बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP : कक्षा 12 वी का रिजल्ट इस तरह बनेगा, विषयो की मेपिंग की गई, तीन मुख्य विषय और तीन भाषाओ को बनाया आधार

MP : कक्षा 12 वी का रिजल्ट इस तरह बनेगा,  विषयो की मेपिंग की गई, तीन मुख्य विषय और तीन भाषाओ को बनाया आधार



भोपाल । मध्यप्रदेश शासन ने में काफी मशक्कत के बाद 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक कक्षा 10वीं से 12वीं विषय की मैपिंग कर गई है।  इसे 6 श्रेणी में बांटा गया है। तीन श्रेणी मुख्य विषय और तीन श्रेणी भाषा की रखीगई हैं। इसके अनुसार 10वीं क्लास के 6 विषयों में से टॉप-5 (यानी जिसमें सबसे ज्यादा अंक मिले हों) के अंकों के आधारपर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।परीक्षा फार्म भरने वाले सभी प्राइवेट औरनियमित छात्रों को पास किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल ने पूरा फॉमेट आज जारी किया है। कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर

सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षायें वर्ष 2021 निरस्त की गई थी। 










Share:

राशन वितरण मामला: खाद्य निरीक्षक ने दुकान का लिया जायजा, ग्रामीण बोले- असंतुष्ट हैं जांच से

राशन वितरण मामला: खाद्य निरीक्षक ने दुकान का लिया जायजा, ग्रामीण बोले- असंतुष्ट हैं जांच से


सागर। विकासखंड बंडा के अंतर्गत ग्राम कंदवां में उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद जब मामला मीडिया में आया तो आनन-फानन खाद्य निरीक्षक ने ग्राम कंदवां आकर वितरण दुकान का जायजा लिया। मगर ग्रामीणों का साफ कहना है की अधिकारी की इस जांच से वे संतुष्ट नहीं है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खाद्य निरीक्षक प्रशांत सिंह राजपूत ने उचित मूल्य दुकान कंदवां का निरीक्षण किया। विदित हो की राशन दुकान में हो रहे वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों ने एसडीएम शशि मिश्रा व विधायक तरवर सिंह लोधी को ज्ञापन दिया था जिसके तत्पश्चात आज निरीक्षण हुआ। 

विक्रेता के लोगों का लिया कथन

ग्रामीणों का कहना है की खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजपूत ने विक्रेता के लोगों का कथन लिया है। जिसमें उन्होंने यह कहा की उन्हें दो महीने का राशन मिला है। जबकि पूरे गांव में जितने भी हितग्राही हैं उन्हें केवल डेढ़ महीने का राशन दिया गया है। जब इस विषय पर प्रशांत से बात की तो उन्होंने कहा की अभी नागरिक आपूर्ति विभाग से यह तय नहीं हुआ की कितने महीने का राशन देना है। अगर डेढ़ महीने का राशन विक्रेता द्वारा दिया गया है तो उनसे इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं कथन में निरीक्षक ने विक्रेता के लोगों का जो उनके घर या दुकान में काम करते हैं उनके बयां दर्ज किए हैं। लोगों को आशंका है की जांच में निरीक्षक द्वारा सही कथन नहीं लिए गए हैं।

जनवरी माह का नहीं मिला चावल

विक्रेता महादीप राजपूत द्वारा जनवरी माह का चावल आज 6 महीने बीतने के बाद भी लोगों को नहीं दिया गया है, जबकि इसका पैसा सभी ग्रामवासियों से ले लिया गया है। इस विषय पर भी खाद्य निरीक्षक ने कहा की इस मामले की जांच की जाएगी। 


वर्जन...

राशन दुकान में वितरण संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निरीक्षण किया गया है। लोगों के कथन को दर्ज किया गया है जिसकी रिपोर्ट बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
प्रशांत सिंह राजपूत, खाद्य निरीक्षक, विकासखंड बंडा


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

बढती मंहगाई को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल का हस्ताक्षर अभियान जारी


बढती मंहगाई को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल का हस्ताक्षर अभियान जारी

सागर।कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट और ऊपर से कमरतोड़ मंहगाई से आमजन का बजट बिगडता जा रहा है।
इसी बढती मंहगाई से आक्रोशित कांग्रेस सेवादल का कुशासन मुक्ति आंदोलन,जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई,प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी और सेवादल प्रदेशाध्यक्ष ठा.रजनीश सिंह के आह्वान.पर, आज दूसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान के रूप मे जारी रहा।
28 जून से प्रारंभ इस अभियान के आज दूसरे दिन करीब 300 लोगो के हस्ताक्षर हो चुके है इसमें महिलाओं ने भी बहुत ही बढ चढ कर हिस्सा लिया।
यह अभियान 1 जुलाई 2021 तक जारी रहेगा अंतिम दिन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा। अभियान में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,संतोष यादव,अरविंद राजपूत, प्रिंस सोनी,शुभम् नागार्च,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंक पर तय होगा ,बारहवीं का परीक्षा परिणाम

दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के अंक पर तय होगा ,बारहवीं का परीक्षा परिणाम  

सागर। माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा जारी निर्देषों के अनुसार कक्षा 12वीं की नियमित और स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषय के विषयवार अंकों के अधिभार के आधार पर  तैयार किया जायेगा। सत्र 2020-21 में नियमित और स्वाध्यायी परीक्षा के सभी छात्रों को उत्तीर्ण किया जायेगा। कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना पृथक से जारी की जायेगी।
प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया है। निर्धारित मापदण्ड के आधार पर तैयार किए गए परीक्षा परिणाम से यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असन्तुष्ट रहता है तो वह कोविङ-19 के संकटकाल की समाप्ति के बाद राज्य शासन द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कोविड- 19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण प्रदेश में हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा 2 जून 2021 को जारी आदेश से निरस्त की गई है।       


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने वाली दुकानों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा - मुख्यमंत्री ★ रेस्टोरेंट पर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता ★ भीड़ भरे क्षेत्रों में निगरानी के लिए टॉवर लगाए जाएं

कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने वाली दुकानों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा - मुख्यमंत्री 
★ रेस्टोरेंट पर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता
★ भीड़ भरे क्षेत्रों में निगरानी के लिए टॉवर लगाए जाएं
★ जारी रहे "रोको-टोको" अभियान
★ कोरोना अनुकूल व्यवहार पर मंत्री समूह की बैठक सम्पन्न
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना अनुकूल व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में 'सम्मान योजना' तथा 'रोको-टोको' अभियान चलाए जाएंगे, ताकि लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी सावधानियों के पालन के लिए और अधिक प्रेरित किया जा सके। यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड नियंत्रण तथा रोकथाम के लिए गठित मंत्री समूहों की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना अनुकूल व्यवहार के लिए गठित मंत्री समूह को संबोधित कर रहे थे। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के विरूद्ध अपने समूह की ओर से अनुशंसाएँ प्रस्तुत की। बैठक में वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे।

सावधानियों का पालन जरूरी

बैठक में तय किया गया कि शहरी इलाकों में दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचने के सभी उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जो दुकानदार इस दिशा में अच्छा काम करेंगे, उन्हें नगरीय विकास और आवास विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने वाली दुकानों और संस्थाओं को नगरीय निकाय प्रमाण-पत्र जारी कर सम्मानित करें। साथ ही राज्य में 'रोको-टोको' अभियान भी चलाया जाएगा। इसमें राज्य सरकार आम जनता को कोरोना के लिए जरूरी सभी सावधानियों के पालन के लिए जागरूक करेगी। बड़े मेलों और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनकर्ताओं की यह जिम्मेदारी रहेगी कि वे कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराएं। मंत्री समूह द्वारा अनुशंसा की गई कि अधिक भीड़ वाले बाजारों और अन्य स्थानों पर निगरानी टॉवर स्थापित किए जाएं और बिना मास्क लगाए व्यक्तियों और भीड़ लगाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति सजगता के लिए प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख तक टेस्ट सुनिश्चित किए जाएं।

रेस्टोरेंट पर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी गया नहीं है। जन-सामान्य का पार्क, बाजारों, रेस्टोरेंट में आवागमन लगातार बढ़ रहा है। रेस्टोरेंट पर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। पुलिस तथा नगरीय निकायों का अमला यह सुनिश्चित करें कि प्रावधान के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के आधार पर ही रेस्टोरेंट और होटलों का संचालन हो। इससे अधिक लोग एक समय में होटलों और रेस्टारेंट में मौजूद न रहें।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस वर्चुअल सम्मेलन 2021 में शालिनी जैन का चयन

एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस वर्चुअल सम्मेलन 2021 में शालिनी जैन का चयन

★ एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस वर्चुअल सम्मेलन 2021 चार दिवसीय आयोजन का समापन


सागर।  मैसेंजर ऑफ पीस विश्वव्यापी मुहिम है जिसका मुख्य उद्देश्य आज के नवयुवक और नवयुवतियों को विश्व शांति के कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस के 10 वर्ष पूरे होने पर चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जो कि 24 जून से 27 जून तक हुआ। इसमें पूरे भारत से लगभग 481 रजिस्ट्रेशन में से केवल 150 स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर,रेंजर का चयन किया गया गया।जिसमें मध्यप्रदेश की मैसेंजर ऑफ पीस की स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन का चयन किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उद्घाटन समारोह,वीडियो प्रस्तुति (एमओपी का एक दशक)वैश्विक रिपोर्ट,पिछले 10 वर्षों में एमओपी शांति के संदेशवाहक सफलता की कहानियां,बीओजी पर ब्रीफिंग और समूहों में स्थानांतरण,ब्रेकआउट समूह (सीखने का अवसर), जाचना और परखना, एमओपी कार्यक्रम के प्रचार में सोशल मीडिया का उपयोग, परियोजना प्रबंधन,एमओपी रोड शो इनोवेशन,एमओपी कॉफी टेबल बुक प्रमोशन,प्रश्नोत्तरी और आइस ब्रेकर,शांति गतिविधि, एमओपी के अगले दशक की योजना,समापन समरोह आदि जूम ऐप्प पर लाइव चली। इस वर्चुअल सम्मेलन में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय सागर से श्रीमती जैन के चयन होने पर संस्था प्राचार्य डॉ एस. के.चौरसिया सहित विद्यालय परिवार ने बधाई दी।
 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive