www.richhariyagroup.com

सागर जिले में खुले बोरवेल करें शीघ्र बंद -कलेक्टर

सागर जिले में  खुले बोरवेल करें शीघ्र बंद -कलेक्टर         
सागर।सागर संभाग के निवाड़ी  जिले में बोरवेल में प्रहलाद के फंसने की घटना के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विकास खंड  में यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन कोई भी बोरवेल खुला तो  नहीं है । यदि कहीं बोरवेल खुला पाया जाता है तो उसको तत्काल  सील कराएं । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कहीं भी इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये ।    

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस की कलेक्टर ने की समीक्षा

 सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस की  कलेक्टर ने की समीक्षा 

सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर इम्प्लीमेंटेशन प्रोजेक्ट्स, अंडर टेंडरिंग स्टेज प्रोजेक्ट्स, अंडर डीपीआर/आरएफपी स्टेज प्रोजेक्ट्स एवं कंपलीट हो चुके प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर  ने निम्नानुसार निर्देशित किया
विधुत शवदाह गृह प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा की इसे जिले की अन्य नगर पालिकाओं में भी बनवाना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में लिया गया मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी प्लांट प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहर में स्वच्छता बनाने के साथ ही रैग पिकर्स के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। साथ ही बिल्डिंग वेस्ट मटेरियल का यूज पेवर ब्लाक आदि बना कर पाथ-वे आदि में किया जा सकेगा। 
लाखा बंजारा लेक रिजुवनेसन प्रोजेक्ट में झील खाली होने के साथ-साथ ही जहां पानी खाली हो चुका है वहां नाला टेपिंग व डीसिल्टिंग का कार्य प्रारंभ कराने हेतु र्निदेशित किया। आवश्यक मशीनरी व मेनपावर लगायें ताकि जून में बारिस से पहले मोंगा बधान पर हाईड्रोलिक गेट आदि का कार्य संपन्न हो सके।
स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट अंर्तगत आने वाले वृक्षों की मार्किंग करें एक वाॅक-थ्रो सर्वे कर अधिकारी स्वयं पैदल भ्रमण कर जांच करें व कोशिश करें की पेड़ों को न काटना पड़े। 
सागर में साइनेजेस की बहुत जरूरत है ऐंसे दिशासूचक लगायें की बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को मार्ग खोजने हेतु भटकना न पडे़। 
स्मार्ट स्कूल का कार्य कंपलीट करें व 25 दिसंबर तक गो-लाईव करें।यूनिर्वसिटी रोड का पुर्नविकास अंर्तगत 10 मीटर कैरिज-वे फुटपाथ, ग्रीनवेल्ट, स्ट्रीटलाइट आदि के साथ डाॅ गौर के जीवन को दर्शाते हुए प्लेसमेकिंग की जायेगी।
माॅर्डन फायर सिस्टम प्रोजेक्ट, सोलर एनर्जी सिस्टम, सिटी मोविलिटी प्लान आदि की डीपीआर तैयार करने के निर्देश पीएमसी को दिये। साथ ही ऐसे प्रोजेक्ट्स जो कि देश की अन्य स्मार्ट सिटीज में रेवेन्यू माॅडल या पीपीपी माॅडल पर सफलता से संचालित हो रहे है उन्हे सागर में भी लाने की कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
 
 बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, एई श्री राजबाबू सिंह, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, पीएमसी टीमलीडर डाॅ आलोक चौबे, पीएमसी एक्सपर्ट एवं प्रोजेक्ट्स संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कुछ सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्वदेशी व्यापार , स्वदेशी उपहार एवं स्वदेशी त्योहार ही स्वदेशी अभियान का संकल्प: विनोद नेमा


स्वदेशी व्यापार , स्वदेशी उपहार  एवं स्वदेशी
त्योहार ही स्वदेशी अभियान का संकल्प:  विनोद नेमा


सागर। देश को आत्मनिर्भर बनाने में स्वदेशी अभियान की अहम भूमिका है। वर्तमान हालातो में इसकी जरूरत है। यह बात महाकोशल प्रांत के स्वदेशी अभियान के संयोजक विनोद नेमा और सागर के सुशील भार्गव ने आज मीडिया से चर्चा में कही। 
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता और स्वाभिमान का आधार आत्मनिर्भरता है। वर्तमान में भारत एवं पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी केसंकटकाल से गुजर रहा है। चीन के पूरे विश्व में एकाधिकार स्थापित करने के प्रयासों से जो परिस्थितियां निर्मित हुई है, आज उसने पूरे विश्व को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां एक तरफ कोरोना के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है, वही भारत भी अपनी राष्ट्र की सीमाओं के अंदर कोरोना वायरस से जूझने में लगा हुआ था। उसी समय चीन ने हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण करने का दुस्साहस किया। उसके इस दुस्साहस का प्रमुख आधार हमारे कुछ क्षेत्रों में चीन आधारित निर्भरता जिसमें दवाओं के आवश्यक घटक, मूल तत्व (API) तथा हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र में लगने वाली अति आवश्यक बहुत छोटी-छोटी चीजें जैसे ग्लवस, सर्जिकल मास्क, पी पीई किट का चीन से आयात होना जिसमें पी पीई किट जैसी चीजों की आवश्यकता तो हमारी शत-प्रतिशत चीन पर ही निर्भर थी। इसके अतिरिक्त
वेंटीलेटर जैसे महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों पर भारत विदेशों पर आश्रित था। चीन की सोची समझी रणनीति के अंतर्गत उसने भारत की सीमाओं पर दबाव बढ़ाया। भारत अपने राष्ट्रवासियों के स्वास्थ्य की समस्याओं में उलझा हुआ था उसी समयसीमा पर आकर हमसे संघर्ष करने के लिए खड़ा हुआ। चीन ने इस अवसर पर अपनी विस्तारवादी नीति को लागू करने का
प्रयास किया परंतु हमारे राष्ट्र के जागरूक, सक्षम नेतृत्व ने न सिर्फ राष्ट्र के अंदर की सारी समस्याओं से संघर्ष करते हुए दोतीन माह के अंदर बड़े स्तर पर तैयारी कर भारत को अनेक क्षेत्रों में तत्काल आत्मनिर्भर बनाने की स्थिति में लाकर खड़ा किया, और सीमाओं पर भी चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे चीन पीछे हटने पर विवश हुआ। इन सारी परिस्थितियों कोहमारे वर्तमान नेतृत्व ने एवं समाज के सुधी लोगों ने विचार किया कि भारत को आगे किसी भी संघर्ष में खड़ा होना है तो उसकेलिए आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 उन्हीने जारी बयान में कहा कि स्वदेशी अभियान समाज को जन जागरण के माध्यम से व्यापक अभियान छेड़ कर प्रेरित करने का प्रयत्न कर रहा है। भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था। उस समय हमारी समाज की व्यवस्था में सबसे छोटी इकाई हमारा ग्राम था। उस समय
ग्राम भी आत्मनिर्भर था। हमको ग्राम से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं थी। मूलभूत आवश्यकताएं हमारी ग्राम से ही पूरी हो जाया करती थी। पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का एक तिहाई हिस्सा भारत के द्वारा संचालित होता था। हमको पुनः उसी आत्मनिर्भर समाज और विश्व की आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला भारत बनाने की दिशा में प्रयास करना है। इसके लिए स्थानीय उत्पाद, स्थानीय कामगारों द्वारा बनाई चीजों के प्रोत्साहन की ओर बढ़ना पड़ेगा।

अभियान का दिखा असर , जनजागरण जाारी


इस अभियान में इच्छा से देशी, जरूरत से स्वदेशी, मजबूरी में विदेशी की भावना को लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाया गया। हमने पिछले होली उत्सव में देखा है कि चीन से आयात होने वाले रंग एवं पिचकारी जैसी चीजों का बाजार 80 प्रतिशत तक कम हुआ जो जन जागरण के कारण सम्भव हो पाया। इसलिए अभियान के तहत आग्रह किया गया कि स्वदेशी व्यापार , स्वदेशी उपहार , एवं स्वदेशी त्योहार। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए दीपावली के इस महान पर्व पर समाज में व्यापक स्तर पर जन जागरण का प्रयास किया जा रहा है। चीन अपने पूरे व्यापार का लगभग 1/5 हिस्सा दीपावली के अवसर पर भारत से करता है। त्योहार हमारा पर दिवाली चीन के व्यापारी मनाते हैं। हम विदेशी ऑनलाइन कंपनियों की सामग्री ना खरीद कर हमारे छोटे-छोटे कामगार,
फुटपाथ पर,एवं फेरी लगाकर सामान बेचनेवालों को बढ़ावा दे जिससे इनके भी घरों में दिवाली खुशहाली वाली हो। इसलिए समाज से आग्रह है कि स्वदेशी वस्तुएं खरीदें और स्थानीय उत्पाद एवं व्यापारियों को बढ़ावा दें।
महाकोशल में 15 जून 2020 से स्वदेशी अभियान आरंभ हुआ। कोरोना के कारण अधिकतम कार्यक्रम सोशल मीडिया के
माध्यम से प्रारंभ किये। 15 जून से 22 जून तक स्वदेशी संकल्प को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें 60,000 लोग इस अभियान से जुड़े। 22 जून से 25 जून तक गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिकों के बलिदान होने पर प्रांत के प्रत्येक जिले में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए और विरोध स्वरूप चीनी वस्तुओं की होली जलाई एवं संकल्प दिलाया कि हम चीन की बनी वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे।
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से 23 जून हरियाली तीज से 30 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय किया जिसमें वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित कर हजारों की संख्या में पौधे रोपे गए एवं उनका रखरखाव के लिए पालकत्व का संकल्प लिया गया। 3 अगस्त रक्षाबंधन उत्सव पर हर हाथ में स्वदेशी राखी हो ऐसा संकल्प लिया जिसमें स्व-सहायता समूह एवं परिवार में
माताओ द्वारा राखी निर्माण कर उनके विक्रय की योजना बनी एवं कुछ स्थानों पर स्वदेशी राखी के स्टॉल भी लगवाए। 22 अगस्त गणेश उत्सव पर मिट्टी एवं गोबर की गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जिससे अधिकतम स्थानों पर लोगों ने घरों पर गणेश प्रतिमाएं बनाकर स्थापित की।
दीपाली पर स्वदेशी अपनाए 
उन्होंने कहा कि  आगामी दीपोत्सव में भारतवासी हमारे शत्रु देश चीन से बनने वाले पटाखे, बिजली के सामान एवं सजावट की वस्तुएं हो या अन्य उपयोग आने वाली सामग्री उपयोग न करें, इस हेतु आगे भी अनेककार्यक्रम स्वदेशी अभियान द्वारा जारी रहेंगे। अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ता सारे समाज से और अधिक संकल्प शक्ति से इस दिशा में आगे बढ़ने का निवेदन करते हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

इंदौर में कोराेनाकाल में एकत्रित हुईं एक क्विटंल अस्थियां नर्मदा में विसर्जित

इंदौर में कोराेनाकाल में एकत्रित हुईं एक क्विटंल अस्थियां नर्मदा में विसर्जित

इंदौर.पिछले 7 महीने से अंतिम संस्कार के बाद पवित्र नदियों में विसर्जन का इंतजार कर रहीं अस्थियों काे शुक्रवार को नर्मदा नदी में विधानपूर्वक विसर्जित कर दिया गया। रामबाग मुक्तिधाम से सुबह एक क्विंटल से ज्यादा अस्थियों को लेकर समिति सदस्य नर्मदा किनारे पहुंचे। यहां पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ मृतकों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना के साथ अस्थियों को विसर्जित करवाया। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अस्थियों के विसर्जन बिना अंतिम संस्कार अधूरा होता है।
कोरोना के कारण 24 मार्च से इंदौर पूरी तरह से लॉक हो गया था। इसके बाद से लंबे समय तक लोग घरों में बंद रहे। कोरोना के कारण लगातार मौतें होती रहीं। इस दौरान कुछ लावारिस लाशें भी आईं और कुछ सामान्य मौतें भी हुईं। इस दौरान संक्रमण नहीं फैले, इस कारण कोरोना संक्रमित शव का निगम-प्रशासन द्वारा ही अंतिम संस्कार करवाया गया। ऐसे में यहां अस्थियां लेने भी कई लोग नहीं पहुंच पाए। ये अस्थियां लंबे समय से मुक्तिधाम के लॉकर में रखी थीं।
रामबाग मुक्तिधाम पर ही मार्च से लेकर अक्टूबर महीने तक 1 क्विंटल से ज्यादा अस्थियां एकत्रित हो गईं, जिन्हें पवित्र नदियों में प्रवाहित करने का काम रामबाग मुक्तिधाम एवं दशा पिंड विकास समित ने किया। शुक्रवार को सभी अस्थियों काे लाॅकर से निकालकर बाेरी में भरा गया। नर्मदा नदी में विसर्जन के पहले मुक्तिधाम में ही सभी अस्थियों का विधिपूर्वक पूजन किया गया। सभी प्रक्रिया को समिति सदस्यों ने ही संपन्न करवाया।

कुछ लोग प्रतीकात्मक रूप से ले गए थे

रामबाग मुक्तिधाम विकास समिति अध्यक्ष सुधीर दांडेकर बताया कि मुक्तिधाम में काेरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद से ही अंतिम संस्कार के बाद यहां रखी अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया था। इसमें वे लोग भी थे, जिन्हें या तो कोरोना से डर था या परिवार ही क्वारंटाइन था। कुछ लोग तो प्रतीकात्मक रूप से दो-चार अस्थियां लेकर चले गए। उन्होंने अस्थियों के विसर्जन के लिए निवेदन किया था। इतने समय में एक क्विंटल से ज्यादा अस्थियां एकत्रित हो गई थीं, जिन्हें विधि-विधान से पूजन के बाद नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक


मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे स्मार्ट सिटी अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह कार्य जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपए है का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि इसका कार्य जनवरी 2021 तक पूर्ण हो जाए। इसके निर्माण से पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि एवं अन्य सुविधाओं के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सागर शहर संभागीय मुख्यालय है। हम सागर शहर के शमशान घाटांे के जीर्णोद्धार की दिशा में कार्य कर रहे है। नरयावली नाका मुक्तिधाम शहर का सबसे बड़ा मुक्तिधाम है। अतः इसके विकास की प्लानिंग किसी विशेषज्ञ व्यक्ति से कराने  का कार्य कर रहे हैं साथ ही शहर के अन्य शमशान घाटांे के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की योजना भी हम लोग तैयार कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि शमशान घाट पार्क के रूप में डिवेलप हो और लोग यहां आकर आत्म शांति का अनुभव कर सकें। विद्युत शवदाह गृह कल्पना एक कठिन कार्य है फिर भी वर्तमान समय को देखते हुए हमारा प्रयास है कि विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अपनाया जाए। इसके लिए पूर्व में ही हम राशि एकत्रित कर प्रयास कर रहे थे, परंतु स्मार्ट सिटी के माध्यम से इसका निर्माण कराया जा रहा है। धीरे धीरे लोगों का मन इस दिशा में होगा क्योंकि हमारी वर्तमान में चली आ रही परंपरा से हटना अपने आप में एक कठिन कार्य है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि हमारे विभागीय मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृति दी थी। इस शमशान घाट में काफी स्थान है परंतु व्यवस्थित प्रबंधन न होने के कारण उसका पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। मेरा प्रयास है कि यहां एक बड़ा पार्क अमृत पार्क की तर्ज पर हम बनाएं, जिससे लोगों को यहां पर सुविधाजनक रूप से स्थान प्राप्त हो सके साथ ही हमारी संस्कृति में गौ माता का बहुत महत्व है यहां पर एक गौशाला का निर्माण भी करने की योजना बना रहे हैं, जिससे अंतिम संस्कार एवं अन्य क्रियाओं हेतु हमें सुविधा होगी साथी यहां पर 2 नए शेडों का निर्माण हम करने वाले हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया कपिल नाहर पिंटू बोहरे पूरन लाल अहिरवार एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सुभाषनगर वार्ड में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया
सागर/सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सुभाष नगर एवं शास्त्री वार्ड में विधायक निधि से निर्मित साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण समाज के प्रमुखजनों एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन किया गया और उनके द्वारा समाज के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विधायक शैलेंद्र जैन यूं तो सर्व समाज के लिए कार्य करते हैं और वे पूरे सागर विधानसभा को अपने परिवार के रूप में देखते हैं। सागर के सुख दुख में वे सदैव खड़े होते हैं, परंतु विशेष रूप से हमारे साहू समाज को अभिन्न अंग के रूप में हमारे ऊपर एक संरक्षक की भूमिका में दिखाई देते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि जनप्रतिनिधि के रूप में हमे ऐसे व्यक्ति  प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम को साहू समाज के वरिष्ठ ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज बहुत ही सभ्य सुशील एवं संपन्न तथा समाज में अग्रणी समाज मातृशक्ति जागरूकता समाज में सदैव देखने को मिलती है। समाज सेवा के क्षेत्र में साहू समाज की अनेकों महिलाएं सदैव आगे रहती है। मेरे द्वारा प्रत्येक समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सामुदायिक भवन बड़े-बड़े कम्युनिटी हॉल ऑडिटोरियम का कार्य करते हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार अपने सामाजिक कार्यों के लिए बड़ी राशि मैरिज हॉल या अन्य स्थानों पर व्यय करने में समर्थ नहीं होता है उसके लिए सामुदायिक भवन एक वरदान के रूप में साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि जब पहली बार चुनाव जीतकर आया तब अनेक लोगों ने अपनी अलग-अलग मांगे रखी किसी ने कहा कि सड़क निर्माण कराया जाए, किसी ने कहा नाली निर्माण कराया जाए और भी अन्य तरह-तरह की मांगे आई परंतु मैंने विचार किया ऐसी मांग को प्राथमिकता से दी जाए जिससे सभी का हित हो। तब मैंने निर्णय लिया गया शहर के गरीब एवं पिछड़े वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक भवनों के निर्माण से हमारे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही हमने शहर के अखाड़ों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का प्रयास किया और उनका निर्माण किया पहलवानों को उनकी प्रैक्टिस के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध कराया ताकि हमारी संस्कृति विलुप्त न हो। कार्यक्रम का संचालन पार्षद वृन्दावन अहिरवार ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश जैन, प्रभु दयाल साहू, नितिन साहू, गंगाराम अहिरवार, रामेश्वर यादव, वीरेंद्र बोहरे, डॉ. संतोष जैन, वृंदावन साहू, अर्पित अहिरवार, राधेश्याम ठेकेदार, बलराम राय, बृजेश त्रिवेदी, सुखलाल अहिरवार,ता कनई पहलवान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय जाँच कमेटी

छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई  तीन सदस्यीय जाँच कमेटी 

★ एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपने के निर्देश।

सागर। छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अजा.विभाग के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु  म.प्र.कांग्रेस अजा.विभाग की ओर से  तीन सदस्सीय जाँच कमेटी गठित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


गठित जाँच कमेटी में (1) श्री मनोज त्रिवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर ( 2) श्री पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अजा.विभाग ( 3 ) श्री देवीदीन (कल्लन )अहिरवार कार्यकरी अध्यक्ष कांग्रेस अजा. विभाग बड़ा मलहरा को जाँच कमेटी में शामिल किया जाकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गये है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उपचुनाव के दौरान अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज


 
उपचुनाव के दौरान अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज



दहेज की मांग कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले आरोपी ससुर की जमानत निरस्त  

भिण्ड। न्यायालय षष्ठम् अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में दहेज की मांग कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले आरोपी ससुर हरगोविंद उर्फ मुन्ना द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। 

              जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इन्द्रेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि मृतिका विवाह आरोपी बिजेद्र उर्फ सोनू से वर्ष 2015 में वैशाख के महीने में हुई थीं। मृतिका के पिता ने अपने गांव में आरोपी सोनू उर्फ बिजेंद्र को परचूनी की दुकान दो साल तक खुलावई थी। मृतिका अपने पति के साथ अपने पिता के घर पर रहीं। दो साल बाद मृतिका को उसका पति अहमदाबाद ले गया। मृतिका को दो बच्चे हुयें। मृतिका अपने माता-पिता को फोन पर बताती थी कि सास बिट्टी बाई, ससुर हरगोविंद, देवर मोनू, पति बिजेंद्र उर्फ सोनू चारों लोग उसे मोटरसाइकिल एवं 50,000 रूपये की मांग करते थे और लड़ाई झगड़ा करते थे। मृतिका के पिता उक्त मांग की पूर्ति करने में समर्थ नहीं थे। उक्त मांग की पूर्ति न होने के कारण मृतिका के पति, ससुर, सास, देवर उसे आये दिन पर परेषान करते थें। दिनांक 14/07/2020 को मृतिका ने रात्रि में फांसी लगा ली। मृतिका के मृत होने पर थाना सुरपुरा के मर्ग क्रमांक 05/2020 पर मर्ग कायम किया गया। जांच अपरांत सुरपुरा थाने में अपराध क्रमांक 66/2020 धारा 498ए, 304बी, 34 भादवि एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयीं।
 
उपचुनाव के दौरान अवैध रूप सेे शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज
मेहगांव (भिंड)। सहायक मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनाक 15.10.2020 को हमराही फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान गुगांवली का हार शासकीय उसरा घने पर्वती बमूरा के पास पहुचने पर घने पेड़ो के अन्दर जाकर देखा तो दो व्यक्ति एक पानी के गड्डे के पास तिरपाल बिछाये बैठे थे पास में मशीन लगी थी तथा शराब की पेटी रखी थी व कट्टी ड्रम , बाल्टी आदि रखे हुए थे जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ा नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जीते पुत्र शैतान सिंह गुर्जर एवं दूसरे ने अपना नाम धुआंराम सिंह पुत्र रघुवर गुर्जर बताया। शराब व मशीनों के संबध में पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहें है जिसके लिये हम दोनों योजना बनाई थी कि ओपी से मशीनें लगाकर शराब बनाकर मेहगांव क्षेत्र के गांव में बिक्री करेगें आरोपगणों से शराब बनाने व रखने व बिक्री करने का लाईसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपीगणों के विरूद्ध उक्त अपराध पर से  थाना मेहगांव अप0 क्रमांक 398/2020 धारा 34(1)च ,34(2) एवं 49(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
     
दिनाँक 06.11.2020 को जीतू उर्फ जीतेन्द्र द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। अभियोजन तर्को से सहमत होकर माननीय अपर सत्र न्यायालय श्रीमान् अशोक कुमार गुप्ता द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन अंतर्गत धारा (439 दं0प्र0सं0) खारिज किया गया।
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वेयर हाउस में अवैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

वेयर हाउस में अवैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

अवैध शराब का परिवहन करने वालेे आरोपीगण की जमानत निरस्त

 सागर। न्यायालय रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी के न्यायालय ने आरोपी सचिन धाकरे पिता भैयालाल धाकरे उम्र 22 साल निवासी राजीव नगर वार्ड मोतीनगर, सागर एंव मुन्ना लाल साहू पिता मूलचंद साहू निवासी ग्राम गंभीरिया थाना मकरोनिया जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, देवरी जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना गौरझामर दिनांक 28.10.2020 को हमराह स्टाफ के साथ अवैध शराब की सूचना तस्दीक में बरकोटी की ओर रवाना हुये थे तभी मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेरखेडी में रायसेन या सागर से अबैध शराब तस्करी होती है तथा रात में आने की संभावना है मुखविर की सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ बेरखेडी पहुचने पर एक सफेद रंग की टबेरा क्रमांक एमपी 39 बीबी 0429 तेज गति से आयी, जिसे रोकने पर वह नही रूकी तब स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया। उस गाडी से ड्राइवर ने मुन्नालाल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन बताया। टवैरा गाडी को चैक करने पर उसमें 24 पेटी लाल देशी मदिरा कुल 216 लीटर शराब अवैध रूप से रखी जाने पर जप्त की गयी। आरोपीगण के विरूद्व धारा 34(2) म.प्र. आवकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपीगण के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी सचिन धाकरे एवं मुन्नालाल साहू का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।


वेयर हाउस में अवैध शराब रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान राकेश कुमार ठाकुर अपर सत्र न्यायाधीश देवरी के न्यायालय ने आरोपी बाबू जाटव पिता रतिराम जाटव उम्र करीब 33 साल निवासी सिलारी थाना देवरी जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, देवरी जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आरोपी बाबू जाटव के अधिपत्य के वेयर हाउस से 25 कार्टून में 1250 नग अर्थात 225 बल्क देशी मदिरा मसाला जप्त की गयी। आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी बाबू जाटव का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 
.




Share:

Archive