बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन★ तथाकथित गीतकार मनोज मुंतशिर पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने सागर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

★ तथाकथित गीतकार मनोज मुंतशिर पर हो आपराधिक प्रकरण दर्ज 

सागर। बीते दिनों एक अखबार में प्रकशित लेख के माध्यम से गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज एवम क्षत्रियों के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु जी के अपमान और उनके संदर्भ में मिथ्यात्मक लेख करने को लेकर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के तत्वधान में सागर कलचुरि कलार समाज के वरिष्ठों एवम युवाओं ने पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपकर मनोज मुंतशिर पर कार्यवाही करते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की 
ज्ञापन में कहा गया है की मनोज मुंतशिर ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के संदर्भ में मिथ्यात्मक लेख कर उनका अपमान करते हुए दुष्ट जैसे शब्दों का प्रयोग किया है मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय कलकुरी एकता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने बताया की उल्लेखित लेख से पूरे समाज में रोष व्याप्त है मनोज मुंतशिर ने हमारी धार्मिक और वर्ग संगत सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है इसलिए उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होना परम आवश्यक है भारत के प्रत्येक नागरिक को अपनी धार्मिक वर्गीय मान्यताओं को मानने और धार्मिक रीति से उनकी उपासना का अधिकार है, यदि कोई भी इसका अनादर करता है तो यह भारतीय दण्ड विधान के अनुसार अपराध है। बीते कई दिनों से लगातार कुछ लोग पौराणिक प्रसंगों को आधार बनाकर ब्राह्मण - क्षत्रिय विवाद में मिथ्यात्मक बयान बाजी कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की नकारात्मक छवि बना रहे है जबकि भगवान सहस्त्रबाहु जी भी उन्ही पौराणिक मान्यताओं में भगवान विष्णु के सुुुदर्शन अवतार माने गए है  वर्गो के बीच नफरत पैदा करनेे वाले लोगों की जांच होना चाहिए।

इस मौके पर कलार समाज के वरिष्ठ पंकज मुखरया, अनिल चौकसे, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, राकेश राय, राजेश राय, बलराम राय, शैलेंद्र राय, अजीत चौकसे, मनोज राय, निक्की राय, शुभम राय, गोविंद राय, रोशन राय, नरेश राय, सहित सागर कलचुरी कलार समाज के अनेकों स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive