www.richhariyagroup.com

20 हजार की रिश्वत राशि मांगने वाले सब रजिस्ट्रार को 5 वर्ष की सजा एवं 20 हजारु का अर्थदंड

20 हजार की रिश्वत राशि मांगने वाले सब रजिस्ट्रार को 5 वर्ष की सजा एवं 20 हजारु का अर्थदंड


दमोह।  विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दमोह ने अभियुक्त जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष आत्मज स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण सोनी तत्कालीन उप पंजीयक(सब रजिस्ट्रार) हटा जिला दमोह निवासी जवाहर चौक टीकमगढ़  को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹10000 अर्थदंड तथा धारा 13(1) (डी) धारा सहपठित धारा 13(2) में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹20000 अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

मामला यह है कि फरियादी अकरम खान ने नवोदय वार्ड हटा में लगभग 22000 वर्ग फुट कृषि भूमि जो ₹100000 में खरीदने का सौदा किया था, जिसकी रजिस्ट्री होना शेष थी| रजिस्ट्री के कार्य के लिए सब- रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद सोनी ने फरियादी से वेध पारिश्रमिक से भिन्न ₹20000 की रिश्वत की मांगी की थी| ₹20000 की मांग में से ₹8000 में सहमत हुए और उक्त सहमत हुई मांग की राशि ₹8000 को दिनांक 25.04.2014 को आरोपी ने फरियादी से देने को कहा|  फरियादी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त सागर में एक लिखित आवेदन पेश किया, जिस पर से पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त सागर ने दिनांक 25.04.14 को ट्रैप दल हटा पहुंचाकर उप पंजीयक कार्यालय ऑफिस में कार्यवाही के दौरान आरोपी जगदीश प्रसाद सोनी( सब रजिस्ट्रार ) को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया| अभियुक्त के हाथों को धूलवाए जाने पर घोल का रंग गुलाबी हो गया और रिश्वत राशि के नोट अभियुक्त के पास मिले | अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹10000 अर्थदंड, एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) डी सहपठित धारा 13 (2) भादंसं मे 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹20000 अर्थदंड से दंडित किया| अभियोजन की ओर से प्रकरण में पैरवी और लिखित और मौखिक तर्क श्री हेमंत  कुमार पांडे, एडीपीओ द्वारा की गए ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सागर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा की आईजी ने, पेंडिंग मामलों को जल्दी निपटाने के निःर्देश दिये

सागर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा की आईजी ने, पेंडिंग मामलों को जल्दी निपटाने के निःर्देश दिये



सागर।  पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा द्वारा सागर जिले के थानो की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमे पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर  विक्रम सिंह कुशवाहा, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित हये।

बैठक मे आईजी द्वारा लंबित गंभीर अपराध, महिला संबंधी लंबित अपराध, नाबालिगों के अपहरण संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, एससीएसटी एक्ट के लंबित मामलों, फरार आरोपियो की
गिरप्तारी की समीक्षा की एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई जल्द से जल्द पेंडिंग अपराध निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रदेश मे कच्ची शराब पीने लगातार हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये, अधिक से अधिक कार्यवाही कर अवैध शराब के विक्रम परिवहन पर रोक लगाने हुते सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया और कहा कि विशेष अभियान चलाकर इस पर सख्त कार्यवाही कर रोक लगाई जाये जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।
अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा पर भी अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



पुलिस मुख्यालय म0प्र0 द्वारा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हुते चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान की अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की
एवं कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये कानून व्यवस्था बनाये रखने हेते आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों से कार्य के
दौरान होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली एवं उचित कार्यवाही कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पी.टी.एस.) सागर में आयोजित संभाग स्‍तरीय प्रशिक्षण श्रृंख्‍ला में  सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारीगण पारस मित्‍तल एवं मनोज पटेल ने विषय विशेषज्ञ के रूप में उद्बोधन दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्‍हा ने बताया कि  पी.टी.एस. सागर में सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण की श्रृंख्‍ला चल रही है, उक्‍त कार्यक्रम की रूप रेखा पी.टी.एस. कोच डारेक्‍टर/ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुंदेला ने बनायी एवं पी.टी.एस. डी.एस.पी. श्री मार्टिन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसी कडी में शुक्रवार 30 जुलाई को आयोजित प्रशिक्षण में सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारी पारस मित्‍तल ने विस्‍फोटक अधिनियम एवं विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम विषय पर और ए.डी.पी.ओ. मनोज पटेल ने आयुध अधिनियम पर व्‍याख्‍यान दिया और प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों का उत्‍तर भी दिया। इस अवसर पर पी.टी.एस. डी.एस.पी. श्री मार्टिन एवं ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुन्‍देला मौजूद रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

ए प्लस ग्रेड मिला सीबीएसई हायर सेकेंडरी में भक्ति सेेेलट को


ए प्लस ग्रेड मिला सीबीएसई हायर सेकेंडरी में भक्ति सेेेलट को

सागर. सीबीएसई हायर सेकेंडरी के आज घोषित हुए रिजल्ट में भक्ति सेलट ने ९८.६ प्रतिशत के साथ सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड पाया है. भक्ति वर्तमान में साउदी अरब के खेमाह में आरएएस इंडियन स्कूल में अध्ययनरत थी. वह सागर बड़ा बाजार निवासी नीरज सेलट की पुत्री हैं  जो वहाँ सीमेंट कंपनी में प्रोडेक्शन मैनेजर के रूप में पदस्थ हैं. 


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

सागर। कटरा पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 
कटरा पुलिस चौकी के विकास कार्य के संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर की गई रिट पिटीशन पर 19 जुलाई को आदेश पारित हुआ था। इसमें माननीय न्यायालय ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी को जनहित में उचित निराकरण करने का आदेश दिया था। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया और चर्चा की गई। इसके बाद अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसपी ट्रैफिक, नगर निगम उपायुक्त और नगर निगम की भवन-भूमि शाखा के प्रभारी को शामिल करते हुए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह कमेटी मौके पर निरीक्षण, कार्य की आवश्यकता और स्थल की उपलब्धता के आधार पर 15 दिन में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सागर। आम आदमी पार्टी सागर  ने प्रदेश और देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । आप कार्यकर्ता कालीचरण चौराहे पर एकत्र हुए रैली के रूप कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए  सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । इस दौरान आप कार्यकर्ता आपे को साइकल से  रस्से बांधकर खींचा और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । 
प्रदर्शन और ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता  डॉक्टर  धरणेन्द्र जैन ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आज जिले स्तर पर पेट्रोल,डीज़ल एवं तमाम वस्तुओं की महँगाई के खिलाफ राज्यपाल के नाम से  ककेक्टर महोदय के माध्यम से आम नागरिकों  के हस्ताक्षर बाली लिस्ट संलग कर ज्ञापन सौंपा गया है।इसी क्रम में सागर में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में मांग की गई है कि अबिलम्ब पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया जाय तथा महँगाई नियंत्रित की जाये ताकि आम जन अपने परिवार का समुचित भरण पोषण कर सके।महँगाई के खिलाफ आंगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि जहां एक और इस महामारी कोविड-19 में  देश समेत प्रदेश भर में बेरोजगारी वा आर्थिक आसमानता में वृद्धि हुई है । जन सामान्य के पास काम धंधे रोजी-रोटी समेत जीवकोपार्जन के साधन संसाधन उपलब्ध नहीं है । वहीं दूसरी ओर इस महामारी से दूसरे दुष्प्रभावों से हमारा मध्यप्रदेश अछूता नहीं है । जिसके चलते आम आदमी का आर्थिक , मानसिक पर मनोवैज्ञानिक हौसला टूटा है ।भारतवर्ष में मध्य प्रदेश सरकार उन सरकारों में सम्मिलित हैं जिन्होंने पेट्रोल उत्पादों पर राज्य कर में सर्वाधिक वृद्धि की है । इसी कारणवश प्रदेश में समस्त मूलभूत आवश्यकताओं वा दैनिक उपयोगी वस्तुएं वा आवागमन मंहगा हो गया है । 
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश बिजली सरप्लस स्टेट होने के बावजूद भी मध्यप्रदेश में बिजली सर्वाधिक महंगी है । समाज का हर एक वर्ग इस बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से परेशान हैं फिर चाहे वह छात्र हो , नव युवक हो , महिलाएं हो , किसान हो , मजदूर हो या घर चलाने वाली गृहणी हो

।तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आप पदाधिकारियों ने म प्र सरकार से मांग की है कि विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए महंगाई को काबू में करें ताकि आमजन को महंगाई से राहत मिल सके । 
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत सागर  विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन खुरई और सुर्खी विधानसभा प्रभारी विनोद कुर्मी देवरी विधानसभा प्रभारी धनीराम गुप्ता सागर विधानसभा संगठन मंत्री रवि सोनी
जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद अहिरवार जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार जिला उपाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रहलाद अहिरवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता जिला सह सचिव नरेश प्रजापति बदन अहिरवार कमल कांत जिला संगठन सचिव सचिव मोहन गौर अरुण बेलवंशी विक्रम अहिरवार दीपक पटेरिया विकास चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान



सागर । खराब मूंग के गोदामो में रखे जाने की शिकायतें सामने आ रही है। म.प्र . राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री प्रद्युमन सिंह लोधी आज सागर जिले दौरे पर थे। सागर जिले में भ्रमण के दौरान देवरी क्षेत्र अंतर्गत पगारा स्थित वेअरहाउस के निरिक्षण में उन्होंने पाया कि गोदाम के बाहर चार ट्रक मूंग से भरे खड़े हुये है। क्षेत्रीय किसानों और जन प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष नागरिक आपुर्ति निगम को अवगत कराया कि यह चारों ट्रक बाहर से मूंग लेकर आये हैं और इनमें रखी हुई मूंग अच्छी गुणवत्ता की नहीं है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




मौके पर ही श्री प्रद्युमन सिंह लोधी ने मूंग से भरे हुये ट्रको से सैंपल निकलवाये और जब उनकी गुणवत्ता जाँची गई तो पाया गया कि मूंग की क्विलिटी बहुत ही खराब है। जिसे शासकीय खरीदी केंद्र में किसी तरह बेचकर इन व्यिक्तियों द्वारा शासन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था।  मौके पर ही प्रदयुमन सिंह लोधी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि तत्काल ही इन ट्रकों को वापस किया जाए और किसी भी हालत खराब गुणवत्ता की मूंग शासन के नाम से जमा नहीं कि जाए । अध्यक्ष के निर्देश मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र . स्टेट वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कारिशन श्री बी एस सुमन मौके पर पहुंचे और चारों ट्रकों की गुणवत्ता जाँच की और गुणवत्ता में अनुपयुक्त पाये जाने पर इन ट्रकों को तुरंत ही रिजेक्ट कर वापस कर दिया गया । अब ये मूग किसी भी तरह से सरकार के नाम से जमा नहीं हो सकेगी । नागरिक आपुर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी ने बताया कि वे लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं तथा सरकारी उपार्जन कार्यों में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो , खराब गुणवत्ता का अनाज शासन के नाम से जमा न किया जाए इस बात के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी क्रम में आज सागर जिले के दौरे में उन्हें यह कमी पायी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये चारों ट्रकों को वापस भेजा । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर चल रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यो से जनता परेशान ★ नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं : कमिश्नर मुकेेेश शुक्ला ★कमिश्नर ने दी टाटा कंपनी को चेतावनी

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर चल रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यो से जनता परेशान

★ नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं : कमिश्नर मुकेेेश शुक्ला

★कमिश्नर ने दी टाटा कंपनी को चेतावनी

सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर ओर इन दिनों सीवरेज, पेयजल पाईप लाईन  ,सागर झील का जिर्णोद्धार और सड़क निर्माण का काम लगा है। निर्माण कामो में तालमेल और मनमाने तरीके से किये जाने के कारण पूरा शहर परेशान है। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के निर्माण कार्य तमाशा बने है।बारिश ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। जगह जगह गढ्ढे खुदे होने और सड़कों पर मिट्टी मलबा पड़ा है। जिसके कारण दुर्घटनाये भी बढ़ी है। शहर में आने जाने के कई रास्ते बंद पड़े है। समय सीमा में भी काम पूरा होता नही दिख रहा है।  रिरेस्टोरेशन समय सीमा में पूरा नही होने से भी फजीहत प्रशासन की हो रही है। जबप्रतिनिधियो की भी जमकर आलोचना  हो रही है। इस सम्बंध में कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने इसको लेकर आज एक बैठक भी ली। 

नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को इस प्रकार सुनियोजित तरीके से किया जाए जिससे नागरिकों को कम-से-कम असुविधा का सामना करना पड़े। तीन दिन के नोटिस पीरियड में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कठोर कार्रवाई होगी। शहर में नागरिकों को होने वाली अव्यवस्था के खिलाफ कमिश्नर श्री शुक्ला ने टाटा कंपनी सहित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।

देखे वीडियो : कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने क्या कहा


इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, नगर निगम स्मार्ट सिटी कि अधिकारी इंजीनियर एवं समस्त निर्माण करने वाली एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने शहर में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी विकास कार्य में शहर के नागरिकों को आसुविधा नहीं होनी चाहिए और यदि इसकी सूचना मिलती भी है तो तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने संबंधितों को 3 दिन का समय देते हुए कहा कि 3 दिन में संपूर्ण कार्यों की गतिविधियां और कार्य नहीं सुधारा गया तो ना केवल कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा बल्कि उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को बिना किसी पूर्व योजना के करने से शहर की जनता को असुविधा हो रही है।  निर्माण कार्य से राजघाट की पेयजल सप्लाई की लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से शहर में दो-दो दिन में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में स्ट्रीट लाइट को चालू रखा जावे जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े ।उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य  तकनीकी अधिकारियों की मौजूदगी में कराया जाए। कार्यस्थल पर तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे ।

उन्होंने कहा कि, लाखा बंजारा झील से निकल रही मिट्टी सड़कों पर ना गिरे , इसकी भी सघन मॉनिटरिंग की  जावे और यदि मिट्टी से कोई दुर्घटना होती है इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी ।

उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा झील का कार्य शहर के नागरिकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसे शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए ।
उन्होंने कहा कि निर्माण में लगे डम्फर एवं मशीनरी  का उपयोग करते समय ट्रैफिक का ध्यान रखा जाए ।

श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि निर्माण स्थलों पर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं,  निर्माणाधीन जगह पर बैरिकेडिंग की जावे जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा,इसका लक्ष्य कोरोना की चुनौती का सामना करना: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा,इसका लक्ष्य कोरोना की चुनौती का सामना करना: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा


★ भाजपा सागर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक, धर्मश्री स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता सागर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, अतिथिगण सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, बैठक प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव उपस्थित रहे।
बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों ने की। बैठक का संचालन नगर महामंत्री गोपी पंथी एवं आभार रामेश्वर नेमा ने व्यक्त किया।
बैठक को मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित करते हुये श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगातार सरकार में बनी रहने वाली पार्टी बनना है यह लक्ष्य संगठन तंत्र की शक्ति और कार्यकर्ता की सेवा की भावना से ही सिद्ध होगा। सागर जिले का सबसे पुराना मण्डल सागर नगर है यह मण्डल स्वावलंबी मण्डल बने, सक्षम वार्ड और सक्रिय बूथ की टोली बने। आने वाले समय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा। जिसकी सेवा का लक्ष्य है जो कोरोना की चुनौती का सामना करने में सहायक होंगे। मण्डल का हर कार्यकर्ता मोदी-शिवराज की भाजपा सरकार द्वारा दिये जा रहे निशुल्क राशन को सुनिश्चित कराएं। आगामी 7 अगस्त को राशन की दुकान पर कार्यक्रम होंगे फिर यह क्रम जारी रहेगा।
हर कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सक्रिय हो। भाजपा सोशल मीडिया के हर मंच पर प्रभावी तौर पर मौजूद रहे हर कार्यकर्ता न केवल इनको फॉलो करें बल्कि स्वयं सक्रिय रहें।
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि संगठन सरकार का आईना होता है। पार्टी कार्यकर्ता से ही सरकार और संगठन दल के बारे में आमजन का मानस बनता है। पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुये हम कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों की सेवा और सरकार की कार्ययोजना और जनकल्याण की योजनाओं को पहुंचाना प्रथम कत्र्तव्य है। संगठन मजबूत होगा तभी तो सरकार भी मजबूत होगी। बूथ समितियों का सक्रीयता बढ़ाना चाहिये। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के विषय में बैठक प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा ने दी। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष यश अग्रवाल ने पार्टी के द्वारा कोविड काल में सेवा ही संगठन के माध्यम से किये गये सेवाकार्यो पर प्रकाश डाला। बैठक को जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव ने भी संबोधित किया। बैठक के अंत में कोरोना काल में दिवंगत हुये पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिये शोक व्यक्त कर श्रृद्धांजलि दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से अंशुल हर्षे, अभिषेक अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा, सुनीता रैकवार, मनोरमा उपाध्याय, ममता ठाकुर, हर्षा चैरसिया, रेखा सोनी, सोमेन्द्र सिंह गौर, विनीत भट्ट, अमन अग्रवाल, शेखर कोष्ठी, कमलेश चुटेले, राजकुमार पटैल, नितिन सोनी, कुलदीप खटीक, महेन्द्र विश्वकर्मा, ज्योतिष सोनी, पार्षद बलराम घोषी, धर्मेन्द्र खटीक, अक्षय बिलैया, सोनल सोनी एवं वार्ड संयोजक सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग ★खुरई नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी मरम्मत ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से अनुरोध

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

★खुरई नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी मरम्मत

★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया केन्द्रीय मंत्री  नितिन गड़करी से अनुरोध

सागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय सड़क  परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गड़करी ने राहतगढ़ - खुरई - खिमलासा - मालथौन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने हेतु सहमति  दी है। इसके साथ ही खुरई शहर के अंदर 5.07 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  29 जुलाई को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने श्री गड़करी से अनुरोध किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग (कुल लम्बाई 67.60 किलोमीटर) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाये। 
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी को बताया कि वर्तमान में उक्त मार्ग का संचालन-संधारण मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। उक्त मार्ग प्रदेश का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है तथा प्रदेश की राजधानी भोपाल को झांसी एवं कानपुर से जोड़ता है। इसके साथ ही समीप के क्षेत्र को श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाने वाले सबसे लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (काॅरिडोर) को जोड़ता है। जिस कारण प्रतिदिन काफी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी को बताया कि पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26-ए खुरई नगर से गुजरता है। वर्तमान में उक्त राजमार्ग जिसकी कुल लम्बाई 5.07 किलोमीटर है, अत्यंत जीर्णशीर्ण है एव हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है तथा नागरिकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उक्त 5.07 लम्बाई का मार्ग निर्माण राशि 8.44 करोड़ का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 की वार्षिक योजना में शामिल किया गया है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उक्त मार्ग के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर भी सहमति प्रदान की है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive