Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनुकंपा नियुक्ति पाने फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने वाले को तीन-तीन वर्ष की सजा

अनुकंपा नियुक्ति पाने  फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने वाले को तीन-तीन वर्ष की सजा

शाजापुर।उत्तराधिकार प्रमाण पत्र की कूटरचना छल के प्रयोजन से करने के लिए और उसका असली के रूप में प्रयोग करने के अपराध के आरोपी राजेंद्र कुमार पिता रामनारायण टेलर आयु  37 वर्ष निवासी ब्रज नगर कॉलोनी शुजालपुर जिला शाजापुर को न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा दोषी पाते हुए धारा 420 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹100 के अर्थदंड, धारा 466 भादवि में 3 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹500 के अर्थदंड , धारा 468 भादवि में 3 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹500 के अर्थदंड और धारा 471 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹100 के अर्थदंड से दंडित किया गया । 


अर्थदंड की राशि कुल रुपए 1200 अदा न किए जाने पर आरोपी को 3 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगताये जाने के भी आदेश दिए गए।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी ने अपने पिता रामनारायण टेलर की मृत्यु हो जाने से उनके स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने के लिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र की कूट रचना की। यह प्रमाण पत्र सामान्यतः न्यायालय द्वारा जारी किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


आरोपी ने अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 शुजालपुर के हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा से कूट रचित उत्तराधिकार प्रमाण पत्र दिनांक 19 अप्रैल 2017 आवक जावक क्रमांक 7954235 तैयार कर छल कारित करने के प्रयोजन से उसे जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष असली के रूप में उपयोग किया गया जो गंभीर अपराध है। आरोपी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताए जाने के बावजूद भी कि वह गलत कार्य कर रहा है उसने पीछे न हटते हुए अड़ियल रवैया अपनाकर उक्त प्रमाण पत्र की जांच करवाने का कहा । घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली शाजापुर पर दर्ज की गई थी। आरोपी दिनांक 26 जून 2018 से दिनांक 13 जून 2020 तक निरंतर जेल में रहा है। मध्य प्रदेश राज्य की ओर से पैरवी श्री निर्मल सिंह चौहान अतिरिक्त लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा की गई ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर

सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर

#COVID19_SAGAR

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों की बैठक आयोजित की गई ।  जिसमें कलेक्टर ने समस्त निजी चिकित्सकों से कहा कि आपकी एक जानकारी कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ आई एस ठाकुर,  आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर साधना मिश्रा,  आईएमए के सचिव डॉ मोनिका जैन,  वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जी एस चैबे, डॉक्टर अरुण सिंघई सहित समस्त नर्सिंग के चिकित्सक मौजूद थे । 

पढ़े: डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह

निजी नर्सिंग होम के संचालकों डॉक्टर से बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि आपकी एक सूचना कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में सार्थक सिद्ध हो सकती है।  आवश्यकता है आपको प्रशासन द्वारा दिए गए गूगल फॉर्म को प्रतिदिन भरकर भेजना है उस गूगल फॉर्म में प्रत्येक मरीज की जानकारी को भरकर प्रतिदिन 5 बजे तक भेजना सुनिश्चित करें ।  उन्होंने कहा कि सभी निजी नर्सिंग होम अपने प्रवेश द्वार पर जिले में संचालक जिले में संचालित फीवर क्लिनिको के नंबर एवं पता का पोस्टर भी लगाएं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति जब कोरोना पीड़ित हो जाता है तो उसे जानकारी लेना संभव नहीं हो पाती है और उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री का पता नहीं चल पाता ।  उसकी समस्त जानकारी लेकर भेजें । उन्होंने पैथोलॉजी संस्थान संचालकों से भी आह्वान किया कि जांच कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी अपने पास रखें एवं प्रशासन को मुहैया कराएं कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त चिकित्सा से आह्वान किया कि आप लोगों का सहयोग ही सागर के लिए वरदान सिद्ध होगा । आप लोग किसी भी पीड़ित व्यक्ति की इलाज अवश्य करें किंतु उसकी जानकारी अवश्य भेजें और यदि लगता है कि वह कोरोना संक्रमित हो सकता है तो तत्काल उसको बीएमसी स्थिति फीवर क्लीनिक में पहुंचाएं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह

डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही  बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह


सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स संचालकों की बैठक आयोजित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बगैर डॉक्टर पर्ची की कोई भी दवा विक्रय न करें एवं दवा वितरण करते समय दवा लेने वाले की संपूर्ण जानकारी अपने रजिस्टर में लेकर उसकी गूगल फार्म में जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं ।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ डॉ इंद्राज सिंह ठाकुर,  जिला औषधि नियंत्रक जीपी कुजूर,  जिला मेडिकल समिति अध्यक्ष श्री अशोक चैधरी,  विनय मिश्रा सहित मेडिकल संचालक उपस्थित थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त मेडिकल संचालकों से कहा कि बगैर डॉक्टर की पर्ची के दवा न दें विशेषकर सर्दी, खासी,  बुखार की दवा देते समय   समस्त जानकारी फार्म में लेकर रखें  । उन्होंने कहा कि दवाई लेने वाले का नाम,  पता,  मोबाइल नंबर अत्यंत आवश्यक है । आपकी एक गलती कोरोना संक्रमण को रोकने में बाधा डाल  सकती है ।  
उन्होंने कहा कि आप समस्त लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मेडिकल संचालक अच्छी क्वालिटी का मास्क,  ग्लब्स,  सैनिटाइजर   का विक्रय करें ।

वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
उन्होंने सर्जिकल स्टोर वालों को से भी आह्वान किया कि वह भी कोरोना संबंधित सामग्री आदि का बिक्रय करते हैं तो उसका पूरा रिकार्ड संधारित करें और उसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं । उन्होंने कहा कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर, सर्जिकल स्टोर दवाइयों का बिल बनाएं एवं उसकी द्वितीय काफी अपने पास रखें उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल संचालक एवं उनके कर्मचारी मास्क अवश्य लगाएं  । उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर पर कोरोना से बचाव हेतु पोस्टर लगाने के भी निर्देश दिए। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ  क्षेत्र में उत्तर वन मंडल के वनरक्षक को बैलगाड़ी छोडने और ईंट भट्टा लगाने के एवज   में लोकायुक्त पुलिस सागर ने आवेदक से 11,000/- रूपयें की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदक जयराम लोधी नि, ग्राम- तिगोड़ा तह.शाहगढ़   ने लोकायुक्त कार्यालय में लिखित मे शिकायत की थी कि  बैलगाड़ी छोड़ने ओर ईट भट्टा लगाने के एवज में  आरोपी दिनेश मिश्रा वन रक्षक उत्तर वन मण्डल चौकी तिगोड़ा तह.शाहगढ़ ज़िला-सागर द्वार 11,000/- रूपयें की रिश्वत की मांग की जा रही है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जॉच पड़ताल के उपरांत आज शनिवार को गठित ट्रेप दल द्वारा उत्तर वन मंडल कार्यालय तिगौडा में वनरक्षक दिनेश को आवेदक से 11,000/- रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त टीम में निरीक्षक  बीएम द्विवेदी और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में  ट्रेप सबंधी कार्यवाहि की गई। बताया जाता है कि वन रक्षक दिनेश मिश्रा खुद ईट के भट्टे भी चलाता है और दूसरों के भट्टो वालो से हर महीने रुपयों की वसूली करता है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

77 दिन से अंधकार में रोशनी करता सेवादल का सेवा अभियान

77 दिन से अंधकार में रोशनी करता सेवादल का सेवा अभियान

सागर। कोरोना महासंकट और भयंकर आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल का सेवा अभियान के 77 वें दिन संत कंवरराम वार्ड और संत रविदास वार्ड के लाचार और जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।
शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण और कोई भी शासकीय मदद ना मिल पाने के कारण इन परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी,सेवादल के सहयोग से इन परिवारों को छोटा सा आसरा मिला और इन परिवारों ने सेवादल का अभिनंदन किया।

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादी

सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियो को ध्यान में रखकर राशन वितरण किया गया और अन्य सावधानियों से भी जागृत कराया गया ।
सेवादल का उत्साहवर्धन करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अमित दुबे रामजी भी उपस्थित रहे उन्होने सेवादल के इस अभियान की जमकर सराहना की। अभियान के 77वें दिन सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,अंकित यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादी

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादी

सागर। एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया  ने  
विशेष किशोर पुलिस ईकाई को सूचना दी कि    एमआइजी कॉलोनी पुराने आईटीओ के पास एक बाल विवाह की सूचना दी गई ।जिसमें पिता द्वारा यह सूचना दी गई थी कि मेरी बेटी की शादी उसकी मां पैसे लेकर कर रही है ।बच्ची नाबालिक है । विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई तुरंत ही टीम  द्वारा स्थान पर पहुंचकर कार्यवाही की गई ।
यह मामला यूपी से लगा हुआ था इसलिए इसे महिला थाने तक भी शिकायत की गई थी। इस वजह से दोनों ही पक्ष को महिला थाना ले जाया गया । वहां पर कार्यवाही करते हुए लड़की को पहले आश्रम के लिए बोला गया पर लड़की आश्रम जाने को तैयार नहीं थी।  इसलिए फिर मां को सुपुर्द कर दिया गया।  इस तरह  टीम ने दोनों ही पक्षों को समझा कर इस बाल विवाह को रोका।  टीम में ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से सुषमा यादव खेमराज पटेल एवं महिला थाना प्रभारी शामिल रही। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: बैंक से किसान के एक लाख 40 हजार रुपये उड़ाए चोर ने ,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर: बैंक से किसान के एक लाख 40 हजार रुपये उड़ाए चोर ने ,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर। सागर जिले के राहतगढ़ में चोरी की एक सनसनीखेज बारदात सामने आई है । जिसमे दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक राहतगढ़ में एक किसान के थैले से एक लाख चालीस हजार रुपये पर चोर ने हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

घटना राहतगढ़ की सेंट्रल बैंक परिसर की है जहाँ पर आज खाताखेड़ी गांव निवासी किसान करन सिंह घोषी बैंक में जमा रूपये निकलने आया था । जो उसको गेंहू बेचने के एवज में मिले थे। किसान कारण सिह ने बैंक से एक लाख चालीस हजार रुपये निकालकर किसी काम से खड़ा हो गया।तभी पास में खड़े एक युवक ने पलक झपकते ही करण सिंह का थैला काटकर । उसमे रखे एक लाख चालीस हजार रुपये उड़ा दिये,और मौके से रफूचक्कर हो गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

चोर की चोरी करने की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई ।जिसकी दम पर पुलिस चोर तक पहुचने का प्रयास कर रही है।साथ ही पुलिस का कहना है कि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उसके हिसाब से चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना का अभ्यस्त लगता है फ़िलहाल सीसीटीव फुटेजों का अध्यन किया जा रहा है।    
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                                 
Share:

सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे को

सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे को

सागर। घरेलू  झगड़ो में ममता घुटती  है।  एक ऐसा ही मामला सागर में देखने मिला। पिता के पास रह रहे बेटे से मिलने मा ने  पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने भी मा-बेटे का मिलन कराया। 
सागर के  महिला थाने द्वारा दी गई कि एक बच्चा जिसकी उम्र 8 वर्ष है।  उसे उसकी मां से पिता एवं दादी द्वारा अलग कर दिया गया था। और मां अपने बच्चे के लिए तड़प रही है । वह अपनी फरियाद लेकर महिला थाने आई।
 महिला थाना प्रभारी   विशेष किशोर पुलिस इकाई की  प्रभारी ज्योति तिवारी को दी । 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


एडिशनल एसपी विक्रम सिंह  के आदेश पर टीम चौकी बिलहरा पहुंच कर चौकी स्टाफ के साथ उस स्थान पर गई। जहां पर बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा था। पितां घर पर नहीं मिला पर दादी थी । बच्चा मां के साथ आना नहीं चाह रहा था। लेकिन मामला सुलझा नही। माता पितां के घरेलू झगड़े में बेटा पितां के पास रह रहा है।  टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से खेमराज पटेल सुषमा यादव शामिल रहे। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं एवं सूचियों से छेड़छाड़ की जांच की मांग ,कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन विधायक शेलेन्द्र जैन ने

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं एवं सूचियों से छेड़छाड़ की जांच की मांग ,कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन  विधायक शेलेन्द्र जैन ने 

सागर।सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर संभाग आयुक्त जे.के. जैन को प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक में अनियमित्ताओं एवं सूचियों से छेडछाड़ के संबंध में ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी गरीब एवं आवासहीन हितग्राहियों को भवन मुहैया कराये जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सागर नगर पालिक निगम के कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से घनघोर वित्तीय अनियमित्तायें कर गरीब एवं आवासहीन परिवारों के साथ धोखाधड़ी की गई है। उल्लेखनीय है कि, नगर पालिक निगम सागर के बीएलसी हितग्राहियों की एक सूची जिसमें 3337 हितग्राहियों के नाम शामिल थे। 

पढ़े: चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक

उस सूची का नगर पालिक निगम आयुक्त एवं कलेक्टर सागर के हस्ताक्षर से अनुमोदन होने के उपरान्त सूची के बीच से कुछ पृष्ठ बदलकर नगर निगम आयुक्त सागर के फर्जी हस्ताक्षरयुक्त पृष्ठ सम्मिलित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसे वर्दास्त नहीं किया जा सकता। विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर संभाग आयुक्त जे.के. जैन से समूचे प्रकरण की समय सीमा में जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर एफआईआर कराने के निर्देश दिये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



शहर के सब्जी, हाथ ठेला एवं मनहारी के दुकानदारों के विस्थापन के संबंध में चर्चा की

विधायक शैलेन्द्र जैन कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार, आरटीओ प्रदीप शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया के साथ शहर के सब्जी, हाथ ठेला एवं मनहारी के दुकानदारों के विस्थापन के संबंध में चर्चा की। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना) महामारी के चलते शहर में शोसल डिस्टेन्स का पालन कराते हुये शहर के सब्जी, हाथ ठेला एवं मनहारी के दुकानदारों को विधिवत विस्थापित किया जाये। ताकि लोगों को सामान खरीदने में दिक्कत न हो और शहर में भीडभाड़ जैसी स्थिति पैदा न हो। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 

Share:

कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे



कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे


सागर। सेवा अभियान के 76 वें दिन कांग्रेस सेवादल ने पंतनगर,छोटा करीला और बामनखेडी के जरूरतमंद 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी दुख तकलीफ को थोडा कम करने का एक सार्थक प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बाज़ार खुला है, कोरोना का संकट टला नही है। होशियारी से रहें, क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है। अब आदत डाल लें इसके साथ सावधानी से जीने की। बाज़ार से लौटे तो सेनेटाइज होकर ही घर में प्रवेश करें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

घर में बच्चे और बुजुर्ग मौजूद है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनका विशेष ध्यान रखे और सेवादल का सेवा अभियान जारी रखने का आश्वासन देकर सबको नैतिक जिम्मेदारी निभाने प्रेरित भी किया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, आकाश, आर्यन, पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा, अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत, अंकुर यादव आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप मे साथ थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी


सागर।  सपूर्ण देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कार्यालय आदेश के माध्यम से जिला सागर के समस्त लोक सेवा केन्द्रों का संचालन 23 मार्च से बंद किये गये थे।
लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम जन को प्राप्त होने वाली सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिला सागर में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्रों को 11 जून से आगामी आदेश तक पूर्व निर्धारित शासकीय भवनों में निम्नानुसार शर्तों के अधीन पुन संचालन की अनुमति जारी की है।


शासन से प्राप्त निर्देशों में   All Districts wil make public, LSK Area wise mobile number with enabled Whatsapp and Digital Payment PayTM / Phonepe/Google Pay etc which will be displayed on MP District Portatil forma निर्देश अनुसार संचालक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें । जिसकी छायाप्रति प्रति संलग्न है ।

पढ़े : चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक


सभी लोक सेवा केन्द्रो एवं उपकरणों को साफ एवं स्वच्छ रखा जावे एवं स्टाफ सम्पूर्ण समय मास्क पहन कर ही कार्य करें । हैड सेनेटाईजर की प्रवेश द्वार पर उपलबला एवं उसका उपयोग किया जाना अनिवार्य है । सभी लोक सेवा केन्द्र मैनेजर आपरेटर एवं अन्य स्टॉफ नियमित रूप से अपने हाथ साफ करें एवं उचित स्वच्छता मानकों का पालन करें । लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी कार्य करते हुए अपनी आँख नाक एवं मुंह घने से बचें । लोक सेवा केन्द्र पर उपरिचत आवेदक को भी मारक पहनना अनिवार्य है . ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा मास्क पहन कर पुन आने पर ही सेवा का लाभ प्रदान किया जाये । लोक सेवा केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें केन्द्र में सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाये एवं पंजीयन के दौरान केन्द्र के अंदर सोशल विस्टेंसिंग सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप ही लोक सेवा केन्द्र के आवेदन पंजीयन हेतु प्रदेश उपस्थिति सुनिश्चित करें ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

 लोक सेवा केन्द्र के किसी भी कर्मचारी को सी खासी बुखार होने की स्थिति में स्वास्थ्य पुनः ठीक होने तक लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन पंजीयन संबधी कोई कार्य न कराया जावे लोक सेवा केन्द्र की सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित प्यक्ति के सदी खांसी बुखार या श्वास लेने की तकलीफ से पीड़ित होने की दशा में उन्हें ठीक हो जाने उपरांत पुन आकर सेवा का लाभ लेने हेतु आग्रह करें सभी लोक सेवा केन्द्र सचिव ई - गवर्नेस सोसाईटी जिला सागर एवं लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय - समय पर जारी एडवायजरी को आमजन हेतु केन्द्र के बाहर चस्पा करें ।
लोक सेवा केन्द्र के सभी कर्मचारी निर्धारित ड्रेस एवं नेम प्लेट के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार कार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें । यह सुनिश्चित किया जाये यदि कोई भी लोक सेवा केन्द्र कोविड-19 के तहत कटेन्मेंट क्षेत्र में आता है तो यहाँ की सेवाएं शासन निर्देशानुसार कंटेन्मेंट क्षेत्र समाप्त होने तक बंद रखा जाये । लोक सेवा केन्द्र अत्यंत सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा । आम जनता से भी आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करने की अपील की जावे । अतः उपरोक्तानुसार समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक, मैनेजर, आपरेटरों को निर्देशित किया है कि सदानुसार निर्देशों का पालन अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो । उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कलेक्टर ने रुक कर भेजा अस्पताल

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कलेक्टर ने रुक कर भेजा अस्पताल

सागगु। गुरुवार की शाम कलेक्टर दीपक सिंह रहली दौरे पर थे  । रहली से लौटते समय रास्ते में कलेक्टर श्री सिंह ने देखा की बड़ौदा रहली ग्राम के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जानवर से टकराने के बाद गंभीर घायल हो गया है ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उक्त व्यक्ति को रुक कर देखा और दूसरी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय भेज कर,  सिविल सर्जन डॉ बीएस तोमर से फोन पर बात की और घायल व्यक्ति का इलाज करने के निर्देश दिए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

News

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल
13 जून तक खुला रहेगा
  सागर 11 जून 2020/ सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत की पहल पर कृषि मंत्री द्वारा चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल 13 जून तक खुला रखने की तारीख बढ़ाई गई।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पाईन सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21 में) चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित थी । सागर जिले में 09 जून 2020 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सभी उपार्जित केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों एवं चने की मात्रा का सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन में लगभग 1543 कृषको 6318 टन मात्रा पाई गई। सागर जिले में अभी लगभग 6940 मेंटन की खरीदी शेष है। इस सम्पूर्ण मात्रा का उपार्जन 10,06.2020 तक सभी कृषकों से खरीदी किया जाना संभव नही हो सकेगा । कलेक्टर सागर द्वारा उपार्जन हेतु पोर्टल को 13.06.2020 तक खुला रखने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः उपरोक्तानुसार जिला सागर हेतु उपार्जन पोर्टल को दिनाक 13 जून 2020 तक खुला रखने का कष्ट करे ताकि खरीदी का कार्य ऑन लाईन इंद्राज किया जा सके।
Share:

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक


सागर में चना ,मसूर और सरसों के लिए ई उपार्जन हेतु पोर्टल  13 जून तक खुले रहेंगे। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत से जिले के किसानों और जनप्रतिनिधियों   ने पोर्टल को खुला रखने की मांग की थी। संचालक ,किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल ने इसके आदेश जारी किए हैं। विधायक प्रदीप लारिया ने भी कलेक्टर कोइस आशय का पत्र लिखा था। 

अधिकृत जानकारी के अनुसार चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल 13 जून तक खुला रहेगा। संचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास मध्यप्रदेश, भोपाल ने कलेक्टर सागर  दीपक सिंह के अनुरोध पर निदेशक एनआईसी विंध्यांचल भवन, भोपाल को पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पाईन सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21 में) चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित थी ।

पढ़े: सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

 सागर जिले में 09 जून 2020 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सभी उपार्जित केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों एवं चने की मात्रा का सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन में लगभग 1543 कृषको 8318 टन मात्रा पाई गई। सागर जिले में अभी लगभग 6940 मेंटन की खरीदी शेष है। इस सम्पूर्ण मात्रा का उपार्जन 10,08.2020 तक सभी कृषकों से खरीदी किया जाना संभव नही हो सकेगा । कलेक्टर सागर द्वारा उपार्जन हेतु पोर्टल को 13.06.2020 तक खुला रखने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः उपरोक्तानुसार जिला सागर हेतु उपार्जन पोर्टल को दिनाक 13 जून 2020 तक खुला रखने का कष्ट करे ताकि खरीदी का कार्य ऑन लाईन इंद्राज किया जा सके।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा,मजदूरो की मदद को लेकर

कांग्रेस  के पिछड़ा वर्ग विभाग ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा,मजदूरो की मदद को लेकर


सागर । जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा  कोरोना  महामारी में शहीद हुए सभी कोराना योद्धाओं अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मजदूरो के लिए आर्थिक मदद की मांग की है। 

 कोरोना महामारी से फंसे मजदूर असहाय जो एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक पैदल अपने गंतव्य तक भूखे प्यासे नंगे पैर अपने मुकाम तक पहुंचे और इनको  कई प्रकार की परेशानियों का सामना किया।काफी परेशानियों का सामना करते हुए अभी अपने मुकाम तक नहीं पहुंचे हैं परंतु सरकार द्वारा हम लोगों की सुनवाई तक नहीं हो रही है ।पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने यही सब परेशानियों को देखते हुए अपनी निम्न मांगे सरकार के समक्ष रखी हैं जो इस प्रकार है।हमारे जो मजदूर साथी शहीद हुए हैं उनके परिवार को 20लाख  रुपए की नगद मदद की जाए या उनके परिवार के खाते में ट्रांसफर की जाए।  जिन गरीब मजदूर साथियों का लॉक डाउन के चलते रोजगार खत्म हो गया है उनको रोजगार की व्यवस्था करें और व्यवस्था होने तक 10000 प्रतिमाह दिया जाए। मजदूर साथी जो अभी भी बाहर फंसे हुए हैं उनको फ्री में उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए ।मनरेगा में 100 दिन के स्थान पर 200 दिन कि रोजगार की व्यवस्था की जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए किसानों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत बंद किया जाए, स्कूलों की 3 माह की फीस माफ की जाए। 

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

जब करोना का आंकड़ा 700 था तब लक डाउन किया और अब लगभग तीन लाख के पास खड़ा हो रहा है तब लाकडाउन खत्म किया जा रहा है जो समझ के परे है करो ना जैसी महामारी को खत्म करने की लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं करोना जांच केंद्र जगह-जगह पर खुले जाएं किट ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराई जाए आशा और विश्वास है कि मारे गए हमारे सभी मजदूर साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार जिनका रोजगार खत्म हो गया है परेशान जनता तथा किसान के दुख को खत्म करने की दिशा में उपयुक्त मांग को पूरी करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेश शरद राजा सेन, प्रदेश कांग्रेस सेवादल विजय साहू ,पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव घनश्याम पटेल प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेश बलराम साहू ,जिला उपाध्यक्ष कल्लू पटेल पंकज सैनी जिला उपाध्यक्ष शिवराज लड़िया ,आशीष सेन ,मानसिंह ,आकाश साहू अजय रजक, जित्तू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

ढाई माह से प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है शहर कांग्रेस सेवादल

ढाई माह से प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है शहर कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना का संकट आया और लॉकडाउन लागू होने के बाद गरीब तबके की समस्याएं और बढ़ गईं। जो पहले से ही परेशान थे, वो भी मोहताज हो गए। ऐसे में शहर कांग्रेस सेवादल  अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का निर्णय लिया और जरूरतमंदों की सेवा में जुट गए।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व उनकी टीम  प्रतिदिन गरीब एवं जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे हैं। आज सेवादल को राशन वितरण करते पूरे 75 दिन हो गये। 

पढ़े : सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

सिंटू कटारे ने बताया कि लाकडाउन के दौरान 26 मार्च से उन्होने इस अभियान की शुरूआत की थी और प्रतिदिन करीब डेढ दर्जन परिवारों तक वो यह मदद पहुंचाते है, राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरित किया जाता था और बीच बीच में मास्क,सेनेटाइजर और साबुन भी वितरित की जाती है। 

पढ़े : तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

इसी क्रम मे आज भी सेवादल ने सूबेदार वार्ड और लक्ष्मीपुरा वार्ड के 16 परिवारों की महिलाओ को राशन वितरण किया और उन्हे कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मयंक तिवारी,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत, आकाश ठाकुर,अक्षय मिश्रा,अंकुर यादव,आकाश नामदेव आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव


#COVID19_SAGAR

सागर। कोविड 19 को लेकर सरकार की गाईडलाईनो का कई जगह पालन नही किया जा रहा है। खासतौर से निजी क्लीनिकों में मरीजो के इलाज की जानकारी प्रशासन को नही दी जा रही है। एक ऐसे ही मामले में प्रशासन की टीम ने निजी क्लिनिक सील करवाया और जानकारी छिपाने सबंधी  मामला दर्ज कर डाक्टर और स्टाफ को 14 दिन होम क्वारेन्टीन करने के निर्देष दिए।
सागर के नमकमंडी स्थित प्रसिद्ध डॉक्टर सतनाम सिंह का क्लिनिक है। यहां पर शनिचरी टोरी की एक लड़की का इलाज डॉ तेजिंदर सिंह ने 5-6 जून को किया था। उसको सर्दी खांसी के लक्षण थे। इसकी जानकारी प्रशासन को नही दी गई। इसके बाद इस मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव निकला। 

पढ़े : तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा

आज सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया,उपायुक्त प्रणय कमल खरे, सीएमचओ डॉ आई एस ठाकुर और पुलिस की टीम क्लिनिक पहुची। सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया के अनुसार निजी क्लीनिकों या मेडिकल स्टोर्स पर सर्दी खासी बुखार के कोई मरीज आता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को देना जरूरी है। डॉ तेजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी छिपाई। मरीज कोरोना पाजिटिव निकला। इसके तहत क्लिनिक सील कर ,संचालक के खिलाफ मॉम्ला दर्ज कराया जा रहा है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: विवेकानंद वार्ड में युवक की कटर मारकर हत्या

सागर: विवेकानंद वार्ड में युवक की कटर मारकर हत्या 
सागर । सागर जिले के मोतीनगर थाना अंतर्गत विवेकानंद वार्ड में किराये को लेकर मकान मालिक के लडके की आरोपी द्वारा कटर मारकर हत्या कर दी गई है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह चार बजे के आसपास विवेकानंद वार्ड निवासी रोहित पति रमेश सोनी उम्र 26 साल और किरायेदार देवेंद्र सोनी का किराये को लेकर विवाद हो गया । शराब के नशे में झगड़े की भी बाते सामने आई है। 

पढ़े : प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा

विवाद के चलते किरायेदार देवेंद्र ने मकानमालिक के बेटे रोहित को कटर मार दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।  घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी को ‘माधवराव सप्रे पुरस्कार

डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी को 'माधवराव सप्रे पुरस्कार'

भोपाल। प्रिंट टेलीविजन और वेब पत्रकारिता में समान रूप से दक्ष हिन्दी के प्रतिष्ठित पत्रकार डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी का चयन 'माधवराव सप्रे पुरस्कार' के लिए किया गया है। हिन्दी के पहले पोर्टल वेबदुनियाडाटकाम (webdunia.com) के आप संस्थापक-संपादक हैं। इंटरनेट पर हिन्दी को स्थापित करने वाले शुरुआती पत्रकार हैं। हिन्दी वेब पत्रकारिता पर पहली पीएच.डी. भी आपने की है।

माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी ने श्री राजेन्द्र माथुर और श्री राहुल बारपुते के विद्वत सान्निध्य में पत्रकारिता की शुरुआत की। तदनन्तर धर्मयुग, नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर में विभिन्न संपादकीय दायित्व का निर्वहन किया। वेबदुनिया का संचालन करने के बाद लगभग एक दशक तक टेलीविजन चैनल में कार्यरत रहे। डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी सम्प्रति दैनिक 'प्रजातंत्र' में संपादकीय लेखन और सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं।

पढ़े : तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी जाने माने ब्लागर भी हैं। वे हिन्दी में सोशल मीडिया के पहले विश्लेषक हैं। निजी वेबसाइट शुरू करने वाले भी वे पहले पत्रकार हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 1999 में हुई - prakashhindustani.com।उल्लेखनीय है कि डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी के कृतित्व को अनेक संस्थाओं ने पुरस्कृत किया है। हाल ही में विश्व संवाद केन्द्र ने आपको 'नारद सम्मान' से सम्मानित किया है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता


सागर। मध्यप्रदेश में लाकडाउन के दौरान बड़ी मुश्किलों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हुआ है। सोसल डिस्टेंस और गाएडलाईनो का पालन करते हुए इनका संग्रहण चल रहा है। काफी हद तक सरकार और इस काम मे जुटे लोगो को सफलता भी मिली।  लेकिन बीच मे निसर्ग चक्रवात ने तेंदूपत्ता की क्वालटी पर असर डाला है। ऐसे में बीड़ी कारोबार पर गुणवत्ता का असर  पड़ेगा। जिसके कारण घटिया माल बनने की आशंका बनी है। कुछ बीड़ी कारोबारी घटिया पत्ता को लेकर  आशंकित है। । उधर ठेकेदारों का मानना है कि घटिया पत्ते की अलग से नीलामी हो । क्योंकि जिस रेट पर संग्रहन हुआ है। वही अच्छी गुणवत्ता के लिए हुआ है न कि घटिया क्वालटी के लिए। सरकार ने इसकी गुणवत्ता के साथ ही मौसम का ध्यान भी रखने की बात कही थी।

पढ़े : होमगार्ड के जवानों को  मिलेगा नियमित मानदेय  ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई: गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

ये थे गुणवत्ता को लेकर निःर्देश 

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित भोपाल ने 2 मई को  अतिरिक्त आदेश निकाला  समस्त मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन महाप्रबंधक, वन वृत्त मध्यप्रदेश समस्त वन मण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित लिए निकाला था। जिंसमे  वर्ष 2020 तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य हेतु  :प्रत्येक क्षेत्र में उत्तम गुणवत्ता के तेंदूपत्ता की तुड़ाई  की जावे। 

इसमे कहा गया था कि  तेंदूपत्ता तोड़ाई के संबंध में क्रेता प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर मैदानी अधिकारी/कर्मचारी, फडमुंशी, मुख्य संग्राहक आदि विचार विमर्श कर उत्तम गुणवत्ता का तेंदूपत्ता तोड़ाई कर फड पर संग्रहण किया जाना सुनिश्चित करें। तदानुसार फड खोलना/बंद करने के निर्णय उत्तम गुणवत्ता तेंदूपत्ता संग्रहित करने की दृष्टि से मौसम की अनुकूलता को भी ध्यान में रख कर किया जावे।


लेकिन वर्तमान हालातो में तेंदूपत्ता की क्वालटी घटिया भी मिली है। अब ठेकेदारों का मानना है कि सरकार को इस दिशा में कुछ निःर्देश/ राहत देना चाहिए। ताकि तेंदूपत्ता की गुणवत्ता बनी रहे। अन्यथा एमपी के बाहर घटिया पत्ता बिकने से प्रदेश की छवि पर भी असर पड़ेगा। तेंदूपत्ता कारोबारियो  के अनुसार  अभी टूटा पत्ता हरा और मटमैला है। फड़ से बिना सुखोय  इस तरह का पत्ता गोदामो में पहुच गया तो गुणवत्ता कमजोर रहेगी। बीड़ी व्यापारियों को रॉयल्टी जमा करने के बाद यही घटिया पट्टा मिलेगा। 

पढ़े : सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान जारी

प्रदेश के 32 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संग्रहण वर्ष 2018 में संग्रहीत तेन्दूपत्ते के शुद्ध लाभ से 183 करोड़ 94 लाख के प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मई से संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण का कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ तेन्दूपत्ता के व्यवसाय से होने वाली सम्पूर्ण शुद्ध आय प्राथमिक सहकारी वनोपज समितियों को उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान में शुद्ध आय का 70 प्रतिशत भाग संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहीत मात्रा के अनुपात में प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में नगद भुगतान किया जाता है। शेष 30 प्रतिशत में से 15 प्रतिशत भाग वनों के पुनरुत्पादन और 15 प्रतिशत अवशेष राशि सहकारी समितियों को उनकी प्राथमिकता और माँग के आधार पर गाँव की मूलभूत सुविधाओं के विकास में व्यय किया जाता है।
एमपी  में अभी तक 15 लाख 65 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता   संग्रहित हो चुका है।  करीब 16 लाख 29 हजार मानक बोरा के संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

सागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान से प्रेरित होकर बीना से अपनेे व्यवसायिक कार्य से आये सराफा गौतम सोनी ने एक दिन के राशन की आर्थिक मदद कर सेवादल को सम्मानित किया।सेवा अभियान के आज 74 वें दिन भी कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद लाचार परिवारों को राशन वितरण कर अपने अभियान को आगे बढाया।

पढ़े : सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज*

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा


आज रविशंकर वार्ड और मोतीनगर वार्ड के 16 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया गया। आज राशन के अलावा मास्क और साबुन भी वितरित किया गया। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये, सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता के विषय में भी इन परिवारों को जागृत किया गया और सिंटू कटारे ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों की मदद करना सिखाते है, सहयोग करने वाले का ईश्वर साथ देते है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मोंटी साहू,अक्षय मिश्रा,पार्थ चाचोंदिया,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत ,आकाश,आर्दश,हनी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा

 सागर।  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला सागर की कोर कमेटी की बैठक टैगोर विद्या निकेतन में आहूत की गई l बैठक में, सागर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश कोर कमेटी द्वारा, पंडित धर्मेंद्र शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने की बधाई सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रेषित की l
टैगोर विद्या निकेतन के संचालक  सुरेंद्र दुबे को संभाग अध्यक्ष के पद पर चयनित किए जाने पर सभी ने उनको हार्दिक बधाइयां प्रेषित की तथा करतल ध्वनि से दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया l
बैठक में मुख्य विषय वर्तमान में विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई बैठक में समस्त सदस्यों ने शासन के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिए की 

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा

1. निजी विद्यालयों की वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए विगत वर्षों की निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों की सत्र 2016-17, 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 की RTE फीस प्रतिपूर्ति शासन द्वारा अविलंब की जाए l

2. कोरोनावायरस संकट काल में, अभिभावकों की आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, निजी विद्यालयों की बैठक में निर्णय लिया गया, कि शासन यदि सरकारी विद्यालयों की तरह ही प्रत्येक निजी विद्यालयों में पढ़ रहे समस्त विद्यार्थियों की लॉक डाउन अवधी की फीस निजी विद्यालयों में जमा कर दें, तो इससे अभिभावकों का बोझ कम हो जाएगा तथा निजी विद्यालयों की आर्थिक समस्या भी दूर हो जाएगी l

पढ़े : सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

3. निजी विद्यालय संचालकों की कोर कमेटी ने शासन से मांग की है, की कोरोना संक्रमण काल में विद्यालय खुलने की स्थिति में, विद्यार्थियों को संक्रमण से दूर रखने हेतु सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर इत्यादि की व्यवस्था शासन द्वारा निजी विद्यालयों के लिए की जाए, जिससे निजी विद्यालयों पर अतिरिक्त भार ना पड़े, अन्यथा यह भार परोक्ष रूप से अभिभावकों पर भी पड़ेगा l

4. बच्चों के लिए वर्तमान सत्र में वाहन व्यवस्था हेतु अतिरिक्त व्यय होगा l क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुल संख्या से, आधी संख्या के बच्चे, वाहनों में आएंगे तथा वाहन के फेरे भी बढ़ेंगे और पेट्रोल डीजल भी अतिरिक्त खर्च होगा l अतः निजी विद्यालयों ने इस अतिरिक्त होने वाले खर्च मैं भी शासन से सहायता की मांग की है l

5. कोरोनावायरस संक्रमण काल के चलते निजी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है l पिछले 6 माह से किसी भी प्रकार का शुल्क ना मिलने के कारण, स्कूल के कर्मचारी, शिक्षक तथा संचालक विकट आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं l अतः सरकार से निवेदन है कि निजी विद्यालयों के लिए शीघ्र ही आर्थिक पैकेज की घोषणा करें l जिससे निजी विद्यालय अपने इस राष्ट्र हित के कार्य में अग्रसर हो सके l

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


प्रत्येक बच्चा इस राष्ट्र की धरोहर है अतः उसकी सुरक्षा और उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी निश्चित ही सरकार की हैसरकार के शिक्षा के क्षेत्र में भागीदार बने निजी विद्यालय को भी इस संकटकाल में सरकार से सहायता की अपेक्षा है
अतः सरकार को संकट काल में अपना दायित्व निभाते हुए बच्चों अभिभावकों विद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और संचालकों की सहायता करनी चाहिए l

उपरोक्त प्रस्ताव पारित करते समय बैठक में संभागीय महासचिव  उपेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष प जुगल किशोर उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष  मनोज जैन जिला सचिव श्री नरेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष सुश्री अल्पना जैन सागर ब्लॉक अध्यक्ष श्री नीरज सिंह ठाकुर सागर ब्लॉक सचिव श्री अजय सिंह ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य श्री महेंद्र भाई जी, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री आदित्य उपाध्याय, सुश्री लीला सिंह, सुश्री कामना यादव, आदि उपस्थित थे l

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा


सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा
                                                   
★टीबी अस्पताल अपने पुराने रूप में कार्य करेगी जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तर का आईसीयू वार्ड तैयार होगा


सागर ।  बीएमसी में कोरोना कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब प्रारंभ होगा, टीबी अस्पताल अपने पुराने रूप में कार्य करेंगी एवं जिला चिकित्सालय में 20 विस्तर का आईसीयू वार्ड तैयार होगा। बीएमसी का गायनोलाजी विभाग चमेली चौक फीवर क्लीनिक के बाजू में बनी नई बिल्डिग में अपनी सेवाएं देगा। उक्त निर्देष मंगलवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने टीबी अस्पताल, जिला चिकित्सालय एव ंबीएमसी के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, प्रभारी डीन डा. आरएस वर्मा, सीएमएचओ डा. आईएस ठाकुर, डा. मनीष जैन, डा. तल्हा शाद आदि मौजूद थे।

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज*

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिये कि बीएमसी में पूर्व की भांति सभी रोगों का ईलाज प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिये तैयारियां इस तरह से की जाये जिसमें कोरोना और अन्य पीड़ित व्यक्ति अलग-अलग अपना ईलाज करा सकें। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई कराने वाली कम्पनी हाईट पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देष दिये। श्री सिंह ने टीबी अस्पताल में पुनः टीबी का ईलाज प्रारंभ करें साथ ही यहा का स्टॉफ को वापस कर टीबी अस्पताल में पदस्थ करें। टीबी अस्पताल में संचालित आईसोलेषन वार्ड को बीडी अस्पताल में स्थानांतरित करें। जिला चिकित्सा में बना आईसोलेषन वार्ड को डीसीआईसी में स्थानांतरित करें। उन्होंने निर्देष दिये कि बीडी अस्पताल में आईसोलेषन वार्ड के साथ-साथ यहा पर जांच सुविधा भी प्रारंभ करेंं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंंचकर अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय के लंका वार्ड में एक माह के अन्दर 20 विस्तरों का आईसीयू तैयार करें। उन्होंने निर्देष दिये कि आसीयू बनने के बाद बीएसमी एवं जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की परेषानिया कम होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमसी में समस्त डाक्टरों को निर्देषित किया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पीड़ित मरीज का ईलाज करें जिससे यह महामारी से बचा जा सके। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

सागर ।  सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में  घाटी पर पशु आहार से भरे ट्रक के पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई है ,जबकि सात अन्य घायल बताये गए हैं । जिनके लिए छतरपुर जिला चिकित्सालय में उपचार कराने  हेतु भर्ती कराने रवाना किया गया है । सभी एक ही परिवार के बताये गए हैं जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात अपने घर जा रहे थे । 

पढ़े : MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

पढ़े: सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर मे पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित साठिया की घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें सवार शंकवार परिवार के गौरव, सुनील, राहुल की मौत हो गई । जिनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच की बताई गई है । वहीं शैलेंद्र, मनीष, महेश समीर, करण, विपिन, और एक अन्य घायल बताये गए हैं । सभी घायलों को जिला चिकित्सालय छतरपुर भिजवाया गया है । ट्रक चालक और क्लीनर  मौके से फरार हो गया है ।



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग बीना के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें डॉ. सजीव अग्रवाल ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर, डॉ. एके सक्सेना मेडीकल ऑफीसर एवं डॉ . हर्षिता परिहार मेडीकल ऑफीसर शासकीय चिकित्सालय बीना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 6 जून को प्रातः 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी बीना द्वारा शासकीय चिकित्सालय बीना का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि चिकित्सालय के महिला एवं पुरूष जनरल वार्ड में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है एवं वार्ड में भी मरीजों के पलंग पर बेडशीट नहीं पाई गई। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान इस प्रकार की लापरवाही शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता पाई गई। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये

पढ़े :सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

उक्त अधिकारियों का यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के विपरीत है। उक्त अधिकारियों को पत्र प्राप्ति के 02 दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाव प्रस्तुत न होने की स्थिति में उक्त के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए उक्त स्वयं जिम्मेदार होंगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल


भोपाल। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश में 18 जनपद पंचायतों के सीईओ के ट्रांसफर किये है। सागर के तीन जनपद सीईओ के ट्रांसफर हुए ।जिनमे मालथौन, खुरई और जैसीनगर जनपद के सीईओ शामिल है। 
Share:

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज


सागर।  जिले के किसानों को उनकी उपज चने का वाजिब दाम दिलाने के लिये समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की जा रही है। कलेक् दीपक सिंह ने खरीदी के कार्य अनियमितता करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाष्त नही की जायेगी।चना खरीदी केन्द्र खमरिया रहली मण्डी परिसर में अनियमितता की षिकायतें मिलने पर कलेक्टर  सिंह द्वारा इसकी डीआरसीएस द्वारा जांच कराई गई। जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रषासक एवं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री चन्द्रषेखर झा द्वारा रहली थाने में तीन के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इनमें खरीदी केन्द्र प्रभारी खमरिया, श्री संजय पाण्डेय, सर्वेयर उपार्जन केन्द्र खमरिया, श्री अजय तामोले और कम्प्यूटर आपरेटर उपार्जन केन्द्र खमरिया श्री कृष्ण कुमार पटेल शामिल हैं।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जांच के दौरान चना उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा रिकार्ड प्रस्तुत नही किया गया। जो कि  प्रथम दृष्टया खरीदी कार्य में अनियमितता को प्रकट करता है। इसी प्रकार खरीदी पंजी प्रस्तुत नही की गई और अन्य अनियमितता भी सामने आई हैं। खरीदा गया चना मानक स्तर का नही था।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

होमगार्ड के जवानों को मिलेगा नियमित मानदेय ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई: गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

होमगार्ड के जवानों को  मिलेगा नियमित मानदेय  ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई:
गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।  गृहमन्त्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड के जवानों ने सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य और सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने उनकी सेवा अवधि को छह माह बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय का भुगतान होगा। डॉ. मिश्रा ने आज एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में  नवनिर्मित ऑफिसर्स मेस के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पढ़े : शस्त्र लाइसेंस धारी 29 जून तक पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराए,दो से अधिक शस्त्र नही रख सकते:गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

मंत्री डॉ. मिश्रा ने एसडीआरएफ तथा होमगार्ड द्वारा मानसून में होने वाली आपदा से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आपदा और बाढ़ राहत कार्य इत्यादि के समय उपयोग में आने वाले अत्याधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा के समक्ष जवानों द्वारा बाढ़ एवं अन्य आपदा के समय नागरिक सुरक्षा के लिये किये जाने वाले कार्यों का डिमांस्ट्रेशन किया गया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा को मोटर बोट प्लाटून कमाण्डर श्री चेतन कन्नौजी के नेतृत्व में तीन मोटर बोट की प्लाटून ने छोटे तालाब में सलामी दी।

पढ़े: भाजपा : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सिविल डिफेन्स वालिंटियर्स सम्मानित
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना संकट काल में पूर्ण समपर्ण के साथ कार्य करने वाले 30 सिविल डिफेंस वालिंटियर्स को सम्मानित भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह वालिंटियर्स नहीं कोरोना वॉरियर्स है। संकट की इस घड़ी में सभी ने जीवन सुरक्षा के लिये उत्कृष्ट कार्य किया गया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी सम्मानित वालिंटियर्स को ट्रेकसूट भेंट किये।
इस अवसर पर होमगार्ड डीजी श्री अशोक दोहारे, एडीजी एसडीआरएफ श्री डी. सी. सागर, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड श्री संतोष जाट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना काल और आर्थिक मंदी के दौर में सेवादल जरूरतमंदों को राशन बांट राष्ट्रधर्म का पालन करने मे आज भी व्यस्त रहा। 
अपने अभियान के आज 73 वे दिन कांग्रेस शहर सेवादल ने दयानंद वार्ड और शुक्रवारी वार्ड के जरूरतमंद-लाचार और छोटे-मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन-दिव्यांग व्यक्तियों को राशन वितरित किया।

पढ़े : सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


पढ़े : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सेवादल के सेवा अभियान की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से पढकर सदर निवासी अमित यादव ने सेवादल की आर्थिक मदद की ।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये और इन परिवारों को अन्य सावधानियों से अवगत कराकर राशन का वितरण किया गया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कि सेवादल का सहयोग अभियान फिलहाल जारी रहेगा जब तक जीवन पूर्णतयः पटरी पर नही आ जाता। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,शैलेन्द्र नामदेव ,आर्यन ,आकाश,आर्दश, हनी,मोंटी साहू आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

हायर सेकेंडरी  की शेष परीक्षाएं  ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकंडरी की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित की गई थी।  जो 9 जून से प्रारंभ होंगी और 16 जून तक चलेंगीं ।  जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि इसके लिए समस्त आवश्यक उपाय कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले में किए गए हैं । डॉक्टर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने परीक्षा हेतु समस्त टीमों का गठन किया गया है जिससे सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाएगा।  उन्होंने बताया कि समस्त शालाओं में सोशल डिस्टेंस के हिसाब से निशान लगाए गए हैं जिनमें विद्यार्थी खड़े होकर थर्मल स्कैनिंग कराकर परीक्षा हाल में पहुंचेंगे।

एबीपी न्यूज़
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नाम से अफवाह ,सावधान रहें

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करा दिया गया ।  उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर कंटेनमेंट क्षेत्र के छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को बाहर आने के लिए उनके आदेश एवं प्रवेश पत्र ही मान्य किए जाएंगे।  उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों से अपील भी की है कि वह परीक्षा के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ।  तिवारी ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर बोर्डों के द्वारा भी जानकारी दी गई है जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय एवं सोशल डिस्टेंस से किस प्रकार से बचा जाना है । समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है डॉ. तिवारी ने बताया कि सोमवार को समस्त परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण कराकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई एवं केंद्र अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive