकी का समूचित उपयोग करें। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये चुनाव मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
श्री सिंह ने कहा कि नवीन प्रावधानों के अनुरूप पार्षदों के निर्वाचन व्यय का लेखा संधारण व्यवस्थित रूप से करवाएँ। रिजर्व ईव्हीएम सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थानों पर ही रखवाएं। सभी कलेक्टर्स चुनाव सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर लें। मतदान पेटी का मेंटेनेंस करवा लें। मतपत्र मुद्रण के लिये सभी तैयारियाँ पहले से कर लें।


सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने कहा कि रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर आयोग को सूचित करें। मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराएं और आवश्यकता अनुसार उनकी मरम्मत भी करवा लें। राजनैतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित करें। इसी प्रकार मतगणना स्थल का निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। जिला, नगरीय निकाय एवं ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग के लिये मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर लें। इसके अतिरिक्त बैठक में ईव्हीएम, सूचना प्रोद्योगिकी, सामग्री प्रबंधन और प्रशिक्षण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।


Share:

SAGAR : नाबालिग बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा, पीड़ित को एक लाख का प्रतिकर देने के आदेश

नाबालिग बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को 20  साल की सजा, पीड़ित को एक लाख का प्रतिकर देने के आदेश


सागर। नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी विपिन बाल्मिकी पिता छोटे लाल बाल्मिकी उम्र 23 वर्ष निवासी थाना अंतर्गत भानगढ़ जिला सागर को श्री हेमंत कुमार अग्रवाल विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट बीना जिला सागर की न्यायालय ने भादवि की धारा 363 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 500 रुपए अर्थदंड तथा  5/6 पोक्सो एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व  1000 रुपए का अर्थदंड तथा पीड़ित बालक को ₹100000 का प्रतिकर दिये जाने का आदेश दिया है। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्याम सुंदर गुप्ता विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने की।
जिला अभियोजन के सहायक मीडिया प्रभारी अमित जैन ने बताया कि दिनांक 17 मार्च 2020 के करीब 6:00 बजे फरियादिया का छोटा लड़का पीड़ित बालक लंगड़ा कर चल रहा था उसने पूछा कि क्या हुआ तब पीड़ित बालक ने बताया कि कल दिन के करीब 1:00 बजे वह विपिन के घर के पास बनी पुलिया के पास खेल रहा था। तभी विपिन आया और उसे अपने साथ अपने घर जबरदस्ती ले गया । 




घर के अंदर ले जाकर उसके कपड़े उतारकर पीछे तरफ जबरदस्ती बुरा काम किया। उसे दर्द हुआ तो वह चिल्लाया तब विपिन वहां से भाग गया। फिर पीड़ित बालक अपने कपड़े पहन कर अपने घर वापस आ गया। यह बात पीड़ित बालक ने फरियादिया को बताई फिर फरियादिया ने यह बात अपने परिवार के चाचा को और भाई को बताई जो बदनामी के डर से रिपोर्ट कराने नहीं गए। लेकिन 18 मार्च 2020 को पीड़ित बालक को गुप्तांग में दर्द हो रहा था व चलने में परेशानी हो रही थी तो फरियादिया रिपोर्ट कराने गई। फरियादियों की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध थाना भानगढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। लगभग 2 वर्ष तक न्यायालय में विचारण चला। जहां अभियोजन ने मामला युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी विपिन वाल्मीकि को 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा से दंडित करने का आदेश दिया। साथ ही न्यायालय ने पीड़ित बालक को ₹100000 का प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया। प्रकरण में विशेष बात यह रही कि डी.एन.ए. रिपोर्ट नकारात्मक होने पर भी अभियोजन ने अन्य साक्ष्यों को प्रमाणित किया और आरोपी को सजा हुई।
Share:

सँस्कृत के मर्मज्ञ विद्वान महामहोपाध्याय प्रो .भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी ,वागीश शास्त्रीजी का निधन★ वागीश जी की सागर है जन्मस्थली★ पीएम मोदी , सीएम शिवराज सिंह, मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक विद्वतजनो ने दी श्रद्धांजलि

सँस्कृत के मर्मज्ञ विद्वान महामहोपाध्याय प्रो .भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी ,वागीश शास्त्रीजी का निधन
★ वागीश जी की सागर है जन्मस्थली
★ पीएम मोदी , सीएम शिवराज सिंह, मंत्री भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक विद्वतजनो ने दी श्रद्धांजलि

सागर। पद्मश्री योग, तंत्र विद्या के मर्मज्ञ विद्वान प्रो .भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी वागीश शास्त्री, जी का बुधवार की रात को वाराणसी में  निधन हो गया है। 88 वर्षीय वागीश शास्त्री पिछले कई दिनो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही संस्कृत जगत में शोक की लहर दौड़ गई I उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ,एमपी के सीएम शिवराजसिंह, मंत्री भूपेन्द्र सिंह आदि ने शोक जताया है। 


वागीश जी की जन्मस्थली है सागर का बिलैया गांव, गांववालों ने दी श्रद्धांजलि

संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय  अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक व प्रोफेसर वागीश शास्त्री का एमपी से सीधा नाता है। उनकी जन्मस्थली सागर जिले के खुरई का बिलैया ग्राम है। उनका जन्म 24 जुलाई 1934  को हुआ था।
उनकी आरम्भिक शिक्षा सागर में सँस्कृत विद्यालय में हुई। इसके बाद बनारस उनकी कर्मस्थली बन गया। डॉ भागीरथ त्रिपाठी के भतीजे  ब्रिजेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने बनारस में यज्ञोपवीत के साथ गायत्री मंत्र की गुरु दीक्षा लेकर डॉ वागीश को ही अपना गुरु बनाया था और जीवन पर्यंत उनका मार्गदर्शन ही पथप्रदर्शक रहेगा।उन्होंने बताया कि  गाँव मे व परिवार में वह भक्तराम के नाम से विख्यात रहे। उनके बड़े भाई पण्डित नेतराम तिवारी ने बचपन की याद करते हुए बताया कि भक्तराम बचपन से मेघावी थे और जब सारे बच्चे खेलते थे तो वह गाँव के खलिहान (गल्ले)में योग मुद्रा में तल्लीन होकर आध्यात्मिक लगन में जुड़े रहते थे।
हम सबके प्रिय वागीश जी  बिलैया गाँव मे जन्मे पले बढ़े पद्म श्री वागीश जी को आज पूरा गाँव भाव विह्ल होकर विनम्र श्रंद्धांजलि दे रहा है।
अनेक सम्मानों से नवाजे गए शास्त्री जी

संस्कृत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले प्रो. वागीश शास्त्री को वर्ष 2018 में पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया था। उन्होंने 1959 में वाराणसी के टीकमणि संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत प्राध्यापक के रूप में अपने अध्यापकीय जीवन की शुरुआत की थी । इसके बाद वह संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में अनुसंधान संस्थान के निदेशक व प्रोफेसर के पद पर 1970 में नियुक्त हुए और 1996 तक विश्वविद्यालय में कार्यरत रहे।


वागीश शास्त्री ने 1983 में बाग्योगचेतनापीठम नामक संस्था की स्थापना की थी। इस संस्था के माध्यम से वह सरल विधि से बिना रटे पाणिनी व्याकरण का ज्ञान देते थे । प्रो. शास्त्री से ज्ञान अर्जन के लिए देश-विदेश से लोग उनके पास आते रहते थे। कई विदेशी शिष्य भी बने।

उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सर्टिफिकेट आफ मेरिट सम्मान प्रदान किया जा चुका है। 2014 में प्रदेश सरकार की ओर से यशभारती सम्मान मिला था और 2014 में ही संस्कृत संस्थान ने विश्व भारती सम्मान दिया था। 2017 में दिल्ली संस्कृत अकादमी ने महर्षि वेद व्यास सम्मान से सम्मानित किया। इस क्रम में वर्ष 1993 में उन्हें अमेरिका ने सर्टिफिकेट आफ मेरिट गोल्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया था।प्रो. शास्त्री को राजस्थान संस्कृत अकादमी से बाणभट्ट पुरस्कार, काशी पंडित परिषद की ओर महामहोपाध्याय सहित अन्य पुरस्कार व अलंकार से नवाजा जा चुका है। प्रो. शास्त्री की अब तक चार सौ से भी अधिक संस्कृत शोधलेख व 55 से अधिक मौलिक ग्रन्थ प्रकाशित हो चुकी हैं। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संस्कृत के प्रकांड विद्वान प्रो.  त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने संस्कृत के प्रकांड विद्वान  पद्म श्री प्रोफेसर भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी  'वागीश शास्त्री' के निधन पर शोक व्यक्त किया है । स्व त्रिपाठी सागर जिले के निवासी थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में  कहा है कि यह दुखद समाचार है । प्रोफेसर त्रिपाठी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक दौर में संस्कृत की उपयोगिता के  अद्भुत सेतु  रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रोफेसर त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।         


पं. वागीश शास्त्री का योगदान अविस्मरणीयः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ग्राम बिलैया, खुरई के सपूत, पद्मश्री सम्मानित संस्कृत के विश्व प्रसिद्ध विद्वान तथा भाषाविद महामहोपाध्याय पं. श्री भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी (वागीश शास्त्री) जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि श्री भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी जी का जाना संस्कृत जगत ही नहीं, देश की अपूरणीय क्षति है।देश की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिकता के युग में भावी पीढ़ियों के हाथों सुरक्षित पहुंचाने में श्री भागीरथ त्रिपाठी जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। और शोक संतप्त परिजनों इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

बनारस में बुंदेलखंड विकास परिषद ने दी श्रद्धांजलि

    ★ पुराना फोटो...वागीश जी के साथ परिषद के सदस्य 

वागेश जी के  निधन पर बनारस में बुंदेलखंड विकास परिषद और गौर परिवार के डॉ संजीव सराफ, डॉ विवेकानंद जैन, डॉ रामकुमार दांगी, डॉ नवल किशोर मिश्र, डॉ नीरज खरे, डॉ धर्मेंद्र मिश्र, डॉ सुरेंद्र जैन भदैनी, मनीष शास्त्री, प्रो कमलेश जैन, प्रो फूलचंद प्रेमी, डॉ आनंद जैन आदि ने उनके निधन को बुंदेलखंड के लिये अपूरणीय छति बताते हुए घाट और निवास पर पहुँच कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Share:

जैसीनगर क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग की युवती के साथ गैंगरेप का मामला★ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षसुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी की गठित

जैसीनगर क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग की युवती के साथ गैंगरेप का मामला
★ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी की गठित

सागर जिले की सुरखी विधान सभा अंतर्गत थाना जैसीनगर क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग की युवती के साथ घटित गैंगरेप की घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। 


गठित जांच कमेटी में श्री सुरेन्द्र चौधरी पूर्व मंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, स्वदेश जैन अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर, श्रीमति पारूल साहू केशरी पूर्व विधायक सुरखी विधानसभा, श्रीमति प्रमिला सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष जैसीनगर, अखलेश मोनी केशरवानी कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर को शामिल किया जा कर संपूर्ण घटनाक्रम का जांच प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।


Share:

जल संसाधन विभाग का कार्यपालन यंत्री बड़े बाबू के माध्यम से लेता था रिश्वत, ★ बिजली ठेकेदार से ली 35 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पर की कार्यवाई

जल संसाधन विभाग का कार्यपालन यंत्री  बड़े बाबू के माध्यम से लेता था रिश्वत, 

★ बिजली ठेकेदार से ली 35 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पर की कार्यवाई
सागर। एमपी में लोकायुक्त पुलिस की ट्रेप की कार्यवाई जारी है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने जल संसाधन विभाग सम्भाग दतिया के क्लर्क को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जल संसाधन विभाग का कार्यपालन यंत्री बिजली बिलों के भुगतान के एवज में एक ठेकेदार से अपने विभाग के क्लर्क के माध्यम से रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


लोकायुक्त के ग्वालियर सम्भाग के एसपी और  सागर सम्भाग के प्रभारी एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि गोहद निवासी बिजली ठेकेदार आशुतोष श्रेयवास्तव ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे मड़ीखेड़ा बांध दतिया में बिजली बिल भुगतान के नाम पर कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक 85 हजार रुपये मांग की जा रही है। इसकी जांच की गई। जिसमें रिश्वत की राशि कार्यालय के क्लर्क रामसिया को देने की बात की गई।क्लर्क रामसिया ने दतिया में कमरा लाइट मिशनरी डिवीजन कार्यालय में बुलाया। 


लोकायुक्त पुलिस ने आज क्लर्क रामसिया को  फरियादी आशुतोष श्रेयवास्तव से  35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया।  लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार पाठक व बाबू रामसिया काे आराेपी  बनाया है।
Share:

SAGAR : नेपाली दम्पति ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की

SAGAR : नेपाली दम्पति ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की


सागर । जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। जहाँ एक नेपाली दम्पति ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। बताया जा रहा है  की राम वार्ड स्थित नगर पालिका के पीछे मोमोज सेंटर लगाने वाले जयगढ़ जिला भगतसिंह नेपाल निवासी पति पत्नी ने किराए के मकान में ये कदम उठाया। इसमें दुखद बात ये भी है की दोनों का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। जो अनाथ हो गया। उसके काफी देर तक रोने की आवाज़ आने पर पड़ोसियों ने जब घर में देखा तो बच्चा अपनी मां के पैर के नीचे रो रहा था और दोनों दंपति रस्सी से झूल रहे थे। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाँ मकान को सील कर बच्चे को पड़ोसी के घर पर छोड़ा। वहीं मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया। देर शाम उनके आने पर डेड बॉडी को नीचे उतारा। और पीएम के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर तहसीलदार कुलदीप पाराशर भी मौजूद थे।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के मुताबिक केशर साउथ पत्नी पशुपति साउथ और डेढ़ साल के बच्चे के साथ किराये के मकान में रहते थे दोनों ने सुसाइड की है। जानकारी लेने पर पति पत्नी में बीते दिन कुछ अनवन होने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जाँच की जा रही है
Share:

SAGAR: बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज ,CCTV की मदद से पुलिस ने करवाया वापिस बेग

SAGAR: बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज ,CCTV की मदद से पुलिस ने करवाया वापिस बेग

सागर। बीटीआईआरटी कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर में मदद मांगने आए । छात्र अभिषेक जैन ने  बताया कि मेरा बैग किसी बस में छूट गया है मुझे जानकारी नहीं है कि बस कौन सी  थी हमको इतना पता था कि बस स्टैंड पर मैं 3:30 पर उतरा था सभी जगह बस को खोज लिया है बस एंव बस की कोई जानकारी नही मिल रही है  बेग में मेरे बहुत जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज और फीस के लिये घर से लाये पैसे है ।


इसी जानकारी को पुलिस ने  डेवलप कर उन लड़कों का बस से उतरते हुए फुटेज देखकर बस का पता लगाना शुरू किया। बस का नंबर पता किया बस के रजिस्ट्रेशन  नम्बर से बस ऑपरेटर का मोबाइल नंबर लेकर बात की बस ऑपरेटर से कंडक्टर का नंबर लेकर बात करने पर पहले तो उसने बैग उसके पास होने से मना कर दिया परंतु जब उससे हिकमत अमली से बात की तो क्लीनर के पास बैग होना बताया सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टाफ द्वारा स्वयं काफी मेहनत करने के बाद खुद बस क्लीनर को ढूंढकर इन बच्चों का बैग पूरे सामान और पैसे सहित वापस दिलवाया उक्त कार्य मे उप निरीक्षक रेडियो आर के एस चौहान, सहा उप निरीक्षक मीना आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।





Share:

Archive