बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मटकी फोड़ प्रतियोगिता :ठाकुर बाबा टोली बनी विजेता,25 हजार नगद एवं कप जीता▪️विधायक शैलेंद्र जैन का आयोजन

मटकी फोड़ प्रतियोगिता :ठाकुर बाबा टोली बनी विजेता,25 हजार नगद एवं  कप जीता
▪️विधायक शैलेंद्र जैन का आयोजन

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार तीन बत्ती स्थित मिनिस्पल स्कूल के बाहर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में  दूसरे प्रयास में ठाकुर बाबा टोली ने सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम को पहले चरण में 3-3 मिनिट का समय दिया गया। अत्यंत आकर्षक एवं मनोरंजक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद राज बहादुर सिंह,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,आईपीएस नरेंद्र रावत, गौरी यादव, श्रीमती अनुश्री जैन,योगाचार्य विष्णु आर्य ,श्याम तिवारी, रामकुमार साहू,जगन्नाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे,अमित बैसाखिया, श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन,नीलेश जैन,पराग बजाज,राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार,राम स्वरूप यादव,शिव शंकर गुड्डू यादव,अनूप उर्मिल,नरेश यादव,अंशुल परिहार,दीपक दुबे,कविता लारिया,प्रीति शर्मा, प्रशांत जैन,नीरज करोसिया,दीपक पौराणिक, धन्नालाल ताम्रकार,कैलाश गुप्ता,चक्रेश अहिरवार,मोनू जैन,मीरा चौबे,नेहा जैन,श्याम नेमा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Share:

सीएम ने की घोषणा: अब 450 रूपए में हमेशा मिलेगा गरीब बहनों को गैस सिलेंडर▪️ 60 फीसदी अंक लानें वाले छात्रों को भी मिलेगा लेपटाप

सीएम ने की घोषणा:  अब 450 रूपए में  हमेशा मिलेगा गरीब बहनों को गैस सिलेंडर

▪️ 60 फीसदी अंक लानें वाले छात्रों को भी मिलेगा लेपटाप

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
खरगोन। कांग्रेस के गठबंधन दल के लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं, हिंदू धर्म की तुलना वायरस और डेंगू मलेरिया से कर रहें हैं। बताओ मेरे बहनों और भाइयों सनातन धर्म का अपमान कोई सहन करेगा क्या ? अरे कांग्रेसियों तुम सनातन का मतलब क्या जानों। सनातन धर्म का मतलब है सियाराम में सब जग जानी, सनातन धर्म का मतलब है वसुधैव कुटुंबकम, सनातन धर्म कहता है जियो और जीने दो, सनातन धर्म कहता है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो। यह सनातन धर्म है जो सबको सुखी निरोग और सबके कल्याण की कामना करता है। आज इस सभा में हम सब एक प्रस्ताव पारित करेंगे कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान हम सहन नहीं करेंगे। कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निमाड़ अंचल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सनावद और भीकनगाँव में जन सभा और रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय भी यात्रा में शामिल थे।   

मुख्यमंत्री ने दी बहनों और भांजे-भांजियों को सौगात

सनावद में सभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करते हुए कहा कि ’सावन में मैंने कहा, रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा। मैं पैसा डालने वाला हूं। उज्जवला में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं। और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गरीब बहनों को गैस दूंगा।’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में अब 60 पर्सेंट लाने वाले बेटा - बेटियों को भी लैपटॉप दिया जाएगा। अभी तक 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप दे रहे थे। अगले साल जो बच्चे 60 फीसदी अंक लाएंगे, उन्हें भी इसका लाभ देंगे। अगले साल से हर स्कूल में 12वीं में टॉप थ्री रैंक पर आने वाले छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। 
मोदी जी के नेतृत्व में आज दुनिया सनातन परंपरा को अपना रही
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंधवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज दुनिया सनातन परंपरा को अपना रही है।  योग पूरी दुनिया में पहुंच रहा है, गीता की पूरी दुनिया में पहुंच रही। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन सनातन के अपमान को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मकसद है आपकी जिंदगी में बेहतरी लाना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी निःशुल्क राशन की सौगात देते हैं। 
*भगवान महाकाल लोक की तरह ओंकारेश्वर में बनेगा अद्वेत लोक*
श्री चौहान ने कहा कि दुर्भाग्य से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 माह सरकार रही जिसने हमारी हर योजना को बंद कर दिया था। यहां तक की विद्यार्थियों के हाथों से लैपटॉप तक छीन लिए। अब भाजपा की सरकार है, जो गरीबों के लिए हर योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि अब ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा लग रही है। ऐसा अद्वैत लोक बनेगा कि पूरी दुनिया देखने आएगी। उज्जैन में महाकाल लोक को देखने एक दिन में ढाई से तीन लाख लोग आ रहे हैं। उज्जैन के महाकाल लोक की तरह ही ओम्कारेश्वर का यह अद्वैत लोक इस इलाके की दिशा और दशा बदल देगा। 

बडवाह नगर में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो

निमाड अंचल की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को सर्वप्रथम बडवाह नगर पहुंची तो राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, खण्डवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री सचिन बिरला, सांसद श्री शंकर लालवानी, सह प्रभारी श्री जयपाल सिंह चावडा, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राठौर रथ यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने निकले। बडवाह नगर में यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। कई स्थानों पर अल्पसंख्यक भाईयों ने मंच लगाकर यात्रा की अगवानी की। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों और सामाजिक संगठनों ने भी यात्रा का अभिनंदन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर मुख्यमंत्री मेधावी योजना की हितग्राही छात्राएं भी स्वागत के लिए पहुंची थी। श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बडवाह नगर की जनता का हाथ जोडकर अभिवादन किया और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

बडवाह से भीकनगांव तक हुआ मुख्यमंत्री का रोड शो, उमडा जनसैलाब

बडवाह नगर भ्रमण के पश्चात जन आशीर्वाद यात्रा भीकनगांव के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रथयात्रा में यहां से शामिल हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न गांवों से होते हुए जनआशीर्वाद यात्रा गुजरी तो मुख्यमंत्री के स्वागत और अभिनंदन के लिए ग्रामीण अंचल में जनसैलाब उमडा। बडी संख्या में ग्रामीण हाथों में पुष्प मालाएं और आरती की थाली मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए खडे थे। जब मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो ग्रामवासियों ने आरती उतारकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ जोडकर स्नेह स्वीकार करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। यात्रा के आगे आगे युवाओं की टोली भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते चल रही थी। हाथों में भाजपा का ध्वज लिए ग्रामीण जगह जगह स्वागत के लिए तैयार थे। 

सभा में आईडीए उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, विधानसभा चुनाव संचालन समिति जिला संयोजक श्री रणजीतसिंह डंडीर, जिला महामंत्री श्री राजेश माहेश्वरी, यात्रा जिला प्रभारी श्री परसराम चौहान, श्री बाबूलाल महाजन, विधानसभा यात्रा प्रभारी श्री हरीश शर्मा, पूर्व विधायक श्री धुलसिंह डाबर, श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णपालसिंह राठौर, श्री ममराज पंवार, श्री बिहारी मोरे आदि मंचासीन थे।
सनावद की सभा में बड़वाह नगर मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्रपालसिंह तोमर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री लक्ष्मण काग, श्री राजेश पाल, ग्रामीण अध्यक्ष श्री जय करोड़ा, बेड़िया मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप चौहान उपस्थित थे ।
Share:

इस्कान सागर द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव काआयोजन 10 सितम्बर को

इस्कान सागर द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव काआयोजन 10 सितम्बर को

ISKCON SAGAR
सागर : अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) सागर  श्री कृष्ण जन्माष्टमी
महोत्सव का आयोजन  रविवार, 10 सितम्बर को सायं 6 बजे से 9 बजे तक)
होटल वरदान परिसर में किया गया है। इस्कान सागर के श्री गौर कृष्णदास ,दीनदयाल दास और प्रधुम्न दास जी ने मीडिया को बताया कि जन्माष्टमी पर इस्कान द्वारा आयोजित महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक,आरती , भजन ,कीर्तन ,नाटक, नृत्य कथा होगी। इसी के साथ  सभी के लिए भोजन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि इसमें इस्कान के सागर प्रमुख  श्री कृष्णार्चन जी मोजूद रहेंगे। वर्तमान में करीब 209 साधक और एक हजार लोग संस्था से जुड़े है। सागर में महलवार मंदिर के पास इस्कान का मंदिर तैयार किया जा रहा है। अभी जमीन की कागजी कारवाई चल रही है।  बुंदेलखंड अंचल का पहला इस्कान मंदिर सागर में स्थापित होगा। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

पहले झील पर, अब बेबस पर, इसके बाद क्या आप ट्रेन से पानी लाने की प्रतीक्षा में हैं। वह दिन भी आएगा : समर्थ दादा गुरु

 पहले झील पर, अब बेबस पर, इसके बाद क्या आप ट्रेन से पानी लाने की प्रतीक्षा में हैं। वह दिन भी आएगा : समर्थ दादा गुरु

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
सागर : "नदी है तो सदी है" विषय पर संवाद कर लोगों को प्रकृति के बारे में जागरूक करने, मां नर्मदा के जल की शक्ति का परिचय देने के लिए 1058 दिन से अन्न तक त्यागकर केवल नर्मदा जल पर जीवित रहने वाले तपस्वी संत समर्थ दादा गुरु शनिवार को सागर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप किस नदी पर निर्भर हैं? बेबस पर! आखिर मां का नाम बेबस कैसे हो गया, बेबस तो आप हैं जो नदियों और प्रकृति के लिए खड़े नहीं होते और मिटने बर्बाद होने देते हैं। आरोप और प्रत्यारोप नहीं की किसने क्या किया। बेबस के लिए कोई खड़ा नहीं होगा झील के लिए कोई खड़ा नहीं होगा। क्या तुम इसका इंतज़ार कर रहे हो की ट्रेनों से पानी आएगा, तो वह भी हो जाएगा। पहले झील को नष्ट होने दिया अब बेबस पर निर्भर हो उसके बाद क्या करोगे। संस्कृति को जाती संगठनों में मत बांटो। हमारा धर्म धरा पर केंद्रित है इसलिए किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया नहीं है। 
उन्होंने सनातन धर्म को प्रकृति से जोड़कर समझाते हुए भगवान की लीलाओं को समझाते हुए बताया कि संस्कृति को जाती संगठनों में मत बांटो। हमारा धर्म धरा पर केंद्रित है इसलिए किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया नहीं है।

सिर्फ दो घूंट नर्मदा जल पिया

 उनका संवाद कार्यक्रम सागर के सिरोंजा स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में हुआ। उन्होंने नृत्यनाटिका देखते एक बार एक घूंट नर्मदा जल ग्रहण किया। इसके बाद बोलते हुए बिजली गुल होने पर एक घूंट जल और ग्रहण किया। उन्होंने अपने वक्तव्य की शुरुआत "जय ओम जय ओम जय माँ" से करते हुए कहा कि "मां मां मां" ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसने यह बोल न बोले हों। जीवन का हर क्षण बहुमूल्य है लेकिन संत का क्षण और अन्न का कण व्यर्थ नहीं करना चाहिए। गुरु का क्षण जीवन को दिशा दे सकता है। बुंदेलखंड की पावन धरा सागर है हम जानते हैं यह माटी धैर्य और शौर्य का प्रतीक है। माटी बोलती है, माटी के बोल हमारे जीवन को अनमोल कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रवचन के लिए नहीं बैठे हैं। हम एक संवाद के लिए बैठे हैं। यह संवाद नया नहीं है यह युगों से चल रहा है। एक ऐसा संवाद जो व्यक्ति को ही नहीं पूरे समाज को आत्मनिर्भर बनाता है। उन्होंने अंत मे कहा कि "जबलपुर से यहां तक एक बूंद जल नहीं लिया यहां पहुंचकर दो घंटे में दो घूंट पानी पिया है। यह तपस्या यह है अमरकंटक वाली का चमत्कार है"। 

नौरादेही अभ्यारण्य और लाखाबंजारा झील को बताया बड़ी संपदा 

उन्होंने कहा कि जबलपुर से आते समय जैसे ही नौरादेही अभ्यारण्य में प्रवेश कर भ्रमण किया। टौ लगा प्रदेश और इस देश का प्राण है नौरादेही। विश्व की धरोहर है ये अभ्यारण्य। हवा में नर्मदा का एहसास हुआ क्योंकि उन्ही की तरह ही यह भी जीवन देने वाला है। जिसने जल के लिए अपने बच्चों का बलिदान दे दिया। फिर सागर आया टौ झील का स्मरण हुआ और एक ऐसे लाखा बंजारा का चरित्र सामने आता है। आपको उस प्रकृति को उस झील को बचाने के लिए संकल्पित होना होगा। आज उस झील का पानी जानवर भी नहीं पी सकते जो कभी औषधि की तरह रहा। द्वारिका की तर्ज पर नगर खत्म होते चले जा रहे हैं क्या इस बुंदेलखंड की माटी भी खत्म हो जाएगी। आज एक ऐसा घर बता दें झील के पानी से किसी एक घर में भोजन बनता है। इसे ठीक करना है लेकिन यह कैसे संभव है यह राजनीतिक विषय है। लेकिन जब बात प्रकृति आये तो सबसे ऊपर उठकर देखना होगा। नदी संवाद उन्होंने कहा कि जीवन को जो दिशा देता है वहः नदी संवाद है। एक सक्षम और समर्थ व्यक्तित्व के लिए यह एक संवाद युगों से चला आ रहा है। प्रकृति का व्यक्ति से संवाद। आज ऐसा ही एक संवाद मुझे आपसे करना है। तब जब देश, दुनिया और समाज तरह तरह की व्याधियों, आपदाओं, संक्रमण और विघ्न बाधाओं के बीच है। यह संवाद गीता की तरह है। कुरुक्षेत्र में हुए गुरु गोविंद के संवाद की तरह ही यह संवाद है। गंगापुत्र भीष्म ने भी किया मां गंगा से संवाद ये देश नदियों का है गंगा का है नर्मदा का है यमुना का है गोदावरी है। दुनिया के लिए नदी बहता हुआ पानी है। लेकिन दुनिया में हम ही हैं, हमारे लिए नदी साक्षात भगवती है। हम उसे शक्ति और मां के रूप में पूजते हैं। इससे व्यवस्था भी है विकास भी है। इसलिए नदी है तो सदी है। गंगापुत्र भीष्म का चरित्र आदर्श चरित्र है। जिसने गंगा के साथ संवाद प्रारंभ किया। युग साक्षी है कभी यमुना से संवाद गोविंद ने किया। कभी गोदावरी से राम ने संवाद किया। इस धारा को भी हम मां कहते हैं। जाती पंथ संप्रदायों में हम बट सकते हैं लेकिन माटी से नहीं बटते एक होते हैं। धारा धेनु के लिये हुआ अवतार सभी ने दो दिन पहले जन्माष्टमी मनाई कृष्ण काल्पनिक नहीं वास्तविक चरित्र है। थोड़ी देर के लिए चिंतन करें उसने अवतार क्यों लिया। धरा धेनु के लिए उन्होंने अवतार लिया। बच्चों से पूछिए बताओ कौन सी कृष्ण लीला तुमको दिखयाय देती है। बच्चे ने कहा माखन खाते हुए। तो जिसने माखन खाया उसने यमुना तट की माटी को भी खाया और यशोदा के माध्यम से संदेश दिया। मुख में मिट्टी को खाता है और ब्रम्हांड दिखाते है। यह मां को शक्ति का प्रदर्शन नहीं है। इस लीला के पीछे का रहस्य था की माटी हमारा अस्तित्व है। आज सारी दुनिया यही बात कर रही है मिट्टी बचाओ वह मेरा कृष्ण था जिसने सबसे पहले यह संदेश दिया था। जब गुरु और गोविंद लीला करता है युग साक्षी होता है। आज समाज माटी में ज़हर मिलाकर समाज जीने की बात कर रहा है। तो मान लीजिए हमें संक्रमण और आपदाओं से कोई नहीं बचा सकता। "भगवान की हर लीला प्रकृति से जोड़ती है आत्मनिर्भर बनाती है जीना सिखाती है।" मां वृक्षों की पूजा करती है
मैंने मां को देखा उसे तुलसी के पौधे से प्रार्थना करते देखा। वह बरगद, पीपल, आंवले की पूजा करती है। मेरे तो नारायण ने भी अपने चरित्रों लीलाओं में बताया वृक्ष ही प्रत्यक्ष है। जो जीवन शक्ति का संचार करता है हम उसे ईश्वर कहते हैं। जब तुम एक वृक्ष को देखोगे तुम जान जाओगे वह प्राण वायु और जीवन शक्ति का संचार करता है। त्रेता में कामदगिरि से प्रार्थना करते हैं वह मेरे राम हैं। जो गोवर्धन को पूजते हैं वह मेरे कृष्ण हैं। शब्री के जूठे बेर खाकर जातिपाति का भेद मिटाते हैं वही तो हैं राम जो पोटली में रखकर वनवन फिरते हुए भी अयोध्या की माटी को पूजते हैं।
 पातालकोट में बिताया कोरोना का चातुर्मास छिंदवाड़ा से 75 किलोमीटर दूर स्थित है। पातालकोट घाटी। दादागुरु ने बताया कि संक्रमण काल के चातुर्मास में मैं पातालकोट में था। वहां हमने देखा वन में रहने वाला स्वच्छंद भयमुक्त जी रहा था। वहीं शहर जहां पैसों की होड़ लगी है जहां पैसों के लिए व्यक्ति  हर कर्म करने को तैयार हो जाता है। शहरों ने अपने दर्वाजों को बंद कर लिया। पातालकोट महोत्सव कर चातुर्मास यहीं व्यतीत किया। मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए वहां की घांस जो मिट्टी को पकड़कर रखती है। उसे अलग अलग क्षेत्रों में रोपकर मिट्टी का क्षरण रोका। नोट जीन देने का वादा नहीं करता।
 उन्होंने दर्शक दीर्घा में श्रोताओं में से किसी से एक नोट देने के लिए कहा कि मैं आपको पैसा दिखता हूँ। उन्हीने पैसे और वृक्ष की शक्ति की तुलना करते हुए बताया कि इसपर लिखा है मैं धारक को अदा करने का वचन देता हूँ। लेकिन नोट में यह नहीं लिखा की जीवन देने का वादा करता हूँ। वृक्ष हमें प्राणवायु देता है प्राणशक्ति देता और जो प्राणों का संचार करे वही ईश्वर है। नदियों में केवल नर्मदा की परिक्रमा क्यों होती है दुनिया मे ऐसा कोई पथ नहीं जहां चलना साधना है और बैठना उपासना है। इतनी सहज साधना और उपासना सिर्फ नर्मदा में ही मिलेगी। यह साधारण नदियां नहीं असाधारण शक्तियां हैं। परिक्रमा एक साधना एक जागरण है। केवल नर्मदा नदी की ही परिक्रमा होती है। क्योंकि नर्मदा सभी तीर्थों में अग्रज है इसीलिए नर्मदा की परिक्रमा की जाती है।  ब्रम्हांड के ग्रहों को देखो हम गौर करेंगे हमारा जीवन चक्रों पर आधारित है। काल चक्र, जीवन चक्र, एक सायकिल में ही जीव, ब्रम्हांड सब जुड़े हैं।  

इन्होंने भी किया संबोधित 

डॉ. अनिल तिवारी  ने कहा कि सौभाग्य की बात है जो समर्थ दादागुरु हमारे प्रांगण में पधारे हैं। सागर की धरा सागर के जनजन उनके नदी है तो सदी है के संकल्प को पूरा करने में तत्पर हैं। डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि शरीर ऊर्जा का श्रोत होता है उसका साक्षात दर्शन हम कर पा रहे हैं।  समर्थ दादागुरु के सानिध्य में हम उस ऊर्जा का अनुभव कर पा रहे हैं। अन्नमय कोष, प्राणमय कोष आध्यात्ममय कोष से ऊपर उठकर केवल आनंदमय कोष तक पहुंचे हैं।
Share:

आमिल ने किया सागर नगर का नाम रौशन: जीता पदक

आमिल ने किया सागर नगर का नाम रौशन: जीता पदक

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर, 2023
सागर। अहमदाबाद गुजरात मे आयोजित 10 वीं वेस्ट जोन राइफल /पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल   एसोसिएशन के आमिल खान ने पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त कर सागर के लिए पहला पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। 
आमिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर केटेगरी में 371 पॉइंट लेकर सागर के लिए पहला पदक जीतकर राष्ट्रीय राइफल/पिस्टिल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके साथ आमिल ने सीनियर केटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया।आमिल गोपाल गंज के निवासी है। इनके पिता शकील अहमद खान पीएचई में कार्यरत हैं एवं माँ श्रीमती तवस्सुम कुरैशी स्कूल शिक्षिका है।
आमिल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच डॉ ऐजाज़ खान एवं अपने माता-पिता को दिया।
Share:

लाड़ली लक्ष्मी के सारस्वत कदम : चार्वी सेलट


लाड़ली लक्ष्मी के सारस्वत कदम : चार्वी सेलट

तीनबत्ती न्यूज : 9 सितम्बर,2023
दमोह । फिजिक्स विषय के छात्रों में अत्यंत लोकप्रिय रहे ख्यातिलब्ध आचार्य डॉ. नवीन-देवकृष्ण जी धगट (दमोह) की नातिन कुमारी    चार्वी सेलट ने G-20 समिट  में भाग लेने भारत आए यूनाइटेड  किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से  हुई लगभग 10 मिनिट की विषय केंद्रित परिचर्चा में हिस्सा लिया ।

  एन सी आर-दिल्ली निवासी सौ.दीप्ति-मनीष सेलट की, लाड़ली बिटिया कुमारी चार्वी  एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार, नई दिल्ली में कक्षा 09 वीं की छात्रा हैं । होनहार  चार्वी के पिता श्री मनीष सेलट ,एच डी एफ सी बैंक, नोएडा में कार्यरत हैं और मां सौ.दीप्ति सेलट सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं ।

चर्चा के लिए नामित-चयनित चार्वी की टीम की प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से हुई परिचर्चा  ब्रिटेन में सूचना प्रोद्योगिकी (IT) और पैनिक बटन जैसी एप्लीकेशन पर केंद्रित रही ।

Share:

SAGAR: चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन चैन बरामद

SAGAR: चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : तीन चैन बरामद

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर,2023
सागर ।शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चेन स्नेचिंग में लूटी गई सोने की चेनें बरामद की है। मामले में पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सराफा व्यापारी को भी आरोपी बनाया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए वारादातें करते थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने  आज मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि 22 अगस्त को गोपालगंज थाना क्षेत्र के झंडा चौक एरिया, 5 सितंबर को कैंट थाना क्षेत्र और 8 सितंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थी। वारदातों में बदमाश चलती बाइक पर से पैदल जा रही महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर भागे थे। लगातार वारदातें सामने आते ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई। टीमों ने वारदातस्थल के आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुछ कैमरों में बदमाश नजर आए। लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। कुछ फुटेज में आरोपियों का सुराग लगा।
पुलिस विवेचना में शासकीय स्कूल कुडारी के सामने दो व्यक्ति गोलू उर्फ गनपत लोधी तथा वीरू लोधी पिता बलराम लोधी प्लसर मोटर साइकिल में अवैध 59 लीटर शराब लिये मिले उनके कब्जे से मिली प्लसर मो.सा. क्र एमपी 09 एनपी 4672 तथा उक्त बदमाशों का हुलिया भी चैन लूटने वालें आरोपियों  से मेलखाने पर पूछताछ की। 

तीन थाना क्षेत्रों में चैन लूटना स्वीकारा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी केंट ,गोपालगंज तथा सिविल लाईन को भी अपनी - अपनी टीमों के साथ लूट के घटना के पर्दाफाश में लगाया । जो लगातार तीनों थानों की टीमों द्वारा पूछताछ करने पर  थाना गोपालगंज क्षेत्र के जैन मंदिर के पास से श्रीमति चम्पाबाई पति स्व. अशोक जैन उम्र 66 साल नि. जैन मंदिर के पास गोपालगंज की सोने की चैन गले से छीन लेना तथा थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सिंधी कालोनी के पास श्रीमति लक्ष्मी आहूजा पति गौरव आहूजा उम्र 30 साल नि. सिविल लाईन सागर तथा  थाना केंट क्षेत्र के 3 मुहाल सदर में रात्री करीबन 10.30 बजे फरियादी अवनीत पिता गुरशरन सिंह भाटिया उम्र 21 साल नि. 3/60 मुहाल सदर केंट की चैन गले से छीन लेना स्वीकार किया ।
पुलिस द्वारा एक चैन आरोपी गोलू उर्फ गनपत पिता घूमन लोधी उम्र 24 साल नि. पगारा केंट के कब्जे से तथा शेष दो लूटी गई चैने आरोपियों के द्वारा नितिन सोनी (कर्रापुर वाले) पिता महेश सोनी उम्र 32 साल नि. गांधी चौक थाना मोतीनगर के पास बेचना बताये जाने पर दो सोने की चैन उक्त खरीददार से जप्त की गई तथा उसे भी लूटी गई सम्पति को खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। पुलिस चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है। 

इनका कार्य सराहनीय

उक्त कार्यवाही में थाना केन्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, निरीक्षक अजय सारवान, निरीक्षक अर्चना जाट, उपनिरीक्षक लखन राज, प्रधान आरक्षक 799 दिनेश, आरक्षक 1040 अनुराग, आर. 244 मणीशंकर, आर.1066 लखन, आर. 255 रोहित, आरक्षक साईबर सेल अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त प्रकरण में पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं।।

Share:

मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त▪️सदस्य कमलेश सोनी का हुआ स्वागत

मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड गठित : दुर्गेश सोनी अध्यक्ष और सागर से कमलेश सोनी सहित चार सदस्य नियुक्त
▪️सदस्य कमलेश सोनी का हुआ स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 9 सितम्बर,2023
सागर। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय, भोपाल ने मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड का गठन कर दिया है। इसमें श्री दुर्गेश सोनी, रेहटी सीहोर को अध्यक्ष तथा चार सदस्य श्री कमल कुमार सोनी पिता श्री रामकृपाल सोनी, निवासी-तरहटी, चित्रगुप्त मंदिर के पीछे, जिला-रीवा, श्री भोलेशंकर सोनी पिता स्व. श्री गयाप्रसाद सोनी,निवासी-454/2, त्रिमूर्ति नगर, दमोह नाका, जिला-जबलपुर, श्री कमलेश सोनी पिता श्री द्वारका प्रसाद सोनी, निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, चकराघाट, जिला-सागर, श्री अजय कुमार सोनी पिता श्री रामलालजी सोनी,  निवासी गली नंबर-3, जमींदार कॉलोनी, रामटेकरी, जिला-मंदसौर को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर सभी लोगो ने बधाई दी है। 

सदस्य कमलेश सोनी को दी बधाई और किया स्वागत

स्वर्णकार कला बोर्ड के सदस्य बनाए जाने कमलेश सोनी को सांसद राज बहादुर सिंह और महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने शुभकामनाए दी और सरकार की मंशा के अनुरूप स्वर्णकला से जुड़े वर्ग के हितों के लिए कार्य करने का सुझाव दिया। सदस्य कमलेश सोनी को बधाई देने वालो में वृदावन सोनी,पूर्व पार्षद विनोद सोनी, भारत सोनी, राजीव सोनी ,सोनू सराफ अभिषेक प्रेम अलंकार  ,मनोज मुखिया रामस्वरूप सोनी बाजार वाले,,सुबोध आर्य,,सूरज सोनी,भैयालाल जी सुनील पेरियो  सचिन , पिम्मीमामा,मनोज मुंशी,महेश सोनी पीपर वाले,
आनंद पहलवान छोटू ,नरेंद्र जबलपुर 
विजय जाडिया,, श्याम बरेला अभिषेक पलोटन  गौरव सोनी, संजू मुखिया
पप्पू सोनी,मऊ वाले,,राजा सोनी आदित्य पाठक ,कान्हा सोनी योगेश सोनी अन्नू दूध इशांत सोनी  ,राजेश पीपलमनीष हनुमंत छाया ,शिशिर सराफदिल्लू कटरा ,नवीन भट्ट,द्वारका भट्ट  सहित समाज और सराफा से जुड़े लोगो ने बधाई दी है। ।
Share:

Archive