सागर । प्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर का कहना है कि शिवसेना एमपी में भाजपा से कोई गठवन्धन नही करेगी। भले ही महाराष्ट्र में समझौता हो। आने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में पार्टी लड़ेगी।यदि भाजपा पहल करती है तो बात करेंगे। प्रदेश प्रमुख महावर ने संगठन की बैठकके पहले मीडिया से यह बात कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातो को देखते हुए एमपी में कमलनाथ सरकार ज्यादा दिन नही चलेगी।
महावर ने पार्टी की बैठक में शिवसेनिकों को भ्रष्ट अधिकारियों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अफसरों के खिलाफ शिवसैनिक डटकर आंदोलन करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व खनन एवं खाद्य माफिया की मिली भगत से प्रदेश सरकार चल रही है। जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के दल दल में सराबोर है।
सम्भागीय कार्यकारणी गठित:
इस मौके पर उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने संभागीय कार्यकारिणी घेाषित की। जिसमें संभाग प्रमुख हरवंश गिरी गौस्वामी पर्यवेक्षक कृष्णबिहारी गुप्ता (छतरपुर), सहपर्यवेक्षक रवि गुप्ता, रामदास पटैल, संभागीय सलाहकार राजू उपाध्याय, विजय दरयानी छतरपुर जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी, टीकमगढ युवा जिला प्रमुख अभिषेक पाराशर, उप प्रमुख अंकित साहू, दमोह जिला प्रमुख मुन्ना रैकवार सागर जिला प्रमुख दीपक ठाकुर जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू जिला उप प्रमुख चुनमुन बडकुल जिला प्रभरी विकास यादव युवा शिवसेना जिला प्रमुख अनीकेत तिवारी उप प्रमुख विकास श्रीवास, युवा सेना सभाग प्रभारी नितिन तिवारी, विद्यार्थी शिव सेना सागर जिला प्रमुख अमन ठाकुर, संभाग प्रचार प्रमुख रामचरण सेन, सलाहकार देववृत शुक्ला, आई.टी सेना जिला प्रमुख अतीश जैन, धर्मजागरण जिला प्रमुख शेखर तिवारी, जिला उप प्रमुख मनोज तिवारी, पिछडा वर्ग जिला प्रमुख रिंकू साहू महेश साहू, संभाग उपप्रमुख सहित 71 सदस्यों को रखा।बैठक में डाॅ राहुल सिंघई, डाॅ सुमित भटटाचार्य सागर ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर रोहित जैन पन्ना अखिलेश जैन नीलेश जैन, पवन श्रीवास्तव, बलराम मिश्रा, निक्की सेन, सन्नी शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, अक्षय सेन लोधी, मनीष मिश्रा, गौरव राठौर, माही जैन, श्री कमल जैन, माखन सिंह परसोत्तम रजक, अनिल जैन, वीरेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र दुबे, रूपेश पचैरी, राकंेश पंथी, फूल सिंह आकाश सूर्यवंशी अंकित साहू, दीपक पटैल मुकेश शिकारी नारयण गुप्ता, सुनील रजक, सौरभ चैधरी,अभिेषक प्रजापति, नीलेश जैन, अनुराग वाजपेयी, शिवयांश ठाकुर, अनुज रावत, अविनाश चैधरी, हरि पटैल सोमू शुक्ला अंम्बिका यादव सहित संभाग के शिवसेनिक उपस्थित थे