जन आक्रोश यात्रा : रणदीप सुरजेवाला और अरुण यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत पर लगाए आरोप▪️मंत्री राजपूत बोले : अपने भविष्य की चिंता करे दोनो नेता

जन आक्रोश यात्रा : रणदीप सुरजेवाला और अरुण यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत पर लगाए आरोप

▪️मंत्री राजपूत बोले : अपने भविष्य की चिंता करे दोनो नेता

तीनबत्ती न्यूज :28 सितम्बर,2023
सागर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया। बुंदेलखंड में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा लेकर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल के साथ जन आक्रोश यात्रा लेकर सुरखी पहुंचे थे। नेताओं ने जमकर गोविंद राजपूत के खिलाफ आरोप लगाए।
उज्जैन की घटना दुखद
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने कहा कि भगवान महाकाल के लोक उज्जैन में 12 साल की अबोध बालिका के साथ दरिंदगी और दुष्कृत्य की घटना ने महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की कलई खोल दी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का मौन उनकी निर्दयता को उजागर करता है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि 18 साल की शिवराज सिंह चौहान के राज में महिला अपराध चरम पर हैं। सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग कमीशन और भ्रष्टाचार के कारोबार में लगे हुए।  भ्रष्टाचारियों ने न केवल इंसान को  बल्कि भगवान को भी अपने भ्रष्टाचार में नहीं छोड़ा है। महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्ति के साथ हुआ हादसा इस बात का प्रमाण है।

मंत्री राजपूत को घेरा

सुरजेवाला ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर तंज करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र देश में सबसे निराला है यहां 60 वर्ष के दूल्हे को भी दहेज में 50 एकड़ जमीन दान में दी जाती है । राजपूत परिवार का एक शिक्षण संस्थान ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर दिए जाते है ।मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो यहां से फर्जी कॉलेज को बंद कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश ओबीसी समाज सभा के पदाधिकारी मुझे भोपाल में मिले थे वह सुर्खी क्षेत्र के मानसिंह पटेल के लापता होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं।  मुझे बताया गया है कि पिछले सप्ताह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए । सुरजेवाला ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटेल के लापता होने या उसकी हत्या के मामले में जो भी दोषी होगा वह कितना भी बड़ा मंत्री क्यों ना हो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

अरुण यादव ने उठाई लाठी

पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव ने लाठी उठाते  हुए कहा की सुरखी क्षेत्र की जनता को भय से डरने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने कहा कि  मेरे ग्वाल समाज में लाठी का प्रचलन है। यह लाठी सिर्फ गाय भैंस को हांकने के काम नहीं बल्कि व्यक्ति के लिए सहारा और आत्म बल का भी काम देती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का झंडा लगाने का काम आने वाली यह लाठी भी कार्यकर्ताओं लिए सहारा और आत्मबल देने का काम करेगी। मौका पड़ने पर इसका उपयोग आत्म रक्षा के लिए भी किया जा सकेगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि वे कांग्रेस के झंडे और इसमें लगने वाले डंडे का सहारा लेकर भय और भ्रष्टाचार की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं।सुरखी में आयोजित जन आक्रोश सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, विधायक हर्ष यादव, तरबर सिंह लोधी ने भी संबोधित किया।

ये रहे मोजूद

सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, यात्रा के सह प्रभारी गुड्डू राजा बुंदेला, प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी लोकसभा ऑब्जर्वर कमलकांत शर्मा व राजेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव अंजू सिंह बघेल , डॉ संदीप सबलोक, भूपेंद्र सिंह मोहासा,  रेखा चौधरी वीरसिंह यादव,  अजय दांतरे व लोकमन कुशवाहा,  अभिषेक गौर, अमित रामजी दुबे,  सिंटू कटारे व महेश जाटव कृष्णासिंह महुआखेड़ा, अनिल सोनी, विनोद यादव, पहलाद पटेल नीरज शर्मा, अशोक कुशवाहा, व सुरखी, देवरी, रहली और सागर के पदाधिकारियों समेंत बड़ी संख्या क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।

Video: मंत्री गोविंद राजपूत ने दी नसीहत




कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर मंत्री गोविंदसिंह राजपूत राजपूत ने  रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा अरुण यादव को कड़े शब्दों में नसीहत दी है। मंत्री राजपूत बोले कि सुरजेवाला जी तथा यादव जी दोनों को पहले अपने भविष्य की चिंता करना चाहिए।  एक को हरियाणा चुनाव में जनता नकार चुकी है, वहीं दूसरे को कमलनाथ जी ने दूध में मक्खी की तरह निकल बाहर फेंक दिया था। मंत्री राजपूत ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रदेशभर में जनआक्रोश यात्रा बुरी तरह फ्लॉप रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________



                   
Share:

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान

Sagar: स्वर्णकार समाज के लोगो का हुआ सम्मान


सागर।  स्वर्णकार समाज के अभी वर्गों की सहमति से मध्यप्रदेष स्तर पर गठित स्वर्णकला बोर्ड के पॉच सदस्यों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है । उनमें श्री कमलेश कुमार सोनी के  सदस्य नियुक्त होने पर तथा श्री संतोष कुमार सोनी “मारुति“, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय स्वर्णकार समाज, श्री संतोष कुमार जड़िया अध्यक्ष श्री बुन्देल खण्डीय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, श्री राजू सोनी “बम“ अध्यक्ष  पुरानिया स्वर्णकार समाज, श्री हीरेष कुमार सोनी, अध्यक्ष क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सागर का सम्मान समारोह श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर के समाज प्रमुख चौधरी श्री महेन्द्र कुमार सोनी 
 श्री दुर्गाप्रसाद सोनी बखरीवालों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्री भैयालाल सोनी तामोट वालों ने अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर ससम्मान स्वागत किया।

इस अवसर पर  संतोष कुमार सोनी मारुति ने ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक सभी वर्गां के स्वर्णकार समाज के संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया। श्री कमलेष कुमार सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के कार्य एवं योजनाओं से उपस्थित समाज के व्यक्तियों को अवगत कराया।

सम्मान समारोह में श्री बाबूलाल सोनी पनारी, श्री अमृत लाल सोनी, संध्या ज्वेलर्स, श्री महेष कुमार सोनी पीपले श्री महेष कुमार सोनी श्री हनुमन्त ज्वेलर्स, श्री सोनू सोनी मयंक ज्वेलर्स, श्री विनोद पहलवान, श्री गणेष प्रसाद पलोटन, श्री हरीराम गढ़ोला श्री पुरषोत्तम सोनी, श्री शंकर लाल स्टेनो, श्री शैलेन्द्र सोनी जैसीनगर वाले, श्री बद्री प्रसाद विदिषा, श्री हरीषंकर बखरी श्री कृष्ण बल्लभ पनारी, श्री गिरजेष सोनी पनारी, श्री मनीष टीकमगढ़, श्री अभिषेक सोनी एवं समाज के सभी वरिष्टजन, प्रेमीजन की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सोनी “ताल“ द्वारा  किया गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

ग्राम स्तर तक योग को पहुचाएंगी योग समितियां : वेदप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष योग आयोग

ग्राम स्तर तक योग को पहुचाएंगी योग समितियां  : वेदप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष योग आयोग


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर,2023
सागर : मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस वेद प्रकाश शर्मा ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) की अध्यक्षता में सागर जिला की जिला योग समिति विकासखंड योग समिति ग्राम / वार्ड योग समिति की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने समस्त योग समितियो को योग आयोग की समस्त योजनाओं से अवगत कराया । बैठक में जिला समिति के अध्यक्ष विष्णु आर्य और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि जिला योग  समिति के अंतर्गत सागर जिले के समस्त 11 विकासखंडो के विकासखंड योग समिति एवं ग्राम/वार्ड योग समिति कार्य करेगी और इनका रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश योग आयोग के माध्यम से प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश योग आयोग का मुख्य उद्देश्य घर-घर योग रहे निरोग  इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  जिले की समस्त योग समितियां कार्य करेंगी । ग्राम में प्रत्यॆक बच्चा युवा और वृद्ध व्यक्ति के लिए योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए कार्य करेगी ।उद्देश्य की पूर्ति हेतु ग्राम एवं वार्ड की  योग समितियां का गठन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि  मध्य प्रदेश योग आयोग ने प्रत्येक जिले के मुख्यालय पर एक मुख्यमंत्री योग केंद्र की स्थापना की है । जिसमें प्रशिक्षित योग गुरुओं के माध्यम से निःशुल्क जन सामान्य के लिए योग की विधाओं से अवगत कराया जाएगा ।साथ ही हर ग्राम और बार्ड की समितियां में भी प्रशिक्षित योग साधकों से जन-जन में योग की विधाओं से अवगत कराते हुये उनको योग करना सिखाया जाएगा ।bयह पूर्णता निशुल्क रहेगा ।नगर में पार्क नगर निगम के स्टेडियम आदि स्थानों पर यहां पर यह व्यवस्था होगी। 

हमारे सागर के गौरव  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य  को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भारत सरकार गोवा में योग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित करेगी ।   बैठक में जिला योग समिति के  डॉ वंदना गुप्ता बीडी साहू विनोद,प्रीति केशरवानी, सोनी .संदीप सोनी,रामनारायण यादव,सुबोध आर्य योगनिकेतन , सदस्य खूब सिंह जी जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, अभय श्रीवास्तव जिला योग प्रभारी संतोष सोनी विकासखंडयोग प्रभारी आनंद पाठक सहित सभी विकासखंडों के विकास खंड योग प्रभारी ,जिला योग समिति के सदस्य विकासखंड योग समिति के सदस्य और उनके अध्यक्ष और सदस्य लोग उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: सब्जी भरे पिकअप वाहन को बोलेरों ने मारी टक्कर : दो की मौत ,दो घायल

SAGAR: सब्जी भरे पिकअप वाहन को बोलेरों ने मारी टक्कर : दो की मौत ,दो घायल

तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर, 2023
सागर: राष्ट्रीय राजमार्ग खुरई - सागर के बीच बनहट गांव में सब्जी से भरी सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को पीछे से बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी के मुताबिक  थाना बांदरी के कोलुआ ग्राम के किसान पिकअप वाहन में सब्जी भरकर बेचने के लिए खुरई मंडी जा रहे थे। तभी बनहट गांव में एक महिला ने पिकअप को रोका। उसे भी अपनी सब्जी मंडी में ले जाना था। पिकअप ड्राइवर ने सड़क किनारे पिकअप को खड़ा कर दिया। तभी सागर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी04बीसी4199 ने पीछे से पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थीं कि टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया और पिकअप वाहन में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। और 2 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एबुलेंस के ईएमटी परसोत्तम लाल और पायलट नीरज प्रजापति ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है ।


इनकी हुई मौत

इस हादसे में पिकअप ड्राइवर भरत पिता थानसिंह लोधी (42) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप मालिक माखन पिता रामप्रसाद पटेल 
40) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना में पिकअप में अपनी सब्जी मंडी में ले जा रहे किसान लखन पिता दमरू पटेल (59) गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि ग्याप्रसाद पिता नाथूराम पटेल (50) को मामूली चोट आई हैं।
हादसे के दौरान पूरी सड़क पर सब्जियां फैल गई। घटना के बाद पिकअप वाहन में फंसे लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायलों की मदद कर उन्हें पिकअप वाहन से बाहर निकाला गया। पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मारने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।



Share:

SAGAR: जन आक्रोश यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत

SAGAR: जन आक्रोश यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत

तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर,2023
सागर : सागर जिले के रहली में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर  लौट रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की सफल हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र  अभिषेक भार्गव अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से मिले। उन्हें ढांढस बंधवाया।


 जन आक्रोश यात्र बुधवार की रात यात्रा रहली विधानसभा में पहुंची। जहां रहली में आम सभा का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गोविंद सिंह ठाकुर निवासी बमूरा रहली पहुंचे थे। रहली में सभा होने के बाद वह रात के समय बाइक पर सवार होकर सागर की ओर आ रहे थे।

तभी पांचमील के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिससे वह गंभीर घायल हुए। लोगों ने घटना देख तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद गोविंद को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले पहुंच गए। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया। पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।


Share:

कांग्रेस उम्मीदवारो की घोषणा 5 से 10 अक्टूबर के बीच, प्रियंका के 5 अक्टूबर के दौरे के साथ ही : अरुण यादव▪️देखे : वीडियो : जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों बीच हुई धक्का मुक्की

 कांग्रेस उम्मीदवारो की घोषणा 5 से 10 अक्टूबर के बीच, प्रियंका के 5 अक्टूबर के दौरे के साथ ही : अरुण यादव

▪️देखे : वीडियो : जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों बीच हुई धक्का मुक्की

तीनबत्ती न्यूज :28 सितम्बर,2023
सागर : पूर्व केंद्रीय मंत्री  और कांग्रेस की  चुनाव अभियान समिति के सदस्य
अरुण यादव ने आज मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा 5 से 10 अक्तूबर के बीच हो जाएगी। पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है। मेरी पार्टी में चर्चा हुई है। 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी के एमपी दौरे के बाद पहली सूची आयेगी । 


उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जन आक्रोश यात्रा की समाप्ति के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगीअरुण यादव आज  सुबह सागर मेजन आक्रोश यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा कर रहे थे। बुंदेलखंड अंचल में अरुण यादव के नेतृत्व में यात्रा निकाली जांची है।  यात्रा का अभूतपूर्व सागर जुटा। कल सागर में देर रात्रि में सभा हुई। 


भ्रष्टाचार से बढ़ा आक्रोश जनता में

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खा कि बुंदेलखंड की जनता में  भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश है भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर जनता की नाराजगी चरम पर है । ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी उसे समय बुंदेलखंड पैकेज के लिए 7200 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे किंतु राज्य की भाजपा सरकार ने उसे राशि का बेहद दुरुपयोग किया जिससे इस अंचल में ठोस काम नहीं हो सके बड़ी राशि से बनाए गए तालाब एक ही बरसात में ध्वस्त हो गए । निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बेहद कमजोर रही। जिससे अब अब इस अंचल में बुंदेलखंड पैकेज की राशि के विकास कार्य नजर नहीं आते है।


 यादव ने कहा जन आक्रोश यात्रा की समाप्ति के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।  हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है किंतु मुझे विश्वास है कि टिकट वितरण के बाद सभी कांग्रेस जैन एकजुट होकर पार्टी को विजई बनाने के लिए काम करेंगे। कांग्रेस ने राहुल गांधी प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य राष्ट्रीय नेताओं की प्रदेश में सभाएं आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है ।18 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं की अब कांग्रेस के वचन पत्र की कॉपी कर भाजपा जनता को लुभाने का काम कर रही है।यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बड़ी संख्या में घोटाले हुए हैं किंतु सत्ता में बैठे प्रतिनिधि इन घोटालों को दबाने का काम कर रहे हैं जांच कमेटी या बना दी जाती हैं किंतु वह कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं जिससे घोटाले करने वालों को अब तक दंडित नहीं किया गया ।

ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी, यात्रा के सह प्रभारी गुड्डू राजा बुंदेला, प्रभु सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक प्रवक्ता अभिषेक गौर आईसीसी ऑब्जर्वर कमलकांत शर्मा,  जिला प्रभारी अवनीश भार्गव तथा अंजू बघेल, सह प्रभारी लोकमन कुशवाहा, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित रेखा चौधरी, भूपेंद्र सिंह मुहासा, सिंटू कटारे ,महेश जाटव ,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव,भी मौजूद रहे।


सागर में जनाक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों बीच हुई धकामुक्की


कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के सागर के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का स्वागत करने के दौरान नेताओं के समर्थको में जमकर झूमा झटकी और धक्कामुक्की हुई।

        देखे : वीडियो




कल बुधवार की रात्रि बजे यात्रा सागर पहुंची थी। तीनबत्ती  अरुण यादव वाहन से उतरकर स्वागत मंच पर जा रहे थे। इसे दौरान कांग्रेसियों में जमकर धक्कामुककी हुई। कार्यकर्ता गालियां बकते नजर आए। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बीच बचाव भी करते नजर आए। इसके वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे है। 
जब मीडिया ने अरुणा यादव से इस संबंध में पूछा तो अरुण यादव ने कहा किया कांग्रेस कार्यक्रताओ में उत्साह है। यदि कोई बात है तो यह हमारा आंतरिक मामला है। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

छतरपुर जिले में खाद्यान वितरण में लापरवाही : स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन की जिला प्रबंधक निलंबित

छतरपुर जिले में खाद्यान वितरण में लापरवाही : स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन की जिला प्रबंधक निलंबित


तीनबत्ती न्यूज; 27 सितम्बर,2023
सागर: : सागर संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले में हितग्राहियों को खाद्यान वितरण की व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन की जिला प्रबंधक श्रीमती रिंकी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर डा. रावत ने यह कार्यवाही कलेक्टर जिला छतरपुर के प्रस्ताव पर की है। निलंबन अवधि में श्रीमती रिंकी साहू का मुख्यालय कार्यालय, कलेक्टर सागर नियत किया गया है।  


छतरपुर कलेक्टर ने अपने प्रस्ताव में अवगत कराया कि श्रीमती रिंकी साहू के द्वारा आगामी माह का खाद्यान्न पूर्ववर्ती माह की अंतिम तारीख तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में प्रदाय किया जाना प्रावधानित होने के बाद भी प्रतिमाह विभिन्न योजनाओं के आवंटन का उठाव चालू माह के अंत तक करने के कारण ऑनलाईन वितरण पोर्टल पर वितरण की व्यवस्था बंद हो जाने से हितग्राही / संस्थायें वंचित रहती है। 

इसी प्रकार अगस्त 2023 से मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के पूर्व प्रचलित द्वार प्रदाय योजना के अंतर्गत समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में माह जुलाई का शतप्रतिशत खाद्यान्न आज दिनांक तक प्रदाय नहीं किया गया है। जिस कारण उचित मूल्य दुकान स्तर पर उक्त खाद्यान्न की ट्रक चिट लंबित है। रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 में श्रीमती साहू द्वारा विभागीय अनुबंधित परिवहनकर्ताओं पर नियंत्रण न रखने के कारण उपार्जित गेहूं नियत वेयरहाउस में भंडारित न होकर अन्य निजी स्थान पर भंडारित पाया गया। 


राज्य शासन की महत्वपूर्ण अन्नदूत योजना के चयनित हितग्राहियों को 8 जुलाई को वाहन प्रदाय कर दिनांक 17.07.2023 को त्रिपक्षीय अनुबंध हस्ताक्षरित होने के बाद भी चयनित हितग्राहियों से त्वरित उठाव कार्य प्रारम्भ नही कराया गया। मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के पूर्व द्वार प्रदाय योजना के अनुबंधित परिवहनकर्ताओं का अनुबंध माह जून में समाप्त हो जाने के बाद भी माह जुलाई में उनसे परिवहन कार्य कराया गया। साथ ही नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों को माह अप्रैल 2023 के उपरान्त आज तक कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। श्रीमती साहू को बार बार निर्देशित किये जाने के उपरांत भी वे अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं हुई।


    संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत पाया कि श्रीमती साहू द्वारा की गई उक्तानुसार अनियमितता, म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम के अन्तर्गत कदाचार की श्रेणी में आती है, जो श्रीमती रिंकी साहू, के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का युक्तियुक्त आधार भी है।


 श्रीमती रिंकी साहू जिला प्रबंधक का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन भी है। इसलिए श्रीमती साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

Share:

राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड दिया▪️स्मार्ट सिटी कान्क्लेव में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया अवार्ड

राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड दिया

▪️स्मार्ट सिटी कान्क्लेव में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया अवार्ड


तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर,2023
इंदौर:
; राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव-2023 में मध्यप्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेश का पुरस्कार दिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने आईसी अवार्ड सेरेमनी में विजेता शहरों और राज्यों को पुरस्कार वितरित किए। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी इस अवसर पर उपस्थति थे।
श्रीमती मुर्मु ने कहा कि इन्दौर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपना स्थान बनाए रखा है। इंदौर देश की स्मार्ट सिटीज में भी सबसे ऊपर है। उन्होंने इंदौर के निवासियों, जन-प्रतिनिधियों, प्रशासन के अधिकारियों, केन्द्र सरकार के सम्बद्ध विभागों तथा अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स की सराहना की। राष्ट्रपति ने इंडिया स्मार्ट सिटीस अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में मध्यप्रदेश द्वारा बेस्ट स्टेट का गौरव प्राप्त करने पर राज्य के सभी निवासियों, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
      इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य और यहाँ के पाँच शहरों को 10 पुरस्कार मिलना हम सबको गर्व से भर रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य होने का तमगा हासिल हुआ है। हम सब गौरवान्वित हैं। प्रदेश की जनता इसके लिये बधाई की पात्र है। पुरस्कृत स्मार्ट शहरों और उनके नागरिकों को भी बधाई। मध्यप्रदेश विकास की दिशा में नये आयाम तय कर रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राज्य में सपनों को हकीकत में बदलने का काम किया गया है। उन्होंने इंदौर को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी अवार्ड मिलने पर कहा कि सपनों का और सफाई का सिरमौर इंदौर हर दौर में अव्वल रहने का आदी है। यहाँ जो भी आता हैं यहीं का होकर रह जाता है। यहाँ के लोग सभी को दिल से अपनाते हैं। यहाँ के नागरिकों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता मिशन की शुरूआत की। समूचे देश ने उनका साथ दिया। हमनें भी मध्यप्रदेश में शहर-शहर जाकर नागरिकों से संवाद किया और इसे जन आन्दोलन बनाया। यही कारण है कि आज मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
       केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन का प्रतीक है स्मार्ट सिटी मिशन। मिशन की गति उल्लेखनीय है। इसके तहत देश के 100 शहरों का चयन किया गया। इसमें से इंदौर जो कि स्वच्छता में छह बार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वेस्ट मैनेजमेंट कार्बन क्रेडिट, पब्लिक स्पेस के विकास के क्षेत्र में किए काम के कारण समूचे देश के लिये मॉडल शहर बन चुका है। इसी तरह मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट का पुरस्कार मिला है। यहाँ के निवासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मिशन और अधिक गति पकड़ेगा और इसे देश के बचे हिस्सों तक भी पहुँचाने की योजना है।

मध्यप्रदेश को मिले 13 अवार्ड

इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट-2022 में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं। मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। इंदौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम स्थान पर है। प्रोजेक्ट अवार्ड्स में स्मार्ट सिटी इंदौर को 5, भोपाल को एक, जबलपुर को 2, ग्वालियर को एक और सागर को एक अवार्ड मिला है।


      स्वच्छता थीम में गोबरधन बॉयो सीएनजी प्लांट, शहरी पर्यावरण थीम में एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट और अहिल्या वन विथ वर्टिकल गॉर्डन और जल थीम में सरस्वती और कान्ह लाइफ लाइन, रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग एवं झीलों, कुओं और बावड़ियों के कायाकल्प के लिये इंदौर को प्रथम स्थान मिला है। बिल्ट इन्वायरमेंट थीम में रिवर फ्रंट डेव्हलपमेंट के लिये इंदौर को द्वितीय स्थान मिला है। भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिये द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इकोनॉमी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिये प्रथम एवं इंदौर को वेल्यू केप्चर फायनेंसिंग के लिये द्वितीय स्थान मिला है। गवर्नेंस थीम में जबलपुर को इम्पलीमेंटेशन ऑफ 311 एप्लीकेशन के लिये तृतीय स्थान मिला है। आईसीसीसी बिजनेस मॉडल थीम में ग्वालियर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिये तृतीय स्थान और मोबेलिटी थीम पर सागर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम इम्प्रूविंग रोड सेफ्टी के लिये तृतीय स्थान मिला है। इनोवेशन अवार्ड श्रेणी में कोविड इनोवेटिव थीम पर इंदौर को कोविड-19 रिस्पांसेस-मल्टीपल इनिशिएटिव्स के लिये द्वितीय स्थान मिला है।
     कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री श्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित देशभर से आये स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इंडिया स्मार्ट सिटीज कांक्लेव-2023  सागर को बेस्ट मोबिलिटी अवार्ड से सम्मानित किया



      ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर मध्य प्रदेश में इंडिया स्मार्ट सिटीज कांक्लेव-2023 के दो दिवसीय गरिमामयी आयोजन के दौरान आज इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड-2022 के विजेताओं को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया। सागर स्मार्ट सिटी को बेस्ट मोबिलिटी केटेगरी में तृतीय पुरस्कार से केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर ने सम्मानित किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री श्रीमती ऊषा ठाकुर, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सचिव आवास एवं नगरीय विकास विभाग भारत सरकार श्री मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे। सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता एवं सीएफओ श्रीमती आकांक्षा जुनेजा ने यह अवार्ड प्राप्त किया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम परियोजना के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था सुधार एवं यातायात सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की सराहना राष्ट्रीय मंच पर की गई। शहर में बेहतर मोबिलिटी और यातायात प्रबंधन के लिए सागर स्मार्ट सिटी को यह अवार्ड प्रदान किया गया है।
      
Share:

बड़े भाई प्रहलाद पटेल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे छोटे भाई जालम सिंह पटेल▪️जालमसिंह का टिकिट काटकर प्रहलाद पटेल को बनाया है प्रत्याशी

बड़े भाई प्रहलाद पटेल को रिकार्ड मतों से जिताएंगे छोटे भाई जालम सिंह पटेल

▪️जालमसिंह का टिकिट काटकर प्रहलाद पटेल को बनाया है प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज :27 सितम्बर,2023
नरसिंहपुर : बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरे उतारे जाने से बीजेपी से जुड़े राजनीतिक परिवारों में उनका भविष्य फंस गया है।  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को जिस नरसिंहपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहा से उनके छोटे भाई जालम सिंह  विधायक है। जाल्मसिंह लंबे समय से नरसिंहपुर अंचल में अपना राजनेतिक वजूद बनाए है। उनके बड़े भाई प्रहलाद पटेल की अपनी साख है। प्रहलाद पटेल ने हमेशा लोकसभा चुनाव लडे और जीते हारे तो वही जालिम सिंह  विधानसभा में अपनी मोजुदगी बनाए रखे। लगातार दो दफा से नरसिंहपुर से विधायक है। नई सूची में उनका टिकिट काटकर बड़े भाई को दिया गया है। वर्तमान में प्रहलाद पटेल दमोह लोकसभा से सांसद है। 

देवरी विधानसभा: दो दफा से हार रही बीजेपी कांग्रेस से आए पूर्व विधायक के भरोसे▪️9 महीने पहले छोड़ी कांग्रेस अब बीजेपी से प्रत्याशी बने बृज बिहारी पटेरिया

बड़े भाई को जिताएंगे

नरसिंहपुर से उनीदवारी पर  विधायक जालम सिंह ने कहा की मेरे बड़े भाई पहलाद पटेल जी नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं । मैं उनको जिताने में अपनी भूमिका अदा करुंगा। में लगातार जनता की सेवा कर रहा हूं और इस बार भी जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा। मिडिया ने उनसे पूछा कि  पूछा कि पार्टी अगर आपको कहीं और से प्रत्याशी बनाती है ? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से आग्रह करूंगा कि मुझे कहीं और से नहीं टिकट दी जाए मैं अपनी बड़े भाई की विधानसभा में रहकर उनका सहयोग करूंगा ।

 सुने : विधायक जालम सिंह पटेल को






पहली दफा उतरेंगे विधानसभा चुनाव में

मध्यप्रदेश में लोकसभा सीट बदलकर चुनाव लडने वाले बड़े नेताओं में शुमार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहली दफा  विधानसभा चुनाव लड़ रहे है। नरसिहपुर उनकी जन्मभूमि है। अहि तक 5 लोकसभा चुनाव उन्होंने लड़े है 
इस संबंध में प्रहलाद पटेल बोले कि बीजेपी ने मुझे पहली बार अपनी जन्म भूमि नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाया गया है । इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। 

नरसिंहपुर की  तस्वीर 

नरसिंहपुर भाजपा का मजबूत गढ़ है। अभी यहां से भाजपा के जालम सिंह पटेल विधायक हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल उनके बड़े भाई हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से 5 बार सांसद रहे हैं। लोधी वोटरों में उनकी मजबूत पैठ है । चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं। कांग्रेस उनके मुकाबले में पिछली बार करीबी अंतर से हारे लाखन सिंह पटेल पर दांव लगा सकती है। जाम सिंह ने : विधानसभा 2018  में लाखन सिंह को 14903 वोटों से हराया था। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज

MP : फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर  शिक्षक बने चार शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज


तीनबत्ती न्यूज : 27 सितम्बर ,2023
गुना : फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र से शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर  गुना जिले में पदस्थ चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें 03 एफआईआर आरोन थाने में एवं 01 एफआईआर मधुसूदनगढ थाने में दर्ज की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड आरोन शिक्षा अधिकारी श्री विनोद रघुवंशी की रिपोर्ट पर से कूटरचित तरीके से फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र तैयार कर धोखाधडी पूर्वक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पाने वाले फर्जी 03 शिक्षकों 1- दीपक पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी ग्राम गुर्जना, थाना जौरा जिला मुरैना, 2- हर्षद पुत्र योगेश तिवारी निवासी चौरसिया कॉलोनी, लश्कर ग्वालियर एवं 3 - विवेक सिंह पुत्र बदन सिंह धाकड निवासी ग्राम असलपुर झोंड थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध आरोन थाने में क्रमशः अपराध क्रमांक 643/23, 644/23 एवं 645/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अलग-अलग तीन अपराध दर्ज किए गए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड राघौगढ शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी की रिपोर्ट पर से शासकीय हाई स्कूल ग्राम भगवतीपुर में पदस्थ रहे फर्जी शिक्षक वेदेहीचरण पुत्र हेमंत कुमार शर्मा निवासी ग्राम तिलोजरी, थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध मधुसूदनगढ थाने में अपराध क्रमांक 228 / 23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।

________


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

जो राजनेतिक दल ब्राह्मण समाज की 17 सूत्रीय मांगो का मानेगा उसे देगा समाज समर्थन चुनाव में

जो राजनेतिक दल ब्राह्मण समाज की 17 सूत्रीय मांगो का मानेगा उसे देगा समाज समर्थन चुनाव में

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2023
सागर। ब्राह्मण समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज समाज से जुड़े प्रफुल्ल दुबे, केलाध तिवारी ,राजेश पाराशर ,राम दुबे सहित अनेक लोगों आज मीडिया से चर्चा की। उन्होंने  कहा कि बीते कुछ सालों से पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार बाहों के ऊपर चार किए जा रहे हैं। राजनेताओं द्वारा केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए बार बार प्रदेश में अलग अलग जाति वर्गों को ब्राम्हणों के विरुद्ध बड़ा करके ब्राम्हणों को नीचे दिखाने का काम किया जा रहा है। वोट बैंक की राजनीति के चलते चारों वर्गों में से प्रत्येक वर्ग के लिए आए दिन नई नई योजनाएं शुरू की जा रही है, किंतु ब्राम्हण और सवर्ण वर्ग के लिए ना तो कोई योजनाएं है ना ही किसी भी पार्टी द्वारा इनकी कोई भी बात सुनी जाती है। जबकि ब्राह्मण समाज को कभी किसी भी अन्य समाज से कोई बैमनस्यता नहीं रही है।
 समस्त ब्राह्मण समाज ने 17 सितंबर 2023 रविवार को भोपाल में आयोजित संपूर्ण प्रदेश के ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारीयों की बैठक भोपाल के हिंदी भवन में आयोजित की थी। जहां संपूर्ण प्रदेश के 42 जिलों से पधारे ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से ब्राह्मण एवं सवर्ण समाज के उत्थान के लिए 17 सूत्रीय माँगो का एक मांग पत्र सर्वसम्मति से तैयार किया था। बैठक में यह तय किया गया कि यह मांग पत्र सभी विधान सभाओं में ब्राह्मण संगठन द्वारा सभी राजनीतिक दलों को दिया जाएगा और राजनीतिक प्रतिनिधियों से आग्रह किया जायेगा कि यह माँग पत्र वह अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें। यदि पार्टियां इस मांग पत्र को अस्वीकृत करती हैं या अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं करती तो ब्राह्मण और सवर्ण समाज जब चुनाव में अन्य विकल्प की खोज करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये अन्य विकल्प नोटा भी हो सकता है। इस आवेदन के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश के समस्त ब्राम्हणों द्वारा सभी राजनैतिक पार्टियों के सामने अपनी ये मांगे प्रस्तुत की जा रही हैं और सभी का निवेदन है कि समय रहते इन मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा की स्थिति में आगामी चुनाव में पूरे प्रदेश के समस्त ब्राम्हणों द्वारा चुनाव में उसी पार्टी का साथ दिया जायेगा जो हमारी बात सुनेगी।

 ये ही मांगे 1. ब्राह्मण आयोग का गठन किया जावे। जिसमें अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पंजीकृत ब्राह्मण संगठनों की सहमति या चुनाव से की जाये, तथा जिलों में ब्राह्मणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कमेटियों का गठन किया जाये।

2.. ई डब्लू एस के समस्त प्रावधानों को उन प्रावधानों के अनुरूप किया जावे, जो एम सी / एस टी को जातिगत आरक्षण में प्राप्त हो रहे । 3.- ईडब्लू एस आरक्षण प्रतिशत की सीमा बढ़ाई जाये।

4.- ईडब्लू एस के प्रावधानों में सुधार कर के, आरक्षण नीति के अनुरूप ओ.बी.सी./ एस सी/एस टी को जिस प्रतिशत में आरक्षण मिल रहा है, गरीब सवर्णों को भी उसी अनुरूप आरक्षण दिया जावे ताकि आरक्षण का लाभ प्रत्येक गरीब तबके तक पहुँच सकें साथ ही, जातिगत आरक्षण के अंतर्गत किसी भी परिवार के किसी एक सदस्य के अतिरिक्त अन्य किसी सदस्य को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।

बनना पड़े।

5.. एक्ट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों में उचित विवेचना के उपरांत ही कार्यवाही की जाये, जिससे किसी निरपराध को सजा का भागीदार ना

6. एक्ट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप ही सवर्ण समाज के पीड़ितों के लिए भी समकक्ष कानून बनाया जाये और उसमें भी विवेचना उपरांत ही कार्यवाही की जाये। 7. प्रदेश के समस्त छोटे-बड़े मंदिरों के ब्राह्मण पंडित/पुजारियों का शासन पंजीयन करें और उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए

प्रतिमाह रू 10,000/- राशि मानदेव प्रदान किया जाये। 8. प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों के रख-रखाव और जीर्णोद्धार हेतु शासन अपने वार्षिक बजट में राशि का प्रावधान करें और

आवश्यकता अनुसार मंदिर कमेटियों को धन उपलब्ध कराए।

19. मंदिरों की भूमि को ना शासन अधिग्रहित करें और ना उनकी नीलामी की जावे।

10.-8.50 लाख तक वार्षिक आय वाले ब्राह्मण परिवारों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जावे। 11.- 8.50 लाख रु तक की वार्षिक आय वाले ब्राह्मण परिवारों के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति, निशुल्क किताब कापी, देस आदि

उपलब्ध कराई जाये।

12.- परशुराम जन्म स्थली जानापाद को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया जाये। उसे पर्यटन स्थल बनाकर भगवान परशुराम का अपमान नहीं किया जावे।

13. शासकीय पदौन्नतियों में आरक्षण व्यवस्था समाप्त की जाये।

14. शासकीय सेवा में अनारक्षित कोटे में केवल सवर्ण समाज की भर्ती अनिवार्य की जाए।

15. भोपाल सहित समस्त जिलों में ब्राह्मण संगठनों को परशुराम मंदिर, गरीब ब्राह्मण छात्र / छात्राओं के लिए हास्टल, गुरुकुल, वृद्धा आश्रम, गौशाला जैसे निर्माणों के लिए 05 एकद्र भूमि उपलब्ध कराई जावे।

16. विभिन्न चुनावों में अनारक्षित वर्ग के लिए आवंटित सीटों पर आरक्षित वर्ग के दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया जाये।

17. जहां बाहुल्यता में ब्राह्मण समाज निवारत है उन सीटों पर ब्राह्मण समाज को ही प्रत्याशी बनाया जावे।


Share:

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

बहुचर्चित इमरान हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास : बीजेपी पार्षद के बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या

तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर : सागर  के बहुचर्चिच इमरान खान हत्याकांड में मंगलवार को अदालत ने फैसला सुनाया। प्रकरण की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई करते हुए हत्या के आरोपी मोहम्मद इसरार कुरैशी को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं मामले में नजमा कुरैशी और शेख रशीद उर्फ बबलू कमानी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया है। बीजेपी पार्षद नईम खान के बेटे इमरान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी। 


शासकीय लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि 29 जुलाई 2021 को मृतक इमरान खान उर्फ बादशाह की पुरानी रंजिश में शुक्रवारी वार्ड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. इसरार कुरैशी, नजमा कुरैशी, शेख रशीद उर्फ बबलू कमाली व एक नाबालिग को आरोपी बनाया था। जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदात में उपयोग की गई बंदूक बरामद की गई। मामले की जांच पूरी होने पर न्यायालय में चालान पेश किया।


कोर्ट ने प्रकरण में सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौरान अभियोजन ने प्रकरण से जुड़े साक्ष्य और दस्तावेज न्यायालय में पेश किए। वारदात में उपयोग की गई बंदूक की जांच रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें सामने आया कि आरोपी ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से इमरान खान पर फायर किया था। उक्त बंदूक मेक इन पाकिस्तान है। कोर्ट ने प्रकरणों में सभी पक्षों को सुना। जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुनाते हुए आरोपी इसरार कुरैशी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं दो आरोपियों को दोषमुक्त किया गया है।


फैसले के समय कोर्ट परिसर में तैनात
चर्चित इमरान खान हत्याकांड के फैसले को लेकर मंगलवार को जिला न्यायालय में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही न्यायालय में आम लोगों की आवाजाही बंद रही। दरअसल, दोनों पक्षों के लोग फैसले को लेकर न्यायालय पहुंचे थे। जहां उनके बीच टकराव होने की आशंका को देखते हुए कोर्ट के आसपास पुलिस बल मुस्तैद किया गया था।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी: केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र

देश को आत्मनिर्भर बनाने सामूहिक प्रयास जरूरी:  केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

▪️रोजगार मेला में प्रदान किए गए 384 नियुक्ति पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर,2023
सागर .
सभी नवनियुक्त शासकीय सेवा के अपने-अपने कार्य पूरी संवेदनशीलता, ईमानदारी के साथ  करते हुए समाज को लाभान्वित करने का कार्य भी करें। उक्त विचार केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार देने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजगार मेला के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित नवनियुक्त शासकीय सेवक मौजूद थे।

रोजगार मेला के आयोजन अवसर पर  डॉ .वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी नवनियुक्त शासकीय सेवक अपने कार्यों को इस प्रकार अंजाम दें, जिससे समाज के सभी वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उनके सभी कार्य समय सीमा में संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी सेवक अपने पूर्व के समय को याद करते हुए कार्य करें, जिससे  कोई भी आपके समक्ष आने वाला व्यक्ति  परेशान न हो।
      डा.वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है और आज मैं  गौरवांवित  हूं कि मैं अपनी जन्मस्थली सागर में केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं।  आपको लाभान्वित कर रोजगार की नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहा हूं ।उन्होंने कहा कि आप समाज से जुड़कर सभी सामाजिक कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें ।उन्होंने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उनके द्वारा किए गए कार्य को पुरानी  एवं आने वाली हजारों पीढ़ियां याद रखेंगी क्योंकि उन्होंने जो शिक्षा का मंदिर बनाकर शिक्षा देने का कार्य किया है, वह अविश्वसनीय है। जिससे  सभी  शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को उज्ज्वल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कारण ही भारत देश का नाम विश्व पटल पर जाना जाने लगा है ।उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम अनेक क्षेत्रों के साथ ही कृषि क्षेत्र में पूरे विश्व में रोशन कर रहा है ।उन्होंने कहा कि आज अमेरिका और जापान के बच्चे भी भारत में बने खिलौने से खेल रहे है ,यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 2037 - 47 में भारत को पूर्ण आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना है, उसको हम सबको पूर्ण करना होगा।


     सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो महत्वपूर्ण भूमिका प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की है जिसके कारण ही आज युवाओं को लगातार रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 51000 युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध हुआ है यह एक अनुकरणीय पहल है। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त सेवक पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर सभी के कल्याण का कार्य करें।

 इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजगार अधिकार जो युवाओं में खुशहाली का देने का कार्य किया है। इस खुशी से वह अपने जीवन को नई दिशाओं तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी आज पूरी लगन एवं ईमानदारी से अपना कार्य करें और दीपावली, दशहरा अभी दूर है किंतु आप लोगों के लिए आज ही दीपावली एवं दशहरा है। पूरी उमंगता के साथ यह त्यौहार रोजगार प्राप्त करने का मनायें।

पोस्ट मास्टर जनरल बृजेश कुमार ने रोजगार मेले की जानकारी देते हुए कहा कि यह 9वा  आयोजन है। यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस संकल्पना का मुहूर्त रूप है जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाया गया है । आज देश भर में आयोजित हुए मेलों में 51000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उनके जीवन में दिवाली और दशहरा की शुरुआत हो गई है।
 कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार प्रवर अधीक्षक निहाल रंधावा डाक अधीक्षक विदिशा एस एस सिकरवार एवं परिक्षेत्र कार्यालय जबलपुर एसके बनवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पोस्टमास्टर जनरल बृजेश कुमार ने पोस्ट ऑफिस में नियुक्त 343 एवं अन्य विभागों में नियुक्त 41 युवाओं  को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के मनीष गुप्ता, सीपीडब्ल्यूडी के सागर आनंद, यूनियन बैंक के अंशुमान दुबे, मध्यांचल बैंक से अरुण मिश्रा सहित अन्य केंद्रीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्रवाल ने किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम





यूट्यूब लिंक

______________________________




 
Share:
BTM

Archive