बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में 519 करोड़ के कार्यों का सीएम ने वर्चुअल किया लोकार्पण एवं शिलान्यास▪️ एलीवेटेड कॉरिडोर आज से शुरू

सागर में 519 करोड़ के कार्यों का सीएम ने वर्चुअल किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

▪️ एलीवेटेड कॉरिडोर आज से शुरू

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर,2023
सागर
 ; मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 146.50 करोड़ रूपये लागत के परियोजना कार्यों का लोकार्पण व 8.45 करोड़ रूपये परियोजना लागत के विकासकार्यों का भूमिपूजन सहित सागर नगर पालिक निगम एवं अन्य विभागों के कुल 519.01 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। इस दौरान सागर के पदमाकर सभागार मोतीनगर से वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीत तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया,योगाचार्य विष्णु आर्य, पार्षद सर्वश्री विनोद तिवारी, श्री गुड्डा धर्मेन्द्र खटीक, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रानी अहिरवार सहित अन्य वार्डपार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए सागर सहित प्रदेश में किए जा रहे नगरीय विकास कार्यों हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में आज 5 लाख किलोमीटर से अधिक शानदार सड़के हैं। हमारे शहरों का स्वरूप बदल रहा है। कायाकल्प अभियान चल रहा है। चारों तरफ विकास ही विकास कार्य चल रहे हैं। जहाँ चाह होती है वहां राह निकलती है। मध्यप्रदेश में आज अर्थ व्यवस्था 13.5 लाख करोड़ हुई है। हमने जीडीपी के अनुपात में निर्धारित ऋण लिया और विकास के कार्यों में व्यय किया। आज 53 हजार करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है। अपना मध्यप्रदेश अब बीमारू, गरीब प्रदेश नहीं है। अब यह तेजी से विकसित होता प्रदेश है। यह धरती सभी के लिए है सभी को सुविधा लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है। सामाजिक न्याय ये है की सभी को सुविधाओं का लाभ मिले।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों सहित एलिवेटेड कॉरिडोर का भ्रमण किया व नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा की यह शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अब चकराघाट से दीनदयाल चौराहे की दूरी नाममात्र की रह गई है। खेल परिसर और मल्टीपल पार्क जैसी सुविधाओं से बच्चों सहित शहर का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित होगा। उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और खिलाड़ी ऊंचे स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।


 महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा की आज सागर विकास की नित नई इबारत लिख रहा है इसी क्रम में एक और ऐतिहासिक कार्य एलीवेटेड कॉरिडोर के रूप में हमारे सामने है यह बहुप्रतीक्षित परियोजना पूर्ण होने से शहर का यातायात दबाव कम होगा और लोग कम समय में आने जाने में सक्षम होंगे। साथ ही इससे शहर की खूबसूरती भी बढ़ी है। झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद एक मनमोहक नजारा हमें देखने मिलेगा और इस एलीवेटेड से हम सुंदर झील सहित शहर को निहार सकेंगे। आज यह घूमने के लिए नागरिकों की पहली पसंद बन गया है लोग यहां आने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही लोकार्पित की गई अन्य परियोजनाओं का लाभ भी नागरिकों को मिलेगा। इनसे नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा और हमारा सागर तेजी से विकसित होगा।


महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सतत विकास किया जा रहा है आज एलीवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के रूप में सागर के इतिहास में एक बड़ी सौगात जुड़ने जा रही है। आज सागर का प्रत्येक नगरवासी गौरव महसूस कर रहा है हमारा सीना चौड़ा और सर गर्व से ऊंचा हो रहा है विकास कार्यों को देख कर हम सभी कृतज्ञ हैं की मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से ये सोगते हमें मिल रहीं हैं। यह उपलब्धि है विकास की सोच के साथ कार्य करने की। आने वाले काल खण्ड में आज का दिन विशेष मायने रखेगा ज़ब प्रदेश भर में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन की सोगते मिली हैं। सभी नागरिकों से आग्रह है की कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता का कार्य हम सब करें और कार्यक्रम स्थल को स्वच्छ बनाने की परम्परा का निर्माण करें।


ये रहे कार्य
       उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन  लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण हेतु कुल - 348.15 करोड़ रू. की लागत से संभाग सागर में 19.33 करोड़ की लागत से सागर शहर में बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1051/12 में समपार क्रमांक- 27 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 7.50 करोड़ की लागत से सागर जिले के नगनाडोगा लोहारा मार्ग के कि.मी. 4/2 पर धसान नदी पर पुल निर्माण, 18.85 करोड़ की लागत से सागर शहर में गुड़ा-लिधोरा डुंगासरा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1059/2-3 में समपार क्रमांक-32 पर आर. ओ.बी. निर्माण, 49.12 करोड़ की लागत से सागर शहर में सागर बायपास (एन. एच. 26) (एन एच-86) एवं ( एन. एच. 26 ए) मार्ग एवं बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1045/4- 5 पर समपार क्र- 21 पर आर.ओ. बी. का निर्माण, 7.42 करोड़ की लागत से सागर बायपास मार्ग के कि.मी. 4/2 में नाले पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण , 28.56 करोड़ की लागत से सागर जिले में नरयावली-लुहारी मार्ग में बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1029/9-10 में समपार क्र.-16 के ऐवज में आर. ओ. बी. का निर्माण कार्य, 26.78 करोड़ की लागत से सागर शहर में बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1050/12 में समपार क्रमांक- 25 पर आर.ओ. बी. निर्माण।


      41.2 करोड़ की लागत से सागर जिले के बीना शहर में बीना खिमलासा मार्ग एवं मालखेड़ी-करौंद रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980/9-10 में समपार क्र.-310(ए) पर आर.ओ. बी. निर्माण कार्य, 40.47 करोड़ की लागत से सागर जिले के बीना शहर में बीना-झांसी एवं बीना-कोटा सेक्शन के समपार क्रमांक-309 / सी एवं 003 स्पेशल के ऐवज में आर.ओ. बी. एवं आर.य. बी. का निर्माण, 57.14 करोड़ की लागत से सागर जिले के भोपाल बीना रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 957/16-18 में समपार क्रमांक-300 ( मण्डीबामोरा में) पर एवं कुरवाई- गुदावल मार्ग के कि.मी. 7/10 में आर. ओ. बी. निर्माण कार्य, 12.61 करोड़ की लागत से सागर जिले के बरौंदिया हाट से कुरवाई- कैथौरा मार्ग में बीना नदी पर पुल निर्माण, 11.40 करोड़ की लागत से जिले के राहतगढ़-खुरई मार्ग के कि.मी. 12/10 में बीना नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 7.40 करोड़ की लागत से जिले के ग्राम टकराना से लोटना लोटनी मार्ग के कि.मी. 1/2 में धसान नदी पर पुल निर्माण , 9.24 करोड़ की लागत से सागर जिले के जैतपुर से परैला मार्ग पर शताब्दी नदी पर पुल निर्माण, 7.12 करोड़ की लागत से सागर जिले के गौरझामर-केसली-टड़ा सियरमऊ मार्ग में शताब्दी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4.19  करोड़ की लागत से  सागर जिले के देवरी शहर में झूनकू नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित अन्य।

लोक निर्माण पीआईयू द्वारा 10.61 करोड़ रू. की लागत से सागर
    6.67 करोड़ की लागत से जिला सागर में मानसिक अविकसित बच्चों का विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास निर्माण कार्य (सामाजिक न्याय विभाग), 3.94 करोड़ की लागत से जिला सागर में 120 सीटर नवीन पोस्ट मैटिक कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य (अनुसूचित जाति विभाग)

मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकारी कुल 31.20 करोड रू.
   9.43 करोड की लागत से बीना के पिपरिया से शेखपुर पर सीएच 12450 एम पर हाईलेवल ब्रिज का भूमिपूजन, 4.80 करोड की लागत से जैसीनगर में चौ. में धसान नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण। 9000 मी. पडरई से ढकरई रोड का भूमिपूजन, 6.46 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर स्थानीय नाले के पार देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 21500 पर प्रमुख पुल, 5.82 करोड  की लागज से टी03-एनएच 26 पर खोकरा नाला पर देवरी से नरयाओली से ताजपुर तक आरडी 38700 मीटर पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन, 4.67 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर धसान नदी पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 39300 पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन करेंगे।

सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन की लागत 146.50 करोड़ रू.

    89.94 करोड़ की लागत से एलीवेटिड कोरीडोर का निर्माण कार्य का लोकार्पण, 9.17 करोड़ की लागत से स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य फेस / का लोकार्पण, 14.23 करोड़ की लागत से खेल परिसर मैदान का पुन विकास कार्य का लोकार्पण, 12.3 करोड़ की लागत से संजय ड्राइव रोड का पुनविकास का लोकार्पण, 5.17 करोड़ की लागत की विभिन्न पार्को का पुन विकास फेस 2 का लोकार्पण, 4.44 करोड़ की लागत से वृध्दाश्रम निर्माण का लोकार्पण, 3.6 करोड की लागत से हेरीटेज मानुमेंटस का रेस्टोरेशन का लोकार्पण, 5.22 करोड की लागत से सी.एंड डीवेस्ट प्लांट का निर्माण का लोकार्पण, 1.98 करोड की लागत से सीसीटीव्ही सर्विलांस की स्थापना का लोकार्पण, 1.26 करोड की लागत से ए.एस.आई. संग्राहालय के डिजाईन और विकास कार्य का लोकार्पण

नगर निगम सागर में 8.45 करोड रू. की लागत से

      पीपीपी आधारित कन्वेंशन सेंटर निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 5.99 करोड की लागत से ट्रेड एंड कल्चर सेंटर का भूमिपूजन, 2.46 करोड की लागत से इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम फेस 2 का भूमिपूजन

लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.3 करोड रू. की लागत से

      3.62 करोड की लागत से सिटी लिंक मार्ग के वाइडनिंग का कार्य का भूमिपूजन, 1.41 करोड की लागत से खुरई रोड जंक्शन इम्पू्रवमेंट का भूमिपूजन किया गया।

Share:

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने 

तीनबत्ती न्यूज :06 अक्टूबर,2023
निवाड़ी : महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस सागर ने रंगे हाथाें 40 हजार की  रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है। लोकायुक्त की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया और दफ्तर से कई कर्मचारी गायब हो गए। परियोजना अधिकारी यह रिश्वत राशि आंगबाड़ी सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत करने के लिए ली थी, जिसके चलते शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है। 

MP: 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले : मैहर ,पांढुर्णा ,आगर मालवा, और खंडवा में नए एसपी

      अधिकारी सुभाष सोनी

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि निवाड़ी जिले के माडोर गांव निवासी सोहनलाल शर्मा पुत्र ज्ञानेश कुमार शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी साली कृष्णा शर्मा सहायिका के पद पर कार्यरत है और उसे कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत करने के एवज में 40 हजार रूपये की मांग परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी द्वारा की जा रही है। 


शिकायत की पुष्टि होने के बाद यह रिश्वत रूपी राशि 40 हजार रूपये 6 अक्टूबर को देना तय हुआ। कार्यालय में जैसे ही परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी पहुंचे, तो केमिकल लगे हुए लोकायुक्त  द्वारा दिए गए यह नोट शिकायतकर्ता सोहनलाल ने परियोजना अधिकारी को थमा दिए। रूपये देने के बाद जैसे ही शिकायतकर्ता ने इशारा किया, तो पहले से मौजूद टीम वहां पहुंच गई। इसके बाद टीम ने परियोजना अधिकारी के हाथ धुलाए और कार्रवाई शुरू कर दी। 


लोकायुक्त टीम ने आरोपित परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी के विरूद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन, निरीक्षक रोशनी जैन, प्रधान आरक्षक शरीफ खान, संतोष गोस्वामी, नीलेश, सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR: महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय पर गिरा पेड़ :

SAGAR: महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय पर गिरा पेड़ : 
 
तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्तूबर ,2023
सागर। सागर के पुरानी कलेक्ट्रेट में आरईएस  कार्यालय के सामने कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर शहरी क्रमांक 2
की भवन के ऊपर पीपल की डगर मूल तना से टूटकर भवन की खपरैल पर इस तरह गिरी की भवन के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । एक महिला समन्वयक के ऊपर खपरेल के टुकड़े गिरे ।लेकिन कोई छूट नही आई।  इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी फेल गई । 


जिला परियोजना अधिकारी पहुंचे मोके पर

कार्यालय पर पेड़ गिरने की खबर लगते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर क्षति ग्रस्त कक्ष से सामग्री को सुरक्षित निकलवाया तथा आवश्यक सामग्री को आर्ट्स एंड कामर्स कालेज के सामने महिला बाल विकास विभाग के प्रशिक्षण केंद्र भवन में शिफ्ट कराया।  


इसी के साथ  परियोजना कार्यालय नगर कृमांक 2 को आगामी आदेश तक आंगन बाड़ी प्रशिक्षण केंद्र भवन में स्थांतरित करने के आदेश जारी कर  दिए हैं। मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक स्टाफ सहित उपस्थित थे।
Share:

MP: 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले : मैहर ,पांढुर्णा ,आगर मालवा, और खंडवा में नए एसपी

MP: 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले : मैहर ,पांढुर्णा ,आगर मालवा, और खंडवा में नए एसपी


तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर,2023
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। इसमें नवगठित जिले मैहर और पांढुर्णा में पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना भी की गई है। इसके अलावा आगर मालवा, खंडवा के एसपी बदले गए हैं। 
Share:

Sagar: कांग्रेस के उद्योग एवम व्यापार प्रकोष्ठ के तहसीलअध्यक्ष एवम जिला कार्यकारिणी घोषित

Sagar: कांग्रेस के उद्योग एवम व्यापार प्रकोष्ठ के तहसीलअध्यक्ष एवम जिला कार्यकारिणी घोषित

सागर : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  की सहमति से एवं प्रदेश उद्योग एवम व्यापार प्रकोष्ठ के  प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय चौरड़ीया की अनुमति से जिला अध्यक्ष  विनीत जैन ताले  वालों ने घोषणा की.  सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी।
तहसील अध्यक्ष बीना से अशोक जैन , रहली से महेश साहू , बंडा से जिनेंद्र जैन, देवरी से राजकुमार बजाज, खुरई से मनोज जैन , शाहगढ़ से विनय असाटी, गढ़ाकोटा से सुभाष सोनी, बांदरी से राहुल जैन एवम  उपाध्यक्ष दीपक सिंघई, रोहित जैन, महासचिव सुरेंद्र बजाज,संजय रावत,विधि सलाहकार एडवोकेट प्रभु दयाल तिवारी, एडवोकेट केशव प्रसाद पटेल, सचिव भागवत शरण पटाशकर, अनूप ददरया पुपेंद्र दुबे,एवम अजय रावत हेमंत जैन, आकाश जैन , राममिलन तिवारी कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किए गए
Share:

कम समय में अधिक विकास कार्यों के लिए जानी जाएगी सुरखी विधानसभा : मंत्री गोविंद राजपूत

कम समय में अधिक विकास कार्यों के लिए जानी जाएगी सुरखी विधानसभा :  मंत्री गोविंद राजपूत

 
सागर. 5 अक्टूबर.2023 ; सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ ब्लॉक के कई गांवों और कस्बों में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इसके अलावा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए बनाई गई नल-जल योजना की जानकारी अधिकारियों से ली। सीहोरा में शॉपिंग कांप्लेक्स और उप तहसील भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा  कि प्रदेश में सुरखी विधानसभा सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्यों के लिए जानी जाएगी क्योंकि मुझे कम समय मिला और विकास कार्यों की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने दी अब सुरखी विधानसभा महानगरों जैसी व्यवस्थित और सर्व सुविधाओं से सुसज्जित हो गई है श्री राजपूत ने कहा कि मैं सक्रिय रहकर लगातार क्षेत्र के हर कोने-कोने में दौरा करता रहता हूं। जिससे मुझे यह जानकारी मिलती रहती है कि कहां किस सुविधा की कमी है और उन सब सभी कर्मियों को पूरा करने के लिए मैं दिन रात मेहनत करता हूं ताकि हमारे क्षेत्र वासियों को किसी भी कार्य के लिए शहरों पर आश्रित ना रहना पड़े।  
मंत्री राजपूत ने लोकार्पण समारोह में कहा कि सीहोरा में 1 करोड़ की लागत से शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया है, जो बनकर तैयार है। इस कॉम्पलेक्स में प्रसाधन समेत तमाम सुविधाएं मुहिया कराई गई है। इसके बन जाने से यहां के व्यापारियों को न केवल व्यवस्थित दुकान मिलेगी, बल्कि करने आए लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि सीहोरा में उप तहसील कार्यालय तो था, लेकिन उसका भवन न होने से अधिकारियों-कर्मचारियों को समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। साथ ही यहां आने वाले किसानों व अन्य लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी के मद्देनजर मैंने नए उप तहसील कार्यालय भवन की मंजूरी दी। यह सर्वसुविधायुक्त भवन की लागत 1.8 करोड़ रुपए हैं।


राजस्व मंत्री एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ क्षेत्र के ग्राम चंद्रापुर में नए मंगल भवन, ग्राम कठौंदा फाजलपुर में नवीन मंगल भवन, ग्राम डाबरी में नए पंचायत भवन तथा ग्राम ऐरण मिर्जापुर में भी नए पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। इन भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने कहा कि मेरी मंशा है कि क्षेत्र के हर बड़े कस्बे और गांव में मंगल भवन होना चाहिए। ताकि लोगों को अपने सामाजिक कार्यक्रमों की सुविधा मिल सके। इस दौरा कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने गांव में निर्मित हो रही नल-जल योजनाओं की जानकारी भी ली। मंत्री राजपूत ने बताया कि सीहोरा में पेयजल की बड़ी समस्या लंबे समय से थी, उसे दूर करने के लिए मैंने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा नल-जल योजना स्वीकृत कराई, जो पूरी हो चुकी है। अब लोगों को इस योजना के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल मिलेगा। मंत्री राजपूत ने बताया कि ग्राम चंद्रापुर में 48.73 लाख की नल जल योजना, डाबरी में 35.11 लाख रुपए नल जल योजना, ऐरण मिर्जापुर में 75 लाख की नल जल योजना तथा कठौंदा फाजलपुर में 34.20 लाख की नल-जल योजना का काम तेजी से चल रहा है। यह योजना भी जल्द ही पूर्ण होगी और लोगों को घर में ही शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इन बड़े कार्यों के साथ ही मंत्री राजपूत ने चंद्रापुर, डाबरी, ऐरण मिर्जापुर, कठौंदा फाजलपुर तथा सीहोरा में स्वास्थ्य केंद्र का चबूतरा, कबीर आश्रम, बीजासेन मंदिर का जीर्णोंद्धार, आंगनबाड़ी भवन, विश्वकर्मा मंदिर समेत 10 करोड़ के अन्य कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राहतगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित राय ,सिहोरा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल ,भाजपा नेता विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, भगवान सिंह लोधी ,सोहन सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राकेश दुबे, रामकुमार यादव, सुरेंद्र राय, जगदीश साहू, हनुमत सिंह, प्रवीण  सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: सीएम शिवराज सिंह करेंगे 519 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन , लोकार्पण 6 अक्टूबर को ▪️ एलिवेटेड कॉरिडोर का भी होगा लोकार्पण

SAGAR: सीएम शिवराज सिंह करेंगे 519 करोड़  के कार्यों का भूमिपूजन , लोकार्पण 6 अक्टूबर को 

▪️ एलिवेटेड कॉरिडोर का भी होगा लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर 2023
सागर
: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 अक्टूबर को सागर जिले के लिए 519.01 करोड़ रू. के विभिन्न कार्यो का  वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसका मुख्य कार्यक्रम महाकवि पद्माकर सभागार में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान के वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से  होगा। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, गौरव सिरोठिया, डा . सुशील तिवारी की उपस्थिति में संपन्न होगा।

इनका होगा भूमिपूजन लोकार्पण

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण हेतु कुल - 348.15 करोड़ रू. की लागत से 19.33 करोड़ की लागत से  बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1051/12 में समपार क्रमांक- 27 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 7.50 करोड़ की लागत से सागर जिले के नगनाडोगा लोहारा मार्ग के कि.मी. 4/2 पर धसान नदी पर पुल निर्माण, 18.85 करोड़ की लागत से  गुड़ा-लिधोरा डुंगासरा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1059/2-3 में समपार क्रमांक-32 पर आर. ओ.बी. निर्माण, 49.12 करोड़ की लागत से शहर में सागर बायपास (एन. एच. 26) (एन एच-86) एवं ( एन. एच. 26 ए) मार्ग एवं बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1045/4- 5 पर समपार क्र- 21 पर आर.ओ. बी. का निर्माण, 7.42 करोड़ की लागत से सागर बायपास मार्ग के कि.मी. 4/2 में नाले पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण , 28.56 करोड़ की लागत से  नरयावली-लुहारी मार्ग में बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1029/9-10 में समपार क्र.-16 के एवज में आर. ओ. बी. का निर्माण कार्य, 26.78 करोड़ की लागत से  बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1050/12 में समपार क्रमांक- 25 पर आर.ओ. बी. निर्माण,  41.2 करोड़ की लागत से  बीना शहर में बीना खिमलासा मार्ग एवं मालखेड़ी-करौंद रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980/9-10 में समपार क्र.-310(ए) पर आर.ओ. बी. निर्माण कार्य, 40.47 करोड़ की लागत से    बीना-झांसी एवं बीना-कोटा सेक्शन के समपार क्रमांक-309 / सी एवं 003 स्पेशल के एवज में आर.ओ. बी.  का निर्माण, 57.14 करोड़ की लागत से  भोपाल बीना रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 957/16-18 में समपार क्रमांक-300 ( मण्डीबामोरा में) पर एवं कुरवाई- गुदावल मार्ग के कि.मी. 7/10 में आर. ओ. बी. निर्माण कार्य, 12.61 करोड़ की लागत से  बरौंदिया हाट से कुरवाई- कैथौरा मार्ग में बीना नदी पर पुल निर्माण, 11.40 करोड़ की लागत से  राहतगढ़-खुरई मार्ग  में बीना नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 7.40 करोड़ की लागत से जिले के ग्राम टकराना से लोटना लोटनी मार्ग के कि.मी. 1/2 में धसान नदी पर पुल निर्माण , 9.24 करोड़ की लागत से  जैतपुर से परैला मार्ग पर शताब्दी नदी पर पुल निर्माण, 7.12 करोड़ की लागत से  गौरझामर-केसली-टड़ा सियरमऊ मार्ग में शताब्दी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4.19  करोड़ की लागत से   देवरी शहर में झूनकू नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री  लोक निर्माण विभाग के  पी आई यू द्वारा 10.61 करोड़ रू. की लागत से सागर 6.67 करोड़ की लागत से  सागर में मानसिक अविकसित बच्चों का विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास निर्माण कार्य (सामाजिक न्याय विभाग), 3.94 करोड़ की लागत से जिला सागर में 120 सीटर नवीन पोस्ट  मैट्रिक  कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य (अनुसूचित जाति विभाग)
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण  के कुल 31.20 करोड रू. के कार्यों में9.43 करोड़ की लागत से बीना के पिपरिया से शेखपुर पर सीएच 12450 एम पर हाईलेवल ब्रिज का भूमिपूजन, 4.80 करोड़ की लागत से जैसीनगर  में धसान नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 9000 मी. पडरई से ढकरई रोड का भूमिपूजन, 6.46 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर स्थानीय नाले के पार देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 21500 पर प्रमुख पुल, 5.82 करोड़  की लागत से टी03-एनएच 26 पर खोकरा नाला पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 38700 मीटर पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन, 4.67 करोड़ की लागत से टी03-एनएच 26 पर धसान नदी पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 39300 पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन करेंगे।
सागर में लोकार्पण /भूमिपूजन की लागत 146.50 करोड़ रू.
   शहर में 89.94 करोड़ की लागत से एलीवेटिड कोरीडोर का निर्माण कार्य का लोकार्पण, 9.17 करोड़ की लागत से स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य फेस / का लोकार्पण, 14.23 करोड़ की लागत से खेल परिसर मैदान का  विकास कार्य का लोकार्पण, 12.3 करोड़ की लागत से संजय ड्राइव रोड का पुनर्विकास का लोकार्पण, 5.17 करोड़ की लागत की विभिन्न पार्को का पुनर्विकास फेस 2 का लोकार्पण, 4.44 करोड़ की लागत से वृध्दाश्रम निर्माण का लोकार्पण, 3.6 करोड की लागत से हेरीटेज   मोरनामेंट्स का रेस्टोरेशन का लोकार्पण, 5.22 करोड़ की लागत से सी.एंड डीवेस्ट प्लांट का निर्माण का लोकार्पण, 1.98 करोड़ की लागत से सीसीटीव्ही सर्विलांस की स्थापना का लोकार्पण, 1.26 करोड़ की लागत से ए.एस.आई. संग्राहालय के डिजाईन और विकास कार्य का लोकार्पण,
नगर निगम सागर में 8.45 करोड रू. की लागत से
      पीपीपी आधारित कन्वेंशन सेंटर निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 5.99 करोड़ की लागत से ट्रेड एंड कल्चर सेंटर का भूमिपूजन, 2.46 करोड़ की लागत से इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम फेस 2 का भूमिपूजन,
लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.3 करोड़ रू. की लागत से
      3.62 करोड़ की लागत से सिटी लिंक मार्ग के वाइडनिंग का कार्य का भूमिपूजन, 1.41 करोड़ की लागत से खुरई रोड जंक्शन इंप्रूवमेंट का भूमिपूजन भी करेंगे।
Share:

खुरई इन्वेस्टर्स समिट-2023 से हुई अंचल में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत▪️2000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए

खुरई इन्वेस्टर्स समिट-2023  से हुई अंचल में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत
▪️2000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए

तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर,2023
 खुरई। प्रदेश और बुंदेलखंड के औद्योगिक मानचित्र पर तेजी से आगे बढ़ते खुरई में आयोजित निवेशोत्सव “खुरई इन्वेस्टर्स मीट-2023“ में आज कुल 2000 करोड़ की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के एमओयू साइन होने के साथ ही यहां बड़े निवेश और रोजगार का सिलसिला प्रारंभ हो गया। इस निवेश से 5000 लोगों को प्रत्यक्ष जॉब और 50 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समिट में शामिल होने आए उद्योगपतियों के समक्ष खुरई विधानसभा क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर के विवरण बताते हुए शासन प्रशासन की ओर से तथा व्यक्तिगत रूप से सुविधा और सुरक्षा की पूरी गारंटी ली। बीना रिफाइनरी की ओर से बीपीसीएल के विपणन अधिकारी ने विस्तृत एलईडी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स से निकलने वाले विभिन्न रा मटेरियल की तादाद और उनसे बनने वाले उत्पादों की निर्माण प्रविधि व फाइनल प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई।


इनके हुए निवेश

निवेश करने वाले उद्योगपतियों में पंजाब के नवजोत सिंह ने 1200 करोड़ से डाटा एवं क्लाउड सेंटर, श्री विजय जैन के द्वारा 100 करोड़ रुपए निवेश, नवाब रजा के द्वारा 150 करोड़, नीतीश चोक के द्वारा 50 करोड, संतोष नवानी ने 26 करोड़ से प्लास्टिक मोल्ड इंडस्ट्री, चेतन पटेल ने 20 करोड़, संतोष गिरधानी ने 25 करोड़, विजय सेवानी ने 20 करोड़, फिरोज खान ने 2 करोड़ 50 लाख, फराज खान ने दो करोड़ का इन्वेस्टमेंट, डॉ. निलय शर्मा ने 5 करोड़ से स्ट्रा यूनिट, आकाश समैया, विकास समैया 100 करोड़, एक जैन महिला उद्यमी ने 5 करोड़, शशांक पड़ेले 5 करोड़ से प्लास्टिक बेस्ड इंडस्ट्री, अमन जैन 1.5 करोड़, सौरव जैन 1.15 करोड़, भारत राठौर 50 लाख के निवेश के इन्वेस्टमेंट का एमओयू साइन किया।

खुरई इन्वेस्टर समिट 2023 में सागर जिले के अंतर्गत होने वाले एक्सटेंशन टू इन्वेस्ट में 385 करोड़ की लागत से उद्योग लगाए जाएंगे। इनसे 800 से अधिक शिक्षित व स्किल्ड युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। 385 करोड़ रुपए से जो उद्योग लगाए जाएंगे उनमें मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड, विंग एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड एवं भोजपुर स्टील प्राइवेट लिमिटेड के उद्योग लगेंगे जिसमें 800 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
तहसील प्लेस पर पहली मीट 
खुरई इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर है जब एक तहसील प्लेस में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित हुई और उसमें निवेशकों ने भारी उत्साह दिखाते हुए 2000 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम अचानक ही औद्योगिक संभावनाएं लेकर आपके सामने नहीं आए हैं। बीना रिफाइनरी के विस्तार से प्लास्टिक बेस्ड व एग्रीकल्चर बेस्ड उद्योगों की संभावना को देखते हुए पांच साल पूर्व से खुरई क्षेत्र को सुनियोजित तरीके से आवश्यक अधोसंरचना के साथ तेजी से विकसित किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यहां आवश्यक रा मेटेरियल की उपलब्धता के साथ, चार हजार एकड़ शासकीय भूमि का चिन्हित लैंड बैंक, पर्याप्त मात्रा में बड़ी नदी सिंचाई व पेयजल परियोजनाओं का इफरात पानी, दिल्ली, मुंबई, कानपुर सहित पूरे देश के लिए चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी, रेलवे की तीसरी लाईन सहित गुड्स ट्रेक की उपलब्धता, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, सौ प्रतिशत शांतिपूर्ण लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सहित सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से खुरई निवेशकों की पहली पसंद होगा लेकिन इसके लिए विकसित औद्योगिक क्षेत्रों के साथ उपलब्ध अवयवों की जानकारियां उद्योग जगत के साथ साझा करना भी एक बड़ी आवश्यकता है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह खुरई क्षेत्र और बुंदेलखंड अंचल की औद्योगिक क्रांति का समय है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स के विस्तार का शिलान्यास करके खुरई के औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। हम इस अवसर का लाभ लेने खुरई क्षेत्र को पहले ही संवर्धित कर चुके हैं। बीना इन्वेस्टर्स समिट अब प्रतिवर्ष आयोजित होगी और इसका स्वरूप और भी अधिक उपयोगी होगा। उद्योगपतियों से बहुत मूल्यवान सुझाव भी मिले हैं जिन पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए उद्योग जगत से मिल कर कड़ी मेहनत की जाएगी और सारी बाधाओं को द्रुतगति से दूर किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास खुरई क्षेत्र में उद्योगों के लिए 5000 एकड़ का लेंड बैंक है। इसमें से कम से कम 50 ऐसे प्लाट हैं जो 20 हेक्टेयर से अधिक हैं। 50 से 200 हेक्टेयर के प्लाट भी हमारे पास पर्याप्त हैं। कलेक्टर व तहसीलदार यशवर्धन सिंह ने लेंडबैंक के सचित्र फोल्डर का विमोचन अतिथियों से कराया। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि खुरई के गवर्नमेंट लेंड बैंक का फोल्डर गूगल पर भी देखा जा सकता है। यूनिट स्थापित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी उपलब्ध है।

बीपीसीएल के विपणन अधिकारी श्री रेड्डी ने अपने प्रजेंटेशन में बताया कि पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स में लो व हाई डेंसिटी पालीएथीलिन, पाली प्रोपेलीन निकलेंगे जिसका 21 दिन की स्टोरेज कैपेसिटी का वेयरहाउस बनाया गया है। इस मेटेरियल से नर्म व कठोर प्लास्टिक के इंडस्ट्रियल यूज के ग्रेन्यूल्स, रीयूजेबल प्लास्टिक, ग्रोसरी लेमिनेशन, ऑनलाइन शापिंग के पैकेजिंग, फुड एंड डिस्पोजेबल प्लास्टिक आइटम, राइस बैग, मार्केट जाने के बैग, शुगर बैग, वूमन फैब्रिक्स आदि सैकड़ों चीजें बनाने की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जा सकती है। थर्मल स्टेबिलिटी प्रापर्टी के उत्पाद पाली प्रोपेलीन से बनाए जाते हैं जो यहां से प्राप्त होगा। हाई डेंसिटी पॉलीएथिलीन पाइपों के निर्माण के लिए उपयोग होगा। श्री रेड्डी ने बताया कि पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स से निकलने वाले प्रोडक्ट सबसे पहले इसी क्षेत्र को मिलेंगे यह स्वाभाविक है। डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्री लगाने के लिए जॉब क्रिएशन क्षेत्र के विकास के लिए ही होगा। उन्होंने बताया कि जब पेट्रो कांप्लेक्स कमीशंड होगा तो रिफाइनरी की उत्पादकता दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी और उसी रफ्तार से रोजगार सृजन होगा।
एमएसएमई विभाग से अनिल द्विवेदी ने अपने प्रेजेंटेशन में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमियों के लिए इकाई स्थापित करने के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न रियायतों, अनुदानों की जानकारी दी गई। ईज इफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो सिस्टम की जानकारी बताई गई।

समिट को नरसिंहपुर के शुगर कारखाना उद्योग पति नवाब रजा ने संबोधित करते हुए अपनी प्रगति की प्रेरक अनुभव शेयर किए। पंजाब के उद्यमी नवजोत सिंह ने खुरई के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की। खुरई के उद्योगपति धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि डबल औल ट्रिपर इंजन की सरकारों की बातें तो हम सुनते ही रहते हैं लेकिन खुरई में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जेट इंजन की सरकार काम करती है जो जेट की रफ्तार से योजनाएं बनाती और लागू कराती है। केमिकल इंजीनियर रहे वरिष्ठ उद्योगपति जिनेन्द्र गुरहा ने असम रिफाइनरी से जुड़े अपने अनुभव सुनाए।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में बीना विधायक महेश राय, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, स्थानीय उद्योग पति विजय जैन वट्टी, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, सीएमओ दुर्गेश सिंह, तहसीलदार यशवर्धन सिंह, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे, मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी, अनेक गणमान्य उद्योगपति उपस्थित रहे।

उद्योगपतियों का बुंदेली व्यंजनों के साथ किया गया स्वागत उद्योगपतियों को खूब भाए बुंदेली व्यंजन


 खुरई में इन्वेस्टर सबमिट के दौरान देशभर से आए उद्योगपतियों का बुंदेलखंडी व्यंजनों के साथ भोजन परोसा गया जिसे सभी उद्योगपतियों ने खूब सराहा। समिट में पधारे बहुत से उद्योगपति ऐसे थे जिन्होंने पहली बार विशुद्ध बुंदली व्यंजनों का आनंद लिया था। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंडी खाना स्वाद और विशिष्ट न्यूट्रीशन वेल्यू दोनों ही दृष्टि से शानदार है। इसे आज खुरई समिट में खाकर अभिभूत हैं।

सभी की प्रतिक्रिया थी कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रबंधकीय कौशल की प्रशंसा प्रदेश से बाहर भी होती है। आज उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में आयोजित इन्वेस्टर समिट में बेहतरीन व्यवस्थाएं देख कर मंत्री श्री सिंह की इस विशेषता की पुष्टि भी हो गई गई।

समिट में पधारे अतिथियों का बुंदेली परंपरा में स्वागत सत्कार हुआ। प्रजेंटेशन के पश्चात बुंदेली व्यंजनों से स्वागत किया गया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उद्योगपतियों को खुरई में पूरी बुंदेली परंपरा के साथ स्वागत किया जा रहा है और बुंदेली परंपरा के अनुसार ही उनको जमीन पर आसन लगाकर खाना परोसा जा रहा है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बुंदेली व्यंजनों के मेन्यू में दाल बाटी, दाल बाफला, बाजरे की रोटी, कड़ी, पनीर मसाला, पनीर पराठा, मिस्सी रोटी, गेहूं की खीर, बेसन का गट्टा, भरता बैंगन, दाल फ्राई, आलू मेथी की सब्जी, खोया मटर टमाटर, चावल पुलाव, मट्ठा, दही बरा, मंगोड़ी, बादाम चूरमा पाइनएप्पल जलेबी रबड़ी, आइसक्रीम, पापड़, सलाद, बिजोरा, कचरिया, पनीर टिक्का सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Archive