बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

@विनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज) ।पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू की फेसबुक पेज पर शेयर की गई पोस्ट चर्चा में है। पारुल ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। जिसमे विभागों के बंटवारे को लेकर खबर है। खबर में बताया गया है कि कितनी  उठापठक विभागों  के वितरण को लेकर है। इसी के साथ पारुल ने जोरदार टिप्पणी भी की। 

पारुल साहू ने लिखा कि "ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि जननायक मुख्यमंत्री शिवराज जी के प्रति  आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाये. उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाये। 

 #political_divorce

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 26 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शाजापुर। न्यायालय  जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित थाना कालापीपल विरुद्ध वेद प्रकाश आदि अपराधिक प्रकरण को शासन ने लोकहित में वापस लिया।
 सहायक मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि , उक्त प्रकरण उक्त न्यायालय में लंबित था जिसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकहित में वापस लिए जाने हेतु जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा अनुशंसा की गयी थी।  कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रकरण वापस लिए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था । जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार किया जाकर उक्त प्रकरण को वापस लिए जाने हेतु अनुमति प्रदान  करते हुए आदेश पारित किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के 15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी  किये है। 
Share:

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली
 https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_82.html



युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

 https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_18.html


युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली


युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive