www.richhariyagroup.com

सागर जिले में मिट्टी के दिये बेचने वालो से कोई वसूली नही होगी,कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर जिले में  मिट्टी के दिये बेचने वालो से  कोई वसूली नही होगी,कलेक्टर ने दिये आदेश
सागर। दीपावली पर्व पर जिले के कुम्हार एवं ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिए बनाए जाते है तथा उन्हें बाजारांे में इस पर्व हेतु विक्रय के लिए लाया जाता है।इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला पंचायत सीईओ, आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व समस्त, तहसीलदार समस्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त जिला सागर को निर्देषित किया है कि मिट्टी के दिए विक्रय किए जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीण/नगरीय को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विषेष ध्यान रखा जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार की बसूली न की जाए। साथ ही मिट्टी के दिए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए।
Share:

नवजात बंदर माँ से बिछड़ा तो ,कुत्ते ने दिया सहारा, कुत्ता ले गया थाने ,पुलिस की नजर पड़ी तो जिंदगी आगे बढ़ी बन्दर की

नवजात बंदर माँ से बिछड़ा तो ,कुत्ते ने दिया सहारा, कुत्ता ले गया थाने ,पुलिस की नजर पड़ी तो जिंदगी आगे बढ़ी बन्दर की
सागर।कहते हें मदद का कोई चेहरा नहीं होता हें आज एक तस्वीर ने यह बता दिया की मदद की शक्ल बहुत ही खूबसूरत होती हें ।जब एक नवजात बन्दरा अपनी माँ से बिछड़ गया तो एक कुत्ता उसका सहारा बना और पुलिस के पास ले गया।और फिर मासूम बंदर  की जिंदगी आगे बढ़ के सुरक्षित हो गई।
      यह तस्वीर मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली की है ।जहाँ बलेह गाँव में सागर तालाब में एक नवजात बन्दर अपनी माँ से बिछड़ गया तो फिर एक कुत्ते के बच्चे ने उसको सहारा दिया। कई घंटो दोनों खेलते रहे फिर इस मासूम बन्दर को कोई नुकसान न पहुच जाए ।मानो ऐसा सोचकर यह नन्हा कुत्ता उस मासूम बन्दर को अपनी पीठ पर बैठाकर खाकी के दरबार यानी पुलिस चौकी के पास पहुच गया ।
    आम तौर पर जानवरो के स्वभाव को माने तो बन्दर का जानी दुश्मन कुत्ता  होता हें ।लेकिन आज इसी कुत्ते का  इस बन्दर के प्रति लगाव कुदरत के नियमो पर भी सवाल खड़ा करता हें। इस बन्दर के गले में पट्टा बंधा था ।शायद यह किसी इंसानी हरकत का शिकार हुआ था ।लेकिन उन इंसानों  की हरकत को ठेंगा दिखाकर एक कुत्ते ने इस मासूम बन्दर की मद्दद की।
     -इस गजब की दोस्ती देखकर ब्लेह चौकी प्रभारी अवधेश दुबे का भी मन भर आया उन्हने जवानो से कहा की इस भूखे बन्दर को कुछ खिलाओ ।बन्दर को केले दिए  गए ।तब तक अपने दोस्त को अंदर देख कुता भी बहार खड़ा रहा ।चौकी प्रभारी ने इस बन्दर को फारेस्ट को सौपा हें और फारेस्ट से कहा हें की वह  कोशिश कर ले की इस मासूम बन्दर की माँ  इसे मिल जाए ।बहरहाल छोटी सी जान कुते के बच्चे ने एक मासूम बन्दर की मदद करके यह जता दिया की कुत्ते ने अपना  जानवरपन खत्म कर मदद की एक मिसाल कायम की हें।

Share:

हाईकोर्ट के वकील विशाल भारद्वाज ने आदिवासियों के बीच पहुंच मनाया जन्म दिवस, बांटी खुशियां

हाईकोर्ट के वकील विशाल भारद्वाज ने आदिवासियों के बीच पहुंच मनाया जन्म दिवस, बांटी खुशियां

शिवपुरी ।वैसे तो हरेक व्यक्ति अपने जन्मदिवस को अपने-अपने तरीके से मनाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने जन्मदिन की खुशियां गरीब, आदिवासियों के बीच पहुंचकर भी मनाते है और यह संदेश वह अन्य लोगों को भी देते है ताकि गरीब लोगो के बीच पहुंचकर अपनी खुशियों को बांटा जाए और उसमें सभी को शामिल किया जाए। कुछ ऐसा ही अनुकरणीय कार्य किया है हाईकोर्ट के वकील एड.विशाल पुत्र शशि भारद्वाज ने जिन्होंने अपने जन्मदिन की खुशियों के साथ समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपना जन्मदिन लुधावली के आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उत्साह और उल्लासपूर्वक मनाया। जैसे ही एड.विशाल भारद्वाज अपने जन्मदिन केअवसर पर आदिवासी बच्चों के बीच बर्थडे केक लेकर पहुंचे तो सभी के साथ मिलकर केक काटा और सभी ने हैप्पी वर्थडे भैया कहकर एड.विशाल को जन्मदिन की बधाईयां व शुभकामनाऐं दी साथ ही इस आयोजन को परिवारिक स्वरूप प्रदान किया। बच्चों की खुशियां और उत्साह का उपहार पाकर प्रति उपहार में समाजसेवी विशाल भारद्वाज ने उन्हें मिष्ठान और आतिशबाजियां भेंट की। रंगबिरंगी आतिशबाजियां पाकर खुश हुए बच्चों और महिलाओं ने यह दिन आए बार-बार कहकर एड.विशाल के बर्थ डे को यादगार बना दिया। कहने को यह आयोजन साधारण हो सकता हैं लेकिन इसमें असाधारण संदेश यह है कि सक्षम लोगों को अक्षम लोगों के बीच पहुंचकर अपनी खुशियां जरूर बांटनी चाहिए जिससे खुशियां उन दरबाजों पर भी दस्तक दे सकें जो प्रतिक्षारत हैं।
Share:

मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने दिया धरना प्रदर्शन, समझौता हेतु दिया प्रस्ताव

मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने दिया धरना प्रदर्शन, समझौता हेतु दिया प्रस्ताव
सागर । मध्यांचल ग्रामीण बैंक सेवानिवृत समन्वय समिति ने  बेैंक प्रबंधन के विरूध्द अपनी मांगो हेतु धरना दिया। जिसमें संगठन  के महामंत्री  गणपति हेगडे,  अध्यक्ष  शगुन शुक्ला के साथ 13 जिलों से आये लगभग 350 सेवानिवृत कार्मिक मौजूद थे। धरना प्रदर्षन के दौरान कार्मिकों में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष   जार्ज मेथ्यू से अपनी 19 सूत्रीयें मांगो के संबंध में समझौता हेतु प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होने मान लिया।
          कार्मिकों के प्रतिनिधि मंडल से प्रबंधन द्वारा विस्तृत चर्चा हुई, चर्चा के दौरान प्रबंधन द्वारा अधिकांष मांगे मान ली गई जिसमें प्रमुख मांग 13 माह के पेंषन के एरियर राषि के भुगतान की थी, जिसे उन्होने दिपावली के पूर्व भुगतान करने हेतु आष्वासन दिया, अन्य कुछ मांगो के संबंध में भारत सरकार वित्त मंत्रालय, नाबार्ड एवं भारतीय स्टेट केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई से मार्गदर्षन प्राप्त कर सुविधाएं लागू करने हेतु आष्वस्त किया। 
        कार्यक्रम के पूर्व में बाहर से आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। त्त पश्चात  एस.पी द्विवेदी,  शगुन शुक्ला, श्री तुलसी सोनार एवं  गणपति हेगडे द्वारा मांगों के संदंर्भ में विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के.के. पाठक, राजेन्द्र असाटी, आर.एस. नायक, एल.एन. साहू का विषेष योगदान रहा।अंत में प्रमुख समन्वयक श्री एस के चैरसिया के साथ  ऋषभ जैन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। एवं सभी रिटायर साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share:

CBSE बॉलीवाल क्लस्टर XII का हुआ शुभारंभ,डीपीएस सागर में पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन

 CBSE बॉलीवाल क्लस्टर XII का हुआ शुभारंभ,डीपीएस सागर में 

पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन
सागर।  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा
निधार्रित चार दिवसीय CBSE बॉलीवाल क्लस्टर -XII का  शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर के प्रांगण में पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र  सिंंह ने किया। इसके  विशेष अतिथि  फारुख खान सेक्रेटरी म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन,  राजकुमार जैन जिला पंचायत, सीबीएसई अब्जरवर  चन्द्रप्रकाश चतुर्वेदी एवं  सचिन पाल टेक्निकल डेलीगेट के आतिथ्य में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य चेयरमेन  रमेश बिलहरा, महेश बिलहरा निदेशक  संतोष बिलहरा, रितुल सराफ,  राहुल सराफ,  अर्जित जैन एवं विद्यालय के प्राचार्य  सौमित्र सिंह ठाकुर व डीपीएस मकरोनिया के प्राचार्य डॉ. एसी जैन उपस्थित थे ।
       इस मौके पर  भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में स्थित क्रिकेट मैदान में बनी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट पिच का अनावरण किया। विद्यालय के निदेशक राहुल सराफ ने अपने उद्बोधन में समस्त आगुन्तक विद्यालयों को CBSE बॉलीवाल क्लस्टर की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
खेल भावना मायने रखती है:भूपेन्द्र सिंह
       पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर नेकहा कि खेल जीवन का हिस्सा है, खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता।मायने रखती है खेल भावना। उन्होंने कहा कि सागरके अंदर उन्होंने जो खेल सुविधाएँ दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में देखी है वह शहर के किसी अन्य विद्यालयों में नहीं देखी। इसी केसाथ खेल परम्परा का निर्वाहन करते हुए ध्वजारोहण किया और गुब्बारे छोड़े गए । इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य श्री सौमित्र सिंहठाकुर ने CBSE बॉलीवाल क्लस्टर -XII के प्रारंभ की घोषणा की गई।
ये स्कूल हुई शामिल
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मध्यप्रदेश में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अनुबंधित विद्यालय सम्मिलित हुए जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर, आर्मी पब्लिक सागर,कार्मल कान्वेन्ट स्कूल भोपाल,एडवांस एकेडमी इन्दौर,
चौईथराम स्कूल इन्दौर, क्राइस चर्च स्कूल जबलपुर, ज्ञान गंगा स्कूल जबलपुर, दीपक मेमोरियल स्कूल सागर, दिल्ली पब्लिकस्कल इन्दौर, दिनाह कान्वेन्ट स्कूल तराना, एकलव्य मॉडल स्कूल, छिदवाड़ा, गरिमा स्कूल, ज्ञान स्थली स्कूल, रीवा, होलीफैमिली कान्वेन्ट स्कूल खुरई, पेस्टिज पब्लिक इन्दौर,लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर, माइक्रोविजन एकेडमीबुरहानपुर, शांति पब्लिक स्कूल गुना समेत करीब 60 स्कूल की टीमें शामिल हुई।
आज इनके बीच खेले गए मैच
डी.पी.एस. सागर के परिसर में आयोजित प्रथम चरण के बालक वर्ग मैच अंडर-19 प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर औरसंदीपनी एकेडमी इन्दौर के मध्य हुआ जिसमें प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर विजयी रहा ।
      दूसरा मैच सेन्ट जोसफ स्कूल बण्डा एवं
सिडरस इंटरनेशनल स्कूल महू के मध्य हुआ जिसमें सेन्ट जोसफ स्कूल बण्डा विजयी रहा। बालिका वर्ग अंडर 19 मैच में सेन्ट मेरी.  स्कूल सागर और लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल सागर के मध्य हुआ जिसमें सेन्ट मेरी स्कूल सागर विजयी रही। चौथा मैचबालक वर्ग में अंडर 19 शांति पब्लिक स्कूल गुना और भंडारी पब्लिक स्कूल खण्डवा के बीच खेला गया जिसमें शांति पब्लिकस्कूल गुना विजेता रहा। पांचवे मैच में बालक वर्ग अंडर 19 एनी बिसेन्ट स्कूल इन्दौर और कोलम्बिया स्कूल इन्दौर के बीच हुआजिसकी विजेता कोलम्बिया स्कूल इन्दौर की टीम रही। छटवाँ मैच विद्यासागर पब्लिक स्कूल इन्दौर और ज्ञान स्थली स्कूल रीवाकी अंडर 17 बालिकाओं के मध्य खेला गया जिसमें विद्यासागर स्कूल इन्दौर विजयी रहा ।
Share:

पुलिस शहीद स्मृति दिवस ।शहीद के परिजनों का हुआ सम्मान, शहीद स्मारक पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित

पुलिस शहीद स्मृति दिवस ।शहीद के परिजनों का हुआ सम्मान, शहीद स्मारक पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित
सागर ।पुलिस स्मृति दिवस पर आज अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । 10 बटालियन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, परेड और सहीदो के परिजनों को सम्मानित किया गया।
      स्मृति दिवस दिनांक 21 अक्टूबर 1959 को सीमा सुरक्षा बल में तैनात सी.आर.पी.एफ केजवानो पर चीनी फौज द्वारा अचानक हमला किया गया जिससे 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। तबसे प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसमें अलगाववाद,आतंकवाद, नक्सलवाद एवं संगठित अपराध गिरोह से लोहा लेते हुए शहीद हुए सभी राज्यो के एवंकेन्द्रीय सुरक्षा बलो के अधिकारी/कर्मचारियो के नाम सम्मिलित कर "रोल ऑफ ऑनर" पुस्तिकाका प्रकाशन किया जाता है।
           पुलिस स्मृति दिवस परेड में मुख्य अतिथि  जी. जनार्दन अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक/निदेशक जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर द्वारा विगत एक वर्ष में देश भर मेंआंतरिक सुरक्षा कायम करते हुए कर्तव्य की वलिवेदी में शहीद हुये 292 अधिकारियों/कर्मचारियोंजिसमें मध्य प्रदेश के 02 कर्मचारी भी सम्मिलित है, के नामों का वाचन कर श्रद्धासुमन अर्पित कियेगये। तत्पश्चात  दीपक वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज सागर. , विवेक राज सिंह पुलिस
अधीक्षक / उपनिदेशक जी. एन.पी.ए.सागर,  अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर , राजेश व्यासअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर,  रामेश्वर यादव पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर,  विक्रम सिंहअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर,  नीरज सोनी पुलिस अधीक्षक ई.ओ.डब्ल्यू. सागर, श्रीमति आरती सिंह उपसेनानी,  इन्द्र सिंह परस्ते एड्ज्यूटेन्ट 10 वीं वाहिनी विसबल सागर,  रक्षपाल सिंह यादव,श्री एस.के शुक्ला, डीएसपी सागर एवं जिले की समस्त पुलिस इकाई एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित
जनप्रतिनिधियों श्रीमति सुशीला संतोष रोहित अध्यक्ष नगर पालिका मकरोनिया सागर. श्रीमति विनीतासिंह पार्षद स्कूल कालेजों केप्रतिनिधियों सेवानिवृत अधि./कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थितजनों द्वारा शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
   इस आवसर पर 16 जुलाई 1991 में नक्सलवाद क्षेत्रबालाघाट में शहीद हुए आर. स्व. श्रीकृष्ण अहिरवार की पत्नि श्रीमति पुष्पादेवी स्व. श्री रविन्द्रनाथ दुबेकी पत्नि श्रीमति कमला देवी एवं स्व. श्री तारकेश्वर पाण्डे की पत्निश्रीमति उमादेवी पाण्डे एवं उनकेपरिवारजनों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।
    आज का दिन पुलिस कर्मियो को अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है, दुख तथा गर्व की
भावना महसूस कराकर साथियों के असामायिक निधन पर द्रवित करता है, परन्तु उनकी कर्तव्य
परायणता तथा शूर वीरता पर हम सभी को गर्व है उनका नाम तथा गौरव सदा अमर रहेगा सभी
चिर-आत्माओं को नत मस्तक होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सन्तप्त परिवार को शोकसंवेदनाए व्यक्त की गई।
       परेड का संचालन परेड कमाण्डर  आशीष भराड़े सहायक सेनानी 10वीं,वाहिनी विसबल सागर के द्वारा किया गया। जिसमें जिला बल के प्लाटून का नेतृत्व सूबेदार  मनीषनवेरिया एवं विसबल के प्लाटून का नेतृत्व उनि.  राजेश कुमार बैन के द्वारा किया गया तथासहायक परेड कमाण्डर निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह मरावी रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रो०चन्द्रप्रभा जैन जेएनपीए सागर, व्यस्थापन निरीक्षक श्री रविन्द्र साहू (क्वार्टर मास्टर) द्वारा किया गया ।उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में 10वीं वाहिनी के निरीक्षक  रसियूस खल्खो.निरीक्षक  डेलन सिंह, उपनिरीक्षक- सूबेदार  घनश्याम पटेल,  प्रेमचंद मिश्रा, शंकर बहादुर,श्री निर्मल खल्खो,  खान्जू प्रसाद, श्री प्रभात श्रीधर, करणसिंह टेकाम, श्री सरोज पोखरियाल, श्शुभम श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद, की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
Share:

Archive