बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौ वध के कलंक से मुक्त हो भारत: स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज

गौ वध के कलंक से मुक्त हो भारत:- स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज
आयोजन के अंतिम दिन अनेक संतो का हुआ समागम
सागर ।श्री बालाजी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन बुधवार को जगत गुरू स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज ने कहा कि अब आवश्यक हो गया है कि भारत देश गौ वध के कलंक से मुक्त हो। स्वामी जी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने और आयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाने के बाद अब गौ वध के कलंक से भी मुक्ति मिलनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि जब तक गौ वध जारी तब तक देश में विकास और प्रगति निरर्थक है सारा विश्व देखता रह गया और भारत माता का मस्तक कश्मीर धारा 370 से मुक्त हो गया। राम मंदिर निर्माण के अनुकूल सारी परिस्थितियां हो गईं। इसी तरह प्रभु कृपा से गौ वध से भी मुक्ति मिलेगी। गौ ही धर्म का मूल है। मूल का संरक्षण होने से सब संरक्षित हो जाएगा गौ सेवा के प्रकाश से ही भारत पुनः विश्व गुरू के पद पर स्थापित होगा।
      कथा के आरंभ में जगत् गुरू शंकराचार्य, जगद्गुरू रामानंदाचार्य जी ने नाम महिला बताई। द्वाराचार्य राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर की तरह गौ रक्षा के लिये देशव्यापी आंदोलन होना चाहिये। तभी अपेक्षित परिणाम प्राप्त होगा और इसके लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक संत महात्माओं की कामना पूरी होगी। व्यास पीठ से उन्होंने कहा कि इतने विराट आयोजन में सफाई से लेकर लाईट, भोजन सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं में लगे हजारों श्रृद्धालुओं को भी व्यास पीठ से खूब-खूब आर्शीवाद दिया।
भागवत कथा की पावन अध्यक्षता किशोरदास देव जू महाराज ने की। 
ये रहे व्यवस्थाओं में 
कथा के दौरान सद्गुरू कृपा महोत्सव के अध्यक्ष डाॅ. राजेश नेमा, बुंदेल सिंह बुंदेला, भरत नेमा, संजय मुखिया, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, देवीप्रसाद दुबे, गजानंद कटारे, डाॅ. अनिल तिवारी, कमलेश बघेल, श्रीनाथ नेमा, संजय कटारे, शीतला सेवा समिति भोजन व्यवस्था, श्याम नेमा, अजय दुबे, दीपक तिवारी, हरिराम सिंह ठाकुर, राजकुमार पचैरी, रीतेश मिश्रा, अंशुल हर्षे, प्रभात मिश्रा, विवेक सोनी, हिमांशु कटारे, अमित मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, रामेश्वर नेमा, अनुराग प्यासी, लक्ष्मण सिंह, रीतेश पांडे, रविन्द्र अवस्थी, बिट्टू सोनी, इन्द्रजीत दुबे, शिवराज शुक्ला, सुनील सोनी, भैयन सोनी, हिमांशु मिश्रा, प्रथम सोनी, अक्षत नेमा, संतोष नामदेव, यशवंत बुन्देला, संजीव जड़िया, राहुल सोनी, यशवंत करोसिया, रानू साहू, सोनू उपाध्याय, बाटू दुबे, प्रदीप साहू, राकेश साहू, सोमेश जड़िया, अंकित सनकत, ब्रज मोहन पाठक, पुष्पेन्द्र यादव, डाॅ. विनोद तिवारी, मनोज शुक्ला, सहित लगभग ढाई हजार की संख्या में लोग इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में लगे रहे।  मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया, अनिल दुबे, अंकित सनकत, ब्रजमोहन पाठक, पुष्पेन्द्र यादव ने दो महीने से चल रही कथा की तैयारियों को लेकर एवं साप्ताहिक कथा के समाचार पत्रो की बुकलेट बनाकर स्वामी श्री राजेन्द्रदास जी को व्यास पीठ पर जाकर भेंट कर सभी ने आशीर्वाद लिया। सद्गुरू कृपारस महोत्सव के उपाध्यक्ष गजानंद कटारे श्रीमति महिमा कटारे ने स्वामी जी से व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया।
Share:

सागर जिले की आबादी 27 लाख,21 लाख से अधिक को मिलता है सस्ता राशन

सागर जिले की आबादी 27 लाख,21 लाख से अधिक को  मिलता है सस्ता राशन
सागर। सागर जिले की जनसंख्या लगभग 27 लाख है। जिसमें से 21 लाख 60 हजार आबादी को रियायती दर खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। यह जानकारी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दी गई। जिले की जनपद पंचायत शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बरायठा में यह कार्यक्रम हुुुआ।अथिति  बण्डा विधायक  तरवर सिंह लोधी रहेे।
     कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श सीएस शुक्ला, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य  गुलाब चंद गोलन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम जितेन्द्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
 बरायठा में आयोजित आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में नया सवेरा योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि दी गई। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कृषि विभाग की योजना अंतर्गत 5 किसानांे को हैण्ड स्प्रेयर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  तरवर सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंषानुरूप आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए कहीं भटकना न पड़े और उनकी समस्याआंे का निराकरण हो।
     जिला पंचायत सीईओ सीएस शुक्ला ने कहा कि जिले की जनसंख्या लगभग 27 लाख है। जिसमंे से 21 लाख 60 हजार आबादी को रियायती दर खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बीपीएल व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन दी जा रही है।वर्तमान मंे जिले में 22 हजार मजदूर कार्य कर रहे है।
 षिविर में कुल 345 आवेदन आए जिनमें ज्यादातर मौके पर ही निराकरण किया गया। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  प्रभात द्विवेदी ने आभार जताया।
Share:

गरीबी के चलते स्कूल में डांट,12 वी की छात्रा घर से भागी , मौके पर पुलिस ने पकड लिया

गरीबी के चलते स्कूल में डांट,12 वी की छात्रा  घर से भागी , मौके पर पुलिस ने  पकड लिया
#छात्रा को स्कूल ड्रेस /जूते आदि को लेकर किया जाता  था परेशान
सागर । सागर में एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसमे एक गरीब परिवार की छात्रा को स्कूल में ड्रेस/जूता आदि को लेकर परेशान किया जाता था ।  परेशान छात्रा  ने घर से भागने का निर्णय किया।  कक्षा 12 वी की छात्रा  घर से 12 किमी पैदल भूखी प्यासी। स्टेशन पर पहुच गई। स्टेशन से इसकी  खबर पुलिस को मिल गयी  और पुलिस ने छात्रा को समझाईश देकर घर भेज दिया। 
ऐसे चला घटनाक्रम
 सागर  के थाना सानौधा अर्न्तगतं आने वाली लिधोरा स्टेशन पर सानौधा टीआई चन्दन सिंह परिहार के पास रात्रि नौ बजे एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि एक लड़की स्टेशन पर अकेली बैठी है तो टीआई ने बिना देर किए कंट्रोल रूम से अर्जेटं इमेंट लेकर डायल के चालक कैलाश ठाकुर,एएसआई हरीशकंर मिश्रा,और आ.सतीश नवेरिया के साथ लिधोरा स्टेशन पहुँचे ।
     व बहाँ पर बच्ची वैठी मिली और रो रही थी काफी देर पूछने के बाद अपने लिए निवासी कर्रापुर बताया। वही वच्ची से घर से भागने की वजह पूछी तो वच्ची ने वताया की वह हाई स्कूल कर्रापुर में वारहवी कक्षा में पडती है।और साइंस विषय लिये है।स्कूल की प्राचार्य वन्दना अथावे उसे रोज डाँटती हैं कि तुम ड्रेस और जूते पहनकर नही आती हो।इसिलिए मै सुबह घर पर प्रेक्टीकल की बोल कर घर से निकली थी और वहाँ से बारह किलोमीटर पैदल चल कर रेलवे स्टेशन लिधोरा आई हूं ।जब टी आई  ने खाना  की पूछी तो उसने बताया कि मैंने कल शाम से खाना नही खाया है काफी समझाने के बाद लड़की घर जाने को तैयार हुई और फिर टीआई सानोंधा वच्ची को लेकर कर्रापुर उसके घर गये वहाँ उसके घर पर ताला लगा मिला तो फिर कर्रापुर चौकी गये जहाँ उसके माता पिता बच्ची की गुमसुदगी की रिपोर्ट डालने बैठे थे।

वच्ची को उनके सुपुर्द कर टीआई साब ने बच्ची को सुबह ड्रैस जूता दिलाने की बात कही और स्कूल प्राचार्य को समझाने की बात कही।वच्ची के परिवार में एक उससे छोटा भाई और माता पिता है और उसके माता पिता झाड़ू बनाने का कार्य करते है और घर की स्थिति बहुत नाजुक है।


 
Share:

गरीबी के चलते स्कूल में डांट,12 वी की छात्रा घर से भागी , मौके पर पुलिस ने पकड लिया

गरीबी के चलते स्कूल में डांट,12 वी की छात्रा  घर से भागी , मौके पर पुलिस ने  पकड लिया

#छात्रा को स्कूल ड्रेस /जूते आदि को लेकर किया जाता  था परेशान


सागर । सागर में एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसमे एक गरीब परिवार की छात्रा को स्कूल में ड्रेस/जूता आदि को लेकर परेशान किया जाता था ।  परेशान छात्रा  ने घर से भागने का निर्णय किया।  कक्षा 12 वी की छात्रा  घर से 12 किमी पैदल भूखी प्यासी। स्टेशन पर पहुच गई। स्टेशन से इसकी  खबर पुलिस को मिल गयी  और पुलिस ने छात्रा को समझाईश देकर घर भेज दिया। 
ऐसे चला घटनाक्रम 
        सागर  के थाना सानौधा अर्न्तगतं आने वाली लिधोरा स्टेशन पर सानौधा टीआई चन्दन सिंह परिहार के पास रात्रि नौ बजे एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि एक लड़की स्टेशन पर अकेली बैठी है तो टीआई ने बिना देर किए कंट्रोल रूम से अर्जेटं इमेंट लेकर डायल के चालक कैलाश ठाकुर,एएसआई हरीशकंर मिश्रा,और आ.सतीश नवेरिया के साथ लिधोरा स्टेशन पहुँचे ।
     बहाँ पर बच्ची वैठी मिली और रो रही थी काफी देर पूछने के बाद अपने लिए निवासी कर्रापुर बताया। वही वच्ची से घर से भागने की वजह पूछी तो वच्ची ने वताया की वह हाई स्कूल कर्रापुर में वारहवी कक्षा में पडती है।और साइंस विषय लिये है।स्कूल की प्राचार्य वन्दना अथावे उसे रोज डाँटती हैं कि तुम ड्रेस और जूते पहनकर नही आती हो।इसिलिए मै सुबह घर पर प्रेक्टीकल की बोल कर घर से निकली थी और वहाँ से बारह किलोमीटर पैदल चल कर रेलवे स्टेशन लिधोरा आई हूं ।जब टी आई  ने खाना  की पूछी तो उसने बताया कि मैंने कल शाम से खाना नही खाया है काफी समझाने के बाद लड़की घर जाने को तैयार हुई और फिर टीआई सानोंधा वच्ची को लेकर कर्रापुर उसके घर गये वहाँ उसके घर पर ताला लगा मिला तो फिर कर्रापुर चौकी गये जहाँ उसके माता पिता बच्ची की गुमसुदगी की रिपोर्ट डालने बैठे थे।
वच्ची को उनके सुपुर्द कर टीआई साब ने बच्ची को सुबह ड्रैस जूता दिलाने की बात कही और स्कूल प्राचार्य को समझाने की बात कही।वच्ची के परिवार में एक उससे छोटा भाई और माता पिता है और उसके माता पिता झाड़ू बनाने का कार्य करते है और घर की स्थिति बहुत नाजुक है।

 
Share:

ट्रेन की चपेट में आये दो युवकों की मौत,बण्डा के रहने वाले है मृतक

ट्रेन की चपेट में आये दो युवकों की मौत,बण्डा के रहने वाले है मृतक

सागर। सागर के मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों के किनारे दो युवकों के शव  मिले। सागर जिले के बण्डा निवासी दोनो चचेरे भाई  सागर में  कामकाज करते थे । मकरोनिया थाने की पुलिस जांच में जुटी है । पिछले कुछ सालों से मकरोनिया रेलवे ट्रेक के आसपास हत्या/आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी है । पुलिस के मुताबिक एक्ससीडेंटल मौत है।

मकरोनिया में रेलवे ट्रेक के पास आज सुबह  दो युवकों के क्षतविक्षत अवस्था मे  शव  मिलने से सनसनी फेल गई । मृतक युवको की पहचान बण्डा के चकेरी ग्राम के निवासी  राहुल राठौर व भग्वेंद्र राठौर के रूप में हुई। दोनो युवक  मकरोनिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक के सामने  कृष्णानगर में  किराये से रहते थे । दोनों मृतक है आपस सगे चचेरे भाई है । घटना की खबर लगते है  मकरोनिया थाना टीआई उपमा सिंह सहित अन्य पुलिस बल पहुचा। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया दोनो चचेरे भाई है । ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है । घटना की पूरी जांच की जा रही है ।
मकरोनिया स्टेशन के आसपास ट्रेन हादसे तेजी से  बढ़े  है।
Share:

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों के बिजली बिल सुधारने बिजली विभाग को लिखा पत्र, कामर्शियल की जगह घरेलू दर से बने बिल

कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों के बिजली बिल सुधारने बिजली विभाग को  लिखा पत्र, 
कामर्शियल की जगह घरेलू दर  से बने बिल
सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने  सागर जिले में शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला भवनो में विद्युत कनेक्शनो के देयक वाणिज्यक दर  (नान डोमिस्टिक)  की जगह घरेलू दरों  से भेजने के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखा है । भोपाल के एक आदेश से यह व्यवस्था लागू की गई है । इसके अनुसार  शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला भवनो में
विद्युत कनेक्शनो के देयक वाणिज्य दर पर (नान डोमिस्टिक) गणना कर शालाओ में भेजे जाते है । जबकि शालाओ में विद्युत देयको का भुगतान घरेल/संस्थागत(डोमिस्टिक) दरो पर किया जानाहै । शालाओ में विद्युत कनेक्शन होने के पश्चात् उनका विद्युत देयक जमा न होने से शालाओका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में पुनःविद्युत संयोजन कराने पर कोईपैनाल्टी. विलम्ब शुल्क/पुनःकनेक्शन चार्ज नहीं लगाया जाना चाहिए।
अतः जिलांतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओ के विद्युत देयको मे
वाणिज्य दर के स्थान परं घरेलू/संस्थागत दरो पर विद्युत देयको में सुधार, कराये। जिससे
विद्युत देयको का भुगतान कराया जा सके।

Share:

इंदिरा गांधी की जयंती पर सेवादल पदाधिकारियों को मिले नियुक्तिपत्र


इंदिरा गांधी की जयंती पर सेवादल पदाधिकारियों को मिले नियुक्तिपत्र
सागर ।पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी की जन्मजंयती पर कांग्रेस सेवादल ने एकता दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांंग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव चंद्रप्रकाश वाजपेयी और  अध्यक्षता शहर अध्यक्ष  रेखा चौधरी ने की।इस मौके  मुख्य अथितियो ने सेवादल
पदाधिकारियो को विभिन्न पदो के नियुक्ति पत्र सोपे।।कार्यक्रम का आयोजन शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने किया । विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव डा. दिलीप शुक्ला, प्रदेश समन्वयक मीडिया डा. संदीप सबलोक,प्रदेश संयोजक विजय साहू. संयुक्त सचिव द्बारका चौधरी थे.
कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण ओर वंन्देमातरम गान से हुई ।इसके उपरांत सेवादल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को श्री चंद्र प्रकाश वाजपेयी, रेखा चौधरी पं त्रिलोकी कटारे, शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे, प्रदेश संयोजक विजय साहू. यंग बिग्रेड अध्यक्ष मनोज सोनवार. ग्रामीण अध्यक्ष डा. राजेंद्र चौबे.प्रदेश सचिव महिला रिचा राजपूत. हेमकुमारी पटेल द्धारा शहर सेवादल ग्रामीण सेवादल, यंग बिग्रेड अध्यक्ष महिला कांंग्रेस सेवादल के पदाधिकारियो को विभिन्न पदो के नियुक्ति पत्र सोपे गये।
 इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ने  श्री मति  इंदिरा जी के जीवन का  वर्णन करते हुए सेवादल  की रीति ओर प्रचार पर सिपाहियों को प्रशिक्षित किया। अध्यक्ष रेखा चौधरी  ने इंदिरा जी के जीवन पर चर्चा करते  हुए सेवादल  के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम को डा. दिलीप शुक्ला. डा.संदीप सबलोक.डा.राजेंद्र चौबे. जितेन्द्र सिह चावला.आशीष ज्योतिष. मधु सिलाकारी.इम्त्याज खान फिरदोश कुरेशी  रिचा राजपूत. हेमकुमारी पटेल ने भी विचार रखे ।स्वागत भाषण शहर सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयोजक विजय साहू ने किया ।आभार  द्बारका चौधरी ने माना।
 कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से मधु सूदन सिलाकारी ,आशीष ज्योतिषी  सुधा रजक इम्तियाज हुसैन आदि लोग शामिल हुये।
इनको मिले नियुक्ति पत्र
 ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम यादव ,कल्लू पटेल ,नितिन पचौरी,आनंद हैला ,शहर उपाध्यक्ष, मुकुल शर्मा राजेश यादव अरूण साहू अरविंद मछन्दर कमलेश मछन्दर वसीम खान राहुल जाटव चौधरी आमिर राईन हरिचंद सोनवार ससंजय सहारा  चन्द्रभान आहिरवार हेमराज रजक रानू ठाकुर शहर महामंत्री मिथुन घारु तारिक खान मयंक गुप्ता शाहिद खान फैजल परवेज़ फहीम अन्सारी पवन घोषी भरत साहनी जगदीश आहिरवार बिल्ली रजक संगठन सचिव मजहर हाशमी अन्नु घोषी राहुल नाहररिया सचिन सेन सूर्या यादव मनोज रजक मोहित बाल्मीकि श्रीराम करोसिया रोहित बाल्मीकि सोरभ पथरोल सुरेंद्र धोलपुरी सौरभ घारु राहुल सनकत विनय मछन्दर अंकित सनकत नितिन सनकत आदि पधाकारियो को नियुक्त पत्र वितरित किये गये।
Share:

स्कूल शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षकों/शिक्षकों के 30 वर्ष होने पर तृतीय कमोन्नति आदेश जारी किए

स्कूल शिक्षा विभाग ने  सहायक शिक्षकों/शिक्षकों के 30 वर्ष होने पर तृतीय कमोन्नति आदेश जारी किए
Share:

नगर निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा द्वारा बिना टेण्डर प्रक्रिया के लाखों रूपये का कार्य,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

नगर निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा द्वारा बिना टेण्डर प्रक्रिया के लाखों रूपये का कार्य,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र
सागर। नगर पालिक निगम सागर की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन.यू.एल.एम.) शाखा में शासन के जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य कर बरती जा रहीअनियमितताओं तथा बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाए लाखों रूपये का कार्य चहेती एजेन्सी को दिये जाने की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने संभाग कमिश्नर  आनंद शर्मा को पत्र लिखा है। 
      श्री चौधरी ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि नगर पालिक निगम सागर की (एन.यू.एल.एम.) शाखा में पदस्थ अमले द्वारा शासन के नियम निर्देशों के विपरीत लाखों रूपये का कार्य बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाए आई.टी.आई. एजूकेशन सोसायटी बण्डा के एनजीओ को दिया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश क्र. शा-9/ DAY-SULM/2019/10073  भोपाल दिनांक 03/06/2019 की कंडिका 3.1 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्त्रोत संगठन का चयन के लिए आर.एफ.पी. (निविदा) जारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं बावजूद इसके संचालनालय के जारी निर्देशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. एजूकेशन सोसायटी बण्डा (एनजीओ) द्वारा भुगतान हेतु दिये गये बिलों पर ऑडिट शाखा द्वारा लगायी गई आपत्तियों का निराकरण सांठगांठ व नियमों को दरकिनार कर लगभग 1.50 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है जो कि गंभीर आर्थिक अनियमितता के साथ-साथ भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। श्री चौधरी ने लिखे पत्र में मांग की है कि नगर पालिक निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा में बरती जा रही अनियमितताओं, नियम विरुद्ध तरीके से बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाये लाखों रूपये के कार्य कराए जाने की जांच पृथक एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जावे।
Share:

कालेज की छात्राओं को मिले निशुल्क ड्रायविंग लायसेंस , प्रभारी मंत्री ने वितरित किये

कालेज की छात्राओं को मिले निशुल्क ड्रायविंग लायसेंस , प्रभारी मंत्री ने वितरित किये
सागर । प्रदेष के वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर ने जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायत परसोरिया में आयोजित प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा के अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निरूशुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए। उल्लेखनीय है कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म-दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निरूशुल्क ड्रायविंग लायसेंस योजना प्रारंभ की गई है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री कमलेष साहू, श्री देवेन्द्र फुसकेले, श्री कमलेष बघेल, श्रीमती गीतारानी लोधी, जनपद सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 195 छात्राओं को निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस  वितरित किए गए। आगामी सप्ताह में लगभग 1000 छात्राआंे को निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए जाएंगे।
Share:

Archive