बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह

स्मार्ट सिटी में गैरजरूरी कामो की शिकायतें मिली ,जनउपयोगी कार्य कराए : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह


भोपाल । शहरों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में नगरीय निकाय महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। राज्य स्तर पर एक नोडल अधिकारी बनायें, जो मॉनीटरिंग और प्लान बनाने का कार्य करे। इसकी डेली रिपोर्टिंग हो। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर में जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज पाये जाते है, वहाँ सेनिटाइजेशन प्राथमिकता से करें। सेनिटाइजेशन की नवीनतम तकनीकों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में नगरीय विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी अध्ययन करें। चयनित कोविड सेंटर में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करायें।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में वही कार्य करवाये जायें, जो नागरिकों के लिये उपयोगी हों। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों से गैर जरूरी कार्य कराने की शिकायतें मिली हैं। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों की अलग से समीक्षा करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना हर शहर में
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना गरीब तबके के लिये बहुत उपयोगी है। इसे हर शहर में संचालित करने का प्लान बनायें।
समय-सीमा में मिले पथ व्यवसायी को लाभ
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म-निर्भर निधि (पी.एम. स्व-निधि) योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में दिलायें। हर नगरीय निकाय में एक अधिकारी की ड्यूटी लगायें, जो बैंक से को-ऑर्डिनेट करे, जिससे समय पर ऋण मिल सके। योजना के क्रियान्वयन की निकायवार ग्रेडिंग करें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिये प्लान बनायें। उन्होंने शहरी लोक परिवहन में चलाई जा रही इंटरसिटी बसों की उपयोगिता के संबंध में तुलनात्मक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के कार्यों में तेजी लायें।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा कार्य करें कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त ग्राम एवं नगर निवेश श्री अजीत कुमार, अपर आयुक्त श्री स्वतंत्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि


सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि




सागर।  सागर सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विदिशा जिले की विधानसभाओं में सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, सांसद विदिशा  रमाकांत भार्गव, विधायक शमशाबाद श्रीमती राजश्री, विधायक कुरवाई श्री हरि सिंह सप्रे, विधायक गंजबासौदा श्रीमती लीना जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा विदिशा डॉक्टर राकेश सिंह जादौन, पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने भेंट की. मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सुझाए गए विकास कार्यों को गंभीरता से सुनकर यथाशीघ्र निराकरण एवं राशि स्वीकृत कराए जाने हेतु आश्वस्त किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08



दो दिन पहले  राजबहादुर सिंह ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  जी भेंट कर क्षेत्र के विकास की बात रखी थी । आज वह पुनः संसदीय क्षेत्र के विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं विधायकों के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री से मिले ।
क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह की संसदीय क्षेत्र में विकास की पहल का स्वागत कर विदिशा सांसद, विधायक शमशाबाद, कुरवाई, सिरोंज एवं गंजबासौदा का आभार मानकर प्रसन्नता व्यक्त की ।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
-

 
Share:

सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि

सागर संसदीय क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, सांसद के साथ मिले विदिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि



सागर।  सागर सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सागर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विदिशा जिले की विधानसभाओं में सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, सांसद विदिशा  रमाकांत भार्गव, विधायक शमशाबाद श्रीमती राजश्री, विधायक कुरवाई श्री हरि सिंह सप्रे, विधायक गंजबासौदा श्रीमती लीना जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा विदिशा डॉक्टर राकेश सिंह जादौन, पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह एवं लक्ष्मण सिंह ने भेंट की. मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सुझाए गए विकास कार्यों को गंभीरता से सुनकर यथाशीघ्र निराकरण एवं राशि स्वीकृत कराए जाने हेतु आश्वस्त किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z




दो दिन पहले  राजबहादुर सिंह ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  जी भेंट कर क्षेत्र के विकास की बात रखी थी । आज वह पुनः संसदीय क्षेत्र के विदिशा जिले के समस्त प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं विधायकों के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री से मिले ।
क्षेत्र के समस्त नागरिकों ने सागर सांसद राजबहादुर सिंह की संसदीय क्षेत्र में विकास की पहल का स्वागत कर विदिशा सांसद, विधायक शमशाबाद, कुरवाई, सिरोंज एवं गंजबासौदा का आभार मानकर प्रसन्नता व्यक्त की ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गुना कांड को लेकर कांग्रेस ने सीएम का पुतला जलाया

गुना कांड को लेकर कांग्रेस ने सीएम का पुतला जलाया


सागर। गुना जिले में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस द्वारा की गई अमानवीय एवं बर्बरतापूर्ण मारपीट के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भगवानगंज क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन कर कबूला पुल पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ नेतागण एवं ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चंद जैन भी उपस्थित थे।
गुना जिले के दलित किसान परिवार को उसकी खेती से बेदखल करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने भगवानगंज में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की पास इकट्ठे होकर कबूलापुल तक जुलूस निकाला। भाजपा सरकार और पुलिस की अमानवीयता के खिलाफ हाथों में तख्तीयां एवं तिरंगे झंडे लहराते हुए कांग्रेसजनों ने शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारी पुलिस बल के बीच जलता हुआ पुतला लेकर कबूला पुल पहुंचे कांग्रेस जनों से पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतलेे को छीनने के लिए तीखी झडप और छीना झपटी की। अंततः पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को
 
प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा नरेश चंद जैन के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी शरद पुरोहित ओंकार साहू वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे कमलेश साहू जगदीश यादव भूपेंद्र सिंह मोहासा , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक, संभागीय प्रवक्ता वीरेंद्र गौर मुकुल पुरोहित सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,पप्पू गुप्ता राकेश राय रामकुमार पचौरी अंकित जैन मोंटी यादव डॉ सीबी तिवारी डॉ महेंद्र सिंह रमाकांत यादव अतुल नेमा सुरेंद्र सुहाने दीनदयाल तिवारी गोवर्धन रैकवार राकेश सरवैया कल्लू पटेल रिंकू केशरवानी धर्मेंद्र चौधरी राजेश्वर सेन भैयन पटेल महेश जाटव जितेंद्र चौधरी कमलेश तिवारी आदिल रायन ताहिर खान शुभम उपाध्याय रवि यादव शरद जैन कुंदन जाट जमना सोनी निखिल चौकसे अवधेश तोमर रीतेश रोहित नाथूराम चौधरी मदन अहिरवार शैलेंद्र तोमर बंटी पटेल कैलाश पवार नैतिक चौधरी मानसिंह चौधरी शिवराज सिंह पटेल पवन जाटव देवेंद्र वाल्मीकि अभिनव यादव धनप्रसाद अहिरवार लक्ष्मी तिवारी हर प्रसाद अहिरवार शौकत अली सुनील ठाकुर सलाम सौदागर अजय अहिरवार मुकेश खटीक नरेश अहिरवार बद्री चौधरी सत्येंद्र मोहन दुबे फहीम खान सौरभ खटीक नसीम राइन ओम प्रकाश पांडे साजिद रायन रमेश बौद्ध मोहम्मद रईस फैसल कुरेशी हेमकुमारी पटेल शहबाज खान भुट्टो बाबा गजेंद्र साहू इरफान राकेश वाल्मीकि आरिफ नेता वसीम खान सलीम भाई  शिवराज सिंह पटेल पवन जाटव सबदल दाऊ वीरू चौधरी कुंदन विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                             
Share:

कैदियों का पैरोल पीरियड दो महीने बढ़ाने प्रस्ताव भेजेंगे, कैदी परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकेंगे बात : गृह और जेलमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

कैदियों का पैरोल पीरियड  दो महीने बढ़ाने  प्रस्ताव भेजेंगे, कैदी परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकेंगे बात : गृह और जेलमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम  मिश्रा ने केंद्रीय जेल भोपाल का औचक निरीक्षण कर बंदियों के लिए किए गए प्रबंधो का अवलोकन किया। उन्होंने जेल की भोजन शाला और अति संवेदनशील 'अंडा सेल' का भी निरीक्षण किया। मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते पैरोल अवधि को 60 दिन और बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके लिए विभाग 'उच्च प्राधिकार समिति' को प्रस्ताव भेजेगा। समिति की अनुशंसा प्राप्त होते ही पैरोल अवधि में वृद्धि सम्बंधित आदेश जारी किए जाएंगे। पैरोल पर रिहा किये गए बंदियों की पैरोल अवधि 31 जुलाई को खत्म हो रही हैं।

