बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पितृपक्ष में पुरखों की याद में वृक्षारोपण अब जन आंदोलन बना ★ सांसद राजबहादुर सिंह की अनूठी पहल

पितृपक्ष में पुरखों की याद में वृक्षारोपण  अब जन आंदोलन बना
 ★ सांसद राजबहादुर सिंह की अनूठी पहल

सागर।  सागर सांसद  राजबहादुर सिंह की अनूठी पहल पर पितृपक्ष में अपने परिजनों के पुण्य स्मरण में वृक्षारोपण एवं उनके पुख्ता संरक्षण का मनोभाव अब जन आंदोलन बन गया है  । कारवां जुड़ता गया, अब शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध इस अभियान का अभिन्न हिस्सा बन गए है ।
वर्ष 2020 में केंद्रीय मंत्री श्प्रह्लाद सिंह पटेल की विशेष उपस्थिति में पितृपक्ष में शुरू किए गए नवाचार में रोपित पौधे अब वृक्ष बनते नज़र आ रहे है । आज यह संयोग ही है कि देश के प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन है ।
सेवा और समर्पण अभियान के तहत सांसद सिंह ने वृक्षारोपण संकल्प को जोड़कर एमएलबी क्र.-1, सागर परिसर के समीप नमो उपवन के तहत 71 वृक्षों का रोपण कर नवाचार करते हुए 71  परिवारों के पूर्वजों के नाम वृक्षों का रोपण किया गया । उनके परिजन वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन निरंतर करते रहेंगे ।

आयोजित कार्यक्रम अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि पितृपक्ष में वृक्षारोपण का विशेष उद्देश्य वृक्षों में प्रिय दिवंगतों की छवि के दर्शन कर उनकी प्रेरणा एवं पदचिन्हों पर आगे बढ़ना है । हमारा नैतिक दायित्व है कि हम समाज में सुखद नवाचार करें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को उसका दूरगामी लाभ मिल सके ।
वरिष्ठ भाजपा सुशील तिवारी ने कहा कि वृक्ष लगाकर उन्हें पूर्ण संरक्षित एवं संवर्धन करना बेहद कठिन कार्य है । इस अवधारणा को सांसद सिंह के संकल्प ने चरितार्थ कर दिखाया ।
विचार संस्था के संस्थापक कपिल मलैया ने कहा कि पितृपक्ष में वृक्षारोपण का विशेष महत्व है  । शिव पुराण में वर्णन है कि जो व्यक्ति वृक्षों को लगाता है वह अपनी बीती हुई तथा आने वाली सभी पीढ़ियों के सभी पितृकुलों का उद्धार कर देता है । उन्होंने सांसद सिंह की अनूठी पहल का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह ने किया ।आभार डॉ आशुतोष गोस्वामी ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, राजेश केसरवानी, नरेश यादव, अनुराग प्यासी, प्रदीप चौबे, निकेश गुप्ता,नरेंद्र सिंह पीपरा, प्रकाश जैन,डां. अशोक अहिरवार, डां. देवेश पटैरिया,बाबा चन्नी, राजाराम सैनी, शैलू जैन, राजेश सैनी,घनश्याम मिश्रा,एड.आकाश शुक्ला, छत्रपाल सिंह, सचिन दुबे, राजकुमार नामदेव, राजेंद्र सिंह बन्नाद, पप्पू गर्ग, अरविंद श्रीवास्तव, राजीव सोनी, अरुण राजा, दीपक रैकवार, राजेश सिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरु,ऋतुराज सिंह, सूर्यांश सिंह, मोनू सिंह, कविन्द्र राय, काशी पटेल, नितिन मौर्य, धन्नी पटेल, जुगल रैकवार, निशांत श्रीवास्तव, योगेश शर्मा,मन्नू कक्का, मन्नू चौरसिया, रमन दुबे, पप्पू सैनी, मनोज पटेल, शुभम सागर, पवन गौतम, देवमन, भगवानदास, नदीम खान, राजू पाठक, संदीप शुक्ला, लखन पाराशर, गोपाल गोस्वामी, बृजेश वर्मा, कमल जैन,प्रदीप चौरसिया, रामेंद्र सिंह, योगेश पन्या, श्रीमती पुष्पा रजक,तपस्या सैनी, अनन्या चन्नी,रवि रैकवार, बबली शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Share:

सैकड़ो कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर, साईकिल रख कर जताया आक्रोश भाजपा सरकार में भृस्टाचारियों का बोलवाला : सुरेन्द्र चौधरी

सैकड़ो कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर, साईकिल रख कर जताया आक्रोश

भाजपा सरकार में भृस्टाचारियों का बोलवाला : सुरेन्द्र चौधरी 

सागर । भाजपा सरकार में की जा रही अघोषित बिजली कटौती,भारी भरकम बिजली बिल, डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई सहित ग्राम परसोरिया, अमोदा, सानोधा, डूंगासरा, पड़रिया, भौहारी, चाँदवर, लिधौरा हाट, घुरेटा सहित आसपास के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने परसोरिया बस स्टैण्ड के समीप मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गैस सिलेंडर और साईकिल रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी को सौंपा।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते  हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है। आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। भृस्टाचारियो का बोलवाला हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों, आमजनो, युवाओं और नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


 धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह,शेख समद, अभिजीत सिंह,कृष्ण पाल सिंह, रामसेवक अहिरवार, अफजल खान, खिलान सिंह, रघु बंसल,साहब अली आदि ने सम्बोधित किया। धरना प्रदर्शन का संचालन अशरफ खान ने किया अन्त में आभार राजा बुन्देला ने माना। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप वीरेन्द्र गौतम, देवेन्द्र कुर्मी,मुन्ना विश्वकर्मा, अनिल कुर्मी, नीलेश दुबे,मुकेश हजारी,छतर सिंह, निर्वाण सिंह, राजा बुन्देला,अजीत सिंह,रवि पटेल, यासीन खान, एम.आई खान, संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, जब्बार भाई,नन्नू बंसल, शेख जावेद कलु, मोहन अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, राजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भीकम प्रसाद, हरि सिंह, कमल सिंह, तरबर बाबा,शेख शकूर, शमशेर खान, लक्ष्मण प्रसाद,फारुख अली, सीताराम, धनीराम, न्याज अहमद,परसोत्तम रजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

दीक्षार्थी भैया जी की गोद भराई कार्यक्रम हुआ

दीक्षार्थी भैया जी की गोद भराई कार्यक्रम हुआ

सागर 26 सितंबर. सम्मेद शिखर जी में विराजमान आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में  प्रस्तावित दीक्षा समारोह में दीक्षार्थी भैया जी की सागर में गोद भराई का कार्यक्रम हुआ. 
दीक्षार्थी भैया ब्रह्मचारी स्वातम भैया इंदौर, ब्रजेश भैया ब्रजपुर, अविरल भैया दिल्ली, संजय भैया और अंकुश भैया भिंड ने आज भाग्योदय तीर्थ में विराजमान मुनिश्री समय सागर महाराज और वर्णी भवन मोराजी में विराजमान सुप्रभ सागर महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद लिया और मंगलगिरी सहित अन्य जैन मंदिरों के दर्शन किए. भाग्योदय तीर्थ के समीप विद्यासागर नगर में श्रीमती वंदना प्रमोद जैन वारदाना के निवास पर भैया जी की गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ. शाम को विनोली यात्रा निकाली गई.
Share:

जैन भ्रात संघ द्वारा आयोजित क्षमापना समारोह


जैन भ्रात संघ द्वारा आयोजित क्षमापना समारोह

★ भूतल का नवीनीकृत हाल व पार्किंग लोकार्पित

सागर ।  जैन भ्रात संघ द्वारा आयोजित क्षमापना समारोह के दौरान वर्णी वाचनालय भवन के भूतल में विधायक निधि से निर्मित पार्किंग व्यवस्था एवं नवीनीकृत हाल का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया. 
 पर्वराज पर्यूषण पर्व के समापन के जैन भ्रात संघ द्वारा हर वर्ष क्षमापना समारोह का आयोजन किया जाता है. आज रविवार को आयोजित समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत कुमार मलैया ने की. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री जैन ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के समान ही क्षमापना दिवस मनाए जाने की बात जब रखी जायेगी तो पूरी दुनिया क्षमा पर्व को मनाने सहमत होगी. उन्होने समाज की संगठनों से सागर ही नहीं वरन प्रदेश और देश में विश्व क्षमा दिवस मनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का सुझाव दिया, जिसको प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपा जाए. उन्होने कहा कि दुनिया की हर समस्याओं का समाधान क्षमा पर्व में है. क्षमा पर्व अद्भुत उपहार है, क्षमा के माध्यम से ही विकल्पों का विनाश कर दिया जाता है. इस अवसर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि वर्तमान दौर में तो क्षमा पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है. हम सबको मनभेद और मतभेद को दूर कर हर किसी का सहयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में संतोष जैन घड़ी, चौधरी सुभाष जैन, देवेंद्र लुहारी, पीसी जैन, डॉ अरविंद जैन, पीसी नायक, प्रदीप खाद, पंडित कस्तूरचंद शास्त्री, सेठ दामोदार दास जैन, पंडित उदयचदं शास्त्री, दिलीप जैन, प्राचीश जैन, कमलेंद्र जैन ने भी क्षमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला

.  

मंगलाचरण राजीव सिंघई ने किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिड़रूआ ने किया. आभार मंत्री अशोक शाह ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में पदमचंद जैन, संतोष कुमार बैटरी, कमलकांत चौधरी, मनोज ढोलक, अशोक फुसकेले, जयकुमार खटोरा, महेश जैन, राकेश जैन चच्चा जी, प्रदीप शाह, शिखर कोठिया, महेंद्र जैन, परमेष्ठी जैन, आकाश गोदरे, संजय सवाई आदि उपस्थित रहे.
Share:

वर्णी जयंती पर जैन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

वर्णी जयंती पर जैन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

सागर ।  जैन स्कूल के संस्थापक क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी की 148 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन एवं सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी ने वर्णी जी की प्रतिमा पर श्रीफल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष सेठ उदयचंद जैन, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, सचिव डॉ केके सराफ, सहसचिव विमल जैन, अशोक जैन वीर, संतोष रांधेलिया, समीर सराफ सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. सचिव डॉ सराफ ने वर्णी जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का उल्लेख किया. उपसंचालक श्री जैन ने वर्णी जी के आदर्शों पर चलते हुए संस्था के प्राचीन गौरव का वर्णन किया. डॉ गोस्वामी ने वर्णी जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जैन स्कूल के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में तथा जैन पब्लिक स्कूल सीबीएसई के विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर पुरूस्कृत किया गया व सम्मानित किया गया. प्राचार्य रजनीश जैन ने स्कूल की उपलब्धियों एवं नवीन भवन का उल्लेख किया. इस अवसर पर देवकुमार जैन एवं श्रीमती सुषमा जैन द्वारा पुत्र देवांशु की स्मृति में प्रदत्त सहयोग राशि से निर्मित कक्ष का लोकार्पण किया गया. स्कूल प्राचार्य आनंद जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया.
Share:

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़


श्रीमद भागवत कथा का आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़

सागर।बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल और उनके परिवार जनों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 22 सितम्बर से 28 सितम्बर  2021 तक किया जा रहा है। कथा व्यास पं. श्री जुगल शास्त्री जी मथुरा धाम, यूपी के मुखारविंद से कथा का वाचन हो रहा है। कथा का श्रवण करने श्रद्धालुयों की भीड़ उमड़ी है। 


डालचंद पटेल ने बताया कि  कथा का समय-दोप.2 बजे से शाम 5 बजे तक है। कथा समापन दिनांक 28 सितम्बर 2021 मंगलवार को और  हवन पूजन-दिनांक 29 सितम्बर 2021 बुधवार को प्रसादी वितरण एवं भण्डारा.2 बजे से शुरू होगा।कथा स्थल निज- निवास वेदांती मंदिर रोड, पंतनगर वार्ड सागर है। 


श्री मद भागवद कथा के मुख्य यजमान श्रीमति रचना श्री ,रामेश्वर लम्बरदार , आयोजक-श्रीमति पार्वती-स्व.श्रीवाबूलाल लम्बरदार, श्रीमति गोमती-स्व.श्री निरंजन  श्रीमति ललिता-श्री डालचंद कुशवाहा  (मन्नूलम्बरदार) पूर्व उपाध्यक्ष बी.डी.ऐ.राज्यमंत्री दर्जा  है।  सुरेन्द्रजीत, मनोज, नरेन्द्र (एडवोकेट), प्रताप, नीलेश.शुभ, राम, मनीष (विट्ट) सहित सभी परिवारजन है।  उन्होंने सभी भक्तजनों से  सपरिवार , इष्ट मित्रों एवं प्रभुचरण अनुरागी भक्तों सहपरिवार सहित पधारकर धर्मलाभ  लेने की अपील की है। 






Share:

Archive