बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नृत्य कार्यशाला के साथ हुआ लोकोत्सव का आयोजन

नृत्य कार्यशाला के साथ हुआ लोकोत्सव का आयोजन

सागर।  एक ओर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बरेदी नृत्य, नौरता नृत्य, ढिमरयाई नृत्य और लोक गायन, वहीं दूसरी ओर बस्तर के गौर मढ़िया नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक श्रोताओं के हाथ स्वत:ही तालियां बजाने के लिए उठ गए । यह  अवसर था संभावना समग्र विकास समिति गोपालगंज द्वारा आयोजित की गई 15 दिवसीय नृत्य कार्यशाला के समापन समारोह हेतु आयोजित लोकोत्सव का ।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से उक्त लोक उत्सव का आयोजन  रविंद्र भवन में किया गया। लोक उत्सव कार्यक्रम में कोविड-19  को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णरूपेण पालन किया गया वहीं आयोजकों द्वारा मंच से भी बार-बार मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात याद दिलाई जाती रही 
प्रस्तुतियों के पूर्व लोकोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सागर संसदीय क्षेत्र के  सांसद श्री राजबहादुर सिंह,स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ,वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निर्देशक मुंबई श्री जगदीश शर्मा, इंक मीडिया के निदेशक डॉ. आशीष द्विवेदी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत कार्यशाला निर्देशक एवं आयोजक अतुल श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा किया गया।  इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि  सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि नये कलाकारों का स्वागत कर उनका उत्साह बढाना चाहिए क्योंकि लोक कलायें पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती है . अनिल तिवारी ने इस तरह के कार्यक्रम को आवश्यक बताया. वरिष्ठ रंगकर्मी श्री जगदीश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि..रचनात्मकता कभी खत्म नहीं होती, संकट के दिन कलाकारों के जज्बे को हरा नहीं सकते .. कार्यक्रम को इंक मीडिया निदेशक डॉ. आशीष द्विवेदी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में इस तरह के कार्यक्रम जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


उद्बोधन के पश्चात आरंभ हुई प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुति दी गई इसके लिए गायक कपिल चौरसिया को भरपूर सराहना मिली तत्पश्चात पारंपरिक वेशभूषा और क्रमबद्ध मंच पर आए कलाकारों ने नौरता नृत्य की प्रस्तुति लखन रजक के मार्गदर्शन में दी और दर्शकों की तालियां बटोरीं तत्पश्चात आशीष खटीक के निर्देशन में बस्तर का प्रसिद्ध गौरव माढ़िया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया इसके बाद बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बरेदी नृत्य मनीष यादव के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम के अंत में लीलाधर रैकवार द्वारा ढिमरयाई नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में संगत कलाकारों के रूप में राजेश चौरसिया मनोज शिल्पकार रीतेश चौरसिया एवं शिवम बंसल और अन्य कलाकारों ने अपना कौशल दिखाया कार्यक्रम में मंच संचालन सतीश साहू ने किया तथा मंच सज्जा राजीव जाट की थी 
संभावना समग्र विकास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जिन कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया उनमें चंचल आठिया, शिखा विश्वकर्मा, स्नेहा शुक्ला, सुरभि शुक्ला, आरती सेन, दीपाली जैन, रुचि रैकवार, खुशी यादव, पारूल यादव, सेजल नामदेव, शैली सैनी, सृष्टि विश्वकर्मा, शालू विश्वकर्मा, वर्षा पटेल, रूशाली तिवारी, तनीषा ठाकुर और अन्य कलाकार शामिल थे लोक उत्सव में विशेष सहयोग श्री उमाकांत मिश्र, डॉ ओमप्रकाश चौबे, श्री राजकुमार रायकवार, श्री कपिल स्वामी, श्री प्रेम कुशवाहा, श्री दीपक स्वामी, श्री राहुल चौरसिया, श्री रामसिंह ठाकुर और श्री पवन चौरसिया का रहा 
 कार्यक्रम के अंत में संभावना समग्र विकास समिति के निदेशक तथा आयोजक अतुल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उमाकांत मिश्रा राजकुमार तिवारी अम्बिका यादव,राजकुमार रैकवार,जय शेखर, सुधीर तिवारी, विनोद उपाध्याय, प्रमिला सागर, शरद यादव, अतीश नेमा, मयंक तिवारी, विनीता दोहरे, प्रवीण कैम्या, अमित नामदेव, संतोष दांगी सरस, मोहन, योगेश, आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

संपर्क एप में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने पर 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका

संपर्क एप में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने पर  33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका

सागर ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह संपर्क एप में मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज किए जाने के निर्देष है। जिले की कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संपर्क एप में माह अक्टूबर 2020 का मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज नहीं किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने संपर्क एप में मासिक प्रतिवेदन दर्ज नहीं किए जाने पर परियोजना बीना (शहरी) की 5, देवरी की 2, गढ़ाकोटा की 3, खुरई की 8, केसली की 6, मालथौन की 3, सागर ग्रामीण-2 की 4, शाहगढ़ की 7 तथा केसली की 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नवंबर 2020 का मानदेय रोक दिया गया है।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

नगर परिषद बिलहरा के वार्डों का हुुुआ आरक्षण , सुरखी के वार्डो का 26 नवंबर को


नगर परिषद बिलहरा के वार्डों का  हुुुआ आरक्षण , सुरखी के वार्डो का 26 नवंबर को
 


सागर ।  नगर परिषद बिलहरा के वार्डों की आरक्षण कार्यवाही कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति सिंह सहत बिलहरा नगर परिषद के प्रतिनिधि मौजूद थे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले के नगर परिषद जिसकी जनसंख्या 2011 के अनुसार 16339 के लिए 15 वर्ड आरक्षित किए गए जिसमें अनुसूचित जाति के लिए चार वार्ड, अनुसूचित जनजाति के लिए एक वार्ड ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार, एवं सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्ड को विभाजित किया गया
अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड नंबर 5 एवं 6 आरक्षित किए गए जबकि वार्ड नंबर 15 एवं 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए
इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षण की गई जिनमें वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड नंबर वार्ड नंबर चार आरक्षित किए गए जबकि वार्ड नंबर 12 और 14 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित किए गए
सामान्य वर्ग के लिए 4 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए जिनमें वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर तीन आरक्षित किया जाए जबकि वार्ड नंबर 7 एवं 8 मुक्त अनारक्षित किए गए।               

नगर परिषद् सुरखी एवं बिलहरा की मतदाता-सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर को

 निर्वाचन आयोग द्वारा नव-गठित नगर परिषद् सुरखी एवं बिलहरा जिला सागर में निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2020 को होगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिंह ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 दिसम्बर को होगा। दावे-आपत्ति केन्द्रों में दावे-आपत्ति 3 से 10 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 14 दिसम्बर तक होगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर को होगा। 

सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण 26 नवम्बर को
सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण 26  नवम्बर को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

सोसल डिस्टेंस के साथ होंगे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग: केशव सिंह भदौरिया

सोसल डिस्टेंस के साथ होंगे भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग: केशव  सिंह भदौरिया


सागर। भारतीय जनता पार्टी के आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक सागर में धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में संपन्न हुई।  संगठन मंत्री  केशव सिंह भदोरिया एवं प्रदेश महामंत्री जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, प्रशिक्षण वर्ग के संभाग प्रभारी श्री जाहर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया 

चंबल एवं सागर संभाग के  संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदोरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के साथ रीति नीति पर चलकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देती है प्रशिक्षण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं की योग्यता में निखार आता है।  जिससे भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है उन्होंने मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग को लेकर दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहां की कोविड-19 को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण वर्ग में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कराएं ।
 विधायक  हरिशंकर खटीक ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत बनाना पार्टी की पहली प्राथमिकता है जिससे भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत होकर समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक की सेवा करने के लिए अग्रणी रहता है उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को आत्मसात कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत करा कर लोगों को लाभ दिलाने के लिए कार्य करें ।
 बैठक में प्रमुख रूप से जयप्रकाश चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्षगण प्रीतम सिंह, राम बिहारी चैरसिया, मलखान सिंह, अखिलेश अयाची, अमित नूना, प्रशिक्षण के संभागीय प्रभारी जाहर सिंह राजेंद्र गुरु,  डॉ वीरेंद्र पाठक, विवेक मिश्रा, दब्बू मिश्रा, जयराम चतुर्वेदी, अनिल पांडे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अशोक नायक, भूपेंद्र अग्रवाल, गणेश पटेल आदि उपस्थित रहे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


जिला भाजपा की बैठक संपन्न
 पार्टी की 27 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी को लेकर जिला भाजपा की बैठक सागर धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक प्रारंभ के पहले सागर चंबल संभाग के संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, सुरखी विधायक श्री गोविंद सिंह राजपूत, बीना विधायक महेश राय, पूर्व विधायक डॉ. भानु राणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जाहर सिंह, प्रभुदयाल पटेल, हरिराम सिंह ठाकुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र पाठक, शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, वैभव राज कुकरेले आदि ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

 बैठक को संबोधित करते हुए सागर एवं चंबल संभाग के संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत रहे इसके लिए पार्टी समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है  27 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले  जिससे कार्यकर्ताओं की वैचारिकी मजबूत होगी उन्होंने सागर जिले में मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में बिंदुवार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए।

संभाग के प्रभारी श्री जाहर सिंह ने सागर जिले में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में विस्तार से कार्य योजना रखी ।बैठक का संचालन वीरेंद्र पाठक एवं आभार शैलेश केशरवानी ने व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ सुखदेव मिश्रा, सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, वैभवराज कुकरेले, प्रदीप राजोरिया, श्याम तिवारी, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, उमेश हरदया, गणेश पटेल, उमेश सिंह, विवेक मिश्रा, राजकुमार सिंह धनोरा, मनीष चैबे, विक्रम सोनी, शालीन सिंह, अमित नायक, सौरभ केसरवानी, रितेश मिश्रा, मुकेश जैन ढाना, संतोष रोहित, हरिओम केसरवानी, शुभम तिवारी, बंटी शर्मा, ओंकार सिंह, कपिल कुशवाहा, ऑफिसर यादव, राघवेंद्र सिंह, अमित राय, चित्तर सिंह, काशीराम यादव, पप्पू लोधी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉ गौर की जयंती पर अनेक आयोजन, आकाशवाणी से कार्यक्रमों का प्रसारण


डॉ गौर की जयंती पर अनेक आयोजन, आकाशवाणी से कार्यक्रमों का प्रसारण


सागर । दानवीर, शिक्षाविद, कानून विद सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की 151  जन्मदिवस पर अनेक आयोजन कोविड 19 की गाईड लाईनों का पालन करते हुए आयोजित किये गए है। 
डॉ . हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में गौर जन्म दिवस 2020 समारोह कार्यक्रम 26 नवम्बर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम  के मूताबिक  सागर शहर  में कार्यकम कुलपति प्रो जनक दुलारी द्वारा गौर प्रतिमा, तीन बत्ती पर पुष्पांजलि अर्पण प्रातः 8ः बजे, शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमे शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। अनेक सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा  डॉ गौर जयंती मनाई जाएगी। 


कुलपति द्वारा गौर अध्ययन केन्द्र , कटरा बाजार में डॉ गौर के चित्र पर माल्यार्पण प्रात 8ः20 बजे, कुलपति द्वारा गौर स्मारक ( गौर जन्मस्थली ) पर पुष्प अर्पण प्रातः 8ः40 बजे, विश्वविद्यालय परिसर कार्यक्रम कुलपति द्वारा डॉ . गौर मूर्ति पर माल्यार्पण प्रातः 9ः30 बजे, कुलपति द्वारा डॉ गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण प्रातः 9ः40 बजे, मंचीय कार्यकम  होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




आनलाईन आयोजन होगा 

सुबह 10:30 से  प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना उसके बाद कुलपति ज का स्वागत उद्धबोधन सुबह 10:45 पर होगा। मुख्य अतिथि  प्रो डी पी सिंह  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली एवं पूर्व कुलपति डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, उद्धबोधन होगा। कुलाधिपति  बलवंत राय जानी  का उद्धबोधन सुबह 11:30 पर ,प्रो सुरेश आचार्य जी का उद्धबोधन , पुस्तको का विमोचन एवं पुरुस्कार की घोषणा  के बाद डॉ  गौर के जीवन पर आधारित वृतचित्र का प्रसारण किया जायेगा। दोपहर 12:20 पर कार्यक्रम के अंत में  प्रभारी कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट एवं यूट्यूब पर सुबह 10:30 बजे से सजीव प्रसारण किया  जायेगा। 

आकाशवाणी से कुलपति की वार्ता  और रूपक का प्रसारण 
डॉ. हरीसिंह गौर विश्ववि्यालय सागर के संस्थापक डॉ सर  हरीसिंह गौर के 151वी जन्म जयंती समारोह उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो जनक दुलारी आदि  की वार्ता-दिनांक 25.11.2020-रात्रि 8.30 से तदुपरांत  डॉ गौर द्वारा रचित गीत का प्रसारण होगा। यह प्रसारणलगभग30 मिनट होगा। डॉ गौर जयंती के अवसर पर केंद्रित विशेष रूपक-ज्ञानदानी सागर रत्न डॉ गौर।
प्रसारण दिनांक-26.11.2020, समय-रात्रि 8.30  । अवधि -30 मिनट ,प्रस्तुति सहयोग -दीपक निषाद
आलेख-डॉ ललित मोहन , सम्पादन एवं प्रस्तुति-डॉ संजय सिंह वर्मा की है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ सीरोठिया को राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान

डॉ सीरोठिया को राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान

सागर।नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं देश में
 गीतऋषि के नाम से चर्चित डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को उनके गीत संग्रह "सुधियों का आँचल " पर  2020 का राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान  भोपाल में राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य सम्मान समिति द्वारा घोषित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


समिति को पूरे देश से 162 पुस्तकें प्राप्त हुई थी निर्णायक मंडल द्वारा डॉ सीरोठिया के गीत संग्रह का सम्मान के लिए चुना जाना सागर शहर के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है। सम्मान समारोह का आयोजन जनवरी 2021 में भोपाल में किया जाएगा। अनेकों राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजे जा चुके डॉ सीरोठिया को यह सम्मान प्राप्त होने पर आई एम सागर के वरिष्ठ सदस्य डॉ जीवन लाल जैन,डॉ दिवाकर मिश्रा,डॉ जी एस चौबे,  डॉ राजेन्द्र चौदा,डॉ नीना गिडियन, अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना, सचिव डॉ अनूप साहू,डॉ साधना मिश्रा, डॉ प्रदीप चौहान, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,
निर्मल चंद निर्मल,मणिकांत चौबे, आशीष ज्योतिषी, कपिल बैसाखिया,कुंदन पाराशर सहित अनेक रचनाकारों ने बधाई   दी है।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस की हार, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने दिया पद से इस्तीफा

सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस की हार, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने दिया पद से इस्तीफा

सागर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को आज सोमवार को भेजे इस्तीफा में सुरखी उपचुनाव में पार्टी की असफलता को इसका कारण बताया। 


पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भेजे  इस्तीफे में  कारण लिखा कि  " सुरखी विधान सभा के उपचुनाव में आपने जो मुझे दायित्व सौंपाथा । उसका मेने पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अथक प्रयास कर पालन किया ।परंतु मैं उसमें सफल नही हो सका । अत: आपको म.प्र. कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पद का इस्तीफा सौंप रहा हूं। "

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के इस्तीफा से जिले में पार्टी में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

भारतीय संस्कृति का आधार गौमाता, इसके संरक्षण एवं संवर्धन विश्व का कल्याण : आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज

भारतीय संस्कृति का आधार गौमाता, इसके संरक्षण एवं संवर्धन विश्व का कल्याण : आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज


★ गौ सेवा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित स्मारिका 'हमारी गौशाला का लोकार्पण/विमोचन आचार्य श्रीधर्मेन्द्र जी के द्वारा किया गया 

सागर। गौ सेवा संघ के शताब्दी वर्ष 2020 के अंतर्गत तीन दिवसीय समारोह के दौरान सिलेरा स्थित गौशाला परिसर में पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्रीधर्मेन्द्र जी महाराज ने गौ माता की महिमा पर प्रवचन देते हुए कहा कि गौमाता के बिना आदर्श भारत की कल्पना नहीं की जा 
सकती । भारतीय संस्कृति के मूल में गौ माता ही हैं, यही कारण है कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपाल के रूप में गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन 
किया । इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये गोपाष्टमी उत्सव का प्रचलन है। आचार्य श्री ने आंबेडकर जी को एक वंदनीय पुरूष बतलाया । उन्होंने आंबेडकर के कथन को स्पश्ट करते हुए कहा कि बुद्ध धर्म हिन्दू धर्म का पर्यायवाची हैे इसलिये मैं भारतीय संस्कृति के विरूद्ध कोई अन्य धर्म नहीं अपना रहा हॅू । मैं तो अपने घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा हॅू और उन्होंने धर्म परिवर्तन के लिये हैदराबाद के निजाम का 1 करोड़ के प्रलोभन के निमंत्रण को ठुकरा दिया । इस प्रकार भारत के साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले लोगों को यह ज्ञात हो गया था कि आंबेडकर जी धर्मान्तरण नहीं किया था । इसी संदर्भ में एक साधारण राजकुमार गौतम को बुद्ध बनने की जो घटना है उस पर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक व्याख्या की । उन्होंने सम्प्रदाय शब्द की विवेचना करते हुए बताया कि जो समाज ऊंच-नीच भावना को त्यागकर समानता का व्यवहार करते हुए अपने ज्ञान को बांटता है, वह सम्प्रदाय की श्रेणी में आता है इसलिये हमारा हिन्दु धर्म अनेक सम्प्रदायों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का संरक्षण कर रहा है। 
उन्होंने भैंस के दूध पीने के लिये स्पष्ट तौर पर मना किया उन्होंने कहा अगर बुद्धिमान बनना है और गाय के बछडे की तरह स्फूर्तिवान बनना है तो गाय के दूध को ही अपनायें । उनके प्रवचनों में यह बात गैरतलब है कि गुरू गोविन्दसिंह महाराज ने सिख को पंथ और हिन्दू को धर्म कहा है तथा गोबर में लक्ष्मी एवं गौमूत्र में गंगा जी निवास करती हैं । उन्होंने जानकारी दी कि मुहम्मद साहब ने कहा है कि गौमांस बीमारी है एवं दूध शिफा है यानि   अमृत है । कोरोना महामारी भी मांसाहारियों ने फैलाई जिस त्रासदी को सारा विश्व भोग रहा है । उन्होंने बताया कि गौमूत्र, तुलसी और गिलोय में सभी महामारियों का इलाज छिपा है ।
उन्होंने पाश्चात्य सभ्यता का अनुसरण करने वालों पर व्यंग करते हुये कहा कि चुनाव जीतने वाले नेताओं को अपनी दो अंगुलियों को फैलाने या अंगूठा दिखाकर खुशी जाहिर करने की बजाय उन्हें अपनी कृतज्ञता दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करके व्यक्त करना चाहिये । हमारा धर्म पुरातन नहीं सनातन है । उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित सत्यार्थ प्रकाश का संदर्भ देते हुए स्पष्ट किया कि जो अपनी देह को कब्र में सड़ने, गलने और कीड़ों से नहीं बचा सके उनकी मजार पर चादर चढ़ाने से और मन्नतें करने से कुछ नहीं होगा अगर मजार में दफन व्यक्ति मन्नतें पूरी करता होता तो फकीर सड़कों पर घूम-घूमकर हिन्दू समाज के लोगों से भीख क्यों मांगता ? वह अपने बाबा साहबों के सामने अपनी गरीबी दूर करने के लिये हाथ क्यों फैलाता ?

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



अंत में उन्होंने सार-तत्व के रूप में कहा कि भारतीय सत्य सनातन संस्कृति का आधार गौमाता ही है और गौ माता के संरक्षण एवं संबर्धन  से ही सारे विश्व का कल्याण होगा । उन्होंने इस संदर्भ में 'गौशाला' में रचित पंक्तियों को काव्यात्मक शैली में गाकर सुनाया -

रामकृष्ण के इतिहासों का सार तत्व है गौशाला
स्मृतियों, वेदों, उपनिषदों में एक तत्व है-गौशाला
धर्म स्वयं गोै बनकर मानो बसता है गौशाला में,
देश, धर्म एवं संस्कृति की परिभाषा है गौशाला 

शताब्दि वर्ष पर प्रकाशित कृति 'हमारी गौशाला' में गौ सेवा संघ सागर के 100 वर्षो के संघर्षमय इतिहास को विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से उल्लेखित किया गया है इसका लोकार्पण आचार्य श्री एवं विधायक प्रदीप लारिया ने किया ।कार्यक्रम के आखिरी दौर में भगवान वज्रांग देव की  वंदना का सस्वर पाठ आचार्य जी के श्रीमुख से हुआ ।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लोकनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष कमल पाहवा,  सचिव रूपकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद घोषी, संरक्षक सुरेश कुमार सोनी एडवोकेट, पूर्व सचिव हरिनारायण यादव, बद्री विशाल रावत, कुलदीप सोनी, महेन्द्र गुप्ता, प्रेमसींग घोषी, राजेन्द्र घोषी पप्पू, ग्राम सिलेरा के सरपंच अशोक यादव एवं पूर्व सरपंच प्रहलाद आठ्या, राजू घोषी गढ़ौली, कमलसींग, बाबूलाल यादव, चंद्रभान यादव जरारा, राजेन्द्रसींग ठाकुर ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार यादव, लालसींग यादव, सुखलाल यादव, अनंतराम ठाकुर, तुलसीराम लड़िया, नत्थू बड़कुल, हल्कई ठाकुर, रामप्रकाश यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। मंच संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन श्री लोकनाथ मिश्र ने किया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने सागर के स्वसहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा,सुने बुंदेली दादरे

मुख्यमंत्री  ने सागर के स्वसहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा,सुने बुंदेली दादरे

★ मामा ब्यूटी पार्लर संचालिका सुश्री सीता के आत्मविश्वास को मुख्यमंत्री ने सराहा


सागर । 'सशक्त महिलाएँ-आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' के कथन को साकार करती सागर जिले की महिलाएँ जो आत्मविश्वास से भरी हुई हैं तथा जिनके इरादों में निरंतर आगे बढ़ते चले जाने का जोश है। आज ऐसी ही कुछ महिलाओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से क्रेडिट कैंप कार्यक्रम के तहत बातचीत करने का अवसर पाया। आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न समूहों से जुड़ी महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री श्री चौहान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में 150 करोड़ तथा सागर जिले को चार करोड़ 75 लाख रुपये की राशि अंतरित की।
प्रार्थना समूह से जुड़ी ऐसी ही एक बेटी सीता कुर्मी के कार्य तथा आत्मविश्वास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उससे कहा कि-'बेटी तुम लीडर हो.., तुम औरों को भी सिखाओ और आगे बढ़ाओ..।मामा ब्यूटी पार्लर की संचालिका सीता कुर्मी ने अपने पार्लर का नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार स्वरूप रखा है। सुश्री सीता ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए चलायी गयी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कौशल वर्धन सीखा। उन्होंने ब्यूटी पार्लर का 1 महीने का कोर्स किया। कार्य में दक्षता हासिल करने के पश्चात प्रार्थना समूह से जुड़ी उनकी माता के माध्यम से 50, हजार रुपये की राशि का ऋण लिया तथा मामा ब्यूटी पार्लर प्रारंभ किया। आज वे ब्यूटी पार्लर के काम के साथ साथ ब्राइडल लेंहगा, ब्राइडल मेकअप का कार्य तो करती ही हैं साथ ही आजीविका मिशन अंतर्गत बनायी जाने वाली साबुन, सैनिटरी नैपकिन आदि बेचकर भी अपनी आमदनी बढ़ा रही है।उन्होंने ने बताया कि महीने में वे करीब 15, हजार रुपये कमा लेती है। सुश्री सीता ने बताया कि वे इस कार्य में अपने जैसी और बेटियों को भी जोड़ रही हैं तथा उन्हें भी सशक्त बना रही हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



बुंदेलखंडी दादरे की मुख्यमंत्री ने की सराहना

आजीविका मिशन के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सोमवार को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिले के आमेट ग्राम में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिखाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की।प्रार्थना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सुनाए गए बुंदेलखंडी दादरे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गदगद होकर समूह की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रार्थना स्वयं सहायता समूह द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किये गये कार्यों को लेकर एक दादरा तैयार किया गया था।जिसको मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सुना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दादरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि सागर वाकई में एक अद्भुत शहर है जिसमें सभी धर्म, समुदाय के लोग निवास करते हुए सामाजिक एकता की मिसाल कायम किए हुए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले,आजीविका मिशन के परियोजना समन्वयक श्री हरीश दुबे और समूह की महिलाएं मौजूद थी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने सागर की द्रोपदी से 6.39 मिनिट बात की

आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सोमवार को भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अनेक स्व सहायता समूहों से बात बात कर य समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी से 6 मिनट 39 सेकंड बात कर समूह की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने द्रोपदी से पूछा कि बहन तुम्हारा स्वयं सहायता समूह कौन सा कार्य कर रहा है? श्रीमती द्रोपती ने बताया कि, मेरा स्वयं सहायता समूह दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ सब्जी उत्पादन भी कर रहा है।  श्रीमती द्रोपती ने बताया कि लक्ष्मी स्व सहायता समूह के माध्यम से आज समूह की महिलाएं प्रतिमाह रूपये 10000 से अधिक लाभ प्राप्त कर रही हैं और शीघ्र ही यह लाभ प्रति माह रूपये 15000 होने की संभावना है। श्रीमती द्रोपदी ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम बैंक से 50,000 रूपये लिए थे जिसका उन्होंने समय सीमा में भुगतान कर बैंक से रूपये 10,0000 लिए जिसका उन्होंने 100000 की राशि समय सीमा में बैंक में जमा कर बैंक से 30,0000 का ऋण प्राप्त किया है और समूह के माध्यम से अब हम प्रतिदिन सागर को के लिए दूध मट्ठा एवं दुग्ध उत्पादन के अनेक चीजें बनाने लगे हैं साथ ही सब्जी उत्पादन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर बता मैंने रूपये 50000 में पहले एक गाय भैंस प्राप्त ली थी उसके बाद आज की स्थिति में मेरे पास 6 से एवं एक जर्सी गाय है जिसके माध्यम से समूह द्वारा दूध उत्पादन किया जा रहा है। इसी प्रकार सब्जी उत्पादन भी करने के लिए समस्त समूह की महिलाएं पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है और आज वे व्यापक स्तर पर सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर महिलाएं निर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रूपये 150000000 की राशि के चेक वितरित किए वहीं 15 करोड़ में से चार करोड़ 7500000 रुपए की राशि सागर के स्व सहायता  समूह को प्रदान की गई ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत पति- पत्नी की मौत, 3 घायल

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत पति- पत्नी की मौत, 3 घायल

@ब्रजेन्द्र रैकवार

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत सागर सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर शोभापुर गांव के पास दो मोटरसाइकिलो  में आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई .।इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति और 1 लड़की  घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल जैसीनगर की ओर से जा  रही थी जबकि एक मोटरसाइकिल सागर की ओर से आ रही थी शोभापुर  गांव के पास दोनों मोटरसाइकिलो कि आमने सामने से  जबरदस्त टक्कर हो गई  टक्कर  इतनी  भीषण थी  कि दोनों मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी निवासी मृतक महिला अनीता पटेल अपने पति कनछेदी पटेल के साथ अपने जैसीनगर अपने मायके  दादा की तेरहवी में शामिल होने जैसीनगर जा रहे थे ।जहां जैसीनगर से 2 किलोमीटर पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सवार घायलों का नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस जानकारी कर रही है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive