बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा


अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलवाएं,भू माफिया पर सख्ती बरते:कमिष्नर आनंद शर्मा
सागर । कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की आकस्मिक योजना अंतर्गत संभाग स्तरीय सतर्कता एवं क्रियान्वयन अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आदिवासी एवं अनुसचित जाति विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।  
बैठक में कमिष्नर श्री आनंद शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में अपराध करने वाले दोषियों को सजा दिलवाएं। उन्हांने कहा कि ऐसे प्रकरणों में पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएं। जिससे कोई दोषी न छूट पाए। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम के तहत वन क्षेत्रां में पीढ़ियों से रहने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिए जाने के निर्देष दिए। जिनके दावे पूर्व में अमान्य हो गए थे। उनका पुनः परीक्षण किया जाए। अनुसचित जनजाति का कोई भी पात्र व्यक्ति वनाधिकार पटटे से वंचित न रहे। उन्होंने जिला वार वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा की।उन्होंने समीक्षा बैठक में सागर जिले में हुए कार्यों की सराहना की।
बैठक में म.प्र. आकस्मिकता योजना अत्याचार अंतर्गत राहत हेतु लंबित प्रकरण एवं निराकरण की स्थिति, पुलिस में लंबित प्रकरण, अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को यात्रा भत्ता, मजदूरी, भोजन एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति, निर्वाह भत्ता एवं अनुकम्पा नियुक्ति, विषेष लोक अभियोजकों के कार्यों की समीक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत पुलिस द्वारा पंजीबद्ध और निपटाऐ गए मामलों में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समीक्षा (नियम 1995 के नियम 4 अतंर्गत) की गई। बैठक में  अपीलीय प्रकरणों की जानकारी ली गई। कमिष्नर ने बैठक में निर्देष दिए कि हत्या के प्रकरण में पीड़ित परिवार के आश्रित को रोजगार देने की व्यवस्था करें।
भू-माफिया एवं बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें
 कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा ने संभाग स्तरीय बैठक में प्रषासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देष दिए कि भू-माफिया एवं बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के माफिया, परिवहन, खनिज, मिलावट खोरों, शराब, गुन्डा बदमाष, चिटफट कंपनी एवं अवैध करोबार में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही ऐसी हो कि जिससे आम जनता को राहत मिले और अपराधियों में भय हो। उन्होंने कहा कि जहां आवष्यक हो रासुका के तहत भी कार्यवाही करें। जो आदतन अपराधी है उनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हाउसिंग सोसायटी द्वारा पैसे लेकर प्लाट या मकान न देकर लोगों को परेषान करने वालों के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने कहा।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अनिल शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम सागर, आबकारी, खनिज अधिकारी, आपूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन अधिकारी, नजूल अधिकारी मौजूद थे।  
बैठक में कमिष्नर ने जिलावार भू-माफिया एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंनें अभियान में मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा जप्त शराब, बनाए गए प्रकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से उनके जिले में शुद्ध के लिए युद्ध चलाए गए अभियान की कार्यवाही का ब्यौरा लिया।उन्होंने सागर जिले में पोकलेन मशीन राजसात करने एवं नगर निगम को उपलब्ध कराने के लिए  कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की सराहना की।
बैठक को पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध गतिविधियों, जुआ, सटटा, गुन्डा बदमाष, चिटफंड कंपनियों, आर्थिंक अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में राजस्व प्रकरणों, उचित मूल्य दुकानों की षिकायतों का निराकरण, वनाधिकार पट्टे, धान उपार्जन, खाद उर्वरक, कर्जमाफी प्रकरणों आदि की जानकारी ली गई।    

Share:

