बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ऑटो रिक्शा में छुटा बेग, सीसीटीवी के जरिये तलाशाऑटो, सुरक्षित मिला बेग

ऑटो रिक्शा में छुटा बेग, सीसीटीवी के जरिये तलाशाऑटो, सुरक्षित मिला बेग

सागर। सागर में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो रहे है।  आज  एक ऑटो रिक्शा में बेग  छूटने पर पुलिस ने उसे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश कर युवक को बेग वापिस दिलाया। आज लगभग 4:00 बजे अभिमन्यु दुबे सीसीटीवी कंट्रोल सागर में घबराए हुए आए उन्होंने बताया कि मेरा बैग ऑटो में छूट गया है मैं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से ऑटो में बैठकर कटरा उतरा था बैग में मेरा लैपटॉप एवं सारे शैक्षणिक दस्तावेज हैं ।मैं एग्जाम देकर इंदौर से लौट रहा था। जिसके कारण मेरा यह सारा जरूरी सामान बैग में है ।प्लीज मेरी मदद कीजिए ।


सीसीटीवी कंट्रोल में उपस्थित उपनिरीक्षक आर के एस चौहान आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति ने तुरंत ऑटो को सीसीटीवी में सर्च किया तो अभिमन्यु ऑटो में बैठते दिख गए आगे के केमरों में सर्च किया परंतु ऑटो का नंबर क्लियर नहीं हुआ तब सीसीटीवी स्टाफ अभिमन्यु की अत्यंत आवश्यक दस्तावेज एवं लैपटॉप का ध्यान रखते हुए रेलवे स्टेशन साथ में गए ।वहां पर बहुत सारे ऑटो चालकों से उक्त ऑटो की फ़ोटो दिखाकर  पूछताछ की । रेल्वे स्टेशन पर  शाहिद खान नाम के ऑटो ड्राइवर मिले जिन्होंने सिर्फ फोटो देखकर ऑटो पहचान लिया एवं ऑटो ड्राइवर के घर  लेकर गए जहां  बैग ऑटो में वैसा का वैसा रखा मिल गया ऑटो ड्राइवर द्वारा वापस दे दिया गया बैग में अभिमन्यु का लैपटॉप एवं सभी शैक्षणिक दस्तावेज चेक करने पर सही पाया ।बेग मिलने पर अभिमन्यु दुबे द्वारा सीसीटीवी स्टाफ एवं सागर पुलिस का आभार प्रगट कर  बहुत धन्यवाद दिया
Share:

कलेक्टर दिलाएंगे महापौर और पार्षदों को शपथ★ तीन माह के भीतर नही ली शपथ तो मानी जायेगी खाली सीट

कलेक्टर दिलाएंगे महापौर और पार्षदों को शपथ
★ तीन माह के भीतर नही ली शपथ तो मानी जायेगी खाली सीट

सागर, 25 जुलाई-2022। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले के नगरपालिक निगम के निर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकृत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को महापौर एवं पार्षदों के प्रथम सम्मिलन में प्रावधान अनुसार शपथ ग्रहण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम में नगरपालिक निगम के महापौर तथा प्रत्येक पार्षद को निगम के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना होगा। यदि नगरपालिक निगम का महापौर या पार्षद शपथ नहीं लेता है, तो यह समझा जायेगा। कि ऐसे महापौर और पार्षद ने अपना पद ग्रहण नहीं किया है।
श्री सिंह ने बताया है कि संभागीय आयुक्त की अनुमति के बगैर यदि कोई महापौर या पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से 3 माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वमेव ही रिक्त हुआ समझा जाएगा।       
Share:

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन★ तथाकथित गीतकार मनोज मुंतशिर पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

★ तथाकथित गीतकार मनोज मुंतशिर पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज 

सागर। बीते दिनों एक अखबार में प्रकशित लेख के माध्यम से गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज एवम क्षत्रियों के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु जी के अपमान और उनके संदर्भ में मिथ्यात्मक लेख करने को लेकर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के तत्वधान में सागर कलचुरि कलार समाज के वरिष्ठों एवम युवाओं ने पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपकर मनोज मुंतशिर पर कार्यवाही करते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की 
ज्ञापन में कहा गया है की मनोज मुंतशिर ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के संदर्भ में मिथ्यात्मक लेख कर उनका अपमान करते हुए दुष्ट जैसे शब्दों का प्रयोग किया है मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय कलकुरी एकता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने बताया की उल्लेखित लेख से पूरे समाज में रोष व्याप्त है मनोज मुंतशिर ने हमारी धार्मिक और वर्ग संगत सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है इसलिए उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होना परम आवश्यक है भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी धार्मिक वर्गीय मान्यताओं को मानने और धार्मिक रीति से उनकी उपासना का अधिकार है, यदि कोई भी इसका अनादर करता है तो यह भारतीय दण्ड विधान के अनुसार अपराध है। बीते कई दिनों से लगातार कुछ लोग पौराणिक प्रसंगों को आधार बनाकर ब्राह्मण - क्षत्रिय विवाद में मिथ्यात्मक बयान बाजी कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की नकारात्मक छवि बना रहे है जबकि भगवान सहस्त्रबाहु जी भी उन्ही पौराणिक मान्यताओं में भगवान विष्णु के सुुुदर्शन अवतार माने गए है  वर्गो के बीच नफरत पैदा करनेे वाले लोगों की जांच होना चाहिए।

इस मौके पर कलार समाज के वरिष्ठ पंकज मुखरया, अनिल चौकसे, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, राकेश राय, राजेश राय, बलराम राय, शैलेंद्र राय, अजीत चौकसे, मनोज राय, निक्की राय, शुभम राय, गोविंद राय, रोशन राय, नरेश राय, सहित सागर कलचुरी कलार समाज के अनेकों स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
Share:

भारतीय जैन संघटना की बैठक में अनेक निर्णय हए

भारतीय जैन संघटना की बैठक में अनेक निर्णय हए

सागर। भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर की मासिक बैठक णमोकार मंत्र के साथ शुरू की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव  सुकमाल जैन नैनधरा एवं मकरोनिया चैप्टर के अध्यक्ष कमलेश चौधरी के द्वारा की गई। जिसमें निम्न विषयों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए.
(1) 3 अगस्त 2022,बुधवार को  नेत्र शिविर का आयोजन किया जावेगा।
 (2) अगस्त 2022  में वृक्षारोपण एवं तीर्थ वंदना का कार्यक्रम
(3) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं भारतीय जैन संघटना के संस्थापक आदरणीय श्रीमान शांतिलाल जी मुत्था जी के जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन
 (4) 28 अगस्त 22 को  *स्वास्थ्य शिविर का आयोजन* किया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा चेस्ट, श्वास रोग, नेत्र विशेषज्ञ, डेंटिस्ट, पैथोलॉजिस्ट द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जावेगा.
 (5) पर्यूषण पर्व पर मकरोनिया के सभी मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
(6) मकरोनिया में तीन मंदिरों में पूज्य माताजी के चातुर्मास हो रहे हैं वहां समस्त कार्यक्रमों में भारतीय जैन संघटना मकरोनिया चैप्टर के सदस्यों की उपस्थिति रहेगी।

ये रहे मौजूद
बैठक में जिला सचिव श्री सुकमाल नैनधरा, जिला कोषाध्यक्ष संजय  दिवाकर जिला संयोजक एड. कमलेश नायक, जिला संयोजक मनोज  सक्सेज, मार्गदर्शक प्रोफ़ेसर अमर चंद  जैन, मार्गदर्शक केसी जैन कुंडलपुर बाले, चैप्टर अध्यक्ष कमलेश चौधरी सीएमओ, उपाध्यक्ष अजित  जैन 'बैंक', सचिव सुनील 'शिक्षक' शाहगढ़, कोषाध्यक्ष शांत कुमार जैन बैंक,  सचिव मनोज  भायजी, सह सचिव हेम चंद  जैन शिक्षक, सांस्कृतिक मंत्री:- अरविंद  जैन एमआर, धर्मेंद्र  जैन नैनधरा ,संजीव  जैन सुनील स्टेशनरी, राजेश  मलैया, राजेश जैन शिक्षक मालथौन ,महेंद्र  जैन मुनीम सा सहित बड़ी संख्या में सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चैप्टर सचिव सुनील जैन 'शिक्षक' शाहगढ़ ने किया।
Share:

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का 8 अगस्त को★ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा निकाली जाएगी

तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का  8 अगस्त को

★ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में यात्रा निकाली जाएगी


सागर । श्रवण मास के अंतिम सोमवार पर 8 अगस्त को तुलसी फाउंडेशन के तत्वावधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा l इस संबंध में तुलसी फाउंडेशन सागर कावड़ यात्रा के संयोजक एवं क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी फाउंडेशन के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है l सागर से कावड़ यात्री 5 अगस्त को बसों के द्वारा बरमान पहुंचेंगे, बरमान में रात्रि विश्राम कर 6 अगस्त को सुबह नर्मदा जी का जल भरकर बरमान से पैदल चलकर 8 अगस्त को सागर आगमन होगा l 8 अगस्त को सागर के प्रमुख देवालय एवं रामबाग मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक किया जाएगा l तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के संयोजक एवं क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से 8 अगस्त को कावड़ यात्रा के सागर आगमन पर कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की l तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि तुलसी फाउंडेशन सागर की कावड़ यात्रा इस वर्ष सागर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में निकाली जाएगी l कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए अति शीघ्र बैठक आयोजित की जाएगी l
Share:

रहली जनपद को मिले 81 उपसरपंच● 14 पंचायतों में विभिन्न करणवश नही हो सका निर्वाचन

रहली जनपद को मिले 81  उपसरपंच
● 14 पंचायतों में विभिन्न करणवश नही हो सका निर्वाचन

रहली ।। जनपद निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत जनपद सदस्य, सरपंच,पंच, जिला सदस्य के बाद उपसरपंच पद पर मतदान हुआ जिसमें सभी पंचों ने मतदान किया तथा हर पंचायत को एक नया उपसरपंच मिला है जानकारी के मुताबिक 95 पंचायतों में उपसरपंच की प्रक्रिया होनी थी 4 पंचायते समनापुर कला,इमलिया,जूना,गोरई के चुनाब स्थगित किये गए यहाँ समर्थक ना मिलने के कारण चुनाव नहीं हो सका जबकि 10 पंचायतों में पंच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है कुछ पंचायतों में कई पंचों के पद पर एक भी आवेदन नहीं आया था जिस कारण से पंच नहीं चुने गए थे ऐसी पंचायतों में अभी निर्वाचन संपन्न नहीं हुआ है आगामी समय में निर्वाचन संपन्न होने की आशंका जताई जा रही है उपसरपंच पद पर ग्राम पंचायत काछी पिपरिया से राहुल पटेल,सगोनी बुंदेला से बैजंती /शिवदयाल पटेल,किशनगढ़ से ज्योति/पुन्नी पटेल,सिमरिया नायक में कविता/ऊदल चौधरी ,ग्राम पंचायत खेजरा गढाकोटा से कामना/कुंजबिहारी तिवारी,नवलपुर से कुंदन सिंह लोधी,घोघरा से गोविंद पटेल,झगरी से सीतारानी गौंड़,चनौआ बुजुर्ग देवका/देवेंद्र कुर्मी,पड़रिया से प्रवेशरानी सेन,सांवल खिरिया से बद्री प्रसाद,खैराना से सरोजरानी/रामदयाल लोधी,रमखिरिया से सरोजरानी/लक्ष्मण सिंह गौंड़,रमखिरिया से सरोजरानी/लक्ष्मण सिंह गौंड़,सोनपुर से गोविंद/गयाप्रसाद,गुड़ा कला से असलम खान निर्वाचित हुए।
Share:

Archive