कैदी परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकेंगे बात

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जेलों में बंद कैदियों को अपने परिजनों से बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे  कैदी और उनके परिजन एक दूसरे को देख कर संवाद कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी जेलों में  कैदियों को अपने परिजनों से टेलिफोनिक  बात करने की सुविधा  उपलब्ध कराई जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इम्यून सिस्टम सशक्त करने के लिए भोजन के साथ सलाद भी

मंत्री डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय जेल की  भोजनशाला का भी  निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के लिए  बनाए जा रहे खाने को चख कर भी देखा। डॉ. मिश्रा ने खाने की गुणवत्ता पर संतोष जताया साथ ही निर्णय लिया कि वर्तमान  कोरोना संक्रमण काल में  कैदियों के इम्यूनिटी सिस्टम को सशक्त बनाने के लिए खाने के साथ सलाद अनिवार्य रूप से  उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी को निर्देशित किया कि प्रदेश की सभी जेलों में कैदियों को खाने के साथ में सलाद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना  सुनिश्चित किया जाए।

जेलों में कोरोना वार्ड बनाए जाएंगे

  मंत्री डॉ. मिश्रा ने जेल निरीक्षण के बाद  कहा कि कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर प्रदेश की भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और सागर केंद्रीय जेलों में कोरोना वार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैदियों के उपचार के लिए आवश्यक  चिकित्सकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी 

जेल की अति संवेदनशील सेल 'अंडा सेल' का किया निरीक्षण

मंत्री डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय जेल में अति संवेदनशील सेल अंडा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान में मौजूद व्यवस्थाओं पर संतोष जताया साथ ही कहा कि व्यवस्थाओं को और अधिक पुख्ता करने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कैदियों को जेलों में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध भी किये जाएंगे।

महिला कैदियों के लिए चूड़ी और बिंदी की होगी व्यवस्था

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जेलों में महिला बंदियों के लिए चूड़ी और बिंदी की व्यवस्था कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जेल महानिदेशक श्री संजय चौधरी और केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री दिनेश नरगावे भी मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: किसान से धोखाधड़ी के मामले में बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त


सागर: किसान से धोखाधड़ी के मामले में बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

सागर। अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि किसान देवेन्द्र गुरु के नाम पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आठ लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवा कर उसकी बिना सहमति एवं अनुरोध पत्र के अन्य खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली गई । अनावेदक गण ने छल पूर्वक किसान का क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर कई दस्तावेज तैयार कर किसान से हस्ताक्षर करवा कर किसान की बिना सहमति एवं जानकारी के आठ लाख रुपए की राशि की धोखाधड़ी की जिसमें किसान की लिखित शिकायत पर थाना गढ़ाकोटा में शिवप्रसाद गोनेकर पिता चेता गोनेकर पूर्व बांच मेनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गढ़ाकोटा, सुरेन्द्र प्यासी एवं अन्य आरोपी गण के विरुद्ध अपराध कमाक 335/20 धारा 467  468‌  420 409  406 /34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



उक्त अपराध में अभियुक्त शिवप्रसाद गोनेकर पूर्व बांच मेनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गढ़ाकोटा की ओर से एक अग्रिम जमानत का आवेदन पत्र श्री विवेक कुमार शुक्ला द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रहली के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जहां पर अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त शिवप्रसाद गोनेकर की ओर से प्रस्तुत उक्त जमानत पत्र को निरस्त कर दिया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी लक्ष्मी कांत पाठक अपर लोक अभियोजक रहली ने की।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण 25 जुलाई को

सागर नगर निगम और बीना नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण  25 जुलाई को


सागर । सागर जिले की नगर पालिका निगम सागर एवं नगर पालिका परिषद बीना-इटावा में मध्यप्रदेष नगर पालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डां का आरक्षण नियम अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में 25 जुलाई को की जाएगी। उक्त प्रक्रिया शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देषों के अनुसार संचालित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को नगर पालिका निगम सागर की प्रातः 11 से दोपहर एक बजे तक एवं नगर पालिका परिषद बीना-इटावा दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 46 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

MP: 46 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस स्थापना बोर्ड भोपाल ने प्रदेश में 46 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। देखे सूची
Share:

Archive