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में

 नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई सरस्वती शिशु मंदिर में 
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक मोती नगर सागर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजकुमार ठाकुर प्राचार्य, अध्यक्षता प्रदीप सूबेदार विशिष्ट अतिथि रामबाबू पाराशर व बालकेश ठाकुर थे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती जी व सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। सरस्वती वंदना बहिन भाग्य श्री,आस्था बिल्थरे, चंचल कोरी के द्वारा संगीतबद्ध की गई। अतिथियों का परिचय स्वदेश तिवारी व स्वागत अशोक पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि बालकेश ठाकुर ने सुभाष चन्द्र बोस का परिचय देते हुए कहा कि आपका जन्म 23 जनवरी 1897 व मृत्यु18 अगस्त 1945 जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दिया गया "जय हिन्द"का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से मदद लेने की कोशिश की थी तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें ख़त्म करने का आदेश दिया था। 
   मनोज नेमा मीडिया प्रभारी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि नेता जी ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने 'सुप्रीम कमाण्डर' के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए "दिल्ली चलो!" का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से बर्मा सहित इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया। 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष बोस ने आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनायी जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड ने मान्यता दी। जापान ने अंडमान व निकोबार द्वीप इस अस्थायी सरकार को दे दिये। सुभाष उन द्वीपों में गये और उनका नया नामकरण किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप सूबेदार ने इतिहास  की जानकारी देते हुए कहा कि 1944 को आजाद हिन्द फौज ने अंग्रेजों पर दोबारा आक्रमण किया और कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से मुक्त भी करा लिया। कोहिमा का युद्ध 4 अप्रैल 1944 से 22 जून 1944 तक लड़ा गया वह एक भयंकर युद्ध था। इस युद्ध में जापानी सेना को पीछे हटना पड़ा था और यही एक महत्वपूर्ण मोड़ सिद्ध हुआ।6 जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनायें माँगीं। रामबाबू पाराशर ने कहा कि नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है। जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जाता है वहीं भारत में रहने वाले उनके परिवार के लोगों का आज भी यह मानना है कि सुभाष की मौत 1945 में नहीं हुई। वे उसके बाद रूस में नज़रबन्द थे। यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार ने उनकी मृत्यु से सम्बंधित दस्तावेज़ अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किये?यह विचारणीय प्रश्न है।मंच संचालन हरिशंकर दुबे व आभार व्यक्त संजय मोघे ने किया। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा भाषण एवं राष्ट्र प्रेम पर गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रदीप नामदेव, रणवीर सिंह, अरविंद साहू,वर्षा साहू,अनीता साहू,नीलू रिछारिया,आभा श्रीवास्तव, रामनिवास चौबे,व आचार्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share:

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार

मादक पदार्थो के रोकथाम पर सेमीनार
सागर।  पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के पंजीबद्ध प्रकरणो में वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार का शुभारम्भ पुलिस उपमहानिरीक्षक सागर रेंज श दीपक वर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जेएनपीए के सभा हाल में किया गया । सेमिनार में सागर ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के 80  से अधिक अधिकारियो ने हिस्सा लिया । वित्तीय अनुसंधान के सम्बंध में इस तरह का यह पहला सेमिनार है और इस तरह के सेमिनार से मादक पदार्थों की रोकथाम करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। इस सेमिनार में प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई स्थित SAFEMA/NDPSA Court से आर एन डिसूज़ा अपर आयुक्त एवं रत्नेश श्रीवास्तव निरीक्षण अधिकारी विशेष तौर पर सागर आए थे। प्रशिक्षण में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी से उप निदेशक श विवेक राज,पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर रआजेश व्यास भी उपस्थित रहे।
Share:

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान

बालिका दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का शुभारम्भ करेंगी कलेक्टर ,एक बेटी वाले अभिभावकों का होगा सम्मान
सागर । जिले में बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक शासकीय कन्या महाविद्यालय, सागर में 24 जनवरी को 12.30 बजे इंदिरा प्रियदर्षनी क्लब का होगा शुभारंभ करेंगी। नोडल अधिकारी डा. ज्योति चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक जिले में एक बालिका वाले दम्पतियों का क्लब बनाकर उनको सम्मानित कर कन्या भू्रण हत्या रोकने हेतु अभियान प्रारंभ करेंगी। उन्होंने बताया कि इस क्लब के माध्यम से उन दम्पतियों को सम्मान किया जाएगा।
जिन्होंने एक बालिका या दो बालिका होने के पष्चात नसबंदी करा ली हो। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे जिले में 70 हजार बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं अन्य स्कूल एवं कॉलेजों में भी आयोजित की जा रही है एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या एवं प्रसवपूर्ण लिंग परीक्षण न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
मानव श्रृंखला बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। कन्या भू्रण हत्या व स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है तथा बालिकाओं से संबंधित सभी राष्ट्रीय योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे।क्लब में डा. ज्योति चौहान, डा. डीके पिंपल, डा. रमेष सैनी, डा. ललिता पाटिल, डा. मालती आदि शामिल है।                           
Share:

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृत

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सागर स्मार्ट सिटी विशाखापटनम् में होगी पुरुस्कृत
सागर। आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में आयोजित होने वाले 24 जनवरी को स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ के तीसरे राष्ट्रीय एपेक्स सम्मेलन के पहले दिन के सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री श्री जगन मोहन रेड्डी एवं भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री  हरदीप एस पूरी द्वारा सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2019 में सिटी अवार्ड के तहत पुरुस्कृत किया जाएगा।
सम्मलेन में देश के 100 स्मार्ट सिटीज के सी.ई.ओ शामिल होंगे और इस दौरान सागर स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ को इस अवार्ड के साथ सम्मानित किया जायेगा। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी), 2019 में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को राउंड 3 सिटीज के बीच स्मार्ट सिटीज मिशन के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया था द्य जिसके लिए सिटी अवार्ड के तहत राउंड 3 में चुने गए 33 स्मार्ट शहरों में से, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के समग्र प्रदर्शन, विकास और कॉर्पोरेट प्रशासन की चरणबद्ध कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बाद यह बड़ी सफलता हासिल की है।
    (आईएसएसी) 2019 की शुरुआत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा की गई थी जिसके अंतर्गत नवाचार, प्रभाव और पुनरावृत्ति गतिविधियों को मापनीयता के आधार पर स्मार्ट सिटी की रणनीतियों, परियोजनाओं और विचारों को मान्यता दी जाती है। इसके अंतर्गत भारत में स्मार्ट सिटीज में सतत विकास को बढ़ावा देने वाले शहरों, परियोजनाओं और नवीन विचारों को पुरस्कृत किया जाता है, साथ ही समावेशी, न्यायसंगत, सुरक्षित, स्वस्थ और सहयोगी शहरों को प्रोत्साहित किया जाता है।
सागर स्मार्ट सिटी उपरोक्त सभी मापदंडों पर खरी उतरी और इस अवार्ड के लिए सागर शहर का चयन किया गया जो सभी सागर नगरवासियों के लिए बड़े गर्व का विषय है। 
Share:

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे

शराबी शिक्षक को किया ,कलेक्टर ने निलंबित, चार दिन से गैरहाजिर भी थे
सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर की शासकीय माध्यमिक स्कूल  रजोआ के  उच्च श्रेणी शिक्षक   मोती लाल कोरी को निलंबित कर दिया है । ये शिक्षक कल बुधवार को  शराब के नशे में स्कूल पहुच गए थे । जब प्राचार्य एम ड़ी त्रिपाठी को पता चला तो तत्काल 100 डायल बुलवाई और पुलिस के हवाले किया था। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद निलबित हुए।
जानकारी के मुताबिक मोतीलाल कोरी चार दिवस कर्तव्य से वगैर सूचना के अनुपस्थित थे। और 22 जनवरी  को संस्था में शराब
पीकर कर उपस्थित होकर आमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।,जिस कारण से संस्था के शिक्षकएवं छात्राएँ भयभीत हुई । संस्था सुबह पाली में हायर सेकेन्ड्री प्री बोर्ड परीक्षा होने के कारणछात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को परेशानी हुई। प्राचार्य द्वारा 100 डायल कर पुलिस को सूचना दीगई । श्री कोरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाना मोतीनगर ले आई। श्री कोरी के प्रथमदृष्टा दोषी पाये जाने पर उनका कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लघनहोकर म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण एव अपील नियम 1986 के तहत दण्डनीय है।अतएव, म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 केतहत श्री मोतीलाल कोरी शिक्षक,शास0माध्यमिक शाला रजौआ,विकास खण्ड सागर जिला सागरको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर,मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,रहली नियत किया जाता है। संबंधित को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की
पात्रता होगी।

Share:

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षण

नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों का हुआ आरक्षण
सागर ।सागर जिले की नगर पालिका/परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए) वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की मौजूदगी में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने संपन्न कराई।
आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित उपरोक्त जनप्रतिनिधियो को  मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 (क) सहपठित मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बण्डा, शाहगढ़ एवं शाहपुर के वार्डो के आरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर पालिका परिषद बण्डा के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिलाआें एवं 1 पुरूष के लिए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 8 वार्डों में 4 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर पालिका परिषद शाहगढ़ के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 1 महिला एवं 2 पुरूषों एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1 वार्ड आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्डों में 4 महिला एवं 3 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।
नगर पालिका परिषद शाहपुर के कुल 15 वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 जिसमें 2 महिला एवं 1 पुरूष एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 2 वार्ड जिसमें 1 महिला 1 पुरूष आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड जिनमें 2 महिलाओं एवं 2 पुरूषों के लिए एवं इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्डों में 3 महिला एवं 4 पुरूषों के लिए आरक्षित किए गए।

नगर पालिका परिषद बण्डा
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 अन्य पिछड़ा वर्ग
04 04 सामान्य महिला
05 05 अनुसूचित जाति
06 06 अनुसूचित जाति महिला
07 07 सामान्य महिला
08 08 सामान्य महिला
09 09 सामान्य
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 सामान्य
12 12 सामान्य महिला
13 13 सामान्य
14 14 सामान्य
15 15 अनुसूचित जाति महिला
नगर पालिका परिषद शाहगढ़
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 अनुसूचित जाति महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
04 04 अनुसूचित जनजाति
05 05 सामान्य
06 06 सामान्य
07 07 अन्य पिछड़ा वर्ग
08 08 सामान्य
09 09 अनुसूचित जाति
10 10 अनुसूचित जाति
11 11 सामान्य महिला
12 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
13 13 सामान्य महिला
14 14 सामान्य महिला
15 15 सामान्य महिला
नगर पालिका परिषद शाहपुर
क्रमांक वार्ड क्रमांक वर्ग
01 01 सामान्य महिला
02 02 अन्य पिछड़ा वर्ग
03 03 सामान्य
04 04 सामान्य महिला
05 05 सामान्य
06 06 अनुसूचित जाति
07 07 अनुसूचित जाति महिला
08 08 अन्य पिछड़ा वर्ग
09 09 अनुसूचित जाति महिला
10 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
11 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
12 12 सामान्य
13 13 अनुसूचित जनजाति
14 14 अनुसूचित जन जाति महिला
15 15 सामान्य महिला
Share:

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति

मुख्यमंत्री करेंगे "गांधी स्तंभ" का सामूहिक  उद्घाटन, 30 जनवरी को:अमित दुबे ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति

सागर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पूरे प्रदेश में महाविधालयों में स्थापित होने जा रहे "गांधी स्तंभ " का प्रतीकात्मक उद्घाटन करेंगे। भोपाल में होनेवाले राज्यस्तरीय समारोह में यह कार्यक्रम होगा। शासकीय आर्ट एवम कॉमर्स कालेज सागर की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया था। जो सराहनीय है ।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग से सभी महाविधालयों को निःर्देश जारी हो चुके है।जिन महाविद्यालयों में "गांधी स्तम्भ" की स्थापना की गई है, वहां 30 जनवरी  को महाविद्यालयों में"गांधी स्तम्भ" के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्योंसहित नगर के गांधीवादी विचारकों, समस्त प्राध्यापकों/कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा ।
 समिति के अध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि कॉलेज में शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप के तहत गांधी स्तंभ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । 30 जनवरी को कॉलेज में भव्य उद्घाटन  कार्यक्रम का आयोजन किया जा जाएगा। इसकी तैयारियां जारी है । इस कार्यक्रम के सम्बंध में एक  बैठक भी जा रही है।
Share:

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिट

मुनि श्री प्रमाण सागर ने चार्टर्ड अककॉउंटेंट को सिखाया जीवन का ऑडिट
भोपाल। प्रदेश के जाने माने चार्टर एकाउंटेंट्स ने जैन मुनि प्रमाण सागर जी से सुखमय जीवन का ऑडिट समझा। भागदौड़ के जीवन मे पीछे छूटते परिवार और बिगड़ते स्वाथ्य के प्रश्न पर मुनि श्री ने कहा कि जीवन की प्राथमिकताएं निर्धारित करें। अगर कारोवार जीवन का लक्ष्य है तो स्वथ्य और परिवार पीछे छूटेगा ही।अध्यात्म के लिए समय दें, दिन की शुरुवात आत्म चिंतन या ईश आराधना से करें और प्रोफेशन के साथ स्वयं व परिवार को समय दें और समाज का ऋण चुकाएं। परमार्थ और धर्मार्थ संस्थायों के ऑडिट पर फीस ले या न लें इस प्रश्न में उत्तर में मुनि श्री ने कहा कि परमार्थ के कार्य मे फ्री सर्विस देना भी एक पुण्य का काम है, इससे गलत किये कामों का कीच हिसाब वरावर हो जाता है।
 एक चार्टर अकाउंटेंट के प्रश्न कि जैन साधु इतना कठिन साधु जीवन क्यो जीते हैं मुनि श्री ने कहा कि कठिन साधु जीवन नहीं विलासता का जीवन है जहाँ नैसर्गिकता है वहाँ सहजता है। जहाँ बनावटीपन है वहीं कठिनता है। कठिन तब तक कठिन है जब तक की उसे स्वीकारा न जाये, कष्ट को स्वीकारा तो सब मस्त हैं। एक सी ए के प्रश्न कि करदाता द्वारा कर चोरी के बाद आयकर विभाग से बचने के लिए अपने कर सलाहकार से  गलत ऑडिट और गलत रिप्लाई के लिए कहा जाता है इस पर मुनि प्रमाण सागर ने कहा कि ऐसा करना राष्ट्र के अहित में तो है ही साथ ही वो वह सी ए स्वयं अपना औऱ और क्लाइंट का अहित करता है। प्रोफेशन में अनैतिक कार्य होता है और क्लाइंट को कर चोरी की आदत पड़ती है। इस विशेष शंका समाधान का आयोजन श्यामला हिल के टैगोर होस्टल के परिसर में चल रहे सिद्ध चक्र महामण्डल विधान के दौरान किया गया। चार्टर अकाउंटेंट अमित जैन और नरेश रजानी के साथ भोपाल के जाने- माने कर सलाहकारों ने इस जीवन के ऑडिट में मुनि श्री से शंकाओं का समाधान लिया।
Share:

जिंदा जलाए गए दलित युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत

जिंदा जलाए गए दलित युवक  की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
सागर।सागर में एक घटना में दलित युवक में जले युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पाँच युवकों  ने जिंदा जला दिया था। इसके सभी आरोपी गिरफ्तार  है। इस घटना को लेकर सियासत भी गरमाई है । कमलनाथ सरकार ने सरकारी खर्चे पर इलाज के लिए दिल्ली भेजा था।
सागर में धर्म श्री स्थित अयोध्या बस्ती में 14 जनवरी को  जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किए जाने पर पीड़ित व्यक्ति धन प्रसाद अहिरवार को  21 जनवरी को शासन के द्वारा एयर एंबुलेंस से सफदर जंग अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था । जहा इलाज के दौरान आज सुबह उसका निधन हो गया। इसकी सूचना परिजन को दे दी गई है । उसके शव का  पीएम कराने के बाद  दिल्ली से सागर लाया जाएगा। संभवतया कल शुक्रवार को अन्तिम सँस्कार होगा।
Share:

Archive