तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान


सागर। जन आशीर्वाद यात्रा में पधारे सागर से चार बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ वीरेंद्र कुमार का सबसे अनूठा व आत्मीय स्वागत सिविल लाइन सागर स्थित दीपक होटल परिसर में किया गया।  विदित हो कि डॉ वीरेंद्र कुमार के चारों चुनाव का चुनावी कार्यालय दीपक होटल हुआ करता था और डॉक्टर भानु राणा चारों चुनाव के संचालक रहे डॉ वीरेंद्र कुमार के प्रथम चुनाव से लेकर चौथे चुनाव तक चुनाव संचालक टीम सदस्यों में शामिल डॉ भानु राणा ,मधु कांत शाह, विक्रम मोर्य, कमल सबलोक, योगाचार्य विष्णू आर्य, नरेश पांडे एड, शैलेंद्र ठाकुर,कैलाश चौरसिया, ने परिवारिक एवं आत्मीय माहौल में डॉ वीरेंद्र कुमार का स्वागत किया। इस स्वागत समारोह की अनूठी बात यह थी कि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता योगाचार्य विष्णु आर्य,का पुष्पाहार पहनाकर आशीर्वाद लिया । तदुपरांत डॉ वीरेंद्र कुमार के चुनाव संचालक रहे डॉ भानु राणा ने कार्यक्रम में उन दिनों को याद किया । उस वक़्त  सीमित संसाधन सीमित कार्यकर्ताओं की टीम के बदौलत लगातार चारों बार ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वीरेंद्र कुमार के केंद्रीय राजनीति में उच्च शिखर पर पहुंचने पर कहा कि  मध्य प्रदेश के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर जैसे सम्मानित पद को सुशोभित करने के बाद बुंदेलखंड अंचल में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनना गौरव की बात है ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूरे जिले से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण आंचल  से पहुंचे थे साथ ही यह भी उल्लेखनीय है इस बात से भी और गौरवनवित थे  कि सागर की धरती का एक सामान्य कार्यकर्ता भारत सरकार के उच्च सदन में कैबिनेट मंत्री के पद को सुशोभित कर रहे इन सभी की यह भी अपेक्षा है कि डॉ वीरेंद्र कुमार बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 
इस अवसर पर  केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह , जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सुधीर यादव, के एस पित्रे, वीनू राणा, अनिल तिवारी , केवीएस ठाकुर सुबोध आर्य सहित  सागर जिले के सभी तहसीलों से सभी ग्रामीण अंचल से आये कार्यकर्ता से ऊपर उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर हुआ भव्य स्वागत ★ मातृभूमि को किया नमन

सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार
★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर  हुआ भव्य स्वागत
★ मातृभूमि को किया नमन

सागर ।  केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार जी की जन आशीर्वाद यात्रा के साथ धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी के नेतृत्व में पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बुन्देली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का महिला मोर्चा द्वारा तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने कार्यर्ताओं से भेंट की। अतिथियों द्वारा डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबीनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, केबीनेट मंत्री गोविंद सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह आदि मौजूद थे। 

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  कहा कि जन आर्शीवाद यात्रा को भव्य रूप से सफल बनाने के लिये सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ने अथक मेहनत की है। जिसके फलस्वरूप आज सागर में जन आर्शीवाद यात्रा भव्यता के साथ संपन्न हुयी।

केबीनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी बुंदेलखंड वासियों के लिये खुशी का क्षण है। यह प्रथम अवसर है कि जब बुंदेलखंड से केन्द्र सरकार में दो-दो मंत्रियों का प्रतिनिधित्व मिला है। जिससे निश्चित ही बंुदेलखंड के विकास को नई गति मिलेगी। जिसके लिये हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते है। भारतीय जनता पार्टी के आदर्श कार्यकर्ता का उदाहरण है हमारे केन्द्रीय मंत्री श्री  वीरेन्द्र कुमार जी जिनकी हमेशा से ही सादगी भरी जीवनशैली रही है। 
केबीनेट मंत्री  गोविंद सिंह  ने कहा कि डाॅ. वीरेन्द्र खटीक जी से मेरा छात्र जीवन से संबंध रहा है उनका जीवन सदैव ही सरलता और सादगीभरा रहा है। उन्होंने सदैव ही बड़े-बड़े पदों पर रहते हुये आवागमन के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते है जो सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सागर की भूमि पर आते ही मेरी आंखो में आंशू छलक आये। जन्मभूमि से व्यक्ति का रिश्ता मां बेटे की तरह होता है। इसी सागर की भूमि ने मुझे सड़क से सत्ता तक पहुंचाया है। ऐसी पावन भूमि को मैं बारंबार नमन करता हूं। सागर के प्रत्येक परिवार से मेरा पारिवारिक नाता है। मैं प्रत्येक कार्यकर्ता के परिवार का सदस्य था और सदैव रहंूंगा। साथ ही श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित और पिछड़े वर्ग के लिये लगातार कार्य कर रही है। इन वर्गो के लिये कभी भी किसी अन्य राजनैतिक दलों ने काम ही नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केन्द्र सरकार के मंत्रीमंडल में जब ओ.बी.सी. मंत्रियों की संख्या 27 व अनुसूचित जाति के 12 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से 8 एवं 11 महिलाओं को शामिल किया है। जो विपक्षी दलो को पसंद नहीं आया। जिस कारण विपक्षी दलों ने लोकसभा के वर्षाकालीन सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मंत्रीमंडल के इन सदस्यों का परिचय तक नहीं होने दिया। यह इस प्रकार का अमर्यादित आचरण विपक्षी दलों द्वारा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है साथ ही कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलो ने जनहित के मुद्दों पर चर्चा में रूकावट डालते हुये अपना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सदन में प्रस्तुत किया। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सामाजिक समरसता को आत्मसात कर सबका साथ सबका विकास की राह पर निरंतर आगे बड़ रही। जो विपक्षी दलो को पसंद नहीं आ रहा है। आज भारत में विपक्ष पूरी तरह आधारहीन एवं जनाधारहीन हो चुका है साथ ही श्री खटीक ने बताया कि प्रत्येक माह भारत में हो रहे वैक्सीनेशन के उत्पादन को देखते हुये हम कह सकते है कि आगामी अक्टूबर नवम्बर तक भारत वैक्सीनेशन के क्षेत्र में पूर्णतः आत्मनिर्भर हो जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 50 किसान ट्रेन एवं 75 वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है जो देश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ेगीं साथ ही वह सैन्य क्षेत्र को मजबूत बनाने हेतु भारत अग्रसर है ।साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार की अन्य जनहितैषी योजनाओं के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार जन आर्शीवाद यात्रा प्रभारी  लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया। 

देखे वीडियो..जन्मभूमि को प्रणाम करते केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार


जगह जगह हुआ स्वागत

जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत सुरखी विधानसभा की मीरखेड़ी में जन आर्शीवाद यात्रा की आगवानी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तातों के साथ की जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे। तत्पश्चात् ऐरन, बहादुरपुर, खुरई तिराहा, विदिशा तिराहा, भोपाल तिराहा, चैकी, बेरखेड़ी, मसुरयाई, गंभीरिया, मुहारा, हसरई, मुगरयाउ, खजुरिया, सिहोरा, सुमरेरी, भापेल, सोमला कनेरा(बसिया तिराहा), जन आर्शीवाद यात्रा का जगह-जगह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
वेक्सीनेशन सेंटर को देखा

रविशंकर स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक जी ने जायजा लिया एवं वैक्सीनेशन हेतु आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं समस्त स्टाॅफ को धन्यवाद दिया।

मोतीनगर चौराहे पर हुई आगवानी

सागर विधानसभा में मोतीनगर चैराहे पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजनों द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा जगह-जगह जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत किया गया। 
नरयावली विधानसभा सदर मंडल में विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में बड़ी संख्यामें कार्यर्ताओं जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी रणवीर सिंह रावत, सह प्रभारी महेन्द्र यादव , जिनेश साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी, शशि कैथोरिया, पूर्व विधायक भानूराणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जाहर सिंह  जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, नवीन भट्ट, अनिल ढिमोले, कमलेश बघेल, वैभवराज कुकरेले, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री सविता जिनेेश साहू, सुषमा यादव, कीर्ति मनोज जैन, प्रीति जैन, जयंती मौर्य, पूनम वीरेन्द्र कुशवाहा, प्रीतम सिंह राजपूत, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, निकेश गुप्ता, देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन, वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा, विनोद तिवारी सुधीर यादव, अनिल तिवारी, शैलेष केशरवानी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, साहबराज यादव, भैयाराम लोधी, नारायण सिंह लोधी, जदगीश सिंह लोधी, अर्पित पाण्डे, संध्या भार्गव, शैलवाला सुनरया, सुनीता रैकवार, किरण सैनी, अनिता अहिरवार, यश अग्रवाल, अंशुल हर्षे, प्रासुख जैन, रवि ठाकुर, दीपक दुबे, आकाश ठाकुर, राजीव सोनी, नितिन सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त ★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ  में प्रो. वी .के. गोस्वामी मानद आचार्य नियुक्त

★ अम्बेडकर विवि महू में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त


सागर। सागर विश्वविद्यालय के एलुमनी प्रोफेसर वी . के. गोस्वामी को ड. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय महू ने पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोधपीठ में मानद आचार्य के रूप में 5 वर्ष के लिए नियुक्त किया है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के निवासी प्रो. गोस्वामी भारतीय सेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्ति के उपरांत संगम विश्वविद्यालय और सनराइज विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। 

आईआईटी खड़कपुर से स्नातक के उपरांत विस्कंसिन विश्वविद्यालय से एमएस किया और इलिनॉइस विश्वविद्यालय अमेरिका से पोस्ट डॉक्टरेट किया। डॉक्टर गोस्वामी यूनाइटेड नेशन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और आईसीटीपी इटली में विजिटिंग साइंटिस्ट, आईसीएओ कनाडा के विशेषज्ञ समिति के सदस्य और विश्व विख्यात नासा नेशनल एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेस साइंटिस्ट इंजीनियरिंग में स्पेस साइंटिस्ट के रूप में भी कार्यरत रहे हैं।

प्रो. गोस्वामी ने केमिकल टेक्नोलॉजी, एटमॉस्फेरिक साइंस, सेटेलाइट एप्लीकेशन, स्पेस साइंस, क्लाइमेट वेरीएबिलिटी एंड कंट्रोल, ग्लोबल वार्मिंग एवं उच्च शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर 32 से भी ज्यादा देशों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। आप वर्तमान में नोएडा दिल्ली के पास निवासरत हैं और अपनी सेवाएं मानद रूप में अनेक संस्थाओं को प्रदान कर रहे हैं। एनवायरमेंट एंड पीस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। बुंदेलखंड के गौरव प्रो. गोस्वामी को अंबेडकर विश्वविद्यालय महू में हॉनरेरी चेयर प्रोफेसर नियुक्त किए जाने पर अकादमी क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञों ने बधाइयां प्रेषित की हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश को उनकी सेवाओं का लाभ मिलेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




ब्राउस में 9 मानद पीठ में पांच वर्षों के लिए मानद आचार्य नियुक्त

. देश के प्रथम एवं अब तक का एकमात्र सामाजिक विज्ञान का विश्वविद्यालय नित नवाचार कर अकादमिक रूप से नये मानक गढ़ रहा है. कुलपति प्रो. आशा शुक्ला के अथक प्रयासों से नौ नए शोध पीठ की स्थापना की गई जो समाज से जुड़े विविध विषयों पर कार्य करेंगे. खास बात यह है डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में स्थापित सभी नौ चेयर मानद (अवैतनिक) हैं. अपने अपने क्षेत्र और विषय विशेषज्ञों ने स्वेच्छा से चेयर सम्हालने की सहमति दी. संभवत: विश्वविद्यालयीन इतिहास में कुलपति प्रो. आशा शुक्ला की यह अलहदा कोशिश है जहां इतने सारे विषय विशेषज्ञ मानद आचार्य के रूप में प्रतिष्ठापित किये गए हैं.

कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बताया कि मध्यस्थ दर्शन सह-अस्तित्ववादशोध पीठ में श्रीमती सुनीता पाठक,  विज्ञान और अध्यात्म शोध पीठ में डॉ. सी. के भारद्वाज, सद्भाव के लिए मीडिया शोध पीठ में प्रो. संतोष तिवारी, सामंजस्यपूर्ण समाज के लिए कानून और न्याय शोध पीठ में श्री बलराज सिंह मलिक, अहिंसा, सद्भाव और जैन विरासत शोध पीठ में प्रो. अनुपम जैन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और शांति शोध पीठ में प्रो. वीरेन्द्र कुमार गोस्वामी, जैन दर्शन शोध पीठ में प्रो. जितेन्द्र बाबूलाल शाह, शांति, सद्भाव और सतत विकास शोध पीठ में, प्रो. मार्केन्ड राय एवं भगवान बुद्ध अध्ययन और सांस्कृतिक विरासत अध्ययन शोध पीठ में डॉ. नीरू मिश्रा को मानद आचार्य मनोनीत किया गया है. इन सभी नौ पीठों के मानद आचार्य का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा.
यह सभी मानद आचार्य अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और वर्षों से इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि परम्परागत शिक्षा पद्धति को नया स्वरूप देते हुए जारी की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के मुद्दों की पहचान एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अनेक अनछुये पहलुओं से परिचित कराने साप्ताहिक व्याख्यान माला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया की जा रही है. यह अपने की तरह अलग पहल है क्योंकि इन व्याख्यानों को संकलित कर विषयवार किताबों का प्रकाशन विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा. विश्वविद्यालय अपने विजन और मिशन के साथ अपने केंद्रीय मूल्यों को नई शिक्षा नीति की अपेक्षाओं के अनुरूप जोड़ते हुए उन्हें पाठ्यक्रम में प्रतिष्ठित करने के लिए भी प्रयासरत है, इसी क्रम में इन मानद पीठ की भूमिका को देखा जा रहा है। कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान एवं राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री पटेल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही है.



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

SAGAR : संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, ★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले

SAGAR : संभागायुक्त ने किया  निरीक्षण, 
★ निर्माण कार्यो में नही दिखी सुरक्षा, बिना बेरिकेट्स के बन रही सड़के, मलबों के ढेर और गढ्ढा मिले ,

सागर। संभाग आयुक्त एवं प्रशासक श्री मुकेश शुक्ल ने निगमायुक्त श्र.पी.अहिवार के साथ निगम एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों और निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा सिविल लाईन की ओर से तिली चौराहा तक बनायी जा रही स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य, संजय ड्राइव रोड़ निर्माण के साथ रि-स्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को निदेर्घ्श दिये कि निर्माण कार्य के साथ साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये है। इस दौरान उन्हांने निगम अधिकारियों को समय समय पर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये साथ ही उनके द्वारा भी 15 दिवस में निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा।
संभाग आयुक्त श्री शुक्ला ने तहसीली के सामने निर्माण कार्य को देखा और पाया कि निर्माण एंजेसी द्वारा सही तरीके से बेरीगेट्स नहीं लगाये गये है जिससे दुर्घटना की संभावना को देखते हुये उन्होने कहा कि जितने क्षेत्र में काम हो रहा है उस पूरे क्षेत्र में लोहे की चादर लगायी जाय लेकिन लगाते वक्त उनको जमीन से छूकर लगाये ताकि निर्माण कार्य से निकलने वाला मलवा रोड पर ना आये और किसी दुघर्टना से सुरक्षा हो इसी प्रकार निर्माण के दौरान जो रोड किनारे मिट्टी के ढेर के लगे है उन्हें हटवाया जाकर गिट्टी और मुरम डालकर समतल किया जाय और यह कार्य तीन दिवस के भीतर पूर्ण किया जाय नहीं तो निर्माण एंजेसी के विरूद्व चालानी कार्यवाही करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये है।
इसी प्रकार संजय ड्राइव रोड निर्माण कार्य के दौरान उन्होने कहा कि भले ही रोड के टेंडर हो चुके है और कार्य प्रारंभ होना है लेकिन वर्तमान में वर्षा ऋतु का समय चल रहा है इसलिये फिलहाल रोड के गढ्ढे गिट्टी और चचरी डालकर भरे जाय जिससे वाहन चालको को असुविधा ना हो। इसके अलावा उन्होने गुलाब कालोनी में कराये जा रहे रि-स्टोरेशन कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिये तत्पश्चात् उन्होने तीन मढिया से कटरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के भी गढ्ढो को भी भरने के निर्देश दिये। इसके पष्चात् उन्होने शहर भ्रमण किया और डिम्पल पेट्रोल के आगे केंट चुंगी नाके से रेल्वे गेट तक जो केंट का क्षेत्र है उस मार्ग पर भी गढ्ढे को भरने हेतु कहा ताकि वाहन चालकों को असुविधा ना हो।

बिना मास्क वालों के विरूद्व चालान करवायेःः- केंट चुंगी के बाजू में अस्थायी रूप से बनी होटल में कुछ लोग बिना मास्क पाये गये ऐसे लोगों पर उन्होने निगम अधिकारियों से तत्काल चालानी कार्यवाही करवायी और इस अस्थायी होटल तत्काल हटाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् संभाग आयुक्त ने मकरोनियॉ चौराहा और रजाखेड़ी बजरिया का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे,श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी सहित स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के इंजीनियर उपस्थित थे।

 

 
Share:

मुख्यमंत्री ने किया खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण ★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ

मुख्यमंत्री ने किया  खुरई के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण
★ खुरई सहित मध्यप्रदेश में आज से दस प्लांट प्रारंभ

सागर।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई सहित प्रदेश की दस अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन आक्सीजन प्लांट को पीएम केयर फंड के तहत लगाया गया है। 
भोपाल से वर्चुअल आयोजन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 190 आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। जिससे 221 मैट्रिक टन आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था हो जाएगी। आज दस प्लांट को शुरू किया जा रहा है। जिससे 550 मरीजों को एक साथ आक्सीजन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से देश भर में परेशान होना पड़ा था। प्रधानमंत्री जी ने आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की। तब विशेष टेंकरों की व्यवस्था से आक्सीजन पहुंच पाई। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तभी उन्होंने संकल्प कर लिया था कि मध्यप्रदेश में आक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे। आज खुशी है कि अब तक प्रदेश में 65 प्लांट पर आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो चुका है और सभी 190 प्लांट को सितम्बर तक क्रियाशील करने का लक्ष्य है। जितनी आक्सीजन हमने बाहर से मंगाई थी, उसकी आधी अब इन प्लांट से प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प में हम आक्सीजन में भी आत्म निर्भर होंगे। वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे। 
खुरई में आयोजित समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आक्सीजन प्लांट का पूजन कर लोकार्पण किया। जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सिंह भी उपस्थित थे। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संबोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई में विधायक निधि से एक करोड़ रूपए जारी कर सभी व्यवस्थाएं कराई गई थी। जिस कारण यहां कोरोना संक्रमित 300 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस गए। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए खुरई अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगना चाहिए। तब शासन के साथ ही प्रेमजी फाउंडेशन से बात की गई। खुशी इस बात की है कि दोनों जगह से प्लांट मंजूर हो गए। इनमें से एक प्लांट खुरई में लग गया है और दूसरा प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन में लगाया जाएगा। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार के समय खुरई अस्पताल से डाक्टर पलायन कर गए थे। अतः नये सिरे से डाॅक्टरों की व्यवस्था कराई जा रही है। सोनोग्राफी मशीन और पैथालाजी लैब भी चालू हो गई है। खुरई में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, यही हमारा प्रयास है। खुरई के कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने संबोधित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खुरई ने सबसे पहले आक्सीजन प्लांट लगाकर सागर जिले को नई राह दिखाई है। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और नागरिकगण उपस्थित थे। 

Share:

दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल

दिल्ली में आयोजित तिरंगा मार्च में शहर कांग्रेस सेवादल हुआ शामिल


दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय से राजीव जी के स्मारक वीरभूमि तक के तिरंगा मार्च के दौरान शहर कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई एवं वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई को शहराध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना काल मे शहर सेवादल द्वारा किये कार्यों का और सागर मे निकाली किसान संघर्ष यात्रा का फोटो संग्रह भेट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहर सेवादल की जमकर प्रसंशा करके प्रोत्साहन किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षक और प्राचार्यों को नोटिस जारी


जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षक और प्राचार्यों को नोटिस जारी

सागर । लोक शिक्षण सागर संभाग संयुक्त संचालक द्वारा विकासखंड मालथौन के शासकीय उमावि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री बृजेश कुमार प्रजापति एवं शासकीय उमावि रोड़ा की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती तुलसा बाई अहिरवार, विकासखंड राहतगढ़ के शासकीय उमावि स्कूल प्राचार्य श्री एन के तंतुबाय एवं शासकीय उमावि रजवास के जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री रतन सिंह गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने एक सप्ताह में जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जबाव प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा उक्त विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत उक्त शिक्षक और प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए, कक्षाएं संचालित नहीं पाई गई और विद्यालयों में अन्य अनियमितताएं पाई गई।
Share:

अगली पीढ़ी तक सेवा भाव पहुंचाने के लिए दस्तावेज आवश्यक - श्री दत्तात्रेय जी होसबाले ★ सेवा भागीरथी नामक पुस्तक का सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी ने किया विमोचन

अगली पीढ़ी तक सेवा भाव पहुंचाने के लिए दस्तावेज आवश्यक - श्री दत्तात्रेय जी होसबाले
★ सेवा भागीरथी नामक पुस्तक का  सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी ने किया विमोचन

सागर। कोरोना काल में महाकौशल प्रांत की सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने जो सेवा कार्य किया हैं उनका समावेश सेवा भागीरथी में किया गया है! इसका उद्देश्य किसी की वाहवाही करना नहीं बल्कि उनके सेवा भाव को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है. यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले ने शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ हरिसिंह गौर के स्वर्ण जयंती सभागार में व्यक्त किया. वे यहां सेवा भागीरथी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दे रहे थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैंसा गुरुद्वारा मुख्य ग्रंथी  श्री ज्ञानी रणजीत सिंह और विशेष अतिथि संजीवनी बाल आश्रम की संचालिका श्रीमती प्रतिभा अर्जरिया थी. कार्यक्रम के आरंभ में भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संबोधन में श्री दत्तात्रेय जी ने कहा कि सेवा भागीरथी पुस्तक में कोरोनावायरस विभीषिका के दौरान सेवा भारती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जो सेवा कार्य किया है उनका संकलन है.इसमें संकटकाल में की गई सेवा के विभिन्न आयामों का विवरण है. पुस्तक का प्रकाशन किसी की प्रशंसा या वाहवाही के लिए नहीं वरन अगली पीढ़ी के लिए सेवा के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. विपदा के इस दौर में समाज के सभी वर्गों ने सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. इस दौरान स्वयंसेवक ने उन मरीजों पर भी ध्यान दिया जो कोरोना से नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.उनके भोजन उपचार और अन्य उपयोगी संसाधनों की समुचित व्यवस्था की कोरोना की पहली लहर के दौरान करीब 45 लाख प्रवासी मजदूर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद में फंसे थे.आवागमन के सभी संसाधन बंद थे.तब लाखों मजदूर पैदल ही अपने गांव को निकल पड़े. जिसमें उनके बच्चे महिला और वृद्ध सभी शामिल थे. वे कोई नारा नहीं लगा रहे थे ना सरकार ना उद्योगपति ना पूंजीपतियों के खिलाफ. इस भीड़ ने कहीं भी उत्पात मचाया ना कहीं कोई लूटपाट की  इनको देख समूचा समाज इनके सहयोग और सेवा के लिए खड़ा हो गया इनके भोजन कपड़े जूते आदि की व्यवस्था की गई किसी ने इनका धर्म संप्रदाय जाति या भाषा नहीं पूछी सेवा की ऐसी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी यही सेवा भाव अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 श्री दत्तात्रेय ने कहा कि अगली पीढ़ी को सेवा भाव और संस्कार देना आवश्यक है यदि संस्कार ना हो तो ज्ञान धन और शक्ति से भी समाज का कोई हित नहीं होगा ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि सिख धर्म गुरुओं ने दीन दुखियों की सेवा को सबसे प्रमुख कार्य माना है.कोरोना काल में पूरे देश में सिक्ख समाज ने पीड़ितों के लिए भोजन उपचार कपड़े दवाओं आदि की व्यवस्था की सागर में भैंसा गुरुद्वारा ने भी पूरे समय लंगर का संचालन किया पुस्तक की संपादक दीप्ति प्यासी ने बताया कि कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों का सचित्र वर्णन इस पुस्तक में किया गया है।
कार्यक्रम में सेवा भारती महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष डॉ बीके पांसे, संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री दीपक विसपुते, डॉ दिनेश जी, श्री प्रवीण गुप्त, श्री ब्रजकांत, श्री सुरेश  अग्रवाल, श्री शिवराम समदरिया, श्री महेश सोनी आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

बीएमसी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से भेंट की नरेंद्र चौबे ने


बीएमसी की अव्यवस्थाओं को लेकर मंत्री से भेंट की नरेंद्र चौबे ने



सागर.। बड़ा बाजार छात्र संघ के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नरेंद्र चौबे ने भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भेंटकर उन्हें जिले के बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं से अवगत कराया. इस दौरान डॉ चौबे ने मंत्री श्री सारंग को सागर आने का न्यौता दिया. मुलाकात के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा, उपाध्यक्ष अंशुल सोनी सहित अन्य मौजूद रहे. 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देश आत्म निर्भर होगा: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देश आत्म निर्भर होगा:  केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

★ शाहगढ़ में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा 223 महिला समूहों को 2 करोड़ 79 लाख रूपए के ऋण वितरित

सागर । केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आजीविका भवन शाहगढ में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 223 महिला स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 79 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देष आत्म निर्भर होगा। इस अवसर पर मलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी, सुधीर यादव, एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा, प्रबंधक आजीविका श्री हरीश दुबे सहित बड़ी आजीविका ग्रामीण स्वसहायता समूह की महिला मौजूद थी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि, आजादी बड़ी कठिनाई से मिली है। हमारे पुरखों ने आजादी की बड़ी कीमत चुकाई है। यातना सही है। अपमान झेला है। इसका एहसास हमें और आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए। आजादी का 75 वां वर्ष प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम दिया है- अमृत महोत्सव। यह आत्मअवलोकन का समय है कि हमने इन 75 वर्षों में क्या उपलब्धियां हासिल की है और किन क्षेत्रों हम पीछे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही देश आगे बढ़ेगा। कोई भी देश आधी आबादी की उपेक्षा कर तरक्की नही कर सकता। मध्यप्रदेश में आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है। आज हम संकल्प ले कि जब हम आजादी का 100 वर्ष पूर्ण होंगे तो भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरेगा। हमने जो सपने देखे हैं उसे आने वाले 25 सालों में पूर्ण करेंगे। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्षिता की प्रषंसा की। आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहे है। ऐसे में गरीब का घर भी पक्का कमरा हो। उसके घर बिजली हो। रसोई गैस हो। शौचालय हो। घर में नल कनेक्षन हो। उसका बैंक खाता हो। जनधन बैंक खाता हो। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी, फल अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीशन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। स्वसहायता समूह 20 लाख रू. तक के ऋण लेते हैं तो इसकी गांरंटी भारत सरकार देगी। कार्यक्रम में स्वसहायता समूह में जुड़ी महिलाओं श्रीमती कविता लोधी, श्रीमती रजनी पटेल, श्रीमती कॅलावती लोधी, श्रीमती चन्द्रकॅला दांगी ने अपने समूह के सफलता के विषय में अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम में आजीविका प्रबंधक श्री हरीश दुबे ने बण्डा और शाहगढ़ में आजीविका मिशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
Share:

श्रीकांत जैन बने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी

श्रीकांत जैन बने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी

सागर। भारतीय जनता पार्टी के  के जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने जिले के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से श्रीकांत जैन को भारतीय जनता पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया l श्रीकांत जैन को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी l

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : PHE विभाग का सब इंजीनियर निलंबित ★ नल कनेक्शनों के बने थे घटिया प्लेटफार्म, बिना टोटियों के थे कनेक्शन


SAGAR :  PHE विभाग का सब इंजीनियर निलंबित
★ नल कनेक्शनों के बने थे घटिया प्लेटफार्म, बिना टोटियों के थे कनेक्शन


सागर ।कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग उपखंड क्रमांक एक के उपयंत्री श्री एन आर श्रीवास्तव को पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्रीएन आर श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला निवाड़ी नियत किया गया है। निलंबन अवंधि में श्री एन आर श्रीवास्तव को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

कमिश्नर के आदेश के मुताबिक कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव नोटशीट दिनांक 06-08-2021 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पिपरिया नरसिंह विकासखण्ड रहली की रेटोफिटिंग योजना का दिनांक 04-08-2021 को उनके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान योजना में निम्नांकित कमियों पाई गई।

1: योजना सें जल प्रदाय चालू था किन्तु घरेलू कनेक्शनों में टोटियों नहीं लगाई गई
जिससे ग्राम में अनावश्यक रूप से पानी व्यर्थ बह रहा है।
2- ग्राम के एक मुहल्ले में नल कनेक्शन लगाये गये हैं किन्तु प्लेटफार्म का निर्माण नहीं कराया गया है
3 नल कनेक्शन हेतु बनाये गये स्टेण्ड पोस्ट प्लेटफार्म गुणवत्ताहीन हैं एक प्लेटफार्म थोडा ठोकर मारने से ही टूट गया।
4: निजि नल कनेक्शन हितग्राहियों के घरो के अंदर लगाये जाना थे किन्तु घरों के बाहर लगाये गये है।


यह भी पढ़े

SAGAR: पूर्व डीपीसी और हाईस्कूल के प्राचार्य  यूबीएस गौर निलंबित

★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की थी एक अवैध नियुक्ति की शिकायत, जांच के दौरान लापरवाही की प्राचार्य गौर ने  -

 https://www.teenbattinews.com/2021/08/sagar_19.html


उपरोक्त योजना में कराये गये निजि नल कलेक्शन के कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हैनिर्धारित टाईप डिजाईन अनुसार नहीं बनाये गये है ऐसा प्रतीत होता है कि श्री एन.आर. श्रीवास्तव उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड क-1 सागर द्वारा योजना का समय समय परनिरीक्षण नहीं किया है, श्री श्रीवास्तव अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं रहते है जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं में गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है।श्री श्रीवास्तव के द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य, अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता का परिचायक है। अतः कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित नोटशीट दिनांक 06-08-2021 के परिपेक्ष्य में सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (ITIDIOID एवं म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं आपील) नियम 1968 के नियम 19 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री एन.आर. श्रीवास्तव उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड क-1 सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।निलंबन अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला निवाड़ीनियत किया जाता हैं। श्री श्रीवास्तव की निलंबन अवधि में उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

उपखण्ड क-1 सागर की पदपूर्ति हेतु कलेक्टर जिला सागर उचित कार्यवाही करें। निलंबन अवधि मेंश्री श्रीवास्तव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



---------------------------- 




www.teenbattinews.com





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885




--------------------------

Share:

शहर सेवादल कांग्रेस का जत्था दिल्ली हुआ रवाना


शहर सेवादल 
कांग्रेस का जत्था दिल्ली हुआ रवाना

सागर।   राजीव गांधी जी की जन्मजयंती पर कुशासन हटाओ लोकतंत्र बचाओ तिरंगा मार्च के लिये सागर शहर कांग्रेस सेवादल का एक जत्था गौंडवाना एक्सप्रेस से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में दिल्ली के लिये रवाना हुआ। जहां 20-08-2021 को संपूर्ण देश से हजारो की संख्या में सेवादल परिवार के सदस्य दिल्ली पहुंचेगे।
सागर से प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक विजय साहू,ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,रामगोपाल यादव,छोटू शर्मा,पवन घोषी,कृष्णा साहू,आदर्श यादव, आसिफ खान,प्रदीप यादव, योगेंद्र दुबे,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मनोज सोनवार आदि रवाना हुये।


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर ★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे

समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर
★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे


सागर 19 अगस्त. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि सागर शहर में बगैर बाढ़ के बाढ़ आई है. विकास के नाम पर अव्यवस्थित ढंग से काम हुआ है और बीच में उसमें तारतम्य नहीं है. समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया है. 
 श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि अभी वक्त कागजी कार्यवाही का नहीं है बल्कि जमीन पर हकीकत दिखाने का है.प्रशासन को एक टीम बनाकर कार्य करना चाहिए। कभी ड्रेनेज के नाम पर तो कभो पेयजल के बहाने गढ्ढो को खोदने में प्रशासन लगा है। 
मंहगाई के मुद्दे पर उन्होने कहा कि देश में बढ़ती हुई मंहगाई आम आदमियों के लिए मारक हो गई है. देश और प्रदेश की सरकारें केवल पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर टैक्स लगाकर ही चल रही हैं. भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि जीएसटी से ढाई लाख करोड़ तो पेट्रोलियम पदार्थो से 5 लाख करोड़ रूपए की आय हुई है. 

उन्होने कहा कि यूरोप और अमेरिका सहित कई अन्य ऐसे देश हैं जहाँ पर पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारें टैक्स नहीं वसूलती हैं. लोहिया की दाम बांधों नीति लागू होना चाहिए. लोसपा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थो और घरेलू गैस के दामों पर से सम्पूर्ण कर समाप्त किया जाए.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की बजाय मिले डंडे

उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की बजाय डंडे सरकार दे रही है। सीएम शिवराज सिंह  पहले वादा कर चुके है इनकी भर्ती को लेकर। 
प्रदेश के चयनित शिक्षकों महिलाओं पर लाठीचार्ज कराने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता से माफी मांगे उन्हें मामा कहलाने का कोई अधिकार नहीं  है।  उनको नियुक्ति देना चाहिए। 

देश की संसद ने निराश किया

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि अफगानिस्तान में छह माह से हालात बिगड़ रहे थे। लेकिन संसद में गम्भीरता से चर्चा नही हुई। जबकि सामरिक, आर्थिक और वैश्विक दृष्टि से अहम है। हमारे देश की सीमा से जुड़ा मामला है। दूसरी चूक ड्रोन आतंकवाद को लेकर है। इसके लिए  तकनीकी विकास की जरूरत है। इनको लेकर सता और प्रतिपक्ष दोनो ने निराश किया है। मिली जुली कुश्ती का अड्डा बन गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी वही डिजिटल और मशीनरी कामो को बढ़ावा देने की नीति से  आर्थिक हालात बिगड़े है। सरकार को इनको बन्द करना चाहिए । 
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हुई मौतों का परिजनों को मुआवजा सरकारों को देना चाहिए। सुप्रीमकोर्ट ने भी इसके निःर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही मुआवजा की राशि तय करे और मौतों के आंकड़ो की प्रक्रिया अपने हाथों में ले। 

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

SAGAR: पूर्व डीपीसी और हाईस्कूल के प्राचार्य यूबीएस गौर निलंबित , ★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की थी एक अवैध नियुक्ति की शिकायत, जांच के दौरान लापरवाही की प्राचार्य गौर ने

SAGAR: पूर्व डीपीसी और हाईस्कूल के प्राचार्य  यूबीएस गौर निलंबित ,

★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की थी एक अवैध नियुक्ति की शिकायत, जांच के दौरान लापरवाही की प्राचार्य गौर ने 


सागर । कमिष्नर  मुकेष कुमार शुक्ला ने विकासखण्ड सागर के तत्कालीन जिला परियोजना समन्वयक हाल में रिछावर शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य श्री यूबीएस गौर को पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुषासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है।निलंबन अवधि में श्री गौर का मुख्यालय कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवंधि में श्री गौर को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने एक अवैध नियुक्ति की शिकायत की थी। जिसमे गौर ने मूल नस्ती होते हुए भी मनाही की थी। 

कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार १-08-2021 को  अवर सचिव कार्मिक मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा प्रेषितपत्र कोक 1385/1300/2021/दो/एक भोपाल दिनांक 10-00-2021 के माध्यम से हर्ष यादव पूर्व मंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग से प्राप्त शिकायत जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा राहतगढ़ जनपद पंचायत अर्तगत बालिका छात्रावास नरयावती में श्रीमती नेहा देवलिया की संविदा सहायक गार्डन के पद पर की गई अवैध नियुक्ति के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत सागर की भूमिका एवं दोषिता के सबंध में शिकायत की जाँच कर अभिमत सहित 16 दिवस में इस कार्यालय से जॉचप्रतिवेदन चाहा गया. जिसके परिपेक्ष्य में शिकायत की जाँच हेतु कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1465/विकास शाखा-चार-1/2021 सागर दिनांक 25-06-2021 केमाध्यम से कलेक्टर जिला सागर से श्रीमती नेहा देवलिया की संविधा सहायक  वार्डन के पद पर की गई अवैध नियुक्ति से संबंधित मूल नस्ती व संविदा नियुक्ति के दिशा-निर्देश सहित जॉचप्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।

कलेक्टर जिला सागर द्वारा नोटिशीट दिनांक 06-00-2021 के माध्यम से अवगत कराया गया कि श्रीमती देवलिया की मूल नत्ती प्राप्त करने हेतु उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर को लेख किया गया, जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर द्वारा अवगत कराया गया हैकि श्रीमती देवलिया की मूल नस्ती प्राप्त करने हेतु प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल रिछावर डॉ० यू०बी०एस०गौर को पत्र दिनांक 30-07-2021 के माध्यम से लेख किया गया, जिसके उत्तर में श्री गौर के द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित नस्ती उनके पास नहीं है, कार्यालय प्रमुख होने के बावजूद भी श्री गौर को नस्ती की जानकारी नहीं है।संबंधित लिपिक द्वारा विधिवत हलफनामा में उत्तर प्रस्तुत करते हुये नस्ती तत्कालीन डी.पी.सी. श्री यू.बी.एस गौर के पास उपलब्ध होने का लेख किया गया है, उपलब्ध मूल नस्ती कीछायाप्रति में भी यह तथ्य प्रकाश में आया है कि तत्कालीन डीपी.सी द्वारा दिनांक 09-02-2021 उपरांत नस्ती में तत्कालीन डी.पी.सी. द्वारा ही प्रचलित की गई है आशः लिपिक द्वारा प्रस्तुत यह तथ्य कि मूल नस्ती श्री यू.बी.एस.गौर द्वारा संबंधित लिपिक को वापिस नहीं की गई एवं उनके पास ही उपलब्ध है।अत: शासकीय अभिलेखों को स्वयं की अभिरक्षा में रखा जाना अथवा कार्यालय से शासकीय मूल नस्ती को प्रस्तुत न किया जाने हेतु तत्कालीन डी0पी0सी0 श्री यूबी०एस०गौर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री गौर के द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य, अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासकीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही. उदासीनता एवं कर्तव्यविमुखता का परिचायक है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम


के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/



ट्वीटर  फॉलो करे


https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08



वेबसाईट


www.teenbattinews.com

अत: कलेक्टर जिला सागर द्वारा प्रेषित नोटशीट दिनाक 08-08-2021 के परिपेक्ष्य में सिविल सेवा आचरण नियम 1905 के नियम 3 के उपनियम (Omgur)एवं म00 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्तअधिकारों का उपयोग करते हुए श्री यू०बी०एस०गौर तत्का0 जिला परियोजना समन्वयक हाल प्राचार्य शास हाई स्कूल रिछावर विकासखण्ड सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।निलंबन अवधि में श्री गौर का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला टीकमगढ़ नियत किया जाता है। श्री गौर की निलंबन अवधि में प्राचार्य शास.हाई स्कूल रिछावर विकासखण्ड सागर की पदपूर्ति हेतु कलेक्टर जिला सागर उचित कार्यवाही करें। निलंबन अवधि में श्री गौर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

---------------------------- 




www.teenbattinews.com





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885




--------------------------

Share:

अमिर को मिला साई पटियाला से हैंडबाल की डिग्री में ए ग्रेड सर्टिफिकेट एवं रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई

अमिर को मिला साई पटियाला से हैंडबाल की डिग्री में ए ग्रेड सर्टिफिकेट एवं रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई

भोपाल। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के नाम से जाना जाता है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का अकादमिक विंग है और पटियाला शहर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा खेल संस्थान है। इस संस्थान से आमिर खान ने साई नेशनल स्पोर्टस से हैंडबाल में बुधवार को अपनी डिग्री पूरी की। जिसमें आमिर को ए ग्रेड का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इस परीक्षा में 55 में से 20 लोग A ग्रेड प्राप्त हुआ है। जिसमें से आमिर खान भी शामिल है। इसके साथ ही हैंडबाल नेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई कर सी ग्रेड रेफरी बन गए है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



आमिर ने चीफ नेशनल हैंडबाल इंडिया कोच महिंद्रलाल, सीपी सिंह, तेजवीर Singh का आभार माना है, जिन्होंने अपने अनुभव और उच्च ट्रेनिंग से उन्हें ट्रेन किया है। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर साई के सीनियर एग्जीक्युटिव डॉयरेक्टर कर्नल राज सिंह व डिप्टी डायरेक्टर अकादमिक डॉ आईपी नेगी शामिल हुए। आमिर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) पटियाला से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर उन्हें बहुत गर्व है क्योकि यह विश्व में टॉप ट्रेनिंग सेंटरों में से एक है। अमिर ने कहा कि यहां जो ट्रेनिंग दी जाती है वह ग्रास रूट लेवल पर मिले तो भारत ओलिंपिक में टॉप में जगह बना सकता है। इस सफलता का श्रेय आमिर ने अपने माता-पिता और परिवार सहित गुरुजनों को दिया है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

खुरई को 2 वर्षों में मुंबई की तर्ज पर विकसित कर रोजगार कराए जाएंगे उपलब्ध’ : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★मुख्यमंत्री करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण शनिवार को

खुरई को 2 वर्षों में मुंबई की तर्ज पर विकसित कर रोजगार कराए जाएंगे उपलब्ध' : मंत्री भूपेंद्र सिंह
★मुख्यमंत्री करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण शनिवार को 


 सागर। खुरई को आगामी 2 वर्षों में मुंबई की तर्ज पर विकसित करके बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। खुरई के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने खुरई में आयोजित रोजगार और स्वरोजगार मेला के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर बीना विधायक महेश सिंह राय, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक -युवती मौजूद थे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि, खुरई के संपूर्ण विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आगामी 2 वर्षों में खुरई का संपूर्ण विकास कर पर्याप्त मात्रा में रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत खुरई के कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है जिसके माध्यम से खुरई का नाम ना केवल देश में बल्कि कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होकर पर्याप्त रोजगार के अवसरउ पलब्ध हो सकेंगे। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए खुरई में 13 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है जिसमें 15 करोड़ की लागत से औद्योगिक हब बनाया जाएगा। यहां युवा उद्यमियों को रोजगार एवं अन्य संसाधन उपलब्ध होंगे।उन्होंने कहा कि खुरई में 6 करोड़ की लागत से तालाब के गहरीकरण के साथ सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में नाली नाले का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, 6 करोड़ की लागत से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टंकी एवं पाइप लाइन डाली जा रही है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 500 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 21 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह जिले का द्वितीय ऑक्सीजन प्लांट होगा।
उन्होंने कहा कि खुरई के संपूर्ण विकास के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खुरई की 24 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 100 करोड़ रूपए से अधिक है,  को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि, खुरई को सुरक्षित रखने के लिए 40 लाख की फायर लारी भी प्रदान की गई है। अब खुरई में तीन फायर लारी नगर पालिका में उपलब्ध हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन भी प्रारंभ कराई गई है। यहां अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। जिससे बड़े ऑपरेशन भी सुनिश्चित रुप से किये जा सकें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि, मेरा संकल्प है कि, सागर से बेरोजगारी शत-प्रतिशत समाप्त हो। इसके लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। किंतु अब शासन के निर्देश पर रोजगार मेले के साथ-साथ स्वरोजगार मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से 3 हजार 2 सौ से अधिक बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराया गया है। उन्होंने बताया कि, आज खुरई की रोजगार मेले में 5000 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपने पंजीयन कराए हैं। मेले में 23 कंपनियां रोजगार शामिल हुई हैं।

★मुख्यमंत्री करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण शनिवार को


सागर ।  कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय सागर और खुरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरई में प्लांट के माध्यम से 10 लीटर पर मिनट के मान से 50 मरीज उपचारित किए जा सकते हैं। शनिवार 21 अगस्त  को मुख्यमंत्री श्री चौहान इस प्लांट का लोकार्पण वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगे। उक्त प्लांट के लग जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरई में 50 बिस्तरों पर सीधे ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सिजन की सप्लाई की जाएगी। यह प्लांट अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, लोक निर्माण विभाग आदि के द्वारा तैयार कराया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 60 लाख है और इसकी स्थापना एवं अन्य कार्यों हेतु लागत करीब 18 लाख रुपए है।

Share:

समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर ★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे

समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया स्मार्ट सिटी ने: रघु ठाकुर
★ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति की बजाय मिले डंडे, शिवराज सिंह माफी मांगे

सागर 19 अगस्त. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि सागर शहर में बगैर बाढ़ के बाढ़ आई है. विकास के नाम पर अव्यवस्थित ढंग से काम हुआ है और बीच में उसमें तारतम्य नहीं है. समूचे शहर को गड्ढे का शहर बना दिया है. 
 श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि अभी वक्त कागजी कार्यवाही का नहीं है बल्कि जमीन पर हकीकत दिखाने का है.प्रशासन को एक टीम बनाकर कार्य करना चाहिए। कभी ड्रेनेज के नाम पर तो कभो पेयजल के बहाने गढ्ढो को खोदने में प्रशासन लगा है। 
मंहगाई के मुद्दे पर उन्होने कहा कि देश में बढ़ती हुई मंहगाई आम आदमियों के लिए मारक हो गई है. देश और प्रदेश की सरकारें केवल पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर टैक्स लगाकर ही चल रही हैं. भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि जीएसटी से ढाई लाख करोड़ तो पेट्रोलियम पदार्थो से 5 लाख करोड़ रूपए की आय हुई है. 

उन्होने कहा कि यूरोप और अमेरिका सहित कई अन्य ऐसे देश हैं जहाँ पर पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारें टैक्स नहीं वसूलती हैं. लोहिया की दाम बांधों नीति लागू होना चाहिए. लोसपा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थो और घरेलू गैस के दामों पर से सम्पूर्ण कर समाप्त किया जाए.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की बजाय मिले डंडे

उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की बजाय डंडे सरकार दे रही है। सीएम शिवराज सिंह  पहले वादा कर चुके है इनकी भर्ती को लेकर। 
प्रदेश के चयनित शिक्षकों महिलाओं पर लाठीचार्ज कराने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता से माफी मांगे उन्हें मामा कहलाने का कोई अधिकार नहीं  है।  उनको नियुक्ति देना चाहिए। 

देश की संसद ने निराश किया

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि अफगानिस्तान में छह माह से हालात बिगड़ रहे थे। लेकिन संसद में गम्भीरता से चर्चा नही हुई। जबकि सामरिक, आर्थिक और वैश्विक दृष्टि से अहम है। हमारे देश की सीमा से जुड़ा मामला है। दूसरी चूक ड्रोन आतंकवाद को लेकर है। इसके लिए  तकनीकी विकास की जरूरत है। इनको लेकर सता और प्रतिपक्ष दोनो ने निराश किया है। मिली जुली कुश्ती का अड्डा बन गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी वही डिजिटल और मशीनरी कामो को बढ़ावा देने की नीति से  आर्थिक हालात बिगड़े है। सरकार को इनको बन्द करना चाहिए । 
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हुई मौतों का परिजनों को मुआवजा सरकारों को देना चाहिए। सुप्रीमकोर्ट ने भी इसके निःर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही मुआवजा की राशि तय करे और मौतों के आंकड़ो की प्रक्रिया अपने हाथों में ले। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर ।  नगर निगम द्वारा की जा रही अशुद्ध जल आपूर्ति को लेकर कांग्रेस जनो ने संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सोपा ।इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रबंधन विभाग के प्रशा.प्रदेश महासचिव श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा दूषित जल बीमारियों की दुकान है जिससे सर्दी,खांसी,जुकाम,पेचिस,पेट दर्द,बुखार जैसी समस्याएं के साथ कोरोना भय न जीने देता न मरने देता है जहाँ एक ओर देश के मुखिया स्वच्छता की बात करते है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन स्वच्छता के नाम पर ढोंग करता है,जल जीवन है लेकिन उसे परेशानी मे तब्दील प्रशासन कर रहा है,आमजन को चाहिए की दूषित जल प्रदान करने के एवज मे नगर निगम प्रशासन के खिलाफ उपभोक्ता फोरम मे केस दायर करें ।  जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है ,सागर नगर निगम द्वारा विगत माहो से अशुद्ध जलापूर्ति कर रही है जिससे लोग बीमार पड़ रहे है ।नगर निगम के पास आज तक कोई केमिस्ट भी नहीं है ।बगैर जांच पड़ताल के पानी की सप्पलाई जनता की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है । बूथ प्रवंधन विभाग के जिलाध्यक्ष पवन केशरवानी ने कहा यदि शुद्ध जलापूर्ति नहीं होगी तो शीघ्र ही बृहद आंदोलन और कलेक्टोरेट का घेराव किया जायेगा । इस अवसर पर बूथ प्रवंधन विभाग के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेश अकेला,सचिव राजू दुबे,अमित चौरसिया,नगर अध्यक्ष राजा खान,रोहित संघाई,कृष्णा सोनी, सोनू कुशवाहा,राजू दुबे,रोमी,दानिश खान,नितिन पटेल,विक्रम अहिरवार,शिवम लारिया, विक्की अहिरवार,फैजान अली, अमन, अली, रितिक महरौलीया,काशिफ खान,जीशान खान ,दुल्लभ कब्बू,आर्यन,केफ खान आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।
Share:

SAGAR: 17 घंटे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा घायल ★ एंबुलेंस के मेडिकल कर्मी दो किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुचे

 SAGAR: 17 घंटे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा घायल 
★ एंबुलेंस के मेडिकल कर्मी दो किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुचे

सागर।  भोपाल - बीना रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार सुबह एक घायल यात्री मिला । घटनास्थल तक एंबुलेंस के लिए रास्ता न होने के बाद मेडिकल कर्मी करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर घायल तक पहुंचे । इसके बाद भोपाल - बीना मेमू ट्रेन को रोका गया । फिर घायल को ट्रेन से पड़रिया रेलवे गेट तक लाया गया । यहां से एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया । फिलहाल , घायल यात्री की हालत खतरे से बाहर है । उसने अपना नाम नंदकिशोर पिता रामगोपाल खटीक ( 35 ) निवासी सर्वोदय चौराहा बीना बताया है । मंगलवार शाम 4 बजे चलती ट्रेन से गिरा था। नंदकिशोर ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब 4 बजे चलती ट्रेन से बीना के पास गिर गया था । ट्रेन से गिरने के बाद पैर में चोट लगी जिससे मैं चल नहीं पा रहा था । साथ ही घटनास्थल सुनसान होने की वजह से वहीं 17 घंटे से पड़ा रहा । सुबह  वहां से गुजर रहे ट्रैकमैन की नजर मुझपर पड़ी जिसके बाद इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई ।
एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं था तो पैदल पहुंचे एंबुलेंस में मौजूद रुद्रेश सिंह पंवार ने बताया कि सूचना के बाद हम घटनास्थल की ओर रवाना हुए , लेकिन जहां घायल पड़ा था ।, वहां तक एंबुलेंस के लिए रास्ता नहीं था । इसके बाद पड़रिया गेट के पास एबुलेंस को खड़ा कर हमें पैदल ही घायल तक पहुंचना पड़ा । इसके बाद ट्रैकमैन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी । फिर भोपाल से बीना आने वाली मेमू ट्रेन को सुबह करीब 10.15 बजे घटनास्थल पर रोका गया । ट्रेन में घायल यात्री को चढ़ाया और पड़रिया गेट तक लेकर आए । यहां से एंबुलेंस की मदद से बीना सिविल अस्पताल में घायल यात्री को भर्ती कराया गया ।पैर फैक्चर , शरीर के अन्य हिस्सों पर आई चोटें अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि नंदकिशोर की हालत खतरे से बाहर है । ट्रेन से गिरने के चलते उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है । साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं । उधर , पुलिस ने बताया कि नंदकिशोर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है । गौरव साहू 108 एंबुलेंस जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे एम्बुलेंस कर्मी दो किलोमीटर चलकर वहां पहुचे और मेमू ट्रेन के जरिये लाये और घायल को  हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 
Share:

SAGAR : पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

SAGAR : पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा 


सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार
को पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट
पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में महिला थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सूचना के अनुसार बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर
ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने लॉज में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लॉज के कमरों की सचिंग की तो युवक-युवतियां मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बीच मौका पाकर एक युवती  लॉज के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गई। पुलिस युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उसने पूछताछ की जा रही है।इसके अलावा मामले में पुलिस ने लॉज मैनेजर देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सागर, दमोह, देवरी के युवक-युवती
पकड़ाए
इस दौरान पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ाई युवतियां सागर शहरी क्षेत्र, गढ़ाकोटा, देवरी की निवासी है। वहीं युवक दमोह, खिमलासा और सागर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस सैक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वहीं होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा
ने बताया मुखबिर की सूचना पर पंचवटी लॉज में दबिश दी गई।यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस कार्यवाही जारी है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब

SAGAR : होंडा सिटी कार से पकडी, सवा लाख से अधिक की अवैध देशी शराब


सागर। सागर जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। पिछले हफ्ते बामोरा क्षेत्र में पकड़ी गई 46 लाख रुपये की अवैध शराब के कारोबारियों तक पुलिस पहुच नही पाई है। आज एक लग्जरी कार से सवा लाख से अधिक रुपये की अवैध शराब पकड़ी। इसमे भी आरोपी फरार हो गया।  पुलिस के मुताबिक बीती  रात्रि गौरझामर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा सिटी कार सिल्वर कलर मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जो केसली से रहली तरफ जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को देकर उचित निर्देशन प्राप्त कर गौरझामर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाहीकरते हुए थाना केसली पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन का पीछा किया गया । जिसे थाना गौरझामर के ग्राम सालावारा के पास रहली मैन रोड पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर कार क्र एमपी 09 सीए 0333 को रोका।  जिसमे सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले ।जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भागने मे कामयाब रहे। कार को चैक करने पर उक्त कार मे 26 पेटी (1300 पाव) लाल मशाला शराव कुल 234 लीटर कीमती करीब 130000 रूपये की मिली । जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब एवं कार क्र एमपी 09 सीए 0333 कीमत 2 लाख रू को जप्त किया।  थाना गौरझामर मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गौरझामर अरविंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी केसली मकसूद अली, सउनि प्रेमनारायण शुक्ला,सउनि जमनाप्रसाद रंजक, सेवकराम आरक्षक प्रवेश कुंतल,आरक्षक गुडडू शर्मा,आरक्षक पवन,आरक्षक विनोद का विशेष योगदान रहा। 

Share:

SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने

SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने

★ केसली में 93 समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरित

★ गढाकोटा में 57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार  रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे

सागर । फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार एवं देश भी आत्मनिर्भर होगा। उक्त विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आजीविका भवन गढ़ाकोटा  में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्व-सहायता समूहों से चर्चा एवं ऋण वितरित कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने  57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार  रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे । 
मंत्री ने कहा कि मध्य पदेश में आजीविका मिशन  से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है।केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि, अभी हम जिन वस्तुओं का आयात करते हैं उसके हम निर्यातक भी बनें। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं ताकि वह गर्व से कह सके हमारे पूर्वजों ने हमें कुछ नेक दिया है।
 उन्होंने कहा मोदी जी का स्वप्न है आत्मनिर्भर भारत बने,  ही साथ पिछले वर्ष उपार्जन खरीदी में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने खरीदी की, धान, गेहूं की खरीदी में भी स्व-सहायता समूह को काम देने का प्रयास किया, किसी भी काम में महिलाएं-बहने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करतीं हैं, वे सभी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सतत प्रयास किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे, ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री, सहायक प्रबंधक लीलाधर अहिरवार, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राधे तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मोनू चौहान,सरपंच हिलगन देवेंद्र ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।आभार ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री व्यक्त किया।

93 समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरित 

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आजीविका भवन केसली में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 93 महिला स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने केसली के स्व-सहायता समूहों को दूध डेयरी के देवश्री ब्रांड स्थापित करने के लिए बधाई दी।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी एवं अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीषन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति की बहिनों के समूह के लिए 50 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।  
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल यहां के सांसद है। इसका लाभ सागर जिले को मिलेगा और अधिक खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित हो सकेंगी।
कार्यक्रम में केसली के आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं श्रीमती वंदना ठाकुर, श्रीमती राजेष्वरी ठाकुर, श्रीमती रीना गौड़ ने अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में श्री हरीष दुबे ने आजीविका की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले बैंक अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।  
इस अवसर पर पूर्व विधायक  भानू राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले समन्वयक श्री अनूप तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक और स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य मौजूद थी। 
 
Share:

रहली में बनेगी 20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव ★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा


रहली में बनेगी  20 हजार किलोमीटर लम्बी बाउंड्री वॉल, सभी सरकारी भवन होंगे सुरक्षित : मंत्री गोपाल भार्गव

★ जहां भी सड़क निर्माण हो वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा 

सागर । समस्त शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं। समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना मेला पहला नैतिक दायित्व है।
 उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में व्यक्त किए।
 इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, शासन की समस्त शासकीय  गरीब कल्याण की योजनाओं में शून्य शिकायतों की अवधारणा के तहत कार्य किए जाएं जिसमें आवास , कुटीर ,राशन पर्ची ,बीपीएल में नाम जोड़ने ,सड़क बनाने ,नाली निर्माण करने ,हैंड पंप लगाने, खेत तालाबों का निर्माण करने संभल योजनाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य योजनाओं के तहत इस प्रकार से कार्य सुनिश्चित किए जाएं जिससे न केवल रहली विधानसभा में बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में शून्य शिकायतों की अवधारणा से मध्य प्रदेश वासियों को लाभ प्राप्त हो सके ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार किलोमीटर लंबी बाउंड्री वाल तैयार कराई जा रही है जिसके तहत समस्त स्कूल भवन आंगनवाडी, पंचायत, सामुदायिक भवन सुरक्षित होंगे ।
मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि , कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी लगातार जिले में भ्रमण करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो , प्रशंसनीय है।
 उन्होंने कहा कि, यह समीक्षा बैठक अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी और अगले माह होने वाली समीक्षा बैठक में शून्य की अवधारणा के तहत लंबित समस्त प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पाइप लाइन के माध्यम से टोटी लगे नल उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे हमारी माताएं बहनों को अब पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और घर पर ही सुलभता से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि, जिले के समस्त मुक्तिधामओ तक सड़क निर्माण किया जाए जिससे आवागमन में आसानी हो सके।  मंत्री श्री भार्गव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, जिले सहित मध्य प्रदेश में जहां भी सड़क निर्माण होगा वहां पहले नाली का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद ही सड़क निर्माण प्रारंभ हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 150 आंगनबाड़ी केंद्र 8-8 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं जो  शीघ्र ही तैयार होंगी।

नॉन परफॉर्मिंग पंचायतों को चेतावनी- एक महीने में प्रगति दर्ज नहीं होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

 रहली जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक में शामिल हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि, क्षेत्र की ऐसी पंचायतें जो लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही हैं उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। इसके बाद भी प्रगति नहीं दिखने पर पंचायत अमले, सचिव , ग्राम रोजगार सहायक आदि सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत करीब 25 हितग्राही मूलक तथा पांच सामुदायिक कार्य किए जाने चाहिए। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी से संबंधी कार्य, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि, इस समीक्षा बैठक में ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिनकी प्रगति ठीक नहीं है।  इस समीक्षा बैठक के माध्यम से विकास एवं निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों ने ऐसे समस्त निर्माण कार्यों की जानकारी दी है, क्षेत्र से संबंधित है। साथ ही नये स्वीकृत कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की गई है। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, स्कूल भवन, रोड संबंधी कार्य आदि सभी निर्माण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, कुछ स्थानों पर स्कूलों आदि में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि शेष नहीं है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा जिससे शीघ्र ही राशि प्राप्त हो सके। यहां फिलहाल प्लांटेशन तथा फेंसिंग के द्वारा क्षेत्र सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कार्य तेजी से चल रहे हैं साथ ही नए कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं जिनकी राशि प्राप्त होते ही कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि, सचाई विभाग के तहत बांध, नहर से संबंधित कार्य फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा शासन स्तर पर क्लीयरेंस के बाद जल्द ही शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि, जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर पर पाइपलाइन से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। परंतु, पंचायत सचिवों से जानकारी लेने पर पाया गया कि, कई घरों में नल तो लगे हैं परंतु उनमें टोंटी नहीं लगाई गई जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है। उन्होंने कहा कि, पानी का अपव्यय रोकने के लिए घर के अंदर ही नल फिटिंग का कार्य किया जाएगा साथ ही टोंटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना काल में निश्चित तौर पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रभावित हुए हैं परंतु उसके बावजूद भी रहली जनपद के कई ग्राम पंचायतों ने अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और सेक्टर वार पंचायतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



Share:

Archive