बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

20 हजार की रिश्वत राशि मांगने वाले सब रजिस्ट्रार को 5 वर्ष की सजा एवं 20 हजारु का अर्थदंड

20 हजार की रिश्वत राशि मांगने वाले सब रजिस्ट्रार को 5 वर्ष की सजा एवं 20 हजारु का अर्थदंड


दमोह।  विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दमोह ने अभियुक्त जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष आत्मज स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण सोनी तत्कालीन उप पंजीयक(सब रजिस्ट्रार) हटा जिला दमोह निवासी जवाहर चौक टीकमगढ़  को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹10000 अर्थदंड तथा धारा 13(1) (डी) धारा सहपठित धारा 13(2) में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹20000 अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

मामला यह है कि फरियादी अकरम खान ने नवोदय वार्ड हटा में लगभग 22000 वर्ग फुट कृषि भूमि जो ₹100000 में खरीदने का सौदा किया था, जिसकी रजिस्ट्री होना शेष थी| रजिस्ट्री के कार्य के लिए सब- रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद सोनी ने फरियादी से वेध पारिश्रमिक से भिन्न ₹20000 की रिश्वत की मांगी की थी| ₹20000 की मांग में से ₹8000 में सहमत हुए और उक्त सहमत हुई मांग की राशि ₹8000 को दिनांक 25.04.2014 को आरोपी ने फरियादी से देने को कहा|  फरियादी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त सागर में एक लिखित आवेदन पेश किया, जिस पर से पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त सागर ने दिनांक 25.04.14 को ट्रैप दल हटा पहुंचाकर उप पंजीयक कार्यालय ऑफिस में कार्यवाही के दौरान आरोपी जगदीश प्रसाद सोनी( सब रजिस्ट्रार ) को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया| अभियुक्त के हाथों को धूलवाए जाने पर घोल का रंग गुलाबी हो गया और रिश्वत राशि के नोट अभियुक्त के पास मिले | अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹10000 अर्थदंड, एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) डी सहपठित धारा 13 (2) भादंसं मे 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹20000 अर्थदंड से दंडित किया| अभियोजन की ओर से प्रकरण में पैरवी और लिखित और मौखिक तर्क श्री हेमंत  कुमार पांडे, एडीपीओ द्वारा की गए ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सागर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा की आईजी ने, पेंडिंग मामलों को जल्दी निपटाने के निःर्देश दिये

सागर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा की आईजी ने, पेंडिंग मामलों को जल्दी निपटाने के निःर्देश दिये



सागर।  पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा द्वारा सागर जिले के थानो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमे पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर  विक्रम सिंह कुशवाहा, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित हये।

बैठक मे आईजी द्वारा लंबित गंभीर अपराध, महिला संबंधी लंबित अपराध, नाबालिगों के अपहरण संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, एससीएसटी एक्ट के लंबित मामलों, फरार आरोपियो की
गिरप्तारी की समीक्षा की एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई जल्द से जल्द पेंडिंग अपराध निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रदेश मे कच्ची शराब पीने लगातार हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये, अधिक से अधिक कार्यवाही कर अवैध शराब के विक्रम परिवहन पर रोक लगाने हुते सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया और कहा कि विशेष अभियान चलाकर इस पर सख्त कार्यवाही कर रोक लगाई जाये जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।
अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा पर भी अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



पुलिस मुख्यालय म0प्र0 द्वारा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हुते चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान की अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की
एवं कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये कानून व्यवस्था बनाये रखने हेते आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों से कार्य के
दौरान होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली एवं उचित कार्यवाही कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पी.टी.एस.) सागर में आयोजित संभाग स्‍तरीय प्रशिक्षण श्रृंख्‍ला में  सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारीगण पारस मित्‍तल एवं मनोज पटेल ने विषय विशेषज्ञ के रूप में उद्बोधन दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्‍हा ने बताया कि  पी.टी.एस. सागर में सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण की श्रृंख्‍ला चल रही है, उक्‍त कार्यक्रम की रूप रेखा पी.टी.एस. कोच डारेक्‍टर/ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुंदेला ने बनायी एवं पी.टी.एस. डी.एस.पी. श्री मार्टिन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसी कडी में शुक्रवार 30 जुलाई को आयोजित प्रशिक्षण में सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारी पारस मित्‍तल ने विस्‍फोटक अधिनियम एवं विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम विषय पर और ए.डी.पी.ओ. मनोज पटेल ने आयुध अधिनियम पर व्‍याख्‍यान दिया और प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों का उत्‍तर भी दिया। इस अवसर पर पी.टी.एस. डी.एस.पी. श्री मार्टिन एवं ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुन्‍देला मौजूद रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

ए प्लस ग्रेड मिला सीबीएसई हायर सेकेंडरी में भक्ति सेेेलट को


ए प्लस ग्रेड मिला सीबीएसई हायर सेकेंडरी में भक्ति सेेेलट को

सागर. सीबीएसई हायर सेकेंडरी के आज घोषित हुए रिजल्ट में भक्ति सेलट ने ९८.६ प्रतिशत के साथ सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड पाया है. भक्ति वर्तमान में साउदी अरब के खेमाह में आरएएस इंडियन स्कूल में अध्ययनरत थी. वह सागर बड़ा बाजार निवासी नीरज सेलट की पुत्री हैं  जो वहाँ सीमेंट कंपनी में प्रोडेक्शन मैनेजर के रूप में पदस्थ हैं. 


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

सागर। कटरा पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 
कटरा पुलिस चौकी के विकास कार्य के संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर की गई रिट पिटीशन पर 19 जुलाई को आदेश पारित हुआ था। इसमें माननीय न्यायालय ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी को जनहित में उचित निराकरण करने का आदेश दिया था। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया और चर्चा की गई। इसके बाद अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसपी ट्रैफिक, नगर निगम उपायुक्त और नगर निगम की भवन-भूमि शाखा के प्रभारी को शामिल करते हुए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह कमेटी मौके पर निरीक्षण, कार्य की आवश्यकता और स्थल की उपलब्धता के आधार पर 15 दिन में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सागर। आम आदमी पार्टी सागर  ने प्रदेश और देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । आप कार्यकर्ता कालीचरण चौराहे पर एकत्र हुए रैली के रूप कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए  सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । इस दौरान आप कार्यकर्ता आपे को साइकल से  रस्से बांधकर खींचा और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । 
प्रदर्शन और ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता  डॉक्टर  धरणेन्द्र जैन ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आज जिले स्तर पर पेट्रोल,डीज़ल एवं तमाम वस्तुओं की महँगाई के खिलाफ राज्यपाल के नाम से  ककेक्टर महोदय के माध्यम से आम नागरिकों  के हस्ताक्षर बाली लिस्ट संलग कर ज्ञापन सौंपा गया है।इसी क्रम में सागर में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में मांग की गई है कि अबिलम्ब पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया जाय तथा महँगाई नियंत्रित की जाये ताकि आम जन अपने परिवार का समुचित भरण पोषण कर सके।महँगाई के खिलाफ आंगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि जहां एक और इस महामारी कोविड-19 में  देश समेत प्रदेश भर में बेरोजगारी वा आर्थिक आसमानता में वृद्धि हुई है । जन सामान्य के पास काम धंधे रोजी-रोटी समेत जीवकोपार्जन के साधन संसाधन उपलब्ध नहीं है । वहीं दूसरी ओर इस महामारी से दूसरे दुष्प्रभावों से हमारा मध्यप्रदेश अछूता नहीं है । जिसके चलते आम आदमी का आर्थिक , मानसिक पर मनोवैज्ञानिक हौसला टूटा है ।भारतवर्ष में मध्य प्रदेश सरकार उन सरकारों में सम्मिलित हैं जिन्होंने पेट्रोल उत्पादों पर राज्य कर में सर्वाधिक वृद्धि की है । इसी कारणवश प्रदेश में समस्त मूलभूत आवश्यकताओं वा दैनिक उपयोगी वस्तुएं वा आवागमन मंहगा हो गया है । 
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश बिजली सरप्लस स्टेट होने के बावजूद भी मध्यप्रदेश में बिजली सर्वाधिक महंगी है । समाज का हर एक वर्ग इस बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से परेशान हैं फिर चाहे वह छात्र हो , नव युवक हो , महिलाएं हो , किसान हो , मजदूर हो या घर चलाने वाली गृहणी हो

।तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आप पदाधिकारियों ने म प्र सरकार से मांग की है कि विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए महंगाई को काबू में करें ताकि आमजन को महंगाई से राहत मिल सके । 
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत सागर  विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन खुरई और सुर्खी विधानसभा प्रभारी विनोद कुर्मी देवरी विधानसभा प्रभारी धनीराम गुप्ता सागर विधानसभा संगठन मंत्री रवि सोनी
जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद अहिरवार जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार जिला उपाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रहलाद अहिरवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता जिला सह सचिव नरेश प्रजापति बदन अहिरवार कमल कांत जिला संगठन सचिव सचिव मोहन गौर अरुण बेलवंशी विक्रम अहिरवार दीपक पटेरिया विकास चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive