तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर : 8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत

सागर :  8 पॉजिटिव मरीज मिले,8 डिस्चार्ज,जिले में कोरोना से 23 वी मौत



सागर।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वही आज जिले में 23 वी मौत कोरोना वायरस से हुई। 

एक  जिसमें 75 वर्षीय महिला पंतनगर वार्ड, 75 वर्षीय पुरूष रामपुरा वार्ड, 60 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 56 वर्षीय महिला मनोरमा कालोनी, 65 वर्षीय पुरूष मालथौन, 23 वर्षीय पुरूष कैंट सागर एवं 75 वर्षीय महिला कर्रापुर जिला सागर निवासी शामिल हैं। एक महिला भी जिला अस्पताल से पॉजिटिव मिली है। 
सागर जिले में अभी 415 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिनमे 23 की मौत हिलो चुकी है। वही 292 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। आज 8 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा ,सागर जिला भाजपा ने किये वक्ता नियुक्त


शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर होगी चर्चा ,सागर जिला भाजपा ने किये वक्ता नियुक्त


सागर।  मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह  के नेतृत्व में  भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर  जिला भाजपा सागर जिले में लगभग 100 स्थानों पर उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगी। अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने बताया कि  प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों को लेकर जिला भाजपा सागर जिले में लगभग 100 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के उत्कृष्ट उल्लेखनीय जन कल्याणकारी कार्यों की चर्चा भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए वक्ताओं द्वारा की जाएगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री माननीय केशव सिंह भदोरिया की सहमति से पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने मंडल स्तर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को वक्ता नियुक्त किया गया है जो मंडल स्तर पर  चर्चा करेंगे।नियुक्त किए गए वक्ता निम्नानुसार है:-

सागर नगर मंडल में श्री शैलेष केशरवानी, डाॅ. हरिसिंह गौर मंडल में श्री संतोष रोहित, भीमराव अंबेडकर मंडल में श्री वैभवराज कुकरेले, सदर मंडल में एड. श्री कृष्णवीर सिंह, मकरोनिया नगर मंडल में डाॅ. भानू राणा, मकरोनिया ग्रामीण मंडल में श्री प्रदीप पाठक, नरयावली मंडल में श्रीमती इन्दू चैधरी, सागर ग्रामीण मंडल में डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, बीना नगर मंडल में डाॅ. सुशील तिवारी, बीना ग्रामीण मंडल में श्री श्याम तिवारी, खिमलासा मंडल में श्री नीतिराज पटैल, मंडी बामोरा मंडल में डाॅ. विनोद पंथी, भानगढ़ मंडल में श्री सुनील समैया, खुरई नगर मंडल में डाॅ. सुखदेव मिश्रा, खुरई ग्रामीण मंडल में श्री 
अरविंद तोमर   चर्चा करेंगे। 
 
पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक




मालथौन मंडल में श्री अनुराग प्यासी, बांदरी मंडल में श्री लक्ष्मण सिंह, सुरखी मंडल में श्री राजबहादुर सिंह जी सांसद, जैसीनगर मंडल में श्री अशोक सिंह बामोरा, सीहोरा मंडल में श्री प्रभुदयाल पटैल पूर्व जिला अध्यक्ष, राहतगढ़ मंडल में श्रीमती लता वानखेड़े, देवरी नगर मंडल में श्री अभिषेक दीपू भार्गव, गौरझामर मंडल में श्री सुधीर यादव, केसली मंडल में श्री अभय दरे, महाराजपुर मंडल में श्री राजेन्द्र जारोलिया, रहली नगर मंडल में श्री जगदीश लहरिया, रहली ग्रामीण मंडल में श्री उमेश हरदया, गढ़ाकोटा नगर मंडल में श्री विनोद तिवारी, गढ़ाकोटा ग्रामीण मंडल में श्री जाहर सिंह, शाहपुर मंडल में श्री नवीन भट्ट, बण्डा मंडल में श्री जगन्नाथ गुरैया, बहरोल मंडल में श्री महेन्द्र जैन भूंसा, दलपतपुर मंडल में श्री नारायण कबीरपंथी, शाहगढ़ मंडल में श्री हरिराम सिंह को वक्ता नियुक्त किया गया है।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सागर: बगैर मास्क के घूमने वाले करीब 200 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

सागर: बगैर मास्क के घूमने वाले  करीब 200 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई 

सागर ।  कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसके बाद भी लोगों द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है शनिवार को कलेक्टर श्री दीपक से एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया  नगर निगम उपायुक्त डॉ कमल खरे सिविल लाइन टीआई  राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी  की उपस्थिति में सिविल लाइन क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले लगभग 20 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई  ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


साथ ही उन्हें समझाइश दी गई की जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले जिससे दूसरों को कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा ना रहे नगर निगम आयुक्त ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव हेतु हमेशा मास्क लगाकर ही घर से निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हमेशा हाथों को सैनिटाइज करते रहे तथा शासन के नियमों का पालन करें उन्होंने कहा कि  मास्क न लगाकर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी अतः नागरिक गण सहयोग करें।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सरकार बनाने वाली सुरखी होगी समस्या विहीन-मंत्री गोविंद राजपूत

सरकार बनाने वाली सुरखी होगी समस्या विहीन-मंत्री  गोविंद  राजपूत

सागर    विकासखण्ड मुख्यालय जैसीनगर के कृषि उपज मण्डी परिसर में जिला स्तरीय लोक कल्याण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर के मुख्य अतिथि प्रदेष खाद्य नागरिक आपूर्ति  गोविन्द सिंह राजपूत ने षिविर में शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 26 सौ से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर 100 करोड़ रू. के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

पढें:सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा

लोक कल्याण षिविर को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरकार बनाने वाली सुरखी समस्या विहीन होगी। श्री राजपूत ने कहा कि विकास के अधूरे कार्यों पूर्ण किया जायेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में कई वर्षों से पेयजल की समस्या रही है। पेयजल की समस्या का दूर करने के लिये जैसीनगर में 3 करोड़ 62 लाख 22 हजार रू.की लागत से जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने पर हर घर पर पीने का पानी पहुंचेगा और पानी की कोई कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि जैसीनगरवासी खेल स्टेडियम चाहते है। जैसीनगर के लिये 2 करोड़ रू. का खेल स्टेडियम मिल गया है। विधानसभा क्षेत्र के 100 गांव के लिये 100 करोड़ रू. की नलजल योजना स्वीकृत करा ली गई है।  

पढ़े : MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जैसीनगर श्रीमती कमलेषरानी, श्री हीरासिंह राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जैन पब्लिक स्कूल सागर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

जैन पब्लिक स्कूल सागर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 

सागर।  जैन पब्लिक हायर सेंकेंडरी स्कूल गोपालगंज सागर का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. शाला की छात्रा अंकिंता यादव ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वित्तीय स्थान पर आस्था तिवारी 92.6 प्रतिशत तथा तृत्तीय स्थान पर आस्था जैन और मुस्कान खान ने 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर शाला प्रबंध समिति एवं प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई शुभकामनाऐं दी है.

पढ़े : सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा


सागर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रदेश
की मेरिट सूची में , जिले का परीक्षा परिणाम ढाई फीसदी सुधरा
  

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित  हाईस्कूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज 4 जुलाई दिन शनिवार को घोषित किया गया है। जिसमें मंे सागर जिले के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है और जिले का नाम रोशन किया है। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके भविष्य उज्ज्वल होने की कामना की।
जिनमें प्रदेश की प्रवीण्य सूची में  चौथे स्थान पर दीपशिखा दांगी शिशु मंदिर खिमलासा, पांचवे स्थान पर जयदेव कुर्मी एसपी मेमोरियल गढ़ाकोटा, सातवें स्थान पर हरीश खान पर्ल पब्लिक कान्वेंट स्कूल मालथौन, नंदनी प्रजापति होलीफेथ कान्वेंट हाईस्कूल गढ़ाकोटा एवं दसवें स्थान पर पलक जैसवाल शासकीय कृषि उमावि सुरखी, रोशन घोषी तक्षशिला हाईस्कूल गोपालगंज जिला सागर शामिल है।

पढ़े : MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

जिले की सूची

जिले  की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान पर प्रतीभा पटेल शासकीय हाईस्कूूल बम्होरी बीका, आयुष शुक्ला सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल रहली एवं वैशाली कोरी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, दूसरे स्थान पर नरेश सिंह दांगी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल टड़ा केसली, उन्नति कुर्मी होलीफेथ कान्वेंट हाईस्कूल गढ़ाकोटा, अमन पटेल सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल लक्ष्मीपुरा खेरवाडा एवं अंकिता विश्वकर्मा  शासकीय बालक हाईस्कूल गौरझामर तथा तीसरे स्थान पर चेतना विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल गढ़ाकोटा, संयम जैन सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल शाहगढ़, मुस्कान लोधी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल शाहगढ़, मानसी चैबे शासकीय हाईस्कूल बांदरी, स्नेहलता लोधी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, प्राची कुर्मी सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल मोतीनगर, संध्या जैन एसपी जैन गुरूकुल हाईस्कूल खुरई एवं सुरभी चैकसे शासकीय एमएलबी कन्या हाईस्कूल क्रमांक-2 जिला सागर शामिल है।

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

सागर का परिणाम इस सत्र में सुधरा

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणम आज दोपहर 12बजे घोषित किया गया। सागर जिले में कुल-127 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 33932 छात्र, छात्राएँ शामिल हुये थे । मण्डल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार सागर जिस का परीक्षा परिणाम 64.85 प्रतिशत रहा जो कि वर्ष -2019 के परीक्षा परिणाम 62.27 से 2.59 प्रतिशत अधिक है । जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया जिसमें कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा नियमित मानीटरिंग एवं मानसिकता के साथ उपलब शिक्षकों एवं अन्य संसाधनों के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु दिये गये निर्देश शामिल है । जिस  कार्यकाल मे नतीजे सुधरे उस समय जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप  तिवारी थे। 
 हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित जिले के 13932/तृतीय में से 13062 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी , 8804 द्वितीय श्रेणी, 149 तृतीय श्रेणी एवं 3251 विद्यार्थियों को पूरक पात्रता प्राप्त हुई है । परीक्षा परिणाम के प्रयासों में कलेक्टर का नियमित मानीटरिंग हेतु जिले के 11 विकासखण्डो के लिये दलो का गठन किया गया । इन दलों के द्वारा आवंटित किये गये विद्यालयों में औचक निरीक्षण कर पत्र में बिन्दुबार प्रतिवेदन दिया जाता था । जिनकी समीक्षा कर कमियों की प्रतिपूर्ति तत्काल मुनिश्चित की जाती थी ।
उल्लेखनीय है कि जिले के मॉडल विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 65.98 प्रतिशत तथा अशासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 62.18 प्रतिशत रहा है । जो राज्य के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों क्रमशः 62.05 एवं 60.70 के मुकाबले भी अधिक है । मण्डल के परीक्षा परिणाम अनुसार सागर जिले की प्रावीण्य सूची इस प्रकार रही । जिले के कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा प्रदेश स्तरीय तथा जिले स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थानमा छात्र ध् यात्राओं को बधाई देते हुये  शिक्षा विभाग सागर के द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने की दिशा में गये प्रयासों की सराहना की तथा इस वर्ष कोरोना कोविश संक्रमण के दृष्टिगत आनलाइन माध्यम से विद्यार्थि अध्ययन अध्यापन की यास्या डिजीलेप , समयबद्ध परिचालन तथा समय - समय पर विभाग द्वारा जारी निर्देश पालन करते हुये पुनः उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की दिशा में योजनाबट कार्य करने के लिये निर्देशित भी किया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


शासकीय हाई स्कूल मैन पानी कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। संस्था प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए समस्त शिक्षकों को भी बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं वह निराश ना हो उनको अभी दूसरा मौका सप्लीमेंट्री या पुनः पढ़ने के लिए मिलेगा संस्था के छात्र आजेंद्र यादव द्वारा 89 परसेंट लाकर शाला को गौरवान्वित किया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बम्होरी बीका स्कूल की छात्रा प्रतिभा पटेल ने जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्य श्रीमती अनीता अहिरवार ने प्रतिभा पटेल को बधाई देते हुए समस्त स्टाफ का भी धन्यबाद दिया जिनके अथक प्रयास से संस्था का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर के प्राचार्य श्री आरके वैद्य ने बताया कि 246 छात्र छात्राओं में से 189 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई जबकि 49 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। तक्षशिला हाई स्कूल श्रीराम  कॉलोनी गोपालगंज सागर से कक्षा दसवीं में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूएची मे छात्र रोशन घोषी ने 400 मे से 394 अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान प्राप्त किया। शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरखी की कक्षा दसवीं की छात्रा पलक जयसवाल ने मध्य प्रदेश की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाकर सागर जिले को गौरवान्वित किया। उनके मेरिट सूची में आने पर संस्था के प्राचार्य श्री ए के जैन एवं शाला परिवार ने घर पहुंचकर मिष्ठान एवं पुष्पहार से सम्मान किया हमारी पलक ने बताया कि मैं आगे जाकर बैंकिंग सेवा करना चाहती हूं। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद 

भोपाल। राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों  का गठन किया गया है। गठित की गयीं इन नगर परिषदों में  जिला हरदा में नगर परिषद सिलारी, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन, मालनपुर, रीवा में डभौरा, शहडोल में बकहो के नाम शामिल हैं। इनकी अधिसूचना जारी हो गई है। 

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

इसी तरह जिला अनूपपुर में डोला, डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी, छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और जिला धार में बाग एवं गंधवानी नगर परिषद का भी गठन किया गया है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवादल ने किया गरीबो को राशन वितरण

सेवादल ने किया गरीबो को राशन वितरण

सागर।   कोरोना प्रकोप के चलते आज सेवादल ने वल्लभनगर,बरियाघाट के 12 अत्यंत गरीब,मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनकी परेशानी कम करने मे मदद की। राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और उन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी जागृत किया गया
राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट  वितरित किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
 ★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

आज सेवादल को मदद करते हुये 98 दिन हो गये है , प्रतिदिन एक दर्जन परिवारों को राशन वितरित किया गया। सेवादल अध्यक सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,विक्की ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP बोर्ड के कक्षा 10 वी का रिजल्ट कल 4 जुलाई को घोषित होगा, एबीपी लाईव सहित 8 पोर्टलों और एप पर देख सकेंगे

MP बोर्ड के कक्षा 10 वी का रिजल्ट कल  4 जुलाई को घोषित होगा, एबीपी लाईव सहित 8 पोर्टलों और एप पर देख सकेंगे



भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट, हाई स्कूल अंध, मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा डीपीएसई परीक्षा-2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा-2020 के परिणाम 4 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे घोषित किये जायेंगे।
परीक्षा परिणाम 8 पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिनमें  

 






एवं www.hindi.news18.com  शामिल हैं।

परीक्षा परिणाम मोबाइल एप पर भी देखे जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप एम.पी. मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप पर एवं विण्डो एप स्टोर पर एम.पी. मोबाइल एप पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग, ★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक


भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,

★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक


सागर। (तीनबत्ती  न्यूज़)। शिवराज मन्त्रिमण्डल के विस्तार के बाद भाजपा में  विरोध के स्वर फूटने लगे है। मंत्री बनने से वंचित रहे विधायको के समर्थक अब प्रदर्शन पर उतारू है। विधायक भी अपनी  उपेक्षा को बताते है। 
सागर जिले से शिवराज मन्त्रिमण्डल में तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत शामिल है। इसके वावजूद प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन के समर्थक प्रदर्शन कर रहे है। दोनो विधायक तीन तीन दफा से चुनाव जीत रहे है। 
विधायक प्रदीप लारिया के समर्थकों ने भोपाल में भाजपा कार्यालय के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। लारिया को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाये जाने की चर्चाएं थी। लारिया अनूसूचित  जाति के अहिरवार वर्ग से आते है।  बुन्देलखण्ड अंचल में  की कई सीटो पर इस तबके की निर्णायक वोट है। 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

उधर सागर में विधायक शेलेन्द्र जैन के समर्थको ने जल सत्याग्रह किया। इस मामले में विधायक शेलेन्द्र जैन का कहना है कि सम्भागीय मुख्यालय सागर से पिछले छह चुनाव से भाजपा जीत रही है। सांसद,महापौर सभी भाजपा के है। लेकिन प्रतिनिधित्व नही मिला। यह चिंताजनक है। यही वजह है कि सागर के विकास गति 
अपेक्षित नही रही। शहरवासियों को लग रहा था कि इस बार मौका मिलेगा । लेकिन ऐसा नही हुआ। यह विरोध एक स्वाभाविक अभिव्यक्ति है। हालांकि में इसके पक्ष में नही हूँ। लोगो  ने प्रदर्शन कर पार्टी का ध्यान आकर्षित कराया है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ


पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

सागर ।  शासन की योजनांतर्गत पशुपालन करने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केएस मिश्रा ने बताया कि दुधारू पशु पालने वाले किसानों के किसान के्रडिट कार्ड बनावाये जा रहे है ताकि उन्हें वित सुविधा मिल सके। 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

ऐसे किसान जिनके पास दो-तीन दुधारू पशु है और वे दुग्ध संघ से जुड़े हुए है। उनके किसान के्रडिट कार्ड बनवाये जा रहे है। संभाग में ऐसे 20 हजार पशुपालक किसानों के कार्ड बनवाये जाने का लक्ष्य है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख 60 हजार रूपये होगी।      

                         
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग , समर्थको ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग , समर्थको ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )। एमपी में शिवराज सरकार के मन्त्रिमण्डल विस्तार के बाद भाजपा में निराशा का दौर है । मंत्री पद से वंचित विधायको के समर्थक खुलकर मैदान में है और विरोध जता रहे है।  बुन्देलखण्ड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर से पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रहे भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को उम्मीद थी कि मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन वे नही बन सके । सागर जिले से वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत मन्त्रिमण्डल में शामिल है

पूर्व जिला अध्यक्ष और जैन समाज के प्रभावशाली  विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जल सत्याग्रह किया।  समर्थको ने सागर झील में खड़े होकर  विधायक के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसमे कई पदाधिकारी,पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए। 

पढ़े : शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है

जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा राजीव जैन के अनुसार सागर जैन बाहुल्य क्षेत्र है। पिछले कई दशकों से सागर नगर से  मंत्री  नही बनाया गया है। मंत्री बनाये जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।  भाजपा मांझी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मनोज रैकवार के अनुसार क्षेत्र का विकास तभी होगा जब मंत्री बनेगा। सुधा जैन से लेकर शेलेन्द्र जैन कोई मंत्री नही बना । उन्होंने कहा कि श्री भूपेंद्र जी और भार्गव जी मंत्री बनते है तो पहले उनके क्षेत्र का विकास होता है। 

पढ़े #सागर जिले में कोरोना से  22वी मोत,11 नए मरीज निकले,  9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पार


ये रहे शामिल
जल सत्याग्रह में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र खरीक ,अखिलेश घोषी , गोलू जैन,रविन्द्र वर्मा,मनोज रैकवार मोनू जैन, प्रह्लाद पटेल ,श्रीकांत जैन ,संजय जैन ,राहुल जैन,अमित रावत, विकास केसरवानी दीपक दुबे ,नितिन साहू कुलदीप खटीक  निखिल अहिरवार, शुभम नामदेव, कमलेश्वरी, सिवायोगी ,अभिषेक दुबे विकास तिवारी ,रितेश मिश्रा ,विक्रम सोनी ,गुड्डा खटीक ,सीताराम पंचकोडी, ,रविंद्र लारा , अमित वेशाखिया , पंकज जैन संजय लाट साहब ,जग्गू अग्रवाल, मयंक भट्ट ,राहुल रैकवार राहुल नामदेव, राहुल रजक, सौरभ रजक, नरेंद्र प्रजापति ,अंशुल गुप्ता ,ऋषभ ,प्रांजल रजक
नितिन सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस सेवादल मजबूरों की सेवा करते पूरे किये 97 दिन




कांग्रेस सेवादल मजबूरों की  सेवा करते पूरे किये 97 दिन

सागर। छोटे मोटे काम बंद होने के कारण लगातार आर्थिक संकट झेल रहे गरीब परिवारों की राशन से मदद कर रहे शहर सेवादल परिवार को आज 97 दिन पूरे हो गये है।
इसी सेवा की श्रृंखला में आज, घर-घर जाकर छोटे-मोटे काम करने वालों,फेरी लगाने वालों, फुलकी और भेल के ढेले लगाने वाले पुरव्याऊ-नरयावली नाका-मछरयाई वार्ड के परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह परिवार बडे परेशानी से गुजर रहे थे,सेवादल के सहयोग से इन्हे थोडा सा आसरा मिला और इन्होने ताली बजाकर सेवादल का अभिनंदन किया।

पढ़े : सागर जिले में कोरोना से  22वी मोत,11 नए मरीज निकले,  9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पास ,
आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण


सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अन्य सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि करीब एक सप्ताह का राशन वितरित किया जाता है। 
इस अभियान में आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव, पार्थ चाचोंदिया,अरविंद यादव,अजय ठाकुर,ईशु तिवारी आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप मे उपस्थित थे।
 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर जिले में 22वी मोत,11 नए मरीज निकले,9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पास ,आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण

सागर जिले में 22वी मोत,11 नए मरीज निकले,9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पास ,आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण

सागर ।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 10 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 54 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 34 वर्षीय पुरूष वीर सावरकर वार्ड बीना, 45 वर्षीय पुरूष  गोपालगंज, 30 वर्षीय महिला गोपालगंज, 32 वर्षीय महिला  बाघराज वार्ड, 42 वर्षीय पुरूष बाघराज वार्ड, 33 वर्षीय पुरूष भगवानगंज, 25 वर्षीय महिला  इंदिरा काॅलोनी, 33 वर्षीय महिला बाघराज वार्ड एवं 26 वर्षीय पुरूष रमपुरा वार्ड कटरा  जिला सागर निवासी शामिल हैं। एक 25 वर्षीय युवक की जिला हॉस्पिटल से रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। आज मरीजो में एक पूर्व भाजपा पार्षद शामिल है। जिलेमें अभी तक 397 हो गई है। वही आज 9 मरीज डिस्चार्ज हुए। 

पढ़े : शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है

जिले में 22वी मौत

सागर के बड़ा बाजार निवासी 59 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी की भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पिछले 19 दिन से कोरोना संक्रमित होकर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी स्थिति में सुधार तो हुआ था लेकिन फेफड़ों का संक्रमण ठीक नहीं हो पाया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेर सपोर्ट देने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।  कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गई है।

पढ़े : पूर्व मंत्री कुसमारिया और बीडीए के  पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल की भाजपा में वापसी

बीएमसी में आरएनए मशीन का किया गया लोकार्पण

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जांच के उपरांत आर एन ए  प्राप्त करने के लिए आर एन ए मशीन का आज गुरुवार को लोकार्पण किया गया । बीएमसी की बायोलॉजी विभाग के डॉक्टर  सुमित रावत ने बताया कि बीएमसी में आर एन ए निकालने के लिए अधिक समय नहीं लगेगा । कोरोना की जांच के उपरांत तत्काल आर एन ए  का परीक्षण किया जा सकेगा । बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, डॉ. मनीष जैन, डॉक्टर सुनील पिप्पल लोकार्पण के समय मौजूद थे ।


सिटी मजिस्ट्रेट ने किया भाग्योदय अस्पताल का निरीक्षण

 सिटी मजिस्ट्रेट ने किया भाग्योदय अस्पताल का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश। कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट  पवन बारिया नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे भाग्योदय अस्पताल का गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां डाक्टर सहित स्टाफ संक्रमित पाया गया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किल कोरोना अभियान : अमान्य सैम्पलों की दुबारा जांच करें : कलेक्टर


किल कोरोना अभियान : अमान्य सैम्पलों की दुबारा जांच करें : कलेक्टर

★सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक

सागर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की डायरेक्टर छवि भारद्वाज ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिलों में चल रहे कोरोना संक्रमण र्निमूलन कार्यक्रमों जैसे-किल कोरोना अभियान आदि की समीक्षा कर आगामी लक्ष्यों की प्राप्ती हेतु र्निदेशित किया। इसके पश्चात् मिशन डायरेक्टर के र्निदेशों के पालन हेतु सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में अधिकारी एवं डाॅक्टर्स की बैठक का आयोजन किया गया। 

पढ़े : शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री

सर्वप्रथम कलेक्टर  ने 15 जुलाई तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के अंर्तगत जिले में किये जा रहे सर्वे कार्यो की समीक्षा की।  पूरे सागर जिले में विकासखण्ड एवं शहरी स्तर पर जनसंख्या अनुसार टारगेट देकर अलग अलग  सर्वे टीम लगाई गई हैं। जिले में कुल 393 सर्वे दल वर्तमान में कार्यरत है। प्रत्येक टीम को नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव सामग्री उपलब्ध करायी गयी है।

पढ़े : पूर्व मंत्री कुसमारिया और बीडीए के  पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल की भाजपा में वापसी

कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की गाइडलाईन अनुसार किल कोरोना अभियान में सर्वे द्वारा संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हांकित कर इनकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दी जाये जिससे आर डी किट से उनकी मौके पर ही जांच कर तत्काल उपचार दिया जा सके। कोरोना पाॅजिटिव के साथ साथ कोरोना संदिग्ध मरीजों, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों की प्रविष्टि सार्थक ऐप में तत्काल की जाए। सार्थक एप और अन्य डाटा को रियल टाइम मैनेज करने के लिए पृथक से डाटा मैनेजमैंट टीम गठित की गई जो कि विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर अलग अलग डाटा मैनेज कर प्रतिदिन निश्चित समय पर रिर्पाेट फाॅर्मेट में संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करेंगी। टीवी हाॅस्पिटल के कर्मचारियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के अनुभव का लाभ लेने हेतु उन्हे भी बीएमसी की बीएसएम टीम के साथ कार्य करने हेतु आदेशित किया, ताकि जिले में फस्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग के अभियान में तेजी लाई जा सके एवं जिले का लक्ष्यप्राप्ती प्रतिशत प्रदेश के लक्ष्यप्राप्ती प्रतिशत से अधिक हो सके। प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर एमएमयू का गठन किया जाये ताकि सर्वे दल द्वारा चिन्हांकित व्यक्ति की जांच कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 

पढ़े : शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है

इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के आस पास 100 फीट तक के क्षेत्र में आने वालों को जांच नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर के साथ-साथ पल्स ऑक्सीमीटर की पूर्ण प्रक्रिया से करें एवं आॅक्सीजन लेवल कम आने पर सेंपलिंग की जाये। ऐसे सेंपल जो किन्ही कारणों से अमान्य किये गए हैं उन्हें दोबारा लिया जाये व जांच कराई जाये। बीड़ी अस्पताल में बने कोविड सेंटर को बीएमसी में स्थानांतरित करने के आदेश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम एस सागर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल राजपूत, सहित अन्य चिकित्सकगण और अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व मंत्री कुसमारिया और बीडीए के उपाध्यक्ष डालचंद पटेल की भाजपा में वापसी

पूर्व मंत्री कुसमारिया और बीडीए के उपाध्यक्ष डालचंद पटेल  की भाजपा  में वापसी

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़) । बुन्देलखण्ड अंचल की एकमात्र सीट सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर दलबदल की शुरुआत हो चुकी है। आज पूर्व कृषि मंत्री  रामकृष्ण कुसमारिया और बीडीए के उपाध्यक्ष डालचंद पटेल की भाजपा में वापसी हो गई।बुन्देलखण्ड अंचल के ये दोनों नेता कांग्रेस में चले गए थे।
आज भोपाल में पार्टी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा , सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री गोविंदराजपूत,तुलसी सिलावट सहित अनेक नेताओं की  मौजूदगी में शामिल हुए। आज भोपाल में प्रदेशभर से अनेक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। 

 पढ़े: शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है


पढ़े : शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री

दरअसल भाजपा उपचुनावों में जातीय समीकरणों को मजबूत करने  कांग्रेस के नेताओ को पार्टी से जोड़ने में लगी है। सागर जिले की सुरखी सीट पर कुर्मी- पटेल  बाहुल्य सीट है।इसी के फेर में इन नेताओं की वापसी हुई है। 
पूर्व मंत्री  कुसमारिया  के कांग्रेस में शामिल होने के कारण बुन्देलखण्ड अंचल की कई सीटो पर भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा था। वही  डालचंद पटेल मंत्री गोपाल भार्गव के कट्टर समर्थक माने जाते है। पटेल सागर नगर निगम के पार्षद रहे है और कुशवाहा-पटेल समाज के नेतामाने जाते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 10 रक्षित निरीक्षकों/सूबेदारों के तबादले

MP: 10 रक्षित निरीक्षकों/सूबेदारों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश के 10 रक्षित निरीक्षकों और सूबेदारों के तबादला आदेश जारी किए है।
Share:

शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है

शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है 

लखनऊ । भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज शिवराज सिंह मन्त्रिमण्डल के  विस्तार को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अपनी सैद्धांतिक असहमति जताते हुए कहा कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय असंतुलन हैं। उनका साफ कहना है कि आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार से जातीय संतुलन गड़बड़ हो गया है। यूपी में लखनऊ में यह बयान देने के बाद उमा भारती अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में विशेष सीबीआई अदालत में पेश होने के लिए गई। 

पढ़े : शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री

शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री

@विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज।  एमपी में  शिवराज मन्त्रिमण्डल का काफी मशक्कत के बाद 100 दिन बाद पूरा  विस्तार हो गया। राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार )आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायको /पूर्व विधायको  को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसमे सबसे पहले  वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने शपथ ली। बुन्देलखण्ड अंचल से अब कुल चार मंत्री हो गए जिनमे भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत , बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल है। उधर सागर जिला बहुत  वजनदार माना जा रहा है। इस जिले से तीन मंत्री बने है। सागर जिले के राजनीतिक इतिहास में पहली दफा  तीन नेताओ की मन्त्रिमण्डल में स्थान मिला है।
बुन्देलखण्ड अंचल  के छह जिलो में सिर्फ दो सागर और पन्ना जिले को ही प्रतिनिधित्व मिला है। दमोह जिला ऐसा है जो इस पंचवर्षीय में दूसरी सरकार में  प्रतिनिधित्व  में वंचित रहा है। 

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को दूसरी दफा मंत्री बनने का मौका मिला है। सीएम शिवराज सिंह के सबसे करीबियों में से एक भूपेंद्र सिंह छह दफा चुनाव लड़े है। चार दफा जीते है। 
ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना से चुनाव से चुनाव जीते है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में पन्ना आता है। 

गोपाल भार्गव सबसे वरिष्ठ मंत्री
एमपी विधानसभा के  सबसे  सीनियर विधायक गोपाल भार्गव  तो है ही अव वरिष्ठ  मंत्री भी बन गए। भार्गव उमा भारती से लेकर शिवराज के  चौथे मन्त्रिमण्डल तक मे शामिल  है ।  भार्गव सागर जिले की गढाकोटा विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवी दफा चुनाव जीते है। 

उधर  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,थावर चन्द गहलोत,प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते और  सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुचे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कैबिनेट में 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है। जिनमें से 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री पद सौंपे गए हैं। 

कैबिनेट मंत्री –

  1. गोपाल भार्गव
  2. विजय शाह
  3. जगदीश देवड़ा
  4. बिसाहूलाल सिंह
  5. यशोधरा राजे सिंधिया
  6. भूपेंद्र सिंह
  7. एदलसिंह कंषाना
  8. बृजेंद्र प्रताप सिंह
  9. विश्वास सारंग
  10. इमरती देवी
  11. प्रभुराम चैधरी
  12. महेंद्र सिंह सिसौदिया
  13. प्रद्युम्न सिंह तोमर
  14. प्रेम सिंह पटेल
  15. ओमप्रकाश सकलेचा
  16. उषा ठाकुर
  17. अरविंद भदौरिया
  18. मोहन यादव
  19. हरदीप सिंह डंग
  20. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

राज्यमंत्री-

  1. भारत सिंह कुशवाहा
  2. इंदर सिंह परमार
  3. रामखेलावन पटेल
  4. राम किशोर कांवरे
  5. बृजजेंद्र सिंह यादव
  6. गिर्राज हण्डौतिया
  7. सुरेश धाकड़
  8. ओपीएस भदौरिया
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना संकटकाल में सेवादल के अभियान का 96 वां दिन



कोरोना संकटकाल  में  सेवादल  के अभियान का 96 वां दिन


सागर। शहर सेवादल लाचार,गरीब और छोटे-छोटे धंधे करने वालों को राशन सामग्री वितरण करके अपने अभियान को आगे बढाया। अभियान के 96 वें दिन पंतनगर और संतरविदास वार्ड के  12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया।आज शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के निर्देशानुसार  ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी के नेतृत्व में राशन वितरण का अभियान विधिवत् आगे बढा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: 9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत

राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये और अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों की महिलाओं को अवगत कराया।
कांग्रेस सेवादल के नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,पार्थ चाचोंदिया,आकाश नामदेव,अंकित यादव, शैलेन्द्र नामदेव, आर्यन,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर। 9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत

सागर।  9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत
सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 65 वर्षीय काकागंज वार्ड, 58 वर्षीय महिला चन्द्रशेखर वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 63 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष कटरा रमपुरा वार्ड, 27 वर्षीय पुरुष भाग्योदय कैम्पस सागर,  40 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 42 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड एवं 20 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।  आज 13 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर  386 हो चुकी है। 

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना*ल
डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना मध्यप्रदेश से कोरोना को खत्म करने के लिए एक से 15 जुलाई तक किल कोरोना सर्वे प्रारंभ किया गया है । जिसका शुभारंभ सागर में आज गुरु गोविंद सिंह वार्ड में कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी,  नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर ने किया ।  इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी डॉ भरत सिंह राजपूत डॉ रोशन मौजूद थे ।

पढ़े : MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले


पढ़े : MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले


पढ़े : MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18  पुलिस निरीक्षकों के तबादले*


किल कोरोना सर्वे के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त टीमों का परिचय लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वप्रथम सभी दल अपनी संपूर्ण सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करें।  उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण करते समय पूरी सावधानी बरतें एवं उन्होंने कहा कि किसी घर के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए और इसकी जानकारी परीक्षण के दिन ही सार्थक ऐप में दर्ज की जावे।  
उन्होंने कहा कि किल कोरोना सर्वे में 5 प्रकार की जांच कराई जा रही हैं।  सर्वप्रथम कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की दूसरी सर्दी, खांसी, बुखार तीसरी मलेरिया,  डेंगू, चिकनगुनिया चैथी गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण, पांचवा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम भी साथ में किया जा रहा है। 
 पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी  जी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस भी सहयोग करेगी  और  पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार  मानिटरिंग भी  करेगें ।  नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार  वार्ड में किल कोरोना अभियान  के शुभारंभ अवसर पर बताया कि नगर निगम की स्वच्छता टीम लगातार  सफाई  पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान भी चला रही है।  

सागर: विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी 13 और 15 साल की नाबालिगो की  शादियां*

महिला बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत ने बताया कि किल  कोरोना सर्वे में सागर  शहर से नगर निगम क्षेत्र में 48 कैंटोंमेंट क्षेत्र में 7 एवम उपनगरीय   क्षेत्र मकरोनिया में 18 टीमों का गठन किया गया है । जिसमें महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका स्वास्थ्य विभाग की एएनएम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टोटल 73 दलों का गठन कर सागर का स्वास्थ परीक्षण कराया जा रहा है।  

Share:

MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18  पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल  ने बालाघाट और मण्डला में दो साल ड्यूटी कर चुके 18 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा आज   23 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा आज 33 निरीक्षकों के भी तबादले हुए है। देखे पूरी सूची।

देखे : MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

देखे : MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल  ने 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा आज 33 निरीक्षकों के भी तबादले हुए है। देखे पूरी सूची :



*MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले*
Share:

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने डाक्टर्स डे पर जीवनदाताओं का किया सम्मान

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने डाक्टर्स डे पर जीवनदाताओं का किया सम्मान

सागर। 1जुलाई, "डाक्टर्स डे" पर रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज, सागर के सभागार में डीन, विभागाध्यक्षों, सीनियर व जूनियर डाक्टरों का सम्मान किया गया । 
इस अवसर पर डीन डॉ वर्मा, अधीक्षक डा पटेल, डा तल्हा साद, डा सुमित रावत, डा मनीष जैन, डा एस पी सिंह, डा शेलेन्द्र पटैल, डा धीरज शुक्ला, डा के डी साहू, डा रोमा मूलचंदानी, डा सुरेन्द्र माहोरे व अन्य डाक्टर्स को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर रो जेठा भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया, क्लब अध्यक्ष रो दिलीप कोरी ने स्वागत भाषण दिया।

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना

डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


 क्लब सचिव रो शरद कांत सोनी ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर बीएमसी परिसर में रो चंद्र भान चांदवानी, रो राजीव चौधरी, रो  सुधीर जैन, रो राजेश सिंघई, रो अभिनय जैन, रो डा आजाद जैन, रो रोहित जैन सहित अन्य रोटेरियन साथी उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर हुआ।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर में सात बजने के पहले ही थोक दुकाने बंद हो गई

सागर में सात बजने के पहले ही थोक दुकाने बंद हो गई

सागर । शासन प्रशासन के दवाब के बिना थोक व्यापारियों  द्वारा  पूर्व मे लिये गए निर्णय अनुसार आज बुधवार से सात बजने के पहले ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी गई । यह निर्णय बिना किसी बैठक के मात्र सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बना कर  लिया गया था ।  संवादों के माध्यम से यह  1 जुलाई से थोक किराना दाल चावल शक्कर आ टा मैंदा सूखे मेवे पान मसाला तेल एवं वनस्पति घी जनरल सामग्री सौंदर्य प्रसाधन डिस्पोजल सामग्री के थोक विक्रेता सायं 7 बजे से अपनी दुकानें बंद करने और इस निर्णय का ठीक समय पर पूर्णतः पालन भी कर लिया गया ।

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना

डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


सभी व्यापारियों का यह कहना था कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव करना सिर्फ शासन की जिम्मेदारी नहीं है अपितु हम सभी की भी नैतिक जिम्मेदारी है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी 13 और 15 साल की नाबालिगो की शादियां

सागर: विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी 13 और 15 साल की नाबालिगो की  शादियां


सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने सागर जिले में  13 और 15 साल की नाबालिग बच्चो की हो रही शादियों को रुकवाया । ईकाई को 
गढ़ाकोटा से सूचना मिली की एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 13 वर्ष है उसकी शादी की जा रही है । प्रभारी  ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ  थाना गढ़ाकोटा रवाना हुई।  थाना गढ़ाकोटा स्टाफ साथ लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे । उन लोगों को पहले से ही किसी ने खबर कर दी थी कि पुलिस आ रही है यह सोचकर वह सब लोग सारे घर की लाइट बंद कर एवं मंडप डाल दिया और सब लोग दरवाजे बंद कर सो गए जब हम वहां पहुंचे तो चारों तरफ अंधेरा था और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यहां कोई शादी हो रही है हमने दरवाजे के बाहर बैठी कुछ दो-तीन लोगों से बातचीत की और पूछा कि सब लोग कहां है तो कहने लगे सब सो गए हैं मैंने कहा यहां तो आज शादी है तो वह कहने लगे कि नहीं मैडम यहां कोई शादी नहीं हो रही है तब हमने उनसे बोला कि दरवाजे खोल दरवाजा खुलवा कर अंदर पहुंचे तो ढका हुआ था ।


पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना

डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


जैसी हमने हटाई तो वहां सारी तैयारी थी और सभी लोग सो रहे थे धीरे-धीरे बाहर आने लगे और जब हमने उनसे पूछा कि आप की बेटी की शादी है और आप सब ऐसा क्यों कर रहे हैं ।  वह कहने लगी कि मैडम हम लोग बाहर मजदूरी करते हैं और हमारी बेटी यहां अकेली रहती है इसलिए हमें शादी करनी है तब हमने उनसे बोला कि आपकी बेटी अभी बहुत छोटी है 13 वर्ष की और अभी उसका बाल विवाह आप नहीं कर सकते हैं। तब कहने लगे कि अगर मेरी बेटी भाग जाएगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। या मेरी बेटी को कुछ हो गया तो आप लोग जिम्मेदार होंगे तब हमने उन्हें समझाया कि अगर आपको कोई परेशानी है तो आप हमें बताएं हम जा कर के आप की बेटी को किसी आश्रम में रखवा देंगे।  जब 18 वर्ष की हो जाएगी तब आप इसे ले लेना और उसका विवाह कर देना भाई लोग कहने लगे कि नहीं मैडम हमें शादी कर लेने दो मैं बाहर रहता हूं ।मजदूरी करता हूं बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है पर जब हम उन्होंने बताया कि अगर आप विवाह करेंगे तो आप सब पर अपराध कायम होगा बाल विवाह अधिनियम के तहत अपराधी होंगे । दमोह से पथरिया से आई हुई थी रात को ही रास्ते से उन लोगों ने कहीं छुपा दिया और दिया कि बरात वापस हो गई है । जब हमने उनसे पूछा कहां है जब हमने पूछा तो पता चला कि उम्र 40 वर्ष और दो बच्चों का पिता है यह उसकी दूसरी शादी है तब हमने उस परिवार को समझाया कि आप अपनी बेटी के साथ बहुत गलत कर रहे हैं अभी 13 साल की है और वह 40 वर्ष का आप तो यह बहुत ही बड़ा प्राप्त कर रहे हैं बहुत मुश्किल से दादी पिताजी और रिश्तेदारों को हम समझा पाए और  बाल विवाह रोक पाए 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

दूसरी शादी रुकी

इसी तरह दूसरी खबर थाना बहरोल के गांव से आई थी जहां भी एक नाबालिग होने जा रहा था। और हम 1:00 बजे वहां पहुंचे जहां दूसरा विवाह होने जा रहा था हमने वहां भी जाकर देखा तो बरात विदिशा जिले से आई थी और पढ़ने वाली थी हमने सभी को समझाया तो सभी लड़ने को तैयार हो गए ।और हम से बात करने लगे जब हमने उन्हें समझाया वह थोड़ी सी पुलिस वाला रवैया अपनाया। बड़ी मुश्किल से बरात पक्ष एवं विपक्ष वधू पक्ष माने और बाकी दूसरा बाल विवाह की जहां एक और नाबालिग की सूचना मिली जिसका बाल विवाह कर्रापुर में होने जा रहा था । हम रात्रि 4:00 बजे कर्रापुर पहुंचे जहां लगभग शादी शादी हो चुकी थी और भावर पढ़ रही थी हम वहां पहुंचे तो सभी लोग कहने लगे कि अब तो शादी हो गई है तब हमने कहा कि यह शादी नहीं मानी जाती है क्योंकि बच्चे अभी नाबालिक है तब वह सब लोग कहने लगे कि मैडम आधे से ज्यादा शादी हो चुकी है अब कैसे शादी बंद करें तब हम लोगों ने बताया कि अगर आप लोग नहीं मानेंगे तो आप सब पर अपराध कायम होगा यहां बारात जबलपुर से आई थी तब हमने विपक्ष को समझाया बताया कि लड़की 15 वर्ष की है ।और इसके साथ आपका विवाह कानूनन अपराध है लोग मान गए और बरात वापस लेकर चले गए ।  पूरी रात में बाल विवाह रोके टीम में शामिल ज्योति तिवारी सतीश तिवारी ,पीसी धाकड़ चाइल्डलाइन टीम से सोनम रजक योगेश राठौर एवं सभी थानों का स्टाफ शामिल रहा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश के 33 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है।
Share:

MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश के 33 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जजारी किये है। 
Share:

डॉक्टर डे “की थीम LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 “ के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना : डॉ. राजेन्द्र चउदा

" डॉक्टर डे "की थीम 
LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना : डॉ. राजेन्द्र चउदा

सागर। आज डॉक्टर्स डे है। इस दफा  डॉक्टर्स डे की थीम है कि  वैश्विक बीमारी कोविड 19 के प्रति लोगो को जागरूक कर  मृत्युदर को कम करना है।  इससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में डॉ राजेन्द्र ने बताया है ।  इनको लेकर कुछ सतर्कता जरूरी है।

★अगर आँकड़ो को देखा जाए तो लगभग 80% मरीज़ खुद ही बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं , शेष 20% मरीज़ों को ही भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है , और इनमे से मात्र 2-5% (2.3%) लोगों का निधन होता है।

★अगर मरीज़ों को अन्य कोई रोग जैसे मोटापा , डॉयबिटीज , बी.पी., हार्ट अथवा श्वांस की कोई बीमारी है तो बीमारी से होने वाली मृत्यु की सम्भावना काफ़ी बढ़ जाती है.., डॉयबिटीज एवं हार्ट की बीमारी होने पर मरीज़ों में मृत्यु की सम्भावना 2.3% से बढ़कर क्रमशः 7.3% एवं 10% हो जाती है |

★डॉयबिटीज के मरीज़ों में प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण कोरोना वायरस तेज गति से फैलता है एवं बीमारी से होने वाले complications भी ज़्यादा होते हैं...अतः मरीज़ की डॉयबिटीज शीघ्र  नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता  होती है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


★कोरोना वायरस से वैसे तो मुख्यतः फेफड़े संक्रमित होते हैं , जिससे सर्दी , खाँसी , बुख़ार , निमोनिया आदि के साथ ही मरीज़ को साँस लेने में परेशानी होती है , तथा खून में उसका O2 saturation कम होने लगता है ..रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना मरीज़ों में हार्ट अटैक एवं हार्ट फ़ेल्यर की सम्भावना सामान्य मरीज़ों की तुलना में ज़्यादा होती है ..साथ ही वायरस के संक्रमण से हार्ट की मांसपेशियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है (Myocarditis), जिससे हार्ट फैल जाता है जिससे हार्ट की कार्यक्षमता / खून पम्प करने की क्षमता में कमी हो जाती है ..जिसे Echo की जाँच से परखा जा सकता है ..यह अवस्था खून में Troponin एवं CRP की जाँच कराने से भी  पता चल जाती है।
★COVID के मरीज़ों में शरीर में खून का थक्का बनने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है ..इस कारण फेफड़ों एवं शरीर की नसों में थक्का बनता है...फेफड़ों में थक्का बनना (Pulmonary Embolism) एक मेडिकल इमर्जेन्सी होती है ,जिसका इलाज समय पर ना मिले तो मरीज़ की मौत हो सकती है ..D-Dimer test कराने से इस स्थिति का पता लग जाता है।
★HIV , Polio , Rabies , Measles वायरस की तरह COVID -19 का असर भी ब्रेन और ब्रेन की नसों पर हो सकता है ।

★COVID के मरीज़ों को सेप्टिक भी हो सकता है।

★यानि की शरीर के सभी अंग जैसे फेफड़ों , हार्ट , गुर्दे , एवं ब्रेन बीमारी से प्रभावित हो सकते हैं ..आवश्यकता है इसकी जानकारी सभी को देना जिससे लोग संभल के रहें ।

आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ.
★डॉ. राजेन्द्र चउदा..MD
सीनियर मेडिसिन विशेषज्ञ..सागर
•ब्लड प्रेशर • हृदय रोग • डॉयबिटीज
•थॉयरायड •ईकोकार्डियोग्राफ़ी

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive