बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

हनी ट्रेप के नाम से बनी फेसबुक, श्वेता जैन का प्रोफाईल फोटो ,सैकड़ो बने फ्रेंड

हनी ट्रेप के नाम से बनी फेसबुक, श्वेता जैन का प्रोफाईल फोटो ,सैकड़ो बने फ्रेंड 
सागर ।बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड की टीआरपी देखते हुए किसी ने फेसबुक पर हनी ट्रेप के नाम से एकांउंट बना दिया । इसमे प्रोफाईल फोटो हनी ट्रेप कांड की  मुख्य आरोपी श्वेता  विजय जैन  का लगाया है । आईडी बनाने वाले ने अपना पता इजिप्ट की राजधानी कायरा का दिया है । यही नही कुछ दिन में  इसके करीब  400 फेसबुक फ्रेंड भी बन गए । फेसबुक वाल पर हनी ट्रेप कांड की खबरे भी अपलोड है।
            हनी ट्रेप कांड पर सोशल मीडिया पर ढेरों कहानियां चल रही है । इसमे नया तमाशा फ़ेसबुक का है।एक फेसबुकअकाउंट पर सबसे पहले8अक्टूबर को दो फोटो पोस्ट कीगई है। इसमें पहली पोस्ट में गोलीमारता हुआ चित्र व दूसरा फोटोआतंकी का प्रतीकात्मक फोटोशामिल है।फिर  9 अक्टूबर को इसमे बदलाव आया।अपडेट प्रोफाइल फोटो शेवता जैन का प्रोफाईल फोटो लगा। फेसबुक वाल परइंदौर के चैनल की खबर भी पोस्ट हुई।
फेसबुक पर स्टेटस डाला "मुझे  मुकाम पर पहुचाने वालो तुम्हारा वही ...."
हनीट्रैप नाम के इस फेसबुक
अकांउट पर जो स्टेटस डला वह भी जोरदार है । इसमे लिखा है "मुझे इस मुकाम पर पहुचाने वालो तुम्हारा वही मुकाम होगा"
इसके साथ ही उस पर एक पोस्ट के साथ लिखा कि"सागर के नेताओ ने मुझे क्या बना दिया, मै आ रही हूं तुम्हे नेता बनाकर जाऊँगी ।"

बन गए सेकड़ो फ्रेंड,कुछ नेता भी शामिल
हनी ट्रेप नाम से बने फेसबुक अकाउंट को  कुल जमा चार दिन ही हुए। धड़ाधड़ करीब चार सौ दोस्त भी बन गए । जिनमे कुछ नेता,व्यापारी और छात्र है । ज्यादातर सागर से जुड़े लोग है। उसकी पोस्ट को लाईक भी किया जा रहा है।
Share:

डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

सागर । समाजवादी विचारधारा के संस्थापक डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सागर के संजय ड्राईव पर लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में डेढ़ बजे होने जा रहा है. पार्क को लोहिया के विचारों के अनुरूप बनाने का प्रयास किया गया है.
        समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से मूर्ति और पार्क का निर्माण कराया गया है. जो कि पूर्णत: जनभागीदारी समिति की ओर से किया गया है. निर्माण एजेंसी नगर निगम रही है. श्री ठाकुर ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरवंश जी, तेलंगना के पूर्व गृहमंत्री नरसिंह रेड्डी, रिटायर्ड जज गोपाल सिंह, सांसद संजय सिंह, कैलाश सोनी, राजबहादुर सिंह, मंत्रीद्वय गोविंद सिंह, हर्ष यादव, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधायक भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, कृष्णा गौर, तरवर सिंह, टेगोर विवि के कुलाधिपति संतोष चौबे, माखनलाल कुलपति दीपक तिवारी, माध्यम के पुष्पेंद्र पाल सिंह, पूर्व सांसद एलएन यादव, सुरेंद्र चौधरी, नारायण कबीरपंथी, महापौर अभय दरे रहेंगे. अध्यक्षता समाजवादी चिंतक श्री ठाकुर करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्क में योग की क्रियाओं के प्रतीक चिन्ह बनाए गए है तो एक्यूप्रेशर के पदचाप बनें है. चारमंडप भी बनाए गए है जो जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और मधु लिमये के नाम पर है. उन्होंने बताया कि पार्क निर्माण में निगम ने भी अपना अंशदान दिया है. लोकार्पण कार्यक्रम जनभागीदारी समिति के द्वारा किया जा रहा है. स्वच्छ सागर स्वस्थ सागर के साथ यहाँ विचारवान सागर बनाने का भी काम होगा.
Share:

घर को धुंए से मिली मुक्ति और आंखों की तकलीफ से छुटकारा

घर को धुंए से मिली मुक्ति और आंखों की तकलीफ से छुटकारा
सागर। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सागर जिले के विकासखंड बीना की ग्राम पंचायत भानगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम मढि़या देहला की रहने वाली श्रीमती रचना विश्वकर्मा को शासन की उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्शन जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन के द्वारा प्रदान किया गया।
                       रचना बताती हैं कि खाना पकाने में चूल्हे का उपयोग करती थी जिस कारण उनके पूरे घर में धुंआ फैलता था और उनकी आंखों में जलन होती थी। उनकी आंखों में हमेशा तकलीफ बनी रहती थी। श्रीमती रचना का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है उससे मेरे घर को धुंए से मुक्ति मिली है और आंखों की तकलीफ से छुटकारा। अब वे भोजन मिनटों में तैयार कर लेगी। श्रीमती रचना कहती हैं कि सरकार के इन प्रयासों से गरीबों को ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ है
Share:

वाल्वो बस ने बदली बस ,यात्रियों ने जताई आपत्ति,50 -50 रुपये हुए वापिस

वाल्वो बस ने बदली बस ,यात्रियों ने जताई आपत्ति,50 -50 रुपये हुए वापिस
भोपाल -सागर बस के हाल
भोपाल। परिवहन विभाग की मिली भगत से निजी बस संचालक यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। क्योंकि  ये  किराया तो वाल्वो बस का वसूलते हैं, लेकिन निर्धारित समय पर लोगों को गंतव्य तक साधरण बस में भेजने के लिए मजबूर करते हैं। ताजा मामला  वॉल्वो  बस  का है। जिसने  एक दिन पहले टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों को  न तो वस्तुस्थिति से अवगत कराना उचित समझा और न ही किराया डिफरेंस वापस करने के लिए तैयार ही नजर आई । जब विवाद बढ़ा तो अंत मे यात्रियों को 50 -50 रुपये वापिस करने पड़े।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी ने शिकायत होने पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के गृह जिले सागर की यात्रा के लिए दिव्य प्रकाश ने चार्टेड बस कंपनी में टिकट बुक कराईथी। यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए उन्होंने साधरण बस के लिए निर्धारित किराया 250 रूपए की जगह वाल्वो बस के लिए 350 रूपए भी अदा किए। इनके अलावा एक दूसरी महिला यात्री को उपरोक्त किराए की राशि वसूलते हुए कंपनी ने 
पीएनआर नंबर 6169622 देते हुए सीट नंबर सी-3 का आरक्षण सुनिश्चित कर दिया। यात्रा के लिए सुबह 10 बजे का समय नियत करते हुए बोर्डिंग स्थल आईएसबीटी बताया गया। बावजूद इसके जब यह सुबह यहां पहुंचे तो इनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि बस संचालन से जुड़े कर्मचारी वाल्वो के स्थान पर साधरण बसों में बैठने के लिए दबाव बना रहे थे। यात्रियों ने जब इसका विरोध किया और कंप्लेन नंबर अपनी शिकायत दर्ज कराई तो, प्रबंधन ने भी पूरी बात सुने बिना दो-टूक शब्दों में यह कहते हुए असमर्थता जताई कि, टिकट कैंसिल करा दीजिये। जबकि लैंड लाइन नंबर लगातार बंद मिला है। यात्रियों की शिकायतों के बाद सागर में बस कम्पनी को 50 -50 रुपये वापिस करना पढ़े। करीब 40 यात्री बस में थे।
इनका कहना है 
इस मामले में यदि कोई यात्री लिखित में शिकायत दर्ज कराता है, तो संबंधित बस 
ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
संजय तिवारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल मप्र
Share:

जेल के मुस्लिम बंदी भी पढेंगे 'गीता'

 जेल के मुस्लिम बंदी भी पढेंगे 'गीता'

संदीप पौराणिक /आईएएनएस
ग्वालियर। धर्म लड़ाता नहीं, बल्कि जोड़ता है। जो जोड़े नहीं, बल्कि लड़ाए, वह धर्म नहीं हो सकता। धर्म इंसानों के बीच दूरियां पाटने में मददगार है, यह हर कोई जानता है, इसलिए ग्वालियर की केंद्रीय जेल में सजा काट रहा अकील पठान भी 'श्रीमद् भगवद् गीता' पढ़ेगा, जिसमें श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही पूजा है।

बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पर टोपी वाले व्यक्ति के हाथ में 'श्रीमद् भगवद् गीता' होने को हर कोई आसानी से स्वीकार नहीं कर सकता। यह तस्वीर उन लोगों के लिए तो और ज्यादा ही असहज करने वाली है, जो धर्म-मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने और बांटते हैं।

अकील पठान पर हत्या का आरोप है और वह केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है। अकील के हाथ में दशहरे के दिन गीता थी। वह असहज नहीं था, बल्कि उसे देखने वाले कुछ लोग असहज जरूर थे।

अकील कहता है कि धर्म या ग्रंथ कोई भी हो, अच्छी शिक्षा ही देते हैं। वह जेल में है और यहां मुस्लिम धर्म की धार्मिक किताबें (दीनी किताबें) पढ़ता है। उसे अब गीता मिली है, इसे भी वह पढ़ेगा। इसमें जो कहा गया है, उसे जानेगा और अच्छा लगा तो उसे अपनाएगा भी।
एडीजी राजा बाबू सिंह का धार्मिक ग्रंथ गीता से जाग्रति लाने अभियान 
दरअसल, ग्वालियर परिक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजा बाबू सिंह ने समाज के विभिन्न वर्गो में गीता के जरिए जागृति लाने का अभियान छेड़ा हुआ है। वह शिक्षण संस्थाओं में जाकर बच्चों को गीता का पाठ पढ़ाने के लिए गीता की प्रति बांट रहे हैं। इसी क्रम में दशहरे के दिन उन्होंने ग्वालियर की केंद्रीय जेल में गीता वितरण किया और सबको एक-एक माला दी।

एडीजी राजा बाबू का कहना है कि गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं, जो भटकाव के रास्ते पर चलने वालों को सही रास्ते पर लाने में सक्षम है। लोग गलत प्रवृत्ति और क्रोध-आवेश में आकर ऐसे कृत्य कर जाते हैं, जिससे वे समाज से दूर हो जाते हैं। जेल में जो बंदी है, वह किसी एक कारण या कुवृत्ति के कारण यहां आया है। गीता पढ़ने पर उनका क्रोध, आवेश और मोह पर नियंत्रण हो जाएगा, जिसका लाभ उन्हें और समाज दोनों को होगा।

गीता वितरण के मौके पर वृंदावन से आए आनंदेश्वर चैतन्य दास ने बंदियों से कहा, "गीता कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ग्रंथ है जो इंसान के लिए संविधान की तरह है। जो भी देश के संविधान का उल्लंघन करता है, वह जेल में आ जाता है, मगर जो आध्यात्मिक संविधान को तोड़ता है, उसे इस मर्त्यलोक में बार-बार जन्म लेना होता है।"

ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में इस समय 3396 बंदी हैं, इनमें महिलाओं की संख्या 164 है। इन महिलाओं के साथ 21 बच्चे भी जेल में रहने को मजबूर हैं, क्योंकि उनकी आयु अभी अलग रहने की नहीं है। इस जेल में मृत्युदंड के पांच और एनएसए के 18 बंदी हैं। इन सभी को गीता की प्रति दी गई।

जेल के बंदियों का जाति और धर्म के आधार पर वर्गीकरण नहीं है। यहां विभिन्न धर्मो के बंदी हैं, जिनमें कई मुस्लिम भी हैं। उन्होंने भी संकल्प लिया कि वे गीता पढ़ेंगे और उसमें दिए गए उपदेशों को अपनाएंगे।

Share:

मेडिकल सर्जिकल की थोक दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

मेडिकल सर्जिकल की थोक दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान

सागर । सागर शहर के परकोटा रोड़ पर  एक  दवा मार्केट नवीन मार्केट में एक थोक  मेडिकल सर्जिकल दुकान में देर रात्रि में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी फेल गई ।  लाखों रुपये का नुकसान हुआ है ।
      कोतवाली थाना क्षेत्र में परकोटा वनवे में संजय लाज के सामने स्थित नवीन मार्केट के अंदर सर्जिकल के थोक  विक्रेता स्टेट इन्टरप्राईजेस  की दुकान में आग लग गई। सभवता शार्ट सर्किट से आग लगी है । धनीराम  यादव की सर्जिकल पार्ट्स की दुकान में लगी आग से चारो तरफ धुंआ भर गया । खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुची। आसपास के लोगो और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसमे लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है।उधर आगजनी की घटना में मार्केट में बनी दुकानों में भी पानी भर गया।जिससे अन्य दुकानों में रखा सामान  भी खराब हुआ है ।
Share:

ट्राइसिकल पर निकलीं मां दुर्गा, बोबई गांव ने दी विदाई,दशहरा के दूसरे दिन होता है विसर्जन

 ट्राइसिकल पर निकलीं मां दुर्गा, बोबई गांव ने दी विदाई,दशहरा के दूसरे दिन होता है विसर्जन

सागर। मालथौन ब्लॉक के ग्राम बोबई में बुधवार को चल समारोह के साथ मां दुर्गा को विदाई दी गई। यहां विसर्जन एक दिन बाद यानी कि दशहरे को न होकर एकादशी के दिन हुआ। खास बात यह रही कि मां की झांकी किसी ट्रक या ट्रॉली में न निकलकर ट्राइसिकल पर निकली। यह ट्राइसिकल गांव के ही दिव्यांग वीरन विश्कर्मा की है। विगत डेढ़ दशक से उन्हीं की ट्राईसाइकिल पर मां हर साल विराजमान होकर गांव में निकलती हैं और घर-घर में उनका स्वागत होता है। हर घर के बाहर लोगों ने बनाई रंगोली और जलाए दीपक और आरती के साथ विदा किया मा दुर्गा को।
     नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि गांव में तंग गलियों में बड़े वाहन नहीं जा सकते इसीलिए सर्वसम्मति से हर साल ट्राइसिकल पर ही दुर्गा जी को सवार कर चल समारोह निकाला जाता है। पंडित सुभाष तिवारी ने हवन-पूजन करवाया। चल समारोह में विनोद तिवारी, विद्याभूषण तिवारी, रामस्वरुप तिवारी, रामस्वरूप पाठक, रमाकांत तिवारी, मंगल सिंह, तिलक सिंह, निजाम सिंह, चंदन सिंह,लाखन, धीरज सिह, खिलान विश्वकर्मा, अरविंद लोधी,  हल्ले पटेल, जगन पटेल, जगभान लोधी,  हरिराम रजक, पर्वत लोधी, हरपाल, देवी साहू,अमोल, भरत सिह, रामेश्वरसेन, महेन्द्रसिंह, सजल तिवारी, सुरेंद्र ठाकुर, विश्वनाथ, मेघराज,  अनंत, ललन, हाकम, रामराजा, रविंद्र, कृष्णपाल, सोमनाथ सेन, नत्थू अहिरवार, मोहन कोटवार सहित बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने सहभागिता की। समीपस्थ गांव विषराहा नदी में विसर्जन किया गया।

Share:

गांधी ग्रामअनंतपुरा को विशेष ग्राम का दर्जा दिलाने सीएम से चर्चा करेगी कांग्रेस जिला गामीण और शहर कमेटी के कार्यक्रमो का समापन

गांधी ग्रामअनंतपुरा  को विशेष ग्राम का दर्जा दिलाने सीएम से चर्चा करेगी कांग्रेस
जिला गामीण और शहर कमेटी के कार्यक्रमो का समापन

सागर । महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर सागर की जिला ग्रामीण और शहर के कार्यक्रमो का आज समापन हो गया ।जिला ग्रमीण कांग्रेस ने गांधी ग्राम अनंतपुर में  समापन पर इसको विशेष ग्राम का दर्जा देने मंत्री हर्ष यादव के साथ करेंगे मुख्यमंत्री से मांग करेंगे। वही शहर कमेटी ने साप्ताहिक समापन कर चर्चा का आयोजन किया।
अनंतपुरा में ग्रामीण कांग्रेस
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की अध्यक्षता एवं बंडा विधायक तरवर सिंह के मुख्य आतिथ्य में  आयोजित सभा में  सर्वसम्मति से ग्राम  अनंतपुरा को विशेष ग्राम का दर्जा देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से  पारित किया गया। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर ग्राम अनंतपुरा को विशेष गांव का दर्जा देने की मांग करेंगे । इस संबंध में कमिश्नर एवं कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे ।
    यहां पर  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का जिला कांग्रेस की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा सीँग राजपूत ने कहा कि गांधीजी भारत दर्शन करने को निकले और उसी दौरान इस छोटे से गांव आनंतपुरा मैं आकर  गांव-गांव जगाने के साथ भारत को जगाने का अभियान मैं गांधीजी का संकल्प अनुकरणीय था ।बंडा विधायक तरवार सिंह ने कहा है कि गांधी जी हमेशा सत्य अहिंसा के पथ प्रदर्शक रहे हैं. उन्होंने गांधी जी की विचारधारा को कोई मार नहीं सकता है ।कमलेश बघेल ने कहा है कि गांधी जी की हत्या हुई है मगर गांधी की विचारधारा आज भी जिंदा है .कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि गांधी जी ने सभी को साथ लेकर चलते रहे मगर आज छदमवेशी जातिवाद का जहर घोलने वाले गांधी जी की विचारधारा के नहीं हो सकते हैं. आशीष ज्योतिषी ने अनंतपुरा से घर घर से लौगो ने स्वतंत्रता आंदोलन में निकले थे. सुरेंद्र सुहाने कहा कि  गांधी की विचारधारा पर चलकर ही  हम सच्चे गांधी के विचारधारा के बन सकते हैं । प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे ने कहा कि अनंतपुरा से स्वंतत्रता आंदोलन की रुपरेखा तैयार हुई थी. सभा को प्रवक्ता वीरेंद्र गौर ,सौरभ हजारी अनूप ददरया जितेन्द्र रोहण देवेन्द्र फुसकेले बृजेन्द्र मिश्रा राकेश राय ने संबोधित किया।
 .सभा के प्रारंभ में देवरी व्लाक अध्यक्ष विजय गुरू  ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन  संजय बृजपुरिया ने किया।आभार बलराम साहू ने जताया।  समापन पर वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई द्वारा रघुपति राघव राजाराम एवं राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
     इस अवसर जिला पंचायत सदस्य बुन्देल.सिंह बुंदेला. सौरव हजारी चैतन्य पांडे.अमित दुबे राजू वैध सुरेन्द्र सिंह ठाकुर गौरव सांडिल्य. संतोष सराफ.अशोक छापरी. बी डी पटैल. राकेश विश्वकर्मा शिव शंकर यादव हेमेश गौर रामजी सिंह सगीर भाई जान सहित बडी संख्या में कांग्रसजनों एवं गांव वालों की उपस्थिति रही।
शहर जिला कांग्रेस द्वारा गांधी जयंती सप्ताह  का समापन
सागर।  जिला शहर  कांग्रेस कमेटी सागरद्वारा  आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन बड़ा बाजार क्षेत्र के पंतनगर चौराहे पर किया गया। बड़ा बाजार ब्लॉक क्रमांक 3 द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चौबे तथा पूर्व पार्षद रामनाथ यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने की।
                        कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें आदरांजली समर्पित की।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोष कुरैशी गुरमीत सिंह इल्ले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
                     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा की महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा आज गांधीवाद का मुखौटा लगाकर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही ।पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों और दर्शन को आज हर व्यक्ति के लिए समझने की जरूरत है। ।  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश की एकता अखंडता और विकास को सुरक्षित किया जा सकता है।प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंद्र चौबे ने कहा कि गांधीजी के सिद्धांतों को जानने से पहले गांधीजी को जानना होगा। उन्होंने किन कठिनाइयों के साथ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ कर इस देश को आजाद कराया आज हमें उनके मूल्यों को जिंदा रखने की आवश्यकता है। पूर्व पार्षद रामनाथ यादव ने कहा कि गांधी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि स्वयं अपने आप में एक विचार हैं जिन्हें कभी खत्म नहीं किया जा सकता।
     ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि महात्मा गांधी ने दलितों पिछड़ों गरीबों और समाज के कमजोर लोगों को ताकतवर बनाने का संकल्प और विचार हमारे देश को दिया है जिन्हें हम सभी को अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम को सेवादल के प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा मछुआ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन रैकवार डॉ सीबी तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पं लक्ष्मी नारायण सोनाकिया  ने किया।
    समापन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवशंकर तिवारी डॉ दिनेश पटेरिया साबिर कुरेशी पम्मा दीनदयाल तिवारी प्रदीप भट्ट जमना प्रसाद सोनी द्वारका चौधरी हनीफ ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी हेमराज रजक राजेश कोरी सचिन घोशी मुन्ना विश्वकर्मा दुलीचंद सकवार राकेश सरवैया आदिल राईन शुभम उपाध्याय साजिद राइन पुष्पा रैकवार गीता अहिरवार नरेंद्र मिश्रा चंद्रकुमार ताम्रकार लीलाधर सूर्यवंशी रूपचंद पटेल प्रहलाद साहू शोभालाल साहू नीलेश पटेल रमेश साहू मुकेश जैन सुनील नामदेव जगदीश गुरु मन्नूलाल कोरी दुर्गाप्रसाद पटेल अभिषेक साहू नीलेश अहिरवार कुंजीलाल लड़िया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Share:

Archive