तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News
Crime/Police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Crime/Police लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

उज्जैन :दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उज्जैन :दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उज्जैन,4 मई ,2023 : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बदमाश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश कई मामलों में आरोपी रहा है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

       देखे: घटना का सीसीटीवी फुटेज


वह गुरुवार को फ्रीगंज इलाके में मुंगी चौराहे पर खड़े होकर अपने साथी से बात कर रहा था। इसी दौरान दो लोग बाइक पर आए। बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरा और बदमाश पर पिस्टल से फायर कर दिया। वह संभल पाता इतने में युवक ने एक और फायर किया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। बदमाश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे सीने में एक गोली लगी थी । 


              मृतक राजू द्रोणावत


घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें राजू सड़क किनारे खड़ा किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। तभी बाइक पर दो युवक आते हैं। उनमें से पीछे बैठा युवक राजू पर पिस्टल तानता है और राजू उसकी ओर रोकने के लिए दौड़ लगाते हैं। तभी युवक भी बाइक से उतर जाता है और गोली चला देता है। इसके बाद राजू सड़क पर नीचे गिर पड़ता है और गोली चलाने वाला फिर से उसकी ओर पिस्टल लेकर जाता है। घटना के बाद राजू के साथ वाला व्यक्ति किसी को फोन लगाते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही आस-पास लोगों की भीड़ भी जमा हो जाती है। 



एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि दो युवकों ने राजू द्रोणावत को गोली मार दी थी। हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब तक विवाद के कारण सामने नहीं आए हैं।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: धान खरीदी घोटाला, मंडी सचिव सहित छह लोगो को सात साल की सजा▪️ 5 करोड 76 लाख का किया था घोटाला

MP:  धान खरीदी घोटाला, मंडी सचिव सहित छह लोगो को सात साल की सजा

▪️ 5 करोड 76 लाख का किया था घोटाला



भोपाल। भोपाल की एक अदालत ने धान खरीदी में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को सात सात साल की सजा सुनाई है। 
जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग श्री मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आज गुरुवार को  विशेष न्‍यायालय (भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम) श्री संदीप कुमार श्रीवास्‍तव, के द्वारा आरोपीगण  आशीष गुप्‍ता (धान व्‍यपारी) निवासी - ए75, सत्‍यज्ञान नगर, छोलामंदिर, भोपाल , विनय प्रकाश पटेरिया (मण्‍डी सचिव) निवासी म.न. 35, कादम्‍बनी परिसर बागमुगालिया भोपाल ,राजेश राय, निवासी 105 चौपडा मोहल्‍ला जिला रायसेन ,रामस्‍वरूप राय, निवासी - ग्राम खरबई थाना उमरावगंज जिला रायसेन , महेश अग्रवाल, निवासी - मंदाकिनी शिर्डीपुरम कोलार रोड, भोपाल . सुनील गुप्‍ता को  धारा 420, 120बी भादवि में प्रत्‍येक आरोपीगण को 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्‍येक को 25-25 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री आशीष त्‍यागी एवं श्री डी के आर्य द्वारा पैरवी की गई है। 

▪️

ये है मामला

अनाज मण्‍डी करोंद के व्‍यापारी आशीष गुप्‍ता मेसर्स सियाराम ट्रेडर्स द्वारा मण्‍डी क्षेत्र एवं गांव में जाकर किसानों से धान की खरीदी की एवं उनसे खरीदी गई धान का भुगतान न करते हुऐ उन्‍हें चेक दिये । जो कि बाउंस हो गये। किसानों द्वारा भुगतान न होने की शिकायत करोंद मण्‍डी में तथा थाना निशातपुरा में की गई। थाना निशातपुरा द्वारा मण्‍डी सचिव प्रदीप मलिक की शिकायत पर अपराध क्रमांक 411/19 धारा 406, 420, में आशीष गुप्‍ता के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवचेना की गई। विवेचना के दौरान प्रकरण में अन्‍य आरोपीगण विनय प्रकाश पटेरिया (मण्‍डी सचिव), राजेश राय, रामस्‍वरूप राय, महेश अग्रवाल, सुनील गुप्‍ता, अरविंद परिहार, जीवन सिंह राजपूत, नारायण प्रसाद राजौरिया, रंजीत गौस्‍वामी, धमेन्‍द्र गुप्‍ता की अपराध में संलिप्‍त्ता पाये जाने से एवं शासकीय कर्मचारी द्वारा भ्रष्‍टाचार संबंधी साक्ष्‍य आने से कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र धारा 420, 406, 409, 120बी भादवि एवं धारा 7, 13(1)बी, 13(2) भ्र.नि.अ. एवं धारा 49 म.प्र. कृषि उपज मण्‍डी अधिनियम 1972 के अपराध के लिए प्रस्‍तुत किया गया। 


▪️


उक्‍त प्रकरण में आरोपीगण ने किसानों के साथ छल करके कुल 5 करोड 76 लाख का घोटाला करके अपराध कारित किया था । न्‍यायालय ने विचारण के दौरान कुल 121 साक्षियों का परीक्षण कराया गया, जिसमें से 95 किसानों के द्वारा साक्ष्‍य दी गई। उपरोक्‍त साक्ष्‍य के आधार पर माननीय न्‍यायालय द्वारा प्रकरण के आरोपीगण आशीष गुप्‍ता (व्‍यापारी), विनय प्रकाश पटेरिया (मण्‍डी सचिव), राजेश राय, रामस्‍वरूप राय, महेश अग्रवाल, सुनील गुप्‍ता को दोषसिद्ध कर सजा सुनाई गई। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: जुआ के मामले दो आरक्षक निलंबित, होगी विभागीय जांच

SAGAR: जुआ के मामले दो आरक्षक निलंबित, होगी विभागीय जांच 5

सागर । सगर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षकों के किराए के मकान में जुआ फड़ पकड़ाए जाने के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। साथ ही आरक्षकों पर विभागीय जांच बैठाई गई है। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बंडा की संजय कॉलोनी में अनिल राय के मकान में जुआ फड़ संचालित होने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात मकान पर दबिश दी थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 10 जुआरियों को ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा था।

मामले की जांच में खुली मिलीभगत

मामले की जांच के दौरान सामने आया कि उक्त मकान में किराए से बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह रहते हैं। लेकिन दोनों आरक्षकों ने कभी भी जुआ फड़ के संबंध में सूचना नहीं दी और न ही कार्रवाई की। आरक्षकों की मिलीभगत से जुआ फड़ संचालित होने के संदेह पर थाना प्रभारी आर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच किया गया था। मामले में अब जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी तरुण नायक ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। 

बंडा एसडीओपी करेंगी मामले की जांच

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिस मकान में जुआ फड़ पकड़ा गया था। उसमें ही आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते थे। मामले में उनकी संलिप्तता के संदेह में दोनों आरक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। जांच बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को सौंपी गई है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लड़की को मायके ले जाने पर विवाद,ससुर और साढ़ू ने की दामाद सहित चार को जिंदा जलाने की कोशिश

लड़की को मायके ले जाने पर विवाद,ससुर और साढ़ू ने की दामाद सहित चार को जिंदा जलाने की कोशिश 
# नाती के जन्मदिन पर आए थे ससुर और अन्य रिश्तेदार घर पर
सागर ।सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सिहोरा पुलिस चौकी अंतर्गत  नामदेव परिवार में लड़की को  मायके ले जाने पर इतना विवाद बढ़ गया कि ससुर और साढू ने चार लोगों को  पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की  कोशिश की ।इस घटना में दामाद सहित उसके परिवार के  चार सदस्य  झुलस गए । उनको इलाज के लिए  बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में  भर्ती कराया गया है। 
मायके ले जाने पर विवाद हुआ
 सीहोरा ग्राम  के सचिन नामदेव  की शादी सागर जिले के शाहगढ़ में उमेश नाम देव की बेटी कल्पना से हुई थी । सचिन के बेटे का पहला जन्मदिन कल रविवार को मनाया गया। जन्मदिन के कार्यक्रम में  ससुराल पक्ष के रिशेतदार ससुर उमेश नाम देव और लड़की के जीजा यानि साढ़ू भूरे और साली रूबी नामदेव  आदि भी आये थे। भूरे सीहोरा गांव के पास के किल्लाई का रहने वाला है। 
आज सुबह ससुर और दामाद के परिवार के बीच   लड़की को  मायके ले जाने  पर विवाद हुआ। दोनो पक्षो में पहले भी विवाद था। सचिन के भाई दीपेश के मुताबिक भाभी परिवार के लोगो को धमकाती भी थी। आज मायके ले जाने पर  विवाद था। इस दौरान  ससुर और साढ़ू ने पेट्रोल डालकर सचिन और उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की।इसमे सचिन ,उसके पिता कल्लू ,भाई दीपेश और भांजा राज नामदेव  झुलस गया। इनका उपचार जारी है।
झुलसे लोगो के तहसीलदार से कराए बयान
Aspविक्रम  सिंह ने बताया कि सचिन के बेटे का जन्मदिन था। इसमे ससुराल के लोग शामिल हुए थे। जिसमें लड़की को मायके ले जाने पर विवाद हुआ। उसके चलते यह घटना हुई। इसमे तहसीलदार से  मृत्युपूर्व कथन कराए जा रहे है।बयान कराए जा रहे है। 
उधर राहतगढ़ थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि पीड़ितों ने ससुर और साढू का नाम बताया है । दोनो पक्षो में पहले भी कुछ विवाद था। आज मायके ले जाने को लेकर घटना हुई । घटना की जांच जारी है।आरोपी फरार बताए जाते है।
Share:

जेंडर चेंज कर युवक से युवती बने शख्स ने आत्महत्या की, चार साल पहले हुई थी शादी

जेंडर चेंज कर युवक से युवती बने शख्स ने आत्महत्या की, चार साल पहले हुई थी शादी

इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र एक सनसनीखेज आत्महत्या का मामला सामने आया यहां रहने वाली पलक (26) नामक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या  कर  ली। पलक पहले हरीश नामक युवक हुआ करता था और उसने ऑपरेशन करवाकर जेंडर चेंज करवाकर लडक़ीबन गयी थी।और वहीं के रहने वाले एक युवक से 4 साल पहले शादी कर ली थी । यूरीन से संबंधित परेशानी के चलते डिप्रेशन का शिकार हो गई।इंदौर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
जानकारी के अनुसार पलक ने चार माह  ही पूर्व अपना ऑपरेशन करवाकर जेंडर चेंज करवाया था।  जेंडर के ऑपरेशन को करवाने के बाद भी लगातार उसके यूरिन में प्रॉब्लम आ रही थी और वह ठीक तरह से यूरीन नहीं कर पा रही थी जिसका उसने दोबारा ऑप्रेशन भी करवा लिया था।  लेकिन  समस्या  बनी हुई थी ।वही यह भी संभावना बन रही है कि जिस क्षेत्र में वह रहती थी अचानक से वह युवक से युवती बन गई थी तो आसपास के लोग भी उसको ताने मारते थे जिसके कारण उसका घर से निकलना भी बंद हो गया था लेकिन उसने वहीं के रहने वाले एक युवक से 4 साल पहले शादी कर ली थी
जिस समय पलक ने घर पर फांसी लगाई उस समय घर के सभी सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे जब सुबह उठकर देखा तो पलक फांसी के फंदे पर झूल रही थी जिसे तुरंत इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।फिलहाल पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Share:

लैंगिक अपराधों में फांसी की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पिछले साल 32 को फांसी,11 सौ को आजीवन कारावास:गृहमन्त्री

लैंगिक अपराधों में फांसी की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पिछले साल 32 को फांसी,11 सौ को आजीवन कारावास:गृहमन्त्री

#जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला प्रारंभ

इंदौर ।प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश को पूरी तरह से माफिया मुक्त किया जायेगा। प्रदेश में किसी भी क्षेत्र का माफिया हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। हर दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य किये जा रहे हैं।
श्री बच्चन आज यहां जिला लोक अभियोजन अधिकारियों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बताया गया कि लैंगिक तथा गंभीर अपराधों में मृत्युदण्ड की सजा दिलवाने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है। प्रदेश में बीते एक वर्ष में 32 अपराधियों को फांसी की सजा हुई। इसके साथ ही 1100 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है।
फांसी दिलाने वाले 11 अभियोजन अधिकारी संम्मानित
श्री बाला बच्चन ने अपराधियों को सजा दिलाने में महती भूमिका निभाने वाले जिला लोक अभियोजन अधिकारियों का सम्मान किया।इस मौके पर  11 अभियोजन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जिन्‍होंने वर्ष 2019 में मासूमों से दुष्कर्म एवं हत्या के मामलों में अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोक अभियोजन अधिकारी पूरे मनोयोग के साथ ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। राज्य सरकार द्वारा उनके हितों के संरक्षण के लिये संवेदनशील होकर कार्य करेगी। अभियोजन अधिकारियों की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक त्वरित निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृढ़ता के साथ प्रदेश को माफिया मुक्त तथा अपराधी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विटनेस हेल्पडेस्क पोर्टल का विमोचन भी किया। 
एप से मिलेगी पीड़ित पक्ष एवं गवाहों को मदद
कार्यक्रम में लोक अभियोजन विभाग के महानिदेशक/ संचालक (डीजी)  पुरुषोत्तम शर्मा एवं विभाग की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मोसमी तिवारी ने गृहमंत्री श्री बाला बच्चन तथा उपस्थित सभी अतिथियों को विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीकेशन (एप) की जानकारी देते हुए इसकी विशेषताएं बताई, कहा कि इस ऐप से पीड़ित पक्ष और गवाहों को मदद मिलेगी। इस ऐप के जरिए गवाहों को केस से संबंधित अभियोजन अधिकारी एवं न्‍यायालय आदि की जानकारी मिल सकेगी।

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सूरज वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक अभियोजन  पुरषोत्तम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अन्त में जिला लोक अभियोजन अधिकारी  अकरम शेख ने आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के जिला लोक अभियोजन अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में कानूनविदों द्वारा लैंगिक अपराधों में प्रभावी अभियोजन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में इन्होंने दिया प्रशिक्षण
तीन दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन सीबीआई नई दिल्ली के ज्वाइंट डायरेक्टर  जी के गोस्वामी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर  सुशील कुमार शर्मा, अपर सत्र न्यायाधीश  प्राणेश कुमार प्राण, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती वर्षा शर्मा, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम शुक्‍ला ने लोक अभियोजन अधिकारियों को मासूमों से दुष्कर्म एवं हत्या जैसे गंभीर अपराधों में प्रकरण का संचालन किस तरह किया जाए यह बताया इस दौरान प्रशिक्षण लेने आए अधिकारियों के सवालों के जवाब भी उन्होंने दीये।
Share:

मूर्तियाभजन की लड़ाई में क्या मिलेगा.. ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट


मूर्तियाभजन की लड़ाई में क्या मिलेगा..
ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 
भोपाल के बाहर बैरागढ से जब इंदौर रोड पर जाते हैं तो थोडी दूर पर ही आता है आकाश मेरिज गार्डन। आमतौर पर यहां पर शादियों की धूमधाम होती हैं मगर इन दिनों यहां पर जो हो रहा है उसकी गूंज शादियों के मौके पर बजने वाले जबलपुर के मशहूर श्याम बैंड से भी ज्यादा है और आवाज भोपाल से सात सौ किलोमीटर दूर दिल्ली तक जा रही है। पहेलियां बुझाना छोड कर अब आपको बताता हूं कि यहंा पर कांग्रेस के सेवादल का दस दिन का राप्टीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा हैं जिनमें देश के विभिन्न हिससों से करीब साढे तीन सौ कार्यकर्ता आये हैं। आमतौर पर देश भर में पार्टियों के ऐसे शिविर चलते रहते हैं जिनकी कभी कोई खबर नहीं बनती और उस पर शहर के बाहरी इलाके में हो तो मीडिया वाले वहां पर कम ही जाते हैं। मगर प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और कांग्रेस की गतिविधियों पर नजर रखना भोपाल की प्रेस का काम है तो पहले ही दिन हमारे टीवी मीडिया के मित्र पहुंचे और खबरें तलाशनी शुरू कर दी। जहां चाह वहां राह। एक युवा पत्रकार के हाथों वो साहित्य लग गया जो वहां आये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बांटा जा रहा था। किताब थी वीर सावरकर कितने वीर सेवादल की तरफ से छापी गयी इस किताब में वीरता के बहाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की विवादित कमजोरियों को उजागर कर उनको पथभ्रप्ट नेता साबित करने की कोशिश की गयी है। उनकी कार्यप्रणाली उनके कोर्ट में दिये गये बयान तत्कालीन नेताओं से वेचारिक विरोध को किताब में इतिहास के दस्तावेजों के हवाले से सामने लाया गया है। इस किताब में सर्वाधिक आपत्तिजनक टिप्पणी वो थी जिसमें दो विदेशी लेखकों की किताब के हवाले से सावरकर और गोडसे के समलैंगिक संबंधों का आरोप लगाया गया। बस फिर क्या था हमारे युवा पत्रकार को इस किताब के तौर पर बडी खबर मिल गयी और फिर तो शाम होते सेवादल का ये शिविर देश भर की मीडिया की सुर्खियां बन रहा था और मीडिया के इस शिविर में आकर खबर बनाने जो सिलसिला शुरू हुआ तो वो अगले दिन शाम होते होते चलता ही रहा। कांग्रेसी नेता जहां इस शिविर को देश भर में चर्चित होता देख गदगद हो रहे थे तो बीजेपी के वो नेता मन मसोसकर रह जा रहे थे जो ये देख रहे थे कि इस एक साल में कितना कुछ बदल गया। यदि कांग्रेस सरकार यहां पर ना होती तो उस शादी घर में ऐसे शिविर लगने की ना तो इजाजत मिलती और यदि मिलती और फिर ऐसी किताब बंटती तो अब तक तो शिविर के बाहर बडा सा उग्र प्रदर्शन होकर वैसी ही धमकी दी जा चुकी होती जैसी कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अधिकारियों को आग लगाने की दी इसके अलावा भोपाल के किसी थाने में एफआईआर हो चुकी होती मगर सरकार जाने से बहुत कुछ बदल जाता है ये बीजेपी वाले समझ गये इसलिये बीजेपी की तरफ से इस किताब का विरोध स्टूडियो डिस्कशन तक ही सीमित होकर रह गया। सावरकर को लेकर इस किताब में कितनी हकीकत ओर कितना फसाना है वो यहंा मुददा नहीं है। मगर ये दुखद है कि पिछले कुछ सालों से आजादी की लडाई में शामिल हमारे प्रतीकों और महापुरूपों के महिमामंडन की जगह अब उनकी छवि खंडन का दौर शुरू हो गया है जिसकी कडी है ये और ऐसी ढेर सारी पुस्तिकाएं जो ऐसे आयोजनों में बेधडक बांटी जाती हैं। पहले गांधी फिर नेहरू फिर आंबेडकर और अब सावरकर इन सारी हस्तियों को जिनको हमने स्कूली पाठयक्रम में आजादी के नायकों के तौर पर पढा और जाना मगर अब जब बडे हुये हैं तो इन सत्तर सालों में इनको नायक के इतर खलनायक बताने का दौर चल पडा है और इसकी शुरूआत हुयी है 2014 के चुनावों से जब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने नरेन्द्र मोदी ने देश की हर नाकामी के लिये कांग्रेस के नेताओं और पुरानी सरकारों को कोसना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उनकी बातें और विचारों को मजबूती देने के लिये इतिहास के पन्नों से वो सारी मुददे छांटे और तलाशे गये जिनमें विवाद और बहस की गंुजाइश थी। वो सारे बडे नेता जो अब इस दुनिया में अपनी बातों और विचार को बचाने के लिये नहीं हैं उनके लंबे राजनीतिक जीवन के कुछ चुनिंदा विचारों भापणों के अंश को उठा उठाकर कुछ उनके जीवन की तस्वीरों को लेकर सस्ते डाटा के दम पर वाटस अप से जो फैलाना शुरू किया तो बस फिर क्या था हर आदमी इतिहास का जानकार बन गया और सवाल उठाने लग गया। मैं उस दिन हैरान रह गया जब दसवीं में पढने वाले मेरे भांजे ने सवाल किया कि आप ये बताइये कांग्रेस ने सत्तर सालों में क्या कर दिया। मैं हैरान था कि इस किशोर को कैसे समझाउं कि सरकार किसी दल की नहीं देश की होती हैं और ये जो सवाल उठा रहे हो वही पुरानी सरकारों की सबसे बडी देन है कि तुम सवाल उठा पा रहे हो वरना हमारेे साथ आजाद हुये पाकिस्तान में शायर फैज अहमद फैज सरीखे अनेक साहित्यकारों को शायरी करने और सवाल उठाने पर ही जेल में कई सालांे के लिये डाल दिया गया था। तो सवाल उठाने की आजादी देश की सबसे बडी उपलब्धि है विकास के रास्तों पर तो देश चलता ही रहता है चीन और रूस जैसा विकास हमारे देश के लोग नहीं चाहंेगे जहां सडकें और मकान तो खूबसूरत हों मगर हर विचार पर पहरा हो। इसलिये मूर्तिभंजन की इस लडाई में ना तो बीजेपी को कुछ मिला है और ना अब कांग्रेस को कुछ मिलेगा। ये दोनों पार्टियां समझें। किसी ने सही लिखा है जिसको भूलना था वो अब तक याद है यही तो विवाद है।

ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़,भोपाल
Share:

ननकाना साहिब में लगे नारो को इटेलियन भाषा मे ट्रांसलेट करके सोनिया/राहुल को पढवाये,सिक्खों कादर्द पता चलेगा :भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

ननकाना साहिब में लगे नारो को इटेलियन भाषा मे ट्रांसलेट करके सोनिया/राहुल को पढवाये,सिक्खों कादर्द पता चलेगा :भाजपा  प्रवक्ता संबित पात्रा 
 प्रबुद्धजन संगोष्ठी में नागरिकता संशोधन बिल पर कीबातचीत
सागर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता साबित पात्रा ने कहा है कि पाक में ननकाना साहिब में हुई घटना और नारेबाजी को राहुल सोनिया समझ नही  पाए । अल्पसंख्यको के साथ पड़ोसी देश कैसा बर्ताव कर  रहे है । दोनो के मन मे ग्लानि के भाव भी नही आते। हम  उनको अधिकार देने का काम कर रहे है। संबित आज सागर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
राहुल ने GST को पढा और CAA पर बोले
राहुल गांधी के इस बयान पर  CAA/NPR टैक्स है । इस पर कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ विरोध करना  आता है । राहुल GST का विरोध करने का पाठ पढ़ कर आये थे। इसलिए वे इनको टैक्स बताते जीएसटी से तुलना कर गए।
नारे इटली भाषा मे ट्रांसलेट कराकर बताए ताकि इनको दर्द समझ मे आये
पाक में  सिख के खिलाफ नारेबाजी की घटनाओं पर संबित पात्रा ने कहा कि ईंन नारो को कोई इटेलियन भाषा मे ट्रांसलेट करे और इनको दिखाए सुनाए। किस प्रकार की प्रताड़ना अल्पशख़्यक पाक में झेल रहे है। इससे बड़ा कोई प्रमाण नही मिलेगा। इसको राहुल समझे।
उन्होंने स्व राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव जी पर सिखों की हत्या का आरोप है आज पाक की घटनाएओ का दर्द  मा बेटा(राहुल सोनिया) क्यो समझेंगे। इनका दर्द तो मोदी ने समझा है।
कैलाश विजयवर्गीय तो भाजपा के दमकल  
इंदौर में भाजपा नेेताआ केेलाश  विजयवर्गीय   के आग लगाने वालेबयान पर संबित पात्रा ने कहा कि कैलाश जी ऐसा नही कर सकते है । वो तो आग बुझाने वालो में गिने जाते है। वे तो भाजपा के दमकल है।
साबित पात्रा  आज सागर में बुद्धिजीवी वर्ग से नागरिकता कानून के समर्थन में चर्चा करने आये थे।
महात्मा गांधी के सिद्धांतो का पालन कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - संबित पात्रा
 प्रबुद्धजन संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का नवां संशोधन में स्पष्ट कहा गया है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ये हमारे पड़ोसी इस्लामिक देश है इन तीनों इस्लामिक देशों में धर्म के नाम पर जिन अल्पसंख्यको के ऊपर प्रताड़ना होती है उन अल्पसंख्यको में से जो अल्पसंख्यक 21 दिसम्बर 2014 तक हिन्दुस्तान आ गये है उनको हम नागरिकता देंगे। इन तीनों देशों के सभी अल्पसंख्यक हिन्दु, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और इसाई जो इन देशों में धर्म के नाम पर सताये जाते है। हिन्दुस्तान का ये कत्र्तव्य बनता है कि हम उनको नागरिकता दें और इस संशोधन के माध्यम से हम नागरिकता देने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब हिन्दुस्तान का विभाजन हुआ था जो वह धर्म को आधार बनाकर इसे दो खंडो में बांटा गया था और उस समय प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष लियाकत अली के बीच में समझौता हुआ था कि 1950 में यह कहा कि अपने राष्ट्र में जो अल्पसंख्यक है उनकी रक्षा करेंगे। परंतु अफसोस की बात है कि हुअ इस तरह कि भारत ने तो अल्पसंख्यको की रक्षा की परंतु पाकिस्तान एवं अन्य पड़ोसी देशो में अल्पसंख्यक को प्रताड़ना देने का काम किया गया और यही कारण है कि दिनो दिन उन देशों में अल्पसंख्यको की संख्या में गिरावट आयी। जबकि हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यको की जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पाकिस्तान में सिखों के धर्मगुरू के स्थान गुरूद्वारे पर हमला किया गया और सिखो की बेटियों को निकाह के लिये मजबूर कर धर्मांतरण का काम किया गया। उन्होंने कहा कि जो हस्ताक्षर उस समय नेहरू जी और लियाकत अली ने किया था उसे आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने 1947 में अपनी प्रार्थना सभा में स्पष्टता के साथ कहा था कि हिन्दुस्तान का फर्ज बनता है कि कोई भी हिन्दु भाई जो पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत में आता है उसकी नागरिकता की चिंता, नौकरी, रहने की चिंता देश की होनी चाहिये। परंतु इतने गांधी परिवार के प्रधानमंत्री आने के बाद भी महात्मा गांधी की बात को नहीं मानता है और बड़े गौरव की बात है कि महात्मा गांधी के सिद्धांतो को मानने की कोई चिंता कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है।
प्रबुद्धजन संगोष्ठी का संचालन संयोजक डाॅ. अनिल तिवारी और आभार जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने माना।  
ये रहे मौजूद
संगोष्ठी में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह, प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेश राय, डाॅ. अनिल तिवारी, अभिषेक भार्गव,डॉ सुशील तिवारी, नारायण कबीर पंथी,अनुराग प्यासी, लक्ष्मण सिंह, सुधीर यादव , सुखदेव मिश्रा, गौरव सिरोठिया,शैलेष केशरवानी, राजेश सैनी, प्रदीप राजौरिया, जगन्नाथ गुरैया,अर्पित पांडे,नवीन भट्ट, श्याम तिवारी, डाॅ. एन के जैन, इन्दु चैधरी, डाॅ. ओ.पी. शिल्पी, के.वी.एस. ठाकुर,  तेजी सिंह राजपूत, श्रीमती संध्या भार्गव, हरिनारायण यादव, जाहर सिंह, सुषमा यादव, विनी पटैरिया, नईमखान, आदि शामिल हुये।
Share:

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब पिंक निर्भया मोबाइल,आई जी /एसपी ने दिखाई हरी झंडी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब पिंक निर्भया मोबाइल,आई जी /एसपी ने दिखाई हरी झंडी
सागर।महिलाओं की सुरक्षा मजबूत बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार  प्रयास किया जाता रहा है इसी  तारतम्य में आज सागर में चलने वाली निर्भया मोबाइल को नए रूप में एवं अतिरिक्त महिला पुलिस स्टाफ प्रदाय कर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर सतीश सक्सेना एंव पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना किया गया ।
ये रहेगी कार्यशैली निर्भया मोबाइल की
 निर्भया मोबाइल लगातार दिन में सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक फील्ड में रहकर भ्रमण करेगी । इस निर्भया मोबाईल में वाहन चालक भी महिला कर्मचारी को बनाया गया है। भ्रमण के दौरान स्कूल कालेज कोचिंग संस्थान खुलने एवं बंद होने के समय तथा अधिकांश उन स्थानों पर भ्रमण करेगी जहां पर महिलाओं का आवागमन अधिकतम होता है । इस दौरान निर्भया मोबाइल छात्राओं एवं महिलाओं से संपर्क कर उनका फीडबैक लेंगे तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन चौपाल भी आयोजित कराएंगे जिससे उनकी समस्याओ को समझा जा सके एंव दूर किया जा सके । निर्भया मोबाइल में सतत सम्पर्क कन्ट्रोल रूम एंव वरिष्ठ अधिकारियों से बनाये रखने हेतु वायरलैस सेट लगाया गया है इसके अतिरिक्त एक मोबाईल फोन भी इसमे रखा गया है जिससे महिलाओं एंव बालिकाओ को यदि सीधे संपर्क करना हो तो इस नम्बर पर बात कर किसी भी विपरीत परिस्थितियों में  सहायता हेतु बुला सकती है। मोबाईल नंबर 9479997555 पर कोई भी महिला या बच्ची पुलिस सहायता के लिए निर्भया मोबाईल को सम्पर्क कर सकती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अगले चरण में निर्भया मोबाईल में सीसीटीवी केमरा भी लगाया जाएगा जिससे असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा सके।
इसके साथ ही शहर में चलने वाली 3 शक्ति मोबाइल में भी महिला स्टाफ बढ़ाकर एंव उनके भ्रमण का क्षेत्र निश्चित कर रवाना किया गया ।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास द्वारा निर्भया एंव शक्ति मोबाइल में लगे स्टाफ को निर्देश दिए एंव विभिन्न तरीके भी बताए  कैसे हमे महिलाओं की सुरक्षा शुनिश्चित करनी है।प्रत्येक शक्ति मोबाइल के पास भी संचार हेतु वायरलैस सेट दिया गया है जिससे वह लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में बनी रहे एंव वरिस्ठ अधिकारियो के निर्देशो क त्वरित पालन कर सके।
Share:

नाबालिग से बलात्कार की कोशिश करने वाला आरोपी को पाँच साल की सजा

नाबालिग से बलात्कार की कोशिश करने वाला आरोपी को पाँच साल की सजा
सागर। नाबालिग से बलात्कार की कोशिश करने वाले आरोपी सलकू उर्फ सालकराम पिता प्रभू लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी-ग्राम बम्हनी गौरझामर थाना गौरझामर जिला सागर को माननीय अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल देवरी जिला सागर की अदालत ने 05 वर्ष  के सश्रम कारावास तथा 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी कपिल पांडे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी देवरी ने की।
जिला अभियोजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया दिनांक 14.09.2017 को अभियोक्त्री अन्य लडके लडकियो के साथ जीप से स्कूल गई थी, स्कूल से 5ः30 बजे बमनी पहुंची। जीप से उतरकर अपने घर जा रही थी रास्ते में इमली के पेड़ के पास आरोपी सलकू उर्फ सालकराम पिता प्रभू लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी-ग्राम बम्हनी गौरझामर थाना गौरझामर जिला सागर मिला उससे बोला साथ चलो टाॅफी दिलाउंगा। उसे खेत पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा अभियोक्त्री चिल्लाई तो उसका मुंह दबाकर पकड़ लिया तभी अभियोक्त्री के दादा पहुंच गये जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया। अभियोक्त्री को उसके दादा घर लेकर आए जहाॅं अभियोक्त्री ने घटना की जानकारी अपने माता पिता व दादी को दी। घटना की रिपोर्ट पर से थाना गौरझामर में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। सम्पूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला युक्तियुक्त संदेह के परे प्रमाणित किया जिसके आधार पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल देवरी जिला सागर की अदालत ने अभियुक्त सलकू उर्फ सालकराम को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 10 में दोषी पाते हुए 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये जुर्माने से दंडित किया।
Share:

श्री गणेश संस्कृत विद्यालय गढाकोटा के 5 छात्र प्रावीण्य सूची में, शिक्षा मंत्री ने किया संम्मानित

श्री गणेश संस्कृत विद्यालय गढाकोटा के 5 छात्र प्रावीण्य सूची में, शिक्षा मंत्री ने किया संम्मानित
 #नेता प्रतिपक्ष  ने  2008 में शुरू किया निःशुल्क संस्कृत विद्यालय
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव द्वारा संस्कृति और संस्कृत को संवर्द्धन को लेकर गढ़ाकोटा में चलाये जा रहे निःशुल्क श्री गणेश संस्कृत विद्यालय के 5 छात्रों को महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान ने  शुक्रवार को संस्कृत पूर्व मध्यमा( दसवीं) की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची के आने पर आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी एवं स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती नीलम शमी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि के चेक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र श्री रमाकांत दुबे ने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। 
नेता प्रतिपक्ष ने विद्यार्थियों को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव ने छात्रों के सम्मानित होने पर उन्हें आज भोपाल स्थित निवास पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों और विद्यालय के शिक्षकों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे सार्थक परिणाम जहां एक ओर अधिक काम करने के लिए मुझे प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं, वहीं आत्मसंतुष्टि की अनुभूति भी प्रदान करते हैं। विगत ग्यारह वर्षों की मेरी इस साधना को विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सार्थकता प्रदान की है। इस दौरान छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षक श्री 
नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव की मेहनत रंग लाई
भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव नें 2008 में गढ़ाकोटा स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर मे श्री गणेश संस्कृत विद्यालय प्रारंभ किया था। इस विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु आवास,वस्त्र, भोजन, व शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है। संस्कृत, संस्कृति, वेद, कर्मकांड इत्यादि के साथ साथ विद्यार्थियों को अन्य सभी लौकिक विषयों विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, इत्यादि की भी शिक्षा दी जाती है। 
इन छात्रों को मिले प्रमाणपत्र के साथ प्रोत्साहन राशि
सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री  प्रभुराम चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। श्री चौधरी ने श्री गणेश संस्कृत विद्यालय के चयनित छात्रों को प्रशस्तिपत्र के साथ प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रमाकांत दुबे को प्रशस्तिपत्र के साथ 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक तथा प्रावीण्य सूची में अन्य स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के छात्र रितिक रोशन तिवारी को 24 हजार, आशीष समदरिया को 21 हजार, सुनील कुमार गंगेले को 20 हजार और राज दुबे को 19 हजार की प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्तिपत्र मिला है।
Share:

राई नृत्य:एक ASI सहित तीनपुलिस कर्मी लाईन अटैच

तीनबत्ती न्यूज़ सागर  । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  ने एक मामले में सानोधा थाना क्षेत्र में लापरवाह बरतने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है ।     पुलिस  सूत्रों के मुताबिक अयोध्या फैसला आने के बाद एक तरफ पूरे देश की पुलिस  के अधिकारी तथा जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे है तो वहीं दूसरीतरफ  सागर जिले में सानोधा थाने के पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह थाना अंतर्गत डूंगासरा ग्राम में लगे मेले में बुंदेलखंड में विवादास्पद माने जाने वाले राई नृत्य का लुफ्त उठाते हुए कैमरे में कैद हुए थे । इन  पुलिसकर्मियों में सानोधा थाने  केASI बी आर छारी, हवलदार गोविंद कोहली तथा आरक्षक आर एन शुक्ला ने  डांस देखा और  बल्कि  इन्होंने बेड़नीयो तथा उनके वाद्य यंत्र बजाने वाली कंपनी के सदस्यों को भी पैसे बांटे । पुलिस अधीक्षक ने asp राजेश व्यास से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट आने के  बाद इन पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है ।
Share:

सीवरेज निर्माण कम्पनी की गोदाम में आग,लाखो का नुकसान,साजिश की आशंका

 सीवरेज निर्माण कम्पनी की गोदाम में आग,लाखो का नुकसान,साजिश की आशंका
सागर ।सागर के  मोती नगर थाना अंतर्गत पगारा रोड पर   सीवरेज लाइन का कार्य करने वाली लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कंपनी के  गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके में बनी  इस गोदाम में  की कई मशीनें ,जेसीबी तथा हाइड्रा,डीजल पम्प आदि खड़े हुए थे ।ज8समय आग लगी  ।डीजल से भरी हुई कई टंकियां भी रखी हुई थी ।अग्नि कांड के दौरान परिसर से लगातार धमाकों की आवाजें आ रही थी जिसके चलते आसपास के लोग भयभीत थे ।कम्पनी ने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है।
       मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब दो  घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आसपास रहवासी मकान भी बने हुए हैं ।
       कल रात में घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक आर डी भारदाज  तथा प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। जोनल मैनेजर लष्मी सिविल इंजीनियरिंग गजेंद्र सिंह का कहना है कि  इस अग्निकांड में करीब 80 से 90 लाख रु के नुकसान हुुुआ हॉइ  यह आग साजिश के तहत किसी ने लगाइ है ।
        वहीं वार्ड वासियों ने अग्निकांड के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया तथा कहा कि पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित किया गया परंतु इस गोदाम को रहवासी इलाके से नहीं हटाया गया है कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Share:

अंधे कत्ल का खुलासा। शराब पिलाकर की थी हत्या, पटकुई में मिला था शव,दो गिरफ्तार

अंधे कत्ल का खुलासा। शराब पिलाकर की थी हत्या, पटकुई में मिला था शव,दो गिरफ्तार
सागर ।सागर के केंट थाना क्षेत्र के पटकुई गांव के पास मिले युवक के रक्तरंजित शव मामले का खुलासा हो गया है।   पुलिस ने 48 घण्टे में अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया।पुलिस ने  युवक की हत्या के आरोप में  दो  को गिरफ्तार कर लिया है । दशहरा के रात्रि में शराब पिलाकर हत्या की गई थी।
          केंट थाना क्षेत्र में पटकुई बरारू में गोकुल धाम के पास शंकरगढ़ निवासी नीलेश अहिरवार का शव मिला था। जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी । इस अंधे कत्ल को पुलिस ने सुलझा लिया।
       पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया को बताया कि  बताया कि  मकरोनिया निवासी मृतक नीलेश अहिरबार का वही के निवासी ब्रजेन्द्र अहिरबार ओर विक्रम अहिरबार से पुराना विवाद चल रहा था ।इसी विवाद को निपटाने की बात कर आरोपियों ने मृतक को बुलाया था और सुनियोजित तरीके से शराब पिलाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
मीडिया से चर्चा केसमयASPराजेशव्यास,CSP आर डी भारद्वाज और  केंट थाना प्रभारी सतीश सिंह  मौजूद थे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस मामले को सुलझाने में केंट टीआई सतीश सिंह,उप निरीक्षक देवराज सिंह,जे जे चोधरी, शशिकांतगुर्जर,संजयबामनिया,प्रधानआरक्षकराजपाल,राम सेवक मिश्रा,प्रीति थापा,आरक्षक आशीष सिंह,लखन सिंह,अनुराग,दीपक कुमार,अभिषेकगौतम,शिवराम,दिनेशयादव,मणिशंकर,हेमंत,सतीश श्रीवास्तव,नदीम,भवानीशंकर व्यास, राजेन्द्र सिंह आदि की रही।
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना। भाजपा पार्षद ने कहा सूची मे सभी अपात्र , शिकायत की ,हड़कम्प मचा

प्रधानमंत्री आवास योजना।15 सालों से भाजपा पार्षद ने कहा सूची मे सभी अपात्र , शिकायत की ,हड़कम्प मचा

सागर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब वंचित वर्ग के हितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में आम आदमी की सशक्ति के लिए जो कदम उठाए उसे प्रदेश सरकार व वर्तमान में भाजपा शासित नगर निगम सागर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।  
    जवाहरगंज वार्ड सागर का विगत 15 वर्षों से नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद व जिला भाजपा नेता राजेश केशरवानी ने बताया कि बीएलसी योजना का फर्जीवाड़ा मेरे निज वार्ड जवाहरगंज वार्ड सागर में हुआ है । यह सब  बीएलसी के हितग्राहियों की चौथी प्रकाशित सूची में उजागर हुआ ।जिसमें कुल  3337 की सूची में 224 नाम जो जवाहरगंज वार्ड सागर में शामिल है ।वे सभी अपात्र हितग्राही है । इस वार्ड में ज्यादातर लोगों के पक्के मकान बने है । फिर निगम से किसको फायदा दिलाया जा रहा है ।
         उन्होंने आरोप लगाया कि नगरनिगम में बैठे असवेदनशील अधिकारियों की मिलिभगत से पक्के निर्माणधारी भवन निर्माताओं को इस योजना का लाभ दिया गया है ।इसके साथ साथ पूर्व में हितग्राहियों को 2.50 लाख की राशि प्रदान की जानी थी ।उन्हें दोगुनी राशि 3लाख से पांच लाख तक कि राशियों का भुगतान भ्र्ष्टाचार कर अपात्र हितग्राहियों के पक्ष में भुगतान किया गया ।जो अवैध है ऐसी अनियमितता करने वालो पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । इस संबध में श्री केशरवानी ने जिला संभागीय कमिश्नर सागर व मुख्यमंत्री , विभागीय मंत्री व प्रदेश के राज्यपाल महोदय से संपूर्ण प्रक्रिया की जांच कर न्याय की मांग की है ।

Share:

हनी ट्रेप के नाम से बनी फेसबुक, श्वेता जैन का प्रोफाईल फोटो ,सैकड़ो बने फ्रेंड

हनी ट्रेप के नाम से बनी फेसबुक, श्वेता जैन का प्रोफाईल फोटो ,सैकड़ो बने फ्रेंड 
सागर ।बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड की टीआरपी देखते हुए किसी ने फेसबुक पर हनी ट्रेप के नाम से एकांउंट बना दिया । इसमे प्रोफाईल फोटो हनी ट्रेप कांड की  मुख्य आरोपी श्वेता  विजय जैन  का लगाया है । आईडी बनाने वाले ने अपना पता इजिप्ट की राजधानी कायरा का दिया है । यही नही कुछ दिन में  इसके करीब  400 फेसबुक फ्रेंड भी बन गए । फेसबुक वाल पर हनी ट्रेप कांड की खबरे भी अपलोड है।
            हनी ट्रेप कांड पर सोशल मीडिया पर ढेरों कहानियां चल रही है । इसमे नया तमाशा फ़ेसबुक का है।एक फेसबुकअकाउंट पर सबसे पहले8अक्टूबर को दो फोटो पोस्ट कीगई है। इसमें पहली पोस्ट में गोलीमारता हुआ चित्र व दूसरा फोटोआतंकी का प्रतीकात्मक फोटोशामिल है।फिर  9 अक्टूबर को इसमे बदलाव आया।अपडेट प्रोफाइल फोटो शेवता जैन का प्रोफाईल फोटो लगा। फेसबुक वाल परइंदौर के चैनल की खबर भी पोस्ट हुई।
फेसबुक पर स्टेटस डाला "मुझे  मुकाम पर पहुचाने वालो तुम्हारा वही ...."
हनीट्रैप नाम के इस फेसबुक
अकांउट पर जो स्टेटस डला वह भी जोरदार है । इसमे लिखा है "मुझे इस मुकाम पर पहुचाने वालो तुम्हारा वही मुकाम होगा"
इसके साथ ही उस पर एक पोस्ट के साथ लिखा कि"सागर के नेताओ ने मुझे क्या बना दिया, मै आ रही हूं तुम्हे नेता बनाकर जाऊँगी ।"

बन गए सेकड़ो फ्रेंड,कुछ नेता भी शामिल
हनी ट्रेप नाम से बने फेसबुक अकाउंट को  कुल जमा चार दिन ही हुए। धड़ाधड़ करीब चार सौ दोस्त भी बन गए । जिनमे कुछ नेता,व्यापारी और छात्र है । ज्यादातर सागर से जुड़े लोग है। उसकी पोस्ट को लाईक भी किया जा रहा है।
Share:

वाल्वो बस ने बदली बस ,यात्रियों ने जताई आपत्ति,50 -50 रुपये हुए वापिस

वाल्वो बस ने बदली बस ,यात्रियों ने जताई आपत्ति,50 -50 रुपये हुए वापिस
भोपाल -सागर बस के हाल
भोपाल। परिवहन विभाग की मिली भगत से निजी बस संचालक यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। क्योंकि  ये  किराया तो वाल्वो बस का वसूलते हैं, लेकिन निर्धारित समय पर लोगों को गंतव्य तक साधरण बस में भेजने के लिए मजबूर करते हैं। ताजा मामला  वॉल्वो  बस  का है। जिसने  एक दिन पहले टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों को  न तो वस्तुस्थिति से अवगत कराना उचित समझा और न ही किराया डिफरेंस वापस करने के लिए तैयार ही नजर आई । जब विवाद बढ़ा तो अंत मे यात्रियों को 50 -50 रुपये वापिस करने पड़े।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी ने शिकायत होने पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के गृह जिले सागर की यात्रा के लिए दिव्य प्रकाश ने चार्टेड बस कंपनी में टिकट बुक कराईथी। यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए उन्होंने साधरण बस के लिए निर्धारित किराया 250 रूपए की जगह वाल्वो बस के लिए 350 रूपए भी अदा किए। इनके अलावा एक दूसरी महिला यात्री को उपरोक्त किराए की राशि वसूलते हुए कंपनी ने 
पीएनआर नंबर 6169622 देते हुए सीट नंबर सी-3 का आरक्षण सुनिश्चित कर दिया। यात्रा के लिए सुबह 10 बजे का समय नियत करते हुए बोर्डिंग स्थल आईएसबीटी बताया गया। बावजूद इसके जब यह सुबह यहां पहुंचे तो इनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि बस संचालन से जुड़े कर्मचारी वाल्वो के स्थान पर साधरण बसों में बैठने के लिए दबाव बना रहे थे। यात्रियों ने जब इसका विरोध किया और कंप्लेन नंबर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो, प्रबंधन ने भी पूरी बात सुने बिना दो-टूक शब्दों में यह कहते हुए असमर्थता जताई कि, टिकट कैंसिल करा दीजिये। जबकि लैंड लाइन नंबर लगातार बंद मिला है। यात्रियों की शिकायतों के बाद सागर में बस कम्पनी को 50 -50 रुपये वापिस करना पढ़े। करीब 40 यात्री बस में थे।
इनका कहना है 
इस मामले में यदि कोई यात्री लिखित में शिकायत दर्ज कराता है, तो संबंधित बस 
ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
संजय तिवारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल मप्र
Share:

जेल के मुस्लिम बंदी भी पढेंगे 'गीता'

 जेल के मुस्लिम बंदी भी पढेंगे 'गीता'

संदीप पौराणिक /आईएएनएस
ग्वालियर। धर्म लड़ाता नहीं, बल्कि जोड़ता है। जो जोड़े नहीं, बल्कि लड़ाए, वह धर्म नहीं हो सकता। धर्म इंसानों के बीच दूरियां पाटने में मददगार है, यह हर कोई जानता है, इसलिए ग्वालियर की केंद्रीय जेल में सजा काट रहा अकील पठान भी 'श्रीमद् भगवद् गीता' पढ़ेगा, जिसमें श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही पूजा है।

बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पर टोपी वाले व्यक्ति के हाथ में 'श्रीमद् भगवद् गीता' होने को हर कोई आसानी से स्वीकार नहीं कर सकता। यह तस्वीर उन लोगों के लिए तो और ज्यादा ही असहज करने वाली है, जो धर्म-मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने और बांटते हैं।

अकील पठान पर हत्या का आरोप है और वह केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है। अकील के हाथ में दशहरे के दिन गीता थी। वह असहज नहीं था, बल्कि उसे देखने वाले कुछ लोग असहज जरूर थे।

अकील कहता है कि धर्म या ग्रंथ कोई भी हो, अच्छी शिक्षा ही देते हैं। वह जेल में है और यहां मुस्लिम धर्म की धार्मिक किताबें (दीनी किताबें) पढ़ता है। उसे अब गीता मिली है, इसे भी वह पढ़ेगा। इसमें जो कहा गया है, उसे जानेगा और अच्छा लगा तो उसे अपनाएगा भी।
एडीजी राजा बाबू सिंह का धार्मिक ग्रंथ गीता से जाग्रति लाने अभियान 
दरअसल, ग्वालियर परिक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजा बाबू सिंह ने समाज के विभिन्न वर्गो में गीता के जरिए जागृति लाने का अभियान छेड़ा हुआ है। वह शिक्षण संस्थाओं में जाकर बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाने के लिए गीता की प्रति बांट रहे हैं। इसी क्रम में दशहरे के दिन उन्होंने ग्वालियर की केंद्रीय जेल में गीता वितरण किया और सबको एक-एक माला दी।

एडीजी राजा बाबू का कहना है कि गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं, जो भटकाव के रास्ते पर चलने वालों को सही रास्ते पर लाने में सक्षम है। लोग गलत प्रवृत्ति और क्रोध-आवेश में आकर ऐसे कृत्य कर जाते हैं, जिससे वे समाज से दूर हो जाते हैं। जेल में जो बंदी है, वह किसी एक कारण या कुवृत्ति के कारण यहां आया है। गीता पढ़ने पर उनका क्रोध, आवेश और मोह पर नियंत्रण हो जाएगा, जिसका लाभ उन्हें और समाज दोनों को होगा।

गीता वितरण के मौके पर वृंदावन से आए आनंदेश्वर चैतन्य दास ने बंदियों से कहा, "गीता कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ग्रंथ है जो इंसान के लिए संविधान की तरह है। जो भी देश के संविधान का उल्लंघन करता है, वह जेल में आ जाता है, मगर जो आध्यात्मिक संविधान को तोड़ता है, उसे इस मर्त्यलोक में बार-बार जन्म लेना होता है।"

ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में इस समय 3396 बंदी हैं, इनमें महिलाओं की संख्या 164 है। इन महिलाओं के साथ 21 बच्चे भी जेल में रहने को मजबूर हैं, क्योंकि उनकी आयु अभी अलग रहने की नहीं है। इस जेल में मृत्युदंड के पांच और एनएसए के 18 बंदी हैं। इन सभी को गीता की प्रति दी गई।

जेल के बंदियों का जाति और धर्म के आधार पर वर्गीकरण नहीं है। यहां विभिन्न धर्मो के बंदी हैं, जिनमें कई मुस्लिम भी हैं। उन्होंने भी संकल्प लिया कि वे गीता पढ़ेंगे और उसमें दिए गए उपदेशों को अपनाएंगे।

Share:

मेडिकल सर्जिकल की थोक दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

मेडिकल सर्जिकल की थोक दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

सागर । सागर शहर के परकोटा रोड़ पर  एक  दवा मार्केट नवीन मार्केट में एक थोक  मेडिकल सर्जिकल दुकान में देर रात्रि में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी फेल गई ।  लाखों रुपये का नुकसान हुआ है ।
      कोतवाली थाना क्षेत्र में परकोटा वनवे में संजय लाज के सामने स्थित नवीन मार्केट के अंदर सर्जिकल के थोक  विक्रेता स्टेट इन्टरप्राईजेस  की दुकान में आग लग गई। सभवता शार्ट सर्किट से आग लगी है । धनीराम  यादव की सर्जिकल पार्ट्स की दुकान में लगी आग से चारो तरफ धुंआ भर गया । खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुची। आसपास के लोगो और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसमे लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है।उधर आगजनी की घटना में मार्केट में बनी दुकानों में भी पानी भर गया।जिससे अन्य दुकानों में रखा सामान  भी खराब हुआ है ।
Share:

रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी ,निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक

 रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी ,निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक
मुंबई: मुंबई में रेल की पटरियों पर मृत मिले भिखारी की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को उसके पास साढ़े 11 लाख रुपये की संपत्ति होने का पता चला. एक अधिकारी ने बताया कि उसके घर से सिक्कों से भरा थैला मिला जिसमें कुल 1.75 रुपये थे जबकि 8.77 लाख रुपये की फिक्स डिपोजिट का प्रमाण पत्र और बैंक खाते में 96 हजार रूपये थे.
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले बिरदीचंद पन्नारामजी आज़ाद (82) हार्बर कॉरिडोर पर गोवंडी और मानखुर्द स्टेशनों के बीच एक नाले के पास तिरपाल की झोपड़ी में रहते थे.
वाशी रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें शुक्रवार को सूचना मिली थी गोवंडी और मानखुर्द के बीच पटरियों पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. आसपास के लोगों ने उनकी पहचान भिखारी के तौर पर की जो भीख मांगने के लिए हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेनों में नियमित रूप से यात्रा करते थे. लोगों ने हमें उसके घर का रास्ता बताया.
पुलिस को मिला ये सामान
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत के मामले में फाइल बनाने के लिए उनके सामान की छानबीन के दौरान पुलिस को एक थैला मिला जो एक और दो रुपये के सिक्कों से भरा था. उसमें बैंक के कुछ कागजात, आधार, पैन और वरिष्ठ नागरिक कार्ड था.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक के थैले में सिक्के रखे हुए थे और इसे एक बैरल में रखे चार कंटेनरों के अंदर छिपा रखा था. थैले में 1.75 लाख रुपये के सिक्के थे. उनके पास दो अलग-अलग बैंकों में 8.77 लाख रुपये की एफडी थी और बैंक खाते में 96 हजार रुपये थे.

आज़ाद ने एफडी में नोमिनी अपने बेटे सुखदेव को बनाया हुआ है. वह राजस्थान के रामगढ़ का रहने वाला है. अधिकारी ने बताया कि उनके पास करीब साढ़े 11 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के जरिए उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
(एबीपी न्यूज़)
Share:

Archive