बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कोरोना वायरस: "हम है इंसान" टीम सार्वजनिक स्थानों ने किया सेनेटाइज


कोरोना वायरस: "हम है इंसान" टीम सार्वजनिक स्थानों ने किया सेनेटाइज
 
सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से सहमी हैैई।  वही सागर शहर के युवाओं की टीम "हम हैं इंसान" ने आंगे आकर अपना शहर अपनी जिम्मेदारी को समझकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकारी और प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में सेनेटाइजर का झिड़काव कर साफ सफाई की, टीम ने ना सिर्फ बस स्टैंड परिसर बल्कि बस स्टैंड की सभी बसों के अंदर भी सेनेटाइजर का झिड़काव किया और यात्रियों ,बस ड्राइवरो, बस संचालको को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताकर जागरूकता अभियान भी चलाया। टीम के सदस्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम जनता कर्फ्यू के फैसले का स्वागत करती है, इसी कारण रविवार को किए जाने वाला कार्य , इस बार शनिवार को कर रही है। बस स्टैंड को अंदर बाहर से केमिकल के छिड़काव कर सैनिटाइज़ड़ कर दिया है, जिससे कोरोना वायरस के कीटाणु जन्म नहीं ले पाएंगे एवं बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों को "जनता कर्फ्यू" का महत्व भी समझाया है, जिससे शहरवासी कल ज़्यादा से ज़्यादा इसका सपोर्ट करें।  टीम ने राष्ट्र के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए राष्ट्रगान कर अभियान को बिराम दिया। 
Share:

कोरोना वायरस: जिला सत्र कोर्ट ने समस्त प्रकरणों की तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ाई

कोरोना वायरस: जिला सत्र कोर्ट ने समस्त प्रकरणों की तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ाई
सागर ।  जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा सूचित किया गया है कि कोरोना महामारी के चलते 31 मार्च तक कोई भी पक्षकार न्यायालय परिसर सागर एवं तहसील न्यायालयों में प्रवेष न करें। 31 मार्च तक पक्षकार की अनुपस्थिति के कारण न उस पर दण्ड लगाया जाएगा एवं न ही उनके विरूद्ध वारंट जारी किया जाएगा। किसी भी पक्षकार के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही भी नहीं की जाएगी। 31 मार्च तक नियत समस्त प्रकरणों की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अगली तारीख की सूचना न्यायालय के द्वारा एसएमएस के माध्यम से पक्षकार को प्रदान की जाएगी अथवा माननीय उच्च न्यायालय की वेबसाईट  ूू या मोबाईल एप्लीकेषन   से प्राप्त कर सकते है।
Share:

सागर में मॉस्क और सेनेटाईजर की कोई कमी नहीं रहेगी, कालाबाजारी पर कार्यवाही :कलेक्टर श्रीमती मैथिल

सागर में मॉस्क और सेनेटाईजर की कोई कमी नहीं रहेगी, कालाबाजारी पर कार्यवाही :कलेक्टर श्रीमती मैथिल
#वृहद पैमाने पर तैयार हो रही है सामग्री,
दस रूपये में उपलब्ध होगा मास्क
सागर। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सागर जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए है। कोरोना वायरस की रोकथाम में मास्क और सेनेटाईजर की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की पहल पर स्थानीय स्तर पर वृहद पैमाने पर सामग्री तैयार हो रही है।
जिलें में 3 स्थानों पर बड़ी मात्रा में मॉस्क एवं सेनेटाईजर तैयार किए जा रहे है। केन्द्रीय जेल सागर के हथकरघा केन्द्र में कैदियों द्वारा वृहद पैमाने पर मास्क तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका है। इस कार्य में 55 कैदियों को टास्क में शामिल किए गए है। जो प्रतिदिन 1000 मास्क तैयार कर रहे है। अभी तक 2500 मास्क तैयार किए जा चुके है। मास्क की गुणवत्ता निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप है। मास्क का आकार 8 वाय 3 इंच का है जिससे कि मुंह और नाक को अच्छी तरह सुरक्षित रखे। यह मास्क डबल लेयर के साथ धुलाई योग्य भी है। इस मास्क को बनाने में ताना 2/20एस एवं बाना 10 एस के धागे से लूम कपड़ा का उपयोग किया गया है। जो मास्क तैयार किए गए है उन मास्कों को भारतीय सेना, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य सरकारी विभाग को 10 रूपये की कीमत पर आपूर्ति की जा रही है।
उप जेलर सागर श्री नागेन्द्र चौधरी ने बताया कि केन्द्रीय जेल के हथकरघा केन्द्र में मांग के आधार मास्कों की पूर्ति करने की क्षमता उपलब्ध है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के जिला समन्वय श्री हरीष दुबे ने बताया कि हितकारी संकुल स्तरीय संगठन जो महिला स्व सहायता समूह का संगठन है। इस संगठन के द्वारा देवरी में सिलाई केन्द्र की स्थापना कर लगभग 25 महिलाओं द्वारा मास्क तैयार किए जा रहे है। प्रत्येक मास्क की कीमत 10 रूपये होगी। उक्त कार्य में 25 सदस्य प्रतिदिन 800 मास्क तैयार कर रहे है। अभी तक 3300 मास्क बनाए जा चुके है। जिनमें से 2650 मास्क स्थानीय व सामाजिक संस्थाओं को विक्रय किया गया है। 650 मास्क अभी स्टॉक में है। इस कार्य में संध्या लोधी, सपना, कुसुम रैकवार, कौषल्या एवं उर्मिला के मार्गदर्षन में समूहों की महिलाएं मास्क तैयार करने के कार्य में लगी है।
सेनेटाईजर बन रहा है सागर में
सागर स्थित नीतेन्द्र सिंह राठौर की डीसीआर डिसलरी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सेनेटाईजर तैयार करवाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डे ने शुक्रवार को 250 लीटर सेनेटाईजर तैयार किया गया। जिसको 5-5 लीटर की केन में रखा गया है। आवष्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त खाली केनों को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल एवं सागर श्री अस्पताल के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
सीएमएचओ डा. एमएस सागर ने बताया कि विष्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा सेनेटाईजर बनाने में निर्धारित की गई सामग्री जिसमें हाईड्रोजन परऑक्साईड, एल्कोहल, गिलिसरोल एवं डिस्टिल बॉटल के मिश्रण से तैयार कराया गया है।
मास्क सेनेटाइजर की काला बाजारी करने पर होगी कानूनी कार्यवाही

 मेडीकल एडवाइजरी जारी होने के बाद मास्क एवं सेनेटाइजर की काला बाजारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एम.एस.सागर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा की देष में कोरोनो वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु बार-बार हाथ धोना एवं मुंह को मास्क से ढ़कना आवष्यक है जिस हेतु मांग को देखते हुए कतिपय लेग इस काला बाजारी कर रहे है। जिसके तहत उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रषासन के नाते दवा निरीक्षक को आदेषित किया है कि वह फुटकर एवं थोक दवा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करें एवं स्टॉक को आमजन के निरीक्षण हेतु काउंटर पर प्रदर्षित करें।
  डा.सागर ने जन सामान्य से अपील कि हैं कोरोना वायरस से सावधानियॉं रखने वाली बातें जैसे खांसते-छीकंते समय मुॅंह पर रूमाल या कपड़ा लगायें, हाथ को आंख,नाक, मुंह में न लगाएं, अनावष्यक किसी से हाथ न मिलाएें एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक न रूके, संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं,गले न लगाएं,हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से बार-बार धोएं,अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने में तत्काल जिला चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य  केन्द्र में अवष्य जायें।        
उन्होंने ने आगे बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु विदेष यात्रा से या विदेष से आयें व्यक्ति की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग के कंट्र्ोल रूम को दें जिला कार्यालय में कंट्र्ोल रूम स्थापित किया गया है। जो 24 घंटे खुला रहेगा तथा इन नम्बरों पर संपर्क कर सकतें हैं । अधिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिये जिला कार्यालय सागर कन्ट्र्ोल रूम का नम्बर 07582264390 एवं डॉ0एम0एल0जैन 9407276310 / पंकज षुक्ला 9907056596 एवं टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें ।
Share:

प्रभारी महिला परियोजना अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई

प्रभारी महिला परियोजना अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले की केसली में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग 
की सुपरवाईजर प्रभारी परियोजना अधिकारी 
कीर्ति मनीष जैन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । स्वसहायता समूह के बिल निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधिक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक हीरालाल चौरसिया पिता मुकिदी लाल चोरसिया उम्र 52 वर्षनिवासी ग्राम पोस्ट सहजपुरी  तहसील केसली जिला सागर ने शिकायत की थी कि आवेदक के स्व सहायता समूह  के बिल लगाने केएबज में  सुरवाईजर द्वारा 5000 की मांग कर रही थी। आज लोकायुक्त की टीम ने कीर्ती जैन w/o मनीष जैन उम्र  30 सुपर बाइजर प्रभारी परियोजना अधिकारी कार्यालय महिला बाल विकास  विभाग परियोजना केसली जिला सागर को
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसे अधिकारी  कार्य लय  महिला बाल विकास  केसली में पकड़ा गया। 
लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह और निरीक्षक बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यवाई की गई।
Share:

टाइगर रिजर्व पन्ना का मुख्य लिपिक और एक अन्य को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

टाइगर रिजर्व पन्ना का मुख्य लिपिक और एक अन्य को  5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
सागर।  लोकायुक्त पुलिस सागर ने  टाईगर रिजर्व पन्ना के मुख्य लिपिक आलोक खरे को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ा है। वनरक्षक से रुकी वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया किआवेदक:- ब्रम्ह प्रकाश सिंह वनरक्षक रमपुरा बफर बीट , अमानगंज बफर रेंज  टाईगर रिजर्व जिला पन्ना ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि आवेदक की रुकी हुई वेतन निकालने व वेतन-वृद्धि लगाने के एवज आरोपी आलोक खरे और एक अन्य के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। 
आज DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में दल ने मुख्य लिपिक कक्ष  कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व में  आलोक खरे, मुख्य लिपिक (सहायक ग्रेड1)कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना            ईनाम  उल हक कुरैशी, सहायक ग्रेड 2कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना को  पांच हजार  रुपये की 
रिश्वत लेते पखड़ लिया।ट्रेप की कारवाई से हड़कम्प मंच गया।

Share:

इच्छित गढ़पाले बने जिला पंचायत के नए सीईओ,कार्यभार संभाला

इच्छित गढ़पाले बने जिला पंचायत के नए सीईओ,कार्यभार संभाला
सागर। जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने गुरूवार को सांयकाल पदभार ग्रहण किया। ज्ञात हो कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सीएस शुक्ला का विगत दिवस अषोक नगर जिला पंचायत में स्थानांतरण किया गया है
Share:

Archive