बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी को निकला कोरोना पॉजिटिव

टीकमगढ़ । जिले में बढते कोरोना संक्रमण के बीच टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि सहित उनकी पत्नि व बेटा  की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। विद्यायक गिरी ने सोसल मिडोया पर जानकारी देते हुए अपने सम्पर्क में आये लोगो से परीक्षण का आग्रह किया किया है। 
इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विधायक व उनकी पत्नि तथा वेटे को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया है। बताया जाता है कि विधायक करीब 6 दिन पहले ही भोपाल से लौटे थे और यहां लगातार लोगों से मिल रहे थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


विधायक ने आज अपनी पत्नि व बेटे सहित जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपनी कोरोना जांच कराई जहां टू नेट मशीन से आयी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। इस बात की विधायक ने स्वंय सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुये अपने सभी मिलने जुलने वालों से अपनी-अपनी जांच कराने की अपील की है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP : 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 

Share:

MP : 13 नायब तहसीलदारों के तबादले

MP : 13 नायब तहसीलदारों के तबादले

भोपाल। राजस्व विभाग ने 13 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है।
Share:

MP: 18 तहसीलदारों के तबादले

MP: 18 तहसीलदारों के तबादले

भोपाल। राजस्व विभाग ने 18 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

बीना को जिला बनाने भाजपा सहित कई संगठनों ने दिया ज्ञापन

बीना को जिला बनाने भाजपा सहित कई संगठनों ने दिया ज्ञापन

बीना। बीना को जिला बनाने की मांग  फिर उठने लगी है। पिछले कई सालों से इस क्षेत्र लोगो की मांग चली आ रही है। आज भाजपा सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बीना जिला बनाओ के लिए  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन क्षेत्रीय  विधायक महेश राय को दिया। ज्ञापन में कहा कि बीना से सागर मुख्यालय 80 किमी है। प्रदेश में कई छोटे छोटे जिलेबना दिए गए। बीना रेलवे जंक्शन केसाथ रिफायनरी और अन्य उधोगो और कृषि की दृष्टि से समृद्ध  है। अतः सरकार को जिला बनाना चाहिए। ज्ञापन देने वालो में नरसिंह हिन्दू संगठन, अधिवक्ता संघ और भाजपा के विभिन्न मंडलो और प्रकोष्ठों के पदाधिकारि शामिल है। विधायक महेश राय ने इस मांग को सीएम तक पहुचाने और सफल बनाने का आश्वासन दिया।

पढ़े : स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह

ज्ञापन देने वालो में युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव ठाकुर , नरसिंह हिन्दू संगठन से विवेक राजपूत,आदिश शाह,राहुल ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,मिक्की पंथी भाजपा से लोकेंद्र सिंह ,शुभम तिवारी,मनीष पटेल,नवीन सिंह,घनश्याम साहू,शिवकुमार ठाकुर,विमल अहिरवार अखिलेश तिवारी अधिवक्ता संघ से अशोक जैन,भूपेंद्र ठाकुर,उपध्य्याय  महिला मोर्चा से भारती राय,प्रीति नायक,ज्योति सराफ,नीमा पंथी ,सराफा व्यापारी प्रकोष्ट से मनोज अग्रवाल,इंद्रभूषण जड़िया मंडीबमोरा राजकुमार चौरसिया,रामप्रसाद साहू,प्रमोद देवलिया,आर्यन जैन,दामोदर राय,रामसेवक सेन,बबलू राजपूत आदि शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नेपानगर की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासडेकर ने दिया पार्टी से इस्तीफा ,भाजपा में शामिल, चार दिन में कांग्रेस को दूसरा झटका

नेपानगर की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कासडेकर ने दिया पार्टी से इस्तीफा ,भाजपा में शामिल, चार दिन में कांग्रेस को दूसरा झटका



भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. नेपानगर से विधायक सुमित्रा कासडेकर ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 90 हो गई है. राज्य में अब विधानसभा की 26 सीटें खाली हो गई है।आज शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई। इसके पहले बड़ा मलहरा के विधायक प्रधुम्न सिंह भी भाजपा में शामिल हुए। उधर राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि अभी कांग्रेस के तीन विधायक  और भाजपा में शामिल होंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने करीबी 22 विधायकों के साथ कांग्रेस में बगावत कर दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

.---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive