बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी का गठन,सुरेश चंद्र द्विवेदी बने जिलाध्यक्ष

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी का गठन,सुरेश चंद्र द्विवेदी बने जिलाध्यक्ष

सागर ।म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा  के निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र नगार्च (स्वास्थ्य विभाग) सचिव,दीपेश दुबे (संभागीय वाणिज्यिक कर विभाग) कोषाध्यक्ष, श्रीमती भारती खरे एवं बृजेश द्विवेदी को उपाध्यक्ष बनाया गया है शेष कार्यकारणी एवं विभागीय समितियों का गठन जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र किया जावेगा | नव गठित कार्यकारणी को प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया,महामंत्री राजेन्द्र शर्मा,के.व्ही मेवाड़े,हेमलता सेंगर ,अशोक तिवारी,बलराम त्रिपाठी आदि कर्मचारी नेताओं ने बधाई देते हुए कर्मचारी हित मे प्रान्तीय आव्हान पर चलाये जा रहे चरणबद्ध आन्दोलन को सागर मे सक्रियता देने की आशा व्यक्त की |


Share:

धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर मुख्ममंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर मुख्ममंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन 

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सोमवार को मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर जिले के श्यामपुरा स्थित ग्राम रिछोड़ा में ईसाई मिशनरी सेवा धाम संस्था द्वारा लगभग 400 एकड़ की बहुमूल्य भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने एवं संस्था द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं अन्य स्थानों के लोगो को प्रलोभन  के माध्यम से धर्मांतरण कराए जाने कि शिकायत कि।
  उन्होंने बताया कि इस संस्था की लीज वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी उसके बाद कलेक्टर द्वारा इनके लीज रेनुवल के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था इसके परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा संभागायुक्त के आवेदन किया गया वहां से भी इसे निरस्त कर दिया गया और उसके बाद संस्था ने हाई कोर्ट में अपील की वहां से भी हाईकोर्ट महोदय ने इस प्रकरण को खारिज कर दिया था, इस तरह से इतनी बहुमूल्य भूमि पर अब यह लोग अतिक्रमण कारी के रूप में काबिज है और लगातार अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया संस्था द्वारा किए गए अतिक्रमण से इस भूमि को अविलंब मुक्त कराया जाए और इनके द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण  के कार्य की जांच कर इन पर कठोर कार्यवाही की जाए इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने विशेष सहायक एवं सागर संभाग के पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा  को तत्काल कलेक्टर सागर से इस प्रकरण की पूरी जानकारी मांगने के निर्देश दिए और अविलंब इन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
Share:

जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग से टपक रहा पानी, मरीज परेशान

जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग से टपक रहा पानी, मरीज परेशान


सागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में सोमवार को करंट फैल गया। जिसके कारण अस्पताल में रखे उपकरण जल गए। लगातार बारिश के बाद दीवारों पर सीलन आने के कारण पूरे भवन में करंट फैल गया है। डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ अस्पताल के बाहर निकल आया।
दरअसल जरुआखेड़ा में प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो गया है। लगातार बारिश के कारण बिल्डिंग की छत और दीवारों से पानी टपक रहा है। सोमवार की सुबह अस्पताल अस्पताल के बिजली केबलों में अचानक स्पार्किंग शुरू हो गई, जिसके बाद वहां लगे पंखे व विद्युत उपकरण में आग लग गई। इसके बाद वहां का स्टाफ काफी डर गया और तुरंत ही मेन स्वीच से पूरे अस्पताल की विद्युत सप्लाई बंद की गई। स्पार्किंग के कारण अस्पताल में लगे तीन पंखे पूरी तरह से जल गए हैं। वहीं दीवारों पर भी करंट फैल गया। अस्पताल में ऐसा कोई कक्ष नहीं है, जहां की छत न टपक रही हो। पानी के कारण वार्डो के सभी बेड खाली करवा लिए गए है। कीमती सामान को बाहर निकाल लिया गया है। 
जानकारी के बावजूद विभाग बेपरवाह बना हुआ है 
वही प्रभारी  मेडिकल ऑफिसर मुकेश आर्या ने बताया कि अस्पताल के भवन का निर्माण वर्ष 2006 में हुआ था। जिसके बाद अब यह जर्जर अवस्था में हो गई है। इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग को कई पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अस्पताल में इलाज को आए ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर हर साल यही स्थिति बनती है।वही  टपकती छत के बीच गर्भवती महिलाएं अस्पताल में बैठी रहीं। वहीं पूरे भवन में पानी के कारण अफरा-तफरी मची हुई है।
 

Share:

SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठक

SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठक


सागर। कोरोना की रफ्तार अगस्त माह में बढ़ती दिख रही है । आज 2 अगस्त को छह मरीज सामने आये। कल एक अगस्त को 7 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि जुलाई माह में कुल 34 केस निकले। 
बीमसी की बायोरालाजी लैब के डॉ सुमित रावत के अनुसार आज दो केदियो सहित 6 नए केस कोरोना संक्रमण के मिले है। इस समय सतर्कता की जरूरत है।  मास्क लगाए और दूरी बनाए रखे। 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में हुई बैठक

बढ़ते हुए  कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए आज बीएमसी  के सभी संबंधित विभाग अध्यक्षों के साथ अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा एवं अधीक्षक डॉक्टर एस के पिप्पल ने बैठक ली बैठक में मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद ,डॉ अभय तिर्की ,डॉ आशीष जैन ,डॉक्टर शैलेंद्र पटेल ,डॉ अमित जैन ,डॉ एस पी सिंह , डॉक्टर उमेश पटेल, श्रीमती गुलाब साहू उपस्थित रहे
बैठक के पश्चात कोविड के हाइ डिपेंडेंसी यूनिट ,आईसीयू एवं बच्चों के लिए पीआईसीयू का निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल में पलंग की संख्या ,ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर की व्यवस्था ,दवाइयों की उपलब्धता  देखी एवं व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु अधिष्ठाता द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
अस्पताल की सीढ़ियों पर गंदगी पाए जाने पर अधिष्ठाता और अधीक्षक  ने हाइट के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिए। 
मेडिकल कालेज के डीन आर एस वर्मा के अनुसार सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए व्यवस्थाओं को देखा है। पूरी तैयारी की जा रही है। 
Share:

काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्य

काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्य

सागर। प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान पर संभागीय अध्यक्ष डॉ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आज से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस में डॉ. नीरज दुबे संभागीय अध्यक्ष , डॉ. आनंद तिवारी, सचिव डॉ. शैलेष आचार्य ,,कोषाध्यक्ष डॉ. सुभाष हर्डीकर,सहसचिव, डॉ. नवीन गिडियन, जिला अध्यक्ष डॉ. अंजना चतुर्वेदी जिला सचिव ने डॉ. एल.एल. कोरी, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर संभाग सागर को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद डॉ जी.एस. रोहित प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय सागर] डॉ. ए.सी. जैन ,प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया  डॉ. बी.डी. अहिरवार  प्राचार्य शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय  सागर को ज्ञापन सौंपा। 

दिनांक 02 अगस्त से महाविद्यालय में प्रवेश कार्य प्रारंभ हुआ है। सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक वर्ग ने प्रवेश कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया। आंदोलन का प्रथम चरण 14 अगस्त तक शांतिपूर्ण ढंग से शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु जारी रहेगा। 16 अगस्त से द्वितीय चरण प्रारंभ होगा तब सभी प्राध्यापक वर्ग संघ द्वारा निर्धारित अन्य तरीके गेट मींटंग शंखनाद एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की गतिविधियों का आयोजन करेंगे। प्राध्यापक संघ द्वारा सभी महाविद्यालयों में काले मास्क एवं पट्टी का वितरण किया गया।

Share:

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें : कलेक्टर

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें
:  कलेक्टर
 

सागर । जिले में कोरोना संक्रमितों के प्रकरण सामने आने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सभी को पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तथा डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करते हुए कोरोना संक्रमित की सघन मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए फर्स्ट कांटेक्ट वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा जाए तथा इन व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोरोना सहायता एवं संपर्क के नंबरों और व्हाट्सएप नंबर को सक्रिय किया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर नागरिक संपर्क कर सकें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि, सभी सजग रहते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकें तथा किसी भी स्थिति में प्रकरणों को और ना बढ़ने दें।  संक्रमितों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों का होम आइसोलेशन अति आवश्यक है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। 
Share:

Archive