बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 13 पाॅजिटिव मरीज मिले, कोविड वार्ड में लगी एलईडी टीवी मरीजो के मनोरंजन के लिए

सागर: एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 13 पाॅजिटिव मरीज मिले,  कोविड वार्ड में लगी एलईडी टीवी  मरीजो के मनोरंजन के लिए



सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज सागर की एक महिला पुलिस अधिकारी सहित  उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद पुलिस महकमे हड़कम्प मच गया। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 13 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही 10 डिस्चार्ज हुए। एक दमोह के मरीज की मौत हो गई।  अन्य मरीजो में जिसमंे 43 वर्षीय पुरुष भगवानगंज,  34 वर्षीय महिला सानौधा, 50 वर्षीय महिला  लक्ष्मीपुरा वार्ड, 57 वर्षीय महिला  तिली वार्ड, 47 वर्षीय पुरुष रमपुरा वार्ड, 29 वर्षीय पुरुष शनिचरी वार्ड एवं 20, 21 एवं 22 वर्षीय पुरुष कैंट जिला सागर निवासी शामिल है।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे  लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी

सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 829 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों का  आंकड़ा बढ़कर 632 हो गया है। वही अभी तक 41 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

कोविड-19 के मरीजों के लिए मनोरंजन हेतु लगाई गई एलईडी टीवी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में मरीजों के मनोरंजन के लिए बीएमसी प्रबंधन द्वारा टेलीविजन लगाए गए है। बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति 10 दिन तक अपने आप को अकेला महसूस करता है। उक्त हेतु मनोरंजन के लिए कमिश्नर श्री जेके  जैन  के निर्देश पर सभी वार्डों में एलईडी टीवी लगाई गई है। जिससे भर्ती मरीज मनोरंजन का आनंद ले रहे हैं
Share:

MP: परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

MP: परिवहन मंत्री  के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

सागर । परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स की माँगों पर शासन द्वारा आश्वासन के बाद संघ द्वारा बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा की गई है। आपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी माँगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक आपरेटर्स विगत 10 अगस्त से अपनी 4 सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर थे। हडताल समाप्ति के बाद कल से ट्रक आपरेटर्स अपनी सेवायें पूर्ववत जारी रखेंगे। परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन ने कहा कि ट्रक आपरेटर्स संघ के पदाधिकारियों को परिवहन मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में उनकी माँगों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे  लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी

बैठक में इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्राँसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल.मुकाती, उपाध्यक्ष  विजय कालरा,  राकेश तिवारी एवं चतर सिंह भाटी के साथ डीजल मूल्य वृद्धि, कोरोना अवधि में गुडस टैक्स एवं पैनल्टी पर माफी एवं ट्रक ड्रायवर को कोरोना योद्धा मानकर बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किये जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बस ऑपरेटर्स द्वारा कोरोना अवधि में टैक्स माफ किए जाने की माँग पर प्रदेश के प्रमुख बस आपरेटर्स के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा।                                                 
 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : इष्टदेव भगवान राधाकृष्ण श्रद्धा की कुल परम्परा धगट परिवार-दमोह की

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी :  इष्टदेव भगवान राधाकृष्ण श्रद्धा की कुल परम्परा धगट परिवार-दमोह की


दमोह । कुल परंपराओं और श्रद्धा को लिए दमोह का कुलीन धगट परिवार विगत 150  वर्षों से सहकुटुम्ब श्री राधाकृष्ण भगवान का पूजन अर्चन पूजन अर्चन करता आ रहा है । 
दमोह के धगट परिवार में अटूट विश्वास है कि उनकी रुकी हुई वंश वृद्धि इन्हीं देव राधाकृष्ण कृपा से हुई ।

वर्ष 1825 के लगभग गुजरात से दमोह आये पंडित विष्णुदत्त जी धगट, निःसंतान थे । उन्होंने गुजरात ही के अपने कुटुम्बी पंडित देवकृष्ण जी को गोद लिया । पंडित देवकृष्ण जी का विवाह झाँसी रानी लक्ष्मीबाई की सहेली रहीं ध्यानी परिवार की यशोदा जीजी से हुआ । श्री देव राधाकृष्ण मंदिर, धगट चौराहा, दमोह के श्रद्धालु और प्रमुख कार्यकर्ता दिलीप भाई धगट और धगट बाबा बताते हैं कि उनके पूर्वज पंडित देवकृष्ण जी भी विवाहोपरांत अनेक वर्ष सन्तानहीन ही बने रहे । बाद में लोटन सांई नामक एक संत ने उनके घर वाराणसी से लाकर भगवान राधाकृष्ण की स्थापना की ।  इसके बाद ही पंडित देवकृष्ण धगट के परिवार में समृद्ध वंश वृद्धि हुई । दमोह में पंडित देवकृष्ण धगट के वंशज देश दुनिया में प्रतिष्ठित हुए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


आस्था और विश्वास की यह  परम्परा बरसों-बरस से अनवरत है । जन्माष्टमी 2020 को दमोह, के श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के धगट चौराहा पर निर्मित भव्य निर्मित देव राधाकृष्ण मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते देश - विदेश से धगट परिवार के वंशज एकत्र नहीं हो सके  । प्रत्येक वर्ष मंदिर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजन भी  इस वर्ष स्थगित रखे गये हैं । वर्तमान कोरोना   काल में  भक्ति भाव से सराबोर धगट परिवार ने प्रार्थनाओं  में अपने इष्टदेव भगवान श्री राधाकृष्ण से  भक्तजनों देश और प्राणीमात्र  लिए आरोग्य के वरदान मांगे  । 
 
विद्वान पंडित महेश पांडेय जी  के द्वारा कराए गए प्रातः कालीन अभिषेक पूजन के यजमान राजीव भाई और श्रीमती धारा धगट दम्पत्ति हुए । श्रद्धा पूर्वक हुए गोपाल सहस्रनाम आयोजन में सुशिक्षित और जागरूक धगट परिवारजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग अनिवार्य रखा । प्रातःकालीन अभिषेक पूजन,गोपाल सहस्त्र नाम ,रात्रिकालीन कृष्ण जन्मोत्सव और महाआरती के ऑनलाइन दर्शन लाभ की विशेष व्यवस्था रखी गई है ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी

कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे  लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी    

@धर्मेश त्रिपाठी

टीकमगढ़। कोरोना काल मे अब इसकी आड़ में लोग लूटपाट ठगी करने लगे है। ऐसा ही एक मामला   टीकमगढ जिले में सामने आया । जहां पुलिस  थानेदार बन दो लोगों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 40 हजार की  ठगी की। वे बैंक से रुपये लेकर आ रहे थे। बदमाशो ने कोरोना जांच के बहाने बुजुर्ग की गमछा में से रुपये निकाल लिए। यह घटना सीसीटीवी में कैद है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

तीनबत्ती.कॉम
सागर: फोर लाईन पर  लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार

जिले के  ग्राम लार निवासी सेवानिवृत्त दामोदर प्रसाद शर्मा टीकमगढ सेंट्रल बैंक से अपने खाते से  एक लाख रुपये निकालने के बाद रूपयों को एक तौलियां में लपेट कर घर जा रहे थे ।तभी उनके पीछे लगे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश बैंक के सामने सड़क पर अपनी बाईक खड़ी कर देते है औऱ उनमें से एक बदमाश बुजुर्ग को रोककर कहता है कि आप की कोरोना की जांच होनी है चलिये आप को थानेदार साहब बुला रहे है । इस प्रकार झांसे में लेकर बदमाश बुजुर्ग दामोदर तिवारी को दूसरे बदमाश के पास ले आता है जहां एक बदमाश अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखाता है और थोड़ी देर चर्चा के बाद दोनों बदमाश तौलिया में रखे रुपयों को खोलकर देखते है । इसी दौरान एक बदमाश बड़ी सफाई से तौलियां में लपेटे एक लाख रूपये के नोटों में से 200 रुपयों की दो गड्डी निकाल कर पीछे की जेब में रख लेता है । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रदेश में  COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई,★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए
★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं
★ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  ने कोरोना की स्थिति की  समीक्षा की

ये सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई देता है, इसके बाद वे दोनों बदमाश बुजुर्ग के पैसे पहले के ही भांति तौलिया में बांध देते है और बड़े आराम से अपनी बाइक उठा कर वहाँ से चले जाते है । घर पहुँचकर जब बुजुर्ग दमोदर शर्मा अपने रूपये गिनते है तब उन्हें पता चलता है कि इसमें तो 40 हजार रूपये कम है। तब उन्हें पता चलता है कि उनके पैसे उन बदमाशों ने ही निकाल लिये है, इसके बाद दामोदर शर्मा ने थाना कोतवाली पहुंचकर अपने साथ घटित घटना की सूचना पुलिस में दर्ज कराई, अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: फोर लाईन पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार


सागर: फोर लाईन पर  लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार 

सागर। फोर लाईन पर  पत्थर डालकर और फेंककर मारकर लूटपाट करने वाले गिरोह को सागर पुलिस ने पकड़ा है। इनमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी फरार है। सीएसपी एम पी प्रजापति, केंट टीआई प्रशांत सेन और मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश
सिंह ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया। फोर लाईन पर हुई दो घटनाओं का खुलासा हुआ। 

पुलिस के मूताबिक 20 जुलाई को फरियादी साजिद मुहम्मद पिता अब्दुल रहूप उम58 साल निवासी जैन मंदिर के पास बेगमगंज थाना बेगमगंज जिला रायसेन ने  केंट थाना रिपोर्ट  कि दिनांक 16.07.2020 के रात्री करीबन 01.30  बजे  मैं ट्रक क्रमाक एमपी 09 एचजी 4303 बेगमगंज से कटनी मसूर लेकर जा  रहा था ।जैसे ही मैं सागर के गढपहरा मंदिर के आगे फोरलाइन के पास स्पीड ब्रेकर केऊपर पहुंचा मेरे ट्रक की गति कम हो जाने से उसी वक्त अंधेरे में से अज्ञात दो व्यक्ति निकलकर मुझे कंडेक्टर साइड से पत्थर फेंककर मारे जो मेरे सिर में बायी ओर लगा।मेरा ट्रक बंद हो गया इतने में दो व्यक्ति आये जिन्होने मुझे ट्रक से नीचे खिचा एवं ड्राइवर साइड से उपर चढ़कर मुझसे छीना छपटी करने लगे और मुझसे बोले पैसा निकाल नही तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूगा और जबरदस्ती मेरे पेंट के दाहिने जेब में रखे हुये 10
हजार रुपये छीन कर ले गया है । पुलिस ने  धारा 394,506 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह  08 अगस्त को  थाना बहेरिया थाना क्षेत्र में रात में  फोर लाईन गुडा घाटी कटिंग के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा रोड पर पत्थर बोल्डर डाल कर एवं पिकप गाडियों में पत्थर मार कर वाहनों को लूट ने का प्रयास किया गया। घटना कि सूचना मिलने पर श पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह  , अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर प्रवीण कुमार भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर एवं थाना बहेरिया, मकरोनिया एवं शहर के अन्य थानों व रक्षित केन्द्र के 50 पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। जिले के अन्य देहात थानों क्षेत्र में नाका बंदी कराई गयी। अज्ञात आरोपीगयो की पता साजी की गयी घटना संबंध में थाना बहेरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध लूट के प्रयास एवं वाहनों का कांचतोडने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विकमसिंह परिहार नगर पुलिस अधीक्षक  एमपी  प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति अमृता दिवाकर प्रशि0 अर्चना रावत रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित, थाना प्रभारीमोतीनगर सतीश सिंह थाना प्रभारी केंट निरीक्षक प्रशान्त कुमार सेन देहात थाना प्रभारीबरायठा रोहित मिश्रा थाना प्रभारी महराजपुर एवं उन थाना के स्टाफ के साथ दोनो स्पॉटों  निरीक्षण किया गया तथा आगे अपराधों की रोक थाम हेतु निदेशित किया गया ।

घटना स्थल के लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी मुखबिरों से पूछताछ की गयी ।गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपी के संबंध में गढपहरा फोर लाइनएवं आस पास के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की गयी। जिव्होने संदेही हरू उर्फहरिशचंद्र पटैल पिता चूरामन पटैल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरखेरा खुमान सागर पर संदेह जाहिर किया। जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर बारीकी एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गयी।  जिसने बताया कि संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी एवं लखन पटैल सभी निवासी ग्राम बरखेरा खुमान के साथ अपराध घटित कराना कबूल किया संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी एवं लखन पटैल सभी निवासी ग्राम बरखेरा खुमान तलाश की गायी जिसमें संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी भी दस्तयाव हुये सभी से पूछताछ की गयी तो बताया कि गढपहरा फोर लाईन थाना केंट एवं गुडा घाटी के पास थाना बहेरिया में लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया। उक्त हरू उर्फ हरिशचंद, संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी आरोपियों से लूट की राशि एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साइकिल अपाची कीमती करीव 40,000/- रूपये की बरामद कर विधिवत कार्यवाही कीगयी। आरोपी हरू उर्फ हरीशचंद पटैल संजू उर्फ संजय पटैल, अमित लोधी सभी निवासीबरखेरा खुमान को थाना केंट थाना बहेरिया के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपीलखन पटैल फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी अमित  लोधी के मारपीट के 05 प्रकरण एवं आरोपी हरू उर्फ हरिशचंद के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के पूर्व प्रकरण पंजीवद्ध है।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट, निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी मोतीनगर ,प्र0आर0  राजपाल सिंह आर आशीष सिंह गौतम ,  मनीष तिवारी, लखन सिंह, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप शर्मा, थाना मोतीनगर ,भवानीशंकर, धमेन्द्र समस्त थाना केंट जिला सागर


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

सागर। बल्लभनगर वार्ड में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन सागर के  विधायक शैलेन्द्र जैन के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से गरीब वर्ग के लोगों को विवाह समारोह में का उपयोग के साथ साथ क्षेत्रवासी इसका उपयोग सांस्कृति कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकेगें। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते षहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इसी दिषा में आज हम इस सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। सागर नगर में विकास कार्य कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आप सभी से मेरा आग्रह है वर्तमान में कोरोना महामारी संकट को दृष्टिगत रखते हुये 2 गज की दूरी बनाकर रखे, मास्क का उपयोग करें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहे, सेनिटाईजर आदि का उपयोग करें। सुरक्षा ही बचाव है। इसी तरह हम कोरोना से जंग जीत सकेगें। इस अवसर पर जगन्नाथ गुरैया, जयराज जाटव, डाॅ. वीरेन्द्र सूर्यवंशी, नरेश धानक, विवेक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive