www.richhariyagroup.com

स्वर्णिमा ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में

स्वर्णिमा ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में

सागर। जबलपुर में आयोजित 9वी गन फ़ॉर ग्लोरी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 4 से 10 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन की स्वर्णिमा तोमर ने10 मीटर ओपन साइट सब जूनियर बालिका वर्ग में 298 पॉइंट लेकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। एसोसिएशन के सचिव एवं सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के डाइरेक्टर डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने बताया कि स्वर्णिमा सागर जिले की पहली खिलाड़ी हैं जिसने बालिका वर्ग में स्वर्ण जीत है।स्वर्णिमा अभी 12 वर्ष की हैं। सागर के ही आदित्य राज बिरला ने 10 मीटर ओपन साइट जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता।
स्वर्णिमा तोमर सेंट जोसफ कान्वेंट की छात्रा हैं और आदित्या राज बिरला महार रेजिमेंट स्कूल के छात्र हैं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर प्रसाद दुबे, वीनू राणा, खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, मधुर पुरोहित,शरद मिश्रा, नीरज यादव, हरिकांत तिवारी, शुभम राठौर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Share:

सागर की अनन्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल,एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता में

सागर की अनन्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल,एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता में


सागर। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन  द्वारा आयोजित जबलपुर में 04 जुलाई से 10 जुलाई तक चली नौवीं राज्य स्तरीय एयर वेंपन शूटिंग प्रतियोगिता  मैं ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल यूनिट के चार शूटर्स ने भाग लिया जिसमें अनन्या रोहिताश ने ओपन साइट एयर वेपन शूटिंग में ब्रोंज मेडल जीता
Share:

SAGAR :;टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे खड़े कंटेनर में घुसा , मामा - भांजे की मौत

SAGAR :;टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे खड़े कंटेनर में घुसा , मामा - भांजे की मौत


@ राकेश यादव

सागर। सागर जिले की देवरी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मामा भांजे की जान चली गई है, टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रोड किनारे खड़े कंटेनर में घुस गया,  जिससे ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही जान चली गई, देवरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 44 पर गोपालपुरा गांव के पास एक ढाबा है जहां पर एक कंटेनर के द्वारा लापरवाही पूर्वक रोड किनारे कंटेनर खड़ा किया गया था, वहीं छत्तीसगढ़ रायपुर से माल लेकर एक ट्रक आ रहा था वही गोपालपुरा के पास ट्रक का टायर फट गया जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया चालक भी उसे कंट्रोल नहीं कर पाया, तब तक ट्रक कंटेनर में घुस गया ड्राइवर और क्लीनर दोनों हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करने के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है, थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में धारा 304(ए) का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है


Share:

भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता: प्रीति सिंह

भगवान का दिया अल्प नही होता, रक्त का कोई विकल्प नहीं होता:  प्रीति सिंह 

                                     
सागर। आपस सोशल वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन ( प्रीति सिंह ), दिव्यांग उदय जन कल्याण समिति ( धारणा पटेल ) केसरिया रॉयल राजपूत द्वारा सिटी ब्लड बैंक ( डॉक्टर संजय सिंह ) मकरोनिया में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया 
शिविर का शुभारम्भ डॉक्टर एस के सिंह , डॉक्टर पी एस ठाकुर , डॉक्टर संतोष राय , डॉक्टर संजय सिंह , लक्ष्मी ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन ऐवम गणेश वंदना के द्वारा किया गया । 


आप के दवारा किया गया रक्तदान, किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है.. मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे र।क्तदान इसी भावना को साथ लेकर यह शिविर लगाया गया । संगीता सिंह ( सिटी ब्लड सेंटर ) द्वारा बताया गया कि थेलीसिमिया के मरीज इस समय काफ़ी आते हैं जिनके लिए रक्त बहुत ज़रूरी होता है ।

अभिषेक वीरेन्द्र गौर  , रिशांक तिवारी , प्रणय सिंह , शिरीष सिंह , अर्चना सिंह , अंशु सिंह , रितु बघेल  एवमं संगीता तिवारी ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान प्रदान किया। शिविर के उपरांत डाक्टर लक्ष्मी ठाकुर और संगीत सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।                

Share:

सीएम शिवराज सिंह को मिली घटिया चाय ,खजुराहो एयरपोर्ट पर★ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

सीएम शिवराज सिंह को मिली घटिया चाय ,खजुराहो एयरपोर्ट पर
★ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी


सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को ट्रांजिट विजिट के दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर घटिया चाय परोसी जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से मचे हड़कम्प और फजीहत के बाद प्रशासन ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
सीएम शिवराज सिंह 11 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पर प्रदेशभाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ट्रांजिट विजिट के दौरान आये थे। सीएम इस दौरान एयरपोर्ट के वेटिंगहाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रीवा चले गए। इस दौरान उन्होंने चाय नाश्ता लिया। 

कारण बताओ नोटिस जारी


खजुराहों एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चाय स्तरहीन और ठंडी पीने मिली। यह मामला सामने आते ही प्रशासन के हाथपांव फूल गए। राजनगर एसडीएम ने राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कनहुआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


नोटिस के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर चाय नाश्ते की जिम्मेदारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सौंपी गई थी। लेकिन सीएम की विजिट के दौरान उनको  उपलब्ध कराई गई चाय का स्तर सही नही था। इसके साथ ही चाय ठंडी थी। प्रशासन ने इसे लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
Share:

MP : सरपंच को जीत का प्रमाण पत्र देने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार★ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

MP : सरपंच को  जीत का प्रमाण पत्र देने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते  तहसीलदार गिरफ्तार
★ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


शिवपुरी। मध्य्प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव अंतिम दौर में है। पंचायत चुनावों में तहसीलदार की भूमिका अहम है। अब जीत के प्रमाणपत्र के एवज में रिश्वतखोरी के मामले भी सामने आ रहे है। 
शिवपुरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं। मामला यह है कि एक तहसीलदार ने सरपंच की जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए 3 लाख की रिश्‍वत मांगी थी। पहले किश्त वह ले चुका था। लेकिन 1 लाख की दूसरी किश्त लेते समय ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। किसी तहसीलदार द्वारा चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र देने का मामला पहली बार सामने आया है। फरियादी पांच वोट से चुनाव जीता था।


लोकायुक्त एसपी ग्वालियर श्री रामेश्वर यादव ने बताया कि सरपँच से डेढ़ लाख रुपये मांगे थे। लोकायुक्त की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला
 
खनिया धाना तहसील की ग्राम पंचायत भरसूला से सरपंच पद प्रत्याशी के पति उमाशंकर लोधी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि 5 वोट से चुनाव जीतने के बाद भी तहसीलदार सुधाकर तिवारी प्रमाण पत्र देने के एवज में तीन लाख की मांग कर रहे है। उमाशंकर लोधी ने बताया कि तहसीलदार तिवारी ने उन्हें काल कर कहा था कि यहां पर कुछ गड़बड़ होने वाली है। आप मतदान केंद्र पर आ जाओ। जब मैं वहां पहुंचा तो तहसीलदार ने कहा कि मैं मदद करूंगा लेकिन सामने वाली पार्टी 1.5 लाख रुपए देने के लिए तैयार है। इसके बाद उन्होंने तीन लाख की मांग की। इस पर मैंने कहा कि इतने रुपए में नहीं दे सकता हूं। 

मेरा चुनाव में खर्चा हो गया है, किसी तरह एकाध लाख की व्यवस्था कर पाऊंगा। फिर मामला डेढ़ लाख में तय हो गया और जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए पेशगी के रूप में 50 हजार रुपए भी तहसीलदार ने पहले ले लिए। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की तो काल रिकार्ड किए गए जिसमे डेढ़ लाख में सौदा तय हो गया। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने रणनीति बनाई और मंगलवार सुबह उमाशंकर लोधी को 1 लाख रुपए रंग लगाकर तहसीलदार को देने के लिए तहसीलदार के आवास कोटा बस स्टैण्ड के पीछे भेजा। उमाशंकर लोधी एक लाख रुपए लेकर तहसीलदार के आवास में पहुंचे और उन्हें रिश्चवत की रकम दी। इसके बाद तुरंत पास में मौजूद लोकायुक्त की टीम आवास में पहुंची और तहसीलदार को रंगे हाथों एक लाख रुपए के साथ पकड़ लिया। इसके बाद उनके हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ रंग गए। इसके बाद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और लिखापढ़ी की औपचारिकता पूरी करने लगी।

इनका कहना है..
तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने सरपंच प्रत्याशी से जीत का प्रमाणपत्र देने के बदले में 3 लाख रुपए की मांग की थी। वे विरोधी पार्टी के पीछे पड़े होने का डर प्रत्याशी को दिखा रहे थे। शिकायत के बाद रिकॉर्डिंग कर आज तहसीलदार को रिश्वत लेते समय ट्रैप कर रंगे हाथ पकड़ा है। - कविंद्र चौहान, एसआई लोकायुक्त


Share:

Archive