तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि फरयादी रामसिंह ने दिनांक 09.06.2018 को देहाती नालिसी दर्ज कराकर बताया कि दिनांक 08.06.2018 को समय 8:00 बजे से 9:30 बजे रात के बीच उसके भाई अवधेश की टौरिया सज्‍जनपुर के बीच कच्‍ची रास्‍ता में कोई अज्ञात व्‍यक्ति ने कट्टा से गोली मारकर हत्‍या कर दी देहाती नालिसी के आधार पर अपराध क्रमांक 174/2018 अंतर्गत धारा 302 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान उक्‍त आरोपीगणों महेन्‍द्र कुशवाहा, काशीराम कुशवाहा एवं भगवानदास उर्फ बाबा कुशवाहा के नाम घटना में पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर एवं संपूर्ण विवेचना उपरांत माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश, श्री एम.डी. रजक, जतारा न्‍यायालय में पेश किया गया। माननीय न्‍यायालय ने संपूर्ण विचारण पश्‍चात् आरोपीगण महेन्‍द्र कुमार पिता राजू कुशवाहा निवासी कचनेव जिला झांसी एवं काशीराम पिता भगवानदास कुशवाहा निवासी ग्राम हनौता थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया एवं भगवानदास उर्फ बाबा कुशवाहा निवासी हनौता थाना पलेरा को बरी किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से श्री प्रकाश चंद्र जैन, अपर लोक अभियोजक, जतारा द्वारा पैरवी की गई।
Share:

देह कंचन है इसे श्रम का नगीना चाहिये : निर्मलचंद ★ साहित्यकारों की ऑन लाईन संगोष्ठी

देह कंचन है इसे श्रम का नगीना चाहिये : निर्मलचंद 
★ साहित्यकारों की ऑन लाईन संगोष्ठी

सागर । समाज में सकारात्मक ऊर्जा संचार हेतु बुंदेलखंड हि. सा. सं. वि. मं के द्वारा मणीकांत चौबे के संयोजन में विगत 27वर्षों से निरंतर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, संचालक डा नलिन जैन ने कोविड के दौरान आन लाईन संगोष्ठी लगतार चलायी है जिसमें मध्यप्रदेश,कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, यू.पी. के साहित्यकार काव्यपाठ हेतु उपस्थित रहते हैं। आज 1360वी संगोष्ठी के शुभारंभ में श्री पूरन सिंह राजपूत जी ने भक्ति भाव से माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। उपरांत मुख्य अतिथि निर्मल चंद्र जी निर्मल ने काव्य रूप में विचार प्रस्तुत करते हुए कहा - देह कंचन है ,इसे श्रम का नगीना चाहिए ।हर लम्हे को जिंदगी की तरह जीना चाहिए ।दूसरों का आसरा बहता हुआ पानी है,दोस्त, मंजिलें पाने को खुद का पसीना चाहिए ।हिंदु व मुसलमान है अखबार की तरह, रीति रिवाज चल रहे पतवार की तरह।संसार के सब दृश्य लिपटी सी रील है,काटा समय को हमने भी रफ्तार की तरह।संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया ने बसंत पर , काव्य रूप में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि -- मधुमासी संदर्भ हुये सब,कली देख, अलि का गुंजन है।सांसोंमें महुआ उतर गया, टेसू का अनुरागी मन है।वाचाल हुईँ चितवन प्रिय की,संयम के धागे टूट गये।।
संस्था के संयोजक मणीकांत चौबे बेलिहाज ने अपने उद्बोधन में कहा -- साहित्य कारो की रचनात्मक प्रस्तुतियां लोगों को आनंदित व उत्साहित करतीं हैं । कोरोना त्रासदी में वांछित सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आन लाईन संगोष्ठी प्रारंभ की गयी थी ।त्रासदी विरूद्ध जंग जारी है, प्रभाव शिथिल हो रहा है तथापि त्रासदी यथावत है, सावधानियों हेतु सजगता की चेतावनी अभी भी दी जा रही है ऐसी विषम स्थिति में जब आम-जन के मनोबल क्षीण हो रहें हैं, साहित्यकारों की प्रेरणा दायी रचनाएँ ही; लोगों को आनंदित करके, उनके अन्तर्निहित भय को शिथिल करके; उन्हें कोरोना से जूझने का हौसला भी देने में सक्षम हैं ।काव्य पाठ में उन्होंने कहा कि-- गर दुनिया में भगवान कहीं है, तो केवल अपने भारत देश में।कृपा उनकी मिलतीं रहतीहरदम, सबको हरबार हर परिवेश मे।सभी विडम्बनाओं में रहते हैं, विकट विषमताओं को सहते हैं ।मालूम है कोई समाधान नहीं, पर शांत हैं हरपल के आवेश में। संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक चित्रकला संयोजन से आन लाईन संगोष्ठी को जीवंत कर दिया । 
संगोष्ठी में काव्यपाठ हेतु आमंत्रित साहित्य मनीषी गण ,सूरत गुजरात से डाॅ चंचला दवे, बैंगलुरु कर्नाटक से डाॅ अनिता एस कर्पूर, रीवा से डा बारेलाल जैन ,टीकमगढ़ से एच पी सिंह व श्रीमती संध्या साहू , दमोह से डाॅ रघुनंदन चिले,पवई पन्ना से रघुवीर तिवारी,पृथ्वीपुर से वीरेंद्र त्रिपाठी,निवाडी से रामनिवास तिवारी, बिजावर से हीरालाल विश्वकर्मा, , बडा मलहरा से डाॅ देवदत्त द्विवेदी, खुरई से शैलेश दुबे सर दर्द , सागर से पूरन सिंह राजपूत, , डॉ वर्षा सिंह,डॉ सीता राम श्रीवास्तव भावुक,शिखर चंद शिखर,देवकीनन्दन रावत, ने अपने अपने अंदाज में, सुन्दर रचनाओं की प्रस्तुति दी। श्रोताओं के रूप में विभिन्न साहित्य मनीषियों व नगर तथा नगर के बाहर के भीविद्वज्जनों की गरिमामयी उपस्थिति से गोष्ठी का स्वरूप आनंदमयी रहा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उपस्थित साहित्यमनीषी गण डा सुरेश आचार्य,शुक देव प्रसाद तिवारी , के के सिलाकारी,डॉ लक्ष्मी पांडेय , मुन्ना लाल मिश्र, ,डॉ सरोज गुप्ता, डाॅ प्रेमलता नीलम, डॉ करूणा ठाकुर, श्रीमती पुष्पा चिले, अमित मणीकांत चौबे, डॉ शरद सिंह ,डाॅ राजेन्द्र मलैया,श्रीमती रागिनी सिंह,अनिल जैन विनर , कल्याण दास साहू पोषक, मणिदेव ठाकुर,रामलाल द्विवेदी , प्रशांत दीक्षित, प्रतीक द्विवेदी,श्रीमती विमला तिवारी सिराज सागरी, मुकेश तिवारी , अबरार अहमद उमाकांत मिश्र अध्यक्ष श्यामलम परिवार, तितलागढ उडीसा से ईश्वर चंद जैन, कपिल बैसाखिया, राजेन्द्र दुबे कलाकार, शरद् जैन गुड्डू ,कृष्ण कांत बख्शी , डॉ योगेश दत्त तिवारी, आन लाईन उपस्थित रहकर कवियों का उत्साह वर्धन करते रहे । डॉ नलिन जैन ने संगोष्ठी का कुशल संचालन व राधाकृष्ण व्यास ने समस्त सम्माननीय जनों के प्रति आभार व्यक्त किया

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: एक महीने से नही हुई कार्यवाई मारपीट के आरोपियों पर, आदिवासी ने लगाई गुहार आईजी-एसपी के पास


सागर: एक महीने से नही हुई कार्यवाई मारपीट के आरोपियों पर, आदिवासी ने लगाई गुहार आईजी-एसपी के पास


साग़र । सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक आदिवासी  के साथ  गांव की जमीन की सरकारी सेर की नपाई के दौरान  आठ दस लोगो ने मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई। लेकिन घटना के एक महीने हो रहे है आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नही हुई। पीड़ित ने आईजी और एसपी को आवेदन देकर  आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है। उस पर राजीनामा के लिए दवाव बनाया जा रहा है। 
शिकायत के मूताबिक  आरोपी भगवानदास पटैल एवं अन्य निवासी पटनाबुजुर्ग द्वारा  9 जनवरी 21 को  आदिवासी शिव गौड़ के साथ मारपीट कर  जातिगत रूप से अपमानित किया गया था । जिसकी रिपोर्ट  थाना रहली में दर्ज की गई थी। शिव की  रिपोर्ट पर थाना रहली पुलिस द्वारा आरोपी भगवानदास , भरत कुर्मी, चंदू कुर्मी,खेम चन्द, विनीत जगमोहन और रविन्द्र लोधी,अन्य के खिलाफ  थारा :47, 148, 294, 323, 506 भा.द.वि. तथा 3(1)(द),
3(1)(ध), 3(1)(va) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के
अंतर्गत दर्ज किया गया । इस मामले में पीड़ित के .डी.ओ.पी.रहली, जिला
सागर के समक्ष बयान भी दे दिये जा चुके है  और अपना जाति प्रमाण पत्र भी जमा कर दिया है। लेकिन अभी तक आरोपीई खुलेआम घूम रहे है। 
शिव गौड़ के अनुसार  आरोपीगण की गिरफ्तारी न होने से आरोपीगण के हौसले बुलंद हैं। आरोपीगण तथा उनके
रिश्तेदार बार-बार मुझसे संपर्क कर मुझ पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। आरोपी भगवानदास पटैल के रिश्तेदार बाबू कुर्मी निवासी पटनाबुजुर्ग, थाना रहली ने आरोपी भगवानदास पटैल के पटनाबुजुर्ग बस स्टेण्ड स्थित आफिस के पास मुझे बुलाकर राजीनामा की बात भी कही। इस घटना की भी  लिखित रिपोर्ट एस.डी.ओ.पी. रहली समक्ष की ।परंतु उसके बावजूद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुझे ऐसी आशंका
है कि आरोपीगण या उनके रिश्तेदार मेरे द्वारा राजीनामा न करने पर मेरे साथ कोई गंभीर वारदात घटित कर सकते हैं। शिव गौड़ ने 5 फरवरी  को आईजी और एसपी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। 

Share:

सागर: कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन,किसान बिल के खिलाफ

सागर: कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर  किया प्रदर्शन,किसान बिल के
खिलाफ

सागर।  किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा झांसी बस स्टैंड के पास राजमार्ग की सड़क पर बैठकर रास्ता रोका।  किसानों के समर्थन में चक्का जाम का आयोजन किया। 
कांग्रेसजनों ने अपने इस प्रदर्शन के द्वारा कबूलापुल शनी मंदिर से लेकर बस स्टैंड और झांसी रोड के राजमार्ग को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भी पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शन और रास्ता खोलने को लेकर पुलिस द्वारा कई बार दबाव बनाने की कोशिश की जिसके चलते कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच बार-बार नोकझोंक और तीखी झड़प चलती रही ।
 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने किसान कानूनों को लेकर कहा कि भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना बनकर अन्नदाता किसानों के हितों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी प्रायोजित कतिपय मीडिया संस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों और काले कृषि कानूनों को लेकर देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। 
 विरोध प्रदर्शन एवं सड़क सत्याग्रह में  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे गुरजीत सिंह अहलूवालिया  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक अतुल नेमा देवेंद्र तोमर गुरमीत सिंह इल्ले आनंद तोमर शरद पुरोहित महेश जाटव सुरेंद्र चौबे चक्रेश सिंघाई सीमा चौधरी सिंटू कटारे  गोवर्धन रैकवार पप्पू गुप्ता शौकत अली शैलेंद्र तोमर भैयन पटेल अवधेश तोमर कुंदन जाट आनंद हेला हनीफ ठेकेदार महेश अहिरवार अनुराग जोसफ बिल्ली रजक जमीर गब्बर पठान सन्ना भाई जान ऋषभ जैन अजय अहिरवार आदिल रायन शुभम उपाध्याय जाहिद ठेकेदार लीलाधर सूर्यवंशी रशीद राइन गंगाराम मेंबर  ताहिर खान मिथुन घारू साजिद राइन अभिषेक उपाध्याय सुनील पावा इरफान कुरैशी अरशद कुरैशी दिनेश वाल्मीकि दुर्गम अहिरवार राजेश करीला हरिश्चंद्र सोमवार वसीम खान बंटी कोरी रूपेश जड़िया वहीद सौदागर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम को अपना समर्थन दिया और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

                         
Share:

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारियो का संभागीय प्रशिक्षण सम्पन्न

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारियो का संभागीय प्रशिक्षण सम्पन्न

भोपाल।  लोक अभियोजन म.प्र. भोपाल के तत्‍वाधान में भोपाल संभाग के मीडिया प्रभारियो एवं सहायक मीडिया प्रभारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन संयुक्‍त संचालक श्री एल.एस. कदम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्‍यक्षता श्री के.के. सक्‍सेना उप संचालक अभियोजन के द्वारा की गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन उपरांत जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज त्रिपाठी जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग द्वारा किया गया। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्‍ठ पत्रकार श्री रामप्रकाश त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओ से अपने पत्रकारिता के अनुभव एवं ज्ञान को साझा किया तथा मीडिया के संबंध में अनेक महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओ पर चर्चा की। वरिष्‍ठ पत्रकार श्री आशुतोष ने प्रशिक्षण के दौरान मीडिया से समन्‍वय बनाने में आने वाली समस्‍याओ पर अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम में जिला भोपाल अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री टी.पी. गौतम , सहायक संचालक श्री अमित शुक्‍ला, एडीपीओ सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला, श्री अमित मारन, श्रीमती विनिता विदुआ, जिला रायसेन से एडीपीओ श्रीमती शारदा शाक्‍य एवं श्रीमती नेहा दुबे, जिला राजबढ से श्री आशीष दुबे एवं श्री मनोज मिंज,  जिला सीहोर से केदार कौरव एवं श्री रामवीर सिंह , जिला विदिशा से श्रीमती गार्गी झा एवं श्रीमती सपना दुबे , एडीपीओ श्री आशीष त्‍यागी, श्री नवीन श्रीवास्‍तव एवं साथ ही मीडिया पत्रकार बंधु उपस्थिति रहे।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

NSUI का प्रदर्शन, रसोई गैस सिलेण्डरो पर लिखा...किसने महंगा किया सिलेंडर ?

NSUI का प्रदर्शन, रसोई गैस सिलेण्डर पर लिखा...किसने महंगा किया सिलेंडर ?

सागर .। केंद्र की भाजपा सरकार में रसोई गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि को लेकर एन.एस.यू.आई सागर विस.अध्यक्ष संदीप चौधरी के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया। जहांएन.एस.यू. आई के आंदोलन का समर्थन करते हुए महिलाओं एवं युवाओं ने अपने घरों से ही गैस सिलेंडरों पर लेख कर रसोई गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। एन.एस.यू.आई के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में लगातार रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार का जनविरोधी चेहरा इस बात से उजागर होता है कि केंद्र सरकार युवा नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की बजाय पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से अबरार सौदागर, राहुल जैन, सतीश कुमार, रोहित वर्मा, नावेद खान,राजा खान, सुनील कुमार, धीरज खरे, समीर मकरानी, गोपाल तिवारी, अफजल खान,श्रीमती रजनी अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, राहुल कुशवाहा, नंदू पटेल आदि शामिल हुए।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अजीविका मिशन कर रहा है सेतु का कार्य : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अजीविका मिशन कर रहा है सेतु का कार्य : मंत्री  भूपेन्द्र सिंह
★ चार करोड़ से अधिक की राशि का वितरण बैंक लिंकेज के माध्यम से किया गया लाभान्वित

सागर ।  महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए एक अजीविका मिशन सेतु का कार्य कर रही है। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को खुरई विकासखंड में स्व-सहायता समूह एवं स्ट्रीट वेंडर को बैंक लिंकेज के माध्यम से चार करोड़ की राशि के माध्यम से वितरित करते हुए व्यक्त किए ।
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके तहत मध्यप्रदेश शासन आंगनवाड़ी में वितरित होने वाले पोषण आहार को प्रशासन के माध्यम से वितरण कराने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार समूह के माध्यम से ही ग्रामों में बिजली रीडिंग का कार्य समूह की महिलाएं सशक्त बनेगी। उन्होंने कहा कि सागर जिले में शासकीय राशन की दुकान महिलाएं द्वारा संचालित की जा रही है इसकी संख्या बढ़ाने बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा कि फसलों के उपार्जन केंद्रों को ही महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित करने की योजना तैयार की गई है उन्होंने कहा कि अभी तक समूह की महिलाएं गढ़वी 

उन्होंने जिले के केसली विकासखंड महिलाओं द्वारा संचालित देव श्री दूध संयंत्र प्लांट का प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार के प्लांट खुरई विकासखंड की खुरई मालथौन एवं बांदरी में प्रारंभ किए जाएंगे और इसमें 900 से अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि केसली की दूध प्लांट में अभी 4000 महिलाएं लाभान्वित  हो रही हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी बहनें माताएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बने इसके लिए अजीविका मिशन सही तरीके से सेतु का कार्य  कर रहा है।

स्वसहायता समूह एवं स्ट्रीट वेंडरों को 4 करोड़ 7 लाख से अधिक की राशि वितरित 

आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड खुरई में यूनियन बैंक के तत्वाधान में आयोजित बैंक लिंकेज एवं स्व-सहायता समूह को राशि वितरण कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने 4 करोड़ 7 लाख से अधिक की राशि के चेक वितरित किए।
मंत्री श्री ठाकुर ने आजीविका मिशन के तहत यूनियन बैंक ,मध्य भारत ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,  बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वयं सहायता समूह एवं स्ट्रीट वेंडरों को 4 करोड़ 7 लाख की राशि वितरित की गई।
आजीविका मिषन के जिला परियोजना अधिकारी हरीश दुबे ने बताया कि 270 स्ट्रीट वेंडरों को 27 लाख की राशि, 73 स्व सहायता समूह को  1 करोड़ 69 लाख रुपए की राशि ,एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा खुरई एवं मालथौन में दूध संयंत्र इकाई स्थापित करने के लिए रूपये 60 लाख की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार यूनियन बैंक द्वारा जिले की 11 शाखाओं के द्वारा एक करोड़ 51 लाख रुपए की राशि से हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।
श्री दुबे ने बताया कि खुरई एवं मालथौन में लगने वाले दूध डेयरी संयंत्र में 42 ग्रामों  के 930 परिवारों को इससे जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, यूनियन बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ग्वालियर श्री  उपेंद्र कुमार पाल, लीड बैंक मैनेजर श्री दीपेंद्र यादव, खुरई के सीईओ श्री संग्राम सिंह, मालथौन के सी ई ओ श्री हेमेंद्र गोयल सहित अधिकारी एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं स्ट्रीट वेंडर के हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनूप तिवारी ने किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित हों, वन विभाग के रक्षक को मिलेगा शहीद के समकक्ष दर्जा : :मुख्यमंत्री

ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित हों, वन विभाग के रक्षक को मिलेगा शहीद के समकक्ष दर्जा : :मुख्यमंत्री 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  ने देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर अपराधी तत्वों द्वारा हमले की घटना को बेहद दु:खद बताया है। आज सुबह आपात बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुई हमले की घटनाओं पर चर्चा कर उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दायित्व में संलग्न वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए । प्रदेश में सभी तरह के माफिया पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि देवास में हमले में मृत वनरक्षक को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जाएगा। परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएँ भी दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, एडीजी इन्टेलीजेंस श्री आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय श्री मकरंद देऊस्कर और सचिव मुख्यमंत्री श्री एम. सेलवेंद्रन उपस्थित थे।
 
Share:

सागर पुलिस के आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को मिलेगा "जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक

सागर पुलिस के आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को  मिलेगा "जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक"


सागर। सागर जिले के मोतीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक गौरीशंकर व्यास को जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर एक मकान में लगी आग में फंसे लोगों को बचाया था। 

जानकारी के मूताबिक थाना मोतीनगर में पदस्थ आर. 574 गौरीशंकर व्यास थाना मोबाईल में चालक डियुटी पर गस्त में थे। थाना मोबाइल में रात्रि गस्त के दौरान थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत खुरई रोड स्थित सुभाष नगर में एक मकान में से धुआ निकलता दिखाई देने पर थाना
मोबाइल रोक कर देखा जो कुछ लोगो के चीखने की आवाज आ रही थी। जो
मकान में आग लगी हुई थी। अंदर फंसे लोग बचाने के लिये आवाज लगा रहे थे। तो आर. चालक 574 गौरीशंकर व्यास द्वारा मकान की दूसरी मंजिल पर फंसे लोगो को जाकर देखा जो कुछ लोग आग से झुलस गये थे। जिन्हे आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास देवारा अपनी जान की परवाह न करते हुए  अदम्य साहस दिखा कर 1. जयहिंद पिता कैलाश लोधी उम-30 वर्ष 02. आरती पत्नि जहहिंद लोधी उम- 25 वर्ष 03, जानवी पिता जयहिंद लोधी उम- 07 माह को निकाल कर उनके प्राणों की रक्षा की एवं अविलंब उनको इलाज हेतू जिला अस्पताल सागर भेजा गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उक्त घटना क्रम में आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास द्वारा अपने प्राणों चिंता न करते हये अदम्य साहस व कार्य के प्रति निष्ठा दिखाकर एक बच्ची, एक पुरुष, एक महिला की जान बचायी। गृह विभाग भारत सरकार द्वारा आरक्षक चालक गौरीशंकर व्यास को जीवन रक्षक राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित सागर जिला पुलिस बल ने गौरी शंकर  व्यास को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जिला अस्पताल का डॉक्टर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, साग़र लोकायुक्त पुलिस ने, ऑपरेशन करने के एवज में मांगी रिश्वत

जिला अस्पताल का डॉक्टर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, साग़र लोकायुक्त पुलिस ने, ऑपरेशन करने के एवज में  मांगी रिश्वत

पन्ना । लोकायुक्त पुलिस सागर ने  पन्ना में जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर डॉक्टर ने एक फरियादी से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त सागर से की थी और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त सागर की टीम ने डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।पन्ना के जिला अस्पताल में पदस्थ  सर्जन  डॉ गुलाब तिवारी ने पाइल्स का ऑपरेशन करने के एवज में मुकेश कुशवाहा नाम के मरीज से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


फरियादी मुकेश कुमार निवासी उज्जैन लगभग 15 दिन से पाइल्स की बीमारी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टर गुलाब तिवारी ही उसका इलाज कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मरीज मुकेश के पास आयुष्मान योजना का कार्ड भी है । लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर गुलाब तिवारी उसे बार-बार परेशान कर रहे थे। बाद में ऑपरेशन के एवज में मरीज मुकेश कुमार से पांच हजार रुपए की मांग की गई और सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी मुकेश ने डॉक्टर गुलाब तिवारी की ओर से ऑपरेशन के एवज में 4 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सागर लोकायुक्त से की । लोकायुक्त की टीम ने आज  डॉक्टर को उनके आवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । रिश्वत की रकम डॉक्टर की टेबिल से बरामद की गई है। 
DSP राजेश खेड़े ने बताया कि  डाक्टर 
गुलाब तिवारी को चार हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।  फरियादी मुकेश कुशवाहा ने इसकी शिकायत की थी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साव: बाबूरावजी पिम्पलापुरे ने शिक्षा के क्षेत्र में भगीरथी प्रयास किये: रोहण


साव: बाबूरावजी  पिम्पलापुरे ने शिक्षा  के क्षेत्र में भगीरथी प्रयास किये: रोहण

सागर। सी.आर. माडल बहु उ मा शाला में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व विद्या प्रसारणी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रद्धेय बाबूरावजी पिंपलापुरे की पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित कर षाला परिवार द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बी.डी चैरसिया एवं अध्यक्षता शाला के प्राचार्य एस के रोहण ने की।कार्यक्रम का शुभांरभ माॅ सरस्वती एवं बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन आर के सेन ने किया। इस अवसर पर बोलते हुये रोहण ने कहा कि उनका शिक्षा  से गहरा लगाव था ।उन्होने षिक्षा के क्षेत्र में भागीरथी प्रयास किये । जिसके परिणाम नगर के सी.आर. माडल एवं बी आर मेमोरियल इंग्लिश  मीडियम स्कूल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

इस अवसर पर डाॅ अरूण सोनी, एस एम औदिच्य एन पी सकवार ,यू के नागार्च ,खेमचंद अहिरवार ,रविन्द्र तिवारी ,योगेश घोषी ,अमित श्रीवास ,गजराज सिह महेश पटेल सौरभ सेन आदि ने अपनी अपनी श्रंद्धाजलिअर्पितकी।कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन रविन्द्र तिवारी ने माना।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकमगढ़ के पलेरा कन्या स्कूल के सहायक ग्रेड-2 निलंबित

टीकमगढ़ के पलेरा कन्या स्कूल के सहायक ग्रेड-2 निलंबित

साग़र। लोक  शिक्षण सागर संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री प्राचीष जैन ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय उमावि कन्या, पलेरा के सहायक ग्रेड-2 श्री भगवत अहिरवार को छटवें वेतनमान का एरियर्स के भुगतान के एवज में 1000 रूपये की रिष्वत लेने और पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही, वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा अधिनियम के तहत की गई है।
निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी जतारा, जिला टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाअ भत्ते की पात्रता रहेगी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: प्रधान आरक्षक ने थाने में आत्महत्या की ,सर्विस राईफल से मारी गोली

MP: प्रधान आरक्षक ने थाने में आत्महत्या की ,सर्विस राईफल से मारी गोली


झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के काकनवानी पुलिस थाने में तैनात 50 वर्षीय एक प्रधान आरक्षक ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर काकनवानी थाना में सुबह करीब सवा सात बजे हुई। जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक ने थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश भंवर ने बताया कि प्रधान आरक्षक सैफुद्दीन कुरैशी ने काकनवानी पुलिस थाने में शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह बडनगर का रहने वाला था और इस थाने में मालखाना का प्रभारी था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शिकारियों ने वनरक्षक की गोली मारकर की हत्या,बीट पर भ्रमण के दौरान

शिकारियों ने वनरक्षक की  गोली मारकर की हत्या,बीट पर भ्रमण के दौरान

देवास । देवास जिले के पुंजापुरा वन क्षेत्र के बीट गार्ड की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गार्ड मदनलाल वर्मा पुंजापुरा वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 532 में छोटी तलाई के पास खून से लथपथ शव देर रात मिला है। साथी कर्मचारियों के अनुसार  वन रक्षक कल दिन में 11 बजे अपनी बीट में भ्रमण करने गया था। देर शाम नही लौटने पर रेंजर व पुलिस ने सर्चिंग के दौरान शव बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि जंगल मे कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर वनरक्षक ने उन्हें ललकारा था , उसके बाद आरोपियों ने देशी कट्टे से उनपर फायर कर दिया , जिससे उनकी मौत हो गई । इस मामले में थाना उदयनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया गया हैं । शुरुआती तौर पर इस मामले में शिकारियों या लकड़ी माफियाओं के शामिल होने की संभावना है । पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये तीन टीम बनाई हैं । उधर इस मामले में वन मंडल अधिकारी देवास पी एन मिश्रा ने  कहा  है कि वन मंडल देवास के परिक्षेत्र पुंजापुरा की बीट रतनपुर के बीट गार्ड  मदन लाल वर्मा वनरक्षक उम्र 58 वर्ष लगभग की संदेहास्पद परिस्थितियों में दिनांक 4 एवं 5 फरवरी की मध्यरात्रि को डेड बॉडी पाई गई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई उदय नगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रही है ।मृतक कर्मचारी को शहीद का दर्जा दिलाए जाने केप्रयास किये जा रहे  है। पोस्टमॉर्टेम पश्चात मृतक का अंतिम संस्कार सम्पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ वन अधिकारियों / कर्मचारीयों की उपस्थिति में उनके गृह नगर उज्जैन के रामघाट  में दोपहर पश्चात होगा । स्वर्गीय कर्मचारी को शासन के समस्त देय, विशेष अनुदान 10 लाख  व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है।

घटना के पूर्व का वीडियो भी वायरल

बीटगार्ड मदनलाल वर्मा मोटरसाइकिल से कुछ लोगो का पीछा करते मोबाइल चालू होने से कुछ सवाद जैसे कुछ लोगो को चिल्ला कर रोकने लगा। सवाद में बंदूक दिखाने पर उसने गोली चलाने का कहा वही गोली चलने की आवाज के साथ वर्मा नीचे गरते है.। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और उनकी पत्नी की हत्या

ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में रहने वाले 70 वर्षीय कारोबारी नगेंद्र नाथ और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ मृत पाए गए. ये दोनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चचेरे भाई और भाभी थे ।
इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे।

अल्फा टू सेक्टर में रहने वाले नरेंद्र नाथ 72 और उनकी पत्नी सुमन नाथ 64 समाज सेवक थे। सुमन नाथ निशुल्क योग प्रशिक्षण देती थीं, वही नरेंद्र नाथ असहाय लोगों की अक्सर मदद करते थे। शुक्रवार सुबह डब्ल्यूएचओ सोसायटी में रहने वाले दंपती के पुत्र और सरिता विहार में रहने वाली बेटी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इसके चलते परिजन अल्फा टू स्थित दंपती के मकान में पहुंच गए यहां पर जैसे ही वे मकान में दाखिल हुए उन्हें पूरी वारदात की जानकारी हो गई। मृतक के बेटे रोहित ने जानकारी दी है कि मृतक नरेंद्र नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई थे।

बदमाशों ने पी शराब, उड़ाई दावत

महिला सुमन नाथ का शव कमरे में मिला। वहीं नरेंद्र नाथ का काफी देर तक कोई अता पता नहीं चला। इसके चलते परिजनों और पुलिस ने उन्हें घर और सेक्टर में ढूंढना शुरू किया। काफी देर के बाद नरेंद्र नाथ का शव बेसमेंट में स्थित एक स्टोर में मिला। नरेंद्र नाथ के मुंह पर टेप लगी थी और पीछे हाथ बंधे हुए थे। उनके शरीर पर चोटों के निशान बताए गए हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। बेसमेंट में ही मेज पर कीमती शराब की बोतल और लगभग 6 गिलास रखे थे। इसके अलावा खाने-पीने का सामान भी रखा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात से पूर्व और बाद में शराब पीकर दावत भी उड़ाई है।

दंपती के मकान की सभी अलमारियों के दरवाजे खुले हुए और सामान बिखरा हुआ मिला। घर को पूरी तरह से खंगाल कर रख दिया गया। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने हत्या के बाद बेखौफ होकर मकान में जमकर लूटपाट की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर ★ महिला दिवस 8 मार्च से शराबबंदी अभियान शुरू करने का कर चुकी है ऐलान

उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर
★ महिला दिवस 8 मार्च से शराबबंदी
अभियान शुरू करने का कर चुकी है ऐलान


भोपाल। शराबबंदी को लेकर उमाभारती और शिवराज सरकार के बीच टकराव बढ़ने के आसार नजर आने लगे है। पूर्व सीएम उमा  भारती के सोशल मीडिया पर शराबबंदी के एलान के बाद उन्होंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है।  उमा भारती सोसल मीडिया पर 8 मार्च को शराबबंदी  आंदोलन के एलान किया है। वही  इस पत्र में भी इसका हवाला है। उन्होंने इस पत्र  सार्वजनिक भी किया है। ताकि कोई गलत फहमी नही हो। 

उमा भारती का पत्र

आदरणीय शिवराज जी,
सादर अभिवादन
मैं इस पत्र को आप को भेजने के तुरंत बाद सार्वजनिक करूंगी ताकि
कोई गलतफहमी ना पैदा की जा सके।
इसके बारे में मैं आपको जानकारी दे चुकी हूं कि मध्य प्रदेश में नशाखोरी, शराबखोरी के विरुद्ध एक जन जागरण अभियान चलना चाहिए। इस संबंध में मुझसे बहुत सारे सामाजिक लोगों ने संपर्क किया तथा मेरी आगे की योजना पूछी। आप स्वयं एक परम सतोगुणी आचरण के व्यक्ति हैं, शराबखोरी एवं
नशाखोरी से गरीब लोग तबाह हो रहे हैं इसकी चिंता आपको भी है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि इस विषय पर राजनीतिक वक्तव्य नहीं होना चाहिए तथा सरकार पर अनुचित दबाव की चेष्टा भी नहीं होनी चाहिए। बल्कि सामाजिक चेतना का जागरण करके मनुष्य स्वयं स्वेच्छा से नशाखोरी तथा शराबखोरी का त्याग करें, ऐसा प्रयत्न होना चाहिए।
गांधी जी की कल्पना के आजाद भारत में नशाबंदी एवं शराबबंदी भी थी किंतु इस देश में अभी तक जो भी प्रयास हुए हैं वह सरकारी या राजनीतिक प्रयास की जगह सामाजिक जागरण की राह पर ज्यादा सफल हुए हैं।
मध्यप्रदेश एक शांतिपूर्ण संस्कार शील राज्य है यहां भी सामाजिक जागरण की दिशा में प्रयास हों इस दृष्टि से 8 मार्च को एक विमर्श होगा तथा इस संबंध में आपसे भी हम विचार करते रहेंगे।
मेरा प्रयास यही रहेगा कि नशाखोरी एवं शराबखोरी को रोकने में हमसरकार के साथ सहयोगी की भूमिका निभाए।

(उमाश्री भारती)

उमा भारती के इस ऐलान से शिवराज सरकार की चिंता बढ़ना तय है। बता दें कि सरकार वर्ष 2021-22 के लिए जल्द ही नई शराब नीति लागू करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी थी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'शराब और नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गई है। खुशबू नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की है तथा वह उत्तराखंड़ में मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आई थीं। मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे, तभी उसका नाम गंगा भारती हो गया था। मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिए कहा है। आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको 5 दिन बाद बताएंगी।'

10 दिन पहले दे दी थी चेतावनी

मध्य प्रदेश में शराब की नई दुकानें खोलने के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आने के बाद ही उन्होंने संकेत दे दिए थे कि वह शराब बंदी को लेकर अभियान शुरू करेंगी। करीब 10 पहले उन्होंने कहा था कि नशा करने के बाद ही रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए नशा और शराबबंदी होनी चाहिए। ऐसा निर्णय लेने के लिए राजनैतिक साहस की जरूरत होती है। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता। देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है। जैसे, मां जिसकी जिम्मेदारी अपने बालक का पोषण करते हुए उसकी रक्षा करने की होती है। वही मां अगर बच्चे को जहर पिला दे, तो सरकारी तंत्र द्वारा शराब की दुकानें खोलना ऐसे ही है।

नड्‌डा से की थी अपील- भाजपा शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी करें

उमा भारती शराबबंदी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से भी अपील कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था- 'मैं सार्वजनिक अपील करती हूं कि बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी करिए। उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने का दबाव रहता है। बिहार में बीजेपी की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार को दिया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अबोध बालिका का ट्रेन से किया था अपहरण और दुराचार ,आरोपी को अंतिम सांस तक रहना होगा जेल में ,अदालत ने सुनाया फैसला

अबोध बालिका का ट्रेन से किया था अपहरण और दुराचार ,आरोपी को अंतिम सांस तक रहना होगा जेल में ,अदालत ने सुनाया फैसला

बैतूल। विशेष न्यायालय पास्को एक्ट बैतूल के न्यायालय ने 7 वर्ष की अबोध बालिका का अपहरण कर दुराचार के आरोप में 38 वर्षीय एक युवक को अंतिम सांस तक जेल में रहा का निर्णय दिया है। प्रकरण में आरोपी पर कुल ₹4000 का अर्थदंड भी लगाया गया है। इस मामले में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक एसपी वर्मा और वरिष्ठ एसडीओपी अमित कुमार राय एवं वंदना शिवहरे ने पैरवी की।
जिला लोक अभियोजन अधिकारी एसपी वर्मा ने बताया कि घटना के अनुसार 14 जून 2019 को 7 वर्षीय बालिका अपने माता, पिता और भाई के साथ बुधनी से जुन्नारदेव तक जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। इसी कोच में दमुआ निवासी राजा उर्फ़ किशोर पिता तारण भी यात्रा कर रहा था। आरोपी ने आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर 7 वर्ष बालिका को अपनी गोद में लेकर भाग गया।उस समय उसका पिता पानी लेने स्टेशन में उतरा था। वापस में अपनी पुत्री नहीं मिली। इस दौरान ट्रेन का सिग्नल हो गया और जुन्नारदेव की ओर चल पड़ी। अबोध बालिका के माता-पिता ने उसे काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली। जब ट्रेन जुन्नारदेव में रुकी तब सूचना दी गई। अपने परिवार वालों को घर छोड़ने के बाद लापता बालिका का पिता आमला आया उसने जीआरपी आमला में शिकायत दर्ज कराई। अभियोजन जे मुताबिक जीआरपी राजा की फ़ोटो माता, पिता को दिखाई। उन्होंने आरोपी को पहचान लिया। इसके आधार पर पुलिस ने 24 जून को ओवर ब्रिज के नीचे बुधनी में आरोपी को को बच्ची के साथ हिरासत में ले लिया। जीआरपी के मुताबिक आरोपी पहले भी इस तरह के मामले को अंजाम दे चुका है।।आरोपी पर जीआरपी ने धारा 363, 376, 376( 1 ) एवं पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी को दो सिद्ध किया गया आरोपी को अभियोजन ने फांसी की मांग की थी। अदालत ने बताया कि ऐसे व्यक्ति का समाज में उन्मुक्त रहना खतरनाक साबित हो सकता है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं का अंजाम दे सकता है । इसलिए उसे धारा 363,366, 376 में 7 वर्ष और पास्को एक्ट में दोषी पाए जाने पर अंतिम सांस तक जेल में रखने के आदेश दिए। प्रकरण में जीआरपी के उप निरीक्षक एचआर कुमरे, उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक जीएस रघुवंशी, आरक्षक रवीश कुमार, अनिल कुमार की प्रमुख भूमिका रही।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

प्रभारी CMHO/ चिकित्सको के तबादले

प्रभारी CMHO/ चिकित्सको के तबादले

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने प्रभारी cmho और चिकित्सको के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

मुख्यमंत्री 5 फरवरी को नगरीय निकायों की 366 करोड़ की 19 जल प्रदाय योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री 5 फरवरी को नगरीय निकायों की 366 करोड़ की 19 जल प्रदाय योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-भूमि-पूजन

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे विभिन्न नगरीय निकायों की 19 जल प्रदाय योजनाओं का मंत्रालय से वर्चुअल लोकार्पण/भूमि-पूजन करेंगे। इन योजनाओं की कुल लागत 366 करोड़ 29 लाख रूपये है। इनमें से 224 करोड़ 50 लाख लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 141 करोड़ 79 लाख लागत की 7 योजनाओं का भूमि-पूजन होगा। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

12 योजनाओं के लोकार्पण से लाभान्वित होंगे 4.80 लाख नागरिक

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित की जाने वाली 12 जल प्रदाय योजनाओं से 12 नगरों के लगभग 4 लाख 80 हजार नागरिक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में नगर परिषद हनुमना की 13 करोड़ 35 लाख, नगर परिषद अमानगंज की 12 करोड़ 89 लाख, नगर परिषद नागौद की 18 करोड़ 18 लाख, नगर परिषद कुरवई की 11 करोड़ 94 लाख, नगर परिषद बुधनी की 7 करोड़ 34 लाख, नगर परिषद गोविंदगढ़ की 8 करोड़ 37 लाख, नगर परिषद भानपुरा की 7 करोड़ 92 लाख, नगर परिषद बड़ौद की 7 करोड़ 29 लाख, नगर पालिका उमरिया की 14 करोड़ 70 लाख और नगर परिषद छापीहेड़ा की 4 करोड़ 95 लाख की जल प्रदाय परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान अमृत मिशन में नगर पालिका परिषद गुना की 29 करोड़ 88 लाख और नगर पालिका पीथमपुर की 87 करोड़ 69 लाख की जल प्रदाय परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान एडीबी योजना में नगर परिषद धामनोद की 19 करोड़ 55 लाख, नगर परिषद जेरोनखालसा की 21 करोड़ 50 लाख, नगर परिषद कारी की 20 करोड़ 29 लाख, नगर परिषद लिधोराखास की 20 करोड़ 52 लाख और विश्व बैंक योजना में नगर परिषद बड़ा मल्‍हारा की 25 करोड़ 90 लाख, नगर परिषद सेवड़ा की 26 करोड़ 52 लाख और नगर परिषद नईगढ़ी की 7 करोड़ 51 लाख की जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमि-पूजन करेंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर लगभग 93 हजार नागरिक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 3 नगरीय निकाय गुना, पीथमपुर, बड़ा मल्हारा के नागरिकों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन, क्षेत्रीय समाचार चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा।

Share:

नगरीय निकायों खुरई, मालथौन और बादरी के विकास कार्यों के लिये शीघ्र भूमि उपलब्ध करायें-कलेक्टर


नगरीय निकायों खुरई, मालथौन और बादरी के विकास कार्यों के लिये शीघ्र भूमि उपलब्ध करायें-कलेक्टर

सागर ।  कलेक्टर  दीपक सिंह ने नगर पालिका खुरई के सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार में आयोजित बैठक में नगरीय निकायों खुरई, मालथौन और बादरी के विभिन्न विकास कार्यों के लिये शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के निर्देष अनुविभागीय राजस्व अधिकारी खुरई और वन विभाग के अधिकारियों को दिये। जिससे कि उक्त निकायों में बड़े प्रोजेक्ट के कार्य शुरू हो सकें। बैठक में डीएफओ उत्तर श्री बैणी प्रसाद, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन, अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रषासन श्री आनन्द सिंह, एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, तीनों नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में बताया कि खुरई में सीवरेज परियोजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इसी प्रकार सोलर प्लान्ट भी लगाया जाना है। कलेक्टर इसके लिये एसडीएम को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। सीवरेज परियोजना के अंतर्गत वर्षा जल के निकासी हेतु प्रस्ताव सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने कहा कि शहर के बड़े नालों का सीमांकन कराये। जिससे नालों की चौड़ाई बढ़ाकर वर्षा जल के पर्याप्त निकासी की जा सके। उन्होंने नगर पालिका परिषद को नालों को पक्का करने के साथ नालों के उपर बची जमीनों को विकास का ऐसे कार्य करायें। जिससे शहर का सौदर्यीकरण हो सके। उसमें सुबह शाम भ्रमण आमजन द्वारा किया जा सके एवं पिकनिक स्फॉट के रूप में विकसित हो सके। बैठक में नगर पालिका अधिकारी खुरई द्वारा बस स्टैण्ड से बस संचालित न होने की जानकारी देने पर कलेक्टर ने कहा कि गणमान्य नागरिकों एवं बस संचालकों की बैठक कराकर निर्णय लें जिससे आमजन को परेषानी न हो। न्यायालय के सामने पषु औषधालय संचालित है। पषुओं के आने जाने से शहर में गंदगी व दुर्घटना होती रहती है जिसको ध्यान में रखते हुये नये पषु औषधालय निर्माण हेतु भूमि का आवंटन शहर से लगी हुई भूमि का आवंटन किया जाये। वर्तमान में संचालित पषु औषधालय की भूमि की मांग नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा वाणिज्यक उपयोग के लिये की गई है। कलेक्टर द्वारा निर्देषित किया गया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार खुरई उपस्थित पषु चिकित्सक के साथ चयन कर भूमि का आवंटन करे। नगर पालिका परिषद वर्तमान संचालित औषधालय की भूमि वाणिज्यिक उपयोग के आवंटन के लिये दिये जाने वाली राषि के बराबर का निर्माण पषु औषधालय का करे तदउपरांत पषु औषधालय नवीन भवन में स्तातंरित होगा एवं वर्तमान पषु औषधालय की भूमि नगर पालिका को प्राप्त होगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि नगर परिषद मालथौन में पेयजल योजना के लिये 43 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। योजना अंतर्गत पेयजल मालथौन तलाब से लिया जाना है। इसी प्रकार नगर परिषद बांदरी के लिये पेयजल के लिये 56 करोड़ रू. का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। दोनों पेयजल योजनाओं के लिये भूमि की आवष्यकता है। कलेक्टर ने अधिकारियों को  निर्देष दिये कि दोनों पेयजल योजनाओं के लिये भूमि उपलब्ध कराई जाये। यदि वनभूमि की आवष्यकता है तो वन विभाग को इसके बदले उतनी ही भूमि देकर उनसे भूमि प्राप्त की जाये। जिससे कि पेयजल योजना विलम्ब न हो।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि मालथौन और बांदरी में परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैण्ड का निर्माण कराया गया है। जिसका संचालन विभाग द्वारा करने में दिक्कत आ रही है। आय भी प्राप्त नही हो रही है। कलेक्टर ने दोनों बस स्टैण्ड संबंधित नगरी निकायों को हस्तांतरित करने के निर्देष दिये। जिससे बसें संचालित कर नगरीय निकायों को आय अर्जित हो सके। बसों के संचालन से नगरीय निकायों को राषि भी प्राप्त होगी।
बैठक में कलेक्टर ने नगर पारिषद बांदरी और मालथौन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देष दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिये सागर जिले के लिये शासन द्वारा नियुक्त रैमकी कम्पनी से अनुबंध करे। अलग से लैडफिल साईट की आवष्यकता नही है। ट्रांस्फर स्टेषन हेतु भूमि चयनित करे एवं उसकी चयन लिकिगं फेसिंग ग्रीन नेट से कवर करें ताकि कचरा किसी भी तरह से सड़क या सार्वजनिक भूमि पर न फैले।                         
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-------------------------------
 
Share:

तेवड़ा मिक्स चने को अलग करने के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक : कलेक्टर ★प्रशिक्षण में पहुचे लेट, कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

तेवड़ा मिक्स चने को अलग करने के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक : कलेक्टर 
★प्रशिक्षण में पहुचे लेट, कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित


सागर।  तेवड़ा मिक्स चने की खरीदी इस बार नहीं की जाएगी इसके लिए आज से समस्त जनपद एवं विकास खंड मुख्यालयों पर जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि विभाग की बैठक में गुरुवार को अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के समस्त किसान पंजीयन केंद्र ऊपर जाकर अपना पंजीयन अवश्य कराएं जिससे उनको अपना ही फसल विक्रय करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर  उपसंचालक श्री बीएल मालवीय, डॉ के एस यादव, श्री प्रजापति, श्री परोहा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि शुक्रवार से  विकासखंड मुख्यालय स्तर पर शिविर लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाएं और इस अभियान में जनप्रतिनिधि एवं किसानों के किसान संगठनों किसानों एवं स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को आमंत्रित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि  विभाग के समस्त अधिकारी किसानों के साथ उनके खेतों पर जाकर तेवड़ा को अलग कराने का कार्य कराएं, और फोटो प्रस्तुत करें ,अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी ।

उन्होंने कहा कि किसानों को परेशानी से बचाने के लिए यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए ।और यदि किसी भी उपार्जन केंद्र पर तेवड़ा मिला चना पाया जाता है तब संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समस्त किसानों से आह्वान किया है कि वह अपनी फसल विक्रय हेतु जिले में संचालित उपार्जन केंद्रों पर जाकर अपने पंजीयन कराएं और जब एसएमएस के माध्यम से उनको सूचना दी जाएगी तभी अपनी फसल विक्रय करने हेतु संबंधित उपार्जन केंद्रों पर उपस्थित होकर अपनी फसल विक्रय करें कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि किसान भाई अभी ही अपने खेतों पर चना की फसल में यदि तेवड़ा आ रहा हो तो उसको खरपतवार के साथ अलग करें और सिर्फ चना ही विक्रय के लिए उपार्जन केंद्रों पर ले जाएं  
 कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस बार अभी तक चना हेतु 1012 मसूर हेतु 608 एवं सरसों के लिए 10 किसानों ने पंजीयन उपार्जन केंद्रों पर कराए गए हैं, और यह पंजीयन की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और अधिक से अधिक किसान पंजीयन कराएं।
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि तेवड़ा मिक्स चना की खरीदी ना होने के लिए जन जागरूकता  अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण मैं जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत जनपद पंचायतों के किसी स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को आमंत्रित किया जावे एवं संपूर्ण जानकारी प्रदान की जावे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों द्वारा तेवड़ा प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों की ग्राम सभाएं आयोजित कर तेवड़ा रहित चना के लिए करने के लिए जागरूकता फैलाई जावे ।.
खेत में उतरकर कलेक्टर ने देखी चने की फसल
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीना भ्रमण के दौरान अचानक खेत में उतरकर चने की फसल का अवलोकन किया एवं चने में मिक्स तेवड़ा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने खुरई, बीना भ्रमण के दौरान चने की फसल में तेवड़ा मिक्स होने का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने मौजूदा किसानों से कहा कि वह अभी अपनी चने की फसल से तेवड़ा को अलग कर लें। जिससे कि समर्थन मूल्य पर बेचने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। कलेक्टर श्री सिंह ने चना और तेवड़ा की फलियों को हाथ में लेकर देखा एवं वहां मौजूद किसानों से आह्वान किया कि शासन के निर्देश अनुसार इस वर्ष तेवड़ा मिक्स चने की खरीदी नहीं होना है। अतः पहले से ही सावधानी बरतें ।

प्रशिक्षण में विलम्ब से उपस्थित होने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  निलंबित

उपसंचालक कृषि ने बताया कि संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास माध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिले में तेवड़ा मुक्त चना उत्पादन के प्रचार - प्रसार हेतु जिला स्तर पर गुरूवार को आयोजित प्रशिक्षण में विलम्ब से उपस्थित होने पर श्री एम.के.पाण्डेय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र भेड़ाखास विकासखण्ड बण्डा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सागर नियत किया गया है । निलंबन अवधि में श्री पाण्डेय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

पुलिस विभाग में उच्चतर पद पर मिलेगी कार्यवाहक नियुक्ति : डॉ. राजौरा ★ मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 72 में संशोधन

पुलिस विभाग में उच्चतर पद पर मिलेगी कार्यवाहक नियुक्ति :  डॉ. राजौरा
★ मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 72 में संशोधन
 
भोपाल। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि पुलिस विभाग में उच्चतर पद पर कार्यवाहक नियुक्तियाँ दी जायेंगी। इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 72 में संशोधन किया जा रहा है। शासन स्तर पर स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।

इस व्यवस्था से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। रिक्त पदों पर अधिकारी उपलब्ध हो जाने से विवेचकों की संख्या बढ़ जायेगी और पुलिस की व्यवसायिक दक्षता में भी बढ़ोत्तरी होगी।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 72 में संशोधन कर जहाँ रिक्तियों को तत्काल भरने की आवश्यकता है और फीडर पद पर उपयुक्त शासकीय सेवक उपलब्ध है, ऐसी दशा में उच्चतर पद पर कार्यवाहक नियुक्ति दी जायेगी। उच्चतर पद पर कार्य करने वाले ऐसे शासकीय सेवक उच्चतर पद की समस्त शक्तियों/अधिकार का निर्वहन कर सकेंगे, जो उच्चतर पद पर पदोन्नत अधिकारियों द्वारा प्रयोग किये जाते हैं। उच्चतर पद पर कार्य करने वाले अधिकारी द्वारा वरिष्ठता का दावा और कोई अतिरिक्त वेतनमान या भुगतान का दावा भी नहीं किया जा सकेगा। उच्चतर पद पर कार्य वहन के दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी अपनी वर्दी पर उच्चतर पद का रैंक धारण कर सकेंगे। सभी स्तर के पात्र पुलिस अधिकारियों को वर्तमान व्यवस्था के अनुसार समयमान वेतनमान (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) का यथावत लाभ मिलता रहेगा।

पुलिस महानिरीक्षक उप निरीक्षक को निरीक्षक के रूप में, उप महानिरीक्षक सहायक निरीक्षक को उप निरीक्षक के रूप में एवं पुलिस अधीक्षक आरक्षक को प्रधान आरक्षक के रूप में आगामी आदेश तक कार्य करने के लिये आदेशित कर सकते हैं। उच्चतर पद पर कार्य करने संबंधी आदेश कभी भी बिना कारण बताये, बिना पूर्व सूचना के वापस किये जा सकते हैं।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि उच्चतर पद पर कार्य वहन करने के लिये दायित्व सौंपने से आपराधिक प्रकरणों की विवेचना में हो रही कठिनाइयाँ दूर होंगी। पर्यवेक्षण की कमी दूर होगी। उच्च पद का कार्यवाहक प्रभार और उच्च रैंक की वर्दी धारण करने का अधिकार मिल जाने से पदोन्नति संबंधी पुलिस अधिकारियों का संतुष्टि स्तर बढ़ेगा। विभागीय दक्षता भी बढ़ेगी। उच्चतर पद पर कार्यवाहक प्रभार देने से शासन पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आयेगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

टीकमगढ: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 14 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 14 वर्ष का सश्रम कारावास

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 29.09.2017 को पीडिता के पिता द्वारा थाना प्रभारी कुड़ीला को इस संबंध में लिखित आवेदन पत्र दिया कि उसकी नाबालिग लड़की/पीडिता दिनांक 02.09.2017 को घर से बिस्किट लेने गई थी जिसका कोई पता नहीं चल रहा है, उसे शक है कि गांव के कल्ला एवं हल्ला कुशवाहा पीडिता को शादी का झांसा देकर भगा ले गए हैं। फरियादी द्वारा दिए उक्त आवेदन पर गुम इंसान दर्ज कर अपराध क्र० 206/2017 अंतर्गत धारा 363, 366 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अपराध पंजीयन उपरांत विवेचना दिनांक 15.10.2018 को पीडिता दस्तयाब हुई। दस्तयाबी उपरांत पीडिता ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर व्यपहरण कारित कर उसके साथ बार - बार दुष्कर्म किया जिससे पीडिता गर्भवती हो गई । पीडिता के उक्त कथनों के आधार पर एवं पीडिता के नाबालिग होने से प्रकरण में 376 (2)एन भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर विवेचना के दौरान आरोपी कल्ला का डीएनए टेस्ट करवाया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत श्रीमान न्यायालय के समक्ष चालानी कार्यवाही की गई। न्यायालय द्वारा आज  विचारण पश्चात् आरोपी कल्ला कुशवाहा को 363 भादवि का आरोप सिद्ध पाए जाने पर 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्ड एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के अंतर्गत 14 वर्ष का कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी गिरफ्तारी दिनांक से करीब 28 माह से जेल में ही है और उक्त कारावास की सजा होने पर उसे अगले करीब 12 वर्ष जेल में ही रहना होगा। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी द्वारा की गई।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत खारिज कर

साग़र: नाबालिग  के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत खारिज कर

सागर। न्यायालय-श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय नें आरोपी वीरेन्द्र कुर्मी निवासी मोतीनगर जिला सागर म.प्र. को जेल भेजा। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया द्वारा दिनांक 08.08.2020 को मौखिक रिर्पोट लेख करायी कि आरोपी वीरेन्द्र कुर्मी द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया जिसके कारण पीड़िता द्वारा बीएमसी सागर में एक मृत बच्चे को जन्म दिया गया पीड़िता की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 506 भादवि, 3/4, 5/6 पाॅक्सो एक्ट एवं 3(2)(अ) एस सी एसटी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी वीरेन्द्र कुर्मी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन अधिकारी ने जमानत आवेदन का विरोध किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी वीरेन्द्र कुर्मी का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।



Share:

सागर : जिला अस्पताल से छह माह का बच्चा चोरी

सागर : जिला अस्पताल से छह माह का बच्चा चोरी



सागर। सागर के जिला अस्पताल के लंका वार्ड के पास से एक अज्ञात महिला 6 माह का मासूम बच्चा चुराकर ले गई। इस घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। उधर हॉस्पिटल के CCTV कैमरे बन्द पड़े होने से भी छानबीन पर अंतर पड़ा है। घटना उस वक्त हुई जब एक आठ  साल की बच्ची अपने 6 माह के भाई को गोद में घुमाने के लिए वार्ड के बाहर लेकर आई थी तो वहां मौजूद एक महिला ने बच्ची को बिस्किट लाने के
लिए पैसे दिए। बच्ची बिस्किट लेने के लिए गई और आधे रास्ते से लौटकर आई तो महिला वहां से बच्चे को लेकर जा चुकी थी। आसपास ढूंढने के बाद भी जब महिला व बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



जरूवाखेड़ा के पालीतोड़ा गांव के रहने
वाले मनोज अहिरवार ने बताया कि उनकी पत्नी रवीना अहिरवार को बुखार व खून की उल्टियां होने पर सोमवार को जिल अस्पताल लेकर आए थे। यहां वह वार्ड में भर्ती है। मनोज का एक 6 माह का बेटा है। मनोज ने बताया कि बुधवार दोपहर 8 साल की बच्ची शिवानी 6
माह के बेटे को गोद में लेकर बाहर घूमने के लिए गई तो लंका वार्ड के पास एक महिला बच्ची को मिली और वह शिवानी के साथ पूर्व औषधि वितरण केन्द्र तक आई। वहां आकर महिला ने शिवानी से कहा कि ये 20 रुपए लो और तुम बिस्किट ले आओ। जब तक मैं बच्चे को लेकर यहीं खड़ी हूं। शिवानी बिस्किट लेने चली गई। शिवानी को आधे रास्ते में लगा कि मैं भाई को अकेला छोड़ आई तो वह वापिस लौट तो महिला भाई को लेकर गायब थी। शिवानी,ने मनोज को इसकी जानकारी दी। हॉस्पिटल और पुलिस प्रशासन खोजबीन में लग गया। गोपेल गंज थाना प्रभारी उपमा सिंह पहुची और मामले की छानबीन शुरू की। उधर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर सोसल मीडिया के जरिए तलाश शुरू की है। 
.
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: दस करोड़ से अधिक की दस एकड़ शासकीय जमीन का अतिक्रमण हटा

साग़र: दस करोड़ से अधिक की दस एकड़ शासकीय जमीन का अतिक्रमण हटा
सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मध्य प्रदेश को भू-माफिया मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे,  नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री संजय सोनी सहित राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में गंभीरिया वार्ड में लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि अनुमानित मूल्य 10 करोड़ रुपये को अवैध अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

नाले पर बने अवैध मकान को तोड़ा गया

अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया उपायुक्त डॉ प्रणव कमल खरे नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी एवं राजस्व पुलिस दल ने गोपालगंज थाना क्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के सामने स्मार्ट सिटी नाला टैपिंग के कार्य हेतु नाले पर बने 675 वर्ग फीट का अवैध मकान का अतिक्रमण हटाया गया। अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया ने बताया कि सागर जिले को भूमाफिया मुक्त करने की दिशा में यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Share:

कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा फार्मों में 5 फरवरी से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे

कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा फार्मों में 5 फरवरी से ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे

भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा आवेदन-पत्रों में 5 फरवरी 2021 से ऑनलाइन संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्राचार्य अपनी संस्था के माध्यम से भरे गये नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के नामांकन एवं परीक्षा आवेदन-पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए मण्डल परीक्षाओं के लिए भरे गये नामांकन और परीक्षा आवेदन-पत्र में नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, माध्यम, लिंग, शुल्क छूट श्रेणी आदि में संशोधन किया जा सकेगा। मंडल ने 5 फरवरी से निर्धारित तिथि के पश्चात 20 फरवरी तक 25 रूपये प्रति छात्र एवं 05 मार्च 2021 तक 300 रूपये प्रति छात्र संशोधन शुल्क निर्धारित किया है। मण्डल के निर्देशो के अंतर्गत कक्षा 9वीं,10वीं,11वीं में किसी भी नाम के प्रथम केरेक्टर के संशोधन, कक्षा 9वीं,10वीं तथा कक्षा 12वीं में केवल अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण छात्रों में छात्र, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि एवं फोटो में से दो से अधिक श्रेणी में संशोधन और कक्षा 12वीं में अन्य राज्य या बोर्ड से उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, माता-पिता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी।

वर्ष 2021 की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन (माध्यम या विषय) परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा। मण्डल ने यह निर्देश मण्डल से मान्यता,संबद्धता प्राप्त संस्थाओं को देने के साथ ही मंडल की बेवसाईट www.mpbse.nic.in पर भी अपलोड किए है। 

Share:

एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

एमपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी 12वीं की 01 मई से प्रारंभ होगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगीं। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रातः 7.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 7.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनिट के (प्रातः 7.55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे।
इस बार बदला परीक्षा का समय

गर्मी के मौसम में परीक्षा होने की वजह से इसका समय बदला गया है, अब यह सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहली बार यह बदलाव किया है। इसी के साथ परीक्षा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर ली जाएगी। जिसमें शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

बारहवीं में पहला पेपर हिंदी का

1 मई- विशिष्ट भाषा हिंदी व द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी
3 मई- विशिष्ट भाषा व द्वितीय भाषा संस्कृत
4 मई- भौतिकी, व्यावसायिक अर्थशास्त्र/ अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

5 मई- विशिष्ट भाषा उर्दू

8 मई- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा, प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

10 मई- भूगोल, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान व स्वास्थ्य, तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स

11 मई- जीव विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी

12 मई- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस, इनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, ड्राइंग एंड डिजाइन, इंफोरमेटिक प्रैक्टिसेस

13 मई- रसायनशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, एलीमेंट ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग
17 मई- गणित 18 मई- भारतीय संगीत, राजनीतिशास्त्र

दसवीं का टाईम टेबिल

30 अप्रैल- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी

1 मई- नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन के सभी विषय
3 मई- सामाजिक विज्ञान
4 मई- विशिष्ट भाषा उर्दू
5 मई- विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय व तृतीय भाषा संस्कृत
6 मई- तृतीय भाषा मराठी, गुजराती, पंजाबी, संगीत व पेंटिंग
8 मई- विज्ञान
11 मई- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय व तृतीय भाषा अंग्रेजी
15 मई- गणित

Share:

SDM का आदेश, साहू समाज ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली जगन्नाथ गुरैया को

SDM का आदेश, साहू समाज ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली जगन्नाथ गुरैया को

सागर। अनुविभागीय अधिकारी सागर ने श्री देव बांके बिहारी मंदिर साहू समाज ट्रस्ट सागर के विचाराधीन मामले में जांच पूरी होने तक वर्तमान संचालक और अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया को साहू समाज धर्मशाला एवं मंदिर बड़ा बाजार सामुदायिक भवन सुभाष नगर और समाज के कार्यकर्मो के संचालन की अनुमति प्रदान की है। 
अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रकरण में उभय पक्षों के विद्वान अधिवक्तागणों के तर्कों का श्रवण किया गया एवं प्रकरण में प्रस्तुत अभिलेख का परीक्षण किया गया। वर्तमान में मध्य प्रदेश पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1951 के अंतर्गत प्रकरण जाँच हेतु विचाराधीन है। न्यायालय के सामने यह तथ्य प्रकाशन में आया है, कि वर्तमान ट्रस्टी वर्ष 2023 तक ट्रस्ट बायलाज अनुसार ट्रस्टी है। विवादित साहू सामुदायिक भवन पिछले एक वर्ष से बंद अवस्था में होने से समाज के सामाजिक कार्य एवं जन व्यवस्था प्रभावित हो रहे है, जन-सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तथा आगामी समय मे साहू समाज की मॉ कर्मा जयंती का आयोजन होना है, ऐसी स्थिति में वर्तमान संचालक अनावेदक जगन्नाथ गुरैया को प्रकरण में जांच पूर्ण होने तक संचालन की अनुमति सी.पी.सी-151 के तहत प्रदाय की जाती है। प्रकरण प्रतिपरीक्षण हेतु नियत किया जाता है। 
अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी सागर के आदेशानुसार धर्मशाला एवं साहू सामज मंदिर बड़ा बाजार, सामुदायिक भवन सुभाष नगर और साहू समाज के कार्यकर्मो के संचालन हेतु पूरी पारदर्शिता और समाज के लोगों से बातचीत कर संचालित किया जाएगे। इस सम्बंध में अतिशीघं एक बड़ी बैठक समाज की बुलाई जाईगी । जिसमे सभी विषयों पर चर्चा कर सामाजिक कार्यो की चर्चा कर गति बढायी जाएगी। मेरी सभी सामाजिक बंधुओं से विनम्र अपील है कि सामाजिक हितों के लिए सारे मतभेद भूलकर सभी लोग आगे आये और समाज के विकास में योगदान दे। गुरैया ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान और समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने नए आदेश का स्वागत किया और मंदिर परिसर पहुचकर पूजा आराधना की। प्रमुख रूप से रामकुमार साहू , ईश्वर लाल साहू (वकील साब), घासीराम साहू, उमांशकर साहू , बिंदू साहू, आर्दश साहू, अशोक साहू चैनपुरा, प्रभुदयाल साहू, बालकिशन साहू, कैलाश साहू, खेमचंद साहू, शिवम साहू, वृद्वावंन साहू रिंकू साहू, नीलेश साहू, पप्पू साहू शैलेन्द्र साहू, अंशुल साहू, अनुज साहू, अतुल साहू, सत्यम साहू, संजू साहू, शैलेन्द्र साहू (पप्पू), राकेश साहू, मुरारी साहू, राकेश साहू, महेन्द्र साहू सहारा सहित अनेक स्वजातिय बन्धुओं ने बधाई दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive