तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News
Nagar Nigam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Nagar Nigam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

डॉ लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

सागर । समाजवादी विचारधारा के संस्थापक डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सागर के संजय ड्राईव पर लोहिया की प्रतिमा और पार्क का लोकार्पण 12 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में डेढ़ बजे होने जा रहा है. पार्क को लोहिया के विचारों के अनुरूप बनाने का प्रयास किया गया है.
        समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से मूर्ति और पार्क का निर्माण कराया गया है. जो कि पूर्णत: जनभागीदारी समिति की ओर से किया गया है. निर्माण एजेंसी नगर निगम रही है. श्री ठाकुर ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरवंश जी, तेलंगना के पूर्व गृहमंत्री नरसिंह रेड्डी, रिटायर्ड जज गोपाल सिंह, सांसद संजय सिंह, कैलाश सोनी, राजबहादुर सिंह, मंत्रीद्वय गोविंद सिंह, हर्ष यादव, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधायक भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, कृष्णा गौर, तरवर सिंह, टेगोर विवि के कुलाधिपति संतोष चौबे, माखनलाल कुलपति दीपक तिवारी, माध्यम के पुष्पेंद्र पाल सिंह, पूर्व सांसद एलएन यादव, सुरेंद्र चौधरी, नारायण कबीरपंथी, महापौर अभय दरे रहेंगे. अध्यक्षता समाजवादी चिंतक श्री ठाकुर करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्क में योग की क्रियाओं के प्रतीक चिन्ह बनाए गए है तो एक्यूप्रेशर के पदचाप बनें है. चारमंडप भी बनाए गए है जो जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और मधु लिमये के नाम पर है. उन्होंने बताया कि पार्क निर्माण में निगम ने भी अपना अंशदान दिया है. लोकार्पण कार्यक्रम जनभागीदारी समिति के द्वारा किया जा रहा है. स्वच्छ सागर स्वस्थ सागर के साथ यहाँ विचारवान सागर बनाने का भी काम होगा.
Share:

रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी ,निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक

 रेल की पटरियों पर मृत मिला भिखारी ,निकला साढे 11 लाख रुपये की संपत्ति का मालिक
मुंबई: मुंबई में रेल की पटरियों पर मृत मिले भिखारी की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को उसके पास साढ़े 11 लाख रुपये की संपत्ति होने का पता चला. एक अधिकारी ने बताया कि उसके घर से सिक्कों से भरा थैला मिला जिसमें कुल 1.75 रुपये थे जबकि 8.77 लाख रुपये की फिक्स डिपोजिट का प्रमाण पत्र और बैंक खाते में 96 हजार रूपये थे.
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले बिरदीचंद पन्नारामजी आज़ाद (82) हार्बर कॉरिडोर पर गोवंडी और मानखुर्द स्टेशनों के बीच एक नाले के पास तिरपाल की झोपड़ी में रहते थे.
वाशी रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें शुक्रवार को सूचना मिली थी गोवंडी और मानखुर्द के बीच पटरियों पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. आसपास के लोगों ने उनकी पहचान भिखारी के तौर पर की जो भीख मांगने के लिए हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेनों में नियमित रूप से यात्रा करते थे. लोगों ने हमें उसके घर का रास्ता बताया.
पुलिस को मिला ये सामान
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत के मामले में फाइल बनाने के लिए उनके सामान की छानबीन के दौरान पुलिस को एक थैला मिला जो एक और दो रुपये के सिक्कों से भरा था. उसमें बैंक के कुछ कागजात, आधार, पैन और वरिष्ठ नागरिक कार्ड था.
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक के थैले में सिक्के रखे हुए थे और इसे एक बैरल में रखे चार कंटेनरों के अंदर छिपा रखा था. थैले में 1.75 लाख रुपये के सिक्के थे. उनके पास दो अलग-अलग बैंकों में 8.77 लाख रुपये की एफडी थी और बैंक खाते में 96 हजार रुपये थे.

आज़ाद ने एफडी में नोमिनी अपने बेटे सुखदेव को बनाया हुआ है. वह राजस्थान के रामगढ़ का रहने वाला है. अधिकारी ने बताया कि उनके पास करीब साढ़े 11 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के जरिए उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
(एबीपी न्यूज़)
Share:

नवरात्रि में कुल पूजा की जगह कुल वंश ही खत्म हो गया... तीन मासूम बच्चों की हत्या कर महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला!


नवरात्रि में कुल पूजा की जगह कुल वंश ही खत्म हो गया...
 तीन मासूम बच्चों की हत्या कर महिला द्वारा  आत्महत्या करने  का मामला!

सागर। एमपी के सागर जिले के एक दर्दनाक घटना  सामने आई है । इसमे एक माँ और उसके तीन मासूम बच्चों के शव  मिले। प्रथम द्रष्टया मामले में माँ द्वारा अपने मासूम बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सामने आया है । घटनास्थल पर माँ फंदे से लटकी थी और आसपास तीन फंदे लटके थे। घटना के पीछे पारिवारिक कलह भी बताई जा रही है ।
       नवरात्रि पर्व पर आमतौर पर लोग घरों पर  अष्टमी /नवमी पर  अपने कुल देवी देवताओं की पूजा करते है कि हमारा कुल वंश खुशहाल रहे।  । सन्तान की भलाई और सन्तान प्राप्ति  के लिए मनोकामना करते है । लेकिन सागर जिले के बण्डा में हुए इस  वारदात में एक महिला ने अपना ही वंश खत्म कर आत्महत्या कर ली ।
      सागर जिले के  बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौदा ग्राम में आज सनसनी फैल गई। एक  घर के  अंदर एक ही परिवार के चार शव मिले। इसमे माँ कुंती देवी लोधी फांसी से लटकी थी और उसके मासूम बच्चे  छह साल से कम उम्र के दो बेटे और एक बेटी के शव पैर के नीचे पड़े थे। घटना स्थल पर तीन खाली फंदे भी इधरउधर लटके थे।
तीन फंदे खाली, चौथे पर  महिला लटकी थी
    इसकी  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस देखा कि एक घर मे चार फंदे मील है जिसमें 3 फंदे खाली थे और एक फंदे पर कुंती लोधी नाम की महिला फंदे पर लटकी मिली तो महिला के दो बेटे अमन, अंकित  और बेटी अंकित के शव जमीन पर डले मिले ।
एसपी बोले प्रथम द्रष्टया हत्या कर आत्महत्या का मामला
        घटनास्थल  पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास सहित अनेक अधिकारी पहुचे। एसपी अमित सांघी के मुताबिक  पिपरिया चौदा गाँव मे घर के अंदर चार शव मिले है । यहां तीन फंदे भी खाली मिले है । प्रथम द्रष्टया घटना स्थल देखकर लगता है कि तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया और खुद फांसी पर लटक गई। फिलहाल मर्ग कायम कर पुरे  मामले की जांच की जा रही है । इनके परिजन भी आ चुके है । शुरुआत में पारिवारिक  विवाद दिख रहा है।उधर मृतिका के परिजनों ने उसके पति हरीसिंग पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए है। पुलिस सभी पक्षो की जांच कर रही है।

Share:

जिला अस्पताल के एसएनसीयू से बच्चा गायब! निजी अस्पताल के एसएनसीयू में मिला -इलाज के दौरान बच्चा बदला,जमकर हंगामा ,लापरवाह नर्स निलंबित

जिला अस्पताल के एसएनसीयू से बच्चा गायब! निजी अस्पताल के एसएनसीयू में मिला
-इलाज के दौरान बच्चा  बदला,जमकर हंगामा ,लापरवाह नर्स निलंबित
नर्स ने इलाज कराने रेफर शिशु की जगह दूसरे का दिया बच्चा। 

सागर । जिला अस्पताल में नवजात के बदलने की गंभीर लापरवाही की घटना सामने आई है। नर्स ने इलाज के रेफर किये गए नवजात की जगह दूसरे का बच्चा थमा दिया । जिसका इलाज होना था वह अस्पताल में ही भर्ती था । बच्चा बदले जाने की घटना से अस्पताल में जमकर हंगामा मचा।  पुलिस ने बीचबचाव कर मामला सुलझाया। इस मामले में लापरवाह नर्स को निलंबित कर दिया है।

 सागर जिला चिकित्सालय के महिला एवं शिशु चिकित्सालय डफरिन अस्पताल के एसएनसीयू में नर्स चांदनी श्रीवास की लापरवाही से एक दिन के नवजात ले बदलने का मामला सामने आया है ।जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।सागर जिले के गढ़ाकोटा की सुलोचना पति कमलेश लड़ियां को प्रसव के लिए शुक्रवार को डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसे करीब साढ़े तीन किलो का बच्चा हुआ था। जिसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया था। रविवार को सुबह बच्चे को स्तनपान के लिए परिजनों को दिया गया था और वापिस एसएनसीयू के बार्मर में रख दिया गया। दोपहर में जब बच्चे को स्तनपान कराने के लिए परिजनों ने अस्पताल के एसएनसीयू मौजूद नर्सों से मांगा तो नर्स ने नवजात देने से मना कर दिया । 
          शाम होते होते बच्चे के परिजनों ने कई बार बच्चे को मांगा लेकिन ड्यूटी नर्स ने उन्हें बच्चा नहीं दिया और नर्स भी वहां से गायब हो गई ।इसके बाद परिजन इकट्ठा हो गए और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी जाकर बच्चा चोरी की शिकायत की। इसके बाद गोपालगंज थाना पुलिस और सीएसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद पता चला की  अस्पताल में एक अन्य प्रसूता शबनम पति फिरोज खान के बच्चे की स्थिति गंभीर थी। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल रेफर किया गया । जहां पर नर्स चांदनी श्रीवास ने गलती से सुलोचना का बच्चा शबनम के लिए दे दिया ।जिसका दिनभर निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा बड़ी गंभीर स्थिति वाला बच्चा एसएनसीयू में ही नर्स की लापरवाही के चलते सामान्य बच्चे की तरह भर्ती रहा ।इस दौरान परिजनों के हंगामे के बाद जब मामला सामने निकलकर आया तो पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने इस मामले में बारीकी से पड़ताल करते हुए परिजनों के आरोपों को सही पाया तथा बच्चा बदले जाने की बात को स्वीकारते हुए तत्काल  लापरवाही बरतने वाली ड्यूटी नर्स चांदनी श्रीवास को निलंबित कर दिया है।
        इस मामले  में cmho डॉ एम एस सागर का कहना है कि दोनों बच्चे कमजोर थे। इसलिए उनको Sncu में रखा गया था । ये सही है जिस बच्चे को इलाज के लिए निजीअस्पताल परिजन ले जाना चाहते थे, वह बदल गया। लेकिन इलाज दोनो का जरूरी है। लापरवाह नर्स को निलंबित कर दिया है।
        शबनम के पति फिरोज   के अनुसार जिस शिशु का मैंने इलाज कराया उसमें 10 हजार का खर्चा आया वह कौन देगा। बड़ी मुश्किलों में निजी अस्पताल से बच्चा मिला। पीड़ित दोनो पक्ष अस्पताल की लापरवाही से परेशान थे। बच्चे के इलाज को लेकर। नवजात के पैर में लगे निशान, टैग और अंकित फुट प्रिंट व प्रसव के दस्तावेज से पहचाना है।
        Vमौके पर पहुचेCsp आरडी भारद्वाज के अनुसार दोनो पक्षो को समझाईश और शिशुओं की जांच के बाद पहचान होने के बाद सुलझ गया है ।
Share:

पुलिस परिवार गरबा महोत्सव 2019 का रंगारंग समापन

पुलिस परिवार गरबा महोत्सव 2019 का रंगारंग समापन
सागर । पुलिस परिवार गरबा महोत्सव 2019 का समापन पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं डा. के. कृष्णा राव , वैज्ञानिक डा. स्वाति श्रिवास्तव , मोटिवेशनल स्पिकर प्रदीप पांडे , आशीष ज्योतिषी , डा. वन्दना गुप्ता एवं दुष्यंत मिश्रा वरिष्ठ कवि वृंदावन राय सरस , असगर पयाम , ज्योति मिश्रा , नमन समैया की गरिमामय उपस्थिति के साथये कार्यक्रम एक पारिवारिक वातावरण  में संपन्न हुआ | सभी बच्चों , सहभागियों  एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिय गय | कार्यक्रम के तीनो दिनो का संचालन क्रमश: आर. के. चौहान , क्रांति जबलपुरी व अमित आठिया ने किया 
             आयोजक मंडल में प्रशिक्षिका रुषाली तिवारी , रविन्द्र खाटोल , रिचा तिवारी , राहुल पाठक , अमित राजा तिवारी , शिवा योगी , लक्ष्मी अशोक तिवारी , रहे | 3 से 5 अक्टूबर तक चले इस आयोजन में ओम मिश्रा , भूमि मिश्रा , भक्ति तिवारी , रानी व्यास , धानी व्यास , सर्वज्ञ राजपुत , रानी मिश्रा , राधिका तिवारी , गितिका विश्वकर्मा , आज्ञा विश्वकर्मा , अदिती मिश्रा , यश आठिया , हिमानी आठिया , कीर्ति वंसल , श्रद्धा मिश्रा , निकिता मिश्रा , स्नेहा आठिया , अपुर्वा उपाध्यय , साक्षी शर्मा , दीक्षा शर्मा , निकिता चौहान , नन्दनी कनेरिया , जया कटारिया , प्रीति शुक्ला , प्रिया सिंह , दीपा रजक , अर्चना विश्वकर्मा , माही यादव , पलक चौधरी , राशी त्रिपाठी , तान्या , अनुश्री , धिरिया , गौरवी , तनु , अपुर्वा , शुभश्री , मोक्ष्दा , क्रतिका , मान्या , महिमा , संस्कृती , परी , सत्यम , आदित्य , अमर दिव्यान्श , हर्षवर्धन , अथर्व , ऋषी , रुद्र , सुगंधा , अभिराज , अन्शिका अंश , सुरभी , जिया , सिद्धी रावत , महिमा , प्रियान्शी , श्वेता , अनुश्का , अनुमेहा , पूजा , विशाखा , रागिनी साक्षी , दिव्यान्श , प्रगती , रिया आदि बच्चों ने भाग लिया ।
Share:

Archive