बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

दीपावली:आध्यात्मिक अज्ञानता को दूर करने का प्रतीक

दीपावली:आध्यात्मिक अज्ञानता को दूर करने का प्रतीक
KNOW INDIA
दीपावली अथवा दीवाली, प्रकाश उत्‍सव है, जो सत्‍य की जीत व आध्‍यात्मिक अज्ञान को दूर करने का प्रतीक है। शब्‍द "दीपावली" का शाब्दिक अर्थ है दीपों (मिट्टी के दीप) की पंक्तियां। यह हिंदू कलेन्‍डर का एक बहुत लोकप्रिय त्‍यौहार है। यह कार्तिक के 15वें दिन (अक्‍तूबर/नवम्‍बर) में मनाया जाता है। यह त्‍यौहार भगवान राम के 14 वर्ष के बनवास के बाद अपने राज्‍य में वापस लौटने की स्‍मृति में मनाया जाता है।
      भारत के सभी त्‍यौहारों में सबसे सुन्‍दर दीवाली प्रकाशोत्‍सव है। गलियां मिट्टी के दीपकों की पंक्तियों से प्रकाशित की जाती हैं तथा घरों को रंगों व मोमबत्तियों से सजाया जाता है। यह त्‍यौहार नए वस्‍त्रों, दर्शनीय आतिशबाजी और परिवार व मित्रों के साथ विभिन्‍न प्रकार की मिठाइयों के साथ मनाया जाता है। चूंकि यह प्रकाश व आतिशबाजी, खुशी व आनन्‍दोत्‍सव दैव शक्तियों की बुराई पर विजय की सूचक है।
भगवती लक्ष्‍मी (विष्‍णु की पत्‍नी), जो कि धन और समृद्धि की प्रतीक हैं, उन्‍हीं की इस दिन पूजा की जाती है। पश्चिमी बंगाल में यह त्‍यौहार काली पूजा के रूप में मनाया जाता है। काली जो शिवजी की पत्‍नी हैं, की पूजा दीवाली के अवसर पर की जाती है।
      दक्षिण में, दीपावली त्‍यौहार अक्‍सर नरकासुर, जो असम का एक शक्तिशाली राजा था, और जिसने हजारों निवासियों को कैद कर लिया था, पर विजय की स्‍मृति में मनाया जाता है। ये श्री कृष्‍ण ही थे, जिन्‍होंने अंत में नरकासुर का दमन किया व कैदियों को स्‍वतंत्रता दिलाई। इस घटना की स्‍मृति में प्रायद्वीपीय भारत के लोग सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं, व कुमकुम अथवा हल्‍दी के तेल में मिलाकर नकली रक्‍त बनाते हैं। राक्षस के प्रतीक के रूप में एक कड़वे फल को अपने पैरों से कुचलकर वे विजयोल्‍लास के साथ रक्‍त को अपने मस्‍तक के अग्रभाग पर लगाते हैं। तब वे धर्म-विधि के साथ तैल स्‍नान करते हैं, स्‍वयं पर चन्‍दन का टीका लगाते हैं। मन्दिरों में पूजा अर्चना के बाद फलों व बहुत सी मिठाइयों के साथ बड़े पैमाने पर परिवार का जलपान होता है।
राजा बली के संबंध में दीवाली उत्‍सव की दक्षिण में एक और कथा है। हिंदू पुराणों के अनुसार, राजा बली एक दयालु दैत्‍यराज था। वह इतना शक्तिशाली था कि वह स्‍वर्ग के देवताओं व उनके राज्‍य के लिए खतरा बन गया। बली की ताकत को मंद करने के लिए विष्‍णु एक बौने भिक्षुक ब्राह्मण के रूप में आए। ब्राह्मण ने चतुराई से राजा से तीन पग के बराबर भूमि मांगी। राजा ने खुशी के साथ यह दान दे दिया। बली को कपट से फंसाने के बाद, विष्‍णु ने स्‍वयं को प्रभु के स्‍वरूप में पूर्ण वैभव के साथ प्रकट कर दिया। उसने अपने पहले पग से स्‍वर्ग व दूसरे पग से पृथ्‍वी को नाप लिया। यह जानकर कि उसका मुकाबला शक्तिशाली विष्‍णु के साथ है, बली ने आत्‍म समर्पण कर दिया व अपना शीश अर्पित करते हुए विष्‍णु को अपना पग उस पर रखने के लिए आमंत्रित किया। विष्‍णु ने अपने पग से उसे अधोलोक में धकेल दिया। इसके बदले में विष्‍णु ने, समाज के निम्‍न वर्ग के अंधकार को दूर करने के लिए उसे ज्ञान का दीपक प्रदान किया। उसने, उसे यह आशीर्वाद भी दिया कि वह वर्ष में एक बार अपनी जनता के पास अपने एक दीपक से लाखों दीपक जलाने के लिए आएगा ताकि दीवाली की अंधेरों रात को, अज्ञान, लोभ, ईर्ष्‍या, कामना, क्रोध, अहंकार और आलस्‍य के अंधकार को दूर किया जा सके, तथा ज्ञान, वि‍वेक और मित्रता की चमक लाई जा सके। आज भी प्रत्‍येक वर्ष दीवाली के दिन एक दीपक से दूसरा जलाया जाता है, और बिना हवा की रात में स्थिर जलने वाली लौ की भांति संसार को शांति व भाइचारे का संदेश देती है।
Share:

सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक निकला करोड़ो का आसामी ,लोकायुक्त का पड़ा छापा, बेटा लिपिक और बहू सेल्समेन समिति में

सहकारी समिति  का सहायक प्रबंधक निकला करोड़ो का आसामी ,लोकायुक्त का पड़ा छापा,
बेटा लिपिकऔर बहू सेल्समेन  समिति में

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर  ने  सेवा सहकारी समिति के एक सहायक प्रबंधक के यहां छापा मारा। छापा में एक करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति मिली। अभी कार्यवाही जारी है ।आरोपी का परिवार इसी समिति में नोकरी करते है। 
         लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि निम्मू सेन, सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्यादित मेहर जिला के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत मिली थी। लोकायुक्त मुख्यालय में शिकायत पंजीबद्ध होकर जांच लोकायुक्त कार्यालय सागरसंभाग सागर में की जा रही थी। जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति होने के प्रमाण पाए जाने परआय से अधिक सम्पत्ति का अपराध दर्ज किया गया और उसके बांदरी और मेहर स्थित आवास पर छापा मारा गया। 
सागर लोकायुक्त टीम द्वारा प्रातः पांच बजे छापा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नगदी, प्लाट, मकान, सोना चांदी इत्यादि मिला है।अभी तक नगदी राशि -8840/, लगभग 24 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज कीमत 54,66,826/-एक प्लाट कीमत,1.15,500/-, घरेलू सामान,
2,69,000/- बादरी एवं मेहर के मकान की अनुमानित कीमत । 50,50,000/-, घर पर मिला सोना चांदी का मूल्य89,604/-,लाकर में मिला सोना चांदी का मूल्य 31,931/,बंदूक 15 बोर१०,०००/-, वाहनों में एक बुलेरो, 2 मोटर साईकिल2,50,000/-,. बैंक में जमा राशि
2,00,000/ मिली है । कुल एक करोड़ 15 लाख .71 हजार 701रुपये की चल अचल सम्पति का खुलाशा हुआ है।
       आरोपी  निम्मू सेन,सहायक समिति प्रबंधक द्वारा अपनी 32 वर्ष के शासकीय सेवाकालमें लगभग बीस लाख रूपए वेतन के रूप में प्राप्त किया गया है।अभी तक एक करोड़ से अधिक का पता चला है। आगे की जांच जारी है। जिसमें औरआय से अधिक सम्पत्ति मिलने की संभावना है। आरोपी का पुत्र इसी की समिति में लिपिकके पद पर एवं बहु सेल्समेन के पद पर पदस्थ है।
Share:

दीपावली पर कहां-कहां जलाएं दीप? इन 10 जगहों पर रखना ना भूलें दीप...


दीपावली पर कहां-कहां जलाएं दीप? इन 10 जगहों पर रखना ना भूलें दीप...

वेबदुनिया
दीपों का उत्सव आरंभ होते ही घर-घर में दीप झिलमिलाने लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि दीपक कहां-कहां लगाया जाना आवश्यक होता है? आइए पढ़ें .... 
1.सबसे पहले घर के मंदिर में जहां लक्ष्मी का मुख्य पूजन करें वहां अखंड दीपक जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए।
2.  धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ दीपक अवश्य लगाएं।
 3. एक दीपक वहां लगाएं जहां पीने के पानी रखा जाता है। 
4. घर के तुलसी चौरे में दीपक लगाएं। यहां दीपावली के अलावा भी हर दिन दीपक लगाना चाहिए। 
5. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। मगर, ध्यान रखें कि दिया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है। यह उपाय दिवाली वाली रात में करना है।
6. घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दिया जरूर जलाएं। इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
7. घर के आस-पास स्थित मंदिर में भी एक दिया लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और क्लेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है।
8. बेलपत्र के पेड़ के नीचे दिया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
9. यदि भूत-प्रेत संबंधी परेशानी आ रही हो, तो पितरों के निमित्त श्मशान में एक दीपक जरूर लगाएं।
10. अपने घर की मुंडेर, दहलीज, खिड़की, बाथरूम, छत पर, दरवाजे, पर दीपक लगाने के साथ ही एक दीपक पड़ोसी के घर में भी शुभ शगुन का रखना चाहिए। 
Share:

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, बिजली बिलों को जलाकर जताया विरोध

किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, बिजली बिलों को जलाकर जताया विरोध


सागर। कमलनाथ सरकार की किसानों को लेकर की गई वादाखिलाफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन जारी है । सागर जिले के सिहोरा मंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता और विधानसभा प्रत्याशी सुधीर यादव के नेतृत्व में विशाल धरना  प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिलों को जलाकर अपनी नाराजगी जताई।
 इस मौके पर सुधीर यादव ने कहा कि   किसानों और गरीबों को  बेहिसाब गलत तरीके से बढ़ा कर दिए बिजली बिल दिये जा रहे है । वही  किसानों द्वारा सिंचाई के बिलों को भरने में कुछ समय की रियायत की मांग भी है ।  कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी और ईंन समस्याओं को लेकर  किसानों में नाराजगी है ।इसको लेकर किये गए प्रदर्शन में   किसानों का भारी समर्थन मिला।
 कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता एवं  विधानसभा प्रत्याशी सुधीर यादव ,भारतीय जनता पार्टी के सागर जिले के अध्यक्ष  प्रभु दयाल पटेल जी राहतगढ़ राम कुमार पप्पू तिवारी , सिहोरा मंडल अध्यक्ष  सत्येंद्र सिंह ठाकुर, सिहोरा से राकेश दुबे जैसीनगर से अवधेश जैन  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की।
Share:

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद  पटैल की पदयात्रा देवरी के विभिन्न ग्रामों में पहुची
सागर । केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  प्रह्लाद सिंह पटेल ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत गरूवार को दमोह लोकसभा क्षेत्र की देवरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की पदयात्रा की। केन्द्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पदयात्रा से जुड़े। पदयात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम वासियों से चर्चा की। गांधी जी के स्वच्छता और सादगी पूर्ण जीवन को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि देष को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। 
       केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के नषे से दूर रहें। नषा अनेक बुराईयां की जड़ है। एक व्यक्ति नषा करता है और पूरा समाज नषे के दुष्परिणाम भोगता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भानूराणा,  अवनीष मिश्रा सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
श्री पटैल ने देवरी विधानसभा क्षेत्र में 13 किलोमीटर पदयात्रा की। उन्हांेने झिरिया खेड़ा,  ग्राम पनारी, सुना, देवरी सिमरिया, महराजपुर चौसट यौगनी धाम तक पदयात्रा की।।
Share:

डीपीएस सागर की धमाकेदार जीत,अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में सेन्ट मेरी स्कूल सागर को हराया

डीपीएस सागर की धमाकेदार जीत,अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में सेन्ट मेरी स्कूल सागर को हराया

सागर।  डीपीएस सागर में चल रहे सीबीएसई द्वारा आयोजित बॉलीवाल क्लस्टर XII के अडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में डीपीएस सागर की टीम ने सेन्ट मेरी स्कूल सागर को
रोमाचक मुकाबले में 25-23, 25-16 से करारी मात दी।
  शुरूवाती मुकाबले में एक बार तो सेन्ट मेरी स्कूल मकरोनिया डीपीएस सागर पर भारी पड़ती नज़र आ रही थी, लेकिन जैसे ही डीपीएस सागर के खिलाड़ियों ने गेयर बदला मुकाबलेको एक तरफा ले गए।
   पहले सेट के बाद दूसरे सेट में सेन्ट मेरी स्कूल सागर मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई और डीपीएस सागर की टीमने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । वहीं अंडर -19 में बालक वर्ग के मुकाबले में एडवांस एकेडमी इन्दौर की टीम नेप्रेस्टिज पब्लिक स्कूल इन्दौर को मात दी। तो अंडर 17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में विद्याभूमि छिंदवाड़ा ने एकतरफा मुकाबले में मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर की टीम को मात दी। चौके और अंतिम फाइनल मुकाबले में अंडर 17बालिका वर्ग की टीमों में कार्मल कान्वेन्ट स्कूल भोपाल और प्रज्ञा गर्ल स्कूल इन्दौर के मध्य खेला गया जिसमें कार्मलकान्वेन्ट स्कूल भोपाल टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
     इससे पहले फाइनल मुकाबले के उद्घाटन सत्र में मुख्य अथिति के रूप में नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया,अमृता दिवाकर सीएसपी मकरोनिया सागर, रणजीत सिकरवार आई आई सागर, डीपीएस सागर के संरक्षक महेश बिलहरा,रितुल सराफ, राहुल सराफ निदेशक डीपीएस सागर व अर्चित जैन निदेशक ज्ञान सागर कॉलेज सागर मौजूद रहे।
    परम्परानुसार डीपीएस सागर के प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने सभी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया इसके बादविधायक लारिया ने कोर्ट नं. 1 में खेले जा रहे बॉलीवाल के फाइनल मुकाबले में सर्विस कर शुभारंभ किया। सभीफाइनल विजेता टीमों और रनरअप टीमों को शील्ड, गोल्ड एवं सिलवर मेडल पुरुस्कार प्रदान किए गए।
सीबीएसई बॉलीवाल क्लस्टर XII - 2019 का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें डीपीएससागर के नौनिहालों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी आगुन्तकों का मन मोह लिया।
Share:

Archive