तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर: 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले, ,जेल प्रहरी और बीएमसी का क्लर्क शामिल, 4 मरीज डिस्चार्ज

सागर: 19 मरीज  कोरोना पॉजिटिव मिले,
,जेल प्रहरी और बीएमसी का क्लर्क शामिल,  4 मरीज  डिस्चार्ज 


सागर।  सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज सागर जिले में 19 मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इनमे 10 इंदौर, 8 बीएमसी तथा एक मरीज की भोपाल लेब से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीजो की संख्या बढ़कर 515 हो गई है। अभी तक 26 लोगो की मौत हो चुकी है। 
 आज मिली रिपोर्ट में बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के डीन कार्यालय का  क्लर्क और  वहीं केंद्रीय जेल में छुट्टी से लौटा 26 वर्षीय जेल प्रहरी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । प्रहरी के छुट्टी से वापस लौटने पर केंद्रीय जेल के पास ही बनी नवीन अस्थाई जेल में उसे 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया गया था ज। हां उसकी जांच करवाने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी*


वहीं वायरोलॉजी और मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि आज बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 8 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । जिसमें बाहूबली कॉलोनी से 48 और 39  साल के पुरूष, बाघराज कॉलोनी से 38वर्षीय पुरूष , पुरानी मकरोनिया से 54 वर्षीय पुरूष , मोतीनगर से 54 वर्षीय पुरूष , और श्रीरामनगर से 53 वर्षीय पुरूष कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं ।बाकी 7 रिपोर्ट निजी लैब से प्राप्त हुई हैं । आज 4 मरीजों को कोरोना से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । वहीं आज 60 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई । 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वृक्षारोपण से इनरव्हील क्लब के नये सत्र का शुभारंभ

वृक्षारोपण से इनरव्हील क्लब के नये सत्र का शुभारंभ
सागर। इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व शांति हेतु दो मिनिट का मौन रखते हुए की। क्लब अध्यक्ष एन राजकुमारी कोरी ने वृक्षों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सचिव एन शशि सोनी ने वृक्षारोपण की आवश्यकता आज की जरूरत विषय पर व्याख्यान दिया। आई एस ओ एन रितु जैन ने कोरोना से बचाव करने हेतु उपयोगी टिप्स दिए व कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया  । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


इनरव्हील क्लब द्वारा ग्रामीणों को फेस मास्क का वितरण भी किया गया। वृक्षारोपण में एन सरोज जैन, एन सरला कंडया, एन आंचल जैन, एन  दीप्ती चंदेरिया, एन हिना गुप्ता, एन साक्षी जैन व अन्य सदस्यों  ने भाग लिया।  इस अवसर पर अध्यक्ष रो दिलीप कोरी, सचिव रो  शरद कांत सोनी ने इनरव्हील क्लब को नये सत्र के शुभारंभ की व कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाईयां प्रेषित की ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रवाह समिति ने मनाया सागर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस

प्रवाह समिति ने मनाया सागर विश्वविद्यालय  का स्थापना दिवस

★डॉ. गौर का अद्वितीय योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा - संतोष रोहित

सागर। साहित्यक, सांस्कृतिक, कला गतिविधि संस्था प्रवाह मकरोनिया द्वारा शनिवार को मकरोनिया स्थित गौर द्वार पर डाॅ. सर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इससे पहले प्रवाह कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवाह के पदाधिकारी और सदस्य मकरोनिया चैराहा पहुंचे जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डाॅ. गौर को नमन किया संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित ने बताया कि 18 जुलाई 1946 में डाॅ. गौर ने मकरोनिया स्थित बटालियन की कुछ बेरको से यूनिवर्सिटी की शुरूआत की थी। इसी उपलक्ष्य में स्थापना दिवस मनाया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष डाॅ. मनीष मिश्रा, सचिव एड. राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, मनोज जैन, मनोज राय, राजेश गौतम, जितेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र रजक, अखिलेश तिवारी, रंजीत गौर, उमेश पाण्डेय, विमल यादव, शुभम तोमर सहित संस्था के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा 22 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

खुरई बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा  22 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री सिंह ने शनिवार को सागर जिले की नगर पालिका परिषद खुरई में 22 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने खुरई में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नगर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने अटल बिहारी आवासीय कॉलोनी के लिए 2 करोड़ 86 लाख, विशेष निधि से नगर में सीसी रोड नाली एवं अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ पचास लाख, बीएलसी मकानों के लिए 16 करोड़ और हाट बाजार के लिए 2 करोड रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने बीएलसी के 500 मकानों के लिए लंबित हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति दी। सिंह ने प्रधानमंत्री आवास एएचपी योजना के मकानों का काम फिर से शुरू करने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने कहा कि 329 नए आवासीय पट्टे हितग्राहियों को स्वीकृत किये गये हैं। शेष का परीक्षण कर आंगे और पट्टे दिए जाएंगे, जिनके पास भूमि का स्वामित्व नहीं है। उन्होंने एस डी एम को कार्यवाही के निर्देश दिए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


1257 पथ विक्रेताओं के प्रकरण मंजूर

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम निधि) योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। खुरई नगर में इस योजना के तहत 115 पथ विक्रेताओं के खाते में 10-10 हजार की ऋण राशि ट्रांसफर कर दी गई है। नगर में कुल 1257 पत्रिकाओं को यह राशि दी जाएगी। 

खुरई और मालथौन को मिली एम्बुलेंस

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने आज खुरई और मालथौन के अस्पतालों को विधायक निधि से एक-एक एंबुलेंस प्रदान की। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना खुरई में अगस्त माह से शुरू करें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी

सागर। सागर जिले के खुरई में एक बड़ा हादसा टल गया। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मन्त्री  भूपेंद्र सिंह मन्त्री बनने के पश्चात पहली दफा अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई पहुचे। जहां लोगो ने जगह जगह स्वागत किया।  इसी दौरान एक चलती कार में रखे पटाखे अचानक  फूटने लगे। इसके कारण वहां भगदड़ मच गई।  नगरपालिका के पास हुई इस घटनामे ड्राईवर सहित समर्थकों ने कार के दरवाजे खोलकर दौड लगा कर जान बचाई । लोगो ने पानी डालकर  जलते पटाखो पर काबू पाया। मोके पर दमकल भी पहुच गई और आग को बुझाया। वाहन के अंदर का हिस्सा जल गया । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश राय की स्कॉर्पियो गाड़ी में रखें पटाखों में आग लगी थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 
मन्त्री निकल आये थे फिर हुआ हादसा 

हालांकि कोई जनहानि नही हुई। पटाखे चलने के पहले ही मन्त्री  भूपेंद्र सिंह का  काफिला आगे निकल गया था। मन्त्री ने क्षेत्र के विकास सम्बन्धी कार्यक्रमो में हिस्सा लिया।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 

Share:

पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी को दिखाए काले झंडे , बड़ा मलहरा में

पूर्व विधायक प्रद्युम्न लोधी को दिखाए काले झंडे ,  बड़ा मलहरा में 

छत्तरपुर। हाल ही में कांग्रेस छोड़करभाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक और  नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रद्युम्न लोधी को उनके गृहनगर बड़ामलहरा मे प्रथम बार नगरागमन मे  कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। 

प्रधुम्न सिंह आज भोपाल से बड़ामलहरा गपहुचे थे । इस दौरान  लोग तख्तियां दिखाते हुए गद्दार वापस जाओ के लगे नारे लगाते नजर आए। इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में तैनात थी। कांग्रेस ने उमा भारती पर लगाया उपचुनाव कराने का आरोप भी लगाया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



चार दिन पहले अचानक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और विधानासभा से त्याग पत्र देने वाले प्रद्युम्न लोधी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल राज्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त कर केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया था । उंन्होने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था । लेकिन वे जब अपने गृह नगर पहुंचे तो उन्हें वहां स्वागत की जगह काले झंडे देंखने पड़े । उन्होंने बड़ामलहरा से कैबिनट मन्त्री ललिता यदाव को पराजित किया था। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ । जिले में बढते कोरोना संक्रमण के बीच टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि सहित उनकी पत्नि व बेटा  की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। विद्यायक गिरी ने सोसल मिडोया पर जानकारी देते हुए अपने सम्पर्क में आये लोगो से परीक्षण का आग्रह किया किया है। 
इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विधायक व उनकी पत्नि तथा वेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया है। बताया जाता है कि विधायक करीब 6 दिन पहले ही भोपाल से लौटे थे और यहां लगातार लोगों से मिल रहे थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


विधायक ने आज अपनी पत्नि व बेटे सहित जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपनी कोरोना जांच कराई जहां टू नेट मशीन से आयी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। इस बात की विधायक ने स्वंय सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुये अपने सभी मिलने जुलने वालों से अपनी-अपनी जांच कराने की अपील की है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP : 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 

Share:

MP : 13 नायब तहसीलदारों के तबादले

MP : 13 नायब तहसीलदारों के तबादले

भोपाल। राजस्व विभाग ने 13 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है।
Share:

MP: 18 तहसीलदारों के तबादले

MP: 18 तहसीलदारों के तबादले

भोपाल। राजस्व विभाग ने 18 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

बीना को जिला बनाने भाजपा सहित कई संगठनों ने दिया ज्ञापन

बीना को जिला बनाने भाजपा सहित कई संगठनों ने दिया ज्ञापन

बीना। बीना को जिला बनाने की मांग  फिर उठने लगी है। पिछले कई सालों से इस क्षेत्र लोगो की मांग चली आ रही है। आज भाजपा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बीना जिला बनाओ के लिए  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन क्षेत्रीय  विधायक महेश राय को दिया। ज्ञापन में कहा कि बीना से सागर मुख्यालय 80 किमी है। प्रदेश में कई छोटे छोटे जिलेबना दिए गए। बीना रेलवे जंक्शन केसाथ रिफायनरी और अन्य उधोगो और कृषि की दृष्टि से समृद्ध  है। अतः सरकार को जिला बनाना चाहिए। ज्ञापन देने वालो में नरसिंह हिन्दू संगठन, अधिवक्ता संघ और भाजपा के विभिन्न मंडलो और प्रकोष्ठों के पदाधिकारि शामिल है। विधायक महेश राय ने इस मांग को सीएम तक पहुचाने और सफल बनाने का आश्वासन दिया।

पढ़े : स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह

ज्ञापन देने वालो में युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव ठाकुर , नरसिंह हिन्दू संगठन से विवेक राजपूत,आदिश शाह,राहुल ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,मिक्की पंथी भाजपा से लोकेंद्र सिंह ,शुभम तिवारी,मनीष पटेल,नवीन सिंह,घनश्याम साहू,शिवकुमार ठाकुर,विमल अहिरवार अखिलेश तिवारी अधिवक्ता संघ से अशोक जैन,भूपेंद्र ठाकुर,उपध्य्याय  महिला मोर्चा से भारती राय,प्रीति नायक,ज्योति सराफ,नीमा पंथी ,सराफा व्यापारी प्रकोष्ट से मनोज अग्रवाल,इंद्रभूषण जड़िया मंडीबमोरा राजकुमार चौरसिया,रामप्रसाद साहू,प्रमोद देवलिया,आर्यन जैन,दामोदर राय,रामसेवक सेन,बबलू राजपूत आदि शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नेपानगर की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासडेकर ने दिया पार्टी से इस्तीफा ,भाजपा में शामिल, चार दिन में कांग्रेस को दूसरा झटका

नेपानगर की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासडेकर ने दिया पार्टी से इस्तीफा ,भाजपा में शामिल, चार दिन में कांग्रेस को दूसरा झटका



भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. नेपानगर से विधायक सुमित्रा कासडेकर ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 90 हो गई है. राज्य में अब विधानसभा की 26 सीटें खाली हो गई है।आज शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई। इसके पहले बड़ा मलहरा के विधायक प्रधुम्न सिंह भी भाजपा में शामिल हुए। उधर राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि अभी कांग्रेस के तीन विधायक  और भाजपा में शामिल होंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने करीबी 22 विधायकों के साथ कांग्रेस में बगावत कर दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

.---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गुना कांड: शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के फूंके पुतले,युवक कांग्रेस ने

गुना कांड: शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के फूंके पुतले,युवक कांग्रेस ने 

सागर। गुना जिले के थाना केन्ट अन्तर्गत जनकपुर चक निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के किसान परिवार के साथ शिवराज सरकार की  पुलिस द्वारा की गई अमानवीय एवं बर्बरतापूर्ण मारपीट के खिलाफ सागर  जिला युवा  कांग्रेस के तत्वाधान में युवा कांग्रेसियों  न सागर जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय संजय मोन्टी यादव, अशरफ खान के नेतृत्व में स्थानीय तीन मढ़िया पर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ  जमकर विरोध प्रदर्शन  कर एक के बाद एक  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के  पुतले फूंकें। भारतीय युवा कांग्रेस के आव्हान  पर सागर जिला मुख्यालय पर किये गए उग्र प्रदर्शन में  पार्टी के  प्रदेश व जिले के वरिष्ठ नेता गण भी शामिल हुए। गुना जिले के अनु.जाति वर्ग के  किसान परिवार को  खेती से बेदखल करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ कांग्रेसजनों हाँथो में तिरंगे झण्डे लेकर ढ़ोल धमाकों के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन के दौरान पुलिस बल और  युवा कांग्रेसियो के  बीच  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतलेे को छीनने के लिए तीखी झडप और छीना झपटी हुई ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

प्रदर्शन को युवा कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय संजय मोंटी यादव ,अशरफ खान,प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता आशीष चौबे आदि ने भाजपा सरकार खिलाफ तीखा प्रहार करते हुए गुना की घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ साथ पीड़ित परिवार को न्याय व संरक्षण देने पुर जोर माँग की । प्रदर्शन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,सुरेन्द्र सुहाने, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, अखलेश मोनी केशरवानी, रामकुमार पचौरी,सिंटू कटारे,शरद पुरोहित,महेश जाटव,उमर खान,शौकत अली, आर आर. परासर, रामदयाल चौबे,देवेंद्र कुर्मी,अजय शर्मा,राहुल चौबे,प्रशांत परासर,अबरार सौदागर, निखिल चौकसे,अंकित जैन,संदीप चौधरी,सुभाष यादव,राहुल जैन, अमन यादव,अखलेश यादव,अभिनव सोनू, जैद खान, आनंद हेला, जितेन्द्र चौधरी,वीरेंद्र महावते, सन्ना भाईजान,देवेश जैन,इदरीश बाबु, मनोज सोनवार, रवि उमाहिया,साजिद राइन, आदिल राइन,रोहित वर्मा, धीरज खरे, रितेश रोहित,मोनू राजपूत,निर्वाण ठाकुर, शोहेब कुरैशी, राजा बुन्देला,शाहरुख खान,दिनेश गौर, शुभम दुबे, भुवन गौतम, वीरेन्द्र चौधरी, मदन सेन,अज्जु नेता, देवेश मिश्रा,गोपाल तिवारी,समीर मकरानी, निशांत आठया, विवेक मिश्रा,शहवाज कुरैशी,कल्याण प्रजापति,शैलेश अकेला, नरेश सनकत,सत्यम चतुर्वेदी,नस्सू भाई, अजित सिंह, आमीन कुरैशी,सहजाद निहारिया, मोहसिन राणा,अफजल खान, नन्नू बंसल,गोविन्द मिश्रा, बालचंद जाटव,जित्तू भैसा, चक्रेश रोहित,डॉ मेहमूद,बंटी कोरी, भरत यादव, अमित लोधी, कन्नू कोरी, गोलू बाल्मीकि, आनन्द अहिरवार,आकाश बिल्मीकि,रजत चंदेलिया, आदर्श चंदेलिया, दीपू शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा काँग्रेजन मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा आईटी और सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया

 भाजपा आईटी और सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक  शिवराज सिंह डाबी ने  दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने 29 व 30 जून को ट्वीट्स कर श्री शिवराज सिंह डाबी के ऊपर झूठे और मनगढंत आरोप लगाए थे, इसकी शिकायत श्री शिवराज सिंह डाबी ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 29 जून को एमपी नगर क्राइम ब्रांच में दर्ज की थी। बावजूद इसके दिग्विजय सिंह अपने ट्विटर अकाउंट से उनके खिलाफ लिखते गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z

श्री शिवराज सिंह डाबी ने अपने अधिवक्ता श्री भानु प्रकाश भार्गव के माध्यम से एक मानहानि का विधिक सूचना पत्र प्रेषित कराया है,जिसमे दिग्विजय सिंह से मांग की गई है कि 15 दिवस में वे शिवराज सिंह डाबी के लिए कहे गए अपमान जनक शब्द जैसे "तड़ीपार", "फ्रॉड" इत्यादि किस आधार पर कहाँ है, वे इसे साबित कर स्पष्टिकरण दे और शिवराज सिंह डाबी से लिखित रूप में माफ़ी मांगे और उक्त माफीनामा अपने ट्वीट पर प्रकाशित करे। 
ऐसा नही करने पर शिवराज सिंह डाबी अपने अधिवक्ता के माध्यम से सक्षम न्यायालय में दिग्विजय सिंह के विरुद्ध आपराधिक-व्यवहारिक मानहानि का मुकदमा पेश करेंगे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह

स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह


भोपाल । शहरों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में नगरीय निकाय महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। राज्य स्तर पर एक नोडल अधिकारी बनायें, जो मॉनीटरिंग और प्लान बनाने का कार्य करे। इसकी डेली रिपोर्टिंग हो। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर में जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज पाये जाते है, वहाँ सेनिटाइजेशन प्राथमिकता से करें। सेनिटाइजेशन की नवीनतम तकनीकों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में नगरीय विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी अध्ययन करें। चयनित कोविड सेंटर में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायें।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में वही कार्य करवाये जायें, जो नागरिकों के लिये उपयोगी हों। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों से गैर जरूरी कार्य कराने की शिकायतें मिली हैं। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों की अलग से समीक्षा करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना हर शहर में
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना गरीब तबके के लिये बहुत उपयोगी है। इसे हर शहर में संचालित करने का प्लान बनायें।
समय-सीमा में मिले पथ व्यवसायी को लाभ
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म-निर्भर निधि (पी.एम. स्व-निधि) योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में दिलायें। हर नगरीय निकाय में एक अधिकारी की ड्यूटी लगायें, जो बैंक से को-ऑर्डिनेट करे, जिससे समय पर ऋण मिल सके। योजना के क्रियान्वयन की निकायवार ग्रेडिंग करें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिये प्लान बनायें। उन्होंने शहरी लोक परिवहन में चलाई जा रही इंटरसिटी बसों की उपयोगिता के संबंध में तुलनात्मक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के कार्यों में तेजी लायें।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा कार्य करें कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त ग्राम एवं नगर निवेश श्री अजीत कुमार, अपर आयुक्त श्री स्वतंत्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि


सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि




सागर।  सागर सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विदिशा जिले की विधानसभाओं में सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, सांसद विदिशा  रमाकांत भार्गव, विधायक शमशाबाद श्रीमती राजश्री, विधायक कुरवाई श्री हरि सिंह सप्रे, विधायक गंजबासौदा श्रीमती लीना जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा विदिशा डॉक्टर राकेश सिंह जादौन, पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने भेंट की. मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सुझाए गए विकास कार्यों को गंभीरता से सुनकर यथाशीघ्र निराकरण एवं राशि स्वीकृत कराए जाने हेतु आश्वस्त किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08



दो दिन पहले  राजबहादुर सिंह ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  जी भेंट कर क्षेत्र के विकास की बात रखी थी । आज वह पुनः संसदीय क्षेत्र के विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं विधायकों के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री से मिले ।
क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह की संसदीय क्षेत्र में विकास की पहल का स्वागत कर विदिशा सांसद, विधायक शमशाबाद, कुरवाई, सिरोंज एवं गंजबासौदा का आभार मानकर प्रसन्नता व्यक्त की ।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
-

 
Share:

सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि

सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि



सागर।  सागर सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विदिशा जिले की विधानसभाओं में सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, सांसद विदिशा  रमाकांत भार्गव, विधायक शमशाबाद श्रीमती राजश्री, विधायक कुरवाई श्री हरि सिंह सप्रे, विधायक गंजबासौदा श्रीमती लीना जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा विदिशा डॉक्टर राकेश सिंह जादौन, पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने भेंट की. मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सुझाए गए विकास कार्यों को गंभीरता से सुनकर यथाशीघ्र निराकरण एवं राशि स्वीकृत कराए जाने हेतु आश्वस्त किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z




दो दिन पहले  राजबहादुर सिंह ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  जी भेंट कर क्षेत्र के विकास की बात रखी थी । आज वह पुनः संसदीय क्षेत्र के विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं विधायकों के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री से मिले ।
क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह की संसदीय क्षेत्र में विकास की पहल का स्वागत कर विदिशा सांसद, विधायक शमशाबाद, कुरवाई, सिरोंज एवं गंजबासौदा का आभार मानकर प्रसन्नता व्यक्त की ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गुना कांड को लेकर कांग्रेस ने सीएम का पुतला जलाया

गुना कांड को लेकर कांग्रेस ने सीएम का पुतला जलाया


सागर। गुना जिले में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस द्वारा की गई अमानवीय एवं बर्बरतापूर्ण मारपीट के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भगवानगंज क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन कर कबूला पुल पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ नेतागण एवं ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चंद जैन भी उपस्थित थे।
गुना जिले के दलित किसान परिवार को उसकी खेती से बेदखल करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने भगवानगंज में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की पास इकट्ठे होकर कबूलापुल तक जुलूस निकाला। भाजपा सरकार और पुलिस की अमानवीयता के खिलाफ हाथों में तख्तीयां एवं तिरंगे झंडे लहराते हुए कांग्रेसजनों ने शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारी पुलिस बल के बीच जलता हुआ पुतला लेकर कबूला पुल पहुंचे कांग्रेस जनों से पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतलेे को छीनने के लिए तीखी झडप और छीना झपटी की। अंततः पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को
 
प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा नरेश चंद जैन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी शरद पुरोहित ओंकार साहू वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे कमलेश साहू जगदीश यादव भूपेंद्र सिंह मोहासा , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक, संभागीय प्रवक्ता वीरेंद्र गौर मुकुल पुरोहित सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,पप्पू गुप्ता राकेश राय रामकुमार पचौरी अंकित जैन मोंटी यादव डॉ सीबी तिवारी डॉ महेंद्र सिंह रमाकांत यादव अतुल नेमा सुरेंद्र सुहाने दीनदयाल तिवारी गोवर्धन रैकवार राकेश सरवैया कल्लू पटेल रिंकू केशरवानी धर्मेंद्र चौधरी राजेश्वर सेन भैयन पटेल महेश जाटव जितेंद्र चौधरी कमलेश तिवारी आदिल रायन ताहिर खान शुभम उपाध्याय रवि यादव शरद जैन कुंदन जाट जमना सोनी निखिल चौकसे अवधेश तोमर रीतेश रोहित नाथूराम चौधरी मदन अहिरवार शैलेंद्र तोमर बंटी पटेल कैलाश पवार नैतिक चौधरी मानसिंह चौधरी शिवराज सिंह पटेल पवन जाटव देवेंद्र वाल्मीकि अभिनव यादव धनप्रसाद अहिरवार लक्ष्मी तिवारी हर प्रसाद अहिरवार शौकत अली सुनील ठाकुर सलाम सौदागर अजय अहिरवार मुकेश खटीक नरेश अहिरवार बद्री चौधरी सत्येंद्र मोहन दुबे फहीम खान सौरभ खटीक नसीम राइन ओम प्रकाश पांडे साजिद रायन रमेश बौद्ध मोहम्मद रईस फैसल कुरेशी हेमकुमारी पटेल शहबाज खान भुट्टो बाबा गजेंद्र साहू इरफान राकेश वाल्मीकि आरिफ नेता वसीम खान सलीम भाई  शिवराज सिंह पटेल पवन जाटव सबदल दाऊ वीरू चौधरी कुंदन विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                             
Share:

कैदियों का पैरोल पीरियड दो महीने बढ़ाने प्रस्ताव भेजेंगे, कैदी परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकेंगे बात : गृह और जेलमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

कैदियों का पैरोल पीरियड  दो महीने बढ़ाने  प्रस्ताव भेजेंगे, कैदी परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकेंगे बात : गृह और जेलमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम  मिश्रा ने केंद्रीय जेल भोपाल का औचक निरीक्षण कर बंदियों के लिए किए गए प्रबंधो का अवलोकन किया। उन्होंने जेल की भोजन शाला और अति संवेदनशील 'अंडा सेल' का भी निरीक्षण किया। मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते पैरोल अवधि को 60 दिन और बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके लिए विभाग 'उच्च प्राधिकार समिति' को प्रस्ताव भेजेगा। समिति की अनुशंसा प्राप्त होते ही पैरोल अवधि में वृद्धि सम्बंधित आदेश जारी किए जाएंगे। पैरोल पर रिहा किये गए बंदियों की पैरोल अवधि 31 जुलाई को खत्म हो रही हैं।

कैदी परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकेंगे बात

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जेलों में बंद कैदियों को अपने परिजनों से बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे  कैदी और उनके परिजन एक दूसरे को देख कर संवाद कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी जेलों में  कैदियों को अपने परिजनों से टेलिफोनिक  बात करने की सुविधा  उपलब्ध कराई जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इम्यून सिस्टम सशक्त करने के लिए भोजन के साथ सलाद भी

मंत्री डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय जेल की  भोजनशाला का भी  निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के लिए  बनाए जा रहे खाने को चख कर भी देखा। डॉ. मिश्रा ने खाने की गुणवत्ता पर संतोष जताया साथ ही निर्णय लिया कि वर्तमान  कोरोना संक्रमण काल में  कैदियों के इम्यूनिटी सिस्टम को सशक्त बनाने के लिए खाने के साथ सलाद अनिवार्य रूप से  उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी को निर्देशित किया कि प्रदेश की सभी जेलों में कैदियों को खाने के साथ में सलाद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना  सुनिश्चित किया जाए।

जेलों में कोरोना वार्ड बनाए जाएंगे

  मंत्री डॉ. मिश्रा ने जेल निरीक्षण के बाद  कहा कि कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर प्रदेश की भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और सागर केंद्रीय जेलों में कोरोना वार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैदियों के उपचार के लिए आवश्यक  चिकित्सकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी 

जेल की अति संवेदनशील सेल 'अंडा सेल' का किया निरीक्षण

मंत्री डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय जेल में अति संवेदनशील सेल अंडा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में मौजूद व्यवस्थाओं पर संतोष जताया साथ ही कहा कि व्यवस्थाओं को और अधिक पुख्ता करने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कैदियों को जेलों में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध भी किये जाएंगे।

महिला कैदियों के लिए चूड़ी और बिंदी की होगी व्यवस्था

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जेलों में महिला बंदियों के लिए चूड़ी और बिंदी की व्यवस्था कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी और केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री दिनेश नरगावे भी मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: किसान से धोखाधड़ी के मामले में बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त


सागर: किसान से धोखाधड़ी के मामले में बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

सागर। अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि किसान देवेन्द्र गुरु के नाम पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आठ लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवा कर उसकी बिना सहमति एवं अनुरोध पत्र के अन्य खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली गई । अनावेदक गण ने छल पूर्वक किसान का क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर कई दस्तावेज तैयार कर किसान से हस्ताक्षर करवा कर किसान की बिना सहमति एवं जानकारी के आठ लाख रुपए की राशि की धोखाधड़ी की जिसमें किसान की लिखित शिकायत पर थाना गढ़ाकोटा में शिवप्रसाद गोनेकर पिता चेता गोनेकर पूर्व बांच मेनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गढ़ाकोटा, सुरेन्द्र प्यासी एवं अन्य आरोपी गण के विरुद्ध अपराध कमाक 335/20 धारा 467  468‌  420 409  406 /34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



उक्त अपराध में अभियुक्त शिवप्रसाद गोनेकर पूर्व बांच मेनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गढ़ाकोटा की ओर से एक अग्रिम जमानत का आवेदन पत्र श्री विवेक कुमार शुक्ला द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रहली के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जहां पर अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त शिवप्रसाद गोनेकर की ओर से प्रस्तुत उक्त जमानत पत्र को निरस्त कर दिया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी लक्ष्मी कांत पाठक अपर लोक अभियोजक रहली ने की।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण 25 जुलाई को

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को


सागर । सागर जिले की नगर पालिका निगम सागर एवं नगर पालिका परिषद बीना-इटावा में मध्यप्रदेष नगर पालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में 25 जुलाई को की जाएगी। उक्त प्रक्रिया शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देषों के अनुसार संचालित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को नगर पालिका निगम सागर की प्रातः 11 से दोपहर एक बजे तक एवं नगर पालिका परिषद बीना-इटावा दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 46 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

MP: 46 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस स्थापना बोर्ड भोपाल ने प्रदेश में 46 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। देखे सूची
Share:

.प्र.काँग्रेस ने गुना के दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।

म.प्र.काँग्रेस ने गुना के  दलित किसान दंपत्ति पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा।

सागर। गुना जिले के थाना केन्ट अन्तर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण किये गए लाठीचार्ज की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा करते हुए म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा हैं कि शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ये कैसा जंगल राज है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो  उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर दलित दम्पति और  उनके  परिजनो व  मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई करना  यह कहाँ का न्याय है। श्री चौधरी ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरीके की दमनकारी नीति को काँग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेगी और घटना के लिए  दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही के साथ साथ पीड़ितो को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरेगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी


सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80  किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी


सागर।  संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रषासक श्री जे.के.जैन ने बुधवार को निगमायुक्त श्आर.पी.अहिरवार एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट के पथरिया हाट में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमंेंट प्लांट(एस.टी.पी.) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज योजना के संबंध में ठेकेदार मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. के अधिकारी  विजय कट्टमकार से योजना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये।
सीवर प्रोजेक्ट के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुये लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी श्री विजय कट्टमकार ने बताया कि सागर शहर के लिये सीवर योजना का ठेका मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. को दिया गया है, जिसके कार्य की शुरूआत 2017 से की गई है, योजना के तहत् पूरे शहर में 221 किलो मीटर सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जाना है जिसमें 9260 मेन होल 10028 प्रापर्टी चेम्बर बनाये जाना प्रस्तावित है। वर्तमान तक 140 किलो मीटर पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है एवं 5875 मेन होल एवं 2000 प्रापर्टी चेम्बर का कार्य पूरा हो चुका है, कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है सागर नगर निगम सीमा में 4 पम्प हाउस तथा 43 एम.एल.डी.केपीसिटी का एस.बी.आर.टाईप एस.टी.पी.का कार्य निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, पगारा रोड पर पम्प हाउस नं. 3 का कार्य प्रारंभ है, पथरिया हाट में बनाये जा रहे एस.टी.पी.का कार्य लगभग 90 प्रतिषत पूरा हो चुका है शेष सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ करने के लिये आवष्यक उपकरण लगाये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


 योजना के पूर्ण होने के बाद सागर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। एस.टी.पी.में शहर के गंदे पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से ले जाकर पानी का शुद्विकरण किया जायेगा जो सिंचाई, निर्माण कार्यो के उपयोग में लाया जा सकेगा। संभाग आयुक्त ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो जिससे येाजना का समय पर क्रियान्वयन किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री महादेव सोनी सहित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

 
Share:

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ राहुल सिंह


सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ  राहुल सिंह

सागर।  सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग के दौरान की। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी सीईओ ने आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रोजेक्टों के शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये एवं स्मार्ट सिटी पीएमसी के अधिकारियों को शेष कार्य जल्द संबंधितों से करा कर प्रोजेक्ट पूरा होना सुनिश्चित कराने हेतु कहा। वर्तमान में इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोबाईल मैसेज के माध्यम से चेतावनी दिये जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जल्दी ही ई-चालान की कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  
लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


धरोहरों को सहेजने के उद्देश्य से सागर की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु चिन्हांकन की प्रक्रिया सर्वे कर की जा रही है। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, पीएमसी कंसल्टेंट (हैरिटेज कंजरवेशन) ओ पी मिश्रा, पीएमसी से कंसल्टेंट आशीष डे आदि की टीम द्वारा पुरानी डफरिन, नागेश्वर मंदिर बावड़ी, लक्ष्मीपुरा चैपड़ा, पगारा ग्राम बावड़ी सहित शहर के विभिन्न स्थानों की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि का सर्वे कार्य किया जा रहा है।

बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभीषेक राजपूत, पीएमसी टीमलीडर अर्जुन कर्दम (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर, आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
--
 
Share:

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ राहुल सिंह

सागर के हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों का सर्वे प्रारंभ : सीईओ  राहुल सिंह
सागर।  सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग के दौरान की। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी सीईओ ने आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रोजेक्टों के शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये एवं स्मार्ट सिटी पीएमसी के अधिकारियों को शेष कार्य जल्द संबंधितों से करा कर प्रोजेक्ट पूरा होना सुनिश्चित कराने हेतु कहा। वर्तमान में इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंटीग्रेट आईटीएमएस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोबाईल मैसेज के माध्यम से चेतावनी दिये जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। जल्दी ही ई-चालान की कार्यवाही भी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही नये प्रोजेक्टों में लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट पर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। झील में आकर मिलने वाले नालों की टेपिंग एवं एसटीपी निर्माण के पश्चात झील का कायाकल्प कार्य प्रारंभ हो जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



धरोहरों को सहेजने के उद्देश्य से सागर की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि के पुनर्विकास हेतु चिन्हांकन की प्रक्रिया सर्वे कर की जा रही है। इसके अंर्तगत स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया, पीएमसी कंसल्टेंट (हैरिटेज कंजरवेशन) ओ पी मिश्रा, पीएमसी से कंसल्टेंट आशीष डे आदि की टीम द्वारा पुरानी डफरिन, नागेश्वर मंदिर बावड़ी, लक्ष्मीपुरा चैपड़ा, पगारा ग्राम बावड़ी सहित शहर के विभिन्न स्थानों की हैरिटेज साइटों, बावड़ियों, बड़े कुओं एवं जलस्रोतों आदि का सर्वे कार्य किया जा रहा है।

बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव रजत गुप्ता, सीएफओ आकांक्षा जुनेजा, ईई अभीषेक राजपूत, पीएमसी टीमलीडर अर्जुन कर्दम (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), पीएमसी से इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर, आईटीएमएस एवं आईटी संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी

सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे: संभाग आयुक्त, अभी 80  किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछना बाकी

सागर।  संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रषासक श्री जे.के.जैन ने बुधवार को निगमायुक्त श्आर.पी.अहिरवार एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट के पथरिया हाट में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमंेंट प्लांट(एस.टी.पी.) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज योजना के संबंध में ठेकेदार मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. के अधिकारी  विजय कट्टमकार से योजना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होने सीवरेज योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये।
सीवर प्रोजेक्ट के कार्य के संबंध में जानकारी देते हुये लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी श्री विजय कट्टमकार ने बताया कि सागर शहर के लिये सीवर योजना का ठेका मेसर्स लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि. को दिया गया है, जिसके कार्य की शुरूआत 2017 से की गई है, योजना के तहत् पूरे शहर में 221 किलो मीटर सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जाना है जिसमें 9260 मेन होल 10028 प्रापर्टी चेम्बर बनाये जाना प्रस्तावित है। वर्तमान तक 140 किलो मीटर पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है एवं 5875 मेन होल एवं 2000 प्रापर्टी चेम्बर का कार्य पूरा हो चुका है, कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है सागर नगर निगम सीमा में 4 पम्प हाउस तथा 43 एम.एल.डी.केपीसिटी का एस.बी.आर.टाईप एस.टी.पी.का कार्य निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, पगारा रोड पर पम्प हाउस नं. 3 का कार्य प्रारंभ है, पथरिया हाट में बनाये जा रहे एस.टी.पी.का कार्य लगभग 90 प्रतिषत पूरा हो चुका है शेष सिविल और इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा।  सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को साफ करने के लिये आवष्यक उपकरण लगाये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 योजना के पूर्ण होने के बाद सागर शहर के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। एस.टी.पी.में शहर के गंदे पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से ले जाकर पानी का शुद्विकरण किया जायेगा जो सिंचाई, निर्माण कार्यो के उपयोग में लाया जा सकेगा। संभाग आयुक्त ने निर्देष दिये कि सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो जिससे येाजना का समय पर क्रियान्वयन किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री महादेव सोनी सहित लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने ओम जय जगदीश समूह की श्रीमती रजक से की बात,समूह की ली जानकारी




मुख्यमंत्री  ने ओम जय जगदीश समूह की श्रीमती रजक से की बात,समूह की ली जानकारी

सागर ।  मुख्यमंत्री  षिवराज सिंह चोहान ने बुधवार को वीसी के माध्यम से केसली में संचालित ओम जय जगदीष समूह की श्रीमती उमा रजक से बात की एवं समूह की जानकारी ली। उन्होंने श्रीमती रजक से समूह के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि आपको समूह चलाने के लिए कहा से प्रेरणा ली और इसके लिए आपने कहां से आर्थिक मदद प्राप्त की। श्रीमती उमा रजक ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को बताया कि घर में कोई काम नहीं था। तब कुछ करने के लिए प्रेरणा जागृत हुए और अपने स्तर पर मसाले  बनाने का कार्य प्रारंभ किया। किंतु आर्थिक रूप से सुदृढ़ न होने के कारण काम आगे न बड़ सका किंतु मध्यप्रदेष शासन की विभिन्न योजनाओं का अध्ययन करने पर ज्ञात हुआ कि व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार से सहायता दी जा रहीं है। जानकारी लेने पर मैंने एक समूह का गठन किया। जिसका नाम ओम जय जगदीष रखा और नाबार्ड के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*देवरी के कांग्रेस नेताओं ने ली सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता*



उसके बाद मेरा व्यवसाय आगे बढ़ता गया और आज में मध्यप्रदेष खादी ग्रामोद्योग के द्वारा संचालित विंधया वेली से समन्वय कर आज पूरे प्रदेष में मसाले का व्यवसाय कर रही है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंध श्री सुरेष मोटवानी, एनएलएम के हरीष दुबे, किसान विज्ञान केन्द्र डा. यादव, डा. सुबोध ताम्रकार, श्री आकाष चैरसिया, ऋतु सेन आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अभियोजन पुरस्कार वर्ष 2019 की हुई घोषणा ,सागर संभाग से एडीपीओ अमित कुमार जैन एवं कपिल पांडे सम्मानित

अभियोजन पुरस्कार वर्ष 2019 की हुई घोषणा ,सागर संभाग से एडीपीओ अमित कुमार जैन एवं कपिल पांडे सम्मानित

सागर। म. प्र. लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्य एवं दक्षता संबर्धन करने हेतु प्राॅसीक्यूटर परफारमेंस इवेल्यूवेषन एवं माॅनीटिंरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा इस सिस्टम से प्राप्त आकडों के आधार पर अभियोजन अधिकारीगण को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत करने हेतु वार्षिक पुरस्कार योजना तैयार की गयी है। इस योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की गयी है जिसमें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



प्रादेषिक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी, संचालनालय भोपाल में पदस्थ श्री अमित शुक्ला , श्री उदयभान रधुवंषी तथा सागर में पदस्थ श्री अमित कुमार जैन एडीपीओ, श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री लोकेन्द्र दुवेदी संचालनालय भोपाल, श्री अकरम शेख डीपीओ इंदौर तथा श्री मती सीमा शर्मा एडीपीओ रतलाम को अभियोजन गौरव से सम्मानित किया गया।

सागर जिले की देवरी तहसील में पदस्थ एडीपीओ श्री कपिल पाण्डे को सागर जोन के  सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ के रूप में सम्मानित किया गया। संचालक लोक अभियोजन श्री शर्मा द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों की सराहना की है। सागर जिले में पदस्थ एडीपीओ श्री अमित कुमार जैन को अभियोजन गौरव एवं देवरी में पदस्थ एडीपीओ श्री कपिल पाण्डे को सागर संभाग का सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ चुने जाने पर उप संचालक अभियोजन सागर श्री अनिल कुमार कटारें, डीपीओ श्री राजीव रूसिया सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारिगणों ने बधाई दी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

देवरी के कांग्रेस नेताओं ने ली सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता

देवरी के कांग्रेस नेताओं ने ली सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष देवरी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित करीब 100 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में देवरी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस जन श्रीमती अनीता मिश्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्रीमती वंदना राजपूत पूर्व जनपद अध्यक्ष केसली, सुधीर भाई जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सागर, अनिल मटेले पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस सागर, राकेश मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, राजाराम दामले पूर्व महामंत्री जिला कांग्रेस, शिवशंकर व्यास पूर्व सरपंच महाराजपुर, संजय उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा कांग्रेस केसली, उमाशंकर तिवारी, राहुल राजपूत, अभिनव मिश्रा शामिल हैं । इस मौके पर जिला अध्यक्ष सागर  गौरव सिरोठिया मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

★भीख माँगकर मूल्य वृद्धि वापिस लेने की उठाई माँग।

सागर।  केंद्र की मोदी सरकार  में पेट्रोल, डीजल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान युवा काँग्रेसियों  ने  अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सागर जिला मुख्यालय पर  युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय संजय मोंटी यादव,अशरफ खान के नेतृत्व  में कांग्रेसजनों ने स्थानीय कबुलापुल शनिदेव मन्दिर के समीप एकत्रित होकर राहगीरों,आमजनों आदि से भीख माँग कर पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ हाथों में तख्तियां और तिरंगें झण्डे लेकर  डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने की पुरजोर  माँग की।

पढ़े : मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा रोको-टोको कार्यक्रम, NGO की मदद से


भारतीय युवा कांग्रेस  के आव्हान पर किए गए  विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा, प्रदेश सचिव राजू राठौर, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,म.प्र.युवा कांग्रेस  के  प्रवक्ता / महासचिव आशीष चौबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, चेतन्य पांडेय, अबरार सौदागर,राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी,राहुल जैन, अनिरुद्ध गौर आदि ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के बड़े हुए  दाम वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से रवि उमाहिया,अमन यादव,वीरेंद्र चौधरी, अभिनव चौहान,संजय रोहिदास,सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, राजेश श्रीवास,मनोज सोनवार,रोहित वर्मा, धीरज खरे, शुभम दुबे, अभिजीत विल्थरिया, अजीत सिंह, निर्वाण सिंह ठाकुर, सोहेब कुरैशी, सुयश पाण्डेय,आकाश सराफ, समीर मकरानी,गोविन्द मिश्रा,रितेश रोहित,नरेश सनकत, निशांत आठ्या, अनुज सेन, सत्यम चतुर्वेदी, शुभम सेन, अंकित नहारिया, राहुल सेन, अमित शुक्ला, आदर्श यादव, ईशु बोहत,राजा खटीक सतीश सेन सहित बड़ी संख्या में युवा काँग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : किल कोरोना सर्वे ,20 लाख से अधिक लोगो का सर्वे,18 सौ मिले कोरोना सस्पेक्ट

सागर : किल कोरोना सर्वे ,20  लाख से अधिक लोगो का सर्वे,18 सौ मिले कोरोना सस्पेक्ट 



सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में सागर नगर पालिक निगामायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  आर पी अहिरवार की अध्यक्षता में किल कोरोना अभियान सर्वे संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

निगामायुक्त महोदय ने 15 जुलाई तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के अंर्तगत सागर में किये जा रहे सर्वे कार्यो की समीक्षा कर निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक कोरोना संभावित लोगों की सैंपलिंग कराने के निर्देश सभी जोन अधिकारियों को दिये। फस्ट कांटेक्ट, सर्वे टीम एवं फीवर क्लीनिक के माध्यम से मिले सभी सस्पेक्टों की सैंपलिंग संबंधित एमयूएम टीम के जरिये तत्काल करा कर सार्थक एप पर उनकी एंट्री सुनिश्चित करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिले में किल कोरोना अभियान के तहत 1 जुलाई से 12 जुलाई तक कुल 374 सर्वेदलों में से 275 सर्वेदल ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 99 सर्वेदल शहरी क्षेत्रों में लगातार सावधानी के साथ सर्वे कार्य कर रहे है। विभिन्न निकायध्विकासखंडों की जनसंख्या अनुसार दिये गए सर्वे लक्ष्य की प्राप्ती के साथ इनका  उद्देश्य है कि एक भी व्यक्ति इस सर्वे में छूटना नहीं चाहिए। इनके द्वारा 12 जुलाई तक 2,84,281 ग्रामीण एवं 1,14,219 शहरी घरों सहित कुल 3,98,500 घरों के कुल 20,89,692 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। जिनमें कुल 1,852 कोरोना सस्पेक्टों को चिन्हित कर सैंपलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। सर्वेदलों द्वारा किल कोरोना अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे के तहत कोरोना संदिग्धों के साथ-साथ कुल 6,269 गर्भवती महिलाओं, 1,280 टीकाकरण से शेष छुटे बच्चों, सारी के कुल 31, आईएल आई के कुल 1,718, मलेरिया के 629, एवं डेंगू से प्रभावित 01 सस्पेक्ट को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया। राज्य शासन की गाइडलाईन अनुसार उक्त सर्वे के माध्यम से पूरे सागर जिले के दिये गये डाटा को सार्थक एप पर फीड किया जा रहा है, जिसके माध्यम से राज्य शासनध्प्रशासन द्वारा सभी की माॅनीटरिंग की जा रही है।
विचारणीय है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया है। राज्य शासन की गाइडलाईन अनुसार किल कोरोना अभियान में सघन सर्वे के माध्यम से सभी संभावित कोरोना सस्पेक्टों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द कोरोना को हराया जा सके।  
बैठक में नगर दण्डाधिकारी पवन बारीया, नगर निगम उपायुक्त डाॅ. प्रणय कमल खरे, सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एनआईसी से राहुल शर्मा, स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर अनिल शर्मा, सहित अन्य चिकित्सकगण और अधिकारी मौजूद थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive