बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी

चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर  22 कर्मचारियों को नोटिस जारी

सागर । विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिए दिए जा रहे प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 22 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने नोटिस जारी किए हैं। जिसमें शैलेन्द्र तिवारी उ.मा.वि. मगरधा, अशोक चढ़ार उ.मा.वि. दलपतपुर, दिनेश कुमार रावत उत्कृ.उ.मा.वि. शाहगढ़, सतीष कुमार तिवारी क.उ.मा.वि. देवरी, दिनेश भिड क.उ.मा.वि. शाहगढ़, सतीष पटैरिया क.उ.मा.वि. शाहगढ़, हरपाल सिंह ठाकुर 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*स्व:विट्ठल भाई पटेल के हिट गीत झूठ बोले कौवा काटे  ....को गाया सिंधिया ने बोले मै  हूँ काला कौवा -*




उ.मा.वि. दलपतपुर, राजशरण अहिरवार उ.मा.वि. दलपतपुर, मुंशी सिंह राजपूत उ.मा.वि. मगरधा, राकेश यादव उ.मा.वि. हीरापुर, सुनील कुमार गुरहा उत्कृ.उ.मा.वि. बीना क्र.1, अनुरुद्ध सिंह उत्कृ.उ.मा.वि. बीना क्र.1, नारायण कोरी उ.मा.वि. बरो. नौनागर, पर्वत सिंह गौड़ उ.मा.वि. भडराना, संतोष कुमार अहिरवार उत्कृ.उ.मा.वि. बण्डा, निर्मल कुमार जैन उ.मा.वि. दलपतपुर, दीपक मेहरा उ.मा.वि. बलेह, पी. घोष डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, ए.जे. विश्वास डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, एन. उपाध्याय डॉ. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर, रामकृष्ण गौतम जवाहर नवोदय विद्यालय खुरई, अजीत सिंह के.वि.क्र.1 सागर शामिल है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व:विट्ठल भाई पटेल के हिट गीत झूठ बोले कौवा काटे ....को गाया सिंधिया ने बोले मै हूँ काला कौवा

स्व:विट्ठल भाई पटेल के हिट गीत झूठ बोले कौवा काटे  ....को गाया सिंधिया ने बोले मै  हूँ काला कौवा 

#सुरखी_उपचुनाव

@ विनोद आर्य


सागर। सुरखी से विधायक रहे और  गांधीवादी कांग्रेसी नेता और फिल्मी गीतकार स्व विट्ठल भाई  पटेल की यादे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताजा कर दी।
दरअसल सुरखी में  भाजपा प्रत्याशी गोविंद  राजपूत के समर्थन में  आयोजित सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया  उनके लिखे हिट गीत बॉबी फ़िल्म का गाना गाया " झूठ बोले कौवा काटे..काले कौवा से डरियो...।"

इस गाने में खुद को काला कौवा बताते हुए और उनसे डरने की बात कहते हुए सिंधिया ने  कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय सिंह ..ज्योतिरादित्य काला कौवा है। 

देखे ज्योतिरादित्य सिंधिया का झूठ बोले कौवा काटे...

आपको बता दे कि स्व विट्ठलभाई पटेल के  सिंधिया परिवार से काफी मधुर सम्बन्ध रहे है।स्व पटेल सुरखी से दो दफा कांग्रेस के टिकिट पर च्युनाव जीते है। उन्होंने कई फिल्मों में खासकर राजकपूर की फिल्मों में हिट गीत लिखे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव के किस्से .. सिंधिया बोले अब मैं नोजवान नही रहा...और न गोविंद .... वही कमलनाथ बोले थे कि में अभी जवान हूँ

सुरखी उपचुनाव के किस्से ..
सिंधिया बोले अब  मैं नोजवान नही रहा...और न  गोविंद ....
वही कमलनाथ बोले थे कि में अभी जवान हूँ


@विनोद आर्य

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। उपचुनाव में कई रोचक किस्से सामने आ रहे है। सुरखी उपचुनाव की सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषणों के दौरान अपने लिए कह गए कि अब मैं  नोजवान नही रह गया...ये भी नही रहा। गोविंद राजपूत की ओर इशारा करते हुए। फिर बोले चेहरा ऐसा है। इस दौरान मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया और अभिषेक भार्गव ने सिंधिया जी को कमलनाथ के जवान हूँ वाले भाषण की याद दिलाई तो कहा कमलनाथ क्या क्या है मैं आगे बताऊंगा। 


अब नोजवान नही रहा..सिंधिया

दरअसल सुरखी की ही एक चुनावी सभा मे पूर्व सीएम कमलनाथ ने   स्व विठ्ठल भाई के 1985 के च्युनाव को याद करते हुए कहा था कि में तो अभी जवान हूँ....। कमलनाथ का यह बयान चर्चा में आया था। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसानों, नोजवानो और महिलाओं के साथ गद्दारी करने वालो को धूल चटाता है सिंधिया परिवार : ज्योतिरादित्य सिंधिया #सुरखी_उपचुनाव

किसानों, नोजवानो और महिलाओं के साथ गद्दारी करने वालो को धूल चटाता है सिंधिया परिवार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। मन्त्री इमरती देवी के अपमान को भाजपा ने चुनावी मुद्दा बना लिया है। आज सुरखी में आयोजित एक चुनावी सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह  नारी जगत को अपमानित किया है। देश मे नारी की पूजा होती है। ऐसे में कलंकित करने का काम इन्होंने किया किया है।  तीन नवम्बर को जनता इसका जवाव देगी और भाजपा को जिताएगी।
उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार ने हमेशा जनसेवा की है। मन्त्री पड़ से मोह नही रहा। एमपी की जनता, किसानों महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए सिंधिया परिवार ने हमेशा धूल चटाई है। सभा मे सिंधिया ने अपने परिवार के सरकार गिराने के किस्से सुनाए।
उन्होने कहा कि डबरा में कमलनाथ ने इमरती देवी को आईटम कहा है। अजय सिंह ने जलेबी बाई वोलते हैं। क्या यही चरित्र रह गया है कांग्रेस का? इमरती देवी दलित महिला हैं क्या उनका यही गुनाह है? उधोगपति के शासन में उधोग तो नही आया ट्रांसफर उद्योग जरूर शुरू हो गया भोपाल मे बल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंन्द्र बना दिया था। किसी को दस लाख की गोली किसी को बीस लाख की गोली जो मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का केन्द्र बनाएगा, अन्यदाताओं के साथ वादा खिलाफी करेगा, बहनों के साथ गद्दारी करेगा। ये ज्योतिरादित्य सिंधिया उसे धूल चटायेगा।  श्री सिंधिया ने कहा कि गोविंद सिंह का दिल भी दूध की तरह साफ है। 25 साल से लगातार सुरखी क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। ये आपका था आपका है और जिंदगी की आंखरी सांस तक आपका रहेगा। इस बात की गारंटी में लेता हूं।
पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि राजमाता हमारे लिए आदर्ष है और हमे गर्व है कि हमने उस समय राजनीति शुरू की अब महराज भी भाजपा परिवार मे आ चुके है तो विकास और प्रगति की कोई कमी नही होगी। श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश  में जनमत हमारे साथ था लेकिन सीटें कांग्रेस की अधिक आई जिसके कारण कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस की 15 महिने की जन विरोधी नीतियों वाली सरकार के कारण जनता कराह रही थी। जनता की आवाज पर महाराज सिंधिया तथा उनके सिपेसालार गोविंद सिंह ने जनविरोधी सरकार को उसके कर्मों की सजा देते हुए धूल चटा दी।

हमे विकास की एक नई इबारत लिखनी हैः- गोविंद सिंह राजपूत   

राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी  की आम सभा में उमड़े जन सैलाव को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए अपना उद्वोधन शुरू किया उन्होने कहा कि सुरखी की जनता मेरी भगवान है और में उनका सेवक कांगे्रस की जनविरोधि नीतियों के कारण हमने कांगे्रस छोडी ताकि हम अपने क्षेत्र की जनता का विकास कर सकें। षिवराज और महाराज की जौड़ी प्रदेष तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे विकास के नए सौपांन गढेगी। मेने कभी झूठ नही वोला हर कदंम, हर पग पर हम साथ होंगे सभी का प्रेम और स्नेह इसी तरह प्राप्त होता रहे भूलवष जाने अनजाने में कोई गलति हुई हो तो दोनो हाथ जोड़कर छमा चाहता हूं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सुरखी की आम सभा में पहुचें सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि षिवराज और महाराज की जोड़ी विकास के लिए आतुर है। भाजपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने कहा कि सुरखी के विकास मे कोई रोढा न रहे इसलिए गोविंद सिंह को चुनें। भाजपा नेता सुधीर यादव ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के खिलाफ गोविंद सिंह खडे़ हुए है सुरखी की जनता उन्हे वोट देकर जनविरोधी सरकार को करारा जबाव दे।
पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष लता वांनखेडे   जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी, अभिषेक भार्गव  सांसद ढाल सिंह विषेन ने संवोधित किया।
कार्यक्रम में रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, अषोक सिंह बामोरा, सुखदेव मिश्रा, सुषील तिवारी, लक्ष्मन सिंह, अरूण गौतम, नर्मदा सिंह, महाराज सिंह, जगदीष लोधी, राजकुमार सिंह बरकोटी, डाॅ. भानू राणा, अर्पित पांडे, हरिराम सिंह, बालकिषन सोनी, सोनू उपाध्याय, विनय पटेल, गंगाराम अहिरवार, मनीष गुरू बिलहरा, लखन चैबे, भगौनी पटेल, अशोक मिश्रा, कमलेष सिंह, रामराज सिंह, राजेन्द्र सिंह हनोता, जगनाथ गुरैया, श्रीमति संध्या भार्गव, मनोरमा गौर, श्याम तिवारी, जाहर सिंह, नेपाल सिंह, सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रह


---------------------------- 
www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव : सेवादल के राष्ट्रीय सचिव ने किया जनसम्पर्क



सुरखी उपचुनाव : सेवादल के राष्ट्रीय सचिव ने किया जनसम्पर्क

सागर। कांग्रेस सेवादल ने सुरखी मे कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी पारुल साहू को भारी बहुमत से विजयी बनाने की मंशा से कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी  चंद्रप्रकाश वाजपेयी , मध्यप्रदेश महिला सेवादल अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन धरमेन्द दुबे  मुख्र्यआतिथ्य मे सिंटू कटारे डाॅ राजेंद्र चौवे की अध्यक्षता मे प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू द्वारका चौधरी की बिशेष आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई।
बेठक में  आगामी दिनों में होने वाले कार्य क्रमों की संचालन को दिशा निर्देश दिये गये । बैठक के बाद लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस सेवादल बनेगा आँख नाक कान प्रत्याशी पारुल साहू जी को आशीर्वाद के लिए लोगों से निवेदन किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


काय॔क्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लाल मिंया रहली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कमलेश साहू, सौरभ हजारीपूव॔ अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अतुल नेमा महिला विंग महासचिव रिचा राजपूत मनोज पवार राजिया खान कल्लू पटेल आनंद हैला भैयन पटेल हरिश्चंद्र सोनवार शरद राजा सेन मुकेश खटीक बलराम साहू दानिश तिवारी वसीम खान अनिल सोनी जैसीनगर सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया अंत मे ग्रामीण अध्यक्ष स्व.श्री नरेशचंद्र जैन को श्रंद्धाजलि दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

उज्जैन जहरीली शराब कांड: एसपी, एडीशनल एसपी हटाये गए, सीएसपी निलंबित

उज्जैन जहरीली शराब कांड: एसपी, एडीशनल एसपी हटाये गए, सीएसपी निलंबित

★उज्जैन में हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री ने अपनाया गंभीर रुख ,अपर मुख्य सचिव गृह  ने दिया जांच का ब्यौरा


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  ने उज्जैन में 3 दिन पूर्व जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन को हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आज निवास पर आहूत बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के  खाराकुआं थाना  के टीआई और अन्य अमले को पूर्व में ही घटना में लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री  ने इस तरह की  अवैध गतिविधियों में लिप्त माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चला कर प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने उज्जैन में हुई घटना की जांच के लिए गए अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा से की गई कार्रवाई का विवरण प्राप्त किया। इस प्रकरण में अब तक हुई गिरफ्तारियां और पुलिस एवं आबकारी अमले के दोषियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी मुख्यमंत्री  को दी गई।
मुख्यमंत्री श्री चोहान ने कहा इस तरह अवैध रूप से नशीली वस्तुओं का विक्रय और व्यापार हर स्थिति में रोका जाए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। सड़कों पर बैठने वाले भिखारी या अत्यंत गरीब तबके के लोग इस तरह की वस्तुओं के सेवन के लिए प्रेरित न हों, उन्हें इन वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। यह कार्यवाही  निरंतर अभियान के रूप में चले, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। उज्जैन की घटना से संबंधित गृह विभाग द्वारा संपूर्ण  जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।
नाबालिग की हत्या के संबंध में सख्त एक्शन लें, किसी को न बक्शा जाए
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जबलपुर में एक नाबालिग की हत्या के मामले में भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि ऐसे अपराधियों को समाप्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई हो। किसी भी दोषी को न बख्शा जाए। ए.डी.जी. इंटेलिजेंस श्री आदर्श कटियार ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय श्री मकरंद देउसकर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उज्जैन पुलिस अधीक्षक हटाये गये

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक शहडोल को पुलिस अधीक्षक उज्जैन पदस्थ किया गया है। श्री मनोज कुमार सिंह की पदस्थापना सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल की गई है। श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक पी.टी.सी. इन्दौर को पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल पदस्थ किया गया है। 

उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी स्थानांतरित

उज्जैन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री रजनीश कश्यप निलंबित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने उज्जैन की घटना को लेकर उज्जैन के उप पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। गृह विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री चैहान के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री रजनीश कश्यप को अपने क्षेत्राधिकार में पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में श्री कश्यप का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive