बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूनम केशरवानी हत्याकांड के आरोपी रोहित राजपूत पर 10 हजार रूपये इनाम घोषित


पूनम केशरवानी हत्याकांड के आरोपी रोहित राजपूत पर 10 हजार रूपये इनाम घोषित

सागर । पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह ने पुलिस रेग्युलेषन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत एक फरार आरोपी पर इनाम घोषित किया है। 
पुलिस ने पूनम केशरवानी हत्याकांड के फरार आरोपी रोहित राजपूत पिता स्व. सोहन राजपूत उम्र 25 साल निवासी सुभाषनगर शास्त्री वार्ड थाना मोतीनगर पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार इनाम राषि दी जायेगी। इनाम राषि की घोषणा इन प्रकरणों में आरोपी की काफी प्रयास के बाद गिरफ्तारी संभव नहीं होने के कारण की गई है। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा
Share:

SAGAR : सीएम हेल्पलाइन की 322 शिकायतें अटकी , 81 अधिकारियों पर अर्थदण्ड

SAGAR : सीएम हेल्पलाइन की 322  शिकायतें अटकी , 81 अधिकारियों पर अर्थदण्ड


सागर ।  कलेक्टर सागर ने सीएम हेल्पलाइन पार्टल की शिकायतों को अटेंड न करने तथा 322 षिकायतें अगले स्तर पर पहुँचने पर 81 अधिकारियों पर 32 हजार 200 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।
इस संबंध में आदेष जारी किया गया था कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर यदि कोई षिकायतों को बिना निराकरण दर्ज किए अनिराकृत षिकायतें अगले स्तर पर पहुँचेगी तो संबंधित लेवल अधिकारी के विरूद्ध प्रति षिकायत राषि 100 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा। इसके बावजूद भी सीएम हेल्पलाईन की षिकायतें बिना निराकरण के अगले स्तर पर स्थानांतरित हो रहीं है। जिन अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाया गया है, वे उक्त अर्थदण्ड की राषि सचिव, भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला सागर के खाता क्रमांक 942410100025980, बैंक ऑफ इंडिया, कलेक्ट्रेट परिसर, सागर आईएफएससी कोड बीकेआईडी0009424 में एक सप्ताह के अंदर जमा कराकर रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय में जमा कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सर्व साधारण की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों की षिकायतों का समय-सीमा में समाधानपूर्वक निराकरण किए जाने हेतु 181 सीएम हेल्पलाईन व्यवस्था लागू की गई है।
Share:

SAGAR: अवैध कालोनी का अतिक्रमण हटाया

SAGAR: अवैध कालोनी का अतिक्रमण हटाया

सागर। सागर शहर के बाघराज वार्ड स्थित पंडापुरा में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है जिसे नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चाौधरी, अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी सहित अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे ने बताया कि बाघराज वार्ड स्थित पंडापुरा में इस अवैध कालोनी निर्माण किये जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित भूमि स्वामी को नोटिस दिये गये थे और दस्तावेज मंगाये भी गये थे वह सही नहीं पाये जाने पर उक्त अवैध निर्माण हटाने का हटाये जाने की कार्यवाही की गई।  

Share:

सागर मूल के दो विद्वानों का हुआ दिल्ली में सम्मान

 सागर मूल के दो विद्वानों का हुआ दिल्ली में सम्मान


नई दिल्ली । जैन ग्रंथों के वर्गीकरण एवं सूचीकरण में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सागर मूल के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के  विद्वान द्वय  उप पुस्तकालयाध्यक्ष  डॉ. संजीव सराफ एवं डॉ राम कुमार दांगी का शिक्षक दिवस पर सप्तम पट्टाचार्य आचार्य श्री अनेकांत जी महाराज ससंघ  एवं गणिनीप्रमुख आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माता जी ससंघ  सानिध्य में  चक्रवर्ती भगवान भरत ज्ञान स्थली दि. जैन तीर्थ, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया.



कार्यक्रम में दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, यू जी सी के सचिव प्रोफेसर राजनीश जैन , राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जी जैन,  सहित लगभग 100 गणमान्य विद्वान उपस्थित रहे
Share:

महात्मा स्वामी रामचंद्र वीर जी महाराज की जन्म जयंती पर राम कथा अमृत का आयोजन 6 अक्टूबर से

महात्मा स्वामी रामचंद्र वीर जी महाराज की जन्म जयंती पर राम कथा अमृत का आयोजन  6 अक्टूबर से

सागर। स्वामी श्री रामचंद्र जी महाराज 112 वी जन्म जयंती के अवसर पर नौ दिवसीय रामकथा अमृत का आयोजन सागर में 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमें अयोध्या जन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी संत स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज का सागर आगमन होगा। इस आयोजन हेतु वीर जी महाराज एवं आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज के शिष्य मंडलों की बैठक आज  संपन्न हुई।
 राम कथा अमृत का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक किया जाएगा ।राम कथा अमृत का आयोजन गौशाला प्रांगण मोती नगर भगत सिंह वार्ड में किया जाएगा। जिसमें भारतवर्ष के शिक्षा मंडल सम्मिलित होंगे ।बैठक में लालचंद घोसी ,सुरेश सोनी ,संतोष सोनी मारुति, राजेंद्र जारोलिया , रूप किशोर अग्रवाल ,चंद्रप्रकाश सुनरिया ,नीलेश अग्रवाल ,गोविंद सोनी ,अरविंद घोषी, प्रेम नारायण घोसी, बद्री विशाल रावत ,अखिलेश घोषी, अवतार सिंह ,  नरेंद्र मोदी ,प्रमोद घोसी ,अखिलेश जैन, रवि सेन ,, छोटू सेन ,कमलेश सेन ,कौशल घोसी ,सचिन पटेल, अशोक सोनी ,आकाश ठाकुर ,रणछोड़ लाल सोनी, राजू शर्मा प्रमुख रूप से सम्मिलित थे ।
Share:

पति के निधन के बाद पोल्ट्री फार्म किया शुरू सुनीता ने , अब मुर्गी पालक सोसाईटी की अध्यक्ष भी है


पति के निधन के बाद पोल्ट्री फार्म किया शुरू सुनीता ने , अब मुर्गी पालक सोसाईटी की अध्यक्ष भी है

 
सागर । देवरी विकासखंड के ग्राम गोपालपुर की अनुसूचित जनजाति वर्ग से जुड़ी श्रीमती सुनीता गौड़ आज पोल्ट्री फॉर्म चलाकर अपना परिवार पाल रही है। उन्होंने बताया कि 2019 में उनके पति का देहांत हो गया। परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। आजीविका मिशन के देश देश समूह से जुड़े होने के कारण उन्होंने पोल्ट्री फॉर्म शुरू किया।
वर्तमान में उनके पास 600 से अधिक पोल्ट्री उपलब्ध है उनके दो बेटे एक बेटे का मशीन में हाथ फस जाने के कारण बेटा एक तरह से दिव्यांग हो गया है। नौवीं कक्षा के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी छोटा बेटा दसवीं कक्षा पर है। उनके पास थोड़ी खेती भी है। जिसमें उन्होंने मक्का और कींद लगा रखा है।
वह बताती हैं कि पति के नहीं होने और बेटे की दिव्यांगता के कारण उन्हें ही परिवार में सारे काम करना होते हैं। वे अपने गांव की मुर्गी पालक सोसायटी की अध्यक्ष भी है यद्यपि वे कम शिक्षित है। पर वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी दक्षता और कुशलता से कर रही है वर्तमान में वे 600 से 800 पोल्ट्री बोर्ड की इकाइयों का साल में कम से कम 6 राउंड पालन कर बीच लेती है। 25 से इस काम से उन्हें इस काम से उन्हें 45 दिन में 8000 से 10000 रूपये की आमदनी हो जाती है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले का कहना है कि इन परिवारों के कुशलतापूर्वक कार्य संचालन के लिए मनरेगा के अंतर्गत पोल्ट्री शेड के निर्माण किए गए हैं ताकि वे अपना काम प्रोफेशनल तरीके से कर सके।
जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह का कहना है कि आजीविका मिशन से जुड़ी प्रत्येक वर्ग की महिलाओं ने अपनी सफलता की दास्तान लिखी है वह अब नेतृत्व विकास के साथ-साथ परिवार के संचालन में आमदनी को बढ़ाने में आगे आ रही है।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री हरीश दुबे का कहना है कि देवरी विकासखंड में 400 से अधिक परिवार इस काम को कर रहे हैं और वह इस काम को करके खुशहाल जीवन यापन कर पा रहे।
Share:

Archive