समर कैंप में सीखें हुनर का उपयोग समाज तक सीमित न होकर व्यापक हो.: राजकुमार खत्री ,आयुक्त नगर निगम ▪️अग्रवाल विकास सभा का आयोजन

समर कैंप में सीखें हुनर का उपयोग समाज तक सीमित न होकर व्यापक हो.: राजकुमार खत्री ,आयुक्त नगर निगम 

▪️अग्रवाल विकास सभा का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

सागर : अग्रवाल विकास सभा द्वारा सागर में आयोजि  समर कैंप का समापन हुआ। सम्मिलित प्रतिभागियों ने समर कैंप में सीखी कलाओं का प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सागर के आयुक्त राजकुमार खत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी कमल अग्रवाल एवं महिला मंडल की महामंत्री सुनीता अग्रवाल उपस्थित रही ।


मुख्य अतिथि निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने समर कैंप की सराहना की खासकर पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक व घर की अनुपयोगी सामग्री का पुनः उपयोग कर कलात्मक सजावटी वस्तुओं के निर्माण का बच्चों को प्रशिक्षण दे रही विश्वाभा शाह की प्रशंसा की व उनसे नगर के महिला स्व सहायता समूहों को भी ऐसे प्रशिक्षण देने मे सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों मे मोबाइल की बढ़ती आदतों के बीच इस तरह से सामूहिक रूप से प्रशिक्षण का आयोजन कला और संस्कृति को सीखने के साथ साथ स्वास्थ्य व मनोरंजन का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज परमार्थ व सेवाभावी समाज के रुप में जाना जाता है इसलिए यहां सीखें हुनर का उपयोग सिर्फ अग्रवाल समाज तक सीमित न रहकर व्यापक हो जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण व जनहित में सेवा प्रकल्पों में अग्रवाल समाज से नगर निगम का सहयोग करने की अपील की ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पमाला अर्पित की उसके बाद अग्रवाल महिला मंडल एवं युवा मंच द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सहसचिव मनीष अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ ही समर कैंप का प्रतिवेदन वाचन किया। समर कैंप में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा मंच से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से चल रहे समर कैंप में तैराकी, सेल्फ डिफेंस, योगा डांस ,संस्कार शिक्षा एवं घर के अनुपयोगी सामान ( वेस्ट मटेरियल) का उपयोग कर कलात्मक सजावटी वस्तुएं के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समाज के 60 बच्चें, युवा और महिलाओं ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।जिन्हें समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गये । समर कैंप में कुशल प्रशिक्षण पर श्रीमती विश्वाभा शाह ( वेस्ट मटेरियल से कलात्मक वस्तुएं निर्माण) श्री रुप किशोर अग्रवाल सेल्फ डिफेंस, पुंज अग्रवाल योगा एवं श्रीमती नेहा व शिल्पी अग्रवाल डांस प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया।



अंत में अग्रवाल समाज द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे आयुक्त राजकुमार खत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहन अग्रवाल ने किया एवं आभार महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में राकेश गर्ग,प्राचार्य मनोज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, कमल कृष्ण अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल गोलू, राहुल अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, अंशुमन अग्रवाल,शरद पोद्दार,गौरव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र मलैया, रिंकू अग्रवाल, बृजकिशोर अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,शशिकांता अग्रवाल,सरोजरानी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल,,ऋतु अग्रवाल, आरती अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल,मंजुषा अग्रवाल नीरजा अग्रवाल,गुंजन अग्रवाल,सुरुचि अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल, ज्योति मलैया,प्रियंका अग्रवाल,रूचि पोद्दार सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 



Share:

पीली कोठी वालें बाबा का 74 वा उर्स : रात भर कव्वालियों और गजलों का शानदार चला मुकाबला

पीली कोठी वालें बाबा का 74 वा उर्स : रात भर कव्वालियों और गजलों का शानदार चला मुकाबला


तीनबत्ती न्यूज : 25 मई, 2024

सागर : सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक कुतुब हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रह.अलैह पीली कोठी वाले बाबा के 74वें तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन शनिवार को कब्बाली प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथिगण,उद्घाटनकर्ता, विशेष आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया तदोपरान्त दरगाह प्रबन्ध कमेटी एवं उर्स कमेटी के द्वारा अतिथिगणों का फूल मालाओं,शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  मुख्य अतिथि इनकम टैक्स कमिश्नर सुवचनराम, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,  पूर्व विधायक सुनील जैन, राजकुमार पचौरी, अंकलेश्वर दुबे,  बीजेपी नेता अनिल तिवारी,अनिल जैन नेंनधरा, सुषमा यादव, जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जावेद खान आदि ने फीता काटा।


पीली कोठी वालें बाबा के सालाना उर्स के आयोजक एवं पार्षद अब्दुल नईम खान ने बताया कि कब्बाली प्रोग्राम के उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार सलीम जावेद कब्बाल पार्टी बैंग्लोर और शाहीन शबा कब्बाला पार्टी राँची झारखंड ने तमाम रात कव्वाली एवं गजलों की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे।


 दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ-साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया।उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के अवसर पर बाबा की दरगाह पर फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता,अमन,चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया ।

उर्स आयोजक श्री खान ने बताया कि पीली कोठी वाले बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन आज रविवार को भी तमाम रात हिंदुस्तान के मशहूर फनकार राहत चिश्ती कब्बाल पार्टी अहमदाबाद और सीमा शबा कब्बाला पार्टी बनारस के बीच कव्वाली एवं गजलों का मुकाबला होगा।इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी एवं उर्स कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________
Share:

क्षत्रिय समाज की बैठक :धर्मेंद्र सिंह राजपूत बने समाज के मंडल अध्यक्ष

क्षत्रिय समाज की बैठक :धर्मेंद्र सिंह राजपूत बने समाज के मंडल अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

सागर : सागर जिले के राहतगढ़ नगर में क्षत्रिय समाज की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक विदिशा तिराहा स्कॉलर इंटरनेशल स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ,महाराजा छत्रसाल जी के जन्म जयंती को लेकर चर्चा हुई। बैठक में महाराणा प्रताप जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई। इसके बाद बैठक में मौजूद अतिथियों का सम्मान किया गया। 

उसके बाद मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमे सर्व सम्मति से धर्मेंद्र सिंह राजपूत को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मौजूद सुरखी विधानसभा अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर ने कहा कि,समाज को महाराणा प्रताप जी के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है।वहीं नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि जिन्होंने अपने रक्त की एक-एक बूंद देश के लिए निछावर कर दी ऐसे वीर महापुरुष धरती पर न हुये है न है न कभी होंगे हेमंत सिंह गेहुरास ने कहा की हम ऐसे वीर शिरोमणि जी की जयंती मनाने जा रहे है जिन्होंने अपने जीवन मे कभी हार स्वीकार नही की।

जनपद अध्यक्ष जैसीनगर रामबाबू सिंह ने कहा कि,देश का इतिहास छत्रियों के भरा पड़ा है। बही सर्वसम्मति से आगामी 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में मनाई जाएगी।बैठक में अरविंद सिंह राजपूत टिंकु राजा हरनाम सिंह,छतर सिंह,चंदन सिंह,दरयाव सिंह वीर सिंह,रमेश सिंह,अमर सिंह ,राजकुमार सिंह,सेलट सिंह,चरण सिंह,ऋषिराज सिंह, अजब सिंह देवेंद्र सिंह लखन सिंह शैतान सिंह इंद्रपाल सिंह मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारी,सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु शामिल रहे।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 


Share:

Osho : ओशो की अनूठी कहानी, उनके ही अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती की जुबानी

Osho : ओशो की अनूठी कहानी, उनके ही अनुज स्वामी शैलेंद्र सरस्वती की जुबानी



तीनबत्ती न्यूज : 25 मई ,2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर में प्रसिद्ध दार्शनिक ओशो  आचार्य रजनीश ( Osho Acharya Rajneesh) के भाई डा शैलेंद्र सरस्वती और मां अमृत प्रिया के सानिध्य में  बाहर सुख भीतर शांति विषय पर केंद्रित ओशो समारोह बुद्ध पूर्णिमा से चल रहा है। शहरवासियो में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है। इस दौरान जिज्ञासुओ के कई तरह के सवाल भी सामने आ रहे है। 

आचार्य रजनीश कौन ? परिचय देना कठिन


आज किसी नए जिज्ञासु ने आचार्य रजनीश जी का परिचय पूछा तो उनके छोटे भाई स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने कहा कि उनका परिचय देना आकाश को मुट्ठी में बांधने जैसा असंभव काम है। कठिनाई यह है कि किस ओशो का परिचय दिया जाए- मृण्मय दीपक का अथवा चिन्मय ज्योति का? चैतन्य की वह लौ तो कागजी शब्द-पेटियों में समाती नहीं, केवल परोक्ष सांकेतिक भाषा में इशारे संभव हैं, जैसे उनकी समाधि पर अंकित ये स्वर्णाक्षर- जिनका न कभी जन्म हुआ और न ही मृत्यु 11 दिसम्बर, 1931 और 19 जनवरी, 1990 के बीच जो इस पृथ्वी ग्रह पर केवल भ्रमण करने आए।

हां, उस अनूठी और प्यारी माटी की देह के संबंध में अवश्य कुछ कहा जा सकता है जिसमें वह अलौकिक ज्योति अवतरित हुई, और 58 वर्षों तक धरती के अनेक भूखंडों पर अपनी ज्ञान-रश्मियां बिखेरती रही। गौतम बुद्ध के ढाई हजार साल बाद धर्म-चक्र-प्रवर्तक के रूप में अस्तित्व ने धरती पर ओशो को भेजा। अपनी ननिहाल कुचवाड़ा, मध्य प्रदेश में उनका जन्म हुआ। नाना ने प्यार से उनका नाम ‘राजा’ रखा। बचपन के स्वर्णिम सात साल उन्होंने नाना-नानी के प्यार की छांव तले बिताए। नानाजी के देहांतोपरांत 1938 में वे अपने माता-पिता के घर गाडरवारा आए। 10 वर्ष की उम्र में पाठशाला में प्रवेश के वक्त नामकरण हुआ- ‘रजनीश चंद्र मोहन जैन’। हाई स्कूल तक की शिक्षा यहीं पर हुई। उनके सौभाग्यशाली पिता स्वामी देवतीर्थ भारती और मां अमृत सरस्वती ने कालांतर में अपने पुत्र का शिष्यत्व ग्रहण किया, एवं परमज्ञान को उपलब्ध हुए। 



21 मार्च 1053 में हुआ आत्मज्ञान

कुशाग्र बुद्धि, विद्रोही स्वभाव, असाधारण प्रतिभा एवं विलक्षण वाक्शक्ति के धनी ओशो, विद्यार्थी जीवन में अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों के बीच सदा आकर्षण के केन्द्र रहे। इक्कीस वर्ष की आयु में 21 मार्च, 1953 को वे जबलपुर के भंवरताल उद्यान में मौलश्री वृक्ष के नीचे बुद्धत्व अर्थात् आत्मज्ञान को उपलब्ध हुए। उस समय वे डी. एन. जैन कालेज के विद्यार्थी थे। सन 1956 में सागर विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शन शास्त्र में एम. ए. किया। इसी दौरान एक रात्रि ध्यानमग्न अवस्था में वृक्ष से गिरने पर उन्हें शरीर से आत्मा के अलग होने का अभूतपूर्व अनुभव हुआ। सागर में वह स्थली अब ‘ओशो पहाड़ी’ के नाम से विख्यात है। 1957 में वे संस्कृत कालेज रायपुर में लगभग एक वर्ष तक व्याख्याता रहे। सन 1958 से 1966 तक जबलपुर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक रहे। 

यह भी पढ़े : ओशो ध्यान साधना शिविर में आध्यात्मिक यात्रा जारी : डा शैलेंद्र सरस्वती और मां अमृत प्रिया ने बताई ध्यान साधना की विधि

इस अवधि में वे भारत भ्रमण कर व्याख्यान देते रहे, और वर्ष 1964 से ध्यान शिविरों का संचालन भी आरंभ कर दिया। जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपनी मौलिक व क्रांतिकारी दृष्टि प्रस्तुत करने वाले ‘आचार्य रजनीश’ के रूप में उनकी ख्याति सर्वत्र फैलने लगी। वर्ष 1967 से उन्होंने स्वयं को पूरी तरह धर्म-चक्र-प्रवर्तन एवं मनुष्य के आध्यात्मिक पुनरुत्थान के कार्य में संलग्न कर दिया। विभिन्न रमणीक स्थलों पर दस दिवसीय साधना शिविर लेने शुरु किए। अनेक महानगरों में उन्होंने बीस से पचास हजार श्रोताओं वाली विराट सभाओं को संबोधित किया। 

जुलाई 1970 में वे मुंबई आ गए और ‘भगवानश्री रजनीश’ के रूप में विश्व विख्यात होने लगे। इसी साल 26 सितंबर को मनाली में उन्होंने नव-संन्यास दीक्षा देनी आरंभ की। हजारों मुमुक्षु घर-परिवार या नौकरी-व्यापार छोड़े बगैर, अपना सहज-सामान्य जीवन जीते हुए, नए नाम के साथ गैरिक वस्त्र व माला धारण कर आध्यात्मिक साधना में डूबने लगे।

 


सन 1974 की 21 मार्च को ओशो पूना आश्रम में आ बसे, जहां सात साल तक निरंतर, एक-एक माह के लिए उनके क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी में सुबह डेढ़ घंटे प्रवचन चले। योग, भक्ति, झेन, ताओ, सांख्य, सूफी, हसीद आदि पर तथा बुद्ध, महावीर, मीराबाई, लाओत्से, गोरखनाथ, जीसस, जरथुस्त्र जैसे विश्व के तमाम रहस्यदर्शी संतों के वचनों के गूढ़ रहस्य उजागर किए। उनके अमृत प्रवचन करीब 5000 आडियो-वीडियो कैसेट्स एवं 650 किताबों के रूप में उपलब्ध हैं। लगभग 50 भाषाओं में उनके साहित्य का अनुवाद अब तक हो चुका है। 

इस अवधि में वे शाम को नियमित रूप से साधकों को संन्यास दीक्षा, ऊर्जा दर्शन व व्यक्तिगत मार्गदर्शन देते रहे। संन्यास नामों की व्याख्या के माध्यम से ओशो ने अनाहत नाद, अंतस-आलोक, दिव्य ऊर्जा, दिव्य रस-गंध-स्वाद एवं दिव्य प्रेम के गुह्य आयामों की चर्चा की, जिनके संकलन दर्शन डायरियों के रूप में प्रकाशित हुए। प्रतिमाह 11 से 20 तारीख तक दस दिवसीय समाधि शिविरों का आयोजन होता रहा। 

मार्च 1981 से उनके कार्य का नया आयाम मौन-सत्संग के रूप में प्रारंभ हुआ। मई 1981 में वे अमेरिका प्रस्थान कर गए जहां उनके शिष्यों ने ओरेगॉन के मरुस्थल में रजनीशपुरम नगर नामक हरा-भरा मरुद्यान बसाया। साढ़े तीन वर्ष के मौन के उपरांत अक्टूबर 1984 में ओशो ने पुनः प्रवचन देना शुरु किया। सितम्बर 1985 में ओशो की सचिव अपनी कुछ प्रमुख सहयोगियों सहित अचानक रजनीशपुरम से चली गई और पीछे छोड़ गई अपराधों की एक लंबी सूची। ओशो ने अन्वेषण के लिए अधिकारियों को आमंत्रित किया, किंतु सरकार ने इस परिस्थिति को, कम्यून नष्ट करने के हथकंडे के रूप में इस्तेमाल किया। बिना किसी वारंट के ओशो को गिरफ्तार कर 12 दिनों तक विभिन्न जेलों में रखने के दौरान उन्हें थैलियम नामक धीमा जहर दिया और अंततः उन्हें अमेरिका छोड़ने को बाध्य किया। 

नवंबर 1985 से लगभग नौ माह तक विश्व भ्रमण के दौरान, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देने वाले तथाकथित 21 प्रजातांत्रिक देशों ने, ओशो को या तो अपने मुल्क में प्रवेश की अनुमति नहीं दी अथवा कुछ समय के उपरांत निष्कासित कर दिया। इस दौरान भी विभिन्न प्रवचन-शृंखलाएं चलती रहीं। जुलाई 1986 की 29 तारीख को वे मुंबई आए। जनवरी 1987 में पुनः पूना आश्रम पधारे। वर्ष 1989 के आरंभ में उन्होंने अपने नाम से ‘भगवान’ संबोधन हटा दिया और केवल ‘श्री रजनीश’ कहलाने लगे। बाद में उन्होंने ‘रजनीश’ शब्द भी छोड़कर ‘ओशो’ नाम से पुकारा जाना पसंद किया। दिनांक 10 अप्रैल 1989 को उन्होंने अंतिम प्रवचन दिया, तदुपरांत प्रति संध्या मौन सत्संग के माध्यम से अपनी आंतरिक संपदा लुटाते रहे। 

ओशो वैचारिक क्रांतिकारी और पांखड़, अंधविश्वास और जातिवाद के विरोधी : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️ डा शैलेन्द्र सरस्वती ओर मां अमृत प्रिया ने " बाहर सुख भीतर शांति " का बताया मार्ग

जनवरी 1990 की 19 तारीख को ओशो ने अपने शिष्यों के नाम यह संदेश छोड़ते हुए पृथ्वी से प्रयाण किया- ‘मैं अपना स्वप्न तुम्हें सौंपता हूं।’ आज, महापरिनिर्वाण के 34 साल बाद भी ओशो उतने ही विवादास्पद हैं, जितने कि अपने जीवनकाल में रहे। स्पष्ट है कि ओशो की क्रांति-अग्नि आज भी प्रज्वलित है और शायद तब तक जलती रहेगी, जब तक इस जमीन पर एक भी मनुष्य जीवित रहेगा! क्षणभंगुर दीए की संक्षिप्त कथा तो समाप्त हुई किंतु शाश्वत ज्योति की आभा तो फैलती ही रहेगी, और मुमुक्षुओं के जीवन-पथ को आलोकित करती रहेगी।

किताब की  बिकी सारी प्रतियां

बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में सागर में चल रहे ध्यान शिविर के आयोजक स्वामी आनंद जैन ने बताया कि मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने दो दिन पहले ‘मस्ती भरी जिंदगी’ नामक किताब का विमोचन किया था, उसकी समस्त प्रतियां बिक चुकी हैं। करीब 60 मित्र ओशो के नव संन्यास में दीक्षित हो चुके हैं। 26 तारीख की दोपहर तक शिविर चलेगा।शिविर के दूसरे दिन शहर के कई गणमान्य लोग सद्गुरु स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और गुरु मां अमृत प्रिया का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इनमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस श प्रत्याशी रही निधि जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल तिवारी एवं अन्य शामिल रहे।



-प्रस्तुतिः स्वामी शैलेश, स्वामी ऋषि



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 


Share:

Sagar News: नाबालिग को खाने -पीने का लाचच देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

Sagar News: नाबालिग को खाने -पीने का लाचच देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा




तीनबत्ती न्यूज : 25 मई , 2024
सागर
। नाबालिग को खाने-पीने का लालच देकर /बहला-फुसलाकर  दुष्कर्म करने वाले आरोपी  रमेष यादव को पॉक्सों एक्ट, 2012 की धारा- 5एल/6 एवं 5एम/6 के तहत 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में विषेष लोक अभियोजक श्रीमती रिपा जैन ने की । न्यायालय द्वारा बालिका की आयु एवं परिणाम स्वरूप उसके भविष्प पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुये उसे क्षतिपूर्ति के रूप में युक्तियुक्त प्रतिकर 4,00,000/-(चार लाख रूपये)े प्रतिकर दिलाये जाने का आदेष पारित किया गया।
Watchmen killing Case : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास ▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/पीड़िता ने दिनांक 03.04.2023 को थाना-नरयावली में इस आषय की रिपोर्ट लेख कराई कि अभियुक्त ने जानवरों को पानी पिलाने के लिये चलने पर कुरकुरे देने का कहकर बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाकर गलत काम किया एवं अभियुक्त ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी । 


अभियुक्त द्वारा करीब 8-10 बार बहला-फुसलाकर गलत काम किया गया, पीड़िता द्वारा उक्त बात उसने अपने भाई को बताई उसके भाई ने पीड़िता की मॉ को घटना के बारे में बताया फिर माता-पिता के पूछने पर पूरी बात उन्हें बताकर थाना पर रिपोर्ट की थी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-नरयावली द्वारा धारा 376, 376(एबी) भा.दं.सं. एवं धारा 5एल/6,5एम/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।


अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। प्रकरण में अभियुक्त के डीएन प्रोफाईल पाये जाने एवं पीड़िता व अन्य साक्ष्य के आधार पर विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।  

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 

Share:

SAGAR News : विश्वविधालय रोड पर पिकअप वाहन और बाइक टकराई : एक की मौत,दो युवक घायल

SAGAR News : विश्वविधालय रोड पर पिकअप वाहन और बाइक टकराई : एक की मौत,दो युवक घायल




तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

सागर : सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।  इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां , बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी ▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र

जानकारी के अनुसार नौशाद राइन (32), शाकिर उर्फ मेंडिस राइन (25) और सलमान राइन (26) निवासी कटरा शुक्रवार देर रात बाइक से विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए जा रहे थे। विश्वविद्यालय मार्ग पर बने चौराहे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह के सूने मकान में चोरी: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर

वह बाइक सवार तीनों युवक उछलकर जा गिरे। दुर्घटना में नौशाद राइन की मौत हो गई। शाकिर और सलमान गंभीर घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। मर्ग कायम कर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। परिचितों ने बताया कि मृतक नौशाद की करीब दो साल पहले शादी हुई थी। उसका आठ महीने का बेटा है।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां , बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी ▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र

MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां , बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी

▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत  को लिखा पत्र

                      फाइल फोटो

तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

भोपाल।  मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद भी विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी एएमएस पोर्टल पर दर्ज होने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक  मनोज पुष्प ने 23 जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है परंतु रिपोर्ट के अनुसार जिले के शाला प्रभारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्टिंग एएमएस पोर्टल पर की जा रही है, जो गलत है। इसलिए ऐसे शाला प्रभारियों पर कार्यवाही करते हुए परिषद को अवगत कराएं।

MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह के सूने मकान में चोरी: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर

ऐसे होता है समूहों के रुपए देने और राशन देने का काम

पोषण कार्यक्रम से जुड़े अफसरों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए 5 रुपए और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए समूहों को 7 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से मानदेय दिया जाता है जिसमें दाल और अन्य सामग्री का इंतजाम करना पड़ता है। इसके अलावा प्रति बच्चा 100 ग्राम चावल और 150 ग्राम आटा भी दिया जाता है। इसका भुगतान केंद्र से मिलनेवली राशि के आधार पर किया जाता है।स्क लों में मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी हर दिन शाला प्रभारियों को एमएस पोर्टल पर देना होती है। लेकिन पोर्टल को अपडेट ही नहीं किया जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार को मध्यान्ह भोजन वितरण होने के रिकॉर्ड मिल रहे हैं।

ओशो ध्यान साधना शिविर में आध्यात्मिक यात्रा जारी : डा शैलेंद्र सरस्वती और मां अमृत प्रिया ने बताई ध्यान साधना की विधि

इन जिलों में बंट रहा मिड डे मील

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिन जिलों में पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन बांटा जा रहा है उसमें शामिल 23 जिलों में बड़वानी, सतना, रायसेन, भिंड, गुना, जबलपुर, आगर मालवा, दमोह, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल और डिंडोरी शामिल हैं। इसके अलावा नरसिंहपुर, रतलाम, सागर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में भी मध्याह्न भोजन बांटने की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है जहां के सीईओ जिला पंचायत को जांच और कार्रवाई के लिए कहा गया है।

Watchmen killing Case : चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव प्रसाद को आजीवन कारावास ▪️ कोर्ट ने की टिप्पणी : कहा अबोध बालक व सोता हुआ व्यक्ति एक ही श्रेणी में आते है

मप्र में भ्रष्टाचार चरम पर है

स्कूलों में अवकाश के चलते मध्यान्ह भोजन वितरण होने संबंधी लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर लिखा है-एमपी अजब है सबसे गजब है । मप्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरकारी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, मगर मिड डे मील बांटा जा रहा है।

15 जून तक छुट्टियां, पोर्टल में स्कूल खुले होना बता रहे

एएमएस पोर्टल को देखने पर पाया गया कि कुछ जिलों में स्कूलों को खुला होना बताया जा रहा है जबकि 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित हैं। यह गड़बड़ी सामने आने पर सीईओ को पत्र लिखते हुए सुधार कराते हुए अपडेट रिपोर्ट मांगी है। -मनोज पुष्प, राज्य समन्वयक, पीएम पोषण शक्ति निर्माण

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

Archive