बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शाजापुर: जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

शाजापुर: जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1. रमेशचन्‍द्र पिता सिद्धनाथ राठौर निवासी शीतला नगर शुजालपुर सिटी 2. इन्‍दरमल पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी आमला मजूर थाना जावर को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया। 

श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/08/2020 के रात्री 09 बजे फरियादी धर्मेन्‍द्र,  काका के लडके इन्‍दर के साथ मोटरसाइकिल से शुजालपुर रमेश राठौर के यहां आया था। फरियादी तथा इन्‍दरमल राठौर, रमेश राठौर नगर पालिका का कचरा ग्राउंड के पास खेत की मेड पर बैठ कर शराब पी रहे थे। इन्‍दरमल ने दारू ओर लाने का बोला तो उसने मना कर दिया। इन्‍दरमल ने उसे पकड लिया ओर रमेश ने अपनी कमर से चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से बायीं तरफ नाभि के नीचे साइड में चाकू घोप दिया। इन्‍दरमल और रमेश दोनों मोटरसाइकिल से भाग आये। सुबह गांव के चौकीदार को किसी ने खबर की तो वह फरियादी के पास आया और 108 गाडी से इलाज के लिये सरकारी अस्‍पताल लाये। फरियादी के अनुसार पुलिस ने देहाती नालशी लेखबद्ध की। आरोपीगण को दिनांक 04/08/2020 को गिरफ्तार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया। जंहा से उनका जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा।  

चोरी के मामले में जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर।  श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली द्वारा आरोपी माखन पिता नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। फरियादी पवन राठौर ने थाना लालघाटी पर रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी के ट्रक में से सोयबीन तेल के 6 केन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। उक्त  प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।  राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड  द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया ।

जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर।   राघवेन्द्र  प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  न्यायालय सीजेएम शाजापुर श्री धमेन्द्र  सोनी द्वारा आरोपी करीम पिता अब्दुल राउफ खां उम्र 25 वर्ष निवासी मीर कला बजार बादशाह पुल शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। 
पुलिस थाना कोतवाली में पदस्थ  उपनिरीक्षक नीरज कोचले को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम बज्जा हेडा रोड पर बिजली ग्रिड के पास जंगल में गाय का सिर कटा हुआ पडा है। सूचना की तस्दीक हेतु घटना स्थल पर पहुचने पर गाय का सिर कटा हुआ मिला था। जिस पर अज्ञात व्यक्ति  के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था।  
 राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीपीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड  द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गुना: कलयुगी पिता का दूसरा जमानत आवेदन निरस्त


गुना: कलयुगी पिता का दूसरा जमानत आवेदन निरस्त

गुना। विशेष न्यायालय गुना ने  थाना कैंट के एक मामले में  पिता द्वारा  अपनी पुत्री से  दुष्कर्म करने वाले आरोपी  की जमानत खारिज कर दी।
विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था और शराब पीकर अपनी नाबालिक लड़की के साथ गलत काम करता था जिसकी रिपोर्ट पीड़िता व उसकी मां ने थाना कैंट में जाकर की थी जिस पर से थाना कैंट ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था आरोपी की पत्नी ने जमानत के समय अपने तर्क रखे की उसने अपने माता-पिता के कहने से रिपोर्ट की थी तथा अब परिवार को भूखों मरने की नौबत आ रही है किंतु न्यायालय ने उसका यह तर्क खारिज कर दिया तथा मामला गंभीर होने के कारण आरोपी का जमानत आवेदन शासन का पक्ष सुनने के बाद निरस्त कर दिया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

सागर: बीएमसी डॉक्टर सहित  8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 

सागर।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 08 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। डॉ सुमित रावत के अनुसार 
जिसमंे 20 एवं 21 वर्षीय पुरुष कैंट,  70 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 58 वर्षीय पुरुष एवं 57 वर्षीय महिला सूबेदार वार्ड, 24 वर्षीय महिला गल्र्स हास्टल बीएमसी, 70 वर्षीय महिला पुरव्याउ, 26 वर्षीय पुरुष  दीनदयाल नगर मकरोनिया, निवासी शामिल है। इनमे एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।  वही आज  9 मरीज डिस्चार्ज हुए। डॉ रावत ने बताया कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो मरीज को डिस्चार्ज करने की बात आती है । लेकिन ऐसा नही है मरीज की रिपोर्ट के अलावा अन्य  जांचों के आधार पर  डिस्चार्ज किया जाता है। मरीज का आक्ससीजन लेबिल आदि। उन्होंने कहा कई बार नेगेटिव रिपोर्ट आते ही डिस्चार्ज हुए मरीजो की हालत बिगड़ी और मोत भी हो गई। 

सागर जिले में मरीजो की कुल संख्या 739 और स्वस्थ्य होकर घर  जाने वालों की संख्या 539 हो गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: शनिवार- रविवार लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म


सागर: शनिवार- रविवार लॉकडाउन एवं रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म 

सागर । सागर जिले में  शनिवार एवं रविवार को लगने वाला लॉकडाउन आगामी आदेश तक समाप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई एवं मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2020 को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार अब सागर जिले में भी शनिवार, रविवार का लॉकडाउन तथा रात्रिकालीन कर्फ्यू संबंधी प्रतिबंध आगामी आदेश तक समाप्त किए गए हैं। 

पढ़े  : दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद


सागर : पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा,तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार, 87 हजार रुपये बरामद



सागर। देह व्यापार के लिए सागर का उपनगर क्षेत्र मकरोनिया के कुछ इलाके  अक्सर चर्चा में आते है। मकरोनिया थाना पुलिस ने  सीएसपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में  बुधवार को दीनदयाल नगर में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा।  पुलिस ने छापा मारकर तीन लड़कियों और एक पुरुष ग्राहक  को गिरफतार किया है। पुलिस ने मकान से अनैतिक रूप से कमाए गए ₹87 हज़ार पांच सौ रुपए की राशि भी बरामद की है।मुखबिर की सूचना के बाद सीएसपी पूजा शर्मा और थाना प्रभारी उपमा सिंह और  स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

सीएसपी पूजा शर्मा के अनुसार इस क्षेत्र में देह व्यापार की खबर मिली थी। आज छापा मारकर तीन युवती और एक युवक गिरफ्तार किया है। अनैतिक तरीके से कमाए 87 हजार रुपये जब्त किए है  पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर में एमपीईबी के एक उपयंत्री और लाईनमेंन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिजली चोरी का प्रकरण नही बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव जे अनुसार  आवेदक:-चेतराम अहिरवार ग्राम हिम्मतपुरा (मातगुंवा) तह छतरपुर ने इस आशय की शिकायत की थी। जिसमे  आरोपी अंकित सिजेरिया उप यंत्री म प्र  वि वि कं छतरपुर ग्रामीण और छकोड़ीलाल   पिता गनेशप्रसाद पटेल ,लाइन परिचालक द्वारा  मुर्गी फार्म पर बिजली चोरी का प्रकरण नहीं बनाने की एवज में 20000रू की मांग की जा रही है। 

पढ़े  : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में  आज आरोपियों को  10,000/- की रिश्वत लेते हुए  उप यंत्री के आवास रमेश पटेल के  मकान ,परिहार मार्केट गली नं 3 छतरपुर से रंगे हाथों पकड़ा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive