बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी

SAGAR : जैसीनगर में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार : डीएनए रिपोर्ट की मदद से पकड़ा आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल,2024
सागर : सागर जिले के बहुचर्चित  वारदात जैसीनगर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब दो हफ्ते में पुलिस आरोपी का सुराग लगा पाई और गिरफ्तार किया। इसको लेकर क्षेत्र और समाज के लोगो ने प्रशासन को आरोपी को पकड़ने के लिया ज्ञापन आदि दिए थे।  पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट की मदद से आरोपी पकड़ा गया ।


8 अप्रैल की रात की घटना

पुलिस के मुताबिक फरियादी  निवासी ग्राम चांदौनी थाना जैसीनगर ने थाना हाजिर ने आकर रिपोर्ट लेख कराई कि  8 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी की 4 साल की बच्ची का सोते समय कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है।  रिपोर्ट पर से अपराध क्र 93/24 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस और परिजनों ने तलाश किया। नाबालिग  दूसरे दिन बच्ची का शव परिचित के खेत में बनी टपरिया के पास मिला। पोस्टमार्टम में पाया गया कि मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई ।

पुलिस ने बनाई टीम 

मामले की गंभीरता  देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा मौके पर पहुंचे। अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु एसपी अभिषेक तिवारी ने टीम गठित की गई   जिसमें एएसपी लोकेश सिन्हा , एसडीओपी  देवरी  शशिकांत सरयाम ,उनि उमेश यादव, आर प्रिंस जोशी, आर. लखन यादव  सागर तथा निरी. शिवमंगल सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर प्रआर अखिलेश शुक्ला, आर काजी सईदउद्दीन, आर जितेन्द्र रजक को लगाया गया।  
निर्देशानुसार टीम द्वारा अपहर्ता  
की तलाश खेतों एवं जंगल में तथा घटनास्थल के आस पास की गई।
गठित टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग उम्र 4 साल की तलाश पतासाजी के दौरान दिनांक 10.04.2024 के सुबह 10.00 बजे अपहर्ता का शव घर से दूर एक खेत की मेड पर मिला जो मौके पर मर्ग सदर कायम कर मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें पीएम कर्ता डाक्टर द्वारा अपहर्ता के साथ बलात्कार एवं हत्या की पुष्टि हुई जिससे प्रकरण में धारा 366A,376 (A-B), 302 ताहि 5M/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई। इस मामले में डीएनए भी कराया गया 
गांव का ही निकला आरोपी
प्रकरण में गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत कर संदेहियों से पूछताछ कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु समस्त प्रयास किए गए साथ ही  मुखविरी लगाकर घटना घटित करने वाले आरोपी का पता लगाने हर संभव प्रयास किया गया जिसके परिणाम में एकत्र हुई जानकारी 
पर  ग्राम चांदौनी निवासी नीलेश पिता कलू उर्फ कल्याण प्रजापति से संदेह के आधार पर हिकमतअमली से पूछताछ की गई जिसमे आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किए जाने पर  आज शुक्रवार को 10.15 बजे गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
इनका योगदान सराहनीय, एसपी ने इनाम की घोषणा
उक्त प्रकरण का  खुलासा  एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्हा  एसडीओपी देवरी  शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी जैसीनगर श्री शिवमंगल सिंह राठौर उपनिरीक्षक उमेश यादव, उपनिरीक्षक रामदीन सिंह, प्र.आर 398 सौरभ रैकवार ( साइबर सेल)आरक्षक प्रिंस जोशी आरक्षक लखन यादव, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला आरक्षक काजी, सईदउदीन, आरक्षक  जितेंद्र रजक आर अजय मालवीय, आर गोपाल सिंह तोमर का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का खुलासा कर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive