बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: फोर लाईन पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार


सागर: फोर लाईन पर  लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार 

सागर। फोर लाईन पर  पत्थर डालकर और फेंककर मारकर लूटपाट करने वाले गिरोह को सागर पुलिस ने पकड़ा है। इनमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी फरार है। सीएसपी एम पी प्रजापति, केंट टीआई प्रशांत सेन और मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश
सिंह ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया। फोर लाईन पर हुई दो घटनाओं का खुलासा हुआ। 

पुलिस के मूताबिक 20 जुलाई को फरियादी साजिद मुहम्मद पिता अब्दुल रहूप उम58 साल निवासी जैन मंदिर के पास बेगमगंज थाना बेगमगंज जिला रायसेन ने  केंट थाना रिपोर्ट  कि दिनांक 16.07.2020 के रात्री करीबन 01.30  बजे  मैं ट्रक क्रमाक एमपी 09 एचजी 4303 बेगमगंज से कटनी मसूर लेकर जा  रहा था ।जैसे ही मैं सागर के गढपहरा मंदिर के आगे फोरलाइन के पास स्पीड ब्रेकर केऊपर पहुंचा मेरे ट्रक की गति कम हो जाने से उसी वक्त अंधेरे में से अज्ञात दो व्यक्ति निकलकर मुझे कंडेक्टर साइड से पत्थर फेंककर मारे जो मेरे सिर में बायी ओर लगा।मेरा ट्रक बंद हो गया इतने में दो व्यक्ति आये जिन्होने मुझे ट्रक से नीचे खिचा एवं ड्राइवर साइड से उपर चढ़कर मुझसे छीना छपटी करने लगे और मुझसे बोले पैसा निकाल नही तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूगा और जबरदस्ती मेरे पेंट के दाहिने जेब में रखे हुये 10
हजार रुपये छीन कर ले गया है । पुलिस ने  धारा 394,506 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह  08 अगस्त को  थाना बहेरिया थाना क्षेत्र में रात में  फोर लाईन गुडा घाटी कटिंग के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा रोड पर पत्थर बोल्डर डाल कर एवं पिकप गाडियों में पत्थर मार कर वाहनों को लूट ने का प्रयास किया गया। घटना कि सूचना मिलने पर श पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह  , अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर प्रवीण कुमार भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर एवं थाना बहेरिया, मकरोनिया एवं शहर के अन्य थानों व रक्षित केन्द्र के 50 पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। जिले के अन्य देहात थानों क्षेत्र में नाका बंदी कराई गयी। अज्ञात आरोपीगयो की पता साजी की गयी घटना संबंध में थाना बहेरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट के प्रयास एवं वाहनों का कांचतोडने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विकमसिंह परिहार नगर पुलिस अधीक्षक  एमपी  प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर प्रशि0 अर्चना रावत रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित, थाना प्रभारीमोतीनगर सतीश सिंह थाना प्रभारी केंट निरीक्षक प्रशान्त कुमार सेन देहात थाना प्रभारीबरायठा रोहित मिश्रा थाना प्रभारी महराजपुर एवं उन थाना के स्टाफ के साथ दोनो स्पॉटों  निरीक्षण किया गया तथा आगे अपराधों की रोक थाम हेतु निदेशित किया गया ।

घटना स्थल के लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी मुखबिरों से पूछताछ की गयी ।गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गढपहरा फोर लाइनएवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी। जिव्होने संदेही हरू उर्फहरिशचंद्र पटैल पिता चूरामन पटैल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरखेरा खुमान सागर पर संदेह जाहिर किया। जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर बारीकी एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गयी।  जिसने बताया कि संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी एवं लखन पटैल सभी निवासी ग्राम बरखेरा खुमान के साथ अपराध घटित कराना कबूल किया संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी एवं लखन पटैल सभी निवासी ग्राम बरखेरा खुमान तलाश की गायी जिसमें संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी भी दस्तयाव हुये सभी से पूछताछ की गयी तो बताया कि गढपहरा फोर लाईन थाना केंट एवं गुडा घाटी के पास थाना बहेरिया में लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया। उक्त हरू उर्फ हरिशचंद, संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी आरोपियों से लूट की राशि एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साइकिल अपाची कीमती करीव 40,000/- रूपये की बरामद कर विधिवत कार्यवाही कीगयी। आरोपी हरू उर्फ हरीशचंद पटैल संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी सभी निवासीबरखेरा खुमान को थाना केंट थाना बहेरिया के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपीलखन पटैल फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी अमित  लोधी के मारपीट के 05 प्रकरण एवं आरोपी हरू उर्फ हरिशचंद के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के पूर्व प्रकरण पंजीवद्ध है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट, निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी मोतीनगर ,प्र0आर0  राजपाल सिंह आर आशीष सिंह गौतम ,  मनीष तिवारी, लखन सिंह, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप शर्मा, थाना मोतीनगर ,भवानीशंकर, धमेन्द्र समस्त थाना केंट जिला सागर


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

सागर। बल्लभनगर वार्ड में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन सागर के  विधायक शैलेन्द्र जैन के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से गरीब वर्ग के लोगों को विवाह समारोह में का उपयोग के साथ साथ क्षेत्रवासी इसका उपयोग सांस्कृति कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकेगें। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते षहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इसी दिषा में आज हम इस सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। सागर नगर में विकास कार्य कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आप सभी से मेरा आग्रह है वर्तमान में कोरोना महामारी संकट को दृष्टिगत रखते हुये 2 गज की दूरी बनाकर रखे, मास्क का उपयोग करें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहे, सेनिटाईजर आदि का उपयोग करें। सुरक्षा ही बचाव है। इसी तरह हम कोरोना से जंग जीत सकेगें। इस अवसर पर जगन्नाथ गुरैया, जयराज जाटव, डाॅ. वीरेन्द्र सूर्यवंशी, नरेश धानक, विवेक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

प्रधानमंत्री पथविक्रेता योजनान्तर्गत के ऋण दिलाने फार्म भरने शुरू, सागर निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था

प्रधानमंत्री पथविक्रेता  योजनान्तर्गत के ऋण दिलाने फार्म भरने शुरू, सागर निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था

सागर।  शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित गरीब व्यक्तियों को पुनः स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री पथविक्रेता (पी.एम.स्वनिधि) योजनान्तर्गत नगर निगम द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों को परिचय पत्र वितरण किये जा चुके है, इन्हीं पंजीकृत हितग्राहियों को पुनः स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराने के लिये कटरा बाजार स्थित पं.मोतीलाल स्कूल में प्रारंभ किये गये शिविर में मंगलवार को पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा अपने फार्म जमा किये जा रहे है। 
नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पथविके्रता आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत ऋण आवेदन भरवाने के लिये की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु सभी व्यक्ति मास्क लगाये एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उसके लिये भी आवश्यक व्यवस्थायें की जाय। 
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पथविक्रेता पी.एम.स्वनिधि योजनान्तर्गत गरीब हितग्राहियों को पुनः अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिये अधिक से अधिक ऋण हेतु फार्म जमा करवायें इसके लिये सभी कर संग्राहक अपने अपने वार्डो में लोगों को जानकारी दें, जिससे वे अपना पुनः रोजगार प्रारंभ करने हेतु ऋण आवेदन जमा कर सकें। प्रधानमंत्री पथविक्रेता आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत शहर की सड़को पर दुकान लगाने वाले हाथ ठेला चाट, फल-फूल सब्जी अन्य फुटकर सामग्री विक्रेता जिनका कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रोजगार प्रभावित हुआ है उन्हें शासन द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को अपना आवेदन जमा करने के साथ वोटर आई.डी.आधार, कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी पथविक्रेता कार्ड के साथ आधार से लिंक मोबाईल नम्बर लाना अनिवार्य है। नगर निगम योजना प्रभारी श्री सचिन मसीह ने सभी पंजीकृत हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि अपना ऋण हेतु आवेदन जमा करने के लिये पं.मोतीलाल स्कूल में समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित हो जिससे बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा सकें। 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

प्रणवप्रताप सिंह बने सुरखी के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष

 

प्रणवप्रताप सिंह बने  सुरखी  के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष 


सागर।  म.प्र.युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी के निर्देषानुसार तथा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी की अनुषंसा पर  प्रणवप्रतापसिंह को जिला युवा कांग्रेस सागर के अंतर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस सुरखी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री प्रणवप्रतापसिंह को म.प्र.युवा कांग्रेस कार्यालय सचिव, श्री रमाषंकर दुबे द्वारा भेजे गये पत्र में लेख किया गया है कि आप अपना कार्य तुरंत प्रारंभ करें व समय समय पर अपने कार्य की गतिविधियों से प्रदेष कार्यालय को अवगत कराते रहें।श्री प्रणवप्रतापसिंह को सुरखी विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रणवप्रताप सिंह महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति प्रमिलासिंह राजपूत के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कृष्णासिंह महुआखेड़ा के पौत्र है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: पर्यटन विकास निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट शुरू

MP: पर्यटन विकास निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट शुरू

★ अनलॉक-1 में निगम ने शुरू किया था 35 होटल-रेस्टॉरेंट का संचालन

भोपाल । राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में स्थित अपने सभी होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन फूड लवर्स के लिये पुन: शुरू कर दिया है। निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और पचमढ़ी क्षेत्र के सभी होटल और रेस्टॉरेंट पर्यटकों की माँग पर पुन: शुरू किये जा रहे हैं। अनलॉक-1 की अवधि में निगम ने फर्स्ट फेज में प्रदेश में अपने 35 होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन शुरू किया था।

निगम द्वारा भोपाल क्षेत्र के होटल पलाश रेसीडेंसी, विण्ड एण्ड वेव्स, पिकनिक एट केरवा शुरू कर दिये गये हैं। वर्षा ऋतु में विण्ड एण्ड वेव्स और पिकनिक एट केरवा सैलानियों का फेवरेट वेन्यू रहा है। वहीं जबलपुर में होटल कलचुरि रेसीडेंसी, ग्वालियर में तानसेन रेसीडेंसी सहित निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट को पर्यटकों और फूड लवर्स के लिये पुन: आरंभ कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री विश्वनाथन ने बताया कि सभी होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन और होटल और रेस्टॉरेंट के लिये जारी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स का अनिवार्य रूप से पालन कराते हुए किया जा रहा है। कोविड-19 की वजह से पर्यटन विकास निगम ने इन होटल्स और रेस्टॉरेंट का संचालन बंद कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन विकास निगम द्वारा फूड लवर्स के लिये मई-जून माह से एमपीटी फ्यूजन एप के माध्यम से शुरू की गई फूड होम डिलेवरी सर्विस और टेक अवे सर्विस संचालित की जा रही हैं, जो यथावत हैं। निगम द्वारा भोपाल में मिंटो हॉल स्थित रूफटॉप रेस्टॉरेंट, ग्वालियर के तानसेन रेसीडेंसी और जबलपुर के कलचुरि रेसीडेंसी से मनपसंद व्यंजनों की सुरक्षित होम डिलेवरी सर्विस और टेक अवे सुविधा फूड लवर्स को दी जा रही है।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

प्रदेश में COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई, ★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए ★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

प्रदेश में  COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई

★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए

★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं



★ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  ने कोरोना की स्थिति की  समीक्षा की

भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है तथा बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, ये अच्छे संकेत हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी रेट 75.1 प्रतिशत तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 9105 हो गई है। नए 843 मरीज आए हैं वहीं 922 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। गत दिवस की तुलना में एक्टिव मरीजों की संख्या में 98 की कमी आयी है। प्रदेश में मृत्यु दर 2.54 है, जिसे न्यूनतम किए जाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों के नि:शुल्क उपचार की अच्छी व्यवस्था की गई है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन
"मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना*

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कान्फ्रेंस में गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

बिना लक्षण वाले मरीजों का घर पर ही इलाज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों की, उनके घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए। इन मरीजों की घर पर ही नियमित मॉनीटरिंग की व्यवस्था हो।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत

दतिया मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधारें

गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि दतिया मेडिकल कॉलेज में गत दिनों से डीन अथवा सिविल सर्जन द्वारा वार्डों का भ्रमण नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी जेलों में कोरोना संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि ग्वालियर जेल में कोरोना के 30 मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जेलों में वार्ड बनाने और इलाज की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

इन जिलों पर विशेष ध्यान दें

समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 176 नए मरीज इंदौर में पाए गए हें। भोपाल में 100, ग्वालियर में 89, जबलपुर में 54 तथा विदिशा में कोरोना के 28 नए मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

आज 21217 टैस्ट किए गए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मरीजों की जल्दी पहचान कर उनका इलाज किए जाने के लिए प्रदेश में कोरोना टैस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है। आज प्रदेश में 21217 टैस्ट किए गए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन. "मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन....

  "मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना "

मोहब्बत और बगावत की शायरी के लिए पूरी देश दुनिया मे  मशहूर शायर राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज  मंगलवार की सुबह ही उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना सामने आई थी. दोपहर होते-होते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और निधन हो गया. उनको अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 


1 जनवरी 1950 को राहत साहब का जन्म हुआ था. वह दिन इतबार का था और इस्लामी कैलेंडर के अनुसार ये 1369 हिजरी थी और तारीक 12 रबी उल अव्वल थी. इसी दिन रिफअत उल्लाह साहब के घर राहत साहब की पैदाइश हुई जो बाद में हिन्दुस्तान की पूरी जनता के मुश्तरका ग़म को बयान करने वाले शायर हुए.
लॉकडाउन से पहले तक राहत इंदौरी कई मुशायरों में शायरी करते रहे. उनकी कई पंक्तियां आज भी युवाओं के दिल को छू जाती हैं और इतिहास में दर्ज हो गई हैं.
राहत इंदौरी ने अपनी शायरी और गजलों से कई सरकारों को चेताया है तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने भी लिखे हैं.
 कुछ वो शेर  जो हमेशा चर्चा में रहे...

 * एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो

* बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए
मैं पीना चाहता हूं पिला देनी चाहिए

* वो चाहता था कि कासा ख़रीद ले मेरा
मैं उस के ताज की क़ीमत लगा के लौट आया

* अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब है
लोगों ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया

* सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.

* अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए

 दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया

*  मैं जानता हूं दुश्मन भी कम नहीं,
लेकिन हमारी तरह हथेली पर जान थोड़ी है

*  ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएँगी
मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं हूँ मैं

* शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

*  ये ज़िंदगी जो मुझे क़र्ज़-दार करती रही
कहीं अकेले में मिल जाए तो हिसाब करूँ

*  हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते

*  सितारों आओ मिरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुक्म है हालांकि कुछ नहीं हूँ मैं

* दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

*  नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है

*  आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

 * मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है.
ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है.
लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहां पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है.
मैं जानता हूं के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है.
हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुंह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है.
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है.
सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री

ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री 



सागर।  मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान ट्रांसपोटर की हड़ताल को  लेकर कहा  ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा| उन्होंने कंहा की  प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति मैं कोई व्यवधान नहीं हैl पिछली बार ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई थी| उस समय लाइफटाइम टैक्स को लेकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की जो मांग थी उसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चर्चा करके पूरा किया गया था ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पिता की सम्पत्ति में बेटी का बेटे के समान  बराबरी का हक : सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कंहा की उनकी मांग के अनुसार पैक किस्तों में जमा करने की सुविधा दी गई थी ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। कल मुझसे ट्रक ट्रांसपोर्ट वाले मिलने आये थे। उन्होंने ज्ञापन भी दिया है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive